Paras Health Executes Complex Kidney Transplant, Restoring Hope and Life to Critically Ill Patient

कंटेनमेंट जोन में कंट्रोल रुम इंचार्ज व ड्यूटी मजिस्ट्रेट की ड्यूटी में बदलाव, नए अधिकारी नियुक्त

सिरसा, 23 जुलाई।

For Detailed News-


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के निर्देशानुसार जिला के विभिन्न गांवों व सिरसा शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मिलने के उपरांत बनाए गए कंटेनमेंट जोन में बनाए गए कंट्रोल रुम में नए इंचार्ज व ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

https://propertyliquid.com/


                जारी आदेशानुसार वार्ड नम्बर 27 के लिए राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान में बने कंट्रोल रुम में ड्राईंग अध्यापक बलराम (94671-31089) कंट्रोल रुम इंचार्ज होंगे। इसके अलावा स्थानीय वार्ड नम्बर 25 के लिए खालसा हाई स्कूल में बने कंट्रोल रुम में ड्राईंग अध्यापक अशोक कुमार (94660-02352), गांव धौलपालिया के कंट्रोल रुम में पीजीटी दलजीत सिंह (94161-51983), गांव तलवाड़ा खुर्द में बने कंट्रोल रुम में पीजीटी सुनील कुमार (94676-51983) व स्थानीय एफ-ब्लॉक में बने कंट्रोल रुम में टीजीटी हरपाल सिंह (94164-23694) की बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट कंटेनमेंट जोन में कार्यों की देखरेख करेंगे।

Paras Health Executes Complex Kidney Transplant, Restoring Hope and Life to Critically Ill Patient

अर्थव्यवस्था के विकास में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 23 जुलाई।

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने किया बैंक शाखा का उद्घाटन


                केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा क्रियांवित की जा रही योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने में बैंकों की बड़ी भूमिका है। आज के युग में बैंकों द्वारा ग्राहकों का सरलता से सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है, जो सराहनीय है।


                यह बात उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने गत दिवस स्थानीय बरनाला रोड़ पर एचडीएफसी बैंक की शाखा का उद्घाटन  के दौरान कही। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव भी मौजूद थे।

For Detailed News-


उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि आज के समय में बैंकिंग सेवाएं प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंची है। डिजिटलाइजेशन के कारण लोग घर बैठे बैंकिंग कर सकते हैं। अब शहर ही नहीं बल्कि गांव स्तर पर भी विभिन्न बैंकों की शाखाएं खोली जा रही है जिससे लोगों को काफी राहत मिल रही है। विशेषकर पैंशन लेने वाले बुजुर्गों को गांव में ही पैंशन उपलब्ध हो जाती है। इसके अलावा ग्रामीण भविष्य की बचत के लिए गांव के बैंक में ही अपने खाते खुलवा कर सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त कर रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा में डिजिटलाईजेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है, इससे नागरिकों के धन व समय की बचत होती है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ बनाने में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस बैंक के खुलने से आसपास के क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा।

https://propertyliquid.com/


                इस अवसर पर शाखा प्रबंधक नरेश तायल व क्लस्टर हेड दिनेश खुराना ने उपायुक्त का स्वागत किया और एचडीएफसी बैंक की सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर अन्य बैंक शाखाओं के प्रबंधक व सिरसा के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Paras Health Executes Complex Kidney Transplant, Restoring Hope and Life to Critically Ill Patient

सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का तत्परता से करें निपटान :आयुक्त विनय सिंह

सिरसा, 23 जुलाई।


              सीएम विंडो पर आई शिकायतों को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए तुरंत निपटान करवाया जाए और जिस भी विभाग से संबंधित सीएम विंडो की पैंडेंसी है, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करें। अधिकारी अपना दायित्व गंभीरता से निभाएं ताकि शिकायतकर्ता को संतुष्टï किया जा सके। आयुक्त ने कहा कि 30 जुलाई तक सीएम विंडो के तहत लंबित शिकायतों की स्थिति व लंबित रहने का कारण, अधिकारी का नाम सहित लिखकर रिपोर्ट करें।

For Detailed News-


              ये निर्देश हिसार मंडल आयुक्त विनय सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों को लघुसचिवालय स्थित बैठक कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम डबवाली डा. विनेश कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, नगराधीश कुलभूषण बंसल, सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन, उप सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण सहित तहसीलदार, बीडीपीओ आदि मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/


              आयुक्त ने सबसे पहले सीएम विंडो व सोशल मीडिया पर आई शिकायतों के निपटान कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कहा कि वे सीएम विंडो पर आई शिकायतों को गंभीरता से लें और इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि सीएम विंडो पर आई शिकायतों का समाधान समयबद्ध अवधि में करें, समाधान करने में कोई समस्या आ रही है तो उसके बारे में भी अपने टिप्पणी अवश्य दें ताकि उसका समय रहते उसका उच्च स्तर पर समाधान करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि इसकी मोनिट्रींग स्वयं मुख्यमंत्री कर रहे हैं, इसलिए अधिकारी इनको प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि अधिक पुरानी सीएम विंडो पर आई शिकायतों का निपटान प्राथमिकता के आधार पर करें।



सीएम विंडो से संबंधित लंबित शिकायतों का माह के अंत तक करें निपटान : उपायुक्त बिढ़ान


             उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि राजस्व से संबंधित कुल 28 शिकायतें थी जिसमें से 15 का निपटान कर दिया गया है तथा 13 शिकायतें अभी लंबित है। इन शिकायतों का निपटान जुलाई माह में कर दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जिस विभाग से संबंधित शिकायत है, उसकी वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट वे दो दिनों में उपायुक्त कार्यालय में भेजें। इसके अलावा इसी माह में लंबित शिकायतों का निपटान करने के भी निर्देश दिए।

Paras Health Executes Complex Kidney Transplant, Restoring Hope and Life to Critically Ill Patient

कोविड-19 के तहत किए जा रहे सभी कार्यों का अलग-अलग तैयार करें डाटा : आयुक्त विनय सिंह

सिरसा, 23 जुलाई।


                  हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर रोक के लिए जरूरी है कि सभी संक्रमित व्यक्तियों की पहचान की जाए और सैंपलिंग / ट्रेसिंग कार्य को तेजी लाई जाए। इसके लिए प्रतिदिन लिए जा रहे सैंपलिंग की संख्या बढ़ाई जाए और कोरोना से संबंधित किए जा रहे सभी कार्यों का अलग-अलग डाटा तैयार करें जिसमें कंटेनमेंट जोन, होम आइसोलेशन, सैंपलिंग, संक्रमित की हिस्ट्री, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग आदि का विवरण दर्ज हो,ताकि उच्च अधिकारियों को कोविड-19 से संबंधित जानकारी मांगने समय पर उपलब्ध करवाई जा सके।  

For Detailed News-


                  ये निर्देश आयुक्त विनय सिंह ने शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में कोविड-19 को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को दिये। बैठक में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम डबवाली डा. विनेश कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, नगराधीश कुलभूषण बंसल, सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन, उप सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण सहित तहसीलदार, बीडीपीओ आदि मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/


आयुक्त विनय सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का निर्देश दिए कि साथ ही गांव स्तर पर भी आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर व एएनएम की टीमें घर-घर जाकर यह सुनिश्चित करें कि किसी बुजुर्ग, गर्भवती महिला या अन्य सदस्यों को किसी तरह का फ्लू, बुखार आदि तो नहीं है, अगर कोई सदस्य किसी बीमारी से पीडि़त है तो उनकी सैंपलिंग करवाई जाए। साथ ही बाहर से आने वालों के अलावा स्थानीय फल, सब्जियां विक्रेता, रेहड़ी चालक, ऑटो चालकों, स्लम ऐरिया में रह रहे लोगों की भी स्क्रिनिंग व सैंपलिंग  करवाई जाए।
                  आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें जिनमें गठित की गई स्क्रिनिंग, सैंपलिंग टीमें प्रतिदिन अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच कर डाटा तैयार करें। उन्होंने कहा कि सरल पोर्टल के माध्यम से बाहर से आने वाले लोगों की सूचि तैयार कर उनकी स्क्रिनिंग और सैंपलिंग तुरंत करवाई जाए। उन्होंने संबंधित एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में गांवों के मंदिरों में लगने वाले मेलों का डाटा तैयार करें और जब मेले आयेाजित हों तो उन स्थानों पर कड़ी निगरानी रखें और यह सुनिश्चित करें कि वहां पर भीड़ जमा न हो पाए। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को कंटेनमेंट जोन के कंट्रोल रुम, जिला प्रशासन के कंट्रोल रुम व चिकित्सकों के सम्पर्क नम्बर अवश्य दें ताकि अगर उनकी तबियत खराब होती है तो वे सम्पर्क कर सकें और उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं तुरंत प्रभाव से मुहैया करवाई जा सके। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, उन्हें खाने पीने के सामान, बिजली, पानी की सुचारु आपूर्ति हो। इसके साथ ही उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जो बिना मास्क सार्वजनिक स्थानों पर जाते हैं अथवा क्वारेंटाइन अवधि में घर से बाहर जाते हैं।
कोरोना संक्रमण पर रोक के लिए प्रदेश सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। यदि स्वास्थ्य विभाग को जिला में संक्रमितों के इलाज अथवा संक्रमण पर रोक के लिए किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है या कहीं कोई कमी है तो उसकी सूचना तुरंत उपलब्ध करवाई जाए। सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित उपकरण, दवाईयां व अन्य प्रकार सभी सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाई जा रही है।


कोविड-19 : ट्रेसिंग, सैंपलिंग, स्क्रिनिंग, सर्वे के लिए जिला में 42 टीमें कर रही है कार्य : उपायुक्त बिढ़ान


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि ने मंडल आयुक्त विनय सिंह को जिला में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए गए प्रबंधों व कंटेनमेंट जोन की स्थिति के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के तहत जिला में कुल 42 टीमों द्वारा ट्रेसिंग, सैंपलिंग, स्क्रिनिंग आदि कार्य किए जा रहे हैं जिनमें गठित टीमों द्वारा उपमंडलों व सिरसा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में टीमों द्वारा सैंपलिंग का कार्य किया जा रही है। उन्होंने बताया कि साथ ही 14 मोबाइल यूनिट तथा 28 स्टेटिक टीमें भी जिला में कार्य कर रही है। स्टेटिक टीमों में आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, एएनएम की टीमें कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में सर्वे का कार्य कर रही है। सर्वे के माध्यम से बाहर से आए हुए लोगों, उन्हें किसी भी प्रकार के फ्लू या स्वास्थ्य संबधी जानकारी ली जाती है। ये टीमें सर्वे का डाटा तैयार कर स्वास्थ्य विभाग की देती है। इसके अलावा घर-घर जाकर लेागों को कोरोना से बचाव, मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंस की अवहेलना करने वाले तथा मास्क न लगाने वाले लगभग 3 हजार से अधिक लोगों के चालान किए गए हैं। संबंधित एसडीएम को निरंतर निगरानी कर सोशल डिस्टेंस की पालना व मास्क न लगाने वालों के चालान व जुर्माना कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ-साथ प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि शादी समारोह में 50 से अधिक लोग शरीक न हो तथा दाहसंस्कार में 20 से अधिक लोग शामिल न हो। साथ ही मैरिज पैलेस व बैंक्वेट हॉल मालिकों को भी हिदायतों की गंभीरता से पालना के निर्देश दिए गए हैं।


                 सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन के अनुसार जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 275 हो गई है। इनमें से 190 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 83 मामले एक्टिव हैं तथा 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अबतक 15 हजार 518 के सैंपल लिए गए हैं, इसके अलावा कल 7688 बाहर से आए लोगों को भी ट्रेस कर लिया गया हैं। होम आइसोलशन में रह रहे लोगों की प्रतिदिन स्वास्थ्य सुधार की जानकारी ली जाती है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीमें उनकी लगातार स्वास्थ्य जांच भ्ी कर रही है। उनको किसी भी प्रकार की समस्या न आए इसके उन्हें कंट्रोल रुम के सम्पर्क नम्बर भी दिए गए हैं। इसके अलवा वे स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 व फोन नम्बर 01666-241155, जिला स्तरीय कंट्रोल रुम के दूरभाष नम्बर 01666-248882 व 98123-00947 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Paras Health Executes Complex Kidney Transplant, Restoring Hope and Life to Critically Ill Patient

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के लोगों को हरियाली तीज की बधाई एवं शुभकामनाएं दी

चंडीगढ़, 22 जुलाई-

हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने प्रदेश के लोगों को हरियाली तीज की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि सावन माह में पडऩे वाले इस त्यौहार को खाने-पीने व खुशियों का प्रतीक माना जाता है।

For Detailed News-

          हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि कोविड-19 के चलते अनलॉक-2 के दौरान भी सभी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक व त्यौहारों जैसे अन्य कार्यक्रमों में हम सबको सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना जरूरी है।

https://propertyliquid.com/

          मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश के लोगों ने गत माह के दौरान धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में सूर्यग्रहण मेले तथा सावन माह की शिवरात्रि पर मंदिरों में पवित्र गंगा जलाभिषेक के दौरान कोविड-19 के नियमों की पालना की है, ठीक उसी तरह से उन्हें हरियाली तीज के अवसर पर भी पालना करनी होगी। उन्होंने कहा कि हालांकि सावन माह को पवित्र माह माना गया है और हरियाणा तीज के बाद इसमें रक्षाबंधन का त्यौहार भी पड़ता है, इसलिए इस माह को भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के रूप में भी जाना जाता है। 

Paras Health Executes Complex Kidney Transplant, Restoring Hope and Life to Critically Ill Patient

पी. डब्ल्यू .डी.मैकेनिकल वर्करज यूनियन का शिष्टमंडल जन स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख अभियंता से मिला 

चंडीगढ़  22 जुलाई – जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता श्री मन पाल सिंह से फिल्ड में कार्यरत कर्मचारियों की लंबित पड़ी मांगो को लेकर हरियाणा गर्व. पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन संबंधित संयुक्त कर्मचारी संघ संगठन के प्रांतीय वरिष्ठ उप प्रधान श्री ईश्वर सिंह शर्मा की अध्यक्षता में यूनियन  शिष्टमंडल उनके कार्यालय में मिला वार्तालाप में मुख्य अभियंता असीम खन्ना व अन्य स्टाफ मौजूद रहा जिसकी जानकारी आज यहां यूनियन के मुख्य प्रैस प्रवक्ता संदल सिंह राणा ने  प्रैस विज्ञप्ति में दी मीटिंग बड़ी शौहार्रद पूूूूर्ण हुई 

For Detailed News-

 बताया कि यूनियन राज्य वरिष्ठ उपप्रधान श्री ईश्वर सिंह शर्मा ने मांग रखते हुए कहा कि जनस्वासविभाग में टर्म अपॉइंटमेंट पर लगे कर्मियों को9732 रू से 9949रू महीना बढ़ाया,तकनीकी कर्मियों के सेवा नियमों में संशोधन करवाकर उन्हें 2400 का ग्रेड पे दिया जाएगा कच्चे कर्मचारियो का वेतन9258कीबजाए 9732 रु महीना बढ़ाया कर्मियों को मिलने वाली डांगरी इंसुलेटेड शूज बरसाती गम बूट व वर्किंग किट के रेट बढ़ाने मृतक कर्मचारियों के वारिशो को नोकरी देने के आदेश करने, अप्वाइंटमेंट कॉन्ट्रैक्ट बेस पर लगे कर्मियों को मिलने वाली इपीएफ ईएसआई के खाता खुलवाने बैंक में वेतन तथा कर्मियों के पद परिवर्तन करवाने का 30 जुलाई तक पूर्ण करवाने आश्वासन दिया संगठन ने सचेत करते हुए कहा कि टालमटोल की गई तो इस कॉरोना जैसी महामारी बीमारी में आंदोलन किया जाएगा मीटिंग में  वरिष्ठ उपप्रधान  ईश्वर सिंह शर्मा कोषाध्यक्ष रामपाल सैनी ,सतपाल मोदगिल , प्रांतीय प्रैस सचिव संदल सिंह राणा,जयपाल फौजी, विनयरोहिला,मोनू गोहाना आदि उपस्थित हुए 

https://propertyliquid.com/

Paras Health Executes Complex Kidney Transplant, Restoring Hope and Life to Critically Ill Patient

बेटी है स्वर्ग की सीढ़ी, वह पढ़ेगी तो बढे़गी अगली पीढ़ी- उपायुक्त

पंचकूला,22 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना, पोषण अभियान, वन स्टाॅप सेंटर को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डब्ल्युसीडीपीओ के अधिकारियों ने भाग लिया।

For Detailed News-


उपायुक्त ने निर्देश दिए जिला कार्यक्रम अधिकारी आंगनवाड़ी आशावर्कर के माध्यम से घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं, दुध पिलाने वाली महिलाओं और कुपोषित महिलाओं को पोष्टिक आहार के बारे जिला के गांव-गांव जाकर जागरूक करें ताकि आने वाली पीढ़ी स्वस्थ व तंदुरूस्त बन सके।


उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकता, आशावर्कर एवं स्वयं सहायता समूह के साथ मिलकर कार्य करे ताकि जिले में सारी सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके। केन्द्र व हरियाणा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पंहुचाने के लिए धरातल पर जा कर प्रचार-प्रसार करें।

https://propertyliquid.com/


जिले में घरेलु हिंसा को रोकने के लिए महिलाओं को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक करे और पुरूष व महिलाओं की काऊंसलिंग करके उन्हें समझाए ताकि घरेलु हिंसा में कमी आए।
बैठक में एसडीएम धीरज चहल, डीडीपीओ कंवर दमन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी आरू वशिष्ट, सीडीपीओ सरोज नैन, सीडीपीओ शशि व संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Paras Health Executes Complex Kidney Transplant, Restoring Hope and Life to Critically Ill Patient

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला की छात्रा रोशनी कुमारी ने 500 में से 450 अंक लिए

For Detailed News-

पंचकूला 22 जुलाई। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला की छात्रा रोशनी कुमारी ने 500 में से 450 अंक लेकर प्रथम और सृष्टि 448 द्वितीय और काजल शर्मा 443 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही। विद्यालय के मीडिया प्रभारी जयवीर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय से 118 छात्राओं ने परीक्षा दी जिनमें से 12 छात्राओं की रिअपीयर आई है और केवल 2 छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं. विद्यालय के 17 विषयों के परिणाम शत-प्रतिशत रहे. विद्यालय का परीक्षा परिणाम 98% रहा जोकि विद्यालय का आज तक का सर्वश्रेष्ठ है. प्रधानाचार्य प्रेम कुमार ने विद्यालय के अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए सभी अध्यापकों, मेधावी विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पूर्व वर्ष की भांति इस बार भी जिन अध्यापकों के विषय में शत-प्रतिशत छात्र पास हुए हैं उन्हें विद्यालय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा. छात्राओं ने अपनी उपलब्धि का श्रेय शिक्षकों व अभिभावकों
को देते हुए कहा कि विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम कुमार के प्रोत्साहन व्याख्यानो का विशेष प्रभाव उनके मानस पटल पर रहा है.

https://propertyliquid.com/

Paras Health Executes Complex Kidney Transplant, Restoring Hope and Life to Critically Ill Patient

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खटौली का बारहवीं की बोर्ड परीक्षा (सत्र 2019-20) का परिणाम बहुत अच्छा रहा।

For Detailed News-

पंचकूला, 22 जुलाई- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खटौली का बारहवीं की बोर्ड परीक्षा (सत्र 2019-20) का परिणाम बहुत अच्छा रहा। इस वर्ष कुल 22 विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी जिसमें से कोई भी विद्यार्थी फेल नहीं हुआ। इन सभी विद्यार्थियों में दया 451 अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही। अंजलि 442अंक लेकर दूसरे व ईश्वर 432अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा। सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों में अच्छे परीक्षा परिणाम की वजह से खुशी की लहर है।यह उत्तम परीक्षा परिणाम एक ओर जहां विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम का नतीजा है वहीं दूसरी ओर इन्हें पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों (श्रीमती नूतन श्हिन्दीश्श्श्रीमती सुनीता ष्अंग्रेजीष्श्रीमती सुनीता राजनीति शास्त्र ष् श्री मती ष्संगीताष्इतिहासष्श्री सिंह रामष् अर्थ शास्त्र ‘‘श्री गुरदीप सिंह ‘‘पंजाबी ‘‘श्री रणधीर‘‘ संस्कृत‘‘श्री रमन कुमार ‘‘शारीरिक शिक्षा‘‘श्री भूपेश ‘‘स्पोर्ट्स ‘‘श्रीमती अनुराधा आई०टी०) के अथक प्रयासों व कड़ी मेहनत के साथ साथ प्रधानाचार्या श्रीमती रूमा आनन्द के कुशल नेतृत्व व उत्कृष्ट मार्गदर्शन का भी परिणाम है। प्रधानाचार्या श्रीमती रूमा आनन्द ने इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर सभी विद्यार्थियों, उनके माता-पिता तथा सभी अध्यापकों को हार्दिक बधाई दी है।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Executes Complex Kidney Transplant, Restoring Hope and Life to Critically Ill Patient

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला के आईटीबीपी और सीआरपीएफ केंद्रों और पंचकूला में बढ़ते हुए करोना के मामलो को लेकर समीक्षा बैठक की।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला के आईटीबीपी और सीआरपीएफ केंद्रों और पंचकूला में बढ़ते हुए करोना के मामलो को लेकर समीक्षा बैठक की।

पंचकूला, 22 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला के आईटीबीपी और सीआरपीएफ केंद्रों और पंचकूला में बढ़ते हुए करोना के मामलो को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में कोरोना माहमारी को रोकने के लिए आईटीबीपी और सीआरपीएफ व सीएमओ से गहन चर्चा हुई। डीसी ने आईटीबीपी और सीआरपीएफ केंद्रों में कोविड को लेकर किये गए इंतजामो का जायजा लिया और उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

For Detailed News-


उन्होंनेे कहा कि हाईरिस्क वाले शुगर, बीपी, कैंसर, प्रेगनेंट महिलाओ और 60 वर्ष से अधिक आयु के मरीजों की सूचि तैयार करें और कोरोना से संक्रमित लोगों के लिए अधिक कोविड सेंटर बनाने के भी निर्देश दिए। आईटीबीपी और सीआरपीएफ की कैंटीन में सामान खरीद के लिए आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग सुनिश्चित करे और सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन करने व हाथो को सैनेटाइज करने के लिए पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर होना जरुरी है।


उन्होने सीएमओ जसजीत कौर को कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए क्लीनिकल प्रबंध करने के भी निर्देश दिए। दूध देने वालो व कूड़ा लेने वालो की स्क्रीनिंग व सैंपल ले ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

https://propertyliquid.com/


बैठक में डीसीपी मोहित हांडा, आईटीबीपी डीआईजी सतीश शर्मा, सीआरपीएफ के डीआईजी सुनील थोरपे, नगराधीश सुशील कुमार, एसडीएम पंचकूला धीरज चहल ,एसडीएम कालका राकेश संधू व सम्बंधित अधिकारी मौजूद थे।