*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

विश्व होम्योपैथिक दिवस के उपलक्ष्य में 11 अप्रैल को किया जायेगा निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन

-शिविर में होम्योपैथी के विशेषज्ञों द्वारा रोगियों का निरीक्षण किया जायेगा और विभाग द्वारा निशुल्क दवाईयां वितरित की जायेगी

-लोगों को होम्योपैथी चिकित्सा से होने वाले लाभ के बारे में किया जायेगा जागरूक

For Detailed News

पंचकूला, 9 अप्रैल- विश्व होम्योपैथिक दिवस के उपलक्ष्य में 11 अप्रैल को प्रात 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सीनियर सिटीजन, कल्ब सेक्टर-25 में निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला आयुर्वेंद अधिकारी डाॅ. दलीप मिश्रा ने बताया कि इस कैंप का आयोजन आयुष विभाग हरियाणा के महानिदेशक डाॅ. साकेत कुमार के निर्देशानुसार किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि शिविर में होम्योपैथी के विशेषज्ञ रोगियों का निरीक्षण करेंगे तथा विभाग द्वारा दवाईयों का निशुल्क वितरण किया जायेगा। इसके अलावा होम्योपैथी चिकित्सा के विशेषज्ञों द्वारा होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से चिकिस्ता लाभ के बारे में लोगों को जागरूक भी किया जायेगा।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

कल 10 अप्रैल को पंचकूला में आयोजित होने वाली विशाल जन विकास रैली की सभी तैयारिया पूरी- विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता

– मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल पंचकूलावासियों को लगभग 325 करोड़ रुपयें के विकास कार्यों की देंगे सौगात

-पंचकूला में आयोजित होने वाली जन विकास रैली होगी ऐतिहासिक, बनायेंगी नये कीर्तिमान-गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 9 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कल 10 अप्रैल को पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित होने वाली विशाल जन विकास रैली को लेकर सभी आवश्यक प्रबंध पूर्ण कर लिये गये हैं।


श्री गुप्ता आज ताउ देवी लाल स्टेडियम में रैली के आयोजन को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लेने उपरांत पत्रकारो से बातचीत कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल कल एक विशाल जन विकास रैली को संबोधित करेंगे और पंचकूलावासियों को लगभग 325 करोड़ रुपयें के विकास कार्यों की सौगात देंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल रैली में पिछले 7 वर्षों में प्रदेश की विकास गाथा और पंचकूला में किये गये विकास कार्यों को जनता के समक्ष रखने के साथ साथ जनहित में लागू की जाने वाली आगामी योजनाओं की जानकारी भी देंगे।


श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने जनसंपर्क अभियान के तहत पंचकूला, पिंजौर व कालका में जाकर लोगों व कार्यकर्ताओं को रैली में भारी संख्या में पंहुचने का निमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों में इस रैली में लेकर काफी उत्साह दिखाई दें रहा है। श्री गुप्ता ने कहा कि कल आयोजित होेने वाली विशाल जन विकास रैली ऐतिहासिक होगी और नये कीर्तिमान स्थापित करेगी।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी, बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री अजय शर्मा, करनाल के प्रभारी दीपक शर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, पार्षद हरेंद्र मलिक, सुरेश वर्मा, प्रदेश युवा मोर्चा के महामंत्री योगेंद्र शर्मा सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अनाजमंडी सेक्टर-20 का किया औचक निरीक्षण

मंडी में अनियमितायें पाये जाने पर लिया कड़ा संज्ञान, मामलें की जांच के दिये निर्देश

-मार्केंट कमेटी के सेकटरी-कम-ईओ के कार्यालय में की रिकाॅर्ड की जांच, मंडी की रसीदो की भी करी जांच पड़ताल

– अनाजमंडी में रबी सीजन के दौरान गेहूं की खरीद के लिये किये गये प्रबंधों का लिया जायजा

-किसानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो और उनकी फसल का समय पर किया जाये भुगतान-गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 9 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज अनाजमंडी सेक्टर-20 का औचक निरीक्षण किया और मंडी में अनियमितायें पाये जाने पर कड़ा संज्ञान लेते हुये, मामलें की जांच के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाये जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जायेगी।


श्री गुप्ता ने बताया कि उन्हें शिकायत मिल रही थी कि मंडी में अवैध तरीके से रेहड़ी-फड़ी लगाकर सब्जियों व फलों की बिक्री की जा रही है। उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान रेहड़ी-फड़ी वालों ने बताया कि उनसे 200 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जगह का किराया, 10 रुपये प्रति टेबल और 30 रुपये प्रति छतरी का किराया लिया जा रहा है। इसके अलावा उन्हें बिजली का शुल्क अलग से देना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस शुल्क की अदायगी पर उन्हें किसी भी प्रकार की रसीद भी नहीं दी जाती। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि मंडी में नियमित तौर पर साफ-सफाई की व्यवस्था भी नहीं की जा रही हैं।


श्री गुप्ता ने मंडी में स्थिति का जायजा लेने के उपरांत हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री टीएल सत्यप्रकाश से फोन पर बातचीत की और उन्हें जल्द से जल्द इस मामलें में जांच के निर्देश दिये। इसके पश्चात श्री टीएल सत्यप्रकाश मौके पर पंहुचे और उन्होंने श्री गुप्ता को आश्वस्त किया कि मंडी में जल्द ही उचित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी और अवैध तरीके से मंडी में रेहड़ी-फड़ी लगाने के मामलें में संलिप्त पाये जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाही की जायेगी।


श्री गुप्ता ने कहा कि उन्हें काफी समय से इस संबंध में शिकायतें मिल रही थी और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में उचित कार्रवाही करने के निर्देश भी दिये थे। उन्होंने कहा कि आज उनके मंडी में पंहुचते ही रेहड़ी फड़ी वालों का सामान इक्ट्ठा कर भागने से यह प्रतीत होता है कि उनके पास आवश्यक लाईसेंस/स्वीकृति या पर्ची नहीं है। श्री गुप्ता ने अनाजमंडी में स्थित मार्केंट कमेटी के सेकटरी-कम-ईओ अनूप सिंह के कार्यालय में जाकर रिकाॅर्ड की जांच की। उन्होंने मंडी की रसीदो की भी जांच पड़ताल की।


इससे पूर्व श्री गुप्ता ने अनाजमंडी में रबी सीजन-2022-23 के दौरान गेहूं की खरीद के लिये किये गये प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मंडियों में गेहूं लाते समय किसानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो और किसानों को उनकी फसल का समय पर भुगतान किया जाये। उन्होंने मंडी में पर्याप्त बारदाना व गेहूं में नमी की जांच की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये। पंचकूला अनाजमंडी में हैफेड द्वारा गेहूं की खरीद की जा रही है।


श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला अनाजमंडी में अभी गेहूं की अधिक आवक नहीं हुई है। जमीदारों का कहना है कि अब कि बार फसल पर बरसात और गर्मी दोनों का असर हुआ है, जिसके कारण फसल के औसत उत्पदान में कमी आई हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मंडियों में पंजाब की और से आने वाले गेहूं, धान व अन्य फसलों पर सख्ती से रोक लगाई है। इसलिये भी मंडियों में आवक कम दर्ज हुई है। उन्होंने कहा कि गेहूं की कटाई चल रही है और आने वाले कुछ ही दिनों में गेहूं मंडियों में आना शुरू हो जायेगा।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री अजय शर्मा, करनाल के प्रभारी दीपक शर्मा, मार्केंट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा सहित हैफेड तथा मार्केंट कमेटी पंचकूला के अन्य 

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

हरियाणा साहित्य अकादमी परिसर में हुआ पुस्तकों का लोकार्पण

For Detailed News

पंचकूला, 7 अप्रैल- हरियाणा साहित्य अकादमी के निदेशक, प्रसिद्ध साहित्यकार   डॉ. चन्द्र त्रिखा ने अकादमी के प्रतिष्ठित पुरस्कार महाकवि सूरदास आजीवन साहित्य साधना सम्मान से सम्मानित साहित्यकार डॉ. सन्तराम देशवाल के यात्रा-वृत्तांत की पुस्तक ‘‘सफर जारी है’’ का अकादमी भवन परिसर में लोकार्पण किया।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर डॉ. त्रिखा ने सोनीपत की कवयित्री अकादमी के श्रेष्ठ कृति पुरस्कार से पुरस्कृत डॉ. राजकला देशवाल के गजल संग्रह ‘‘यादों के दायरे’’ का भी लोकार्पण किया। डॉ. राजकला देशवाल की यह सातवीं कृति है। इस अवसर पर  हम क्यों लिखते हैं विषय पर एक चर्चा-परिचर्चा भी आयोजित की गई। परिचर्चा में भाग लेते हुए डॉ. चन्द्र त्रिखा ने कहा कि हमें अपने लेखन में सामाजिक सरोकारों को मुख्य धारा में रखना चाहिए।
इस अवसर पर डॉ. विजेन्द्र, श्रीमती मनीषा नांदल, किरण खेड़ा, दिनेश कुमार, संजय कुमार, प्रदीप शर्मा, डॉ. सतपाल राविश, गोपेन्द्र देशवाल आदि ने इस लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत की।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को वितरित किए लाभ पत्र

– हरियाणा के लिए आज ऐतिहासिक दिन, आज़ाद भारत में परिवर्तन का दिन है-मुख्यमंत्री

-जिला सचिवालय में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने 22 लाभार्थियों को वितरित किए लाभ पत्र

-अधिकारी सुनिश्चित करें कि लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ घर बैठे मिले-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed News

पंचकूला, 7 अप्रैल- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज चण्डीगढ से विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, वृद्धा सम्मान भत्ता योजना तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को लाभ पत्र वितरित किए।


उन्होंने कहा कि एक लाख रूपए से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को स्वावलंबी तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत रोजगार उपलब्ध करवाकर और विभिन्न योजनाओं का लाभ देकर उनकी आय बढ़ाना सरकार का मुख्य उद्देश्य है। जरूरतमंद  नागरिक परिवार पहचान पत्र के माध्यम से अब घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज हरियाणा के लिए ऐतिहासिक दिन है, आज़ाद भारत में परिवर्तन का दिन है। उन्होंने कहा कि आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के साथ-साथ विश्व इंटरनेट दिवस भी है और आज से प्रदेश में लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ ऑनलाईन मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब पैंशन के लिए लाभार्थियों को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से 60 वर्ष की आयु होते ही उनकी पैंशन स्वयं ही आॅनलाईन बनेगी।  

विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, आयूषमान भारत योजना तथा वृद्ध सम्मान भत्ता योजना के तहत जिला के 22 लाभार्थियों को वितरित किए लाभ पत्र  
इसी कड़ी में पंचकूला जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, आयूषमान भारत योजना तथा वृद्ध सम्मान भत्ता योजना के तहत जिला के 22 लाभार्थियों को लाभ पत्र  वितरित किए।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का निरंतर प्रयास रहा है कि सर्वप्रथम समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े अति गरीब व्यक्ति को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिले।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने परिवार पहचान पत्र का एक अनूठा कार्यक्रम लागू किया है, जिसमें पूरे परिवार का विवरण जैसे- परिवार में लोगों की संख्या, परिवार की वार्षिक आय आदि की पहचान कर 1.80 लाख सालाना से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सही मायनों में लोगों को सुविधा तब मिलेगी जब वे घर बैठे ही इन योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से आहवान किया कि वे सुनिश्चित करें कि लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ घर बैठे ही मिले और उन्हें बार-बार कार्यालयों में न आना पड़ें। उन्होंने कहा कि अधिकारी इन कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाएं।  


उन्होंने कहा कि आज उन्होंने पंचकूला जिला के 22 लाभार्थियों को तीन योजनाओं के तहत लाभ पत्र वितरित किए हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि शेष सभी लाभार्थियों को भी इन योजनाओं के तहत लाभ पत्र वितरित किए जाएं ताकि वे भी इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। श्री गुप्ता ने कहा कि वे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को बधाई देते है कि उनके द्वारा शुरू किये गये परिवार पहचान पत्र कार्यक्रम को कई अन्य राज्य सरकारों ने अपने प्रदेशों में एक माॅडल कार्यक्रम के रूप में अपनाया है और इस पर कार्य कर रही रही हैं।


इस अवसर पर अंबाला मंडल की आयुक्त श्रीमती रेनु फुलिया, पंचकूला के उपायुक्त महावीर कौशिक, नगराधीश गौरव चैहान व संबंधित विभागों के अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने चैत्र नवरात्र के छठें दिन श्री काली माता मन्दिर कालका में की पूजा-अर्चना

-राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को दी नवरात्रों की शुभकामनाएं

-माता का आशीर्वाद लेने से जीवन की बुराइयों व शारीरिक व्याधियों से मिलता हैं छुटकारा

For Detailed News

पंचकूला, 7 अप्रैल- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि नवरात्रों में माता का आशीर्वाद लेने से जीवन की बुराइयों व शारीरिक व्याधियों से छुटकारा तो मिलता ही है साथ ही मनुष्य को नैतिक बल भी मिलता है।


राज्यपाल ने यह शब्द चैत्र नवरात्र के छठें दिन कालका स्थित प्राचीन श्री काली माता मन्दिर में पूजा-अर्चना के उपरान्त कहे। नवरात्रों में शक्ति माता की आराधना करना एक सौभाग्य है। उन्होंने पूरी भक्तिभाव से माता के दर्शन किए और दुर्गा स्तुति व पिंडी दर्शन किए। यज्ञशाला में देवी पुष्पांजलि का पाठ किया।


श्री दत्तात्रेय ने प्रदेशवासियों को नवरात्रों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि घरों में रहने वाली बेटियां, बहने, माताएं भी शक्ति स्वरूप होती है। उनका यथायोग्य सम्मान करना चाहिए, जिससे नई चेतना का संचार होगा। उन्होंने कहा कि नवरात्र एक बड़ा पर्व है, इसमें नौ दिनों तक माता की उपासना व उपवास किया जाता है। इससे व्यक्ति नशे जैसी बुराईयों से दूर रहता है और अध्यात्मिकता के साथ जुड़ता है।

https://propertyliquid.com/


श्री दत्तात्रेय ने कहा कि नवरात्री एक बड़ा पर्व है। इन 9 दिनों में दुर्गा माता तीन अवतारों में अवतरित होती हैं। उन्होंने कहा कि पहले तीन दिन माता दुर्गा के महिशासुर मर्दिनी रूप के दर्शन होते हैं, अगले तीन दिन माता लक्ष्मी के व बाकी तीन दिन माता सरस्वती के दर्शन किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के अंदर तमस, रजस और सात्विक गुणों का समावेश होता है और सात्विक गुणों को ग्रहण करने के लिए हम 9 दिन उपवास करते हैं।
इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा, माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक बंसल, काली माता देवी मंदिर के सचिव श्री पृथ्वीराज व मुख्य पुजारी श्री शिव कुमार शास्त्री, ललित शर्मा सहित बडी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

सिरसा में 10 अप्रैल को स्थापित होंगे भगवान श्री जगन्नाथ के रथ पहिये

-हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय व उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल सहित अनेक लोग करेंगे कार्यक्रम में शिरकत


सिरसा, 10 अप्रैल ।

For Detailed News


भगवान श्री जगन्नाथ के रथ के पावन पहियों का अनावरण 10 अप्रैल को हिसार रोड स्थित रॉयल हवेली में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल व हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय शिरकत करेंगे। समारोह में बिजली मंत्री हरियाणा रणजीत सिंह, जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद डा. अजय सिंह चौटाला, पंचायत व विकास मंत्री देवेंद्र बबली भी शामिल होंगे।

https://propertyliquid.com/


हारे का सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सुशीला देवी व ललिता देवी की स्मृति में आयोजित इस भव्य समारोह के बारे में  जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष मनीष सिंगला ने बताया कि भगवान श्री जगन्नाथ के 16 पहियों वाले इस रथ का नाम नंदीघोष है और इसके दो पहिए श्री जगन्नाथ धाम पुरी से सिरसा लाए गए हैं। प्रत्येक पहिये का एक नाम है और यहां पर जो पहिये स्थापित होंगे, उनके नाम ज्ञान व प्रेम हैं। सिंगला ने बताया कि सिरसा में स्थापित होने वाले भगवान श्री जगन्नाथ जी के रथ के पहिए इससे पहले हरियाणा में कहीं भी स्थापित नहीं किए गए हैं । उन्होंने कहा भगवान श्री जगन्नाथ के पवित्र पहिये भगवान श्री कृष्ण के सुदर्शन चक्र की भांति कष्टों व दुष्टों का संहार करते हैं और इन पहियों के दर्शन मात्र से ही इंसान के सभी दुख दूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह सिरसा के लिए सौभाग्य की बात है कि भगवान श्री जगन्नाथ के रथ के पवित्र पहिये सिरसा में स्थापित हो रहे हैं।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

महिला विकास निगम ने दिया ऋण मुक्त होने का अवसर, वन टाइम सेटलमेंट से मिलेगी ब्याज पर सौ प्रतिशत छूट : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

सिरसा, 07 अप्रैल।

For Detailed News


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि महिला विकास निगम के उपभोक्ताओं को ऋण मुक्त होने का अवसर देते हुए वन टाइम सेटलमेंट योजना के तहत एक जून 2022 तक एकमुश्त या 6 किस्तों में बकाया राशि जमा करवाकर ब्याज की राशि में सौ प्रतिशत छूट  का लाभ दिया जा रहा है।


उपायुक्त ने बताया कि इस योजना में उन महिला ऋणियों को कवर किया गया है, जिनका ऋण 31 मार्च, 2019 तक निगम को भुगतान के लिए दिया था। यह योजना 31 मार्च 2019 तक डिफॉल्ट रूप से मूलधन की राशि पर लागू होगी और इसके पश्चात भुगतान की गई मूलधन की राशि इस योजना में शामिल नहीं होगी। छूट का लाभ ऋणी को बकाया मूलधन की अंतिम किस्त के भुगतान के बाद ही दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि इस योजना की लाभार्थी कम से कम एक वर्ष के अंतराल के बाद ही भविष्य में एक और ऋण लेने के लिए पात्र हो सकती हैं। प्रदेश सरकार की यह योजना एक जून, 2022 तक ही लागू रहेगी। इसके बाद किसी भी दावे पर विचार नहीं किया जाएगा। इस योजना से संबंधित जानकारी के लिए महिला विकास निगम मुख्यालय के दूरभाष नंबर 0172-2564720 पर किसी भी कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन छतीसगढ की राज्यपाल अनसुइया उइके ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक लिया माता का आशीर्वाद

-मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में पूजा अर्चना कर यज्ञ में आहुति डाली

For Detailed News

पंचकूला, 6 अप्रैल- चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन आज छतीसगढ की राज्यपाल अनसुइया उइके ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक माता का आशीर्वाद लिया और पूजा अर्चना की।  


श्रीमती उइके ने माता मनसा देवी मंदिर पंहुचकर माता के चरणों में माथा टेक आशीर्वाद लिया। उन्होंने श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना की व यज्ञ में आहुति डाली।
इस अवसर पर श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल ने श्रीमती उइके को माता मनसा देवी का चित्र भेंट किया।

https://propertyliquid.com/


 इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, गेल की पूर्व निदेशक श्रीमती बंतो कटारिया, बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, एसडीओ श्री राकेश पहुजा व बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य श्री कमल स्वरूप अवस्थी भी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डाॅ. कमल गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक लिया माता का आशीर्वाद

-मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में की पूजा अर्चना

-श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं के लिये किये गये प्रबंधों की करी सराहना

For Detailed News

पंचकूला, 6 अप्रैल- चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन आज हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डाॅ. कमल गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक माता का आशीर्वाद लिया और पूजा अर्चना की।  


श्री गुप्ता ने माता मनसा देवी मंदिर पंहुच सर्वप्रथम माता के चरणों में माथा टेक आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात उन्होंने माता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना की। इस अवसर पर श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल ने डाॅ. गुप्ता को माता मनसा देवी का चित्र भेंट किया। तत्पश्चात डाॅ. गुप्ता ने माता मनसा देवी परिसर में श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड, रेडक्राॅस सोसायटी, पंचकूला शाखा व शिव कावंड महासंघ द्वारा लगाये गये रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किये।
पत्रकारों से बातचीत करते हुये डाॅ. गुप्ता ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि आज उन्होंने माता मनसा देवी के दर्शन किये है। माता के दर्शन कर उनके मन को काफी शांति मिली है। उन्होंने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुविधा के लिये किये गये प्रबंधों के लिये श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सराहना की। डाॅ. गुप्ता ने कहा कि आज उन्होंने महामायी के चरणों में प्रार्थना की है कि माता मनसा देवी यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण करें।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, एसडीओ श्री राकेश पहुजा व बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य श्री कमल स्वरूप अवस्थी भी उपस्थित थे।