In the world of modeling, North India, especially Chandigarh has produced Big names , in this context 6 names are going to be added further. North India’s Next Top Models Season 7 held by Creativators was successfully concluded recently. Amir and Neetu became the winners of North India’s Next Top Models Season 7, Baljeet and Nidhi First Runner Up, Abhinav and Jasmine Second Runner Up *
The jury comprised of Dr. Vibha Bawa, Dr. Shalini, Hemant Mehta, Anjana Sharma and Daviana, the organiser of the show was Prashant Sharrma, a well-known name in fashion industry and the chief guest was Dr. Ajay Sharma, the curator of the showbiz industry and beauty academy.Prashant said briefing media persons that modeling is emerging as a brilliant career and the trend of youth is also increasing in the field of Modelling.. For the 7 successful seasons, we are providing the national platform to budding models. In Season seven more than 100 contestants were competing .and now 6 Winner are ready to rock. Prashant further said that the Punjabi film industry is touching new dimensions these days and in view of the demand of new talent especially models, actors, fashion models, kids models, in 2020 we will provide many more such platforms to youth and children of North India.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-01-01 18:37:312020-01-01 18:37:33Aamir and Neetu emerged the winners of North India’s Next Top Models Season 7, Baljeet and Nidhi First Runner Up, Abhinav and Jasmine Second Runner Up
Chandigarh, January 1:- Sh. V.P. Singh Badnore, Governor of Punjab and Administrator, U.T. Chandigarh today visited the temporary Night Shelters to take stock of facilities provided over there and health & hygiene. During the visit the Administrator also distributed blankets to the inmates living in these night shelters.
The Administrator visited four night shelters including night shelter near PGI, Sector 12, near Govt. Hospital, Sector 16, near local bus stand, Sector 17 and Sector 19, Chandigarh.
The Administrator applauded the efforts of MCC Commissioner Sh. K.K. Yadav, IAS and his team to provide such kind of facility to the needy people by analysing with respect to human needs of homeless the city. He also appreciated the facilities provided to the inmates living in these night shelters.
During the visit Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, MCC apprised the Administrator about the facilities provided by the MCC to homeless at night shelters vis-à-vis water proof tent, wooden flooring, synthetic carpet on wooden flooring, provision of lighting system, emergency light, water camphor with disposal glasses, quilt, mattresses, durie, pillow, bed sheet, blanket, First AID box, heater, CCTV Camera, torch, register for enrolment, Security Guard 24X7, two staff (Day and night), fire extinguisher etc.
In addition to that the Administrator also visited Plaza, Sector 17, Chandigarh and appreciated the cleanliness over there and making the plaza area live to the visitors as well as the citizens.
Others, present during the visit were Sh. Rajesh Kumar, Mayor, Chandigarh, Sh. Mandeep Singh Brar, IAS, Deputy Commissioner, Chandigarh, Sh. Shailender Singh, Chief Engineer, Sh. Sanjay Arora, Superintending Engineer (B&R), MCC and other officers of Administration & Corporation.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-01-01 18:26:412020-01-01 18:26:43Administrator distributes blankets to homeless people in temporary night shelters; visits Plaza Sector 17
Chandigarh, January 1:- In pursuance of the approval accorded by the principal secretary local government, Chandigarh Administration, the MCC has constituted 12 committees to recommend the development works in the 13 villages (namely Kishangarh, Mauli Jagran, Daria, Raipur Kalan, Makhan Majra, Behlana, Raipur Khurd, Dhanas, Sarangpur, Khuda Alisher, Khuda Jassu, Lahora & Kaimbwala) transferred to the Municipal Corporation Chandigarh.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक
सिरसा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह ने कहा कि आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लें और अपराध व अपराधियों से सख्ती से निपटे। गैर कानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे पुलिस के अभियान में तेजी लाए और थानों में फरियाद लेकर आने वाले लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आज अपने कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमित गश्त को तेज करें और संदिग्ध मार्गों पर नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों को चैक करे। विभिन्न मामलों में वांछित आरोपितों की धरपकड़ तेज करें। अदालतों में चल रहे मुकदमों की बेहतर ढंग से पैरवी करें, ताकि अपराध करने वाला साक्ष्यों के अभाव में बच न पाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि महिला विरुद्ध अपराधों को गंभीरता से लें और शीघ्र कार्रवाई करें। इस दौरान वरिष्ठï पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों को नववर्ष की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर डीएसपी आर्यन चौधरी, नर सिंह, कुलदीप बैनीवाल व राजेश चेची सहित सभी एसएचओ व चौकी प्रभारी मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-01-01 18:14:282020-01-01 18:14:30गैर कानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ अभियान में और तेजी लाए: डॉ. अरुण सिंह
सर्द मौसम के मद्देनजर उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने जिलावासियों के लिए बचाव संबंधी हिदायतें जारी की है।
उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि प्रदेश में चल रहे सर्द मौसम के मद्देनजर जिलावासियों को सर्दी से बचाव के लिए जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। उन्होंने कहा कि जहां तक संभव हो, चारदीवारी के भीतर रहना चाहिए ताकि सर्द हवाओं से बचाव हो सके। मीडिया तंत्र के माध्यम से मौसम संबंधी जानकारी लेते रहें। अपने आसपास रहने वाले अकेले व्यक्तियों, विशेषकर वृद्घजनों की देखरेख करें। घर, रहने के कमरे व शरीर को गर्म रखने के संभावित उपाय जरूर सुनिश्चित करें। इसके लिए गर्म खाद्य एवं पेय पदार्थों तथा गर्म कपड़ों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें।
उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलते समय मफलर व टोपी आदि का इस्तेमाल करें। सर्द हवाओं से बचने के लिए सिर को ढककर रखें। शरीर को गीला न रहने दें और गीले होने पर कपड़ों को तुरंत बदलें। शरीर को गर्म रखने के लिए पौष्टिïक भोजन करें। शरीर का तापमान कम होने अथवा असामान्य संकेत दिखाई दें, हाइपोथर्मिया, अनियंत्रित कंपकंपी, स्मृति हानि, भटकाव, असंयम, अत्यधिक थकावट हो तो तुरंत चिकित्सक से सलाह लें।
सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण ने आमजन से अनुरोध किया है कि शीत लहर के चलते गर्म कपड़ें पहनकर रखे, अधिकतर घरो मे रहे, बुजुर्गों व बच्चो का खासकर ध्यान रखे, गर्म पानी व पुष्टिक आहार का सेवन करे,सिर व पैरो को ढककर रखे,कोयले वाली अंगीठी का उपयोग खुले व हवादार कमरे मे ही करे। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को ध्यान मे रखे। उन्होंने बताया कि अपने आस पास रहने वाले अकेले व निसहाय व्यक्ति का ध्यान रखे। किसी व्यक्ति में हाइपोथरमिया या फ्रोस्टबाइट के लक्षण होने पर जैसे कि शरीर का ठंडा पडऩा उँगलियो का सुन व सफेद होना, शरीर का पीला पडऩा या फि र बेहोशी जैसे लक्षण आने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-01-01 18:02:172020-01-01 18:02:20उपायुक्त ने सर्द मौसम से बचने को जारी की एडवाइजरी
जिला स्तरीय कमेटी गठित, डीसी चैयरमेन, जन-प्रतिनिधि भी कमेटी में शामिल
केंद्र सरकार के निर्देशानुसार हर घर में नल – हर घर में जल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन के तहत जिला के सभी गांवों में पेयजल एवं सीवरेज समितियों का गठन किया गया है। सरकार ने वर्ष 2022 तक हर घर मे नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। जिला प्रशासन ने जिला के हर घर में नल से जल पहुंचाने का प्लान बनाकर कार्य शुरू कर दिया है। जिला स्तर पर जिला जल एवं स्वच्छता मिशन कमेटी का गठन किया गया है। इस मिशन कमेटी में उपायुक्त चैयरमेन है जबकि सांसद और पांचों विधायक सहित 19 सदस्य शामिल किए गए है।
उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने जल जीवन मिशन के संबंध में कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्लान के हिसाब से कार्य करना होगा। उन्होंने बताया कि इस मिशन की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2019 को की गई थी, जिसके तहत देश के सभी ऐसे परिवार जिन्हें अब तक नल से पेयजल की सुविधा उपलब्ध नहीं है, यह सुविधा उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है। उपायुक्त ने बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सक्षम युवाओं और विभागीय अमले के माध्यम से डोर-टू-डोर सर्वे करवाया गया है। इस मिशन के तहत सभी गांवों को जोड़ा गया है, ताकि सभी को स्वच्छ जल उपलब्ध हो सकें।
ग्राम जल एवं सीवरेज कमेटी की निगरानी करेंगे सरपंच
उपायुक्त ने बताया कि ग्राम जल एवं सीवरेज कमेटियों का गठन किया गया है जिसमें 11 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। इन कमेटियों में 50 प्रतिशत महिलाओं को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि कमेटी में चेयरमैन सरपंच, सदस्य आशावर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, महिला मंडल की प्रधान, साक्षर महिला समूह, महिला पंच, पुरुष पंच, चोकीदार,जनस्वास्थ्य व पंचायती राज विभाग के जेई व ग्राम सचिव बतौर कनवेनर कार्य करेंगे। जल जीवन मिशन का उद्देश्य हर घर नल से जोडऩा है। इसके क्रियान्वयन के लिए योजना बनाकर कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन विभिन्न प्रकार के जल संरक्षण प्रयासों पर आधारित है। उपायुक्त ने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देश पर सरपंच के साथ-साथ पंचों, ग्राम सचिव और गांव के मौजिज लोगों को इस मिशन से जोड़ा जा रहा है। जिला में 338 ग्राम पंचायत है। ग्रामीण क्षेत्र में लगभग एक लाख 14 हजार (62 प्रतिशत) जल कनेक्शन हैं। जल कनेक्शन का शुल्क 500 रुपये रखा गया है। जल का मासिक बिल सामान्य वर्ग से 40 रुपये और एससी वर्ग से 20 रुपये प्रतिमाह तय किया है। जिला में वर्ष 2022 तक जिले का कोई भी घर पीने के पानी से वंचित नहीं रहेगा और पेयजल के अवैध कनेक्शनों को वैध किया जाएगा।
जल जीवन मिशन के नोडल अधिकारी एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता आरके शर्मा ने बताया कि जल जीवन मिशन का कार्य तीन चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण में 70 प्रतिशत तक कवर किया जाएगा, जिसे 30 जून 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य है। दूसरे चरण में 80 प्रतिशत तक कवर करने का लक्ष्य है जो 30 जून 2021 तक पूरा किया जाएगा तथा तृतीय व अंतिम चरण में शत-प्रतिशत कवर करने का लक्ष्य है जिसे 30 जून 2022 तक पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के टैग मार्क फंगशनल हाउस होल्ड टैब कनेक्शन के तहत लंबिल घरों तक पाइपलाइन पहुंचाने व साफ सुथरा कनेक्शन देने का कार्य जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-01-01 17:54:432020-01-01 17:55:50जल जीवन मिशन : वर्ष 2022 तक हर घर में पहुंचाए जाएंगे नल व जल
जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के एलबीपी (लीडर भजन पार्टी) जगदीश चंद्र आज 30 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अमित पवार व अन्य स्टाफ सदस्यों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
उल्लेखनीय है कि जगदीश चंद्र की नियुक्ति सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग में 23 जनवरी 1989 को हुई थी। आज उनकी सेवानिवृत्ति पर कार्यालय में एक विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें उनके परिवार के सदस्य भी शामिल हुए।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अमित पवार ने जगदीश चंद्र को सेवानिवृति पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि वे आज सरकारी सेवा से तो जरूर सेवानिवृत हो गए हैं लेकिन वे समाज सेवा से जुड़े रहें और सक्रिय जीवन शैली अपनाएं। इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों ने धर्मपाल नागर के साथ बिताए समय की यादों व अनुभवों को सांझा किया। लीडर भजन पार्टी जुगती राम, लाला राम व रविंद्र चुनकर ने उनकी सेवाओं पर आधारित गीत सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर एआईपीआरओ संजय बिढलान, लेखाकार मक्खन सिंह, आईसीए रमेश कुमारी, कृष्ण कुमार, लिपिक रोजी कटारिया, चालक राज कुमार, एमबीपी रामपाल, कुलदीप सिंह, अमरजीत, सुरेश कुमार, चालक राज कुमार, ऑफिस ब्वाय अनिल कुमार, तकनीकी सहायक पंकज, प्रशिक्षु विजय, जगदीश चंद्र की धर्मपत्नी, पुत्र, पुत्री, पुत्रवधु, दामाद, व पोते-दोहते भी मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-31 19:13:032019-12-31 19:13:07तीस साल की सेवा के बाद सेवानिवृत हुए एलबीपी जगदीश चंद्र
पंचकूला,31 दिसम्बरउपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि मीडिया के माध्यम से ही सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को जनता तक पहुंचाया जा सकता है। उपायुक्त आज यहा लघु सचिवालय के समिति कक्ष में ‘ मीट द प्रैस ‘ कार्यक्रम में छायाकारों व पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मीडिया और प्रशासन के टीम भावना से कार्य करने से जनता की समस्याओ का हल जल्दी होता है। लोकतंत्र के चैथे स्तंभ की निगरानी से पारदर्शिता को बढ़ावा मिलता है। लोगो को समाचार पत्रों के माध्यम से अपनी समस्याएं बताने का अवसर प्राप्त होता है और साथ ही समाचार पत्र प्रशासन के लिए दर्पण का भी कार्य करते है। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से इस जिले की 6.50 लाख जनता की समस्याओं, जरूरतों और संवेदनाओं का पता चलता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को पंचकूला जिले की प्रगति और क्षेत्र की समस्याओ के समाधान के लिए प्रशासन मीडिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करना है।उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्र के विकास को गति देने दिशा से 46 नोडल अधिकारियों की नियुक्ती की है। ये अधिकारी गांवो की समस्याओं का अध्यन कर उनकी रिर्पोट उपायुक्त व संबधीत अधिकारी को सोंपेगे व उस पर होने वाले कार्य के ऊपर नियंत्रण निगरानी बनाए रखेगे। निश्चित अवधि कार्य खत्म करने की जिम्मेवारी इन्हीं नोडल अधिकारियों की रहेगी। हमारे मीडिया के साथी विकास की इन योजनाओं के क्रियान्वयन पर प्रशासन को अपना सहयोग करें। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में नगर निगम के माध्यम से अवारा कुत्तों समेत अन्य जानवरों पर नियंत्रण करने, सोलिड वेस्ट मेंनेजमैंट, पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण की अन्य अनुशंसाओं को लागू करने, रोजगार के नए अवसरों को उपल्बध करवाने के कार्यक्रम प्राथमिकता पर रहेगें। उन्होने कहा कि रोेजगार के लिए हर तिमाही पर जाॅब फेयर आयोजित किए जाएगे जिसमें राज्य से बाहर की कम्पनियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस माह आयोजित किए गए जाॅब फेयर में 25 युवाओं को नियुक्ती पत्र मिले इसके दायरे को और अधिक विस्तृत किया जाएगा। मोरनी-पिंजौर क्षेत्र के गांवों में रोजगार के लिए स्वयं सहायता समूहों ने ग्रामीण आजीविका क्षेत्र में रोेजगार के नए आयाम उत्पन्न किए है। जिले में 1003 स्वय सहायता समूह कार्य कर रहे है। इन्हें और अधिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा तथा इनका दायरा भी बढ़ाया जाएगा। हमारा उद्देश्य ग्रामीण बेरोजगारी को समाप्त करना तथा उन्हें उनके ही गांव में रोजगार प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि पब्लिक सर्विसेज को सूचना प्रोद्योगिकी के माध्यम से काॅमन सर्विस सेंटर के माध्यम से बेहतर बनाया गया है नव वर्ष में इन काॅमन सर्विस सेंटर की संख्या ओर अधिक बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पिंजौर व कालका के एतिहासिक स्थलों का सौंदर्यकरण किया जाएगा। बावड़ियों का पूनरोद्धार किया जाएगा। गांवो मे मछली पालन के द्वारा जोहड़ों को नया रूप प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कालका में काली माता मंदिर क्षेत्र में पार्किग की समस्याओं के लिए ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से जमीन के लिए निविदाऐं आमत्रित की जा रही है। चण्डीगढ़ बद्दी रेलवे लाइन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि 28 कि.मी. के स्ट्रैच का पथ रेलवे द्वारा परिवर्तित किए जाने से इसमें समय लग रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध मांईनिग को रोकने के लिए लगातार छापेमारी तथा इसमें शामिल वाहनों पर शोरूम कीमत की 50 प्रतिशत पेंनेल्टी लगाने से अवैध मांइनिग की रोकथाम में काफी सुधार आया है। कार्यक्रम में अवैध हुक्का बारांे को बंद करने के सवाल पर चर्चा करते हुए पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने कहा कि हुक्का बारों को पूरी तरह से बंद किया जाएगा। इसके लिए लगातार छापेमारी भी की जा रही हैं। इस मामले में 3 एफआईआर भी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि हुक्का बारों पर पुरी तरह से नियंत्रण करने के लिए एसडीएम, एसीपी, फुड आॅफिसर, ड्रग कंन्ट्रोलर की समिति द्वारा छापेमारी की जा रही है और आगे भी कई जाती रहेगी।इस अवसर पर जिले के छायाकार, पत्रकार, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, नगराधीश नवीन आहूजा, एसडीएम सुशील कुमार, डीआरओ रामफल कटारिया, डीडीपीओ दंमन सिंह उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-31 19:06:532019-12-31 19:06:56उपायुक्त आज यहा लघु सचिवालय के समिति कक्ष में ‘ मीट द प्रैस ‘ कार्यक्रम में छायाकारों व पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
Chandigarh, December 31:- A meeting of Finance & Contract Committee, Municipal Corporation Chandigarh was held here today under the chairmanship of Sh. Rajesh Kumar and attended by Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Sh. Bharat Kumar, Sh. Mahesh Inder Singh, Sh. Ravi Kant Sharma, Sh. Shakti Parkash Devshali, Smt. Sheela Devi (Councillors), Sh. Sanjay Kumar Jha, IAS, Special Commissioner, Sh. Satish Kumar Jain and Sh. Anil Kumar Garg, Additional Commissioners, Sh. Shailender Singh, Chief Engineer and other senior officers of MCC were present during the meeting.
The members of committee discussed various important agenda items in detail and accorded approval for the following:
· The Committee accorded approval to issue first 10 copies of Birth & Death certificates free of cost.
· The committee also approved rough cost estimate for renovation and acoustical work by providing false ceiling wall paneling in Community Centre, Sector 44 at an estimated cost of Rs. 49.73 lacs.
· Rough cost estimate for providing and fixing PCC tiles in internal blocks at Mauli Complex ward No. 24, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 34.75 lacs.
· Recarpeting of Phirni road and providing and laying of berms (60mm thick paver block) at Raipur Khurd, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 29.95 lacs.
· Rough cost estimate for re-strengthening of existing toe wall under MS flat railing in various parks of Ram Darbar Phase-II, Chandigarh under capital head-landscaping at an estimated cost of Rs. 44.52 lacs.
· Renewal of annual maintenance contract for both HPTTLs vehicles in Fire & Emergency wing of MCC at an estimated cost of Rs. 13 lacs.
· Rough cost estimate for special repair of Sadhna Kendra (Raen Basera) at Manimajra at an estimated cost of Rs. 29.86 lacs.
· Rough cost estimate for dismantling of flexible pavement (bituminous course) and providing fixing paver in EWS houses colony in sector 30-B, Chandigarh at an estimated cost of Rs.42.03 lacs.
· Rough cost estimate for special repair/maintenance of MC pool houses in PGI campus sector 12, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 34.55 lacs.
· Procurement of Gur for Sanitation workers at an estimated cost of Rs. 18.15 lacs.
· Rough cost estimate for tubewell in lieu of low discharge tubewell pocket no. 6 at Mauli Jagran, Chandigarh with precussion-cum-reverse rotary drilling rig method/any other method of latest technology at an estimated cost of Rs. 31.90 lacs.
· Rough cost estimate for providing and fixing PCC tiles along with main roads Janta & Kumhar Colony, Sector 25, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 30.76 lacs.
· Rough cost estimate for providing and fixing new type children play equipments in various green belts and parks of sector 41 & 42, Chandigarh under capital head landscaping at an estimated cost of Rs. 32.36 lacs.
· Rough cost estimate for special repair/maintenance of back service lanes in sector 7 to 11, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 28.13 lacs.
· Consultancy for improving the performance of 2 STPs including Raipur Kalan and Raipur Khurd, Chandigarh.
· Casting unit for running C&D waste processing plant at an estimated cost for six months of Rs. 58.72 lacs.
· Rough cost estimate for providing and planting ornamental plants in various green belts of sector 41 and 42, Chandigarh under capital head at an estimated cost of Rs. 16.05 lacs.
· Ex-post facto approval for providing sanitation services for one month in sector 17 at an estimated cost of Rs. 30 lacs.
· Rough cost estimate for the work of strengthening/rehabilitation of sewerage network Dera Sahib Gurudwara, Manimajra, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 33.78 lacs.
· Providing twin bins in commercial areas and small bins for cars to be delivered during parking of vehicle by the citizens at city parking lots.
· Repair works of houses at sector 32 water works.
· Providing an ICT based vehicle tracking and monitoring solution on 102 vehicles in sanitation wing, MCC.
· Installation of GPS system in approximately 350 vehicles of MCC.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-31 19:00:562019-12-31 19:00:59MCC to issue first 10 copies of Birth & Death Certificate free: F&CC
सिरसा। जिला पुलिस से सेवानिवृत्त हुए छह पुलिस कर्मियों के सम्मान में आज पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक केंद्र में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर डीएसपी आर्यन चौधरी, डीएसपी राजेश चेची, इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह, ओएसआई रोशनलाल, सब इंस्पेक्टर मांगेराम, स्टैनो सुभाषचंद्र, एमटीओ अजमेर सिंह, टीएएसआई देवीलाल सहित अनेक पुलिस कर्मी मौजूद थे। पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों में इंस्पेक्टर हरबंसलाल, सब इंस्पेक्टर जयवीर, राजकुमार, धर्मवीर, एएसआई दलबीर, कृष्ण के नाम शामिल हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने कहा कि पुलिस की नौकरी के दौरान अक्सर पुलिस कर्मियों को घर से दूर रहना पड़ता है और विभिन्न परिस्थितियों में नौकरी करने का अवसर मिलता है। लेकिन अब सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय दे पाएंगे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों ने अपने जीवन के बहुमूल्य वर्ष पुलिस विभाग की सेवा में लगाकर सराहनीय कार्य किया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-12-31 18:47:332019-12-31 18:47:36सेवानिवृत्त छह पुलिस कर्मियों के सम्मान में हुई विदाई पार्टी