मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

सिरसा मेंं बाहर से आने वालों की संख्या हुई 425, 186 लोगों ने किया अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा

सिरसा 31 मार्च।

लोकल ट्रांसमिशन के 31 सैंपल में 27 नेगिटीव, 3 की रिपोर्ट आई पोजिटीव, एक की रिपोर्ट लंबित


सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि सिरसा में बाहर से आने वाले लोगों की संख्या 425 हो गई है। विदेश से आये इन सभी लोगों की पहचान कर विशेष रूप से क्वारंटाईन में रखा गया है। बाहर से आए सभी लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि इनमें से 186 लोगों की 28 दिन की क्वारंटाईन की अवधि पूर्ण हो चुकी है। बाहर से आए लोगों में से 13 के सैंपल लिए गए, जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगिटीव रही।

विदेश से आए 13 लोगों के सैंपल लिए गए, सभी की रिपोर्ट नेगिटीव रही


उन्होंने बताया कि लोकल ट्रासमिशन के 31 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 3 की रिपोर्ट पोजिटीव आई है, जबकि एक की रिपोर्ट लंबित है। इस प्रकार से सिरसा में कोरोना वायरस के पोजिटीव केसों की संख्या तीन हो गई है। उन्होंने बताया कि इन तीन मामलों में एक महिला व दो उसके बच्चे शामिल हैं। महिला पहले ही रोहतक पीजीआई में दाखिल हैं, वहीं उनके दोनों बच्चों को भी पीजीआई रोहतक भेज दिया गया है। महिला के संपर्क आए उसके 15 परिचितों को आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

पंचकूला रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल को गुर्जर परिषद की ओर से एक लाख रुपए की राशि का चैक भेंट करते हुए।

पंचकूला रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल को गुर्जर परिषद की ओर से एक लाख रुपए की राशि का चैक भेंट करते हुए।

पंचकूला 31 मार्च- जिला प्रशासन द्वारा रैडक्रास सोसायटी के सहयोग से लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद के लिए भण्डारण गृह  में सहयोग देने के लिए स्वंयेसवी संस्थाएं एवं समाजसेवी बढचढ कर भाग ले रहे है। 

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/

उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैडक्रास सोसायटी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि गुर्जर भवन की गुर्जर समाज कल्याण परिषद ओर से जरूरतमंद एवं पी़िड़तों की सहायता के लिए एक लाख रुपए की राशि का चैक एवं 400 आटा बैग भेंट किए गए है। इसी प्रकार यादव सभा पचंकूला व चण्डीगढ की ओर से भी कोरोना रिलिफ फण्ड के लिए एक लाख रुपए की राशि का चैक भेंट किया है। सचिव जगमाल सिंह व रामफल छोकर ने परिषद की ओर से जिला रैडक्रास सचिव को चैक भेंट किया।

 Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

जिला में एक और पॉजिटिव मामला संज्ञान में आया हैं जिसके बाद जिला में अब दो केस पोजिटिव हो गए है।

पंचकूला 31 मार्च- जिला में एक और पॉजिटिव  मामला संज्ञान में आया हैं जिसके बाद जिला में अब दो केस पोजिटिव हो गए है।। सामान्य अस्पताल सैक्टर 6 में पाॅजिटिव मरीज की तीमारदारी में लगी 32 वर्षीय नर्स कोविड-19 से प्रभावित हुई। नर्स ने पाॅजिटिव पाई गई महिला का मोबाइल फोन प्रयोग किया था।

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/

   इस संबध में  जानकारी देते हुए पंचकूला के उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि  कोविड-19 के मामले में पंचकूला जिले के 63 नमूने जांच के लिए भेजे गए थे उसमें से 42 नमूने नैगेटिव आए हैं और जिला मेें 326 लोगों को निगरानी में रखा गया जिनमें से 300 व्यक्तियों कों घरों में क्वारंटाईन किया गया है जिनमें से 104 लोग होम क्वारनटाईन के 28 दिन की अवधि पूरी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि 14 व्यक्तियों को सामान्य अस्पताल एवं 5 व्यक्तियों को कमाण्ड अस्पताल में दाखिल किया गया है। उन्होंने बताया कि 4 लोगों को नाडा साहेब में क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने बताया कि 11 लोगों के नमूने प्रतिक्षा मंें है तथा 8 नमूने नार्म अनुसार सही नहीं पाए गए जिन्हंे पीजीआई प्रशासन ने रिजेक्ट कर दिया। लाॅकडाउन के कारण शैल्टर होम में रह रहे लोगों को 14 दिन के लिए क्वारटाईन में रखा गया है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

नगर निगम द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर सफाई एवं सेनीटाईज स्प्रे अभियान चलाया जा रहा है।

नगर निगम द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर सफाई एवं सेनीटाईज स्प्रे अभियान चलाया जा रहा है।
पंचकूला सैक्टर 20 के शैल्टर होम में चिकित्सक लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए एवं क्वंारटाईन किए गए व्यक्ति।  

पंचकूला  31 मार्च- नगर निगम द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर सफाई एवं सेनीटाईज स्प्रे अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 5 वाहनों से निगम क्षेत्र में स्प्रे करवाया जा रहा है। 

निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया ने बताया कि निगम के दो वाहनों के अलावा एक फायर गाड़ी तथा दो ट्रैक्टर टैंकरों के माध्यम से सेनीटाईज स्प्रे करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 31 मार्च को सैक्टर 1 से 4 तथा एमडीसी के सैक्टर 4 व 5 एवं  सैक्टर 17, राजीव कालोनी क्षेत्र में स्प्रे करवाया गया। इसके अलावा कालका क्षेत्र में भी स्प्रे किया गया। 

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/

उन्होंने बताया कि एक अप्रैल को सैक्टर 4 से 7 तथा एमडीस सैक्टर 6, एवं सैक्अर 8 व 18 तथा पिंजौर क्षेत्र सेनीटाईज स्प्रे करवाया जाएगा। इसी प्रकार 2 अप्रैल को सैटर 9, 10, 11, 14, 19, 20 तथा 21 और 3 अप्रैल को सैक्टर 15, 16, 24 व 25 तथा औद्योगिक क्षेत्र फेस -1, 11 एवं खड़क मंगौली क्षेत्र में सेनीटाईज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल को सैक्टर 12, 12 ए, सैक्टर 26, 27, एमडीसी सैक्अर 6 सकेत़ड़ी तथा मदनपुर एवं 5 अप्रैल को सेक्अर 22, 28, 29 , अमरावती एंक्लेव, नाडा साहेब क्षेत्र तथा सुरजपुर व चण्डीमंदिर क्षेत्र को सेनीटाईज किया जाएगा। इसी प्रकार 6 अप्रैल को सैक्टर 20, फतेहपुर, सैक्टर 23 महेशपुर, अभयपुर तथा सैक्टर 30 व 31 में सफाई एवं सेनीटाईज अभियान चलाकर निगम क्षेत्र को स्वच्छ एवं कोरोना से बचाव के स्प्रे किया जाएगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान जिला के अस्थाई शैल्टर होम में रहने वाले व्यक्तियों को सभी तरह की आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान जिला के अस्थाई शैल्टर होम में रहने वाले व्यक्तियों को सभी तरह की आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी।

बरवाला/पंचकूला 31 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान जिला के अस्थाई शैल्टर होम में रहने वाले व्यक्तियों को सभी तरह की आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। इनमें रहने वालेे लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है जिला प्रशासन उनकी सेवा के लिए तत्पर है। 

विधानसभा अध्यक्ष राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला व सैक्टर 17 पंचकूला में बनाए गए शैल्टर होम का निरीक्षण किया। प्रदेश में 126 से अधिक शैल्टर होम बनाए गए हैं। इनमें लगभग 10 हजार लोगों को सभी तरह की सुविधाएं प्रदान की जा रही है। विशेषकर सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को इस सामाजिक दूरी बनाए रखने के सुरक्षा चक्र में सहयोग देना चाहिए। यह प्रशासन एवं सरकार के हित के साथ आम लोगों की सामाजिक सुरक्षा के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना से निजात सबसे बड़ा उपाय सोशल डिस्टेंस बनाए रखना है। इसलिए समाज व देश हित में नागरिकों को 14 अप्रैल तक लाॅकडाउन के दौरान क्वंारटाईन में रहना चाहिए। 

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/

उन्होंने कहा कि जिला में 12 शैल्टर होम बनाए गए है। इनमें बरवाला के आश्रय स्थल में 47 व सैक्टर 17 पंचकूला के होम शैल्टर में 52 व्यक्तियों को रखा गया है। बरवाला में सरपंच राजेन्द्र गोयल के सहयोग से ग्रामीण ही प्रतिदिन 2500 पैकेट भोजन आसपास की झुग्गी और मजदूर कालोनियांे के लोगों के वितरित कर रहे है।   

उन्होंने कहा कि इन आश्रय स्थलों को पूर्ण रूप से सेनीटाईज किया गया है तथा स्वास्थ्य विभाग इनकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन शैल्टर होम में लोगांे को सभी आवश्यक सुविधाएं एवं खाद्य सामग्री मुहैया करवाई जाएगी।  इसलिए लोगों को भी चाहिए कि वे जिला प्रशासन का सहयोग करें ओर लाॅकडाउन के दौरान आराम से रहें। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि पंचकूला में इन आश्रय स्थलों में 998 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई  है। इनमें बरवाला स्थित आश्रय स्थल में 150 लोगों की क्षमता है तथा इसमें अब तक 47 लोगों को ही रखा जा रहा है। इसी प्रकार सैक्टर 17 के आश्रय स्थल 52 व्यक्तियांें को रखा गया है। इसी प्रकार कालका के आश्रय स्थल में 86, मंढावाला के शैल्टर होम में 27, सामुदायिक केन्द्र राजकीय प्राईमरी स्कूल सैक्टर 20 के शैल्टर होम में 60 तथा सैक्टर 17 के आश्रय स्थल में 37 व्यक्तियों को रखा गया है। इनमें महिलांए भी शामिल है।  

 इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, डा. मोहित शर्मा व मदन शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।    

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

उपायुक्त ने आदेश जारी कर कोविड संक्रमण के दौरान लाॅकडाउन के चलते किसानों को प्रर्याप्त उर्वरक, खाद, बीज, एवं कीटनाशक आदि अन्य आवश्यक कृषि उपकरणों की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिला में स्थित प्राईमरी क्रेडिट सोसायरियों पैक्स को खुले रहने की अनुमति प्रदान की है।

पंचकूला 31 मार्च – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर कोविड संक्रमण के दौरान लाॅकडाउन के चलते किसानों को प्रर्याप्त उर्वरक, खाद, बीज, एवं कीटनाशक आदि अन्य आवश्यक कृषि उपकरणों की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिला में स्थित प्राईमरी क्रेडिट सोसायरियों पैक्स को 14 अप्रैल 2020 तक प्रातः 10 से 1 बजे तक खुले रहने की अनुमति प्रदान की है।   उपायुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार प्राईवेट सैक्टर में फर्टिलाईजर की दूकाने, कीटनाशक, एवं बीज की दूकानों खण्ड बरवाला व रायपुररानी में सोमवार व बुधवार तथा खण्ड मोरनी एवं पिंजौर में शुक्रवार को प्रातः 10 से 1 बजे तक खुले रहेंगी।  कोई भी प्राईवेट सैक्टर के दुकानदार एवं डीलर इन आदेशों की उल्लंघना करेंगें उनके खिलाफ कोविड19 के चलते कार्यवाई अमल में लाई जाएगी।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

किसानों को आवश्यक कृषि सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए कृषि विभाग द्वारा आवश्यक प्रबंध किए जा रहे है ताकि किसान रबी फसलों की कटाई और अगली खरीफ फसलों की तैयारी कर सके।

पंचकूला  31 मार्च- किसानों को आवश्यक कृषि सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए कृषि विभाग द्वारा आवश्यक प्रबंध किए जा रहे है ताकि किसान रबी फसलों की कटाई और अगली खरीफ फसलों की तैयारी कर सके। इन आवश्यक कृषि सेवाओं का प्रावधान सुनिश्चित करने के लिए मुख्यालय से नियमित रूप से निगरानी की जा रही है। इस संबध में जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पीएम-किसान योजना के तहत 2000 रुपए की वितिय सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया की जा  रही है। इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत फसल क्षतिपूर्ति के आकंलन करने एवं सरसों की फसल कटाई उपकरणों के लिए अधिकारिक अनुमति प्रदान करने के निर्देश दिए गए है।    उन्होंने बताया कि हाल ही में बारिश के कारण फसल क्षति आपदा सर्वेक्षण के लिए स्थानीय  अधिकारियों को बीमा कंपनियों के एजेंटों के साथ लॉकडाउन की अवधि के दौरान किसानों के खेत में जाने की अनुमति प्रदान की गई है। इसके अलावा फसल नुकसान की सूचना और किसान सहायता के लिए मुख्यालय में कॉल सेंटर कार्यरत है। रबी फसलों की कटाई के लिए खेती के संचालन और संबंधित गतिविधियों को लॉकडाउन नियमों से छूट दी गई है। उपायुक्त ने बताया कि खेतों में हार्वेस्टर और औजार के कस्टम हायरिंग केंद्रों को उपयोग करने की छूट दी गई है ताकि किसान फसलं कटाई सुनिश्चित कर सके। बीज, कीटनाशक और उर्वरक जैसे आवश्यक कृषि इनपुट प्रदान करके छूट के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को एग्री रिटेल दूकानों की व्यवस्था करने निर्देश जारी किए गए हैं।  उन्होंने बताया कि सरसों की फसल की कटाई का काम जोरों पर है लगभग 75 प्रतिशत सरसों की फसल की कटाई की जा चुकी है।  विभाग द्वारा फसल की प्रगति की निगरानी की जा रही है, ताकि किसानों को कटाई के कार्यों में कठिनाई का सामना न करना पड़े। इसके अलावा राज्य और भारत सरकार की सभी संबंधित एजेंसियों के समन्वय में सरसों और गेहूं की खरीद के लिए आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

आज माँ कालरात्रि महाशक्ति माँ दुर्गा का सातवां रूप है।

News 7 World

पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मंदिर सैक्टर 10, पंचकूला।

आज माँ कालरात्रि महाशक्ति माँ दुर्गा का सातवां रूप है।
जय माता दी ।

आज माँ कालरात्रि महाशक्ति माँ दुर्गा का सातवां रूप है माँ कालरात्रि शत्रुओं का नाश करती है इसी वजह से इन्हें कालरात्रि कहा जाता है ।माँ कालरात्रि की पूजा से हमारे मन का हर प्रकार का भय नष्ट होता है जीवन की हर समस्या को पलभर में हल करने की शक्ति प्राप्त होती है। माँ कालरात्रि अपने भक्तों को हर परिस्थिति में विजय दिलाती है ।आज माँ को गुड़ का भोग लगाने से भक्तों की हर मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

आज माँ कालरात्रि महाशक्ति माँ दुर्गा का सातवां रूप है।

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/

पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला में प्रतिदिन माँ दुर्गा जी का पूजन दुर्गा सप्तशती का पाठ चल रहा है माँ भवानी से प्रार्थना करते है कि विश्व मे फैली महामारी से सभी का कल्याण करे सभी की रक्षा करे ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

शहरी व ग्रामीण ईलाकों में नियमित तौर पर हो सफाई व्यवस्था : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 31 मार्च।

शहरी व ग्रामीण ईलाकों में नियमित तौर पर हो सफाई व्यवस्था : उपायुक्त बिढ़ान


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लगाया गया है। कोरोना के फैलने को रोकने के लिए स्थिति से निपटने के लिए जिला के ग्रामीण व शहरी इलाकों में आवश्यक प्रबंधों का किया जाना अति आवश्यक है।


              उन्होंने संबंधित उपमंडलाधीशों, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को जिला के सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बने सभी सार्वजनिक स्थानों जैसे सभा स्थल, सामुदायिक शौचालय, सार्वजनिक शौचालय, सरकारी भवन / प्रतिष्ठानों, वाणिज्यिक क्षेत्रों, सार्वजनिक पार्कों, उद्यानों, पूजा स्थलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नियमित आधार पर सफाई व्यवस्था करवाने के आदेश दिए है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में समुचित लगातार सफाई व्यवस्था व कूड़ा कर्कट के उचित निपटान के लिए संबंधित निर्वाचित प्रतिनिधि जैसे सरपंच, नगर पार्षद की जिम्मेवारी रहेगी। वे सफाई कर्मचारियों के माध्यम से अपने अधीन क्षेत्रों की सफाई करवाएंगे तथा सिविल सर्जन या स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों (अस्पतालों / सीएचसी / पीएचसी) के परामर्श से हाइपोकिरिट के घोल का नियमित छिड़काव करवाना सुनिश्चित करेंगे।


             उन्होंने बताया कि सभी कार्यशील कर्मचारी जैसे अधिकारी/कर्मचारी/स्वच्छता दस्ता/सफाई कर्मचारी आदि को व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए सुरक्षा उपरकण जैसे फेसमास्क, दस्ताने, बॉडी सूट और सैनिटाइजर प्रदान किए जाए। इसके अलावा कोई सैनिटरी कर्मचारी (अनुबंधित कर्मचारी सहित) लॉकडाउन के चलते किसी कारण से ड्यूटी करने में असमर्थ हैं तो भी उसे नियमित मजदूरी का भुगतान किया जाएगा तथा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा की उसकी अनुपस्थिति के कारण उनका रोजगार / आजीविका प्रभावित न हो।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

विदेश से लोटने पर नागरिक करवाएं स्वास्थ्य जांच, सूचना न देने पर होगी कानूनी कार्रवाई

सिरसा, 31 मार्च।


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि प्रशासन के यह संज्ञान में आया है कि काफी संख्या में लोग विदेश से लोटने परतो प्रशासन को सूचना दे रहे हैं और न ही स्वास्थ्य अधिकारियों से स्वयं की चिकित्सीय जांच करवा रहे हैैं। यह न केवल उनके स्वयं के लिए जानलेवा साबित होगा बल्कि दूसरों के लिए भी घातक साबित हो सकता है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की सामुदायिक सम्मेलनों के माध्यम से बढऩे की संभावना अधिक रहती है।

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/


              उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले ही कोविड-19 को महामारी घोषित कर चुका है। कोविड-19 के प्रसार को रोकने और नियंत्रित करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में महामारी रोग अधिनियम, 1897 की धारा 2 के तहत लॉकडाउन घोषित किया गया है। उन्होंने जिलवासियों से आह्वïान किया है कि जो भी व्यक्ति विदेश से लौटा है और प्रशासन को सूचना नहीं दी है तथा स्वास्थ्य अधिकारियों से अपनी चिकित्सीय जांच नहीं करवाई है। ऐसे लोग अपने निकटतम स्वास्थ्य संस्थान / क्लिनिक, टोल फ्री नम्बर 108, हैल्प लाईन नम्बर 01666-241155, 90530-13967 पर भी सूचित करें। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो उसके खिलाफ कानूनी प्रावधानों के तहत आपराधिक कार्यवाही शुरू की जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!