*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

Governor launches battery operated carts in sector 17 plaza

Chandigarh, January 20:- Sh. V.P. Singh Badnore, Governor, Punjab and Administrator, UT, Chandigarh today launched battery operated carts in sector 17 plaza in presence of Sh. Manoj Parida, IAS, Adviser to the Administrator, UT, Chandigarh, Smt. Raj Bala Malik, Mayor, Sh. Arun Kumar Gupta, IAS, Principal Secretary Home, Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, MCC and Sh. N.P. Sharma, CGM, Chandigarh Smart City Ltd.

While sharing information about the carts, Sh. K.K. Yadav said that with a vision for encouraging public safety and security for the people of the city which is essential to achieve the goal of making the city liveable with a safe transportation system, the project battery operated carts for elderly and differently abled has been completed at the cost of Rs. 47 lacs.

He said that one of the basic goals was to introduce a model of sustainability and low-carbon mobility options with innovative transportation solutions ensuring last-mile connectivity (through battery operated vehicles, public bike sharing programmes), elderly & handicap friendly public spaces. He said that it was envisaged that with the introduction this facility for elderly and differently abled visitors will ease their movement within market area will be further simplified.

He said that the aims to provide seamless connectivity in the city centre of sector 17 by substituting it with non-polluting and non-motorized public transport. This service will be more focused in ensuring comfort and convenience to population belonging to certain demographic profile, however, it will play a major role in enhancing the mobility at large in the city centre and a different experience for people visiting sector 17, he added.

He said that the service of battery operated carts is free of cost and will help in improving the accessibility in the plaza space for elderly and differently abled and ferry them around the market area based on their requirement. The service hours are from 8 am to 8 pm. These carts were enabled with GPS tracking, LED screen, speakers, magazine holder for information dissemination related to initiatives/important information by various government institutions.

The Carts engaged in this services have safety features such as fire extinguisher, first aid kit and speed governor to regulate the speed of the cart to less than 20 Kmph to ensure safety of the pedestrians. Additionally, the project can be scaled up to serve the purpose of feeder services from bus stop to important destinations. Furthermore, the same can be interlinked with CTU service through mobile based applications.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

15 ग्राम हैरोइन के साथ काबू

सिरसा। जिलाभर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान शहर के बेगू रोड क्षेत्र से एक व्यक्ति को 15 ग्राम हैरोइन के साथ काबू किया है। यह जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यवान ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरमीत सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी गांव ढाणी राम सिंह पुरा गांव भडोलावाली थाना रानियां के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर इस संबंध में शहर थाना सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि शहर थाना सिरसा के सहायक उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान आरोपी को काबू किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

उपायुक्त व्हाट्सएप के माध्यम से करेंगे समस्याओं का समाधान

सिरसा, 19 जनवरी।    उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए सराहनीय पहल करते हुए व्हाट्सएप के माध्यम से समस्याओं के निदान करने का निर्णय लिया है।    उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निपटान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है और सभी विभाग नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए आपस में तालमेल स्थापित करें। नागरिकों को सरकारी सुविधाओं का सरलता से व जल्द लाभ मिले इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि आमजन अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उनके निजी व्हाट्सएप नंबर 80598-65100 पर समस्याओं के बारे में सूचना दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप के माध्यम से आने वाली किसी भी निजी व सार्वजनिक समस्या के समाधान का संज्ञान वे स्वयं लेंगे और प्राथमिकता के आधार पर इनका निपटान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप पर नंबर पर किसी समस्या या शिकायत के फोटो वह वीडियो आदि भी भेजी जा सकती है। उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप पर समस्याओं की सूचना देने से न केवल नागरिकों का समय बचेगा बल्कि सरकारी दफ्तरों के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तर्ज पर जिला स्तरीय गणतंत्र समारोह 26 जनवरी को परेड ग्राउंड ,सेक्टर 5 पर आयोजित किया जाएगा ।

उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तर्ज पर जिला स्तरीय गणतंत्र समारोह 26 जनवरी को परेड ग्राउंड ,सेक्टर 5 पर आयोजित किया जाएगा ।

पंचकूला ( 19  जनवरी )  उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तर्ज पर जिला स्तरीय गणतंत्र समारोह 26 जनवरी को परेड ग्राउंड , सेक्टर 5 पर आयोजित किया जाएगा । समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा के ग्रह  एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज होंगे ।  उन्होंने बताया कि समारोह की तैयारियां बड़े उत्साह से की जा रही है । परेड के दौरान 10 टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट में भाग लिया जाएगा । इनमें महिला शक्ति का परिचय करवाने वाली महिला पुलिस प्लाटून, राजकीय कन्या महाविद्यालय ,सेक्टर 14 के साथ ही, पंचकूला पुलिस प्लाटून ,गृह रक्षी प्लाटून, आईटीबीपी की एक एक टुकड़ी, एनसीसी सीनियर डिवीजन प्लाटून ,स्कूली छात्र-छात्राएं, राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला, लोकतंत्र के प्रहरी आदि शामिल हैं | परेड की रिहर्सल 21,22 , व 23 जनवरी को तथा अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को पूर्ण  वर्दी में समारोह स्थल पर की जाएगी  ,  जिसका निरीक्षण उपायुक्त व पुलिस उपायुक्त ने संयुक्त रूप से करेंगे | समारोह में 21 विभागों की झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा | इस दौरान विभागीय स्तर पर अपनी ड्यूटी के अतिरिक्त उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों – कर्मचारियों, अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में पुरस्कार विजेताओं व वीरगति प्राप्त सैनिकों की विधवाओं  तथा उनके आश्रितों को   व शिक्षा विभाग द्वारा 10 वीं व 12वीं कक्षा में बोर्ड स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा|

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

नन्ही बेटी सौम्या ने किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

सिरसा, 19 जनवरी।        जिला में पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ नन्ही बिटिया सौम्या ने स्थानीय नागरिक अस्पताल में बच्चों को पोलियो की बूंदें पिलाकर किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं स्टाफ सदस्य तथा आमजन मौजूद थे।     सिविल सर्जन विरेश भूषण ने बताया कि नन्ही बेटी सौम्या से बच्चों को पल्स पोलियो की बूंदें पिलवाने का उद्देश्य बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि सभी पांच साल तक के बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर जाकर पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं। सौम्या का सहयोग करते हुए सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण ने कहा कि हमें रूढ़िवादी परम्पराओं का त्याग करते हुए बेटियों को अच्छे से पढ़ाना चाहिए व समाज में उन्हें समानता का अधिकार दिया जाना चाहिए।       

उन्होंने बताया कि 19 से 21 जनवरी तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए 773 बूथ बनाए गये हैं जिसमें 1,42,694 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी। उन्होंने बताया कि इस कार्य को सुचारू रूप से करने हेतू पुरे जिले में 143 सुपरवाईजर व 2912 वैक्सीनेशन बुथ मैम्बर लगाये गये हैं। उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियों को हिदायतें दी गई है कि वे अपने स्लम एरिया व हाई रिस्क एरिया (ईंट भट्ठा, घूमंतू आदि) पर अधिक ध्यान दें तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई बच्चा ना छूटे। उन्होंने आमजन से अपील की है कि अपने 0 से पाँच साल तक के बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर जाकर पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं।     

इस अवसर पर उनके साथ चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. आर.के. दहिया, उप सिविल सर्जन (प्रतिरक्षण) डाॅ. बलेश कुमार, उप सिविल सर्जन (एनएचएम) डाॅ. बुध राम, उप सिविल सर्जन (स्वास्थ्य) डाॅ. राजेश चौधरी, उप सिविल सर्जन (मलेरिया) डाॅ. दीप गगनेजा, नोडल आफिसर (अर्बन एरिया) डाॅ. कमल जांगिड़, योगेश खन्ना, देवेन्द्र मोंगा, दर्शना तथा अस्पताल के अन्य गणमान्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर रोटरी क्लब के जिला गर्वनर आरआई राजीव गर्ग, रोटरी क्लब के प्रधान मनीष मेहता, सीनियर सहायक गर्वनर देवेन्द्र मिगलानी भी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

कोहरे व ठंड में संडे बना फन डे, राहगीरी पर झूमा सिरसा

बच्चे से लेकर बूढ़े तक हुए मंत्रमुग्ध, तनाव को भुलाकर राहगीरी का लिया आनंद

सिरसा। रविवार सुबह तड़के सुभाष चौक पर जिला पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से राहगीरी करवाई गई, जिसमें बच्चे से लेकर बूढ़े तक ने एंजॉय कर संडे को फन डे में तबदील किया और नाच गानों के साथ शहरवासियों ने मस्ती की। राहगीरी में विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया गया। डीएसपी मुख्यालय आर्यन चौधरी ने राहगीरी मेंं आमजन के साथ शरीक होकर राहगीरी के उद्देश्य से आमजन को रू-ब-रू करवाया। उन्होंने कहा कि राहगीरी का मुख्य उद्देश्य समाज में समरसता को बढ़ावा देना, जनसाधारण को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करना, भाईचारा को बढ़ावा देना तथा समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाने के लिए जनसाधारण में जागरुकता पैदा करने का संदेश देना है।


राहगीरी में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भी शानदार प्रस्तुतियां दी, जिसे यंग इंडिया आर्गेनाइजेशन द्वारा सम्मानित भी किया गया। शहरवासियों ने आपसी मेलजोल व भाईचारा बढ़ाते हुए रोजमर्रा की जिंदगी से हटकर मानसिक तनाव को खत्म कर नाच गाकर कार्यक्रम का आनंद लिया। बच्चों ने अनेक देशभक्ति से ओतप्रोत व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित गीत संगीत व नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बहादुर सिंह ने उपस्थितजनों को यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अपील की कि कोहरे व ठंड के चलते वाहन चालक विशेष सावधानी बरते, ताकि किसी भी सड़क दुर्घटना की पुर्नावृत्ति न हो पाए। भोला नागराज ने मंच का संचालन बखूबी किया। इस अवसर पर अनेक पुलिस कर्मी व गणमान्य लोग मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

पोलियो अभियान की शुरुआत उपायुक्त पंचकुला, श्री मुकेश कुमार आहूजा ने सिविल सर्जन डॉ0 योगेश शर्मा के साथ मिलकर अर्बन हैल्थ सेंटर, सैक्टर-16, पंचकुला में लगाए गए पोलियो बूथ बच्चों को दवा पिलाकर की ।

पंचकुला:

स्वास्थय विभाग, पंचकुला द्वारा जिले में पोलियो अभियान की शुरुआत उपायुक्त पंचकुला, श्री मुकेश कुमार आहूजा ने सिविल सर्जन डॉ0 योगेश शर्मा के साथ मिलकर अर्बन हैल्थ सेंटर, सैक्टर-16, पंचकुला में लगाए गए पोलियो बूथ बच्चों को दवा पिलाकर की । उन्होने ने बताया कि हालांकि पांच साल से भारत पोलियो से मुक्त है परंतु कुछ पड़ोसी देशों में पोलियो वायरस पॉजिटिव रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और उनसे हमारे बच्चों में संकर्मण का खतरा बना रेहता है इसलिए बच्चों को पोलियो कि दवा बार-बार पिलाना अतिआवश्यक है और अभिवावकों से अपील कि वह अपने पाँच वर्ष तक के बच्चों को यह दवा पिलाना सुनिश्चित करें, जो बच्चे दौर के पहले दिन छूट जाएंगे उन्हे घर-घर के माध्यम से कवर किया जाएगा, यह अभियान और दो दिन चलेगा । अभियान के दौरान जिले में शून्य से पांच वर्ष तक के लगभग 72537 (Rural-42843, Urban-29694) बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए उन्होंने विभाग द्वारा किये गये इंतजामों की समीक्षा करते हुए बताया की इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में 513 (Rural-348, Urban-165) तय बूथ, 23 (Rural-20, Urban-3) मोबाइल टीमें और 24 (Rural-13, Urban-11) ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया है, और इसमें लगभग 1564 स्वास्थ्य कर्मियों, स्वयंसेवकों, आंगनवाड़ी श्रमिक और स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) द्वारा भाग लिया जा रहा है ।


इस सुअवसर पर डॉ मीनू सासन, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, उप सिविल सर्जन, डॉ सरोज, लिजा, डॉ नीरू, डॉ राजीव नरवाल के साथ-साथ संस्था प्रभारी डॉ दीक्षा ठाकुर भी मौजूद रही ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

फिट इंडिया मूवमेंट के तहत साईकलोथोन (साईकिल रैली) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पंचकूला, 18 जनवरी:


ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय की ओर से प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत साईकलोथोन (साईकिल रैली) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


इस बारे में जानकारी देते हुए नगराधीश सुशील कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सभी देशवासियों को स्वस्थ जीवन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से फिट इंडिया मूवमेंट का शुभारंभ किया था। फिट इंडिया मुवमेंट एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन है जिसका उद्देश्य लोगों को अपने दैनिक जीवन में शारीरिक क्रियाकलापों एवं खेल द्वारा स्वस्थ एवं फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करना है।


गांव के युवा न केवल स्वस्थ रहें बलिक अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने की और भी प्रेरित हों , इसी उद्देश्य से गांव के युवाओं को साईकलोथोन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। पंचकूला ज़िले की 128 पंचायतों के 5500 युवाओं ने साईकलोथोन के लिए पंजीकरण किया है। सभी ने आज अपनी अपनी पंचायत में साईकल रैली निकाली। साईकल रैली से यहां युवाओं ने गांववासियों को स्वच्छ पर्यावरण के लिए प्रेरित किया, वहीं स्वस्थ रहने के लिए अधिक से अधिक साईकल का प्रयोग करने का भी सन्देश दिया।


इस कार्यक्रम में गांव के सरपंच, पंच तथा स्वयं सहायता समूहों ने भाग लिया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

Secretary MoHUA reviews progress work of various projects in city

Secretary MoHUA reviews progress work of various projects in city

Chandigarh, January 18:- Sh. Durga Shankar Mishra, IAS, Secretary, Ministry of Housing & Urban Affairs, Govt. of India today reviewed implementation of various projects being carried out under the Ministry in Chandigarh. the progress in implementation of the projects in Chandigarh. Sh. Arun Kumar Gupta, IAS, Principal Secretary Home, Sh. Ajoy Sinha, IAS, Finance Secretary, Chandigarh and all senior officers of MCC were present during the meeting.

The presentation from Chandigarh made by Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh in a review meeting of Flagship programmes including Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation (AMRUT), Smart City, Pardhanmantri Awas Yojna (PMAY), DAY-NULM and Swachh Bharat Mission etc. held at UT Guest House here today. During the meeting various projects being carried out by the Municipal Corporation Chandigarh and Chandigarh Smart City Ltd. were discussed.

The Secretary MoHUA appreciated the major projects of Chandigarh including the projects being taken up under Chanddigarh Smart City Ltd., Construction & Demolition Waste Plant at industrial area, Additional Water Supply Scheme, Legacy mining of MSW at dumping ground, Dadumajra.

The Commissioner apprised the Secretary that under AMRUT different projects have been completed including additional pipeline from Jandpur to water works sector 39, upgradation of water testing laboratory at sector 39 water works.

After the review meeting, the Secretary MoHUA visited the C&D Waste plant, industrial area Phase-I and appreciated its successful implementation. The secretary also visited dumping ground Dadumajra to see the legacy mining of MSW project.

In addition to that the Secretary visited water works, sector 39 and reviewed the additional water supply scheme. The Secretary also inaugurated the upgraded water testing laboratory situated in the water works, sector 39.

The Secretary was welcomed by Sh. Manoj Parida, IAS, Adviser to the Administrator, UT, Chandigarh at Capitol Complex in the evening. The Secretary MoHUA also appreciated the restoration work of Capitol Complex including Vidhan Sabha Building, Punjab & Haryana High Court under Chandigarh Smart City Ltd.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

फिट इंडिया मुमेंट के तहत साईकलोथॉन दौड़ आयोजित

सिरसा, 18 जनवरी ।         

फिट इंडिया मुमेंट के तहत साईकलोथॉन दौड़ आयोजित

फिट इंडिया मूवमेंट लोगों को कर रहा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक

उपमंडल अधिकारी (ना.) जयवीर यादव ने कहा कि मनुष्य का स्वास्थ्य सर्वोपरि है, एक स्वस्थ व्यक्ति अपने जीवन में हर मुकाम हासिल कर सकता है। फिट इंडिया मूवमेंट का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करना है, इसी कड़ी में प्रदेश भर में ग्राम स्तर पर साईकलोथॉन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।   

    वे शनिवार को गांव पतली डाबर(डिंग मोङ)के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मे फिट इंडिया मुमेंट के तहत आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सरपंच प्रीत सिंह संधू, सरपंच भोलाराम, स्कूल के बच्चों व ग्रामीण मौजूद थे। तत्पश्चात गांव पतली डाबर से डिंग मौड़ तक साईकलोथॉन दौड़ (साईकिल मैराथन दौड़) को आयोजन किया गया। साइकिल यात्रा में बच्चो व शिक्षको के साथ उपमंडलाधीश जयवीर यादव ने स्वयं तीन किलोमीटर साइकिल भी चलाई।       उपमंडलाधीश ने कहा कि फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत आमजन अब फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देने लगे है, योग हो, कसरत हो, या फिर दौड़, फिटनेस हम सबकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। उन्होंने कहा कि फिट इंडिया सप्ताह में विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके शिक्षक और माता-पिता भी भाग ले सकते हैं। फिट इंडिया मतलब सिर्फ दिमागी कसरत, कागजी कसरत, लैपटाप- कम्प्यूटर या मोबाइल फोन पर फिटनेस की एप देखते रहना नहीं है बल्कि पसीना बहाना और खाने की आदतें बदलना है। इस मुहीम का उद्देश्य यही है कि सभी फिट इंडिया सप्ताह मनाएं और फिटनेस की आदत को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।     

   इस मौके पर स्कूल प्राचार्य अशोक पवार,मुख्य शिक्षक दीपचंद,शिक्षक रोशन लाल शर्मा,वीर सिह,संजय कुमार, सुरेश कुमार, दिलबाग, पंच मदन लाल खुराना,पंच सुभाष, संजीव शर्मा,अमन,जगतार सिंह तारा, अमरीक सिंह परूथी, धनवंत सिंह, पालाराम मिस्त्री आदि भारी संख्या में बच्चे व ग्रामीण उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!