अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि हरियाणा के नव एवं नवीकरणीय विभाग द्वारा आॅफ ग्रिड सोलर पाॅवर प्लांट योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत एक किलो वाॅट से 100 किलोवाॅट तक सोलर पाॅवर प्लांट लगाने के लिये निजी संस्थानों को 30 प्रतिशत और सरकारी भवनों के लिये 40 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवाया जाता है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इस योजना का लाभ हासिल करने के इच्छुक व्यक्ति अथवा विभाग 10 जुलाई तक अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय पंचकूला में आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति, संस्थान, अस्पताल, स्कूल व सरकारी भवन पर एक किलोवाट से 100 वाॅट तक का आॅफ ग्रिड सोलर पाॅवर प्लांट लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि एक किलोवाट आॅफ ग्रिड सोलर पाॅवर प्लांट की अनुमानित लागत लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये है और इस लागत पर सरकार द्वारा निजी संस्थानों व व्यक्तिगत प्रयोग के लिये प्लांट लगवाने वाले लोगों को 30 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। यदि कोई विभाग या सरकारी संस्थान अपने भवन पर इस तरह का प्लांट लगाने का इच्छुक है, उनके लिये 40 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि इस योजना की अधिक जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में परियोजना अधिकारी राजेंद्र कुमार से मिलकर अथवा दूरभाष नंबर 0172-2582337 से प्राप्त की जा सकती है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-25 12:50:472019-06-25 12:50:48अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि हरियाणा के नव एवं नवीकरणीय विभाग द्वारा आॅफ ग्रिड सोलर पाॅवर प्लांट योजना चलाई जा रही है
भजन मंडलियां कर रही सरकार की साढे चार साल की उपलब्धियों का जोर-शोर प्रचार
सूचना,जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा की ओर से शुरू किए गए विशेष प्रचार अभियान के तहत सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं का प्रचार प्रसार जिला की विभागीय व सूचीबद्ध भजन पार्टियों द्वारा पूरे जोर-शोर से किया जा रहा है। भजन पार्टियां लोगों को सरकार द्वारा साढे चार के दौरान किए गए कार्यों व नीतिगत फैसलों की जानकारी गीतों व भजनों के माध्यम से दे रही हैं।
उप निदेशक एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डा. साहिब राम गोदारा ने बताया कि विभाग की भजन पार्टियां जिला के सभी सातों खंडों के गांवों में जाकर उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भजनों व गीतों के माध्यम से अवगत करवा रही है।
विशेष प्रचार अभियान के तहत भजन पार्टी लीडरों व उनके सदस्यों द्वारा कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को देने के साथ-साथ उनको गीतों एवं भजनों के द्वारा बेटी बचाओं-बेटी पढाओं, स्वच्छता अभियान के बारें में भी बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रचार अभियान के दौरान कलाकार प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, ई-रजिस्ट्री, ऑनलाइन स्थानांतरण योजना,फसल बीमा योजना,उज्ज्वला योजना,आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना,किसान स मान योजना,श्रमिक योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ सामाजिक योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है। कलाकारों द्वारा गीतों,भजनों,रागनियों के माध्यम से ग्रामीणों को मनोरंजक करके यह जानकारियां दी जा रही हैं।
भजन पार्टी लीडर लाला राम ने गांव फग्गु व थिराज में जहां ग्रामीणों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के बारे में अपने गीतों से जागरूक किया। वहीं उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में समान रूप से किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने पैंशन योजना, हारा गांव-जगमग गांव, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,फसल बीमा योजना,अटल पैंशन योजना आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अटल सेवा केन्द्र, अंतोदय केन्द्र और सीएससी केन्द्रों पर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि नागरिक अपनी शिकायतों का तीव्र गति से निवारण करने के लिए जिला मु यालय और उपमण्डल स्तर पर सीएम विण्डों बनाई गई हैं जिनके माध्यम से घर बैठे ही लोगों की शिकायतों का समाधान हो रहा है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-25 11:22:092019-06-25 11:22:11विशेष प्रचार अभियान के तहत आमजन को मिल रही सरकार की नीतियों की जानकारी : डा. साहिब गोदारा
हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य होंगे मुख्यअतिथि
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने बताया कि नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में 4 जुलाई को चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे। वे आज उक्त राज्य स्तरीय कार्यक्रम बारे पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने बताया कि हर वर्ष 26 जून को डि एडिक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस दिन नशा मुक्ति को लेकर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया जाता है। इसी कड़ी में 4 जुलाई को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में नशीली दवाओं के दुरूपयोग व अवैध तस्करी विषय पर एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्येदव नारायण आर्य बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त अशोक कुमार व बाल कल्याण परिषद के महासचिव कृष्ण ढुल्ल ने अधिकारियों के साथ की बैठक
उन्होंने बताया कि 26 जून को नशा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन के उपलक्ष्य में ही सिरसा में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सिरसा में ही राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करवाने के पीछे का कारण यहां पर लोगोंं में नशे के कम जागरूकता है और इसी कारण से यहां पर नशा बढ रहा है। यहां के लोगों को नशा से मुक्त करने तथा उन्हें जागृत करने के उद्ेश्य से ही महामहिम राज्यपाल ने स्वयं राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए सिरसा का चुनाव किया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्ेश्य लोगों में चेतना जागृत कर उन्हें नशे के प्रति जागरूक करना है। इसलिए यहां इस कार्यक्रम को एक चेतना के रूप में मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सिरसा जिला पंजाब व राजस्थान से जुड़ा है। इसलिए यहां नशे की तस्करी ज्यादा हो रही है। सिरसा जिले में नशे के बढते प्रकोप को देखते हुए इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए जिला का चुनाव किया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को जागरुक किया जा सके। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में नशा पर आधारित जागरूकता सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें नाटक व गीत शामिल होंगे। इसके अलावा जिला में नशा को लेकर जितनी भी प्रतियोगिताएं हुई हैं, उनमें से विजेता प्रतिभागियों की चित्रकारी व अन्य कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
महासचिव कृष्ण ढुल्ल ने प्रेस कॉफ्रेंस कर दी कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर ऐसी स्वयं सेवी संस्थाएं तथा लोग जिन्होंने नशा मुक्ति को लेकर कोई न कोई पहल की है, को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा उद्यमियों व व्यापारियों जिन्होंने नशा मुक्ति केन्द्रों में दवाईयां, खाना तथा अन्य जरुरत का सामान उपलब्ध करवाकर नशा मुक्ति में अपना सहयोग दिया है, को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बठिंडा में बने थर्मल प्लांट जिन्होंने पिछले पांच वर्षों से नशामुक्ति केन्द्र में पूरा सहयोग दिया है, उन्हें भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को नशा के खिलाफ लडऩे के लिए उनकी चेतना को जागृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा के चार जिले महेंद्रगढ, रेवाड़ी, सिरसा व कैथल में नशामुक्ति केन्द्र चलाए जा रहे हैं जिसमें 35 हजार से भी अधिक लोगों को नशे की लत से छुटकारा दिलाया है।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम समाज को जागरुक करने के लिए चलाया जा रहा है ताकि लोग समाज में नशे जैसी फैली बुराई के प्रति जागरूक होकर इसेे रोकने में सरकार व प्रशासन का सहयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि समाज की भागीदारी के बिना नशे को जड़ से खत्म करना संभव नहीं है।
प्रेस कांफ्रेंस से पूर्व श्री ढुल व उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में चार जुलाई को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों बारे चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि 4 जुलाई को चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि 4 जुलाई को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेवी नारायण आर्य बतौर मु यअतिथि शिरकत करेंगे। इसलिए संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कार्यक्रम की तैयारियों बारे सभी आवश्यक प्रबंध करना सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन महामहिम राज्यपाल की गरिमा के अनुरूप होगा। उपायुक्त ने महासचिव ढुल्ल को विश्वास दिलाया कि कार्यक्रम के आयोजन में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और सभी प्रबंधों को निर्धारित समय से पूर्व पूरा कर लिया लाएगा। उपायुक्त महासचिव से मिनट टू मिनट कार्यक्रम की पूरी जानकारी ली।
बैठक में एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, नगराधीश जयवीर यादव, सिविल सर्जन डा.गोबिंद गुप्ता, डीडीपीओ कुलभूषण बंसल, मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर, जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल, कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी केसी कंबोज, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद अमन ढांडा, रेडक्रॉस से लाल बहादुर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-24 13:28:302019-06-24 13:28:32नशा मुक्ति दिवस पर में 4 को सीडीएलयू में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम
A workshop / summer school shall be organized in the seminar hall of the department of University Institute of Hotel and Tourism Management (UIHTM), Panjab University, Chandigarh , 25 & 26 June 2019, 10 am to 12.30 pm . Information related to skill development, academic courses , infrastructure support available at Panjab University chandigarh shall be shared with the students aspiring to join various courses. All students are cordially invited to register themselves ( free) at the venue .
Information for the following courses shall be shared by the department representatives:University Institute of Applied Management Sciences, University Business School, UIHMT , Music , Art History & Visual arts. Dates: 25/26 June 2019. Venue: Seminar Hall UIHMT ,PU, Chandigarh Workshop Presentation: 10 am to 12.30 am ( on all three days on the various aspects of the courses offered ) Tea/ refreshments: 12.40 to 1pm
[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-24 11:51:132019-06-24 11:51:16A workshop / summer school shall be organized in the seminar hall of the department of UIHTM, PU
Florence Nightingale, Girls Hostel No. 8, Sector-25, Panjab University in association with Nautical Institute (NI) conducted Fire Safety, Assessment and Awareness Programme here today.
The Committee consisting of Capt. Parvesh Ahluwalia as Chairman, Cadet Simranjit Kaur and Mr. Harshit Seaman conducted the programme and delivered lecture come awareness talk to the staff members. The various fire safety issues regarding Hostel Mess/canteen, laundering and tailoring sites were discussed. The main aim of the programme was to educate the staff and workers about the causes of fires and how to deal and prevent fire. So this type of drive is demand of today to make everyone aware and do assessment and familiarization with the fire safety norms. It was also decided that this type of awareness & drill will be organized in other hostels of Panjab University in phased manner.
Prof. Emanual Nahar, Dean Students Welfare in his address shared his views about the recent fire accidents in Surat, Gujrat in which students from private coaching centres died.
NI is an international organization of seafaring professional based in London. Capt. M.S. Kahlon is the chairman of Chandigarh Chapter is a NINW, Chandigarh region Branch organisation under the umbrella of NI. The programme was attended by Prof. Neena Capalash Dean Student Welfare(Women), Wardens of different hostel alongwith the staff and workers of mess and canteen.
[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-24 11:34:042019-06-24 11:34:06Fire Safety Programme at GH-8 at PU
In order to facilitate the students to fill the online Admission Forms and upload their documents for various courses available in the portal http://onlineadmissions.puchd.ac.in , helpdesks have been set up in the following departments of the University:-
Panjab University, Chandigarh conducted the Entrance Test for LL.B. (3 years) Course-2019 on 22.06.2019 (Saturday). Total 9 Centres were created. 2385 students appeared in this examination. Observers were sent to every centre for routine checking and smooth conduct of the examination. Prof. Shankarji Jha, Dean of University Instructions, Registrar, Prof. Parvinder Singh, Controller of Examinations and Dr. Muneeshwar Joshi, Secretary to Vice Chancellor visited the Examination centers. The exam was conducted satisfactorily and no untoward incident was reported from any of the examination centres.
Statement showing the number of candidates seated, present, absent for the conduct of P.U. – LL.B. (3 years) Course-2019 held on 22.06.2019(Saturday):-
Subject
Seated
Present
Absent
%age of Attendance
L.L.B
2661
2385
276
89.63
[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-22 13:55:522019-06-22 13:55:54Panjab University, Chandigarh conducted the Entrance Test for LL.B. (3 years) Course-2019 on 22.06.2019 (Saturday).
It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examination has been declared:- 1. BA Hons.(Edu.)B.Ed -8th Semester,May-19
Celebrating traditional Indian culture, Yoga, meditation and their growing appeal in the global world, Interdisciplinary Centre for Swami Vivekananda Studies organised a small get together of university faculty, students and yoga enthusiasts on the fifth International Yoga Day. Everyone took part in a one hour programme which began with Yoga protocol. Mr Ashu Pratap demonstrated different types of asanas, pranayams, kriyas emphasising their significance in daily life.
This was followed by a heartfulness meditation session conducted by Kanika a Research scholar from Department of UIPS of Panjab University along with preceptor Sh Deepak. Ms Alaka Gauri from Vivekananda Kendra also participated. Everyone enjoyed the experience and took inspiration to follow this in daily routine. The coordinator of Centre took this opportunity to announce introduction of a certificate course in Yoga and meditation in the Centre from the session 2019-20
[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-22 13:33:432021-11-06 03:17:45Swami Vivekananda Studies organised a small get together of university faculty, students and yoga enthusiasts on the fifth International Yoga Day