पंचकूला 29 मार्च- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कोरोना को लेकर जिला में स्थिति पूर्ण नियत्रंण में है और जिला प्रशासन पूरी सजगता के साथ इस महामारी से निपटने के लिए तत्पर है ।
उपायुक्त ने कहा कि जिला में अब तक 408 लोगों को घरों में क्वारंटाईन में रखा गया है जिनमें से 100 व्यक्तियों ने क्वंारटाईन का समय पूरा कर लिया है जिन्हें घर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि केवल खडक मंगौली में एक ही केस सकारात्मक पाया गया। जिला के 298 व्यक्ति ही क्वांरटाईन में रह गए है। इसके अलावा 4 व्यक्तियों को आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इन क्षेत्रों में रखे गए व्यक्तियों की पूरी निगरानी की जा रही है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-29 16:35:052020-03-29 16:35:07उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कोरोना को लेकर जिला में स्थिति पूर्ण नियत्रंण में है और जिला प्रशासन पूरी सजगता के साथ इस महामारी से निपटने के लिए तत्पर है ।
पंचकूला 29 मार्च- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि जिला मंे कोविड -19 के दौरान लाॅक डाउन के चलते जिला में स्थित सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों,, ईंट भटठों, पोल्ट्री फार्म आदि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों को आदेश जारी किए कि वे कार्य करने वाले मजदूरों व कर्मचारियों को बाहर न निकालें।
उपायुक्त ने कहा कि जिला के संयुक्त निदेशक उद्योग एवं सहायक श्रम आयुक्त को निर्देश दिए गए हैं कि वे आपदा के समय ऐसे व्यक्तियों की मदद करना ही अपना दायित्व समझें। इसके लिए वे मालिकों से लगातार सम्पर्क में रहें।
उन्होंने कहा कि ऐसे मालिक अपने प्रतिष्ठानों मंे काम कर रहे मजदूरों को खाना, पीना, रहना आदि सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करें। यदि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कते आती है तो जिला प्रशासन का सहयोग ले सकते है। उन्होंने कहा कि ऐसे मालिकों अपने मजदूरों को क्वारंटाईन करें और उनके स्वास्थ्य संबधी जांच करवाने में प्रशासन की सेवांए लें। उपायुक्त ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार ऐसे प्रतिष्ठानों के मालिकों को अपने मजदूरों की बिना कोई कटौती किए वितिय मदद करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-29 16:26:242020-03-29 16:26:26उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि जिला मंे कोविड -19 के दौरान लाॅक डाउन के चलते जिला में स्थित सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों,, ईंट भटठों, पोल्ट्री फार्म आदि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों को आदेश जारी किए कि वे कार्य करने वाले मजदूरों व कर्मचारियों को बाहर न निकालें।
पंचकूला 29 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि विदेश से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति स्वंय अस्पतालों में जाकर अपनी जांच करवाकर सभ्य नागरिक की भूमिका निभाए।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान विदेशी पृष्ठ भूमि से आने वाले व्यक्तियों को भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए आगे आना चाहिए और उन्हें अपनी जांच अवश्य करवानी चाहिए। उन्हांेंने कहा कि इसके लिए वे स्वास्थ्य विभाग की हैल्पलाईन 108, 8054007102, 9779494643, 0172-2573907, 2583305, 2583508 पर भी चिकित्सकों की सेवाएं भी ली जा सकती है। उन्हांेने रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे ऐसे नागरिकों की पहचान करके उन्हें स्वास्थ्य जांच के लिए प्रोत्साहित करें।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जो व्यक्ति सामाजिक भाईचारे में रहते हुए सही जानकारी प्रशासन को मुहैया करवाएगा उसके साथ प्रशासन हर सहयोग के लिए तत्पर रहेगा। उन्हांेने कहा कि यदि कोई अन्य व्यक्ति भी इसकी सूचना देगा उसका नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपनी जानकारी छिपाएगा और उसमें कोरोना के लक्षण पाए जाएगें तो प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-29 16:11:072020-03-29 16:11:09हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि विदेश से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति स्वंय अस्पतालों में जाकर अपनी जांच करवाकर सभ्य नागरिक की भूमिका निभाए।
कालका /पंचकूला 29 मार्च- हरियाणा विद्यानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जिला में कोरोना के चलते लोगों को आवश्यक सेवाआंे की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिला प्रशासन नागरिकों की सुविधाओं के लिए बेहतर कार्य कर रहा है। प्रशासन को अन्य समाजसेवी संस्थाओं एवं संगठनों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ बद्दी एवं परवाणु में कार्य करने वाले व्यक्ति पंजाब, हिमाचल बार्डर की ओर से आ रहे है। ऐेसे व्यक्तियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा 12 अस्थाई आश्रय स्थल बनाए गए है। इनमें सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखते हुए लोगों के खाने, पीने, ठहरने के साथ साथ स्वास्थ्य सेवाओं भी मुहैया करवाई जा रही है।
उन्होंने पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा को निर्देश दिए कि जो लोग पंचकूला की सड़कों पर चल रहे हैं उन्हें सीधे अस्थाई आश्रय स्थलों में ले जाकर छोड़ा जाए और उनके लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला में इस तरह लोगांे का आवागमन चलता रहा हो इस महामारी के चक्र को सुरक्षित रखने से वंचित रह जाएगें। इसलिए लोगोें से अनुरोध है कि वे बीमारी के भय से न भागें। उनके लिए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सेवाओं की पूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन आश्रय स्थलों की निगरानी रखी जा रही है तथा समय समय पर अधिकारी निरीक्षण कर रहे है।
उन्होंने आवश्यक सेवाओं की पूर्ति के साथ साथ एलपीजी गैस एवं पशओं के लिए चारे की व्यवस्था बारे भी जानकारी ली। उन्हांेने कहा कि लोगों को खाने के पैकेट वितरित किए जाएं, आवश्यकता पडने पर सूखा राशन भी वितरित करवाएं। इसके लिए एसडीएम कालका राकेश संधु को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि आवश्यक सेवाओं की पूर्ति के लिए प्रशासन द्वारा रेट तय किए गए ताकि कोई भी दुकानदार ब्लेक मार्केटिंग न कर सकें। उन्होंने कहा कि अधिकारी पूरी जिम्मेवारी से निरीक्षण करें और ऐसे दुकानदारों को चिहिन्त कर इसकी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपंे।
बैठक मंे विधायक प्रदीप चैधरी, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा, भाजपा जिला प्रधान दीपक शर्मा, अमित गुप्ता सहित कई अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-29 15:58:522020-03-29 15:58:55हरियाणा विद्यानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जिला में कोरोना के चलते लोगों को आवश्यक सेवाआंे की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
पंचकूला 29 मार्च- कोरोना के चलते जिला में चल रहे लाॅक डाउन के दौरान लोगों को आवश्यक सेवाओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सब्जियों एवं फलों रेट तय किए है। अब लोगों को जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित रेटों में सब्जियां एवं फल मिलेंगें।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों से विचार विमर्श अनुसार रेट तय किए गए है। उन्होंने बताया कि चिप्सोना आलु, नया प्याज, नासिक प्याज, टमाटर, घीया, कद्दू हरा व पीला, फूल गोभी, बाथू, मेथी, पुदीना, धनिया 40 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार मटर, बैंगन, कटहल, शिमला मिर्च, खीरा, शैमफली 60 रुपए प्रति किलोग्राम, गाजर, बैंगनी, शलगम, 50 रुपए किलोग्राम की दर से उपलब्ध होंगें।
उन्होंने बताया कि जीमींकद 70 रुपऐ प्रति किलोग्राम, करेला फ्रासं बीन, कमाल ककड़ी, टिण्डा, हरी मिर्च, तोरी आॅरगेनिक 80 रुपए प्रति किलोग्राम, निम्बु 100 रुपए प्रति किलोग्राम, अदरक 120 रुपए, लहसून 250 रुपए, मूली, पत्ता गोभी, हरा साग पालक 30 रुपए, चकुन्दर 45 रुपए व पीली शिमला मिर्च 200 रुपए प्रति किलोग्राम तय किया है। इसी प्रकार तोरी 50 रुपए, बरोकली, लाल पीली शिमला मिर्च 200 रुपए अरबी 80 रुपए, शकरगंदी, घिया गोल, आंवला, 60 रुपए, भिंडी 90 रुपए प्रतिकिलोग्राम मशरूम, 40 रुपए प्रति पैकेट, मुली, हरा प्याज 30 रुपए गुच्छी, मिलेगा।
उपायुक्त ने बताया कि फलों में किन्नौर सेब 140 रुपए, सेब व हरा अंगूर, अनार, लोकाट 100 रुपए, काला अंगुर 140 रुपए, बेर, चीकू 70 रुपए, पपीता 60 रुपए, केला 70 रुपए दर्जन, अमरूद, मोसमी, संतरा 80 रुपए, स्ट्राबेरी, किन्नु 50 रुपए, गांधारी अनार 180 रुपए, कीवी, 25 रुपए एक पीस, नारियल पूजा व सूखा 40 रुपए एक पीस, तरबूज 40 रुपए प्रति किलोग्राम, शारदा व अनानास 80 रुपए प्रति किलोग्राम तय किया गया हैै।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-29 15:48:322020-03-29 15:48:34कोरोना के चलते जिला में चल रहे लाॅक डाउन के दौरान लोगों को आवश्यक सेवाओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सब्जियों एवं फलों रेट तय किए है।
किसी भी व्यक्ति को ढाबों पर जाने की नहीं होगी अनुमति
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए जिला में लगाए गए लॉकडाउन के चलते प्रशासन द्वारा शहर के ऐसे ढाबों को चिन्हित किया गया है, जो कम से कम दर में सीधे घर पर भोजन पहुंचाएंगे। किसी भी व्यक्ति को इन ढाबों पर जाने की अनुमति नहीं होगी।
उपायुक्त ने बताया कि ये ढाबा मालिक मात्र 20 रुपये में सीधे घर पर ही भोजन मुहैया करवाएंगे। उन्होंने बताया कि आमजन भोजन की फ्री होम डिलिवरी के लिए जनता भवन रोड़ स्थित होटल शेरे पंजाब में कशिश (7015837143) व अमित (8059388666), डबवाली रोड़ स्थित होटल शेरे पंजाब पर सुमित (9050600690, 9466743667) व राजू (9416846923), पुराना बस स्टेंड नजदीक जाट धर्मशाला स्थित होटल शंटी पर शंटी (9992224075) व प्रिंस (9991120081) तथा हिसारिया बाजार स्थित शर्मा भोजनालय पर विकास (7988961980) व योगेश (9588371732) पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सिरसा शहर में कोई भी व्यक्ति उक्त नम्बर पर सम्पर्क करके सीधे अपने घर पर ही भोजन मंगवा सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-29 15:40:402020-03-29 15:40:41भोजन की फ्री होम डिलिवरी के लिए ढाबे चिह्निïत
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोरोना वायरस की इस महामारी की लड़ाई में आमजन सहयोग करें और लॉकडाउन में जारी हिदायतों का पालन करें। ग्रामीण एक साथ न बैठें और एक-दूसरे के संपर्क में आने से बचें। सामाजिक दूरी(सोशल डिस्टेंस) ही इस महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय है। इसलिए ग्रामीण ताश खेलना, एकत्रित होकर बैठना आदि सामाजिक चीजों से दूरी बनाएं। साफ-सफाई का ध्यान रखें। हाथों का बार-बार धोएं और परिवर के सदस्यों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। गांव में बाहर से आए व्यक्ति की सूचना दें। उन्होंने कहा कि स्वयं की स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर कोरोना वायरस की महामारी से बचा जा सकता है और इसे फैलने से रोका जा सकता है।
लॉकडाउन में सभी को मिलकर सहयोग करना होगा, तभी इस दिशा में सफलता मिलेगी। लॉकडाउन की सफलता ही कोरोना वायरस के खात्मे का आधार बनेगी। इसलिए लॉकडाउन में आमजन संयम बरते और घरों में ही रहे। महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में घर में रहकर, सोशल डिस्टेंस बनाकर अपना सहयोग करें। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में रोजमर्रा की वस्तुओं की सप्लाई व आमजन तक इनकी पहुंच सुगमता से हो इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जिलावासियों को उनकी रोजमर्रा की चीजों की उपलब्धता में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इसलिए नागरिक विचलित न हो और लॉकडाउन तक अपने घरों में ही रहकर इस वैश्विक महामारी की खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में अपना सहयोग करें।
बिजली मंत्री ने अधिकारियों से कोरोना वायरस से बचाव व फैलाव को रोकने संबंधी प्रबंधों की जानकारी की हासिल
बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने शनिवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान, डीआइजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण नेहरा, एसडीएम जयवीर यादव, डीएसपी राजेश कुमार, एमडी हैफेड संदीप पुनिया, डीईटीसी आलोक पाशी से सोशल डिस्टेंस अपनाते हुए मुलाकात की और जिला में कोरोना वायरस से बचाव व फैलाव को रोकने संबंधी किए गए प्रबंधों व तैयारियों की जानकारी हासिल की।
बिजली मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि लॉकडाउन के दौरान आमजन को दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से व्यवस्था की जाए। जिला में बिजली, पानी की समुचित सप्लाई के साथ-साथ लोगों को अपने घर द्वार पर ही आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि पशु पालकों को पशु चारा आसानी से मिले और थोक विक्रेताओं तक सामान पहुंचने में कोई परेशानी न हो। बिजली मंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में गली वाइज सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाते हुए ब्लीचिंग पाउडर से तैयार घोल का छिड़काव करवा कर सैनिटाइज किया जाए। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित करे कि जिला में सैनिटाइजर, मॉस्क व दवाईयों की कमी न हो। उन्होंने कहा कि इस विपदा की घड़ी में नागरिकों की भलाई, सुरक्षा और स्वास्थ्य की रक्षा करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए सरकार द्वारा गंभीरता से कदम उठाते हुए सुनिश्चित किया गया है कि आमजन को खाद्य पदार्थ व जरूरी वस्तुओं की कमी न हो।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि उनका प्रयास है कि इस नाजुक दौर में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए और सबको आश्रय मिले। प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों व स्वयं सेवकों के माध्यम से तत्काल सुविधाएं पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि जनसेवा के लिए मेरे घर के दरवाजे दिन – रात खुले हैं। सिरसा जिले में अगर किसी भी गरीब व जरुरतमंद व्यक्ति या परिवार को खाना, राशन, दवाई, सैनिटाइजर या मास्क आदि सामान की जरूरत है तो वे सीधे फोन के माध्यम से उनसे सम्पर्क करें।
शहर के साथ-साथ गांवों की गलियों को भी सैनिटाइज किया जाए : बिजली मंत्री
बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने रानियां हलके में पहुंच कर तहसीलदार, बीडीपीओ, एसएचओ व नगर पालिका प्रधान से हलके में कोरोना वायरस से बचाव व फैलाव को रोकने के संबंध में किए गए प्रबंधों की रिपोर्ट तलब करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हलके के गांवों व शहरी क्षेत्र में गली वाइज सफाई के साथ-साथ दवा का छिड़काव कर सैनिटाइज किया जाए। सार्वजनिक भवन व स्थलों को भी सैनिटाइज करते हुए सफाई व्यवस्था बेहतर बनाई जाए। उन्होंने कहा कि हलके में लोगों को बिजली व पीने की पानी की कमी न हो और स्वास्थ्य विभाग भी सैनिटाइजर, मॉस्क व दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। आमजन को जरूरी सामान आसानी से मिले और पशुचारे की दिक्कत न हो, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए जी जान से लगे अधिकारी, कर्मचारी व स्वयं सेवक भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
लॉकडाउन के दौरान सरकार की एडवाइजरी की पालना करें नागरिक : बिजली मंत्री
बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने नागरिकों से आह्ïवान किया कि वे लॉकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई एडवाइजरी व हिदायतों का दृढता से पालन करें। खुद भी सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखते हुए सोशल डिस्टेंस बनाए रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में सभी एकजुटता दिखाते हुए घर पर रहकर जिला प्रशासन का सहयोग करें। लॉकडाउन के दौरान आमजन संयम बरतें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। इसके अलावा प्रशासन द्वारा घरेलू सामान आदि खरीदने के लिए निर्धारित समय अनुसार ही घर का एक सदस्य ही बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि नागरिक दुकानों व मेडिकल हाल पर भीड़ न करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं व स्वयं सेवकों द्वारा जरूरतमंदों व गरीबों को पहुंचाई जा रही खाद्य सामग्री लेने के दौरान में संयम बरतें और एकत्रित न हों। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वïान किया कि लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानियां बरतें और एक साथ बैठकर हुक्के का सेवन न करें और ताश भी न खेलें।
पहल : जरूरतमंदों व गरीबों की मदद के लिए बिजली मंत्री ने फेसबुक व ट्वीटर पर अपना फोन नम्बर किया सार्वजनिक
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों व गरीबों की मदद के लिए आगे आते हुए शानदार पहल की है। उन्होंने शनिवार को फेसबुक व ट्वीट के माध्यम से अपना मोबाइल नम्बर 9416048386 सार्वजनिक करते हुए अपील की कि गरीब व जरूरतमंद भूखा न सोए और रहने संबंधी समस्या होने पर तुरंत उन्हें फोन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ यह लड़ाई हम सबको मिलकर लडऩी है और लॉकडाउन के दौरान आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इसके साथ-साथ खाद्य पदार्थ, मॉस्क, सैनिटाइजर व दवाईयों का समुचित मात्रा में प्रबंध किया गया है। बिजली मंत्री ने रानियां हलके के गांवों में वितरित करवाए सैनिटाइजर व मास्क
बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने कोरोना वायरस से बचाव व फैलाव को रोकने के लिए स्वयंसेवकों के माध्यम से रानियां हलके के गांव पन्नीवाला मोटा, खाई शेरगढ, खारियां, मम्मडख़ेड़ा, संतनगर, भड़ोलावाली, ओटू, जीवन नगर, शेखुपुरिया गांवों में ग्रामीणों को सैनिटाइजर व मास्क वितरित करवाए। इसके साथ-साथ स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव व सावधानियां बरतने के बारे में बताया और लॉकडाउन के दौरान हिदायतों की पालना व घर से न निकलने की अपील भी की।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-29 08:13:582020-03-29 08:14:00लॉकडाउन के दौरान नागरिकों को जरूरी सामान की उपलब्धता में न हो परेशानी : चौ. रणजीत सिंह
सीएमओ सुरेंद्र नैन ने कहा कि जिला में कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। जिला में अब तक कुल 321 व्यक्ति बाहर से आए। इनमें से 98 ने अपना क्वारंनटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। इस दौरान 22 लोगों के सैंपल लिए गए। इनकी सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई। आईसोलेशन में किसी भी व्यक्ति को नहीं रखा गया है।
उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोरोना वायरस से संबंधी कोई जानकारी या सूचना के लिए स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 व फोन नम्बर 01666-241155 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधित जानकारी के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रुम के दूरभाष नम्बर 01666-248882, 98123-00947 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-28 15:36:362020-03-28 15:36:39कोरोना वायरस : जिला में अभी तक एक भी पॉजिटिव केस नहीं :सीएमओ
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोरोना वायरस की इस महामारी की लड़ाई में आमजन सहयोग करें और लॉकडाउन में जारी हिदायतों का पालन करें। ग्रामीण एक साथ न बैठें और एक-दूसरे के संपर्क में आने से बचें। सामाजिक दूरी(सोशल डिस्टेंस) ही इस महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय है। इसलिए ग्रामीण ताश खेलना, एकत्रित होकर बैठना आदि सामाजिक चीजों से दूरी बनाएं। साफ-सफाई का ध्यान रखें। हाथों का बार-बार धोएं और परिवर के सदस्यों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। गांव में बाहर से आए व्यक्ति की सूचना दें। उन्होंने कहा कि स्वयं की स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर कोरोना वायरस की महामारी से बचा जा सकता है और इसे फैलने से रोका जा सकता है। लॉकडाउन में सभी को मिलकर सहयोग करना होगा, तभी इस दिशा में सफलता मिलेगी। लॉकडाउन की सफलता ही कोरोना वायरस के खात्मे का आधार बनेगी। इसलिए लॉकडाउन में आमजन संयम बरते और घरों में ही रहे। महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में घर में रहकर, सोशल डिस्टेंस बनाकर अपना सहयोग करें। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में रोजमर्रा की वस्तुओं की सप्लाई व आमजन तक इनकी पहुंच सुगमता से हो इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जिलावासियों को उनकी रोजमर्रा की चीजों की उपलब्धता में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इसलिए नागरिक विचलित न हो और लॉकडाउन तक अपने घरों में ही रहकर इस वैश्विक महामारी की खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में अपना सहयोग करें।