*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

पंचकूला के ठोस कूड़ा प्रबंधन प्लांट के टेंडर जारी- शीघ्र होगा इस परियोजना का शिलान्यास- ज्ञानचंद गुप्ता

पंचकूला, 26 जून-

स्वच्छता में नगर निगम पंचकूला का बेहतर प्रदर्शन-चंडीगढ़ से बेहतर है निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था- लतिका शर्मा

विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में ठोस कूड़ा प्रबंधन की समस्या के स्थाई समाधान के लिये में कूड़ा प्रबंधन प्लांट लगाने के टेंडर जारी किये जा चुके है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस परियोजना का शिलान्यास किया जायेगा और इसके उपरांत शहर का स्थाई स्तर और अधिक बेहतर होगा। 

श्री गुप्ता आज रेड बिशप पर्यटक स्थल पंचकूला में नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छता पुरस्कार कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में विधायक श्रीमती लतिका शर्मा भी विशेषतौर पर उपस्थित रही और दोनों विधायकों ने नगर निगम के सभी 20 वार्डोंं के सफाई कर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि नगर निगम पंचकूला ने देशभर में स्वच्छता संरक्षण में 71वां स्थान हासिल किया है और हरियाणा  में जिला का तीसरा स्थान है। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को सुधारने में सफाई सैनिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और जिला के रैंक में और अधिक सुधार के लिये हर नागरिक को भी इसमें अपना सहयोग देना होगा। उन्होंने नगर निगम द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों, सुरक्षा के लिये लगाये गये सीसीटीवी कैमरे, 14 स्थानों पर वाईफाई सुविधा तथा अन्य उपलब्धियों का भी विस्तारपूर्वक जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 21 जुलाई को पंचकूला में स्वच्छ पंचकूला, स्वस्थ पंचकूला और सुंदर पंचकूला विषय पर एक बड़े स्तर की मैराथन का आयोजन किया जायेगा। 

For Sale

विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि विकास के साथ साथ स्वच्छता भी जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने इस विषय की ओर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने पंचकूला नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता स्तर में सुधार के लिये सफाई कर्मियों के सहयोग की सराहना की और कहा कि सामुहिक प्रयासों से स्वच्छता के मामले में पंचकूला जिला चंडीगढ़ से बेहतर स्थिति में पंहुचा है। उन्होंने स्वच्छता रैंक में और अधिक सुधार के लिये सभी से अपील की और कहा कि स्वच्छता को हर नागरिक अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाये। 

इस मौके  पर नगर निगम के अधिकारियों ने स्वच्छता और विकास संबंधि कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ साथ उनके मेधावी बच्चों को नकद पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाता हैं। 

इस मौके पर नगर निगम के आयुक्त राजेश जोगपाल, नगराधीश गगनदीप सिंह, सिविल सर्जन डॉ0 योगेश शर्मा, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, उप सिविल सर्जन डॉ लीजा जोशी, स्वच्छ भारत मिशन के लिये पंचकूला की ब्रांड अंबेस्डर सुधा शर्मा, मेघा सहित विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। 

Watch This Video Till End….

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

With the ongoing admission process in Panjab University, Chandigarh, the last date of which is 3rd July, 2019

Chandigarh June 25, 2019 


        With the ongoing admission process in Panjab University, Chandigarh, the last date of which is 3rd July, 2019, an overwhelming response in terms of applications received for various courses has been observed. It is also apprehended that after the declaration of results for various PG Courses, the number of applications will increase further. The details of courses are given as under:-

For Sale


Department      Program         Total Application 
EVENING STUDIES-MULTI DISCIPILINARY RESEARCH CENTER     B.Com(Evening Studies-Multi 
Disciplinary Research Center)   953
EVENING STUDIES-MULTI DISCIPILINARY RESEARCH CENTER     B.A. (Evening Studies – Multi 
Disciplinary Research Center)   861
DEPARTMENT OF ECONOMICS         B.A. (Hons.) Economics          701
INSTITUTE OF EDUCATION TECHNOLOGY AND VOCATIONAL EDUCATION      B.A. B.ED       579
INSTITUTE OF SOCIAL SCIENCES EDUCATION AND RESEARCH     B.A. (Hons.) Five Year 
Integrated Program      491
DEPARTMENT OF POLITICAL SCIENCE         M.A.(Political Science) (Department of 
Political Science, PU)  433
DEPARTMENT OF PSYCHOLOGY        M.A. (Psychology)       407
DEPARTMENT OF SOCIOLOGY         M.A. (Sociology)        326
DEPARTMENT OF FRENCH AND FRANCOPHONE STUDIES    Certificate In French   294
DEPARTMENT OF PUBLIC ADMINISTRATION     M.A. in Public Administration   237

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

PU Results

Chandigarh June 25, 2019 

It is for the information of the general public and students of Panjab 
University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examination has been declared:-

For Sale


1.      B.Sc.(Bio-Tech.) (Hons.), 6th Sem., May 2019
2.      M.Sc.(H.S.) in Computer Science, 2nd Sem., May 2019
3.      M.Sc.(H.S.) in Computer Science, 4th Sem., May 2019
4.      B.E.(Chemical), 8th Sem., May 2019
5.      B.E.Chemical + MBA, 10th Sem., May 2019
6.      M.Sc TYC (Microbial Bio-Tech.), 4th Sem., May 2019

The students are advised to see their result in their respective 
Departments/Colleges/University website.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

PU

Chandigarh June 25, 2019 


In order to facilitate the students to fill the online Admission Forms and upload their documents for various courses available in the portal 
http://onlineadmissions.puchd.ac.in, help desks  have been established  in the following departments. Chairpersons provided desk-top/computer along with scanner/internet facility and deputed a technical person for the said purpose. 


a.       University Institute of  Engg. & Technology 

b.      University Institute of Pharmaceutical Sciences. 

c.       University Business School 

d.      Department of Zoology 

e.       Department of Biotechnology 

f.       University School of Open Learning (Library) 

g.      Dept.of Evening Studies 

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

PU Doctor awarded Best Paper Award

Chandigarh June 25, 2019 

Dr. Suman Lata


PU Doctor awarded Best Paper Award 

For Sale


        The research paper of Dr. Suman Lata, Library Assistant at Department of English and Cultural Studies, Panjab University was selected for Best Paper Award in an International Conference on Qualitative and Quantitative Methods in Libraries organised by International Research Conference (IRC) held on 4-5 June, 2019 at New York, USA.  

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि हरियाणा के नव एवं नवीकरणीय विभाग द्वारा आॅफ ग्रिड सोलर पाॅवर प्लांट योजना चलाई जा रही है

पंचकूला, 25 जून-

अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि हरियाणा के नव एवं नवीकरणीय विभाग द्वारा आॅफ ग्रिड सोलर पाॅवर प्लांट योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत एक किलो वाॅट से 100 किलोवाॅट तक सोलर पाॅवर प्लांट लगाने के लिये निजी संस्थानों को 30 प्रतिशत और सरकारी भवनों के लिये 40 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवाया जाता है। 

For Sale

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इस योजना का लाभ हासिल करने के इच्छुक व्यक्ति अथवा विभाग 10 जुलाई तक अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय पंचकूला में आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति, संस्थान, अस्पताल, स्कूल व सरकारी भवन पर एक किलोवाट से 100 वाॅट तक का आॅफ ग्रिड सोलर पाॅवर प्लांट लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि एक किलोवाट आॅफ ग्रिड सोलर पाॅवर प्लांट की अनुमानित लागत लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये है और इस लागत पर सरकार द्वारा निजी संस्थानों व व्यक्तिगत प्रयोग के लिये प्लांट लगवाने वाले लोगों को 30 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। यदि कोई विभाग या सरकारी संस्थान अपने भवन पर इस तरह का प्लांट लगाने का इच्छुक है, उनके लिये 40 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि इस योजना की अधिक जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में परियोजना अधिकारी राजेंद्र कुमार से मिलकर अथवा दूरभाष नंबर 0172-2582337 से प्राप्त की जा सकती है। 

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

विशेष प्रचार अभियान के तहत आमजन को मिल रही सरकार की नीतियों की जानकारी : डा. साहिब गोदारा

सिरसा 25 जून।

भजन मंडलियां कर रही सरकार की साढे चार साल की उपलब्धियों का जोर-शोर प्रचार


                    सूचना,जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा की ओर से शुरू किए गए विशेष प्रचार अभियान के तहत सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं का प्रचार प्रसार जिला की विभागीय व सूचीबद्ध भजन पार्टियों द्वारा पूरे जोर-शोर से किया जा रहा है। भजन पार्टियां लोगों को सरकार द्वारा साढे चार के दौरान किए गए कार्यों व नीतिगत फैसलों की जानकारी गीतों व भजनों के माध्यम से दे रही हैं। 


                      उप निदेशक एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डा. साहिब राम गोदारा ने बताया कि विभाग की भजन पार्टियां जिला के सभी सातों खंडों के गांवों में जाकर उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भजनों व गीतों के माध्यम से अवगत करवा रही है।

For Sale


                      विशेष प्रचार अभियान के तहत भजन पार्टी लीडरों व उनके सदस्यों द्वारा कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को देने के साथ-साथ उनको गीतों एवं भजनों के द्वारा बेटी बचाओं-बेटी पढाओं, स्वच्छता अभियान के बारें में भी बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रचार अभियान के दौरान कलाकार प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, ई-रजिस्ट्री, ऑनलाइन स्थानांतरण योजना,फसल बीमा योजना,उज्ज्वला योजना,आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना,किसान स मान योजना,श्रमिक योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ सामाजिक योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है। कलाकारों द्वारा गीतों,भजनों,रागनियों के माध्यम से ग्रामीणों को मनोरंजक करके  यह जानकारियां दी जा रही हैं।


                      भजन पार्टी लीडर लाला राम ने गांव फग्गु व थिराज में जहां ग्रामीणों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के बारे में अपने गीतों से जागरूक किया। वहीं उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में समान रूप से किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने पैंशन योजना, हारा गांव-जगमग गांव, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,फसल बीमा योजना,अटल पैंशन योजना आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अटल सेवा केन्द्र, अंतोदय केन्द्र और सीएससी केन्द्रों पर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि नागरिक अपनी शिकायतों का तीव्र गति से निवारण करने के लिए जिला मु यालय और उपमण्डल स्तर पर सीएम विण्डों बनाई गई हैं जिनके माध्यम से घर बैठे ही लोगों की शिकायतों का समाधान हो रहा है।

Watch This Video Till End….

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

नशा मुक्ति दिवस पर में 4 को सीडीएलयू में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

सिरसा 24 जून।

हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य होंगे मुख्यअतिथि


हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने बताया कि नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में 4 जुलाई को चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे। 
वे आज उक्त राज्य स्तरीय कार्यक्रम बारे पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने बताया कि हर वर्ष 26 जून को डि एडिक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस दिन नशा मुक्ति को लेकर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया जाता है। इसी कड़ी में 4 जुलाई को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में नशीली दवाओं के दुरूपयोग व अवैध तस्करी विषय पर एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्येदव नारायण आर्य बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे। 

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त अशोक कुमार व बाल कल्याण परिषद के महासचिव कृष्ण ढुल्ल ने अधिकारियों के साथ की बैठक


उन्होंने बताया कि 26 जून को नशा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन के उपलक्ष्य में ही सिरसा में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सिरसा में ही राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करवाने के पीछे का कारण यहां पर लोगोंं में नशे के कम जागरूकता है और इसी कारण से यहां पर नशा बढ रहा है। यहां के लोगों को नशा से मुक्त करने तथा उन्हें जागृत करने के उद्ेश्य से ही महामहिम राज्यपाल ने स्वयं राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए सिरसा का चुनाव किया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्ेश्य लोगों में चेतना जागृत कर उन्हें नशे के प्रति जागरूक करना है। इसलिए यहां इस कार्यक्रम को एक चेतना के रूप में मनाया जाएगा। 

For Sale


उन्होंने बताया कि सिरसा जिला पंजाब व राजस्थान से जुड़ा है। इसलिए यहां नशे की तस्करी ज्यादा हो रही है। सिरसा जिले में नशे के बढते प्रकोप को देखते हुए इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए जिला का चुनाव किया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को जागरुक किया जा सके। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में नशा पर आधारित जागरूकता सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें नाटक व गीत शामिल होंगे। इसके अलावा जिला में नशा को लेकर जितनी भी प्रतियोगिताएं हुई हैं, उनमें से विजेता प्रतिभागियों की चित्रकारी व अन्य कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। 

महासचिव कृष्ण ढुल्ल ने प्रेस कॉफ्रेंस कर दी कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी 


उन्होंने कहा कि इस अवसर पर ऐसी स्वयं सेवी संस्थाएं तथा लोग जिन्होंने नशा मुक्ति को लेकर कोई न कोई पहल की है, को  सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा उद्यमियों व व्यापारियों जिन्होंने नशा मुक्ति केन्द्रों में दवाईयां, खाना तथा अन्य जरुरत का सामान उपलब्ध करवाकर नशा मुक्ति में अपना सहयोग दिया है, को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बठिंडा में बने थर्मल प्लांट जिन्होंने पिछले पांच वर्षों से नशामुक्ति केन्द्र में पूरा सहयोग दिया है, उन्हें भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को नशा के खिलाफ लडऩे के लिए उनकी चेतना को जागृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा के चार जिले महेंद्रगढ, रेवाड़ी, सिरसा व कैथल में नशामुक्ति केन्द्र चलाए जा रहे हैं जिसमें 35 हजार से भी अधिक  लोगों को नशे की लत से छुटकारा दिलाया है। 


पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम समाज को जागरुक करने के लिए चलाया जा रहा है ताकि लोग समाज में नशे जैसी फैली बुराई के प्रति जागरूक होकर इसेे रोकने में सरकार व प्रशासन का सहयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि समाज की भागीदारी के बिना नशे को जड़ से खत्म करना संभव नहीं है। 


प्रेस कांफ्रेंस से पूर्व श्री ढुल व उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में चार जुलाई को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों बारे चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि 4 जुलाई को चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि 4 जुलाई को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेवी नारायण आर्य बतौर मु यअतिथि शिरकत करेंगे। इसलिए संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कार्यक्रम की तैयारियों बारे सभी आवश्यक प्रबंध करना सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन महामहिम  राज्यपाल की गरिमा के अनुरूप होगा।  उपायुक्त ने महासचिव ढुल्ल को विश्वास दिलाया कि कार्यक्रम के आयोजन में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और सभी प्रबंधों को निर्धारित समय से पूर्व पूरा कर लिया लाएगा। उपायुक्त महासचिव से मिनट टू मिनट कार्यक्रम की पूरी जानकारी ली। 


बैठक में एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, नगराधीश जयवीर यादव, सिविल सर्जन डा.गोबिंद गुप्ता, डीडीपीओ कुलभूषण बंसल, मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर, जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल, कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी केसी कंबोज, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद अमन ढांडा, रेडक्रॉस से लाल बहादुर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

PU Results

Chandigarh June 24, 2019 

Panjab University Teaching Departments/Colleges has declared the result of 
the following examinations:-

For Sale


1.      M.Sc.(TYC) Nuclear Medicine, 4th Sem., May 2019
2.      B.E.(Food Technology), 8th Sem., May 2019
3.      B.Sc. Biotechnology 6th Sem. May, 2019


        The students are advised to see their result in their respective 
Departments/Colleges/University website.

Watch This Video Till End….

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

A workshop / summer school shall be organized in the seminar hall of the department of UIHTM, PU

Chandigarh June 24, 2019

A workshop / summer school  shall be organized in the seminar hall of the 
department of University Institute of Hotel and Tourism Management (UIHTM), Panjab University, Chandigarh , 25 & 26 June 2019, 10 am to 12.30  pm  . Information related to skill development,  academic courses , infrastructure support available at Panjab University chandigarh shall be shared with the students aspiring to join various  courses.  All students are cordially invited to register themselves ( free)  at the venue . 

For Sale

Information for the following courses shall be shared by the department 
representatives:University Institute of Applied Management Sciences, University Business School, UIHMT , Music , Art History & Visual arts. 
Dates: 25/26 June 2019.
Venue: Seminar Hall UIHMT ,PU, Chandigarh 
Workshop Presentation: 10 am to 12.30 am ( on all three days on the various aspects of the courses offered ) 
Tea/ refreshments: 12.40 to 1pm 

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….