IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

सरकार अब 5 एकड से अधिक भूमि के मालिक किसानों को ही देगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ- वजीर सिंह

पंचकूला, 15 जुलाई-

भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सममान निधि योजना के दूसरे चरण में 5 एकड़ से अधिक भूमि मालिक किसानों को भी 6 हजार रुपये प्रतिवर्ष सहायता राशि देने का निर्णय लागू किया है। यह सहायता राशि किसान को 2-2 हजार रुपये की तीन समान किस्तों में दी जायेगी। 

यह जानकारी देते हुए पंचकूला के उपकृषि निदेशक वजीर सिंह ने बताया कि यह योजना किसानों की कृषि आय को वर्ष 2022 तक दोगुना करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि इस योजना के प्रथम चरण में पांच एकड़ भूमि तक के किसानों को योजना का लाभ दिया गया था। अब दूसरे चरण में पांच एकड़ से अधिक भूमि के किसानो ंको भी योजना मे ंशामिल किया गया हैं। उन्होंनें बताया कि इस योजना का क्रियान्वयन 11 जुलाई से किया गया है और यह कार्य 19 जुलाई तक पूरा किया जायेगा। इसके लिये पटवारी, ग्राम सचिव और कृषि अधिकारियों की टीम बनाई गई है। 

योजना के फार्मों का पंजीकरण जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कार्यालय में किया जायेगा। फार्म भरते समय किसान को गांव स्तरीय कमेटी को अपने आधार कार्ड की फोटोप्रति, बैंक बचत खाते की काॅपी के प्रथम पृष्ठ की फोटो प्रति और मोबाईल नंबर देने होंगे। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वे ये जानकारियां सही उपलब्ध करवायें ताकि बाद में किसी प्रकार की असुविधा न हो। 

ये किसान नहीं होंगे योजना के लाभपात्र

उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे किसान जो आयकर दाता है या किसी भी विभाग, बोर्ड अथवा निगम में कर्मचारी है, या सेवानिवृत कर्मचारी, जिनकी मासिक पेंशन 10 हजार रुपये है, पंजीकृत चिकित्सक, इंजीनियर, अधिवक्ता व सीए इस योजना का लाभ नहीं ले सकते। इसके अतिरिक्त सहकारी तथा किसी संस्थान में कार्य करने वाले अधिकारियो ंव कर्मचारियों को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। 

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पूर्ननिरीक्षण कार्यक्रम आरंभ कर दिया गया है।

पंचकूला, 15 जुलाई-

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पूर्ननिरीक्षण कार्यक्रम आरंभ कर दिया गया है। इन निर्देशों के तहत पंचकूला जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्रों 01 कालका और 02 पंचकूला में मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पूर्ननिरीक्षण किया जायेगा। 

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार अहुजा ने बताया कि 15 जुलाई को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। इन मतदाता सूचियों में नये मतदाता अपने नाम दर्ज करवाने व अन्य किसी प्रकार की शुद्धि करवाने के लिये 30 जुलाई तक दावे व आपत्तियां दर्ज करवा सकते है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सुविधा के लिये इस कार्य के लिये 20 व 21 जुलाई तथा 27 व 28 जुलाई को शनिवार व रविवार अवकाश के दिनों में विशेष पूर्ननिरीक्षण अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि ऐसे नागरिक जिनकी आयु 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की हो चुकी है और उनका नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते है। इसके लिये उन्हें फार्म नंबर 6 भरने के साथ साथ अपने आवास और आयु का प्रमाण तथा नवीनतम पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो इस फार्म के साथ संलग्न करनी होगी। 

उन्होंने बताया कि प्राप्त होने वाले दावे व आपत्तियों की जांच सुपरवाईजरों, सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों और निवार्चक पंजीयन अधिकारियों द्वारा 5 अगस्त तक की जायेगी और 13 अगस्त तक इन दावे व आपत्तियों का निपटान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचक पंजीयन अधिकारी द्वारा 16 अगस्त तक इन दावे व आपत्तियों की अंतिम जांच की जायेगी और 19 अगस्त को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। 

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

पेट्रोल के दामों में एक बार फिर बढ़ोत्ती हुई है, जबकि डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ

दिल्ली:

रविवार को पेट्रोल के दामों में एक बार फिर बढ़ोत्ती हुई है जबकि डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लगातार चार दिनों तक कीमत स्थिर रहने के बाद पेट्रोल के दामों प्रतिलीटर 9 पैसा की वृद्धी हुई है।

बता दें कि बजट में एक्साइज ड्यूटी और सेस बढ़ाने के बाद पहली बार सात जुलाई को पेट्रोल के दामों में प्रतिलीटर 2.45 रुपये की वृद्धी हुई थी। जबकि डीजल की कीमत में भी 2.36 रुपये प्रति लीटर की वृद्धी हुई।

रविवार यानी आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 73.08 रुपये प्रतिलीटर बिक रहा है जबकि डीजल 66.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 78.69 रुपये और डीजल 69.43 रुपये प्रतिलीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 75.38 और डीजल 68.31 रुपये प्रतिलीटर है।

जबकि चेन्नई में पेट्रोल 75.89 और डीजल 69.96 रुपये प्रतिलीटर है। नोएडा में पेट्रोल 72.37 रुपये और डीजल 65.34 रुपये और गुरुग्राम में पेट्रोल 72.89 रुपये और डीजल 65.43 रुपये प्रति लीटर है। 

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

नन्हीं बच्चियों ने निरंकारी रक्तदान शिविर का शुभारंभ कर दी प्रेरणा


रायपुररानी, 14

287 श्रद्वालुओं सहित 27 महिलाओं ने रक्तदान किया

76 श्रद्धालुओं ने अंगदान भी किया

सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान् से सन्त निरंकारी मिशन की रायपुररानी ब्रांच में 13वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ स्थानीय ब्रांच की बाल संगत की बच्चियों सुगंधा व नैंसी द्वारा किया गया। इस शिविर में कुल 287 श्रद्वालुओं सहित 27 महिलाओं ने मानवता के इस यज्ञ में अपना योगदान दिया। वहीं 76 श्रद्धालुओं ने अंगदान भी किया।


सद्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के मार्गदर्शन में बाबा हरदेव सिंह जी महाराज द्वारा रक्तदान नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहना चाहिए को चरितार्थ करके मानवता के लिए जीवन जीने की प्रेरणा को सार्थक करने के लिए श्रद्वालु पूरे तन मन से इस महादान में योगदान दे रहे हैं।

For Sale


इस अवसर पर ब्रांच के मुखी रामस्वरूप जी ने बताया कि सद्गुरू माता सुदीक्षा जी ने बाबा हरदेव सिंह जी व माता सविंदर जी के पद्चिन्हों पर चलकर बेटियों का सम्मान करने की भी शिक्षा दी है। इसी शिक्षा से प्रेरणा लेकर ही आज रक्तदान शिविर का शुभारंभ बाल संगत की नन्हीं कलियों व मिशन के रोशनमय भविष्य से करवाया गया। जिससे कि इन बच्चों में अभी से रक्तदान करने के लिए प्रेरणा व मानवता के लिए जीवन जीेने की सिखलाई उन्हें बचपन में ही दी जाए। जिस समाज व देश का भविष्य सुदृढ,सुसंस्कारमयी़ व समर्पित होगा, उस देश का भविष्य सदा उज्जवल होगा। इस वर्ष चंडीगढ़ जोन की ओर से पूरे जोन में 30 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ओर चंडीगढ़ जोन का यह 11वां शिविर है।


उन्होंने बताया कि आस पास के गांवों से श्रद्वालु व समाज के अग्रणी लोगों ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।


रक्तदान शिविर में पीजीआई चंडीगढ़ की 15 सदसीय टीम ने डाॅ गुरूप्रीत व जीएमसीएच सैक्टर-32 की 16 सदसीय टीम ने डाॅ रंजीता के नेतृत्व में रक्त के यूनिट एकत्रित किए।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

Two Day National Conference on ‘Draft New Education Policy 2019’ to be held at PU

CHANDIGARH:        JULY 13, 2019

 A two day national conference titled ‘ Draft New Education Policy 2019 : A Way Ahead’ will be held at Panjab University on 16th and 17th July 2019. The conference is being organized by Centre for Academic Leadership and Education Management (CALEM) and Department of Education, PU, under the aegis of PMMMNMTT, Ministry of Human Resource
Development, GOI. The two day event will have experts deliberate on the draft of the New Education Policy 2019 with special focus on reforms in Governance and Governance Structures. The conference will have sessions on School Education and Teacher Education, Higher Education and its challenges, Professional and Technical Education;
and Governance and administration of Education and Research.

            The two day conference assumes significance as it is an effort in contributing towards country’s first education policy of the 21st century. “The aim of this conference is to bring together various stakeholders and prepare a compendium of recommendations on DNEP 2019.The registration for the conference is open for administrators of
educational institutes, teacher educators and teachers from schools as well as higher education institutes” informed Prof. Nandita Singh and Prof. Latika Sharma, Program Coordinator for the two day conference.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

PU Results

CHANDIGARH:        JULY 13, 2019

  It is for the information of the general public and
students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in
particular that result of the following examinations have been
declared:-

1.      Bachelor of Business Administration 2nd Sem., May, 2019

2.      Bachelor of Commerce, 2nd Sem., May, 2019

For Sale

The students are advised to see their result in their respective
Departments/Colleges/University website.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

हिसार लोकसभा के सासंद बिजेंद्र सिंह ने आज स्थानीय ओम होटल में संगठन सदस्यता अभियान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

डबवाली,13 जुलाई।



उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे सभी 25-25 सदस्यों को जोड़ें और सक्रिय सदस्य बने। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए पहले से अधिक सदस्यों को जोड़ें। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के तहत अब उन्हें आदमपुर ओर डबवाली दो हल्के दिए हुए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वïान किया कि वे सदस्य बनाने के लिए फोन न. 8980808080 पर कोल करवा सकते हैं और संगठन से अन्य लोगों को जोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता समर्पित भाव से कार्य करें और घर-घर जाकर लोगों की पहचान कर उन्हें पार्टी से जोड़ें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने समान रूप से हरियाणा में काम किया। नौकरिया बिना भेदभाव से दी जा रही है। इससे गरीब परिवार को ज्यादा फायदा हुआ। उन्होंने कहा जिस तरह से लोकसभा चुनाव लड़ा गया है उससे भी अधिक फुर्ती से विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से उम्मीदवारों को विजयी बनाने का कार्य करें।


इस अवसर पर जिला महामंत्री विजय वधवा, हरियाणा एग्रो डायरेक्टर देवकुमार शर्मा, चेयरमेन बलदेव सिंह मागेआना, ब्लॉकचेयरमेन सुरेंद्र शर्मा, मडंल अध्यक्ष गोरव मोंगा, सतेंद्र गर्ग, अमीलाल पारीक, रामलाल बागड़ी, डा.रमेश, मलकीत सिंह गगां,सुनील जिदंल, बूटा हबुआना,विकास सहित सभी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

Interview for the admission to 1st Year M.Sc.(Hons.)

Chandigarh:

The interview for the admission to 1st Year M.Sc.(Hons.) in Zoology for the candidates who have qualified CET PG 2019 in Zoology conducted by this university and have filled Admission Forms will be held on 24th  July 2019 at 9:30 A.M. in the Department of Zoology, Panjab University, Chandigarh. The candidates should bring all the original 
documents/certificates with admission form.  

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

The induction Programme organized by University Institute of Hotel & Tourism Management(UIHTM), Panjab University

Chandigarh:

The induction Programme organized by University Institute of Hotel & Tourism Management(UIHTM),  Panjab University concluded today with the Yoga Session conducted by Mr. Anurag, Yoga Instructor from PU for de-stressing the students. The students also participated in tree plantation drive for greener environment and few of the students adopted them for their care. 

For Sale


        Before the commencement of valedictory session, Mr. T.K. Razdan, Principal, Chandigarh Institute of Hotel Management also planted some botanical varieties of plants with students. In his address, he informed students about the importance of right attitude and humbleness in the hospitality and tourism industry. He emphasized upon right mix of practical and theoretical concepts for career development.


        Mr. Anish Slath, Director, UIHTM welcomed chief guest and informed him about the various sessions which took place since commencement of the induction day and also informed him about the green initiative by the department. 

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….