*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

लॉकडाउन : ग्रामीण इलाकों में लगाए जाएंगे ठीकरी पहरे

सिरसा, 1 अप्रैल।


                         कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है। इसके दृष्टिïगत विशेष परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/


                          जिलाधीश रमेश चंद्र बिढ़ान ने द पंजाब विलेज एंड स्मॉल टाऊन एंड पेट्रोल एक्ट 1918 की धारा 3(1) के अधीन निहित शक्तियों के तहत जिला की सभी ग्राम पंचायतों / स्थानीय निकायों को ठीकरी पहरा लगाने के आदेश पारित किए हैं। जिला के सभी थाना प्रबंधक भी इस मामले में संबंधित नगर परिषद/ नगर पालिका/ गा्रम पंचायत से सम्पर्क बनाए रखेंगे। इन आदेशेां की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध दि पंजाब विलेज एंड स्माल टाऊन पैट्रोल एक्ट 1918 की धारा 9 व 11 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि एक – दूसरे व्यक्ति के सम्पर्क में आने से इस महामारी के फैलने का अंदेशा बना रहता है। इसी के मद्देनजर गांवों/स्थानीय निकाय में तुरंत प्रभाव से ठीकरी पहरा लगाने के आदेश जारी किए है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

4 किलो 600 ग्राम अफीम के हरे पौंधों व 24 बोतल शराब सहित व्यक्ति काबू

सिरसा, 1 अप्रैल………..जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सी.आई.ए. कालांवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव सालमखेड़ा क्षेत्र से एक व्यक्ति को 4 किलो 600 ग्राम अफीम के हरे पौधों व 24 बोतल शराब ठेका देशी के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्ति की पहचान जीता सिंह पुत्र कालूराम वासी सालम खेड़ा के रुप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सी.आई.ए. कालांवाली प्रभारी सब इंस्पैक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ थाना औढा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। सीआईए कालांवाली प्रभारी ने बताया कि सी.आई.ए. कालांवाली पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सोमित कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव सालम खेड़ा क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सूचना मिली कि गांव का एक व्यक्ति जीता सिंह अपने  घर  के सामने अफीम के हरे पौधे व शराब ठेका देसी लिए बैठा है। इस सूचना को पाकर पुलिस पार्टी ने दबिश देकर व्यक्ति  को  काबू कर उसके कब्जा से 4 किलो 600 ग्राम अफीम के हरे पौधे  व 24 बोतल ठेका शराब देसी बरामद कि है । पकड़े गए व्यक्ति को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जाएगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान अफीम  के  पौधों  की खेती  के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

मुख्यमंत्री राहत कोष में कर्मीें एक दिन का वेतन देंगे

चंडीगढ़ 31 मार्च 2020


हरियाणा गर्वनमैंन्ट पी.डब्ल्यू.डी. मैकेनिकल वर्करज यूनियन सम्बन्धित हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ ने कोरोना आपदा के तहत मुख्यमंत्री राहत कोष में कर्मियों का एक दिन का वेतन देने का फैसला किया। यह जानकारीआज यूनियन के मुख्य प्रैस प्रवक्ता संदल सिंह राणा प्रैस विज्ञप्ति में दी।

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/


उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों पर भी कोरोना वायरस आपदा बीमा पॉलिसी व सेवानिवृति विस्तार की सुविधाएं लागू करने की अपील की। उन्होने ने बताया कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर प्रदेशभर में जल आपूर्ति व सीवरेज सिस्टम को पूर्णतया सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं। इसलिए जिन विभागों के कर्मचारियों पर कोरोना वायरस आपदा के तहत आवश्यक सेवा अधिनियम के तहत तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों पर 20 लाख रूपये आपदा बीमा व एक महीने का सेवानिवृति में विस्तार किया गया है। उसी प्रकार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों को भी यह सुविधाएं लागू की जाएं क्योंकि ये कर्मचारी भी हरियाणा सरकार के कर्मचारी है। सरकार द्वारा सौतेला व्यवहार न्याय संगत नहीं है

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

सिरसा मेंं बाहर से आने वालों की संख्या हुई 425, 186 लोगों ने किया अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा

सिरसा 31 मार्च।

लोकल ट्रांसमिशन के 31 सैंपल में 27 नेगिटीव, 3 की रिपोर्ट आई पोजिटीव, एक की रिपोर्ट लंबित


सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि सिरसा में बाहर से आने वाले लोगों की संख्या 425 हो गई है। विदेश से आये इन सभी लोगों की पहचान कर विशेष रूप से क्वारंटाईन में रखा गया है। बाहर से आए सभी लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि इनमें से 186 लोगों की 28 दिन की क्वारंटाईन की अवधि पूर्ण हो चुकी है। बाहर से आए लोगों में से 13 के सैंपल लिए गए, जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगिटीव रही।

विदेश से आए 13 लोगों के सैंपल लिए गए, सभी की रिपोर्ट नेगिटीव रही


उन्होंने बताया कि लोकल ट्रासमिशन के 31 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 3 की रिपोर्ट पोजिटीव आई है, जबकि एक की रिपोर्ट लंबित है। इस प्रकार से सिरसा में कोरोना वायरस के पोजिटीव केसों की संख्या तीन हो गई है। उन्होंने बताया कि इन तीन मामलों में एक महिला व दो उसके बच्चे शामिल हैं। महिला पहले ही रोहतक पीजीआई में दाखिल हैं, वहीं उनके दोनों बच्चों को भी पीजीआई रोहतक भेज दिया गया है। महिला के संपर्क आए उसके 15 परिचितों को आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

पंचकूला रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल को गुर्जर परिषद की ओर से एक लाख रुपए की राशि का चैक भेंट करते हुए।

पंचकूला रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल को गुर्जर परिषद की ओर से एक लाख रुपए की राशि का चैक भेंट करते हुए।

पंचकूला 31 मार्च- जिला प्रशासन द्वारा रैडक्रास सोसायटी के सहयोग से लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद के लिए भण्डारण गृह  में सहयोग देने के लिए स्वंयेसवी संस्थाएं एवं समाजसेवी बढचढ कर भाग ले रहे है। 

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/

उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैडक्रास सोसायटी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि गुर्जर भवन की गुर्जर समाज कल्याण परिषद ओर से जरूरतमंद एवं पी़िड़तों की सहायता के लिए एक लाख रुपए की राशि का चैक एवं 400 आटा बैग भेंट किए गए है। इसी प्रकार यादव सभा पचंकूला व चण्डीगढ की ओर से भी कोरोना रिलिफ फण्ड के लिए एक लाख रुपए की राशि का चैक भेंट किया है। सचिव जगमाल सिंह व रामफल छोकर ने परिषद की ओर से जिला रैडक्रास सचिव को चैक भेंट किया।

 Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

जिला में एक और पॉजिटिव मामला संज्ञान में आया हैं जिसके बाद जिला में अब दो केस पोजिटिव हो गए है।

पंचकूला 31 मार्च- जिला में एक और पॉजिटिव  मामला संज्ञान में आया हैं जिसके बाद जिला में अब दो केस पोजिटिव हो गए है।। सामान्य अस्पताल सैक्टर 6 में पाॅजिटिव मरीज की तीमारदारी में लगी 32 वर्षीय नर्स कोविड-19 से प्रभावित हुई। नर्स ने पाॅजिटिव पाई गई महिला का मोबाइल फोन प्रयोग किया था।

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/

   इस संबध में  जानकारी देते हुए पंचकूला के उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि  कोविड-19 के मामले में पंचकूला जिले के 63 नमूने जांच के लिए भेजे गए थे उसमें से 42 नमूने नैगेटिव आए हैं और जिला मेें 326 लोगों को निगरानी में रखा गया जिनमें से 300 व्यक्तियों कों घरों में क्वारंटाईन किया गया है जिनमें से 104 लोग होम क्वारनटाईन के 28 दिन की अवधि पूरी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि 14 व्यक्तियों को सामान्य अस्पताल एवं 5 व्यक्तियों को कमाण्ड अस्पताल में दाखिल किया गया है। उन्होंने बताया कि 4 लोगों को नाडा साहेब में क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने बताया कि 11 लोगों के नमूने प्रतिक्षा मंें है तथा 8 नमूने नार्म अनुसार सही नहीं पाए गए जिन्हंे पीजीआई प्रशासन ने रिजेक्ट कर दिया। लाॅकडाउन के कारण शैल्टर होम में रह रहे लोगों को 14 दिन के लिए क्वारटाईन में रखा गया है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

नगर निगम द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर सफाई एवं सेनीटाईज स्प्रे अभियान चलाया जा रहा है।

नगर निगम द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर सफाई एवं सेनीटाईज स्प्रे अभियान चलाया जा रहा है।
पंचकूला सैक्टर 20 के शैल्टर होम में चिकित्सक लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए एवं क्वंारटाईन किए गए व्यक्ति।  

पंचकूला  31 मार्च- नगर निगम द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर सफाई एवं सेनीटाईज स्प्रे अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 5 वाहनों से निगम क्षेत्र में स्प्रे करवाया जा रहा है। 

निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया ने बताया कि निगम के दो वाहनों के अलावा एक फायर गाड़ी तथा दो ट्रैक्टर टैंकरों के माध्यम से सेनीटाईज स्प्रे करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 31 मार्च को सैक्टर 1 से 4 तथा एमडीसी के सैक्टर 4 व 5 एवं  सैक्टर 17, राजीव कालोनी क्षेत्र में स्प्रे करवाया गया। इसके अलावा कालका क्षेत्र में भी स्प्रे किया गया। 

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/

उन्होंने बताया कि एक अप्रैल को सैक्टर 4 से 7 तथा एमडीस सैक्टर 6, एवं सैक्अर 8 व 18 तथा पिंजौर क्षेत्र सेनीटाईज स्प्रे करवाया जाएगा। इसी प्रकार 2 अप्रैल को सैटर 9, 10, 11, 14, 19, 20 तथा 21 और 3 अप्रैल को सैक्टर 15, 16, 24 व 25 तथा औद्योगिक क्षेत्र फेस -1, 11 एवं खड़क मंगौली क्षेत्र में सेनीटाईज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल को सैक्टर 12, 12 ए, सैक्टर 26, 27, एमडीसी सैक्अर 6 सकेत़ड़ी तथा मदनपुर एवं 5 अप्रैल को सेक्अर 22, 28, 29 , अमरावती एंक्लेव, नाडा साहेब क्षेत्र तथा सुरजपुर व चण्डीमंदिर क्षेत्र को सेनीटाईज किया जाएगा। इसी प्रकार 6 अप्रैल को सैक्टर 20, फतेहपुर, सैक्टर 23 महेशपुर, अभयपुर तथा सैक्टर 30 व 31 में सफाई एवं सेनीटाईज अभियान चलाकर निगम क्षेत्र को स्वच्छ एवं कोरोना से बचाव के स्प्रे किया जाएगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान जिला के अस्थाई शैल्टर होम में रहने वाले व्यक्तियों को सभी तरह की आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान जिला के अस्थाई शैल्टर होम में रहने वाले व्यक्तियों को सभी तरह की आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी।

बरवाला/पंचकूला 31 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान जिला के अस्थाई शैल्टर होम में रहने वाले व्यक्तियों को सभी तरह की आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। इनमें रहने वालेे लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है जिला प्रशासन उनकी सेवा के लिए तत्पर है। 

विधानसभा अध्यक्ष राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला व सैक्टर 17 पंचकूला में बनाए गए शैल्टर होम का निरीक्षण किया। प्रदेश में 126 से अधिक शैल्टर होम बनाए गए हैं। इनमें लगभग 10 हजार लोगों को सभी तरह की सुविधाएं प्रदान की जा रही है। विशेषकर सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को इस सामाजिक दूरी बनाए रखने के सुरक्षा चक्र में सहयोग देना चाहिए। यह प्रशासन एवं सरकार के हित के साथ आम लोगों की सामाजिक सुरक्षा के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना से निजात सबसे बड़ा उपाय सोशल डिस्टेंस बनाए रखना है। इसलिए समाज व देश हित में नागरिकों को 14 अप्रैल तक लाॅकडाउन के दौरान क्वंारटाईन में रहना चाहिए। 

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/

उन्होंने कहा कि जिला में 12 शैल्टर होम बनाए गए है। इनमें बरवाला के आश्रय स्थल में 47 व सैक्टर 17 पंचकूला के होम शैल्टर में 52 व्यक्तियों को रखा गया है। बरवाला में सरपंच राजेन्द्र गोयल के सहयोग से ग्रामीण ही प्रतिदिन 2500 पैकेट भोजन आसपास की झुग्गी और मजदूर कालोनियांे के लोगों के वितरित कर रहे है।   

उन्होंने कहा कि इन आश्रय स्थलों को पूर्ण रूप से सेनीटाईज किया गया है तथा स्वास्थ्य विभाग इनकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन शैल्टर होम में लोगांे को सभी आवश्यक सुविधाएं एवं खाद्य सामग्री मुहैया करवाई जाएगी।  इसलिए लोगों को भी चाहिए कि वे जिला प्रशासन का सहयोग करें ओर लाॅकडाउन के दौरान आराम से रहें। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि पंचकूला में इन आश्रय स्थलों में 998 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई  है। इनमें बरवाला स्थित आश्रय स्थल में 150 लोगों की क्षमता है तथा इसमें अब तक 47 लोगों को ही रखा जा रहा है। इसी प्रकार सैक्टर 17 के आश्रय स्थल 52 व्यक्तियांें को रखा गया है। इसी प्रकार कालका के आश्रय स्थल में 86, मंढावाला के शैल्टर होम में 27, सामुदायिक केन्द्र राजकीय प्राईमरी स्कूल सैक्टर 20 के शैल्टर होम में 60 तथा सैक्टर 17 के आश्रय स्थल में 37 व्यक्तियों को रखा गया है। इनमें महिलांए भी शामिल है।  

 इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, डा. मोहित शर्मा व मदन शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।    

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

उपायुक्त ने आदेश जारी कर कोविड संक्रमण के दौरान लाॅकडाउन के चलते किसानों को प्रर्याप्त उर्वरक, खाद, बीज, एवं कीटनाशक आदि अन्य आवश्यक कृषि उपकरणों की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिला में स्थित प्राईमरी क्रेडिट सोसायरियों पैक्स को खुले रहने की अनुमति प्रदान की है।

पंचकूला 31 मार्च – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर कोविड संक्रमण के दौरान लाॅकडाउन के चलते किसानों को प्रर्याप्त उर्वरक, खाद, बीज, एवं कीटनाशक आदि अन्य आवश्यक कृषि उपकरणों की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिला में स्थित प्राईमरी क्रेडिट सोसायरियों पैक्स को 14 अप्रैल 2020 तक प्रातः 10 से 1 बजे तक खुले रहने की अनुमति प्रदान की है।   उपायुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार प्राईवेट सैक्टर में फर्टिलाईजर की दूकाने, कीटनाशक, एवं बीज की दूकानों खण्ड बरवाला व रायपुररानी में सोमवार व बुधवार तथा खण्ड मोरनी एवं पिंजौर में शुक्रवार को प्रातः 10 से 1 बजे तक खुले रहेंगी।  कोई भी प्राईवेट सैक्टर के दुकानदार एवं डीलर इन आदेशों की उल्लंघना करेंगें उनके खिलाफ कोविड19 के चलते कार्यवाई अमल में लाई जाएगी।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

किसानों को आवश्यक कृषि सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए कृषि विभाग द्वारा आवश्यक प्रबंध किए जा रहे है ताकि किसान रबी फसलों की कटाई और अगली खरीफ फसलों की तैयारी कर सके।

पंचकूला  31 मार्च- किसानों को आवश्यक कृषि सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए कृषि विभाग द्वारा आवश्यक प्रबंध किए जा रहे है ताकि किसान रबी फसलों की कटाई और अगली खरीफ फसलों की तैयारी कर सके। इन आवश्यक कृषि सेवाओं का प्रावधान सुनिश्चित करने के लिए मुख्यालय से नियमित रूप से निगरानी की जा रही है। इस संबध में जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पीएम-किसान योजना के तहत 2000 रुपए की वितिय सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया की जा  रही है। इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत फसल क्षतिपूर्ति के आकंलन करने एवं सरसों की फसल कटाई उपकरणों के लिए अधिकारिक अनुमति प्रदान करने के निर्देश दिए गए है।    उन्होंने बताया कि हाल ही में बारिश के कारण फसल क्षति आपदा सर्वेक्षण के लिए स्थानीय  अधिकारियों को बीमा कंपनियों के एजेंटों के साथ लॉकडाउन की अवधि के दौरान किसानों के खेत में जाने की अनुमति प्रदान की गई है। इसके अलावा फसल नुकसान की सूचना और किसान सहायता के लिए मुख्यालय में कॉल सेंटर कार्यरत है। रबी फसलों की कटाई के लिए खेती के संचालन और संबंधित गतिविधियों को लॉकडाउन नियमों से छूट दी गई है। उपायुक्त ने बताया कि खेतों में हार्वेस्टर और औजार के कस्टम हायरिंग केंद्रों को उपयोग करने की छूट दी गई है ताकि किसान फसलं कटाई सुनिश्चित कर सके। बीज, कीटनाशक और उर्वरक जैसे आवश्यक कृषि इनपुट प्रदान करके छूट के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को एग्री रिटेल दूकानों की व्यवस्था करने निर्देश जारी किए गए हैं।  उन्होंने बताया कि सरसों की फसल की कटाई का काम जोरों पर है लगभग 75 प्रतिशत सरसों की फसल की कटाई की जा चुकी है।  विभाग द्वारा फसल की प्रगति की निगरानी की जा रही है, ताकि किसानों को कटाई के कार्यों में कठिनाई का सामना न करना पड़े। इसके अलावा राज्य और भारत सरकार की सभी संबंधित एजेंसियों के समन्वय में सरसों और गेहूं की खरीद के लिए आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!