*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

आधार को पैन से लिंक करें 31 मार्च से पहले

पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने के लिए आयकर विभाग ने 31 मार्च की समय सीमा को जारी किया था। अभी भी 19 करोड़ लोगों ने अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है।

ऐसे में आयकर रिटर्न भरने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

अब पैन कार्ड को आधार से लिंक करना जरूरी हो गया है। इस बारे में सुप्रीम कोर्ट ने भी समयसीमा तय कर दी है। 

अभी तक आयकर विभाग देश में 42 करोड़ लोगों को पैन कार्ड जारी कर चुका है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने बताया कि 23 करोड़ लोगों ने ही पैन से आधार जोड़ा है।

सुप्रीम कोर्ट ने आधार पर सुनवाई करते हुए आयकर रिटर्न दायर करते समय आधार को अनिवार्य कर दिया था। शीर्ष न्यायालय ने पैन और आधार को जोड़ने की समयसीमा 31 मार्च तय किया है।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

लंदन के आलीशान घर में रह रहा है नीरव मोदी

ब्रिटेन के गृहमंत्री ने बैंक कर्ज धोखाधड़ी के आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए उसे प्रत्यर्पित करने के भारत के अनुरोध को हाल ही में एक अदालत को भेजा है।

प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को यह बात कही।

ईडी ने एक बयान में कहा कि नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित करने का अनुरोध जुलाई 2018 में ब्रिटेन भेजा गया था।

ब्रिटेन के गृह कार्यालय के केंद्रीय प्राधिकरण ने पुष्टि की है कि प्रत्यर्पण के अनुरोध को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत को भेज दिया गया है, ताकि डिस्ट्रिक्ट जज आगे की कार्यवाही करें।

ब्रिटेन के एक अखबार की खबर के अनुसार दो अरब डॉलर के पीएनबी कर्ज घोटाले में आरोपी नीरव मोदी लंदन के वेस्ट एंड में 80 लाख पाउंड के आलीशान घर में रह रहा है और नये हीरा कारोबार में लगा है।

प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों ने कहा कि उन्हें दो दिन पहले मामले को लंदन की एक अदालत में भेजने के ब्रिटेन के गृहमंत्री साजिद जाविद के कदम के बारे में आधिकारिक रूप से सूचित किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक यह कदम नीरव के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और उसे भारत में कानून का सामना करने के लिए वापस लाने से जुड़ा है।

उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई का एक संयुक्त दल ब्रिटेन जाएगा तथा वकीलों को भारत के पक्ष और नीरव के खिलाफ साक्ष्यों से अवगत कराएगा।

बैंक धोखाधड़ी के एक और फरार आरोपी विजय माल्या के मामले में भी ऐसा ही किया गया था।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

शनिवार का कारक शनि है, विशेष रूप से इस दिन ऐसे कामों से बचना चाहिए

ज्योतिष में शनि को न्यायाधीश माना गया है।

ये ग्रह हमारे कर्मों का फल प्रदान करता है।

शनि की पूजा करने से आपके सभी कष्ट दूर होंगे।

जिन लोगों के कर्म गलत होते हैं, उनके लिए शनि अशुभ हो जाता है।

शनि के अशुभ होने से किसी भी काम में आसानी से सफलता नहीं मिल पाती है, साथ ही घर-परिवार में परेशानियां बढ़ सकती हैं।

शनिवार का कारक शनि है और विशेष रूप से इस दिन ऐसे कामों से बचना चाहिए, जिनसे कुंडली में शनि अशुभ हो सकता है।

हनुमान के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

अगर आप पर शनि की अशुभ दशा चल रही है तो मांस और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।

शनिदेव गरीबों का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस कारण जो लोग गरीबों का अपमान करते हैं, गरीबों को परेशान करते हैं, शनि उनके जीवन में परेशानियां बढ़ा देता है।

शनिवार को घर में लोहा या लोहे से बनी चीज लेकर नहीं आना चाहिए। इस दिन लोहे की चीजों का दान करना चाहिए।

शनिदेव के लिए काले तिल का दान करें।

शनिवार को पीपल की पूजा करनी चाहिए।

पूजा के बाद सात परिक्रमा करें।

शनिवार को जूते-चप्पल का दान किसी गरीब को करेंगे तो शनि के दोष दूर हो सकते हैं।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

हरियाणा रोडवेज : नई 379 बसें,सफर होगा सुहाना

यात्रियों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार हरियाणा रोडवेज को 379 बसें और देने जा रही है।

इसके मद्देनजर हरियाणा रोडवेज ने 379 बसें खरीदने का प्रस्ताव बनाकर प्रदेश सरकार के पास भेजा।

परिवहन मंत्री कृष्णलाल पवार ने इस पर मोहर लगाते हुए फाइल हाई पावर पर्चेजिंग कमेटी के पास भेज दी है।

माना जा रहा है कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक बसों का आना शुरू हो जाएगा।

नई बसों में से करीब 25 बसें रोहतक डिपो को भी मिलेंगी। इससे रोहतक डिपो में बसों की संख्या 216 हो जाएगी। 

हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी संगठन प्रदेश सरकार से किलोमीटर स्कीम के तहत प्राइवेट बसों का संचालन कराने के बजाय रोडवेज में बसों का बेड़ा बढ़ाने की लगातार मांग कर रहे हैं।

इस मांग को लेकर कर्मचारी संगठन आंदोलन करते आ रहे हैं।

उनका कहना है कि रोडवेज में बसे आने से न सिर्फ जनता को बेहतर सेवा मिलेगी, बल्कि बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा। 

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

33वें स्परिंग फेस्टिबल 2019 का रंगारंग आगाज – डी0 सुरेश

डाॅ0 डी0 सुरेश 33वें दो दिवसीय स्परिंग फेस्टिबल 2019 का उद्घाटन करते हुए व प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए।

पंचकूला, 9 मार्च-

टाउन पार्क सेक्टर-5 पंचकूला में आज विभिन्न प्रकार के 2000 फूलों के फ्लावर शो सहित कलाकारों के हैरतअंगेज करतबों के बीच 33वें स्परिंग फेस्टिबल 2019 का रंगारंग आगाज हुआ। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित किये जा रहे इस दो दिवसीय स्परिंग फेस्टिबल का उद्घाटन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक डाॅ0 डी0 सुरेश ने किया।

डाॅ0 डी0 सुरेश ने स्परिंग फेस्टिबल आयोजित करने के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इससे पंचकूला व आस पास के क्षेत्रों से आने वाले लोगों को दो दिन के लिये मनोरंजक और तनावमुक्त वातावरण का आनन्द लेने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा टाउन पार्क को भी सुंदर तरीके से विकसित किया जा रहा है और निरंतर आने वाले पर्यटकों व शहरवासियों के लिये यह एक रमणीक स्थान के रूप में विकसित हुआ है। 

मेले के आरंभ में बुलंद खालसा नाडा साहिब से आये प्रतिभागियों ने गतके का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के माध्यम से शस्त्र विद्या की निपूणता और प्रतिभागियों की एकाग्रता दर्शकों को काफी प्रभावित कर रही थी।

इसके उपरांत भटिंडा पंजाब से आये बाजीगर दल के कलाकारों ने आग के गोले से कूदना, लोहे के रिंग से चार लोगों का आर-पार गुजरना व शारीरिक दक्षता के अन्य करतब प्रस्तुत किये गये। करनाल से आये युवाओं ने ऐरोबिक और जिम्नास्टिक के माध्यम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। 

फ्लावर शो में सैकड़ों किस्म के फूल प्रदर्शित किये गये थे और इस शो में विभिन्न विद्यालयों, नर्सरियों तथा व्यक्तिगत प्रविष्ठयों के माध्यम से 2000 प्रतिभागियों ने अपने फूल प्रदर्शित किये। इस मौके पर पेटिंग आॅफ आर्टिस्ट यूनिक सोसायटी तथा बातिस आर्ट के कलाकारों ने चित्रकला के बहुत ही आकर्षक और निपूण चित्र प्रदर्शित किये। इस मौके पर दर्शकों के मनोरंजन के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम क्विज व अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई रंगोली भी दर्शकों के लिये मनोरंजन का केंद्र बन रही है।

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण बागवानी शाखा के अधीक्षक अभियंता हरदीप सिंह मलिक ने बताया कि इस दो दिवसीय मेले में 9 मार्च को रंगोली, चित्रकला, पोट, फेस एवं टैटू पेंटिंग प्रतियोगिता, पर्यावरण विषय पर प्रश्नोतरी, मेंहदी प्रतियोगिता, हास्य कवि सम्मेलन, फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता, बैस्ट आउट आॅफ वेस्ट प्रतियोगिता करवाई गई। उन्होंने बताया कि 9 व 10 मार्च को सायं 6.30 बजे से सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 10 मार्च को ड्यूट डाॅंस, बेबी शो, मौनो एक्टिंग, फैशन शो, सेल्फी, सोलो सिंगिंग, फोक डान्स और पतंग प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रम करवाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि समापन समारोह 10 मार्च को सायं 4.30 बजे आयोजित किया जायेगा, जिसमें विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता पुरस्कार वितरण करेंगे। 

इस मौके पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी आशुतोष राजन, सचिव रिचा राठी, मुख्य अभियंता विनय कुमार, अधीक्षक अभियंता हरदीप सिंह मलिक, कार्यकारी अधिकारी निधि भारद्वाज, कार्यकारी अभियंता अशोक राणा, एन0के0 तंवर सिंह अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

नोएडा में पं. दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान किया उद्घाटन – नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर पूरी तरह से जुट गए हैं।

चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही वह सभी जरूरी योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास कर रहे हैं।

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा में पं. दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान का उद्घाटन किया।

इस मौके पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्नाथ भी मौजूद रहे।

विभिन्न योजनाओं की शुरुआत के मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो काम सपा, बसपा, कांग्रेस के लिए नामुमकिन था उसे पीएम मोदी ने मुमकिन बना दिया है।

नामुमकिन को मुमकिन बनाने का नाम ही है मोदी।

नोएडा आज मेक इन इंडिया के बड़े हब के तौर पर विकसित हो रहा है।

भारत मोबाइल बनाने में नंबर-2 पर पहुंचा है, इसमें नोएडा की अहम भूमिका है।

2014 से पहले मोबाइल बनाने वाली 2 फैक्ट्रियां थी।

आज सवा सौ फैक्ट्रियां देश में मोबाइल बना रही हैं। इसमें से बड़ी संख्या में फैक्ट्रियां नोएडा में हैं।

पेट्रोल की कीमत में फिर से इजाफा, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 72.31 रुपए प्रति लीटर

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर थी, लेकिन आज एक बार फिर से पेट्रोल की कीमत में इजाफा हुआ है।

वहीं, आज भी डीजल की कीमत स्थिर बनी हुई है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी क्रूड ऑइल यानि कच्चे तेल की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है।

साथ ही यह भी माना जा रहा है कि आने वाले समय में कच्चे तेल की कीमत में इजाफा होने के वजह से भारत में तेल की कीमतों में इजाफा हो सकता है। 

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 7 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन डीजल की कीमत में इजाफा नहीं हुआ है।

वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 7 पैसे का इजाफा हुआ है, लेकिन डीजल की कीमत स्थिर बनी हुई है।

 दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 72.31 रुपए प्रति लीटर है, डीजल की कीमत 67.54 रुपए प्रति लीटर है। 

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 77.94 रुपए प्रति लीटर है, डीजल की कीमत 70.76 रुपए प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 74.39 रुपए प्रति लीटर है, डीजल की कीमत 69.33 रुपए प्रति लीटर है।

चन्नई में पेट्रोल की कीमत 75.09 रुपए प्रति लीटर है, डीजल की कीमत 71.38 रुपए प्रति लीटर है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी : सेना के पराक्रम को नीचा दिखाने वाले लोगों को शर्म आनी चाहिए

कानपुर:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि हमारे घर में ही सेना के पराक्रम को नीचा दिखाने के दिन रात प्रयास किये जा रहे है और ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिये लेकिन उनकों शर्म नहीं आती है।

मोदी कानपुर के निरालानगर मैदान में अनेक विकास योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कल जम्मू में हुये बम विस्फोट को आतंकवादियों की बौखलाहट का परिणाम बताया।

उन्होंने कहा कि क्या यह सेना का अपमान नहीं है,वीरों के पराक्रम का अपमान नहीं है।

कुछ लोग यह काम जानबूझकर कर रहे है मोदी ने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के लिये ये लोग जिस प्रकार की बयानबाजी कर रहे है, इससे देश के दुश्मनों को ताकत मिल रही है।

स्वार्थ की राजनीति के चलते मोदी विरोध के कारण हमारे राजनीतिक विरोधी जो बयानबाजी कर रहे है उसका लाभ आतंकियो के सरपरस्त उठा रहे है।

प्रधानमंत्री ने दो दिन पहले लखनऊ में सूखे मेवे बेचने वाले कश्मीरियों के साथ मारपीट का मुद्दा भी उठाया और उसे गलत बताया।

भारत में भी दम है यह लगता है या नहीं लगता है, हमारी सेना जो तय करे वह कर सकती है।

आप लोग खुश है आपका हौसला बुलंद है।

लेकिन बहुत दुखद है कि हमारे घर में ही सेना के पराक्रम को नीचा दिखाने का दिन रात प्रयास किया जा रहा है।

ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिये, लेकिन उनको नहीं आती है।

प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुये कहा कि पाकिस्तान को जो अच्छा लगे,पाकिस्तान को जो पसंद आयें ऐसी बाते हिन्दुस्तान में बैठे हुये लोग करे, क्या ऐसे लोगों को माफ कर सकते है?

क्या यह सेना का अपमान नही है,वीरों के पराक्रम का अपमान नहीं है।

कुछ लोग जो काम जानबूझकर कर रहे है।

मैं आजादी की जंग में अहम भूमिका अदा करने वाले इस कानपुर की धरती से आरोप लगा रहा हूं कि राजनीतिक स्वार्थ के लिये जिस प्रकार की बयानबाजी कर रहे है, जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग कर रहे है सरकार पर जिस प्रकार के गंदे आरोप लगा रहे है इससे देश के दुश्मनों को ताकत मिल रही है।

आज जब पाकिस्तान पर पूरी दुनिया का दबाव है और पाकिस्तान आतंकवाद पर रंगे हाथों पकड़ा गया है पाकिस्तान मुंह दिखाने लायक नहीं रहा है।

सारी दुनिया पाकिस्तान पर दबाव बना रही है, ऐसे समय हमारे लोगों के बयान हमारे ही देश में से कुछ लोगों के बयान पाकिस्तान की मदद कर रहे है ।

क्या उनका ऐसा करना शोभा देता है? मोदी ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि मत भूलिये कि आपके बयानों को आधार बना रहा है।

पाकिस्तान आप ही के बयानों को दुनिया में बांट रहा है, दिखा रहा है और पूरे विश्व में भ्रम फैला रहा है और यह पाप आपके द्वारा हो रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि’ ऐसी स्थिति में हिन्दुस्तान के हम सब नागरिकों को सतर्क रहते हुए राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों को निभाने की पहले से ज्यादा जरूरत है।

देश में एकता का वातावरण बनाये रखना बहुत अहम है।

विदेशों में मजबूती के रुख से सोना 200 रुपए चढ़ा, चांदी में भी आई तेजी

नई दिल्ली:

सोने में दो दिन से जारी गिरावट का रुख पलट गया।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार विदेशों में मजबूती के रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 200 रुपए की तेजी के साथ 33,270 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

सोने की ही तरह औद्योगिक इकाइयों का उठाव बढ़ने से चांदी भी 120 रुपए की तेजी के साथ 39,100 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि चीन के निर्यात आंकड़ों में गिरावट के रुख से वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में नरमी आने की आशंका में आभूषण कारोबारियों ने सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर सर्राफा बाजार में निवेश किया जिससे बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आई। 

उन्होंने कहा कि विदेशों में मजबूती के रुख के कारण सोने की तेजी को और बल मिला।

राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल ने इस उपलब्धि के लिये उपायुक्त पंचकूला को 2 लाख रुपये के न्यूट्रिशन अवार्ड से किया सम्मानित

राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य रैड बिशप पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में विशेष उपलब्धियों के लिये उपायुक्तों और महिलाओं को सम्मानित करते हुए।

पंचकूला, 8 मार्च-

हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने आज रेड बिशप पंचकूला में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश की 23 महिलाओं को अलग-अलग क्षेत्र में विशेष उपलब्धियों के लिये पुरस्कृत किया। उन्होंने पोषण स्तर में सुधार तथा घटते लिंगानुपात में सुधार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले जिलों के उपायुक्तों को भी नकद न्यूट्रिशन अवार्ड से सम्मानित किया। पंचकूला जिला को पोषण स्तर सुधार में प्रथम पुरस्कार मिला है, जिसके लिये राज्यपाल ने पंचकूला उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह को 2 लाख रुपये का न्यूट्रिशन अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कविता जैन, सांसद रतनलाल कटारिया सहित प्रदेश व जिला के वरिष्ठ अधिकारी भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

पोषण स्तर सुधार में जहां पंचकूला को प्रथम पुरस्कार के लिये दो लाख रुपये का पुरस्कार मिला, वहीं प्रदेश में द्वितीय स्थान हासिल करने पर रेवाड़ी जिला के उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा को एक लाख रुपये तथा तीसरे स्थान प्राप्त करने पर कुरूक्षेत्र जिला के उपायुक्त एस0एस0 फुलिया को 50 हजार रुपये का न्यूट्रिशन अवार्ड देकर सम्मानित किया।

प्रदेश में घटते लिंगानुपात में सुधार के लिये उल्लेखनीय कार्य करने हेतू जींद के उपायुक्त आदित्य दहिया को पांच लाख रुपये का प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। इस क्षेत्र में दूसरा स्थान हासिल करने पर रेवाड़ी जिला के उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा को 3 लाख तथा महेन्द्रगढ़ जिला की उपायुक्त डाॅ0 गरिमा मितल को दो लाख रुपये के प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया। 

राज्यपाल ने रेवाड़ी जिला की रेखा लक्ष्मी सिंह को सूचना प्रोद्यौगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिये एक लाख रुपये की राशि के कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार से, हिसार की श्रीमती कामजीत को ए0एम0एम0 नर्सिज एवं महिला एम0पी0 डब्ल्यू0 पुरस्कार, सोनीपत की नेहा गोयल को एशियन गेम में हाॅकी खिलाड़ी के रूप में मेडल जीतने के लिये, करनाल की सोनिया को भारतीय हैंडबाॅल टीम की कप्तान के रूप में, एशियन गेम में भाग लेने, शत-प्रतिशत दिव्यांग हिसार की एकता भयान को महिला खिलाड़ी पुरस्कार, हिसार की कृष्ण देवी को महिला खिलाड़ी पुरस्कार, चरखी दादरी की शुकन्तला देवी को महिला खिलाड़ी पुरस्कार, भिवानी की सरिता वार्डन को सरकारी कर्मचारी पुरस्कार, हिसार की एसोसिएट प्रोफैसर रेणुका गंभीर को सरकारी कर्मचारी पुरस्कार, फरीदाबाद की डाॅ0 अर्चना भाटिया को सामाजिक कार्यकर्ता पुरस्कार, पंचकूला की मिनाक्षी सिंगला को सामाजिक कार्यकर्ता पुरस्कार, सोनीपत की शालू त्यागी सामाजिक कार्यकर्ता पुरस्कार, सोनीपत की प्रवीण कुमारी को महिला उद्यमी पुरस्कार, पानीपत की श्रीमती शोभना को महिला उद्यमी अवार्ड, सोनीपत की श्रीमती मंजु पहल को नारी शक्ति पुरस्कार, सोनीपत की श्रीमती सुमन को नारी शक्ति पुरस्कार, रोहतक की पुनम आर्या को नारी शक्ति पुरस्कार, भिवानी की सविता को आंगनवाॅडी कार्यकर्ता पुरस्कार, कुरुक्षेत्र की कर्मजीत कौर को आंगनवाॅडी कार्यकर्ता पुरस्कार, कैथल की प्रवीण कुमार की आंगनवाॅडी कार्यकर्ता पुरस्कार, सोनीपत की सुदेश को आंगनवाॅडी कार्यकर्ता पुरस्कार, सोनीपत की सुमन को आंगनवाॅडी कार्यकर्ता पुरस्कार तथा बरवाला की सुमन बाला को आंगनवाॅडी कार्यकर्ता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इन सभी को 21-21 हजार रुपये की राशि के पुरस्कार प्रदान किये गये।