*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

अलीगढ़ केस: SIT जांच में खुलासा,बदला लेने के लिए की मासूम की हत्या

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम ट्विंकल शर्मा की नृशंस तरीके से हत्या के मामले में स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (SIT) की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है।

एसआईटी जांच के सूत्रों के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद जाहिद और मोहम्मद असलम ने बच्ची के परिवार से बदला लेने के लिए ट्विंकल की हत्या की थी।

इस मामले में एक और आरोपी मेहंदी और जाहिद की पत्नी ने हत्या करने में जाहिद और असलम की मदद की थी। इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि बच्ची की लाश असलम के घर भूसे में रखी गई थी।

हालांकि पुलिस को शक है कि लाश को नमी वाली जगह पर या फिर फ्रिज में रखा गया था। बच्ची की हत्या असलम के घर गला दबाकर की गई थी।

For Sale

बच्ची को जिस दुपट्टा से लपेटा गया था वो जाहिद की पत्नी का था। पुलिस के मुताबिक बच्ची साढ़े आठ बजे अपने भाई बहने के साथ घर से निकली थी और पड़ोस के घर में खेल रही थी।

इस दौरान वह दूसरी तरफ चली गई जहां आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया। इससे पहले शनिवार को पुलिस ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया। 

पुलिस मेहंदी और जाहिद की पत्नी को पकड़ने में सफल रही। इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

अलीगढ़ के एसएसपी के मुताबिक आज 2 और आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। जाहिद का छोटा भाई मेहंदी और जाहिद की पत्नी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

बच्ची की लाश को जिस दुपट्टा से लपेटा गया था वो जाहिद की पत्नी का था। इस मामले में अब तक 4 गिरफ्तारी हुई है।

मासूम बच्ची की हत्या करने वाला मोहम्मद जाहिद जुआरी बताया जा रहा है। दोस्तों के बीच वह सट्टा किंग के नाम से चर्चित है।

वहीं मामले में एक और आरोपी मोहम्मद असलम बच्ची की बेरहमी से हत्या करने से पहले और भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

रत्न लाल कटारिया ने पिंजोर कालका में किया रोड शो

पंचकूला 8 मई : केंद्रीय जल शक्ति एवं सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया और विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने आज कालका और पिंजौर में रोड शो निकालकर मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

यह रोड शो कालका में श्री काली माता मन्दिर में माथा टेकने के उपरांत आरम्भ किया गया जिसमें भाजपा पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने भी केंद्रीय राज्य मंत्री और विधायक का अभिवादन स्वीकार किया।

कालका पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से एस.डी.एम कालका श्रीमती मनिता मलिक तथा मन्दिर प्रशासन की ओर से श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.पी आरोडा ने पुष्पगुच्छ देकर केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया।

रोड शो आरम्भ होने से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि हरियाणा में पहली बार भाजपा ने अकेले चुनाव लड़ कर 10 की 10 लोकसभा सीटो पर एतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं द्वारा दिन रात की गई मेहनत और गर्मी में बहाये गए पसीने के फलस्वरूप संभव हो पाई है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि वे अभी से विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट जायंे और हरियाणा विधानसभा के अक्तूबर मास में होने वाले आम विधानसभा चुनाव में 90 में से 80 सीटे जीतने के लक्ष्य को हासिल करने के लिये मेहनत करें।

उन्होंने चुनाव में भारी बहुमत से चुनाव जीतवाने के लिये कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुये विश्वास दिलवाया कि वे अम्बाला संसदीय क्षेत्र के विकास के लिये केंद्र सरकार से अधिक से अधिक अनुदान लाने का प्रयास करेगें। उन्होंने कहा कि हरियाणा में विपक्ष का वजूद समाप्त हो चुका है और सभी विपक्षी दल अपने नेताओं को नीचा दिखाने में लगे हुये है।

For Sale

  विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में कालका विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के सांसद रत्न लाल कटारिया को 48000 से अधिक मतो की लीड दिलवाकर कार्यकर्ता ने एक नया रिकार्ड कायम किया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कालका विधानसभा क्षेत्र के विकास को विशेष प्राथमिकता दी है और अब स्थानीय सांसद के केंद्रीय मंत्री बनने से विकास को और गति मिलेगी।

रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं और जनता में विशेष जोश देखने को मिला। कालका और पिंजौर के मुख्य बजारो में जगह जगह पर भारी संख्या में लोगों ने केंद्रीय मंत्री और विधायिका का स्वागत किया।

रोड शो में केंद्रीय मंत्री के साथ विधायक श्रीमती लतिका शर्मा, भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया, जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल, मंडलाध्यक्ष सुनील धीमान, भाजपा नेता इन्द्र कुमार, तरसेम गुप्ता, रामपाल सोढी, मंडल सचिव हरीश मौंगा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा किशोरी शर्मा, सोनु, सरंपच हरदेव, प्रेम, रधुवीर सौढी, धुमतुं जाति विकास बोर्ड से जसमेर सिंह बंजारा, राजेश भाटिया सहित बडी संख्या में भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठो के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

रोहतक सीट के रूप में भाजपा ने जीता एक किला – मनोहर लाल

झज्जर:

 झज्जर में आयोजित कार्यकर्ता अभिनन्दन समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को पूरी तरह लोस चुनावों में प्रदेश की दस की दसों सीटों पर जीत दर्ज करने की खुशी के रंग में रंगे नजर आए।

उन्होंने जहां विरोधी दलों पर जमकर प्रहार किए वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं की जमकर शेखी बखारी। 

उन्होंने झज्जर की जनता को सत्ता के साथ रहने का सुझाव भी दिया और कहा की झज्जर व मेवात की जनता राज के साथ नहीं चली थी।

इस बार उन्हें चाहिए की वे सत्ता के साथ कदम मिलाएं और कमल के फूल वाले प्रत्याशी को भारी मतों से जिताएं।

For Sale

सत्ता से बाहर नहीं बल्कि सत्ता के साथ रहें। सीएम ने इस बात को सहजता से समझाने के लिए एक शेर भी पढ़ा कि चलो जलाएं दीप वहां, जहां अभी अंधेरा है। 

उन्होंने कहा की सरकार ने अपने किए गए सभी वादों को पूरा करने का काम किया है।

जो बाकी छोटी-मोटी बातें रह गई हैं, उन्हें सरकार अपने बचे तीन माह में पूरा करने का काम करेगी।

रोहतक लोकसभा सीट भाजपा के पक्ष में जिताने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करने आए सीएम ने कहा कि बिजली-पानी की व्यवस्था अच्छे से करी जा रही है।

पानी का समान बटंवारा हो रहा है। नौकरियां पर्ची-खर्ची की बजाय योग्यता से मिल रही हैं।

अब अगर पोते को नौकरी नहीं मिलती तो दादा एक ही बात कहता है की सरकार अपना काम सही कर रही है तू ही नालायक रहा होगा जो नौकरी नहीं मिली।

मंच पर उनके साथ भाजपा के नव निर्वाचित सांसद अरविन्द शर्मा,प्रदेश के कृषि मंत्री ओपी धनखड़,भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल,पूर्व मंत्री कांता देवी,जिला सचिव मनीष बंसल,पालिका उपाध्यक्ष प्रवीण गर्ग,हरियाणा महिला आयोग की चेयरमैन सुनीता चौहान भी मौजूद रही।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

Common Entrance Test –PG on 9.6.2019 (Sunday)

Chandigarh:

All the candidates who are appearing in Common Entrance Test –PG on
9.6.2019 (Sunday) are to follow the following route instructions:-

Centre No. 1,2,3,4,5 – Gate No. 1
Centre No. 6 & 7 – Gate No. 3
Centre No. 8 & 9 – Gate No. 2
Centre No. 10 & 11 (UIET – Opp. Gate No. 3
South Campus, Sec-25)

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

For Sale

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 550वां जन्म दिवस राज्य स्तरीय समारोह सिरसा में : जगदीश चोपड़ा

सिरसा, 8 जून।

 प्रदेश सरकार द्वारा गुरु नानक देव जी महाराज की 550 में जयंती का राज्यस्तरीय समारोह सिरसा में मनाया जाएगा। इस समारोह के व्यापक प्रबंधों के मद्देनजर हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा की अध्यक्षता में आज स्थानीय गुरु नानक देव पब्लिक स्कूल में एक बैठक का आयोजन किया गया।   

  श्री चोपड़ा ने बताया कि इस बैठक में समारोह को भव्य ढंग से मनाने बारे विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा समारोह में भिन्न भिन्न जिम्मेवारियों के लिए कमेटियां भी गठित की जाएगी जिनमें स्वागत समिति, प्रबंधन समिति, सेवादारों की ड्यूटियां व अन्य आवश्यक प्रबंध शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार संत महापुरुषों की जयंतियां राज्य स्तर पर मनाने का बड़ा निर्णय लिया है ताकि हमारी युवा पीढ़ी को हमारे महापुरुषों के जीवन चरित्र से प्रेरणा मिल सके और उनके बलिदान वह गौरव गाथा के बारे में जान सकें। 

For Sale

   उन्होंने कहा कि गुरुओं से हमें सेवा की प्ररेणा मिलती है और सेवा तभी हो सकती है, जब मन पवित्र हो। मन की पवित्रता तभी आ सकती है, जब आसपास निर्मलता हो। उन्होंने कहा कि सिख संप्रदाय में श्री गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व की तैयारियां के लिए जोश स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है।    

इस बैठक में पूर्व चेयरमैन महिला विकास निगम रेनू शर्मा, समाजसेवी सरदार सुरेंद्र सिंह वेदवाला, एडवोकेट रमेश मेहता, विक्रमजीत सिंह, गीता कथूरिया, ललित मेहता, बृजमोहन शर्मा सहित अनेक समाजसेवी शर्मा व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

लोकसंपर्क विभाग की भजन मंडलियां गीतों के माध्यम से दे रही योजनाओं की जानकारी

सिरसा 8 जून।

गांव-गांव गूंज रहे सरकार की योजनाओं के गीत

देश सरकार के कार्यकाल के कामों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लोकसंपर्क विभाग की भजन मंडलियां गांव-गांव जाकर कार्यक्रम प्रस्तुत कर रही हैं। गीतों व भजनों के माध्यम से प्रदेश सरकार के विकासात्मक कार्यो व उपलब्धियों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही है। इस प्रकार से गांव-गांव सरकार की योजनाओं के गीत गूंज रहे हैं। 


जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. साहिब राम गोदारा ने विशेष प्रचार अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो के निर्देशानुसार जिला में एक माह का विशेष प्रचार अभियान शुरू किया गया है। विभाग की भजन पार्टियां गांवों व ढाणियों में जाकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों, गीतों, भजनों के माध्यम से सरकार के सभी महत्वपूर्ण कार्यों व उपलब्धियों की जानकारी आमजन को दे रहे हैं। विभागीय व सूचीबद्ध भजन मंडलियां अब तक दर्जनभर से अधिक गांवों को कवर कर चुकी हैं। 


इसी कड़ी में जुगती राम, लाला राम, बूटा सिंह, प्रीतम सिंह व संतोष की भजन पार्टी में विभिन्न गांवों में जाकर भावांतर भरपाई योजना, आयुष्मान योजना, किसान निधि योजना, विभिन्न पैंशन स्कीम, फसल बीमा योजना आदि की जानकारी गीतों के माध्यम से लोगों को दी। योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर आधारित सरकार के स्वच्छता, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियानों के प्रति भी लोगों को जागरूक किया। भजन मंडलियों को सरकार की योजनाओं के पोस्टर भी दिए गए हैं, जिन्हें गांव में चश्पा किया जा रहा है। इनसे लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी और पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। 
डा. गोदारा ने बताया कि सरकारी उपलब्धियों का बखान करने के साथ-साथ प्रचार पार्टियों द्वारा सामाजिक मुद्दों के प्रति भी आमजन को जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण व जल संरक्षण तथा कन्या भ्रूण हत्या जैसे विषयों पर लोक गीतों के माध्यम से लोगों को सचेत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रचार कार्य की विभाग के अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से निगरानी की जा रही और इसके प्रभाव की रिपोर्ट चंडीगढ़ मुख्यालय भिजवाई जाएगी।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

Big Breaking : कोलकाता के एक केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौजूद

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित जगन्नाथ घाट के पास मौजूद केमिकल गोदाम में आग लग गई है। यह आग शनिवार सुबह लगी।

दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। 

आग सुबह के लगभग दो बजे लगी। फिलहाल किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है।

For Sale in Chandigarh

पश्चिम बंगाल के आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस और अग्निशमन सेवाओं के महानिदेशक मौके पर मौजूद हैं। स्ट्रैंड बैंक रोड पर आग के कारण ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। 

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

नायब सैनी : भाजपा की जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम

नवनिर्वाचित सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राष्ट्रवाद सोच के साथ तथा केन्द्र सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों के लिए आप सबने भाजपा को चुना है, यह भाजपा की जीत कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है। 

सांसद सैनी शुक्रवार को गांव जोगना खेड़ा, दबखेड़ी और बलाही गांव में अपने धन्यवादी दौरे के तहत ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे।

सैनी ने कहा कि कुरुक्षेत्र लोक सभा क्षेत्र में लोगों की सेवा करने के लिए आएं है, सरकार से सम्बन्धित कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र की सभी समस्याओं और मांगों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। 

इन लोकसभा चुनावों में प्रदेश की जनता ने जो विश्वास व्यक्त किया है उस विश्वास पर खरा उतरेंगे। इसके लिए वे हमेशा लोगों के बीच ही रहेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा प्रगति के पथ पर है। सभी क्षेत्रों का बिना किसी भेदभाव के विकास किया जा रहा है।

थानेसर के विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि गांवों में विकास कार्यो की गति में और तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार योजना बनाने के साथ-साथ विकास कार्यों के लिए बजट जारी कर सकती है, लेकिन सही मायनों में लोगों के सहयोग से ही विकास कार्य सम्भव हो पाएंगे। 

इस मौके पर जिलाध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, ज्योतिसर मंडल अध्यक्ष रमेश सैनी  व सुभाष नरूला सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।  

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

पंचकुला की टीम द्वारा कामयाबी हासिल करते हुए कार चोरी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा सै.-19, पंचकुला की टीम द्वारा कामयाबी हासिल करते हुए कार चोरी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

श्री कर्मबीर सिंह इंचार्ज अपराध शाखा, सैक्टर-19, पंचकूला ने बताया कि श्री कमलदीप गोयल, ह0पु0से0, उपायुक्त पुलिस पंचकुला के दिशा निर्देशानुसार अपराध व अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है ।

अभियान के दौरान अपराध शाखा, सैक्टर-19, पंचकुला की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर सैक्टर-20 से आरोपी कुलदीप पुत्र जय सिंह वासी # 3181, मनमोहन नगर, थाना बलदेव नगर, जिला अंबाला को विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया ।

कार चोरी की इस वारदात बारे 26.05.2019 को थाना कालका मे  नरेश कुमार वासी कालका ने शिकायत मे बताया था कि 10 मई को उसने अपनी आल्टो कार को अपने घर के बाहर खड़ा किया था तथा घर के बाहर से किसी ने कार को चोरी कर ली थी ।

जिसकी विभिन्न स्थानों पर तलाश की गई परंतु कार कहीं पर नही मिली । जो नरेश की शिकायत पर थाना कालका मे भा0द0सं0 379 के तहत मुकदमा नम्बर 70/19 दर्ज है । आरोपी को पेश माननीय न्यायालय किया गया तथा माननीय अदालत द्वारा आरोपी का चार दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

पुलिस थाना सैक्टर-20, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोग संख्या 32/19 धारा 346, 363, 366-A भा0द0सं0 के तहत आरोपी कुलदीप पुत्र मुन्ना वासी गांव गौरा कलां, थाना सिवान, जिला उन्नाव, उ0प्र0 हाल # 137, शिव नगर, पीर मुछल्ला, पंजाब को रेलवे स्टेशन इटावा से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया ।

मारपीट के तीन आरोपी काबूपुलिस चौकी बरवाला की टीम द्वारा अभियोग संख्या 166 दिनांक 06.06.2019 धारा 323, 324, 506, 34 भा0द0सं0 थाना चण्डीमंदिर मे आरोपियान 1. नरेन्द्र पुत्र समेय सिंह 2. विशाल पुत्र नरेन्द्र 3. अभिषेक पुत्र नरेन्द्र वासीयान पंचकुला को गांव बतौर से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया ।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

सरकार की नीतियों को जन-जन तक पंहुचानें के लिये सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा 3 जून से 3 जुलाई तक विशेष प्रचार अभियान

पंचकूला, 7 जून-

सरकार की नीतियों को जन-जन तक पंहुचानें के लिये सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा 3 जून से 3 जुलाई तक विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है।

पंचकूला जिला के सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को कवर करने के लिये विभाग की भजन मंडली और सिनेमा यूनिट के साथ साथ पांच अनुबंधित भजन मंडलियों को भी इस कार्य में लगाया गया हैं।

 उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष इस तरह के विशेष अभियान चलाकर सरकार की नीतियों के साथ साथ उपलब्धियों को जनसाधारण तक पंहुचाया जाता हैं।

उन्होंने कहा कि मनोरंजक तरीके से यह भजन मंडलियां लोगों को उनकी स्थानीय भाषा में गीतों और भजनों से सरकार की योजनाओं की जानकारी देती हैं।

इसके अलावा विभाग द्वारा सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों पर आधारित लघु फिल्में भी बनाई गई है, जो विभाग की सिनेमा यूनिट द्वारा इस अभियान के दौरान विशेष तौर पर दिखाई जाती हैं।

जिला सूचना एवं लोकसंपर्क अधिकारी हरदीप सिंह ने बताया कि विशेष प्रचार अभियान में लगी सभी यूनिटों का औचक निरीक्षण भी किया जाता है।

इसके अलावा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों तथा अन्य विभागों के क्षेत्रीय अधिकारियों के माध्यम से भी इस अभियान पर नजर रखी जाती है।

उन्होंने बताया कि विशेष प्रचार अभियान के दौरान अब तक लगभग 20 गांवों में प्रचार कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके है। 

Watch This Video Till End….