55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

उत्तर प्रदेश के मथुरा के शेरगढ़ थानांतर्गत अगरयाला में करीब 100 फुट गहरे बोर में एक बच्चा गिर गया

उत्तर प्रदेश : मथुरा के शेरगढ़ थानांतर्गत अगरयाला में करीब 100 फुट गहरे बोर में एक बच्चा गिर गया। बोर के गड्ढे में बच्चे के गिरने की खबर से गांव ही नहीं प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है।

मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई है। मदद के लिए गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। प्रशासन ने सेना से भी मदद मांगी है। जेसीबी से खुदाई शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर तीन बजे कुछ बच्चे अगरयाला में एक एक खेत पर लगे पेड़ से शहतूत तोड़ रहे थे। उसी समय गांव के निवासी दयाराम का पुत्र पांच वर्षीय प्रवीन बोर के गड्ढे में गिर गया।

यह बोर खराब हो चुका है और करीब 100 फुट गहरा है। जानकारी के अनुसार बोर से पाइप निकाले जा चुके हैं। बोर का गड्ढा करीब नौ फुट चौड़ा है।

प्रवीन के गड्ढे में गिरने से बच्चों में अफरातफरी मच गई और गांव के लोगों को इसकी सूचना दी गई। कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ वहां एकत्र हो गई और पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई है। इसके अलाव दो एम्बुलेंस भी वहां पहुंच गई हैं। जानकारी के अनुसार गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है।

साथ ही प्रशासन ने इसमें सेना की मदद मांगी है। बच्चे को ऑक्सीजन मिलती रहे, इसके लिए गड्ढे में ऑक्सीजन का पाइप डाल दिया गया है। दूसरी ओर बोर के निकट जेसीबी से खुदाई शुरू कर दी गई है।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

नवरात्र का अष्टमी व्रत रहने के साथ रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाएंगे

शनिवार को श्रद्धालु वांसतिक नवरात्र का अष्टमी व्रत रहने के साथ रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाएंगे।

भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के इस त्योहार को लेकर लोगों में खासा उल्लास रहता है।

रामनवमी के दिन भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना करने से विशेष पुण्य मिलता है। 

13 अप्रैल दिन शनिवार को महानवमी का व्रत होगा क्योंकि 13 अप्रैल को सुबह 08:16 बजे के बाद ही नवमी तिथि लग जाएगी जो 14 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक ही विद्यमान रहेगी।

राम नवमी के ही दिन त्रेता युग में महाराज दशरथ के घर विष्णु जी के अवतार भगवान श्री राम का जन्म हुआ था। उत्तर भारत में रामनवमी का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

इस दिन उपवास और ब्राह्मणों को भोजन कराना भी बहुत फलदायक है।

नवरात्र के व्रत के बाद नवमी के दिन कन्या पूजन किया जाता है।

इस दिन कन्या का पूजन कर भोजन कराने से मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है। सभी दुखों का नाश होता है। घर में सुख समृद्धि आती है।

कन्या भोजन से पहले कन्याओं को आमंत्रित कर उनका स्वागत करें, उनके पैर धोएं, उनका श्रृंगार करें और उसके बाद उन्हें भोजन करवाएं।

भोजन में मिष्ठान और फल शामिल करना न भूलें। इसके बाद उन्हें यथायोग्य उपहार देकर उनके घर तक पहुंचाएं।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

जलियांवाला बाग कांड की 100वीं बरसी पर राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जलियांवाला बाग नरसंहार की 100वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए अमृतसर आए हैं। शनिवार सुबह इस उपलक्ष्य में शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया है।

अमृतसर के जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार की आज 100वीं बरसी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जलियांवाला बाग जाकर इस हत्याकांड में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे। राहुल गांधी शुक्रवार देर रात ही अमृतसर पहुंचे थे।उन्होंने सबसे पहले श्री अकाल तख्त गोल्डन टैम्पल (स्वर्ण मंदिर) में माथा टेका।


55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

सभी राजनैतिक दल चुनाव आदर्श आचार संहिता का सख्ती से करें पालन-उपायुक्त

पंचकूला, 13 अप्रैल –

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने सभी राजनैतिक दलों को चुनाव आदर्श आचार संहिता का इमानदारी व सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। चुनाव प्रचार में कहीं पर भी चुनाव आयोग के निर्देशों की अवेहलना पाये जाने पर सख्त कार्रवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने बताया कि चुनाव संहिता के उल्लघन सम्बन्धी कोई भी शिकायत चुनाव आयोग द्वारा तैयार किये गये मोबाईल एप पर भी की जा सकती है ।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में छठे चरण में मतदान होगा और इसके लिये नोटिफिकेशन 16 अप्रैल को होगी और नामांकन पत्र 23 अप्रैल तक दाखिल किये जा सकते है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिये मतदान 12 मई को होगा और मतगणना 23 मई को की जाये। उन्होंने कहा कि मतदाता अपनी वोट से सम्बन्धित जानकारी हैल्प लाईन नं0 1950 पर प्राप्त कर सकता है। इस हैल्प लाईन नं0 पर चुनाव से सम्बन्धित शिकायत भी दर्ज करवाई जा सकती है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कोई भी राजनैतिक दल ऐसी कोई भी कार्रवाही न करें, जिससे लोगों की धार्मिक व सांप्रदायिक भावनाओं को ठेस पंहुचे। उन्होंने कहा कि धर्म और जाति के नाम पर वोट मांगना, चुनाव प्रचार के लिये किसी धार्मिक स्थान का प्रयोग करना भी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा। चुनाव प्रचार के लिये रैली, जनसभा, रोड शो और जलूस इत्यादि के आयोजन के लिये राजनैतिक दलों को जिला प्रशासन से पूर्व अनुमति लेनी होगी और इसकी सूचना पुलिस को भी देनी होगी। 

उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के लिये होर्डिंग्स, पोस्टर और झंडे इत्यादि जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थानों पर ही लगाये जा सकते है और बिना अनुमति के किसी भी सरकारी संपति पर यह सामग्री चिपकाने व लगाने की स्थिति में संबंधित उम्मीदवार और राजनैतिक दल के विरूद्ध डिफेसमैंट आॅफ प्रोपर्टी एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि लोगों की निजी संपति और भवनों पर झंडे लगाने व प्रचार सामग्री चस्पा करने से पहले भी  लिखित अनुमति लेना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि कोई भी राजनैतिक दल दूसरे राजनैतिक दल की जनसभा व जलूस में बाधा नहीं डाल सकता। यदि एक ही दिन में दो या उससे अधिक पार्टीयों द्वारा जलूस निकाला जाता है तो उन्हें अपने रूट प्लान सहित प्रशासन से पूर्व अनुमति लेनी होगी। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि जो भी राजनैतिक दल अथवा प्रत्याशी जनसभा, जलूस निकालने अथवा प्रचार सामग्री इत्यादी चिपकाने के स्थानों के लिये पहले आवेदन करेगा, उसे ही पहले अनुमति दी जाये। 

उपायुक्त ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को यह निर्देश भी दिये कि वे चुनाव प्रचार व जनसभा में लाउड स्पीकर इत्यादि का प्रयोग करने के लिये भी प्रशासन से पूर्व अनुमति अवश्य लें। उन्होंने कहा कि लाउड स्पीकर का प्रयोग प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के लिये प्रयोग किये जाने वाले वाहनों की भी अनुमति लेना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को धन, शराब, उपहार व अन्य प्रकार के प्रलोभन देना चुनाव आदर्श संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान धन व शराब के गैर कानूनी प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिये दोनों विधानसभा क्षेत्रों में प्लाइंग्स स्क्वायर्ड गठित की हुई है। उन्होंने कहा कि इन टीमों द्वारा न केवल गैर कानूनी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।  बल्कि ऐसा कोई मामला ध्यान में आने पर पूरी कार्यवाही की विडियो ग्राफी भी की जायेगी। 

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

श्री माता मनसा देवी मन्दिर में पूजा अर्चना करते हुये श्रीमती रजनी सेखरी सिब्बल

पंचकूला, 13 अप्रैल –

वरिष्ट प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती रजनी सेखरी सिब्बल ने आज श्री माता मनसा देवी मन्दिर में माता के दर्शन किये और हवन यज्ञ में आहुति डाली। उनके साथ उनके परिजन भी इस पूजा अर्चना में शामिल हुये।

श्रीमती सिब्बल ने इस अवसर पर कहा कि श्री माता मनसा देवी मन्दिर में उनकी गहरी आस्था है और वे प्रतिवर्ष यहां के दर्शन करती है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में नवरात्रो के दौरान की गई पूजा अर्चना का विशेष महत्व है और लाखों श्रृद्रालु वर्ष मंे दो बार आयोजित होने वाले नवरात्रे मेले में महामाई का आशीर्वाद ग्रहण करते है। उन्होंने श्रृृद्रालुओं की सुविधा के लिए श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा किये गये प्रबधों की सराहना की। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 आरोड़ा, सचिव श्रीमती शरदा प्रजापति सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

भजन संध्या में भजन प्रस्तुत करते हुये गृह सचिव डाॅ0 एस0एस0 प्रसाद व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रंजू प्रसाद

पंचकूला, 13 अप्रैल-

श्री माता मनसा देवी मन्दिर में आयोजित चैत्र नवरात्रा मेला में गृृह सचिव डाॅ0 एस0एस0 प्रसाद ने भजन संघ्या कार्यक्रम का शुआरम्भ किया। भजन संध्या में गृह सचिव व धर्मपत्नी श्रीमती रंजू प्रसाद ने भजन पस्तुत किये और महामाई का गुणगान किया। इससे पूर्व उन्होंने महामाई के दर्शन किये और उनके साथ उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा व अन्य अधिकारी भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। 

डाॅ0 एस0एस0 प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि श्री माता मनसा देवी मन्दिर पूरे देश में विख्यात है और यहां देश-विदेश से श्रृृद्रालु नतमस्तक होकर अपनी मुरादे मांगते है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में सभी धर्मो के लोग श्रृृद्धा और उल्लास के साथ शामिल होते है। उन्होंने कहा कि मेले भारतीय संस्कृति की पहचान है और इन आयोजनों से भावी पिढ़ी को भारतीय संस्कृृति को समझने का अवसर मिलता है

गृह सचिव डाॅ0 एस0 एस0 प्रसाद व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रंजू प्रसाद जो डाक विभाग में वरिष्ट अधिकारी है ने भजन प्रस्तुत किये। मैली चादर आॅड कैसे इस दुआरे आऊं प्रस्तुत किया। इसी प्रकार डाॅ0 एस0एस0 प्रसाद ने भी, जग में राम रतन धन प्यारा भजन प्रस्तुत किया। उन्होंने तोरा मन दर्पण कहलाये, भले बुरे सब क्रर्मो को देखे और दिखायंे। माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी जोत जगाकर व अन्य भजन प्रस्तुत किये।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा ने गृह सचिव का स्वागत करते हुए मेले के आयोजन के लिए किये गए प्रबधों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को श्रृद्रालुओं द्वारा 1912266 रूपये की राशी दान के रूप में चढाई है। उन्होंने बताया कि इसमें से श्री माता मनसा देवी मन्दिर में 1586561 रूपये तथा काली माता मन्दिर कालका में 325705 रूपये का चढ़ावा प्राप्त हुआ है। दोनो मन्दिरों में चाँदी के 204 और सोने के 10 नग भी चढावे के रूप में प्राप्त हुये है। इस दिन श्रृृद्रालुओं ने कनाडा के 240 डाॅलर भी दान के रूप में चढाए है। उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक 12922515 रूपये की नगद राशी, सोने के 53 नग और चाँदी के 1088 नग दान के रूप में प्राप्त हुये है। उन्होंने बताया है कि यू0एस0ए0 के 104 डालर, कनाडा के 385 डाॅलर, आॅस्ट्रेलिया के 186 डाॅलर, न्यूजिलैंड के 20 डाॅलर तथा इंग्लैंड के 10 पौंड भी दान के रूप में प्राप्त हो चुके है।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 का रण जीतने के लिए जोश से रैलियां कर रहे है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 का रण जीतने के लिए जोश से रैलियां कर रहे है। इसी क्रम में आज पीएम मोदी कर्नाटक और तमिलनाडु में एनडीए की चार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी तमिलाडु के थेनी में सुबह 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे इसके बाद दोपहर एक बजे रामनाथपुरम में जनसभा को संबोधित करेंगे।

दोनों जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी तमिलनाडु से कर्नाटक के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी कर्नाटक के मंगलुरू में शाम 4.20 बजे और बेंगलुरु में लगभग शाम सात बजे रैली को संबोधित करेंगे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

निर्वाचन आयोग द्वारा नागरिको को वोट बनवाने का अवसर देने के लिए वोट बनवाने की तिथि 13 अप्रैल तक बढ़ा दी

12 अप्रैल-

निर्वाचन आयोग द्वारा नागरिको को वोट बनवाने का अवसर देने के लिए वोट बनवाने की तिथि 13 अप्रैल तक बढ़ा दी है उपायुक्त डॉ बलकार सिंह ने बताया कि पहले वोट बनवाने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल थी जिसे आयोग द्वारा बढ़ाकर 13 अप्रैल कर दिया है अब नागरिक व प्रवासी भारतीय नागरिक शनिवार यानी 13 अप्रैल तक अपना वोट बनवा सकते है

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

साधुओं को नपुंसक बनाए जाने के मामलें में पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई

पंचकूला:

 गुरमीत राम रहीम के सिरसा डेरे में 400 साधुओं को नपुंसक बनाए जाने के मामलें में पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई।

मामले के मुख्य आरोपी गुरमीत राम राजिम जहां वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। वहीं आरोपी डॉ मोहिंद्र पाल इंसा और डॉ पंकज गर्ग प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश हुए। हालांकि सुनवाई में कोई खास कार्रवाई नही हुई। मामले की अगली सुनवाई अब 24 अप्रैल को होगी।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

श्री माता मनसा देवी मंदिर में नवरात्र मेले पर आयोजित भजन संध्या में गायक अमनदीप पाठक महामाई के भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करते हुए।

पंचकूला, 12 अप्रैल-

श्री माता मनसा देवी मंदिर में नवरात्र मेले पर आयोजित भजन संध्या में गायक अमनदीप पाठक और उनकी पार्टी ने श्रद्धालुओं को महामाई के भजनों पर झूमने के लिये विवश कर दिया। अमनदीप पाठक ने अपनी सुरीली आवाज में दिन गये नरात्या दे आ सानु वी चिट्ठी पाई दातीये– भजन से कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके अलावा उन्होंने –कृपा करों कृपा करों गौरी लाल, जय जय जय गौरी लाल तथा पार करो मेरा बेड़ा भवानी भजन प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शेखर धवन ने की। इस मौके पर न्यायाधीश ललित बत्रा, श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सीईओ एसपी अरोड़ा, सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।