Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 9281 व्यक्तियों के नमने लिए गए है।

पंचकूला 27 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 9281 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 8979 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 116 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 109 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए गए जिनमें से 50 व्यक्ति ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि अब तक आए मामलों के अलावा 53 अन्य जिलों व राज्यों के व्यक्तियों के मामले भी शामिल है। शनिवार 27 जून को 9 मामले और पॉजिटिव आए है इनमें 4 पंचकूला व 5 अन्य जिलों से संबधित हैं। पंचकूला की महादेव कालोनी से एक, गांव कोट से दो, बीड घग्गर का एक मामला शामिल है। इन क्षेत्रों को कंटेन किया गया है। इसके अलावा बाहर से आने वालों में सैक्टर 47 डी चण्डीगढ, कैथल, करनाल, दिल्ली व हिमाचल के परमाणु से एक-एक मामला शामिल है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट ने अब तक 50471 स्क्रीनिंग व 109617 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की गई । इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 4 लाख एक हजार 666 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की हैं।


उपायुक्त ने बताया कि जिला के 1215 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया। इसके अलावा विदेश से आने वालो में पल्लवी होटल में 7, होटल पार्क राॅयल, में 17, सूद भवन में 3, आॅस्कार रीजेंसी व होटल शिराज में एक एक व्यक्ति क्वांरटीन किया गया है।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

आयुष विभाग द्वारा लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आयुष क्वाथ एवम् एल्बम 30 का वितरण करवाया जा रहा है।

पंचकूला 27 जून- जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा,, पंचकूला की अध्यक्षता में आयुष विभाग द्वारा लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आयुष क्वाथ एवम् एल्बम 30 का वितरण करवाया जा रहा है।

For Detailed News-


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में रोगियों की संख्या को देखते हुए आयुष विभाग त्वरित गति से गुडुची घनवटी का भी वितरण ही नहीं बल्कि लोगों को आयुर्वेदिक औषधियों को लेने के लिए जागरूक कर रहा है। उन्होंने बताया कि कन्टेनमेंट जोन में होम्योपैथिक चिकित्सक डाॅ मोनिका माटा ने मंाधना सरपंच वाली गली व मोहल्ला में 69 वरिष्ठ नागरिकों व अन्य नागरिकों व डाॅ मनिका शर्मा व डाॅ सुमन गुप्ता ने चंडीमंदिर अहाता मुरारीलाल, शक्ति नगर घाटीवाला , धर्मपुर, सयुरी, शिवकोलानी में 140 वरिष्ठ नागरिकों व नागरिकों को, डाॅ श्रुति व उनकी टीम ने, रायपुर रानी में 119 वरिष्ठ नागरिकों व अन्य नागरिकों को आयुष क्वाथ व 89 लोगों को गुडुची घनवटी का वितरण किया गया।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि नागरिकों एंव वरिष्ठ नागरिकों की रोगों से लडने की क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढों व हलदी मिला हुआ गोल्डन मिल्क के सेवन तथा सोशल डिस्टेसिंग एंव योेगाभ्यास करने के लिए जागरूक किया। इन औषधियों के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में सहायता मिलेगी। जिसके सेवन से वहाॅ के 1200 से अधिक नागरिकों एंव वरिष्ठ नागरिकों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में सहायता मिलेगी।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

दिल्ली में 10000 बेड का COVID-19 केयर आज से शुरू

गृह मंत्रालय ने ITBP को कोविड केयर सेंटर की जिम्मेदारी सौंपी।

दिल्ली में 10000 बेड का COVID-19 केयर आज से शुरू

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार से दिल्ली के छतरपुर में 10000 बेड का नया कोविड-केयर सेंटर (COVID-19 Care Centre) काम करना शुरू कर देगा। एशिया में सबसे बड़े कोविड सेंटर के रूप में विकसित किए गए अस्पताल (Corona Hospital) के संचालन का जिम्मा इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी (ITBP) को दिया गया है।

For Detailed News-

छतरपुर के राधास्वामी सत्संग व्यास केंद्र में बने इस सेंटर का नोडल एजेंसी के तौर पर ITBP ने आज कार्यभार संभाला। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के निर्देश पर तैयार किए गए इस केयर सेंटर पर मरीजों की देखरेख की सारी तैयारियां कर ली गई हैं।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

पैनल अधिवक्ता वर्चुअल कानूनी जागरूकता शिविर से कर रहे जानकारी-सम्प्रीत कौर

पंचकूला 27 जून – जिला विधिक सेवाए प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संप्रीत कौर ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश व प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष मेहला के निर्देशानुसार पैनल अधिवक्ताओं एवं पैरावाॅलिंटियर्स ने जिला के गांव बदोना कला में जागरूकता शिविर का आयोजन लोगों को कानूनी जानकारी देने के साथ साथ हाथ से बनाए हुए बेहतर किस्म के मास्क बांटे।

For Detailed News-


मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी व सचिव ने बताया कि शिविर मंे जल सरंक्षण, वृक्षरोपण, मौलिक कर्तव्यों, नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और कोविड 19 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए न्यूनतम एक्शन प्लान के अनुसार ही कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन करना लाभदायी होगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि पैनल अधिवक्ता सोनिया सैन ने बचपन बचाओ आंदोलन के राज्य समन्वयक पुनित्त शर्मा के साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 में कानूनी जागरूकता शिविर में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को चार व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से पैनल अधिवक्ताओं एवं पीएलवी ने नौंवी से 12वीं के 408 विद्यार्थियों को नालसा 2015 योजना, एसिड हमले के पीड़ितों को कानूनी सेवाएं, भारत के संविधान के बारे में विस्तार से शिविर में जानकारी दी गई। इसके अलावा लोगों को बरसात के दिनों में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर स्वच्छ वातावरण एवं हराभरा बनाने के लिए पेड़ोें को लगाना के लिए भी प्रेरित किया।


उन्हेोंने बताया कि नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा आरोग्य सेतू एप को डाउनलोड करने के प्रति प्रेरित किया। कोरोना के चलते लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क पहनने एवं अन्य गतिविधियों के बारे में पैनल अधिवक्ताओं के माध्यम से निरंतर जागरूक करने का कार्य कर रहा है।


उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी ने स्टूडेंट्स को जागरुक किया और हैंड मैड मास्क वितरित किये। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से हैल्प लाईन नंबर 0172-2585566 भी संचालित किया जा रहा है। इस हैल्प लाईन नंबर पर कोई भी व्यक्ति जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ जानकारी व मदद ले सकता है।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

सिरसा वासी एक मुश्त प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा कर उठाएं छूट का लाभ : सचिव नगर परिषद

सिरसा, 27 जून।

For Detailed News-


                  हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार नगरपरिषद सिरसा द्वारा गत वर्षों के प्रॉपर्टी टैक्स की राशि एक मुश्त जमा करवाने पर शत प्रतिशत ब्याज में छूट प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त वर्ष 2020-21 का प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने पर 10 प्रतिशत छूट प्रदान की जा रही है।

https://propertyliquid.com/


                  यह जानकारी देते हुए सचिव नगर परिषद गुरशरण सिंह ने बताया कि वर्ष 2010-11 से 2019-20 का बकाया प्रॉपर्टी टैक्स एक मुश्त जमा करवाने पर शत प्रतिशत ब्याज पर छूट तथा वर्ष 2010-11 से 2016-17 के प्रॉपर्टी टैक्स पर 25 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि आमजन 31 अगस्त तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा कर छूट का लाभ उठा सकते हैं।


                  इसके अतिरिक्त चालू वित्त वर्ष 2020-21 के प्रॉपर्टी टैक्स पर 10 प्रतिशत की छूट 31 जूलाई 2020 तक प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त जो भी प्रॉपर्टी धारक प्रत्येक वित्त वर्ष में 31 जुलाई से पहले-पहले लगातार तीन वर्षो तक अपना प्रॉपर्टी टैक्स अदा करता है, तो उस प्रॉपर्टी धारक को एक अच्छा अदाकार मानते हुए अगले वित्तवर्ष के प्रॉपर्टी टैक्स में 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट प्रदान की जाएगी। उन्होंने शहर वासियों से आह्वïान किया है कि वे गत वर्षों का बकाया प्रॉपर्टी टैक्स व वर्ष 2020-21 का प्रॉपर्टी टैक्स निर्धारित तिथि तक जमा करवाकर छूट का लाभ उठाएं।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

खंड डबवाली की 48 ग्राम पंचायतों के सरपंच व पंच पद 30 जून को होंगे आरक्षित : एसडीएम डा. विनेश कुमार

सिरसा, 27 जून।

पंचायत समिति डबवाली के 30 वार्ड 30 जून को होंगे आरक्षित


                  उपमंडल अधिकारी (नागरिक) डा. विनेश कुमार ने बताया कि हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के तहत ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों के लिए 30 जून 2020 को प्रात: 10 बजे खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय डबवाली में ग्राम पंचायतें व वार्ड आरक्षित किए जाएंगे।

For Detailed News-


                  डा. विनेश कुमार ने बताया कि हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 5 व 6 (1)(2) के प्रावधान के अनुसार खंड डबवाली की 48 ग्राम पंचायतों में से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 10 सरपंच पदों में से अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए 3 पद तथा शेष 38 अनारक्षित पदों में से 13 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि खंड डबवाली की 48 ग्राम पंचायतों के 547 वार्डों में से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित वार्ड 205 में से अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए 89 पद, पिछड़ी जाति के लिए 48 तथा शेष 182 अनारक्षित पंच पदों में से 110 पद सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाएंगे।


https://propertyliquid.com/

                  उन्होंने बताया कि पंचायत समिति डबवाली के 30 वार्डों में से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित वार्ड पद 11 में से अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए 4 पदों, एक पिछड़ी जाति तथा बाकी 18 अनारक्षित पदों में से 6 पद सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाएंगे। यह कार्य लाट के माध्यम से सम्पन्न किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आमजन आरक्षित पदों की प्रक्रिया को देखने हेतू निर्धारित तिथि को उपस्थित हो सकते है।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

राजधानी दिल्ली NCR में टिड्डियों के दल ने बोला धावा

नई दिल्ली:  देश की राजधानी दिल्ली स्थित अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर टिड्डियों के बढ़ते झुंड को देखते हुए विशेष अलर्ट जारी किया गया है।एयरपोर्ट के विशेष सूत्रों के मुताबिक तमाम एयरलाइंस कंपनियों को विमानों के उड़ान भरने से पहले और उनकी लैंडिंग से पहले टिड्डियों द्वारा होने वाली परेशानियों से अवगत कराया गया है। साथ ही इससे सतर्क रहने को भी कहा गया है। 

For Detailed News-

इस मामले की जानकारी एयरपोर्ट पर काम करने वाली सुरक्षा व्यवस्था समेत सिविक एजेंसी, डायल सहित तमाम एजेंसियों को दी गई है। जिससे कि विमानों के टेक ऑफ और लैंड करने के वक्त कोई हादसा न हो सके। इसके तहत सतर्कता बरतते हुए एयरपोर्ट के आस-पास के गांव और खेतों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाया जा रहा है, जिससे टिड्डियों (Locusts) का दल एयरपोर्ट के आसपास नहीं आ सके।

Watch This Video Till End….

दिल्ली में कई महत्वपूर्ण विभागों में इस मसले पर चर्चा शुरू हो गई है कि कैसे इस टिड्डी दल से छुटकारा पाया जा सके। इसके समाधान के लिए कृषि मंत्रालय से लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय तक में विमर्श जारी है।

https://propertyliquid.com/

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय के मार्गदर्शन में एक टीम इस मुद्दे पर लगातार कई अन्य विभागों के संपर्क में है. शनिवार सुबह टिड्डियों के दल को हरियाणा के गुरुग्राम में देखा गया, जो कई झुंड में यहां अलग-अलग इलाके में देखे गए। इन्हें यहां काफी खेत-खलिहानों और फसलों के ऊपर उड़ते हुए भी देखा गया।

कई आवासीय कॉलोनी में जब लोगों ने लाखों की संख्या में टिड्डियों को आसमान में उड़ते देखा तो वो परेशान होकर एक-दूसरे को इसकी जानकारी देने लगे। तो वहीं कुछ लोग मोबाइल से टिड्डियों के झुंड का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर साझा करते हुए दिखे।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

सिरसा के वार्ड नम्बर 15 में मिला कोरोना पॉजिटिव, प्रभावित क्षेत्र को बनाया कंटेनमेंट जोन

सिरसा, 27 जून।

For Detailed News-


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 15 में कोरोना पॉजिटीव केस मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट व बफर जोन बनाया गया हैं। इसके लिए एसडीएम सिरसा कंटनमेंट व बफर जोन के ऑल ऑवर इंचार्ज रहेंगे, जो कोविड-19 के फैलाव को रोकने आदि के सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे।


श्री वर्धमान जैन धर्मशाला में कंट्रोल रुम स्थापित (01666-220815):


                  उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर सिरसा के भादरा बाजार वार्ड नम्बर 15 में विजय के घर से दलीप शर्मा के घर तक (एक तरफ) व रत्नपाल के गोदाम से विक्की के घर तक (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व इसके आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी राकेश कुमार (98963-40005, 98965-03232)व पीटीजी सत्यदेव (94162-47887) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए गली एसएस जैन स्कूल वाली स्थित श्री वर्धमान जैन धर्मशाला (01666-220815) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर नवदीप कुमार (93557-96000) होंगे। इसके अलावा नागरिक अस्पताल से डा. निधी व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी।

https://propertyliquid.com/


कंटेनमेंट जोन व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर व एएनएम की टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कंटेनमेंट जोन में आने वाले हर घर को सैनेटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी। इस कार्य की निगरानी के लिए लेडी हैल्थ विजिटर की ड्यूटी रहेगी। ये टीमें सिविल सर्जन के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग आदि सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएं।


                  उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिए हैं कि वे कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के पूरे क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनेटाइज करवाना सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण अर्थात चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजर, जूते उपलब्ध करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन के निवासियों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए पर्याप्त सं या में नाकों आदि की स्थापना करेगा।


                  उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील कर दिया गया है तथा पुलिस बल द्वारा नाके लगा कर आमजन के आने वाले पर पूर्णत: पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा आपातकालीन सेवाओं को छोड़ कर उक्त क्षेत्र में दी गई सभी प्रकार की छूट को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है तथा आवागमन पर भी रोक लगाई गई है। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइर्यों व ए बुलेंस सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित हो।


                  उन्होंने बताया कि कंटनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों राशन, दूध, ग्रोसरी, दवाइयां व सब्जियों की आपूर्ति जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सिरसा द्वारा तैयार की जाएगी। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही सब्जियों, राशन/किरयाणा की वस्तुओं, दूध आदि पहुंचे। उन्होंने निर्देश कि डिलिवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलिवरी ब्वाय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हो और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा।

                  उन्होंने कंटेनमेंट जोन में पशुओं के लिए हरे / सूखे चारे व पशुओं के लिए दवाइयों की व्यवस्था के लिए उप निदेशक पशुपालन विभाग, बिजली की आपूर्ति सुचारू के लिए बिजली विभाग तथा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एसई पब्लिक हेल्थ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित करने तथा सिविल सर्जन को कंटेनेमेंट जोन में एंबुलेंस व पेरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि साथ ही कंटेनमेंट जोन निवासियों का शत प्रतिशत आरोग्य सेतू एप पर अपलोड करवाया जाएगा। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कुशलतापूर्वक व जि मेवारी के साथ करें। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कोताही बरतता पाया जाता है, उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

किसानों को भा रही है मुख्यमंत्री की मेरा पानी-मेरी विरासत योजना

सिरसा, 27 जून।

जिला में मेरा पानी-मेरी विरासत योजना से लगातार जुड़ रहे हैं किसान              

  मानव जीवन के लिए जल अमूल्य है और जल का और कोई दूसरा विकल्प नहीं है। भावी पीढ़ी के लिए जल का संरक्षण करना और भूजल स्तर में सुधार बहुत जरुरी है। हम अपनी आने वाली पीढ़ी को विरासत में जल के साथ-साथ उपजाऊ भूमि दें जिससे न केवल पर्यावरण में सुधार हो बल्कि हमारी भावी पीढ़ी को बंजर जमीन न मिले।

For Detailed News-


                  प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा सिरसा में मेरा पानी-मेरी विरासत योजना किसानों को भा रही है और लगातार किसानों का इस योजना के प्रति रुझान बढ़ रहा है। किसान इस मुहिम में लगातार जुड़ते हुए न केवल योजना का समर्थन कर रहे हैं बल्कि भूजल को बचाने का संकल्प ले रहे हैं। जिला में अबतक 8892 किसानों ने इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए धान की जगह दूसरी फसल लगाने का फैसला करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल की इस योजना को सराहनीय बताते हुए समर्थन किया है।

https://propertyliquid.com/


                  गांव हांडीखेड़ा के किसान नेकीराम सिहाग ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मेरा पानी-मेरी विरासत योजना बहुत ही प्रभावी है। इससे भूजल में सुधार के साथ-साथ किसान फसल सुधारीकरण करके अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से हम न केवल अपनी भूमि को बचा सकते हैं बल्कि जल बचाओ मुहिम में भी आहुति डाल पुण्य भी कमा सकते हैं। उन्होंने कहा कि भूमि का गिरता जल स्तर बेहद चिंतनीय है, इसके लिए अगर हम आज नहीं चेते तो हमारी आनी वाली पीढ़ी को बहुत ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष उन्होंने मुख्यमंत्री की पहल से प्रेरणा लेते हुए धान की अपेक्षा 5 एकड़ में नरमा व डेढ एकड़ में बाजरा आदि फसल की बुआई की है।


                  इसी प्रकार अन्य किसान भी इस मुहिम में जुड़ते हुए दूसरी फसलों का अपना रहे हैं, जोकि भविष्य के लिए अच्छा संकेत है। इसी प्रकार किसान रामजी लाल, बलबीर, राम सिंह, पृथ्वी सिंह ने बताया कि हमें जल का महत्व और भूमि की उपजाऊ शक्ति बनी रहे, इसके लिए गंभीरता से सोचना होगा। इस दिशा में यह पहली सरकार है जिसके द्वारा मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के माध्यम से किसान हित में निर्णय लिया है। इस योजना से सिर्फ और सिर्फ किसान का हित है और इसके माध्यम से हम भूमिगत जल सुधार में योगदान दे सकते हैं।

जिला में 8892 किसानों ने किया मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के लिए रजिस्टे्रशन : उपायुक्त बिढ़ान


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत अबतक जिला में 8892 किसानों ने पार्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया है जिससे 30820 एकड़ में (12328 हैक्टेयर) भूमि में अन्य फसलों की बुआई करने की ठानी है। कृषि विभाग द्वारा ऐसे किसानों की टीम बना कर वैरिफिकेशन की जा रही है और किसानों को इस मुहिम में जुडऩे की अपील के साथ-साथ जागरुक भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खंड सिरसा में 3700 किसानों ने, रानियां में 1108, ऐलनाबाद में 591, नाथूसरी चौपटा में 513, बड़ागुढा में 1356, ओढ़ां में 510 तथा खंड डबवाली में 1114 किसानों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है। अब ये किसान कपास, बाजरा, मक्का, दालें व सब्जी / बागवानी जैसी फसलों की बिजाई कर रहे हैं। इस योजना के तहत किसानों को सरकार द्वारा 7 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। इसमें 2 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही किसान को दिए जाते हैं और शेष 5 हजार रुपये की राशि फसल तैयार होने पर ही दी जाएगी।

रजिस्टे्रशन करने वाले किसानों का किया जा रहा है वैरिफिकेशन : डा. बाबूलाल


                 उप निदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग डा. बाबूलाल ने बताया कि विभाग द्वारा किसानों को मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के बारे में जागरुक किया जा रहा है। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें गांवों में जाकर किसानों को इस मुहिम में जुडऩे के लिए प्रेरित कर रही है और मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत रजिस्टे्रशन करने वाले किसानों की वैरिफिकेशन कर रही है।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

990 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों सहित युवक काबू

For Detailed News-

सिरसा, 27 जून………… जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की बड़ागुढ़ा थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव लकड़ावाली क्षेत्र से एक युवक को 990 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए बड़ागुढ़ा थाना प्रभारी इंस्पैक्टर मंदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ प्रीत पुत्र दर्शन सिंह निवासी लकड़ावाली के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना बड़ागुढ़ा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि बड़ागुढ़ा थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव लकड़ावाली क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 990 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई है । पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा । रिमांड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कारवाई की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….