55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

मेला श्रीमाता मनसा देवी मंदिर पंचकूला में परिजनों से बिछड़ने वाले बच्चों को उनके अभिभावकों से मिलवाने में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा स्थापित प्रसारण केंद्र अहम भूमिका दे रहा है

पंचकूला, 12 अप्रैल-

मेला श्रीमाता मनसा देवी मंदिर पंचकूला में परिजनों से बिछड़ने वाले बच्चों को उनके अभिभावकों से मिलवाने में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा स्थापित प्रसारण केंद्र अहम भूमिका दे रहा है। मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ के दौरान कई छोटे बच्चे अपने परिजनों से बिछुड़ जाते है और उन्हें सुरक्षाकर्मी प्रसारण केंद्र तक पंहुचा देते है। प्रसारण केंद्र के माध्यम से पूरे मेला परिसर में सूचना प्रसारण होते ही परिजन अपने बच्चों को इस केंद्र से ले लेते है। अब तक दर्जनों बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया जा चुका है, इसके अलावा मेले के दौरान कई श्रद्धालुओं का सामान गुम हो जाता है। ये सामान भी प्रसारण केंद्र के माध्यम से श्रद्धालुओं तक पंहुचाया जाता है। प्रसारण केंद्र के माध्यम से मेला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिये दी जा रही आवश्यक हिदायतें भी निरंतर प्रसारित की जा रही है। 

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

उपायुक्त ने बताया कि ऐसे नये मतदाता, जिनके पास फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र नहीं है, वे 11 अन्य वैकल्पि दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकते हैं

पंचकूला, 12 अप्रैल-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि ऐसे नये मतदाता, जिनके पास फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र नहीं है, वे 11 अन्य वैकल्पि दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकते हैं 

उन्होंने बताया कि इन दस्तावेजों में पासपोर्ट, चालक लाईसेंस, केंद्र, राज्य सरकारों, बोर्ड व निगम तथा पब्लिक लिमिटिड कंपनी द्वारा जारी किया गया सेवा पहचान पत्र, बैंक अथवा डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, एनपीआर के तहत जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, श्रम विभाग द्वारा जारी किये गये स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसद, विधायक और एमएलसी को जारी किये गये अधिकृत पहचान पत्र तथा आधार कार्ड दिखाकर मतदान किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ऐसे मतदाता जिनका मतदाता पहचान पत्र गुम हो गया है, वे भी उपरोक्त वैकल्पिक दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकते है। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं के पास पुराना फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र है, उसे दिखाकर भी मतदान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मतदान के लिये पहचान पत्र के अलावा मतदाता सूची में नाम शामिल होना अति आवश्यक हैं, जिस मतदाता का नाम सूची में शामिल नहीं होगा, वह मतदान नहीं कर पायेगा। इसकी जानकारी टोल फ्री नंबर 1950 से प्राप्त की जा सकती है।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हैफेड द्वारा बरवाला तहसील क्षेत्र के किसानों की सरसों की फसल रायपुररानी अनाजमंडी में खरीदी जा रही है

पंचकूला, 12 अप्रैल-

हैफेड द्वारा बरवाला तहसील क्षेत्र के किसानों की सरसों की फसल रायपुररानी अनाजमंडी में खरीदी जा रही है।

यह जानकारी देते हुए हैफेड के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक किसान 25 क्विंटल सरसों न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकता है। उन्होंने बताया कि बरवाला तहसली क्षेत्र के किसान 15 से 19 अप्रैल तक रायपुररानी अनाजमंडी में सरसों की फसल बेच सकते है। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को बरवाला तहसील के गांव मौली, गोलपुरा, टाबर, बागवाली, बागवाला, भगवानपुर व भरैली में, 16 अप्रैल को फतेहपुर, विरान, भगराना, नयागांव, टोडा, नटवाल, जासपुर, ककराली में, 17 अप्रैल को बहबलपुर, बतावड, रिहावड, खटौली, सुखदर्शनपुर, बटवाल, ठंडारड में, 18 अप्रैल को बटवाला, सुल्तानपुर, जलौली, नग्गल, कामी, सुंदरपुर, अलीपुर  और प्लासप गांव के किसान अपनी फसल बेच सकते है। उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल को बरवाला तहसील के ऐसे किसान जो 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक किसी कारणवश अपनी सरसों की फसल नहीं बेच पायेंगे, वे बरवाला मंडी में अपनी फसल बेच सकते है। 

उन्होंने बताया कि किसान को फसल बेचने के लिये गिरदावरी रिपोर्ट, किसान बैंक खाते की पासबुक की फोटो प्रति, बैंक का आईएफएस कोड साथ लाना होगा। इसके अलावा व्यक्तिगत पहचान के लिये आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड अथवा किसान क्रेडिट कार्ड जैसे कोई एक दस्तावेज लाना होगा। संबंधि गांव के पटवारी इन तिथियों में किसानों के सहयोग के लिये रायपुररानी अनाजमंडी में उपस्थित रहेंगे। 

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कृष्ण मुरारी ने श्री माता मनसा देवी के लिये दर्शन

पंचकूला, 12 अप्रैल-

सातवें नवरात्र के उपलक्ष्य में आज पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कृष्ण मुरारी ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन किये। उन्होंने यज्ञशाला में आयोजित हवन में भी आहुति डाली। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रूपम श्रीवास्तवम, उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह, एसडीएम पंकज सेतिया, श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसपी अरोड़ा व न्यायिक व प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अम्बाला मंडल की आयुक्त श्रीमती दिप्ती उमाशंकर ने भी मंदिर में की पूजा अर्चना

अम्बाला मंडल की आयुक्त श्रीमती दिप्ती उमाशंकर ने भी श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन किये और हवनयज्ञ में आहुति डाली। उन्होंने इस मौके पर कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल भारतीय संस्कृति की पहचान है बल्कि ऐसे स्थलों के दर्शन और भ्रमण करने से व्यक्ति को मानसिक तनाव से भी मुक्ति मिलती हैं। उन्होंने कहा कि भारत आस्थाओं और परंपराओं का देश हैं और हरियाणा की संस्कृति में इन परंपराओं को विशेष महत्व है। उनके साथ हवनयज्ञ में उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह, एस0डी0एम0 पंकज सेतिया, सी0ई0ओ0 एसपी अरोड़ा व अन्य अधिकारियों ने भी आहुति डाली। 

एस0पी0 अरोड़ा ने इस मौके पर बताया कि 11 अप्रैल को श्रीमाता मनसा देवी पंचकूला और काली माता मंदिर कालका में दान के रूप में 1743602 रुपये का नकद चढ़ावा तथा चांदी के 157 और सोने के दो नग प्राप्त हुए है। उन्होनंे बताया कि माता मनसा देवी मंदिर में 1422932 रुपये का नकद चढ़ावा, सोने के दो नग और चांदी के 130 नग, काली माता मंदिर कालका में 320670 रुपये का नकद चढ़ावा और चांदी के 27 नग चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए है। उन्होंने कहा कि कनाडा के 15 व न्यूजीलैंड के 20 डाॅलर दान के रूप में प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल तक एक करोड़ दस लाख दस हजार 246 रुपये का नकद चढ़ावा दान के रूप में प्राप्त हुआ है। 

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

मंडलायुक्त ने चुनाव प्रबधों की समीक्षा की-दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा को अधिकारी दंे विशेष प्राथिमकता

पंचकूला, 12 अप्रैल

अबांला मण्डल की आयुक्त श्रीमती दिप्ती उमाशंकर ने आज जिला सचिवालय में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए चुनाव प्रबधों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अधिकारी जिला में दिव्यांग मतदाताओं की पहचान करके उनको मतदान के लिए सुविधाजनक माहौल उपलब्ध करवाए।

उन्हांेने कहा कि यदि दिव्यांग मतदाताओं को परिवहन सुविधा की आवश्यकता है तो उसकी जानकारी जल्द प्राप्त कर लें ताकि मतदान के दिन किसी भी ऐसे मतदाता को असुविधा न हो। इसके अलावा मतदान केंद्रो पर दिव्यांग मतदाता के लिए रैम्प, सुविधाजनक शौचालय और आवश्यकतानुसार व्हील चेयर की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। इसके उपरांत उन्होंने सैक्टर 4 व अन्य क्षेत्रों में स्थापित किए गये मतदान केद्रों का दौरा करके वहां उपलब्ध सुविधाओें की जानकारी भी प्राप्त की। 

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने जिला में लोकसभा चुनावों के लिए किए गए प्रबधों, आदर्श आचार संहिता की अनुपालना के लिए बनाई गई टीमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला में 1400 से अधिक दिव्यांग मतदाता है और जिन मतदान केंद्रों से सबन्धित क्षत्रों में ऐसे मतदाता है उनकी संख्या 257 है। उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी और जिला समाज कल्याण अधिकारी के माध्यम से प्रत्येक दिव्यांग मतदाता से संपर्क किया जा रहा है ताकि उनकी आवश्यकतानुसार मतदान के लिये सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। इसके अलावा जिला रेडक्राॅस सोसायटी के सहयोग जिला के गैर सरकारी संगठनों से भी सहयोग लिया जा रहा है ताकि स्वैच्छिक कार्यकर्ता मतदान में ऐसे मतदाताओं का आवश्यक सहयोग कर सके। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि यदि किसी दिव्यांग मतदाता को विशेष आवश्यकता या समस्या है तो वह इसकी जानकारी टोल फ्री नंबर 1950 पर भी दे सकता है। 

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

राम नवमी हिन्दू धर्म में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है

रामनवमी के दिन भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना करने से विशेष पुण्य मिलता है।

धर्मशास्त्रों के अनुसार राम नवमी के ही दिन त्रेता युग में महाराज दशरथ के घर विष्णु जी के अवतार भगवान श्री राम का जन्म हुआ था। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्म रावण के अंत के लिए हुआ था।

हिन्दू धर्म में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में रामनवमी का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन उपवास और ब्राह्मणों को भोजन कराना भी बहुत फलदायक है। कहते हैं ऐसा करने से घर में धन-समृद्धि आती है।

नवरात्रि के व्रत के बाद नवमी के दिन उत्तर भारत के कई राज्यों में कन्या पूजन किया जाता है। इस बार नवरात्रि में के नवें दिन रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है।

13 अप्रैल दिन शनिवार को सुबह दिन में 08:16 बजे तक अष्टमी तिथि होगी

अष्टमी के दिन उत्तर भारत के कई राज्यों में कन्या पूजन किया जाता है।

14 अप्रैल की सुबह 6 बजे से नवमी तिथि लग जाएगी

नवरात्रि के व्रत के बाद नवमी के दिन उत्तर भारत के कई राज्यों में कन्या पूजन किया जाता है।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

एच.डी. रेवन्ना ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से दोबारा जीत कर प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे

मैसुरू:

कनार्टक के लोक निर्माण विभाग के मंत्री और जनता दल के वरिष्ठ नेता एच.डी. रेवन्ना ने गुरुवार को कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से दोबारा जीत कर प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

बेंगलुरू से लगभग 150 किलोमीटर दूर मैसुरू में रेवन्ना ने संवाददाताओं से कहा, “अगर मोदी वाराणसी से दोबारा जीत जाते हैं और प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। बीजेपी इस बार सत्ता में नहीं आएगी।”

जद (एस) प्रमुख एच.डी. देवेगौड़ा के दूसरे बेटे और मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के बड़े भाई रेवन्ना मैसुरू से कांग्रेस प्रत्याशी सी.एच. विजयशंकर के प्रचार के लिए आए थे, जो यहां से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वर्तमान सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बड़े भाई रेवन्ना मैसुरू से कांग्रेस प्रत्याशी सीएच विजयशंकर के प्रचार के लिए आए थे, जो यहां से बीजेपी के वर्तमान सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा, “
यूपीए को दोबारा सत्ता में लाने और सांप्रदायिक बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए हमारी पार्टी ने चुनाव पूर्व कांग्रेस से गठबंधन किया है, क्योंकि हमने देशभर के परेशान किसानों के हितों की रक्षा की है।”

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

दिव्यांग मतदाताओं की बूथ वाईज सूची करें तैयार : आयुक्त

सिरसा, 11 अप्रैल। 

ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को ईवीएम व वीवीपैट बारे में दे जानकारी

चुनाव आयोग द्वारा इस बार लोकसभा आम चुनाव 2019 में दिव्यांग मतदाताओं को उनके मताधिकार का प्रयोग बिना बाधा के करवाने के उद्ïेश्य से उन्हें वाहन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। दिव्यांग मतदाता को बूथ पर लाने व ले जाने के लिए नि:शुल्क वाहन सुविधा प्रदान की जाएगी। जिला के ऐसे सभी दिव्यांगजन मतदाताओं की बूथ वाईज सूची तैयार कर लें, ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की असुविधा ना हो। 

हिसार मंडल आयुक्त विनय सिंह ने चुनाव तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक 

ये निर्देश हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह ने आज लघुसचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में जिला के सभी एआरओ को चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने के दौरान दिए। इस अवसर पर उपायुक्त प्रभजोत सिंह, एडीसी मनदीप कौर भी उपस्थित थे। 

बूथों पर पानी, शौचालय, बिजली, रैंप आदि की समुचित व्यवस्था के दिए आवश्यक-दिशा निर्देश

 उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने मतदान में दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी बढाने व उन्हें बिना बाधा के बूथ तक लाने के लिए नि:शुल्क वाहन उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। अधिकारी अपने संबंधित क्षेत्र के ऐसे दिव्यांग मतदाताओं की बूथ अनुसार सूची तैयार कर लें, ताकि उनकी पहले ही पहचान की जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य में समाज कल्याण विभाग को भी सहयोग लिया जा सकता है। इसकी एक सूची प्रजाईडिंग अधिकारी को भी उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति व वाहन दिव्यांग को बूथ पर लाएगा व ले जाएगा उसकी पहचान करें। बूथों पर सुविधानुसार रैंप बनवाएं जाएं ताकि किसी दिव्यांग व वरिष्ठï नागरिक को असुविधा ना हो। 

 उन्होंने नये वोट के संबंध में आए आवेदनों की समीक्षा करते हुए कहा कि 12 अप्रैल को सायं 3 बजे तक नये वोट बनवाए जा सकते हैं। सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी कल 2 बजे तक नये वोट के लिए आए आवेदनों की संख्या  व कार्यवाही का प्रमाण पत्र देंगे। उन्होंने जिला में स्वीप कार्यक्रम के तहत की गई गतिविधियों से लोगों में जागरूता बढी जिसके चलते यहां वोट रेसों बढा है।

आयुक्त ने कहा कि ईवीएम व वीवीपैट बारे लोगों को जागरूक करें। इसके लिए सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को वीवीपैट मशीन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दें। इसके अलावा आयोग द्वारा लॉच किए गए सभी ऐप को भी फोन में डाऊनलोड करने व इसके इस्तेमाल के बारे में जानकारी दें। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर पानी, बिजली व शौचालयों आदि की पुख्ता व्यवस्था होनी चाहिए। इन सुविधाओं के संबंध में किसी प्रकार कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र के सभी बूथों पर जाकर एक बार निरीक्षण करें। बूथ लेवल अधिकारियों को भी बूथों पर उपलब्ध करवाई जाने वाली सभी सुविधाओं के निरीक्षण के लिए निर्देश दें। जिन स्कूलों में शौचालयों की व्यवस्था ठीक नहीं इसके लिए शिक्षा विभाग के माध्यम से संबंध्धित स्कूल मुखिया को इस दिशा में कदम उठाने के लिए कहें। 

आयुक्त के चुनाव के दौरान सुरक्षा के संबंध में पूछे जाने पर उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 नाके बनाए गए हैं और सभी पर निगरानी के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इसके अलावा शस्त्र लाईसैंस जमा करवाए जा रहे हैं और जिन्होंने अभी तक शस्त्र जमा नहीं करवाए हैं, वो अपने नजदीकी थाना या डीलर के पास अपने शस्त्र लाईसैंस जमा करवा सकते हैं। आयुक्त ने कहा कि सभी डीलर से उनके पास जमा होने वाले शस्त्र की सूची लें।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया की पूरी तैयारी कर ली गई है। कांउटिंग हाल व स्ट्रॉग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी है। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम डबवाली औम प्रकाश, डीआरओ राजेंद्र, कार्यकारी नगराधीश कुलभूषण बंसल, डीआईओ सुषमा, तहसीलदार चुनाव राम निवास, लेखाकार मक्खन सिंह मौजूद थे। 

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

नीलम मूंदड़ा – लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तैयार रहे महिलाएं

 भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की बैठक में मोर्चा की लोकसभा संयोजक नीलम मूंदड़ा की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित हुई।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष करनसिंह नेतरा ने महिला मोर्चा के जरिए होने वाले काम-काज की बारीकी से जानकारी दी। 

बैठक में महिला अधिकारों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि देश अब महिलाओं के नेतृत्व के जरिए हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है।

लोकसभा संयोजक नीलम मूंदड़ा ने कहा कि महिला मोर्चा लोकसभा चुनाव में अपनी पूरी भूमिका निभाएगा।

बैठक मे महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी बारूपाल ने कहा कि महिला मोर्चा भाजपा के रीढ़ की हड्डी है तथा संगठन के कार्यों में अग्रणी होकर कार्य कर रहा है। 

पूर्व विधायक संजना आगरी ने भी महिला मोर्चा के कार्यों की प्रशंसा की। जिलाध्यक्ष सुमित्रा राजपुरोहित ने भरोसा दिलाया कि लोकसभा चुनाव में महिला मोर्चा की कार्यकर्ता अहम भूमिका निभाएंगी।

बैठक में बबिता वैष्णव, रिंकु राजपुरोहित, जसोदा जागरवाल, रेखा जैन, विमला मंत्री के अलावा जिले भर से आई महिला मोर्चा की पदाधिकारी व मण्डल अध्यक्ष मौजूद रही।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

विशाल खुब्बड़ : आप लोकसभा चुनाव के लिए तैयार

कुरुक्षेत्र:

आम आदमी पार्टी की गुरुवार को बाईपास रोड स्थित कार्यालय में प्रदेश चुनाव कोर कमेटी के नवनियुक्त सदस्य सुखवीर चहल व विशाल खुब्बड़ अध्यक्षता में कुरुक्षेत्र लोकसभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं बैठक हुई।

पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त चुनाव कोर कमेटी के सदस्यों, विशाल खुब्बड़, सुखवीर चहल व गुरदेव सिंह सुरा का स्वागत किया व बधाई दी। इस बैठक में चुनाव प्रचार-प्रसार सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई । 

विशाल खुब्बड़ ने बताया कि आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर लोकसभा स्तर पर 20 सदस्यीय चुनाव कोर कमेटी के गठन को लेकर विचार-विर्मश किया गया।

इसके साथ लोकसभा स्तर पर भी 20 सदस्यीय लोकसभा कोर कमेटी के नामों को प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिन्द के पास भेजा।

आप ने कार्यकर्ताओं की सहमति के बाद इस कमेटी का गठन किया। इस कमेटी का मुख्य काम कुरुक्षेत्र लोकसभा में चुनाव-प्रचार करना, चुनाव के लिए फंड इकट्ठा करना, कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ,पोलिंग स्टेशन व बूथ अध्यक्षों को ट्रेनिग देने का काम करेंगे ।

सुखवीर चहल ने बताया कि कुरुक्षेत्र लोकसभा पर 20 प्रचार वाहन 15 अप्रैल से गावं -गावं जा कर दिल्ली के कामों सस्ती बिजली-पानी माफ़, बेहतर सरकारी स्कूल-अस्पताल , फ्री इलाज, फ्री टेस्ट , किसान को फसल बर्बादी पर 20 हजार प्रति एकड़ मुआवजा , गेहूं का समर्थन मूल्य 2650 रूपये प्रति क्विंटल , शहीद जवान के परिवार को सम्मान राशि के रूप में 1 करोड़ की आर्थिक मदद जैसे एतिहासिक कार्यों का प्रचार करेंगे। 

इस बैठक में कुलविन्दर कौर, अंगुरी देवी, मुकेश गर्ग ,ओम सिंह, सुमित हिन्दूस्तानी, बाबू राम मथाना, नसीब सिंह, रघुवीर हाबडी, सुरेश कौल व नर सिंह आदि मुख्य कार्यकर्ता मौजूद थे।