*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधायक गोपाल कांडा की माता के निधन पर किया शोक व्यक्त

सिरसा, 09 जून।

For Detailed News-


              मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार को सिरसा के विधायक गोपाल कांडा के रानियां रोड स्थित निवास स्थान पर जाकर उनकी माता स्व. श्रीमती राधा देवी कांडा धर्मपत्नी एडवोकेट स्व. मुरलीधर कांडा के निधन पर शोक प्रकट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।


                  इस दौरान मुख्यमंत्री ने विधायक गोपाल कांडा, गोबिंद कांडा, महान कांडा और कांडा परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात कर स्व. राधा देवी कांडा के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने भी शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान, डीआईजी डा. अरुण सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, वरिष्ठï भाजपा नेता जवाहर यादव, पूर्व विधायक मक्खन लाल सिंगला, पूर्व चेयरमैन जगदीश चौपड़ा, जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवोकेट, जिला महामंत्री प्रदीप रातुसरिया, भूपेश मेहता आदि मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

भावी पीढ़ी के भविष्य के लिए जल सरंक्षण जरूरी : मुख्यमंत्री

सिरसा, 09 जून।

प्रदेश 42 हजार किसानों ने 55 हजार हेक्टेयर भूमि पर धान की बजाए दूसरी फसल उगाने के लिए जता चुके सहमति, सरकार ने रखा है एक लाख हेक्टेयर का लक्ष्य

भावी पीढ़ी के भविष्य के लिए जल सरंक्षण जरूरी : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मेरा पानी-मेरी विरासत योजना को लेकर पंचायत भवन में जिला के सिरसा ब्लॉक के किसानों से किया संवाद


               हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मैं धान का दुश्मन नहीं, मुझे पानी से प्यार है। आने वाली पीढी को विरासत में अगर पानी देना है, तो हमें आज संभलना होगा। जल सरंक्षण की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा गंभीरता से से प्रयास किए जा रहे हैं और कई कारगर योजनाएं क्रियांवित की गई है। इसी कड़ी में मेरा पानी मेरी विरासत योजना का उद्देश्य किसानों को धान की बजाए दूसरी फसल लगाने के लिए प्रेरित करना है ताकि किसान फसल विविधिकरण की ओर अग्रसर होकर सरकार की जल बचाव मुहिम में अपना योगदान दें।

For Detailed News-


                मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार को सिरसा के पंचायत भवन में सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाते हुए सिरसा ब्लॉक के किसानों से मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत सीधा संवाद कर रहे थे। संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने किसानों का संशय दूर करते हुए उनके सुझावों का स्वागत भी किया। किसानों से सीधे संवाद से पहले उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और जिला में योजना की प्रगति बारे में अवगत करवाया।


                मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा किसानों पर योजना को थोपने की नहीं है, बल्कि भूमिगत पानी को बचाने की है, जिन क्षेत्रों में भूमिगत जल स्तर 40 मीटर से नीचे है, उन क्षेत्रों में किसानों से धान न लगाने का आह्ïवान किया जा रहा है, ताकि भविष्य में जल संकट उत्पन्न न हो और किसान की भूमि भी उपजाऊ बनी रहे। अब तक प्रदेश में योजना के तहत 55 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में धान की बजाए दूसरी फसल उगाने के लिए अपनी सहमति जताई है और जल बचाव मुहिम में किसान जुड़ रहे हैं। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, सांसद सुनीता दुग्गल, जिला अध्यक्ष यतिंद्र सिंह एडवोकेट, पूर्व विधायक मक्खन लाल सिंगला, पूर्व चेयरमैन जगदीश चौपड़ा, वरिष्ठï नेता प्रदीप रातूसरिया, विजय वधवा, रमेश मेहता, एडीसी मनदीप कौर, एसडीएम जयवीर यादव, सिटीएम कुलभूषण बंसल, डीडीए बाबू लाल सहित अन्य अधिकारी व किसान उपस्थित थे।


                उन्होंने कहा कि सिरसा जिला में अब तक मेरा पानी-मेरी विरासत योजना में 5573 किसानों ने धान की जगह दूसरी फसल उगाने के लिए सहमति जताई है। किसान धान की अतिरिक्त कोई भी फसल या बागवानी अपना सकते हैं। इसके लिए सरकार द्वारा 7 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। इसमें 2 हजार रूपये रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही किसान को दिए जाएंगे और शेष 5 हजार रूपये की राशि फसल तैयार होने पर ही दी जाएगी। बाढ ग्रस्त क्षेत्रों में जहां पर विविधिकरण के अंतर्गत वैकल्पिक फसल लगाना संभव नहीं है। ऐसे किसान बासमती किस्म की सीधी बजाई(डीएसआर) कर सकते हैं। जो किसान फसल विविधिकरण करके कपास, मक्का व दलहन फसलों की बिजाई करेंगे। उन किसानों को फसलों की खरीद सरकार द्वारा निर्धारित मूल्यों पर की जाएगी। इसके अलावा जल बचाव मुहिम के तहत किसान टपका सिंचाई प्रणाली प्रयोग करें। किसानों को टपका सिंचाई विधि पर 85 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।


किसान नेकी राम के पानी बचाव पर दिए सुझाव पर मुख्यमंत्री ने बजाई ताली :


                किसानों से संवाद के  दौरान जिला के हांडीखेड़ा गांव के किसान नेकी राम ने मेरा पानी-मेरी विरासत योजना को कारगर बताया और इस मुहिम में दूसरे किसानों को भी आगे आने को कहा। नेकी राम ने सुझाव दिया कि जल बचाना और भू-जल स्तर को ऊपर लाने के लिए रिचार्ज पद्घति पर गंभीरता से प्रयास किए जाने चाहिए, जिससे भविष्य में जल संकट न हो। इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वयं ताली बजाकर उनके सुझाव का अभिनंदन किया। इस दौरान अन्य किसानों ने भी जल बचाव को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए। मुख्यमंत्री  ने सभी के सुझावों को लेकर भविष्य में योजनाबद्घ तरीके से काम करने का आश्वासन दिया।


एसवाईएल व हांसी बुटाना नहर में पानी लाने के किए जा रहे गंभीर प्रयास –


                पत्रकारवार्ता में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार द्वारा एसवाईएल नहर व हांसी-बुटाना नहर में पानी लाने के गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा उत्तराखंड में लखवार डैम व रेणुका बांध परियोजना सहित अन्य माध्यमों से पानी लाने की योजना प्रगति पर है। लेकिन फिलहाल हमें अपने पास उपलब्ध पानी के उचित इस्तेमाल की ओर ध्यान देना होगा। उन्होंने बताया कि प्रति किलोग्राम धान पैदा करने पर 4000 से 5000 लीटर पानी खर्च होता है जो पानी की बर्बादी का एक बड़ा कारण है। पिछली सरकारों द्वारा इस ओर ध्यान न दिए जाने के कारण आज हालत यह हो गई है कि अनेक स्थानों पर भूमिगत जलस्तर 200 फुट से भी गहराई पर चला गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्ष 2008 से भूजल स्तर निरन्तर नीचे जा रहा है और किसान को हर वर्ष बोर में नई पाइप डालनी पड़ती है। इस प्रकार पिछले दस साल में पानी 100 फुट नीचे चला गया है। संकट और न गहराए इसलिए मेरा पानी मेरी विरासत योजना के माध्यम से किसानों से अपील की गई है वे स्वेच्छा से जल बचाने की तरफ कदम बढ़ाए।

https://propertyliquid.com/


फिर शुरू की जाएगी राइस-सूट योजना :


                प्रदेश में राइस-सूट योजना फिर से शुरू की जाएगी। इसके तहत बरसाती मौसम में 20 एकड़ के किसान को नहर से स्पेशल मोगा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए आवेदन करने वाले सभी इच्छुक किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कृषि उपनिदेशक, बागवानी अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित (डाकर) जमीन में डेमोस्ट्रेशन पार्क विकसित करवाने, नहरी पानी की चोरी रोकने, पानी का समान वितरण सुनिश्चित करने तथा योजना के संबंध में अधिक से अधिक किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।

प्रदेश में कोरोना को कंट्रोल करने में प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं ने निभाई अहम भूमिका :


                मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरे प्रदेश में प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं ने भी फ्रंट लाइन पर आकर अहम भूमिका निभाई है। इसी का परिणाम है कि आज प्रदेश में कोरोना काफी हद तक कंट्रोल में है। उन्होंने कहा कि कोरोना की इस लड़ाई को मिलजुलकर लडऩा है और इस पर विजय प्राप्त करनी है। जिस प्रकार लॉकडाउन के सभी चरणों में नागरिकों ने संयम का परिचय सहयोग किया है। उसी प्रकार अनलॉक के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए देश व प्रदेश कोरोनामुक्त करना है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

3000 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों सहित मोटरसाइकिल सवार दो युवक काबू

For Detailed News-

सिरसा, 9 जून………… जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव सिंघपुरा क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को 3000 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान हरदीप सिंह पुत्र कृष्ण सिंह निवासी संगत पंजाब व कुलदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी सिंघपुरा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि एंटी नारोकटिक्स सैल के सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव सिंघपुरा क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त मोटरसाइकिल सवार युवकों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 3000 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई है । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा । रिमांड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कारवाई की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

15 ग्राम हेरोइन सहित दो व्यक्ति काबू

For Detailed News-

सिरसा, 9 जून………….जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव जंडवाल जट्टान क्षेत्र से दो व्यक्तियों को 15 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान सुखपाल सिंह उर्फ सुखा पुत्र गुरदेव सिंह व भोला सिंह पुत्र निहाल सिंह निवासियान जंडवाला जट्टान के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पैक्टर अवतार सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना ओढां में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि सीआईए डबवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक राजबीर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव जंडवाला जट्टान क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे दो व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त दोनों व्यक्तियों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । पकड़े गए व्यक्तियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा । रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कारवाई की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

Breaking: पंचकूला में फूटा कोरोना बम।

पंचकूला:

पंचकूला 15 घंटों में 11 कोरोना संक्रमित मरीज़ों की हुई पुष्टि।

For Detailed News-

आज सुबह पंचकूला के कालका में 4, सेक्टर 17 में 1, सेक्टर 6 में 1 और सेक्टर 21 में 3 कोरोना पॉजिटिव मामलों की हुई पुष्टि।

कल देर शाम पंचकूला के सेक्टर 20 की आर्मी सोसाइटी में दिल्ली से लौटे एडवोकेट के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनकी पत्नी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

वहीं पंचकूला के साथ लगते जीरकपुर के ढकोली इलाके में एक और कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए पंचकूला सेक्टर 12A के 46 वर्षीय व्यक्ति में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग ने अब इन सभी 11 कोरोना संक्रमित मरीजों को पंचकूला सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है।

इन सभी 11 कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट कर दिया गया है।

साथ ही इन सभी 11 कोरोना संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है।

ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें।

https://propertyliquid.com/

पंचकूला जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने सेक्टर 20 की आर्मी सोसाइटी व कालका में फ्रेंड्स कॉलोनी और अब्दुलपुर के क्षेत्र को किया कंटेनमेन्ट ज़ोन घोषित किया है। साथ ही आसपास के क्षेत्र को बफर ज़ोन में रखा गया है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

मोहाली के सेक्टर-78 में सोमवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है।

चंडीगढ़:

For Detailed News-

चंडीगढ़ और मोहाली में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा। मोहाली के सेक्टर-78 में सोमवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। जिले में कोरोना से संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या 132 हो गई है। जिले में अब तक कोरोना से तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 20 केस अभी एक्टिव हैं।

बीते रविवार को गांव दड़वा में सीआइएसफ के कांस्टेबल में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। अब सोमवार को उसकी पत्नी के अलावा सेक्टर-41 के 25 साल के युवक और बापू धाम कॉलोनी में दो लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। सोमवार को चार नए मामले पॉजिटिव आए हैं। शहर में अब तक कोरोना वायरस से 318 लोग संक्रमित हुए हैं। चंडीगढ़ में एक्टिव केस अब 39 हो गए हैं।गांव दड़वा और मनीमाजरा में रविवार को दो कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। दड़वा के जिस व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है वह 33 वर्षीय सीआइएसएफ का जवान है। इस एरिया में कोरोना संक्रमण का यह पहला मामला है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं,क्योंकि बापूधाम की तरह ही यह भी शहर का घनी आबादी वाला क्षेत्र है।इससे पहले शनिवार को सेक्टर-26 बापूधाम कॉलोनी में चार कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे। अभी तक खास तौर से सेक्टर-26 स्थित बापूधाम कॉलोनी और सेक्टर-30 बी की घनी आबादी वाले क्षेत्र में कोरोना के ज्यादातर मामले सामने आए थे। इस बीच अब शहर की एक और घनी आबादी वाले क्षेत्र में कोरोना का केस सामने आने के साथ ही प्रशासन के सामने वायरस की चेन तोड़ने को लेकर नई चुनौती खड़ी हो गई है। इस बीच गांव दड़वा को सील कर दिया गया है। कोरोना संक्रमित सीआइएसएफ जवान पंजाब के सिविल सचिवालय में कार्यरत है। यह जवान गांव दड़वा में रहता है। जबकि दूसरा मामला मनीमाजरा का है। मनीमाजरा के मॉर्डन हाउसिंग कांप्लेक्स में रविवार को 46 वर्षीय शख्स में कोरोना की पुष्टि हुई है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में 6 मोबाईल युनिट के माध्यम से जिला के लोगों के सैम्पल लेने के लिए रोस्टर बनाया गया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में 6 मोबाईल युनिट के माध्यम से जिला के लोगों के सैम्पल लेने के लिए रोस्टर बनाया गया है।

For Detailed News-

पंचकूला 8 जून- स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में 6 मोबाईल युनिट के माध्यम से जिला के लोगों के सैम्पल लेने के लिए रोस्टर बनाया गया है। अब मोबाईल युनिटों में रोस्टर अनुसार चिकित्सकों व लैब टैक्नीशियनों की तुरंत प्रभाव से डयूटी लगाई गई है।


सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर ने बताया कि मोबाईल युनिट एक में डा. निधि व लैब टैक्नीशियन राजेश शर्मा फ्लू काॅर्नर में प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे तक सैम्पल लेने का कार्य करेंगें। इसी प्रकार युनिट दो में डा. पूनम व लैब टैक्नीशियन सुरिन्द्र संधु दोहपर 12 बजे से सांय 4 बजे तक तथा मोबाईल युनिट 3 में डा. पारूल व लैब टैक्नीशियन अमृतपाल सिंह, सांय 4 बजंे से 8 बजे तक मोबाईल युनिट में सैम्पल लेने का कार्य करेंगें।

https://propertyliquid.com/


सिविल सर्जन ने बताया कि मोबाईल युनिट 4 में डा. प्रियंका व लैब टैक्नीशियन रामेश्वर शर्मा अगले दिन प्रातः 8 बजे से दोहपर 12 बजे तक, मोबाईल युनिट 5 में डा. मोनिका बसीन व लैब टैक्नीशियन राजेश कम्बोज दोपहर 12 बजे से सांय 4 बजे तक तथा मोबाईल युनिट 6 में डा. अम्बिका व लैब टैक्नीशियन प्रदीप कुमार सांय 4 बजे से सांय 8 बजे नमूने लेगें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

रायपुररानी के अंदर भविष्य में सारे विकास कार्य अंतिम विकास प्लान के अनुसार ही होंगे।

For Detailed News-

पंचकूला 8 जून- जिला नगर योजनाकार विभाग की ओर से रायपुररानी के लिए 2031 के विकास प्लान को अंतिम रूप देकर जनता के दर्शनार्थ वैबसाईट tcpharyana.gov.in/developmentplan.htm पर डाल दिया गया है।

https://propertyliquid.com/


जिला नगर योजनाकार ने बताया कि रायपुररानी के लिए यह विकास प्लान 2031 में 34 हजार की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए 13 मई 2020 को तैयार किया गया है। इस पूरे प्लान को दस सैक्टरों में बांटा गया है जिसमें रिहायशी, वाणिज्यि, औद्योगिक, परिवहन तथा संचार सार्वजनिक सुविधाएं तथा असार्वजनिक व खुले क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि रायपुररानी के अंदर भविष्य में सारे विकास कार्य अंतिम विकास प्लान के अनुसार ही होंगे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

उपायुक्त ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जिला के जिन किसानों ने 20 से 29 फरवरी 2020 के दौरान कृषि यंत्रों पर अनुदान लेने के लिए आवेदन किया

For Detailed News-

पंचकूला 8 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जिला के जिन किसानों ने 20 से 29 फरवरी 2020 के दौरान कृषि यंत्रों पर अनुदान लेने के लिए आवेदन किया था उनमें से लेजर लैंड लेवलर कृषि यंत्रों को छोड़कर स्वीकृत कर लिया गया है। इसलिए संबधित किसान सबसिडी का लाभ लेने के लिए 15 जून तक विभागीय पोर्टल पर www.agriharyanacrm.com पर आवश्यक कागजात अवश्य अपलोड कर दें।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिन किसानों ने पिछले 4 वर्षों से इस स्कीम का लाभ नहीं उठाया है उन किसानों के पास ट्रैक्टर व इससे संबधित अन्य यंत्र है तो वे किसान ही इस योजना का लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि इच्छुक किसान इन कृषि उपकरणों का लाभ लेने के लिए विभाग के पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू एग्रीहरियाणासीआरएम डॉट कॉम पर निश्चित तिथि तक मशीन खरीद बिल तथा ई-वे बिल अपलोड कर सकते है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया किसान जमीन का विवरण, बैंक खाता, पैन न0, आधार कार्ड, वैलिड ट्रैक्टर आर0 सी0 जिले अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र का विवरण तथा ट्रैक्टर के पंजीकरण की काॅपी इत्यादि कृषि यंत्र के भौतिक सत्यापन के समय जमा करवाए। यदि किसी भी दस्तावेज में भौतिक सत्यापन के समय कमी पाई जाती है तो सब्सिडी का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा ।


उपायुक्त ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए किसान कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी राजीव गोयल कार्यालय के दूरभाष 0172-5270801 पर किसी भी कार्य दिवस के दौरान सम्पर्क स्थापित कर सकते है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कालका में फ्रेण्डस कालोनी, अब्दुलपुर व पंचकूला सैक्टर 20 मंे कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

पंचकूला 8 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कालका में फ्रेण्डस कालोनी, अब्दुलपुर पंचकूला सैक्टर 20 मंे कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके आसपास का क्षेत्र बफर जोन रहेगा।

For Detailed News-


उपायुक्त आदेशानुसार सैक्टर 20 की ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के ब्लाॅक ईं-13 से गु्रप हाउसिंग सोसायटी 79 को कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया गया है। इस क्षेत्र में सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा कंटेनमेंट जोन की ओवर आल इंचार्ज होंगी और एस डी ई एम पी शर्मा उनकी सहायता करेंगे।


उपायुक्त के आदेशानुसार कालका की फ्रेण्डस कालानी व अब्दुलपुर में भी कोरोना पोजिटिव मामला पाए जाने पर फ्रेण्डस कालोनी की गली न0 1120/4, से 1185/3 तक का क्षेत्र कंटेनमेंट क्षेत्र रहेगा। इसी प्रकार ंिपंजौर के अब्दुलपुर की आईस फैक्ट्री वाली गली मकान 525 व 786 से 513/1 तक व आसपास का खुला क्षेत्र कंटेनमेंट रहेगा। इसके साथ लगता क्षेत्र बफर जोन में होगा। फे्रण्डस कालोनी व अब्दुलपुर के लिए कालका के एसडीएम आल ओवर इंचार्ज होंगें और तहसीलदार वीरेन्द्र गिल उनकी सहायता करेंगे।


आदेशानुसार सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।

https://propertyliquid.com/


जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त सेनीटाईज करने के अलावा ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन करेंगें। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त को पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता शहरी विकास प्राधिकरण एवं कालका क्षेत्र में कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई व कार्यकारी अभियंता उतर हरियाणा बिजली निगम को बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!