Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

examination has been declared: PU

Chandigarh June 7, 2019  


                It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examination has been declared:-
1.      B.Sc. Bioinformatics, 6th Semester, May 2019. 

The students are advised to see their result in their respective 
Departments/Colleges/University website.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

Common Entrance Test – 2019

Chandigarh June 7, 2019 

About 14,200 candidates will appear in the Common Entrance Test – 2019 being conducted by Panjab University, Chandigarh for admission to Postgraduate courses on 8th June (Saturday) and 9th June (Sunday), 2019
 The  test will be held from 8.30 am to 5.30 pm.For 8.6.2019,  seven examination centres have been created, four centres at Panjab University Campus, Sector 14 and three centres in Punjab i.e. one each at Hoshiarpur, Ludhiana and Sri Muktsar Sahib.


        For 9.6.2019, fifteen centres have been  created, eleven centres at Panjab University Campus, Sector 14 and four centres in Punjab i.e. one each at Hoshiarpur and Sri Muktsar Sahib and two at Ludhiana.   

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

Lecture on teachings of Guru Arjun Dev Ji at PU

Chandigarh June 7, 2019 

School of Punjabi Studies, Panjab University, Chandigarh organized an Extension Lecture on the occasion of martyrdom day of Guru Arjun Dev Ji, here today. Dr Karamjit Singh, Registrar, Panjab University was the speaker who enlightened the importance of the day and the need behind the commemoration of Guru Arjun Dev Ji in academic corridors.  

He described the life, teachings, sacrifice of the martyr and stressed on the major work done by the Guru, the compilation of Shri Guru Granth Sahib. Prof. Singh also told how Guru Arjun served the humanity through his principles i.e spiritual faith and it being the real source of quality living. 

Earlier, Prof. Yograj Angrish, Chairperson of the Department introduced the resource person to the audience. 

Prof. Emanual Nahar DSW delivered the vote of thanks on the behalf of School of Punjabi Studies. 

The lecture was attended by all the students, scholars and staff. 

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

कष्टï निवारण समिति की बैठक स्थगित

सिरसा, 7 जून।

जिला में आगामी 10 जून को आयोजित होने वाली जिला लोक सम्पर्क एवं कष्टï निवारण समिति की मासिक बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी नगराधीश जयवीर यादव ने दी।


            उन्होंने बताया कि यह बैठक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी की अध्यक्षता में आयोजित होनी निर्धारित हुई थी। उन्होंने बताया कि बैठक की आगामी तिथि के बारे में अवगत करवा दिया जाएगा। 


Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

भजन मंडलियों ने गीतों के माध्यम से दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

सिरसा, 7 जून।

सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत विभाग की भजन मंडलियों ने एक दर्जन से भी गांवों को कवर कर लिया है। उन्होंने बताया कि विभागीय एवं सूचिबद्घ भजन पार्टियां भजनों व गीतों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी देकर उन्हें लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।


                इसी कड़ी में बुटा सिंह एंड पार्टी ने गांव जमाल में लोगों को गीतों व भजनों के माध्यम से सरकार की आयुष्मान भारत, जल ही जीवन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, उज्जवला योजना, भावांतर भरपाई योजना, सक्षम युवा योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली का कंप्यूटरीकरण तथा पेंशन की राशि को सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर करने आदि योजनाओं से अवगत करवाया और अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। 


                इसके अलावा लाला राम, जुगती राम, संतोष व प्रीतम सिंह एंड पार्टी ने प्रदेश सरकार की नई खेल नीति, वृद्घावस्था पैंशन, बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था, प्रधानमंत्री जनधन योजना, सुकन्या समृद्घि योजना, ई-स्टांपिंग, ई-रजिस्टे्रशन, सीएम विंडो, अटल सेवा केन्द्रों आदि योजनाओं के बारे में गीतों व भजनों के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी।


                उल्लेखनीय है कि विशेष प्रचार अभियान के तहत विभागीय एवं सूचिबद्घ पार्टियों जिला के 324 गांवों को कवर करेगी। यह अभियान जिला में 3 जुलाई तक चलाया जाएगा। 

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

पद्म पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित

सिरसा, 7 जून।

भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020 के लिये पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है  जिसकी अन्तिम तिथि केन्द्र सरकार द्वारा 15 सितम्बर 2019 तय की गई है।


                       यह जानकारी देते हुए नगराधीश जयवीर यादव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पद्म पुरस्कार श्रृखंला के तहत पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किये जाते है। यह पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण एवं उत्कृष्ट उपलब्धियों एवं सेवाओं के लिए दिए जाते हैं। इनमें कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, औषधि, सामाजिक कार्य, विज्ञान, अभियांत्रिकी, सार्वजनिक मामलों, नागरिक सेवा, व्यापार एवं उद्योग आदि क्षेत्र शामिल हैं।


                       इन पुरस्कारों हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है। भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुरूप पद्म पुरस्कारों के लिए आवेदन ऑनलाइन वेबसाइट www.padmaawards.gov.in के माध्यम से ही किया जा सकेगा। इस वेबसाइट से निर्धारित पात्रता और मापदंड की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है। जिसकी अन्तिम तिथि केन्द्र सरकार द्वारा 15 सितम्बर 2019 तय की गई है।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

सिख और शिवसेना के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद लुधियाना में तनाव, पुलिस प्रशासन मुस्तैद

लुधियाना में कुछ पोस्टर फाड़े जाने को लेकर सिख कार्यकर्ताओं और शिवसेना के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद गुरुवार को तनाव पैदा हो गया।

हालांकि, स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। शिवसेना नेता राजीव टंडन ने आरोप लगाया कि कुछ सिख कार्यकर्ताओं ने पार्टी द्वारा चौरा बाजार के घास मंडी चौक पर लगाए गए पोस्टरों को फाड़ दिया।

उन्होंने दावा किया कि इन कार्यकर्ताओं ने ‘ऑपरेशन ब्लूस्टार’ की बरसी पर खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह के समर्थन में नारेबाजी की।

पुलिस ने बताया कि शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने खालिस्तान विरोधी नारे लगाए और पोस्टर फाड़ने वालों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की ।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है। 

शिवसेना के कार्यकर्ता राजीव टंडन ने कहा कि विदेशों में बैठे कुछ लोग पंजाब में आपसी भाईचारे को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन इन लोगों की कोशिशों को हम कामयाब नहीं होने देंगे।

उन्होंने कहा कि इतिहास के सबसे बुरे दिन में हिंदू, सिख सभी का नुकसान हुआ था। इसलिए हमें इन बातों को समझकर पंजाब में अमन व चैन के लिए प्रयास करना चाहिए। 

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

RBI: मोदी सरकार का तोहफा, रेपो रेट 9 साल में सबसे कम,सस्ता हो सकता है लोन

बड़ी खबर

भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की

RBI: मोदी सरकार का तोहफा, रेपो रेट 9 साल में सबसे कम,सस्ता हो सकता है लोन

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बृहस्पतिवार को कहा कि लगातार तीसरी बार रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती करना समय के अनुकूल है तथा निर्णायक है। उन्होंने कहा कि यह कदम आर्थिक वृद्धि को लेकर उभर रही चिंताओं को दूर करने के लिये उठाया गया है। दास ने कहा कि नीतिगत रुख को तटस्थ से बदलकर नरम किया जाना इस बात का संकेत है कि रेपो दर में वृद्धि पर फिलहाल विचार नहीं किया जाएगा। इसका अर्थ हुआ कि मौद्रिक नीति समिति की आने वाली बैठकों में या तो रेपो दर को यथावत रखा जाएगा या इसमें और कटौती संभव है। दास ने कहा कि वित्तीय प्रणाली में करीब एक साल से तरलता की कमी की स्थिति थी जो अब इफरात में है।

उन्होंने हर सकारात्मक उद्देश्य के लिये पर्याप्त तरलता सुनिश्चित बनाये रखने की भी बात की। रिजर्व बैंक ने वृद्धि के समक्ष चुनौतियों को देखते हुए चालू वित्त वर्ष के लिये आर्थिक वृद्धि दर का पूर्वानुमान 7.20 प्रतिशत से घटाकर सात प्रतिशत कर दिया। यह ध्यान देने योग्य बात है कि पिछले वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत के अनुमान से कम रही है तथा चौथी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर पांच साल के निचले स्तर 5.80 प्रतिशत पर आ गयी।

ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन करने वालों को तोहफा

इसके अलावा ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन करने वालों को भी आरबीआई की बैठक से खुशखबरी मिली है. दरअसल, रिजर्व बैंक ने RTGS और NEFT लेनदेन पर लगाए गए शुल्क को हटा दिया है. इसका मतलब यह हुआ कि अब RTGS और NEFT के जरिए ट्रांजेक्‍शन करने वाले लोगों को किसी भी तरह का एक्‍स्‍ट्रा चार्ज नहीं देना होगा.

दास ने नीतिगत समीक्षा के निष्कर्षों की घोषणा के बाद कहा कि रेपो दर में कटौती पर समिति के सभी सदस्यों का एकमत होना यह दिखाता है कि मौद्रिक नीति समिति आर्थिक वृद्धि की चिंताओं को दूर करने के लिये निर्णायक तौर पर और समय पर काम करती है। नीतिगत रुख तटस्थ से नरम किये जाने के बारे में पूछे जाने पर दास ने कहा, इसका मतलब है कि अभी दर में वृद्धि पर विचार नहीं किया जाने वाला है। उन्होंने कहा कि नरम रुख का मतलब हुआ कि दर में वृद्धि का विचार अभी नहीं हैं।” हालांकि उन्होंने तुरंत ही यह भी जोड़ा, इसका यह मतलब नहीं कि निश्चित तौर पर आगे दर में और कटौती की जाने वाली है। मानसून के खराब रहने की स्थिति में यदि आर्थिक वृद्धि को सहारा देने और मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने की चुनौती सामने आ जाए तो ऐसे में रिजर्व बैंक की प्राथमिकता क्या होगी, यह पूछे जाने पर दास ने सपाट जवाब दिया कि मौसम विभाग ने मानसून के सामान्य रहने का पूर्वानुमान जताया है। उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षित खाद्य भंडार देश की खाद्य जरूरतों की तुलना में 3.40 गुणा है। उन्होंने यह बताकर संकेत देना चाहा कि बारिश के खराब रहने के बाद भी मुद्रास्फीति नरम रह सकती है। वास्तविक ब्याज दर के बारे में पूछे जाने पर दास ने स्पष्ट आंकड़ा देने से इनकार किया। उन्होंने लोगों से यह अनुमान लगाने को कहा कि किस तरह से रिजर्व बैंक खाई को पाट रहा है। खुदरा मुद्रास्फीति की दर और बैंकों की ब्याज दर के अंतर को वास्तविक ब्याज दर कहा जाता है।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

हरियाणा : जींद-सफीदों मार्ग पर सड़क हादसे में छह युवकों की मौत

जींद:

 हरियाणा में सदर थानांतर्गत गांव तलौड़ा के निकट जींद-सफीदों मार्ग पर गुरुवार तड़के ढाबे के सामने एक इनोवा सड़क पर खड़े ट्राले में घुस गई।

हादसे में इनोवा सवार दो सगे भाइयों समेत छह युवकों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें दो लोग सिरसा और बाकी गांव बनत ( उत्तर प्रदेश ) के रहने वाले हैं।

गंभीर रूप से घायल पांच युवकों को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। घायल की शिकायत पर फरार ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह जानकारी डीएसपी धर्मबीर खर्ब ने दी।

उन्होंने बताया कि इनोवा में चालक समेत 12 लोग थे। सभी लोग यूपी से ईद मनाकर सिरसा लौट रहे थे। हादसे में इनोवा चालक गांव खाजा खेड़ा सिरसा निवासी राजकुमार, सिरसा का राहुल, गांव बनत जिला शामली यूपी का मोहिन, उसका भाई फिरोज, सोनू, रिहान की मौत हो गई। 

गांव बनत के रहने वाले साहिब, शोकिन, नावेद, सिरसा की मनीष, काकू, गौरव को गंभीर चोट आई है। इनोवा में फंसे शवों को पुलिस ने बाहर निकाला। घायलों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया।

यहां चिकित्सकों ने नावेद, मनीष, काकू, शोकिन एवं गौरव को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। घायल साहिब के अनुसार गांव बनत के युवक सिरसा रोडी बाजार में कपड़े का काम करते हैं।

ईद मनाने के लिए सिरसा के दोस्तों के साथ गांव बनत गए थे। मृतकों में मोहिन तथा फिरोज सगे भाई थे। 

इनोवा चालक को छोड़कर, मृतकों और घायलों की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच है। आरोपित चालक ट्राला को छोड़कर फरार हो गया।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। घायल साहिब की शिकायत पर फरार ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

मोहाली के सेक्टर-91 में सुनसान इलाके में जाकर एक मार्बल व्यापरी ने खुद को गोली मारकर खुदखुशी कर ली।

मोहाली के सेक्टर-91 में सुनसान इलाके में जाकर एक मार्बल व्यापरी ने खुद को गोली मारकर खुदखुशी कर ली। व्यापारी का नाम अमन सरां उर्फ मिंटू बताया जाता है।

अमन सेक्टर-71 में रहते थे और गुरुवार सुबह दुकान जाने के लिए घर से निकले थे।

ताज मार्बल के मालिक अमन अपनी मर्सडीज कार में घर से दुकान की ओर जा रहे थे।

अमन की दुकान लांडरां में है।अमन ने अपनी कनपटी पर गोली मारी है।

इसके अलावा कार में खाने का डिब्बा सहित काफी सामान पड़ा हुआ था।

फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने अमनदीप की बॉडी को सिविल अस्पताल फेज-6 में रखवा दिया है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

Watch This Video Till End….