चंडीगढ़ के सेक्टर 9 की मार्किट में चली ताबड़तोड़ गोलियां बैखौफ बदमाशों ने वाइन शॉप पर बरसाई गोलियां बैखौफ बदमाश गोलियां चलाकर मौके से हुए फरार सीसीटीवी में कैद हुए हमलावर
सिरसा,2 जून……….जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की कालांवाली थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर गांव पक्कां शहीदां क्षेत्र से एक युवक को 315 बोर अवैध पिस्तौल सहित काबू किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कालांवाली थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर राजा राम ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान गुरदीप सिंह उर्फ अम्ब पुत्र बलबीर सिंह निवासी पक्कां शहीदां के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना कालांवाली में शस्त्र अधिनियम व भा.द.स. की धारा 188 के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। उन्होंने बताया कि कालांवाली थाना की सिंघपुरा पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव पक्कां शहीदां क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने सामने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से एक 315 बोर अवैध पिस्तौल बरामद हुआ । पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।
Electricity of Sector-6 feeder will remain switch off 03/06/2020 from 7:30AM to 01:30 PM for *massive * preventive maintenance of 11KV line, Tree trimming, replacement worn out dead end jumpers and set right of distribution transformers G O switch etc.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-02 16:21:242020-06-02 16:21:28Electricity of Sector-6 feeder will remain switch off 03/06/2020 from 7:30AM to 01:30 PM
भिवानी, 02 जून, 2020 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2019-2021 प्रथम वर्ष एवं प्रवेश वर्ष 2018-2020 द्वितीय वर्ष की इण्टर्नशिप निर्धारित शैडूलय अनुसार अपै्रल माह में करवाई जानी थी। कोरोना महामारी के कारण विद्यालय बन्द होने पर इण्टर्नशिप नहीं हो सकी थी, जिसे अब 08 जून, 2020 से ई-लर्निंग/ऑन-लाईन के माध्यम से करवाया जाना है।
इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव श्री राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण डी.एल.एड. इण्टर्नशिप निर्धारित शैड्यूल पर नहीं हो सकी थी। अब शिक्षा बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2019-2021 प्रथम वर्ष एवं प्रवेश वर्ष 2018-2020 द्वितीय वर्ष के छात्र-अध्यापकों द्वारा अपने घर पर ही रहकर विद्यालय मेंटर की सहायता तथा सरकार द्वारा शिक्षण हेतु लगाए गए एजुसेट के माध्यम से चलाए जा रहे विभिन्न टी०वी० चैनलों पर प्रतिदिन प्रसारित शिक्षण कार्यक्रम के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जानी है।
उन्होंने आगे बताया कि डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2016 द्वितीय वर्ष, प्रवेश वर्ष-2017 प्रथम व द्वितीय वर्ष एवं प्रवेश वर्ष-2018 प्रथम वर्ष के छात्र-अध्यापक किन्ही कारणवश निर्धारित अवधि में विद्यालय इण्टर्नशिप कार्यक्रम पूर्ण नहीं कर सके थे। ऐसे छात्र अध्यापक भी पूर्व में आबंटित विद्यालय में इण्टर्नशिप पूर्ण कर सकेगें। उन्होंने बताया कि किसी भी छात्र-अध्यापक को विद्यालय कार्यग्रहण के सम्बन्ध में किसी प्रकार की भी समस्या आती है तो वह संबंधित जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी/खण्ड मौलिक शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि डी.एल.एड. विद्यालय इण्टर्नशिप कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश सभी संबंधित शिक्षण संस्थाओं को प्रेषित कर दिए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि कोरोना महामारी के चलते डी.एल.एड. विद्यालय इण्टर्नशिप कार्य करते समय नियमों को ध्यान में रख कर समाजिक दूरी का पालन करते हुए पूर्ण करवाया जाना है।
सिरसा के विधायक, हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख गोपाल कांडा एवम समाजसेवी गोबिंद कांडा व महान कांडा की माता श्रीमती मुन्नी देवी कांडा ( राधा देवी कांडा) का निधन -करीब 76 वर्षीय श्रीमती मुन्नी देवी पिछले काफी दिनों से थीं अस्वस्थ -निर्जला एकादशी को हुआ देवलोकगमन -धर्म परायण और समाजसेवा को समर्पित थीं श्रीमती मुन्नी देवी बाबा तारा कुटिया के माध्यम से करवाये अनेक धार्मिक कार्य -कल सुबह 10 बजे सिरसा स्थित श्री बाबा तारा कुटिया परिसर में होगा अंतिम संस्कार
विधानसभा अध्यक्ष ने जिला अधिकारियों के साथ की बैठक
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने मंगलवार को विधानसभा के कॉन्फ्रेंस हॉल में पंचकूला जिला के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और लॉकडाउन को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने जिला उपायुक्त से कहा कि शहर में दुकानें बंद करने का समय शाम 6 बजे से बढ़ाकर रात 8 बजे तक करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए।
बता दें कि ज्ञानचंद गुप्ता ने इससे पहले जिला प्रशासन के साथ 21 नवंबर 2019 को भी बैठक की थी। मंगलवार को पिछली बैठक और इस अवधि में आयोजित जनता दरबारों में तय किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने पिछली बैठक में तय किए गए कार्यों का पूर्ण विवरण प्रस्तुत करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा। प्रशासन की अगली समीक्षा बैठक 9 जून को होगी।
ज्ञानचंद गुप्ता ने बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में कोरोना संक्रमण के चलते अनलॉक-1 के निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाए। सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें। इसके साथ ही दोपहिया वाहनों पर दो से ज्यादा लोग न बैठें। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी लोग हेलमेट पहन कर ही दोपहिया वाहन पर सवार हों।
गुप्ता ने कहा कि शहर में नशाखोरी में संलिप्त लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने जिला उपायुक्त को कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पालन करते हुए दुकानों का समय बढ़ाने पर भी विचार करना चाहिए। दुकान बंद करने का समय फिलहाल शाम 6 बजे तक है, गुप्ता ने सुझाव दिया है कि इसे 8 बजे तक करने का रास्ता निकालना चाहिए।
गलत जानकारी देने वाले अधिकारी के खिलाफ होगी कार्रवाई
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता अधिकारियों से शहर के पार्कों में लगाए गए झूलों की जानकारी ले रहे थे। नगर निगम की ओर से बताया कि शहर के सभी पार्कों में झूले लग चुके हैं। विस अध्यक्ष ने अपने सूत्रों से पता लगाया तो जानकारी मिली कि सभी पार्कों की बजाए मात्र 3 पार्कों में ही झूले लगे हैं। उन्होंने गलत जानकारी देने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-02 16:00:322020-06-02 16:00:36दुकानों का समय बढ़ाने पर विचार करें प्रशासन : गुप्ता
पंचकूला 2 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 4906 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 4844 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 4 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है । उन्होंने बताया कि जिला में केवल 26 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव आए जो ठीक होकर घर चले गए।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के 815 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है विभाग द्वारा अब तक जिला की 109617 आबादी का घर घर जाकर सर्वे किया गया तथा 45387 व्यक्तियों का मोबाईल मेडिकल युनिट के माध्यम से स्क्रीनिंग का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे राउण्ड में 4 लाख 1 हजार 666 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग का कार्य किया।
उपायुक्त ने बताया कि राजीव कालोनी, सैक्टर 2, 19, 20, 21, 10, माजरी, राजीव कालोनी व बागवाली में भी स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा सक्रिय निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि सैक्टर 20 में 47 व कैलाश हाईट कालका में 3436 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग करके 111 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-02 15:53:412020-06-02 15:53:43उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 4906 व्यक्तियों के नमने लिए गए है।
हरियाणा राज्य परिवहन सिरसा के महाप्रबंधक के.आर.कौशल ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला से अंतर्राज्यीय, राज्यीय व ग्रामीण मार्गों पर जल्द ही 26 बसें चलाई जाएंगी। यात्रियों को लंबे रूट की बसों में ऑनलाइन बुकिंग के साथ-साथ ऑफ लाइन टिकट की भी सुविधा दी जाएगी, जबकि ग्रामीण रूटों पर चलने वाली बसों में केवल ऑफ लाइन टिकट की सुविधा होगी और लोकल बस सभी ग्रामीण अड्डों पर रूकेगी। इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन पोर्टल एचएआरट्रांसडॉटजीओवीडॉटइन (द्धह्लह्लश्चह्य:/द्धड्डह्म्ह्लह्म्ड्डठ्ठह्य.द्दश1.द्बठ्ठ) पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते हैं।
ग्रामीण रूटों पर केवल ऑफ लाइन टिकट दी जाएगी, यात्री के लिए सोशल डिस्टेंस की पालना व मॉस्क लगाना होगा अनिवार्य
महाप्रबंधक के.आर.कौशल ने बताया कि जल्द ही सिरसा से विभिन्न रूटों के लिए बसें चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि सिरसा से चंडीगढ, पानीपत, गुरूग्राम, जयपुर, रोहतक, नोहर, भादरा, हनुमानगढ, गंगानगर, डबवाली, संगरिया, खारियां, बणी, हिसार व रोहतक के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि बस में सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए निर्धारित 30 व्यक्ति से अधिक व्यक्ति यात्रा नहीं करेंगे। निर्धारित बस अड्डïे पर प्रवेश से पहले यात्रियों की थर्मल स्केनिंग की जाएगी। प्रत्येक यात्री को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंस की पालना करना अनिवार्य होगा। बिना मास्क वाले यात्री को बस में यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा चालक व परिचालक के हाथ भी बस में बैठने से पूर्व सैनिटाइज करवाए जाएंगे तथा मास्क भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-02 15:47:282020-06-02 15:47:35जल्द ही अंतर्राज्यीय, राज्यीय व लोकल रूटों पर दौड़ेंगी रोडवेज की 26 बसें
भेजे गए 2638 सैंपल में 2433 की रिपोर्ट आई नेगिटीव, 146 रिपोर्ट अभी लंबित
सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण के 36 केस एक्टिव हैं। विभाग द्वारा कोरोना के फैलाव को रोकने व इसके बचाव के लिए विभिन्न कंटोनमेंन क्षेत्र से सैंपल लिए गए। उन्होंने बताया कि जिला में बाहर से आए सभी 3070 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। इनमें से 1062 लोगों ने अपना 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। जांच के लिए कुल 2638 लोगों के सैंपल भेजे गए, जिनमें से 2433 की रिपोर्ट नेगिटीव आई है। उन्होंने बताया कि 146 की रिपोर्ट लंबित है, जबकि 8 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। इस प्रकार से अब जिला में 36 कोरोना पॉजिटिव केस है।
यहां से लिए गए संदिग्धों के सैंपल :
सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि कंगनपुर रोड़ से 29, नोहरिया बाजार से 9, माखोसरानी से 12, निमला से 13, शिव चौक से 4, रानियां रोड़ क्षेत्र से 7, बेगू रोड़ एरिया से 2, कोटल से 9, बढागुढा से 11, डबवाली से 41, सीआई स्टाफ से 23, जेल से 25 तथा सीजेएम कार्यालय से 9 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं।
बाहर से आने वालों की सूचना देकर कोरोना फैलाव को रोकने में करें सहयोग :
सीएमओ सुरेंद्र नैन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिला में बढते कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करें। जो भी व्यक्ति जिला में 20 मई के बाद बाहर से आया है या आता है तो उसकी सूचना विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 व फोन नम्बर 01666-241155 पर दें। सजगता व जागरूकता से ही कोरोना वायरस प्रकोप को काबू किया जा सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-06-02 15:38:572020-06-02 15:39:00जिला में कोरोना के 36 केस एक्टिव, स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्धों के लिए सैंपल
पैट्रोल पंप, मेडिकल, दूध/डेयरी उत्पाद की दुकानें खुलेंगी सुबह 7 बजे से सांय 7 बजे तक
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अनलॉक-1 के तहत जिला में कंटोनमेंट एरिया को छोड़कर प्रात: 9 से सायं 7 बजे तक दुकानें खोली जा सकेंगी। गृह मंत्रालय के निर्देश अनुसार कंटोनमेंट जॉन में दुकान खोलने से संबंधित पाबंदियां पहले की तरह रहेंगी जबकि अन्य क्षेत्रों में हिदायतों के साथ दुकानें खोलने की छूट दी गई है।
उन्होंने बताया कि निर्धारित नियमों की अनुपालना करते हुए पैट्रोल पंप, मेडिकल, दूध/डेयरी उत्पाद की दुकानें रोजाना सुबह 7 बजे से सांय 7 बजे तक खुलेंगी और बाजार की अन्य दुकानें सुबह 9 बजे से सांय 7 बजे तक खुलेंगी। रेस्टोरेंट व फूड एग्रीगेटर होम डिलवरी के लिए 8 बजे तक रसोई का संचालन कर सकते है, जबकि 8.30 बजे तक होम डिलवरी का कार्य किया जा सकेगा। ध्यान रहे होम डिलवरी ब्वॉय मुंह पर मॉस्क व हाथों में दस्ताने पहने हो और उसमें सर्दी, जुकाम व खांसी के लक्षण न हों। मार्केट में माल ढुलाई वाले वाहनों (प्रात: 7 से 9.30 बजे)को छोड़कर अन्य चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।
रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा रात्रि कफ्र्यू, उल्लंघना करने वालों के खिलाफ की जाएगी नियमानुसार कानूनी कार्रवाई
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि जिला में कोरोना के बढते मामलों के मद्देनजर नागरिकों को पूरी जिम्मेदारी के साथ कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करना जरूरी है। मास्क पहनकर घर से अति आवश्यक कार्य के लिए ही बाहर निकलें और बाहर एक दूसरे से शारीरिक दूरी बनाकर रखें।
उन्होंने बताया कि बाजार में दुकानदारों और ग्राहकों द्वारा एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाए रखनी होगी। दुकानदारों को हाथ से संपर्क से बचने के लिए दस्ताने और मास्क पहनने होंगे। दुकान पर सैनेटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि दुकानदार, सहायकों और ग्राहकों सहित 5 से अधिक व्यक्ति किसी भी दुकान में एक समय में मौजूद न हों। दुकान के बाहर कोई भी सामान दुकानदार द्वारा नहीं रखा जाए।
उन्होंने कहा कि दुकानदारों को अपने कर्मचारियों सहित स्वयं आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा तथा अपनी दुकान के सामने भी इस एप के बारे में जागरूकता नोटिस चस्पा करें ताकि ग्राहकों को भी इस बारे में जागरूक किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थान पर थूकने व मॉस्क न लगाने वालों के चालान किए जाएं और नियमों की कड़ाई से अनुपालना करवाना सुनिश्चित की जाए। यदि कोई व्यक्ति नियमों की उल्लंघना करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के तहत विभिन्न धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।