*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

MCC constitutes 3 sub committees

For Detailed News-

Chandigarh, February 25:- Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh informed here today that the Municipal Corporation Chandigarh has constituted the following 3 sub committees including Roads Committee, Water Supply & Sewerage Disposal Committee & House Tax Assessment Committee.

Road Committee

1.      Sh. Dalip Sharma

2.      Sh. Arun Sood

3.      Smt. Raj Bala Malik

4.      Sh. Kanwarjit Singh

5.      Smt. Heera Negi

6.      Smt. Gurbax Rawat

7.      Sh. Bharat Kumar

8.      Sh. Anil Dubey

9.      Sh. Haji Mohd. Khurshid Ali

Water Supply & Sewerage Disposal Committee

1.      Sh. Shakti Prakash Devshali

2.      Sh. Mahesh Inder Sidhu

3.      Smt. Asha Jaswal

4.      Sh. Jagtar Singh

5.      Sh. Ajay Dutta

6.      Smt. Chandrawati Shukla

7.      Smt. Ravinder Gujral

8.      Sh. Rajesh Kumar

9.      Smt. Sunita Dhawan

House Tax Assessment Committee

1.      Smt. Kamla Sharma

2.      Smt. Farmila

3.      Sh. Vinod Aggarwal

4.      Sh. Davinder Singh Babla

5.      Sh. Hardeep Singh

6.      Sh. Charanjiv Singh

7.      Sh. Rajesh Kumar Gupta

8.      Sh. Davesh Moudgil

9.      Sh. Gurpeet Singh Dhillon

https://propertyliquid.com

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

डीजीपी हरियाणा ने की ’हिफ़ाज़त’ अभियान की शुरूआत

For Detailed News-

पंचकूला, 25 फरवरी – हरियाणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) श्री मनोज यादव ने बाल यौन उत्पीड़न रोकने के लिए सभी के सहयोग से व्यापक स्तर पर प्रयासों की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इस सामाजिक बुराई पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए ’स्पीक-अप’ संस्कृति को प्रोत्साहन देकर सभी को आवाज बुलंद करनी होगी।

 
डीजीपी आज पंचकूला में हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा हरियाणा पुलिस के सहयोग से आयोजित राज्यव्यापी सामाजिक जागरूकता अभियान ’हिफाज़त’ की शुरूआत करने के उपरांत कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।


सहज-सजग-सुरक्षित बचपन विषय पर आमजन को जागरूक होने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि बाल यौन उत्पीड़न एक गंभीर अपराघ एवं अत्यंत सवेंदनशील मुद्दा है। आज बचपन को उन्हीं से सर्वाधिक खतरा है जिस पर बच्चे सबसे अधिक विश्वास करते हैं। दुर्भाग्यवश बाल यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर मुद्दे पर समाज में खुले तौर पर चर्चा नहीं होती। अगर होती है तो लोग असहज हो जाते है। सहज-सजग-सुरक्षित बचपन तभी संभव हो सकता है जब आमजन के साथ-साथ माता-पिता इन मुद्दों को लेकर जागरूक हों। उन्होंने बाल यौन शौषण को लेकर समाज में चुप्पी की मानसिकता को तौड़ने के लिए आयोग द्वारा की गई समग्र एवं सर्वांगीण पहल के लिए आयोग की चेयरपर्सन श्रीमति ज्योति बैंदा को भी बधाई दी।


उन्होंने कहा कि बच्चे के विश्वास को तोड कर बचपन को बर्बाद करने वाली यह समस्या केवल भारत मंे ही नहीं है बल्कि समस्त संसार में इसकी चर्चा हो रही है।


चाइल्ड फ्रैंडली होंगे महिला पुलिस थाने


श्री यादव ने कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा सभी महिला पुलिस थानों को चाइल्ड फ्रैंडली बनाने के लिए पहल की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी महिला पुलिस थानों में एक चाइल्ड फ्रैंडली रूम बनाया जाएगा जहां माता-पिता के साथ आए व अन्य सभी बच्चे खेलकूद कर अपना समय व्यतीत कर सकेंगे। इस रूम मे बच्चों के लिए खिलौने, झूले व अन्य सामान उपलब्ध रहेगा।

इस अवसर पर डीजीपी हरियाणा ने अभियान ’हिफाज़त’ से संबंधित एक पुलिस बोर्ड का भी अनावरण किया जिसे प्रदेश के सभी पुलिस थानों में लगाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, डीजीपी ने वीडियो वैन ’हिफाज़त एक्सप्रेस’ को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इससे पहले समाज में बाल यौन उत्पीड़न पर जागरूकता को लेकर एक नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया।


इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए एडीजीपी क्राइम अगेंस्ट वूमन, हरियाणा श्रीमति कला रामचंद्रन ने कहा कि स्वस्थ समाज के लिए बच्चों को यौन उत्पीडन एवं अन्य प्रकार के शोषण से सुरक्षित रखना आवश्यक है। उन्होंने बच्चों की सुरक्षा के लिए जागरूक व संवेदनशील समाज की स्थापना को लेकर शुरू किए गए ’हिफाजत’ अभियान की सराहना की।

https://propertyliquid.com


इससे पहले बोलते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के आयुक्त एवं सचिव डा0 राकेश गुप्ता ने कहा कि बाल यौन उत्पीड़न रोकने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास की जरूरत है। इस दिशा में हिफाजत अभियान द्वारा एक अच्छी पहल की गई है। उन्होंने हरियाणा से चलाए गए बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि इससे प्रदेश को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पर पहचान मिली। अब हरियाणा प्रदेश बेटियों को बचाने के लिए जाना जाता है।


कार्यक्रम में हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयनपर्सन श्रीमती ज्योति बैंदा ने कहा कि बचपन को सुरक्षित बनाने के लिए अब हमें मिलकर जिम्मेदारी उठानी होगी। सभी हितधारक विभाग एवं एंजेसी बाल यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। लोग भी जागरूक हो रहे है। लोगों का सिस्टम में विश्वास भी बढ रहा है। प्रत्येक बच्चे को बिना किसी भय के बढ़ने को अधिकार है। आयोग बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा हिफाजत अभियान को सफल बनाने के लिए दिए जा रहे सहयोग के लिए भी डीजीपी हरियाणा श्री मनोज यादव व एडीजीपी क्राइम अगेंस्ट वूमन श्रीमति कला रामचंद्रन का विशेषतौर पर धन्यवाद व्यक्त किया।


इस अवसर पर पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा, एसीपी पंचकूला श्रीमति ममता सौदा व पुलिस विभाग, हरियाणा राज्य विधि सेवा प्राधिकरण व आयोग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

व्यक्तिगत रुचि लेकर सीएम विंडों पर आई शिकायतों का निपटान करें अधिकारी : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 25 फरवरी।

For Detailed News-


            उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष सीएम विंडो पर आई शिकायतों का व्यक्तिगत रुचि लेकर निपटान करें और शिकायतकर्ता की पूर्ण संतुष्टिï करवाएं। सीएम विंडों पर कोई भी शिकायत लंबित नहीं रहनी चाहिए। इस कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


            उपायुक्त ने वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में सीएम विंडों शिकायतों की पैंडेंसी के निपटान कार्य की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, एसडीएम डबवाली अश्वनी कुमार, नगराधीश गौरव गुप्ता, डीएसपी संजय बिश्रोई, सीएमजीजीए सुकन्या जनार्दनन, डीआरओ विरेंद्र भारद्वाज, सीईओ राजेश कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


            उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं सीएम विंडों की निगरानी कर रहे हैं और समय-समय पर इस संबंध में फिडबैक भी लेते रहते हैं। इसलिए अधिकारी सीएम विंडों पर आमजन की ओर से आई शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका त्वरित समाधान करने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पैंडेंसी सीएम विंडों पर न रहे। सीएम विंडों से संबंधित कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिए विभागाध्यक्ष पोर्टल पर आई शिकायतों के निपटान कार्य में तेजी लाई जाए, इसके लिए वे स्वयं रूचि लें तथा इस दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रतिदिन स्वयं इसकी निगरानी करेंगे ताकि शिकायतें लंबित नहीं रहेगी और आमजन को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसलिए सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों की पेेंडेंसी को जीरो किया जाए और इसकी एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) भी ऑनलाइन दर्ज करें।

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

अभियान चलाकर आमजन को जोड़ें गौशालाओं के साथ : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 25 फरवरी।

For Detailed News-


                       उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयासरत है और इसके लिए विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। जिला प्रशासन गौशालाओं में सुविधाएं उपलब्ध करवाने के रूप में सहयोग देने के लिए हमेशा तत्पर है। कोई भी सामाजिक कार्य बिना जनसहयोग के सफल नहीं होता, इसलिए गौशाला संचालक अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को गौशालाओं के साथ जोडऩे का काम करें। आमजन पारिवारिक आयोजनों पर गौशालाओं के उत्थान के लिए आर्थिक सहयोग करने की पहल करें और दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।


                        उपायुक्त वीरवार को लघुसचिवालय स्थित सभागार में गौशाला संचालकों को चैक वितरित करने उपरांत संबोधित कर रहे थे। जिला की 19 गौशाला संचालकों को 15 लाख 86 हजार 900 रुपये के चैक वितरित किए गए। यह राशि गौशालाओं में हरे चारे, पानी, खेल बनाने आदि व्यवस्थाओं व सुविधाओं के लिए दी गई है। इस अवसर पर एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, एसडीएम डबवाली अश्वनी कुमार, उप निदेशक पशुपालन विभाग डा. सुखविंद्र सहित अन्य अधिकारी व गौशाला संचालक उपस्थित थे।


                        उपायुक्त ने कहा कि गौशालाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर व सुदृढ बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार अपने स्तर पर पूरी तन्मयता के साथ योजनाएं क्रियान्वित कर रही है, लेकिन गौशालाओं में जनसहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोई कार्य मुश्किल नहीं होता है, बशर्ते उसे मेहनत से किया जाए। बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान की तर्ज पर गौशालाओं के साथ जनमानस को जोडऩे का काम करें, ताकि इस पुण्य के कार्य में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो और गौशालाओं में आर्थिक सहयोग बढ सके।


                        उपायुक्त ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि गो सेवा से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है, इसलिए आमजन अपने व बच्चों के जन्मदिन व अन्य अवसरों पर गौशालाओं में दान के रूप में आर्थिक सहयोग की एक अनुकरणीय पहल की शुरूआत करें। इससे दूसरे लोग प्रोत्साहित होंगे और गौशालाओं को दान देने के लिए आगे आएंगे। उन्होंने कहा कि नागरिक पारिवारिक आयोजनों पर गौशाला में शैड, चारे, पीने के पानी आदि की व्यवस्थाएं करवाने का पुण्य कार्य करें और दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

https://propertyliquid.com


इन गौशालाओं को किए चैक वितरित :


                        उपायुक्त प्रदीप कुमार ने श्री बाबा हीरानंद गौशाला संगर सरिस्ता, नंदीशाला पंजुआना, श्री कृष्ण गौशाला ढाणी शेरांवाली ढाणी जटान, शिव नंदीशाला ढाणी शेरां रोड़ ऐलनाबाद, श्री बनवाला गौशाला अनुसंधान केंद्र बनवाला, भगत कबीर गौशाला सेवा समिति डबवाली, कैटल पोंड लक्कड़ांवाली (माता सुरजीत कौर गौशाला), श्री वाहेगुरु सेवा गौशाला पक्का शहीदां, कैटल पोंड कमाल, कैटल पोंड सिंहपुरा, श्रीकृष्ण गौशाला साहुवाला-प्रथम, चौ. देवीलाल गौशाला खाजाखेड़ा, श्री राम भगत हनुमान गौशाला नुहियांवाली, श्री कृष्ण गौशाला घोड़ांवाली, श्री गौशाला चक्कां, श्री कृष्ण प्रणामी गौशाला मौजगढ़, श्री कृष्ण गौशाला वेलफेयर सोसायटी कुरंगावाली, कैटल पोंड कुत्ताबढ़ व बाबा श्री श्रवण सिंह गौशाला रघुआना को चैक भेंट किए।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Door to Door waste collectors starts signing MoU with MCC

For Detailed News-

Chandigarh, February 24:- The Municipal Corporation Chandigarh has started signing Memorandum of Understanding (MoU) with the door to door waste collectors individually. This was started in the office of Mayor here today by Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh in presence of Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, MCC and concerned officers and representatives of door to door waste collector’s association.

https://propertyliquid.com

The Mayor said that the same MoU will be signed by all the door to door waste collectors by this week. Sh. Sorabh Arora, Joint Commissioner, Dr. Amritpal Waring, Medical Officer of Health, Sh. Rajesh Kumar and Smt. Asha Jaswal, former Mayors, Smt. Sunita Dhawan, MC councilor were also present during the occasion.

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

पंचकूला में 82वें राष्ट्रीय टेबल टेनिस चेंपियनशिप-2020 के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की कि आगामी टेबल टेनिस काॅमन वेल्थ गेम्स भी पंचकूला के ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में आयोजित करवाने का प्रयास किया जायेगा।

पंचकूला, 23 फरवरी- हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री व टेबल टेनिस फेडरेशन आॅफ इंडिया हरियाणा राज्य टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दुष्यंत चैटाला ने पंचकूला में 82वें राष्ट्रीय टेबल टेनिस चेंपियनशिप-2020 के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की कि आगामी टेबल टेनिस काॅमन वेल्थ गेम्स भी पंचकूला के ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में आयोजित करवाने का प्रयास किया जायेगा।
श्री दुष्यंत चैटाला आज सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में 82वें राष्ट्रीय टेबल टेनिस चेंपियनशिप-2020 के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप संबोधित कर रहे थे।

For Detailed News-


उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान हरियाणा की पावन धरा पर इस राष्ट्रीय स्तर के खेलों का आयोजन करने के लिये सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, आयोजकों व संबंधित विभाग के अधिकारियों को शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि खेलों का आयोजन तो समय समय पर होता है, पर जिस बेहतरीन तरीके से 82वें राष्ट्रीय टेबल टेनिस चेंपियनशिप-2020 का सफल आयोजन किया गया है, शायद ही पिछले डेढ वर्ष में कहीं हो पाया हो। उन्होंने इन खेलों के सफल आयोजन पर हरियाणा सरकार को बधाई दी और कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले टेबल टेनिस काॅमन वेल्थ गेम्स का आयोजन भी हरियाणा के पंचकूला में ही किया जायेगा।
श्री दुष्यंत चैटाला ने कहा कि पंचकूला ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम हर तरह से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों का आयोजन करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि यहां खिलाड़ियों के लिये खेलने के साथ साथ रहने की व्यवस्था भी उपलब्ध है।


श्री दुष्यंत चैटाला ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि प्रतियोगिता के दौरान सभी खिलाड़ियों ने खेल की भावना का परिचय देते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि आज खेले गये पुरूष एकल वर्ग के फाईल मैच के दौरान दोनों ही खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यूटीटी लीग जोकि कोविड-19 महामारी के कारण नहीं हो पा रही थी, का जल्द ही पुनः आरंभ की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से टेबल टेनिस खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे है और मैडल जीत रहे है, मैं कह सकता हूं कि जल्द ही लोगों में लाॅन टेनिस और बेडमिंटन जैसे खेलो से ज्यादा रूचि टेबल टेनिस में देखने का मिलेगी।


इससे पूर्व अपने संबोधन में खेल राज्यमंत्री श्री संदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल और उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला के प्रयासों के फलस्वरूप ही हरियाणा को खेलो इंडिया गेम्स-2021 के आयोजन का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि उनकी हमेशा यहीं कोशिश रहेगी कि हरियाणा किसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन करें और वे चाहते है कि इसकी शुरूआत टेबल टेनिस से हो। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार खिलाड़ियों को अधिक से अधिक सुविधायें प्रदान कर रही है ताकि वे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रदेश व देश का नाम रोशन करें।


उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों को पांच लाख रुपये की राशि (खुराक, प्रशिक्षण व क्षमता निर्माण के उद्देश्य) तैयारी के रूप में दी जायेगी और खेलों में भाग लेने के पश्चात उन्हें 15 लाख रुपये की राशि दी जायेगी। इसके अलावा सरकार ने अर्जुन, द्रोणाचार्य और ध्यानचंद अवार्डिज को दिया जाने वाला मानदेय 5 हजार रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 20 हजार रुपये प्रतिमाह किया है।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर पुरूष एकल प्रतियोगिता का फाईनल मैच पैट्रोलियम स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड के सरट कमल और सत्यम के बीच खेला गया, जिसमें सत्यम ने 4-2 से जीत दर्ज की। इनाम के रूप में विजेता खिलाड़ी को ढाई लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया जबकि रनरअप को एक लाख 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर विधायक और चेयरमैन, हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज  काॅरपोरेशन लिमिटिड श्री राकेश दौलताबाद, विधायक अंबाला शहर से असीम गोयल, टेबल टेनिस फडरेशन आॅफ इंडिया के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ. प्रेम वर्मा, सीनियर वाईस प्रेजिडेंटस संजय सिंह और राजीव पी. बोडास, महासचिव श्री एमपी सिंह के अलावा टेबल टेनिस फडरेशन आॅफ इंडिया और टेबल टेनिस एसोसिएशन आॅफ हरियाणा के पदाधिकारी व जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

DIS, PU celebrated International Mother Language Week

Chandigarh February 23, 2021

For Detailed News-

Professor Anju Suri, Dean, International Students, Panjab University, Chandigarh
organized, on the spot, ‘Essay Writing Competition on Mother Language’ today at the
office of Dean, International Students to celebrate ‘International Mother Language
Week. The competition was organized for the students of the Panjab University and
the affiliated colleges of the University in Chandigarh including the international
students.

Eight students from the College and Panjab University, Chandigarh got themeselves
registered for the Essay Writing Competition. Two judges, Professor, Satyapal Sehgal
and Dr. Gurmeet Singh, both from Department of Hindi, Panjab University had been
invited to act as the judges for the competition.

All the participants received the certificates of participation. The winners of
first three positions were given prizes in the trophies and the certificates; a
special prize consisting of a trophy besides a certificate was also won by a student
as follows:

https://propertyliquid.com

1)      Madhu Kumari of Department of Hindi, Panjab University, Chandigarh won FIRST
Position and Prize
2)      Rajni of Post Graduate Government College, Panjab University, Chandigarh won
SECOND Position and Prize
3)      Sachin Chahal of Department of History, Panjab University, Chandigarh won
THIRD Position and Prize
4)      Neelam of Department of Hindi, Panjab University, Chandigarh won a Special
Prize

The prizes were distributed by Professor Anju Suri, Dean, International Students,
Professor Satyapal Sehgal and Dr Gurmeet Singh.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Around 53300 students took Online Exam by PU on Day 9

Chandigarh February 23, 2021

For Detailed News-

 Dr. Jagat Bhushan, Controller of Examination informed that around 53300
students of Undergraduate/Post Graduate/Other Professional Courses including
USOL/Private have appeared today on Day 9 of online examination conducted by Panjab
University. He informed that total exams in Slot 1 and Slot 2 were 89 and 31
respectively. He further informed that all the exams conducted today, went off
smoothly.

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना के तहत किसान पोर्टल पर करवाएं फसलों का पंजीकरण : डा. बाबू लाल

सिरसा, 23 फरवरी


उप कृषि निदेशक डा. बाबू लाल ने बताया कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना के अंतर्गत रबी की फसल का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। जिला के किसान अपनी रबी की फसल का रजिस्ट्रेशन मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अवश्य करवा लें ताकि उन्हें मंडियों में फसल बेचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि इस बार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। अब किसानों  को पोर्टल पर फसल पंजीकरण करवाने के लिए आधार कार्ड के साथ परिवार पहचान पत्र भी अपलोड करवाना जरूरी है। बिना आधार कार्ड व परिवार पहचान पत्र के फसल रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। उन्होंने बताया कि किसान अपनी फसलों का रजिस्ट्रेशन अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सैंटर(सीएससी) पर करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन संबंधी अधिक जानकरी के लिए किसान टोल फ्री नम्बर 1800-180-2117 व 1800-180-2060 पर संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com


डा. बाबू लाल ने बताया कि किसान रबी की फसलों का रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लें, ताकि वे मंडियों में अपनी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकें। उन्होंने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की रबी की फससल सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी। 

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने के साथ-साथ उपायों की अनुपालना जरूरी : एसडीएम

ऐलनाबाद, 23 फरवरी।

For Detailed News-


एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि कोरोना बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाने के साथ-साथ इस बीमारी से बचाव के लिए मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना करना भी जरूरी है। कोरोना वैक्सीन का कोई भी साइड इफैक्ट नहीं है। वैक्सीन के बारे में किसी प्रकार की अफवाह के बारे में ध्यान न देते हुए वैक्सीन जरूर लगवाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।


उन्होंने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव व इसे जड़मूल से खत्म करने के लिए वैक्सीन लगवाने के साथ-साथ मॉस्क व सोशल डिस्टैसिंग जैसी प्रमुख सावधानियां बरतनी जरूरी हैं। नागरिक वैक्सीन लगवाकर व बचाव उपायों की पालना करके उप मंडल को कोरोनामुक्त बनाने में सहयोग करें।


एसडीएम ने कहा कि उप मंडल में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण चलाया जा रहा है, जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और किसी प्रकार का साइड इफैक्ट नहीं है। कोरोना बीमारी से बचाव व इसके खात्मे के लिए कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन बहुत जरूरी है। इसके लिए सभी उप मंडलवासियों का सहयोग जरूरी है।


उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए संदेश दिया कि वे कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं, खुद भी बचें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन से घबराने की जरूरत नहीं है और किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने का कार्य तीव्र गति से जारी है।

https://propertyliquid.com


कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम बारे जानकारी देते हुए एसएमओ डॉ. हरप्रीत कौर ने बताया कि अब तक 522 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें 352 हैल्थ वर्कर तथा 170 फ्रंट लाइन वॉरियर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के 97 लाभार्थियों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कि रजिस्ट्रेशन के तहत चरणबद्ध तरीके से वैक्सीन लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। अधिकारी व कर्मचारी अपने फोन पर वैक्सीन लगाने के संदेश आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं।