हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

SCS STUDENT TO ATTEND CONFERENCE IN PARIS

Chandigarh June 11, 2019

Radhika Pasrija, a post-graduate student of School of Communication Studies (SCS), Panjab University,Chandigarh has been selected to represent Asia for the 5th World Journalism Education Congress scheduled to be held in Paris from July 9 to 11, 2019.Prof. Archana R Singh, Chairperson SCS said that, out of 170 projects received from the journalism students around the world, Radhika’s paper has been selected for presentation. A total of 5 journalism students from different continents have been selected to attend the conference. The students will be presenting papers regarding their ideas about the future of journalism education. It is indeed a proud moment for SCS and PU as well. 

For Sale


The session will be presided on stage by the keynote speaker François Taddei, the Director of the Center for Research and Inter-disciplinarily of the Université Paris Descartes. 


World Journalism Education Congress offers an insightful space to journalism educators and scholars from all around the world to get together and share their teaching experiences and research papers, all dedicated to journalism education. It is organized every three years. The first WJEC was organized in Singapore in 2007 and the fourth edition in Auckland, New Zealand in 2016.The theme of 5th WJEC is “Imagine the 
Journalism School of Tomorrow” regarding which innovative ideas about the future of journalism education were sought from around the world.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

Distribution of Bicycles at PU

Chandigarh June 11, 2019

Prof. Karamjeet Singh, Registrar, Panjab University, Chandigarh in the presence of Dr. Parminder Singh, Controller of Examination, Sh. Vikram Nayyar, Finance & Development Officer, Dr. Munishwar Joshi, Secretary to Vice Chancellor and PU officials distributed 91 Bicycles here today which are part of the 277 Bicycles procured recently under the Corporate Social Responsibility (CSR) of Stock Holding Corporation of India. 

For Sale


       

The Registrar expressed his happiness over the initiative and informed that in order to promote austerity, cost cutting and to boost eco-friendly environment of the campus, the bicycles are to be distributed to all the Departments of Panjab University which includes 2 each to VC Office and DUI office; 5 to Chief of University Security Office; 7 each to all the hostels; 1 each to the departments and 10 Bicycles have been reserved for need-based use in the campus. He further informed that rest of the Cycles will be issued in the coming days.

The Bicycles are in yellow colour with name and logo of Panjab University written on it. The locks are also provided with the same.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

पाकिस्तान की सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर के लिए सौ करोड़ रुपए आवंटित किये

पाकिस्तान की सरकार ने बहुप्रतीक्षित करतारपुर कॉरिडोर के विकास के लिए केंद्रीय बजट में इस साल 100 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं।

यह गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर स्थित दरबार साहिब को भारत के गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ेगा और भारतीय सिखों को वीजा के बिना आने-जाने की आजादी देगा।

For Sale

अब लोगों को करतारपुर साहिब जाने के लिए केवल एक अनुमति हासिल करनी होगी।

यह गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर में दरबार साहिब को भारत के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ेगा और भारतीय सिखों को वीजा के बिना आने-जाने की आजादी देगा।

उन्हें करतारपुर साहिब जाने के लिए केवल एक अनुमति हासिल करनी होगी। जियो टीवी की खबर के अनुसार प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार द्वारा बजट में आवंटित धन का इस्तेमाल करतारपुर में बुनियादी संरचना के विकास और भूमि अधिग्रहण के लिए किया जाएगा।


Watch This Video Till End….

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना

उत्तराखंड : उत्तराखंड में लिपुलेख दर्रे के रास्ते हर साल होने वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा बुधवार से शुरू हो रही है जिसके तहत 59 श्रद्धालुओं का पहला जत्था नई दिल्ली से कल अल्मोड़ा पहुंचेगा।

अधिकारियों ने बताया कि यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और यात्रा की नोडल एजेंसी कुमांऊ मंडल विकास निगम(केएमवीएन) का कैटरिंग स्टॉफ बूंदी से लेकर नाभीडांग तक के रास्ते में पड़ने वाले सभी शिविरों में तैनात कर दिया गया है।

निगम के महाप्रबंधक और यात्रा के प्रभारी अशोक जोशी ने बताया कि सभी शिविरों में यात्रियों को कुमांउनी और दक्षिण भारतीय भोजन उपलब्ध कराया जायेगा।

गुंजी तक श्रद्धालुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी उत्तराखंड पुलिस की होगी और उसके बाद यह जिम्मा भारत—तिब्बत सीमा पुलिस लेगी।

For Sale

उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों को चिकित्सकीय सुविधायें पिथौरागढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपलब्ध करायेंगे। हर जत्थे को एक चिकित्सक और एक फार्मासिस्ट की टीम उपलब्ध करायी जायेगी।

अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं के जत्थे नयी दिल्ली से वोल्वो बस द्वारा काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, जहां से उन्हें अल्मोड़ा में एक दिन के विश्राम के बाद एयर कंडीशंड बसों से धारचूला आधार शिविर पहुंचाया जायेगा। वहां से उन्हें 55 किलोमीटर दूर नजंग पुल तक जीप से ले जाया जायेगा।

इस पुल से यात्री पैदल चलकर बूंदी शिविर पहुंचेंगे जहां उनका रात्रि विश्राम होगा।

निगम के महाप्रबंधक ने बताया कि अगले दिन तीर्थयात्री बूंदी से 18 किलोमीटर दूर गुंजी पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन वहां से आठ किलोमीटर का सफर तय कर नाभी पहुंचेंगे जहां वे ग्रामीणों द्वारा उपलब्ध होम स्टे सुविधा का उपयोग करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष लिपुलेख दर्रे के जरिये होने वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा में कुल 18 जत्थे जायेंगे। तीर्थयात्रा 12 जून से शुरू होकर 12 सितंबर तक चलेगी।

निगम के अधिकारी ने बताया कि तीर्थयात्रियों के ये जत्थे सात दिन तिब्बत में रहेंगे और आठवें दिन लिपुलेख दर्रे के जरिये ही वापस भारत लौट आयेंगे।

पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि बदलती मौसमी दशाओं के मद्देनजर भारतीय वायु सेना को हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा गया है तथा किसी संभावित अप्रिय स्थिति से निपटने के लिये धारचूला और गुंजी शिविरों में राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) दो टीमें तैयार रखी गयी हैं।

कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) के यात्रा प्रबंधक जीएस मनराल ने बताया कि निगम की ओर से कैलाश यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इस बार की यात्रा में खास बात यह है कि पैदल यात्रा लगभग 18 किमी कम हो गई है। इसके साथ ही यात्रा हेलीकॉप्टर के बजाय अपने परंपरागत रास्तों से पैदल होकर गुजरेगी।

उत्तराखंड में कैलाश यात्रा को लेकर काफी उत्साह है। खासकर पैदल यात्रा से व्यासघाटी के छोटे कारोबारी काफी आशान्वित हैं।

जानकारों का मानना है कि इस बार पैदल यात्रा संचालित होने से व्यासघाटी की रौनक वापस लौट आयी है। 

Watch This Video Till End….

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

Prof. Seema Kapoor selected for Distinguished Faculty in Engineering award

Chandigarh June 11, 2019


Dr. Seema Kapoor, Professor at the Dr.SSB University Institute of
Chemical Engineering & Technology, Panjab University has been selected
for Distinguished Faculty in Engineering award in the 5th Faculty
Awards – VIFA 2019 based on the Expert Committee report and Apex
Committee recommendations. This award recognizes the extraordinary
teachers who have demonstrated excellence in engaging their students
in ‘Inspiring – Innovative – Path breaking’ ways to ignite their
potential. The theme of the award is “Celebrating Teaching as the
Noblest Profession in the World”. The award will be presented at 5th
Contemporary Academic Meet-CAM 2019 being convened by the Centre for
Advanced Research and Design (CARD) of Venus International Foundation
(VIF) at Chennai on 6th July, 2019. CAM helps in connecting, People to
People, People to Ideas, People with Markets and People with
Opportunity. It focuses on the future shape of higher education,
technological change and expectations of the next generation of
students.

For Sale

Various parameters considered for the award are: Patents
granted/filed, PhD students supervision, Project Grants, International
and National Conference/Workshop/Seminar/FDP  Conducted/Participated,
Articles in Journals, Papers Presented at Conferences (International
and National), Invited Talks and Special Lectures delivered,
Awards/Honours/Scholarships received, community services, etc.

Prof. Kapoor is thankful to ENACTUS India, an international non-profit
organization committed in using the power of entrepreneurial action to
improve the quality of life and standard of living for underprivileged
community, for giving her an opportunity to serve the socially and
economically deprived people by undertaking various
Social-Entrepreneurship projects under Enactus SSBUICET team.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

हरियाणा कला परिषद और शिक्षा विभाग हरियाणा की ओर से संयुक्त आयोजित दस दिवसीय सांस्कृतिक कार्यशाला का आज सार्थक राजकीय समेकित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भव्य समापन हुआ

पंचकुला:

हरियाणा कला परिषद और शिक्षा विभाग हरियाणा की ओर से संयुक्त आयोजित दस दिवसीय सांस्कृतिक कार्यशाला का आज सार्थक राजकीय समेकित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भव्य समापन हुआ, इस कार्यशाला में मुख्य रूप से रंगमंच विषय पर रंगकर्मी श्री उमा शंकर द्वारा लगभग 50 विद्यार्थियों को पूरे दस दिन गहन प्रशिक्षण दिया गया जिसके अंतर्गत ध्यान, अभिनय, संगीत व्यायाम, भाव, रस एवं अन्य कई प्रकार के तरीकों से बच्चो को शिक्षित किया गया, खास बात ये भी रही कि मानव का सामाजिक और भावनात्मक विकास कैसे हो सकता हैं इस विषय पर भी बीच बीच मे बताया गया, आज समापन के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण पर नुक्कड़ नाटक, देशभक्ति पर लघु नाटिका और इमेज थिएटर के रूप में प्रयोगात्मक रंगमंच का मंचन हुआ, संगीत पर लव और पूनम ने साथ दिया, टीम प्रबंधन में हरीश नेहा और अक्षय ने साथ दिया, सभी प्रस्तुतियों को अतिथियों ने और बच्चो के अभिभावकों ने खूब सराहा , इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति कमलेश चौहान ने अतिथियों का, प्रशिक्षकों का सम्मान किया और हरियाणा कला परिषद एवं शिक्षा विभाग का इस प्रयास के लिए धन्यवाद किया, इस मौके पर डॉ अनिरुद्ध भट, डॉ लाभ चंद, डॉ शालू, श्रीमती पूनम जी, डॉ गणेश दत्त उपस्थित रहे।

For Sale




Watch This Video Till End….

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

ICC world cup 2019: शिखर धवन ने कहा- भारत के पास विश्व कप के लिए मजबूत टीम

वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में 117 रन की पारी खेलने वाले शिखर धवन अंगूठे में चोट के चलते तीन हफ्ते के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। धवन के बाहर होते ही कई सवाल उठ रहे हैं।

विराट की सबसे बड़ी चिंता यही है कि अब टीम में ओपनिंग कौन करेगा? अगर केएल राहुल सलामी बल्लेबाजी का मोर्चा संभालते हैं तो फिर चौथे नंबर पर कौन खेलेगा?मीडिया रिपोर्ट की माने तो धवन अब तीन हफ्ते तक कोई मैच नहीं खेल सकेंगे।

इसका मतलब 13 जून को न्यूजीलैंड और 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले बड़े मैचों में धवन टीम से बाहर रहेंगें। ऐसे में फिलहाल दो नाम सबसे आगे चल रहे हैं। इसमें ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर का नाम प्रमुख है।

जानकारों का मानना है कि शिखर की गैरमौजूदगी में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में जगह मिल सकती है। इस स्थिति में केएल राहुल रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे।

For Sale

वहीं पंत शायद नंबर चार पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। बता दें कि पंत को वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली थी। हालांकि बाद में ऋषभ पंत समेत अंबाती रायुडू को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया है।

पंत के अलावा खबरें यह भी हैं कि शिखर की जगह लेने के लिए टीम ने दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का नाम आगे बढ़ाया है।

अय्यर ने इस बार न सिर्फ अपनी बेहतर रणनीतियों का प्रदर्शन किया है, बल्कि बल्ले के साथ भी कई अद्भुत पारियों को अंजाम दिया है। आईपीएल की अगर बात करें तो अय्यर की कप्तानी ने इस दिल्ली कैपिटल्स पहली बार प्लेऑफ तक पहुंची थी।

आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले जांबाज बल्लेबाज रायुडू पर भी चयनकर्ताओं की निगाहें हैं।

हालांकि रायुडू आईपीएल में कुछ प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन अपने अनुभव से मध्यक्रम को मजबूती जरूर दे सकते हैं। अंबाति रायुडू को बीसीसीआई ने रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा है। 

रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत के नायक रहे धवन तेज गेंदबाज नाथन कोल्टर नाइल की उछाल लेती गेंद पर चोटिल हो गए थे, लेकिन दर्द की परवाह न करते हुए उन्होंने शानदार शतक ठोकते हुए 109 गेंदों में 117 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।

Watch This Video Till End….

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

अमिताभ बच्चन का Twitter अकाउंट हैक, हैकर ने लगाई इमरान खान की तस्वीर,मचा बवाल

नई दिल्ली:  बॉलीवुड फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है।

उनके अकाउंट पर पाकिस्तान का प्रधानमंत्री इमरान खान की फोटो लगा दी गई।

हैकर्स ने उनकी प्रोफाइल फोटो से छेड़छाड़ की। हैकर्स ने सिर्फ फोटो ही नहीं उनकी बायो भी बदल दी।

जिसमें पाकिस्तान लव लिखा है। इसके पीछे पाकिस्तानी समर्थकों का हाथ बताया जा रहा है।

फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि किसने बिग बी के ट्विटर हैंडल को हैक किया है लेकिन इसके पीछे पाकिस्तान समर्थित हैकर्स का हाथ हो सकता है।

लेकिन साइबर सेल ने इसकी जांच शुरू कर दी है। अमिताभ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं वो अपने ब्लॉग भी शेयर करते रहते हैं। 

For Sale

हैकर्स ने बायो पर लिखा कि “एक्टर… अच्छा तो कम से कम कुछ तो ऐसा कह रहे हैं। पाकिस्तान से प्यार करो”, हैक किए गए अकाउंट से नए ट्वीट्स में हैकर्स ने भारत विरोधी टिप्पणी भी की है। ट्वीट कर लिखा कि रमजान के महीने में उपवास करने वाले मुसलमानों पर बेरहमी से हमला करने वाला भारत इस उम्र में उम्म मुहम्मद पर हमला कर रहा है! भारतीय मुसलमानों को अब्दुलहीम द्वारा हमें सौंपा गया है। बता दें कि बीते दिनों अमिताभ बच्चन के सेक्रेटरी शीतल जैन का भी निधन हो गया था। उनके करियर के पीछे सेक्रेटरी शीतल जैन का बड़ा हाथ मना जाता है।

Watch This Video Till End….

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

Tree Plantation Drive at UIET, PU

Chandigarh June 10, 2019

Tree plantation drive was carried out at University Institute of
Engineering Technology (UIET), Panjab University, Chandigarh by Sh.
Balbir Singh, Session Judge, Sh.  Susheel Garg,  CBI Judge,  Sh. Abdul
Quim, Deputy Director Forest nad Conservative Deptt, UT in the
presence of Prof. Parvinder Singh, Controller of Examination (COE) PU,
PUTA Representatives and other faculty members of PU.

For Sale


Sh. Balbir Singh delivered a motivational talk on greenery to the
students. The Horticulture Department of Panjab University looked
after all the necessary arrangements. The programme was co-ordinated
by PU fellow Dr. Parveen Goyal.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

PU declares Result

Chandigarh June 10, 2019

It is for the information of the general public and students of Panjab
University Teaching Departments/Colleges in particular that result of
the following examination has been declared:-

For Sale

1. Bachelor of Business Administration, 6th Sem, May 2019.

The students are advised to see their result in their respective
Departments/Colleges/University website.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….