*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

डबवाली में उप मंडल स्तर के पहले ब्लड बैंक का उपायुक्त प्रदीप कुमार ने किया उद्ïघाटन

रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं, हर व्यक्ति जरूरमंदों के लिए जरूर करें रक्तदान : उपायुक्त प्रदीप कुमार

डबवाली, 05 मार्च।

For Detailed News-
              डबवाली वासियों को अब आपातकालीन समय में रक्त के लिए सिरसा या भठिंडा रैफर करने की आवश्यकता नहीं रहेगी, क्योंकि अब यह सुविधा डबवाली में ही ब्लैड बैंक में उपलब्ध होगी। डबवाली नागरिक अस्पताल बने ब्लड बैंक का उद्ïघाटन शुक्रवार को उपायुक्त प्रदीप कुमार ने उद्ïघाटन किया और डबवाली वासियों को ब्लड बैंक के रूप में क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं में  बढोतरी होने पर बधाई दी। उपायुक्त ने कहा कि  उपमंडल स्तर पर स्थापित होने वाला यह प्रदेश का पहला ब्लड बैंक है, जोकि डबवाली के साथ-साथ पूरे सिरसा जिला के लिए बड़े गर्व की बात है। यह ब्लड बैंक क्षेत्र वासियों स्वास्थ्य सुविधाओं की दृष्टिï से बेहद कारगर साबित होगा।


              ब्लैड बैंक के उद्ïघाटन अवसर पर सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता देव कुमार शर्मा, रणबीर सिंह राणा, जगरूप सिंह सक्ताखेड़ा, सर्वजीत सिंह मसीतां, एसएमओ डा. एमके भादू, डा. सुखवंत सिंह, डा. मोहित मधुरकर सहित अस्पताल के अन्य चिकित्सक, स्टाफ सदस्य व आमजन मौजूद थे। इस अवसर पर उपायुक्त ने अस्पताल प्रांगण में फलदार पौधा भी लगाया और सामाजिक संस्था ‘अपनेÓ के पदाधिकारियों ने उपायुक्त प्रदीप कुमार को स्मृति चिह्नï भेंटकर सम्मानित किया।


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि इमरजेंसी के समय तथा ऑपरेशन में जब ब्लड की जरूरत होती है तब हमें दूसरे के ऊपर निर्भर रहना पड़ता है, ऐसे में यह ब्लड बैंक रक्त की पूर्ति के लिए बहुत कारगर साबित होता है। ब्लड बैंक के यहां स्थापित होने से इमरजेंसी के समय जरूरतमंद को रक्त के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी तथा इससे चिकित्सकों को भी सुविधा रहेगी और मरीज का बेहतर ढंग से ईलाज कर सकेंगे। इस ब्लड बैंक से न केवल डबवाली निवासियों को बल्कि आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि ब्लड बैंक में 300 यूनिट तक रक्त स्टोरेज व टैस्टिंग तथा हर ब्लडग्रुप के रक्त की सुविधा उपलब्ध रहेगी।


              उन्होंने कहा कि सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का प्रत्येक क्षेत्र के विकास में योगदान रहता है, ऐसे में इस ब्लड बैंक के सुचारु क्रियांवयन में भी वे अपना सदैव योगदान दे। उन्होंने कहा कि यह एक सराहनीय कार्य तथा निस्वार्थ सेवा है। निस्वार्थ भावना से की गई सेवा ही सच्ची जनसेवा है। निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाला व्यक्ति हमेशा जीवन की ऊंचाई को छूता है। इसलिए कोई भी क्षेत्र में हो, अपनी बेहतर सेवाएं देते हुए समाज की समृद्घि व उन्नति में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है, यह केवल एक व्यक्ति ही दूसरे व्यक्ति को दे सकता है। केवल रक्तदाताओं के सहयोग से ही मरीजों-घायलों और थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों तथा अन्य जरुरतमंदों को रक्त मुहैया करवाया जा सकता हैं।


उपायुक्त ने ब्लड बैंक व अस्पताल का किया निरीक्षण, लघु स्वास्थ्य शिक्षा पुस्तकालय का किया उद्घाटन


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने ब्लड बैंक में बने रजिस्ट्रेशन कक्ष, लैब, ब्लड डोनर कक्ष, ब्लड स्टोरेज कक्ष, रिकार्ड रूम का गहनता से निरीक्षण किया और सीएमओ से पूर्ण जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात उन्होंने अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया और स्टॉफ से भी बातचीत की। ब्लड बैंक के उद्घाटन अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। उपायुक्त ने रक्तदाताओं के साथ बातचीत की और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान मानव जाति के लिए एक महान सेवा है। उन्होंने कहा कि रक्त देने से रक्तदाता के शरीर पर किसी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता और कुछ ही दिनों में रक्त की पूर्ति हो जाती है। उन्होंने रक्तदाता को बैज लगाकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने अस्पताल में लघु स्वास्थ्य शिक्षा पुस्तकालय का भी उद्घाटन किया तथा सुरक्षित मातृत्व पंपलेट का भी विमोचन किया। उन्होंने कहा कि लघु स्वास्थ्य शिक्षा पुस्तकालय में मरीजों के परिजन पुस्तकें पढ़ कर या टेलिविजन देख कर अपना समय व्यतीत कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com


              एसएमओ एमके भादू ने बताया कि एक नवंबर 2018 को हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल ने डबवाली नागरिक अस्पताल को 100 बैड तक किया था, इनमें से 12 प्राइवेट बैड भी शामिल है। उन्होंने बताया कि डबवाली नागरिक अस्पताल वर्ष 1999 से सेवाएं प्रदान कर रहा है तथा लगभग 20 चिकित्सक व अन्य सहायक स्टॉफ भी है। अस्पताल में आंख, नाक, कान, दंत चिकित्सक व अन्य बीमारियों के चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

भारत सरकार और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा समय समय पर जारी किए गए मानक संचालन प्रक्रिया ’एसओपी’ और दिशानिर्देशों के सख्त अनुपालन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।

पंचकुला 5 मार्च- जिले में कॉविड-19 मामलों की संख्या में बढोतरी को देखते हुए पंचकूला के उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने गृह मंत्रालय, भारत सरकार और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा समय समय पर जारी किए गए मानक संचालन प्रक्रिया ’एसओपी’ और दिशानिर्देशों के सख्त अनुपालन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।

For Detailed News-


आज यहां जारी किए गए आदेश में उपायुक्त ने सभी इंसिडेंट कमांडरों को अपने संबंधित अधिकार क्षेत्र में कोविड-19 के दिशानिर्देशों को क्रियान्वित करने हेतु जांच करने के निर्देश दिए है।


उन्होंने सभी सार्वजनिक स्थानों, कार्य स्थलों, धार्मिक स्थानों, योग संस्थानों जिम, मनोरंजक पार्क, सार्वजनिक पार्क, उद्योग और संस्थान इत्यादि और घनी आबादी वाले क्षेत्रों और यहां तक की बाजार के क्षेत्रों में नमूनाकरण के कार्य मे तेजी  लाने के भी निर्देश भी दिए है। सिविल सर्जन पंचकुला को नमूनाकरण, ट्रेसिंग और सख्त रोकथाम उपायों के उद्देश्य के लिए चिकित्सा टीमों को नियुक्त करने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा, एसडीएम पंचकुला और एसडीएम कालका  इंसिडेंट कमांडरों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। वहीं, पुलिस उपायुक्त को कॉविड-19 दिशानिर्देशों को सख्ती से लागू करने के लिए पर्याप्त पुलिस कर्मियों को नियुक्त करने हेतु  कहा गया है।
उपायुक्त ने कहा कि न केवल मामलों की संख्या पर बल्कि परिस्थितियों में स्थानीय विचलन और बढ़ोतरी की पहचान करने के लिए जिले में सकारात्मक रूप से नजर रखना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इसलिए जिले की कुछ गतिविधियों की लगातार समीक्षा की जानी चाहिए।

https://propertyliquid.com

इनमें प्रभावी और उच्च स्तरीय टेस्टिंग शामिल है जबकि 70 प्रतिशत आरटीपीसीआर और 30 आरएटी स्पलिट को बनाए रखना, लगातार कांटेक्ट टेसिंग को बनाए रखने के लिए 30 संक्रमित लोगों से संपर्क साधना, पोजिटिव लोगों के लिए प्रभावी क्वारंिटंन उपाय, मामलों के कलस्टर को चिन्हित करना और सख्त कंटेनमेंट उपायों की टेक्रिंग, तेजी से फैलने वाले मामलों व स्थानों पर नजर रखना और तुरंत कार्यवाही करना, अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के प्रोटोकोल को सुनिश्ति करना, मास्क पहनने के साथ-साथ कोविड-19 के निर्देशों की अनुपालना करवाना और अस्पतालों में क्लीनिकल उपचार के अनुपालन को सुनिश्चित करना शामिल है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नगराधीश सिमरनजीत कौर लघु सचिवालय थर्ड फ्लोर पर ईवीएम मशीनों का माॅक पोल प्रक्रिया का निरीक्षण करते हुए।

For Detailed News-

पंचकूला, 5 मार्च- ईवीएम वेयर हाउस न्यू लघु सचिवालय थर्ड फ्लोर पर 22 से 4 मार्च तक ईवीएम मशीनों की फस्ट लेवल चैकिंग की गई व आज ईवीएम मशीनों का माॅक पोल भारत इलैक्ट्रोनिक्स लिमिटिड के इंजीनियरों द्वारा नगराधीश सिमरनजीत कौर और कार्यकारी अभियंता पंचायती राज शीशकर्ण बिश्नोई व विभिन्न राजनैतिक पार्टियों की मौजूदगी में यह प्रक्रिया अपनाई गई।

https://propertyliquid.com


नगराधीश ने बताया कि विभिन्न राजनैतिक पार्टियों में बीजेपी, जेजेपी व बीएसपी के प्रतिनिधियों ने ईवीएम मशीनों की चैकिंग व माॅक पोल प्रक्रिया में भाग लिया।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

एमएमपीएसवाई लाभ के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व जीवन ज्योति बीमा योजना का पंजीकरण जरूरी : खजाना अधिकारी नरेंद्र सिंह ढुल

सिरसा, 5 मार्च।

For Detailed News-


जिला खजाना अधिकारी नरेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के लाभ के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में पंजीकरण करवाना अनिवार्य किया गया है। मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत लाभार्थी अपने नजदीकी बैंक में जाकर अपना पंजीकरण करवा लें और जिन लाभार्थियों ने पंजीकरण करवा रखा है, वो नजदीकी सीएससी सैंटर पर अपडेट बैंक पासबुक प्रति जमा करवा दें।


उन्होंने बताया कि जो लाभार्थी बीमा योजनाओं में पंजीकरण नहीं करवाता है, तो वह मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के लाभ से वंचित रह जाएगा। इसलिए लाभार्थी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व जीवन ज्योति बीमा योजना में अपना पंजीकरण जरूर करवा लें।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

पंचकूला में एक बार फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट।

पंचकूला:

For Detailed News-

पंचकूला में पिछले 24 घंटों में 63 कोरोना संक्रमित मरीज़ों की हुई पुष्टि।

जिसमें 44 मरीज़ पंचकूला जिले के शामिल।

पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने की पुष्टि।

काबिलेजिक्र है कि पंचकूला में पिछले लंबे समय से कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों के चलते कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में काफी कमी आयी थी।

लेकिन एक बार फिर अचानक से कोरोनाग्रस्त मरीज़ों की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है।

पंचकूला में कोरोना की कोविड रिकवरी रेट घटकर 97.15% हो गया है।

पंचकूला में अबतक 149 लोगों की कोराना संक्रमण से हो चुकी है मौत।

पंचकूला में मौजूदा समय में 162 कोरोनाग्रस्त सक्रिय मरीज़ हैं।

जबकि 10616 ऐसे मरीज़ है जो कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।

पंचकूला जिले में अब तक 184041 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

वहीं अबतक 179 स्वास्थ्य कर्मी भी आ चुके हैं कोरोना की चपेट में।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

MANAGEMENT ENTRANCE TEST – 2021

Chandigarh March 04, 2021

For Detailed News-

Panjab University has launched MET website: http://met.puchd.ac.in for admission to (i) MBA(Retail Management) (ii) MBA(Banking & Insurance Mgt.) (iii) MBA(Capital Markets) (iv) MBA(IT & Telecommunication Mgt) (v) MBA(Infrastructural Management) (vi) MBA (Pharmaceutical Management) (vii) MBA (Hospital Management) at UIAMS for the session 2021-22. The last date for completion of online registration is April 17,2021. The MET Test will be held on April 24, 2021. The detailed information available on MET website: http://met.puchd.ac.in.

https://propertyliquid.com

The candidate can make queries at UIAMS South Campus Sector-25, Behind Alumni House, Panjab University, Chandigarh-160014(India) Phone 2534362, 2534499, 2701403, UIAMS website http://uiams.puchd.ac.in  

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

नागरिकों को बेहतर सेवाएं देना ही, सबसे बड़ी देश सेवा : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 04 मार्च।

For Detailed News-

-अधिकारी-कर्मचारी सेवाभाव से करें अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन, नागरिकों की समस्या का प्राथमिकता से करें निवारण : डीसी
-अपने कानूनी अधिकारों व सरकार की योजनाओं के प्रति हों जागरूक : उपायुक्त प्रदीप कुमार
-शिक्षा ही सभ्य व समृद्ध समाज का आधार : डीसी
-अत्याचार अधिनियम, 1989 विषय पर सेमिनार का आयोजन, उपायुक्त ने की मुख्यअतिथि के तौर पर शिरकत


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि अधिकारी कर्मचारी अपनी जिम्मेवारियों को समझते हुए नागरिकों को बेहतर सेवाएं दें और पीडि़त व जरूरमंद को सरकार की योजनाओं व सुविधाओं का लाभ समयवधि में प्रदान करें। नागरिकों को दी जानी वाली अच्छी सेवा ही देश की सबसे बड़ी सेवा है।


उपायुक्त वीरवार को लघुसचिवालय स्थित सभागार में अत्याचार अधिनियम, 1989 विषय पर आयोजित संंबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। सेमिनार में वक्ताओं ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम पर आधारित अपने विचार रखे और अत्याचार अधिनियम, 1989 पर अपना प्रकाश डाला। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक धर्मवीर, जिला कल्याण अधिकारी सुशील कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कमेटी के सदस्य उपस्थित थे। हिंदी प्रवक्ता सीमा सिंह ने वक्ता के तौर पर अपने विचार रखे। हिंदी प्रवक्ता चिमन भारती ने मंच संचालन किया और मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार रखे।


उपायुक्त ने कहा कि किसी भी समाज व देश की तरक्की व समृद्धि का आधार केवल शिक्षा ही है। शिक्षा के बल पर ही हम एक सशक्त व सुदृढ देश का निर्माण कर सकते हैं। इसलिए बच्चों को उच्च शिक्षा दें और इस दिशा में आगे बढने के लिए उनका मार्गदर्शन करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में शिक्षक समाज को अपना अहम योगदान दे सकते हैं। किसी शिक्षक से शिक्षा ग्रहण किए हुए एक बच्चे का भी सफल होना, शिक्षक की समाज सेवा को सार्थक बना देता है।


उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंध रखने वाले लोगों के लिए सरकार ने अनेकों योजनाएं चलाई हैं। समाज के लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों, ताकि उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हो सके। कई बार जानकारी के अभाव में पात्र व्यक्ति भी योजनाओं से वंचित रह जाता है, इसलिए योजनाओं के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि वे अपने विभाग से संबंधित सेवाओं के लिए आने वाले नागरिकों को समय पर सेवाओं का लाभ दें। बेहतर व अच्छी सेवाएं देना ही देश की सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवाओं में आकर समाज के लिए कुछ अच्छा करने का बेहतर अवसर मिला है, जिसके माध्यम से हम नागरिकों को बेहतर सेवाएं देकर समाजहित में योगदान कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com


सेमिनार मेंं मुख्यअतिथि ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश, डीएसपी धर्मवीर, अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम सर्तकता समिति के सदस्य जगजीत सिंह, काबल सिंह, सज्जन सिंह व श्याम भारती को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

जिले में 22 फरवरी से 3 मार्च तक एक वर्ष से उन्नीस वर्ष तक के बच्चों को राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर कृमि मुक्ति की दवा खिलाई गई।

पंचकुला, 4 मार्च-     जिले में 22 फरवरी से 3 मार्च तक एक वर्ष से उन्नीस वर्ष तक के बच्चों को राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर कृमि मुक्ति की दवा खिलाई गई। इस संबंध में उपायुक्त पंचकुला की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में स्वास्थ्य विभाग, महिलाा एवं बाल विकास विभाग व शिक्षा विभाग के  अधिकारियों ने भाग लिया ।

For Detailed News-


       उपायुक्त ने बताया कि अभियान को लेकर जिले के आशा, ए0एन0एम0 व आंगनवाडी वर्कर द्वारा कोविड 19 के सभी सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए घर-घर जाकर एक से उन्नीस वर्ष के लगभग 1लाख 60 हजार बच्चों को निशुल्क कृमि मुक्ति दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है ।जिन घरों में कोविड.19 के सक्रिय मामले हैं वहां दवा नहीं खिलाई गई तथा जो फ्रंटलाइन वर्कर कोविड.19 से संक्रमित हैं उनके द्वारा दवा नहीं खिलाई गई। बच्चों की अनुपस्थिति में माता पिता या अभिवावकों को किसी भी परिस्थिति में अल्बेंडाजोल की गोली बाद में खिलाने के लिए नहीं दी गई।


स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के एक से उन्नीस वर्ष के बच्चों को इसके लिए चिन्हित कर लिया है।राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम मनाने के लिए 22 फरवरी से 28 फरवरी तक एल्बेंडाजोल कि एक गोली सभी एक वर्ष से 19 वर्ष की उम्र के बच्चों को दी गई। इसके अलावा  जो बच्चे किसी कारणवश 22 फरवरी से 28 फरवरी तक दवा खाने से छूट गए, उन्हें 1 मार्च से 3 मार्च तक मॉप उप राउंड के तहत यह दवा खिलाई गई ।


इस मौके पर डॉ जसजीत कौर सिविल सर्जन पंचकुला ने बताया कि कृमि संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक वर्ष फरवरी व अगस्त माह में राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत अल्बेंडाजोल की खुराक बच्चों को दी जाती है।उन्होने बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों में कुपोषण और खून की कमी होती है तथा थकावट होना पढ़ाई में मन न लगना आदि व अधिक कृमि होने से जी मिचलाना दस्त पेट दर्द कमजोरी भूख न लगना जैसे लक्षण हो सकते है इसलिए उन्होने ने अपील की कि हमेशा साफ पानी पिये खाना ढंक कर रखें खुले में शौच नहीं करें और हमेशा शौचालय का प्रयोग ही करें।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने कहा कि बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम में 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को दवा खिलाना सुनिश्चित करें। माता पिता भी अपने बच्चों को दवा खिलाकर उनका अच्छा स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए इस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग दें। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ.साथ महिला एवं बाल विकास विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे ।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

पंचकूला द्वारा ताऊ देवी लाल स्टेडियम में महिला खेल–कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

For Detailed News-

पंचकूला, 4 मार्च-    आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह’ के तहत महिला एव बाल विकास विभाग पंचकूला द्वारा ताऊ देवी लाल स्टेडियम में महिला खेल–कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आरू वाशिष्ठ द्वारा की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नगराधीश पंचकूला सिमरन जीत कौर ने शिरकत की I प्रतियोगिता में 800 मीटर की रेस, लेमन रेस और सैक रेस का आयोजन किया गया I इन प्रतियोगिताओं में पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि नगराधीश सिमरनजीत द्वारा सम्मानित किया गया I कार्यक्रम में साथ ही साथ महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेन्स ट्रैनिंग का भी आयोजन किया गया I जिसमें ताऊ देवी लाल स्टेडियम की महिला कोच श्रीमती कंचन द्वारा महिलाओं को सेल्फ डिफेंस के तरीके सिखाए गए एवं राजकीय  संस्कृति  सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर -26 की टीचर श्रीमती प्रियंका शर्मा  एवं ब्रांड एम्बेसडर बेटी बचाओं बेटी पढाओ द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्रदान की गई की I कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कम लागत पर बने हुए पोष्टिक व्यंजनो की प्रदर्शनी लगाई गई और साथ ही बेकार  सामान से बने हुए उपयोगी सामान की भी प्रदर्शनी लगाई गई जिसकी नगराधीश शरणजीत कौर ने  प्रंशसा की।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए मिशन के रुप में लेकर एकजुटता से योगदान दे नागरिक : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 04 मार्च।

For Detailed News-


                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जिला में नशे का जड़मूल से खात्मा करने के लिए अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षकों को आगे आकर अपना महत्वपूर्ण योगदान देना होगा जिससे हमारी युवा पीढ़ी नशे से बच कर अपनी ऊर्जा समाजहित में लगा सके। इसके अलावा आंगनवाड़ी वर्कर, स्वयंसेवी संस्थाएं और गांव के बुजुर्ग भी ग्रामीणों से जुड़कर युवाओं को नशे के दुष्परिणाम बताएं और उन्हें खेलों व अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।


                उपायुक्त प्रदीप कुमार वीरवार को स्थानीय पंचायत भवन में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित वर्कशॉप एवं सेमीनार में उपस्थित आंगनवाड़ी वर्कर व स्वयंसेवियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर एएसपी नीतिश अग्रवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बत्रा, जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल सहित आंगनवाड़ी वर्कर तथा स्वयंसेवी मौजूद थे। वर्कशॉप में जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन सुखविंद्र सिंह, मनौचिकित्सक डा. रविंद्र पुरी, डा. अमनदीप, डा. तुषार गोयल ने नशे पर अंकुश, युवाओं को नशे से बचाने व नशा छुड़वाने के बारे में अपने विचार रखे।  वर्कशॉप में उपायुक्त ने उपस्तिजनों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलवाई।


                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए अधिकारी, कर्मचारी व स्वयंसेवी संस्थाएं मिशन के रुप में कार्य करें, इससे न केवल हम युवाओं को नशे से बचा पाएंगे बल्कि जिला को नशा मुक्त बनाने में भी अवश्य कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि परिवारजन अपने घरों में ऐसा माहौल बनाए कि बच्चे शिक्षा के साथ-साथ सुसंस्कारी बने और अपने बड़ों का सम्मान भी करें ताकि वे नशे से दूर रहें। इसके अलावा अभिभावक बच्चों को समय जरूर दें और उनकी रुचि अनुसार पढ़ाई व खेलों के लिए प्रोत्साहित करें।


                उन्होंने कहा कि शिक्षक शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन में अपना योगदान दें। शिक्षक युवाओं को वर्तमान समय के अनुसार शिक्षा प्रदान करें और उनकी रुचि अनुसार मनचाहे क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि नशे की गिरफ्त में आए लोगों को निरूत्साहित करने की बजाय उनको नशा छोडऩे के लिए प्रोत्साहित करें ताकि वे नशे को छोड़ कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सके। उन्होंने कहा कि युवा अपार ऊर्जा शक्ति के धनी होते हैं, इसलिए युवाओं को चाहिए कि वे अपनी ऊर्जा शक्ति का उपयोग शिक्षा के साथ-साथ नशा जैसी अन्य सामाजिक बुराइयों को मिटाने में करें ताकि सभ्य समाज व सशक्त राष्टï्र का निर्माण हो सके। युवा साथी नशे के जाल में ग्रस्त मासूमों को दोस्त बनकर समझाएं और नशे के दूष्परिणामों के बारे में जागरुक करें ताकि वे भी अन्य नागरिकों की तरह स्वस्थ जीवन जी सकें।

                उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन समाज में बढ़ रहे अपराध का मुख्य कारण भी नशा ही है। नशे की लत का शिकार व्यक्ति नशे के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा कर अपराध की दिशा में चला जाता है, जिससे न केवल नशा करने वाला व्यक्ति बल्कि उसका परिवार भी सामाजिक, आर्थिक व मानसिक तौर पर प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि जिला समाज कल्याण विभाग प्रचार के दौरान ऐसे लोगों को भी शामिल करें, जो नशा छोड़ कर सामान्य जीवन जी रहे हैं ताकि वे अन्यों के लिए वे प्रेरणा स्त्रोत बन सके। नशा छोडऩे वाले व्यक्ति लोगों को नशे के दुष्परिणाम व आपबीती बताएं जिससे लोग स्वयं, परिवार व समाज को नशे से होने वाले नुकसान की गंभीरता को समझें।

https://propertyliquid.com


                एएसपी नीतिश अग्रवाल ने कहा कि नशा बेचने वाले समाज के दुश्मन है और ऐसे लोगों से सजग रहने की जरुरत है, क्योंकि ऐसे लोग मासूम युवाओं को नशे की लत में डाल कर समाज को खोखला बना रहे हैं। नशे की लत में पड़े युवा दिशाहीन होकर अपने शरीर के साथ-साथ परिवार व समाज का भी नुकसान कर रहे हैं। युवा शक्ति अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करते हुए न केवल नशे से ग्रस्त युवा को नशे से छुटकारा दिलाने के लिए प्रेरित करें बल्कि नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस प्रशासन के टोल फ्री नंबर 88140-11620, 88140-11624 व 88140-11675 पर दें।