Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन 15 अगस्त को पंचकूला में करेंगी ध्वजारोहण- उपायुक्त

पंचकूला, 5 अगस्त-       

समारोह में सम्मानित किये जाने वाले लोगों के नाम 8 अगस्त तक भिजवायें उपायुक्त कार्यालय को।

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करेंगी और परेड की सलामी लेंगी। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वतंत्रता दिवस समरोह भव्य तरीके से मनाया जायेगा और इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा अलग अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम और देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिये स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों द्वारा तैयार की जा रही है और 7 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन किया जायेगा। इसी प्रकार इस मौके पर पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउटस और गर्लगाईड की टुकड़ियों द्वारा शानदार मार्च पास्ट किया जायेगा। उन्होनंे बताया कि 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल में प्रबंधों व आयोजन के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस आयोजन में सुरक्षा, यातायात और पार्किंग की समुचित व्यवस्था, बच्चों के जलपान तथा पूर्वाभ्यास के दौरान जलपान व पेयजल इत्यादि के प्रबंध, प्रतिभागी बच्चों के लिये परिवहन सुविधा, मंच की साज सज्जा सहित सभी जरूरी प्र्रबंधों के लिये अधिकारियों की समितियों का गठन किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये  िकवे सभी प्रबंध समय से पूर्व करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह बताया कि इस कार्यक्रम में जिला से संबंधित स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध विरांगनाओं, शहीद सैनिकों के परिजनों और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस समारोह में सम्मानित किये जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों तथा उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले लोगों के नाम 8 अगस्त तक उपायुक्त कार्यालय में प्रस्तुत करें और इसके बाद प्राप्त होने वाले किसी भी नाम पर विचार नहीं किया जायेगा।

Watch This Video Till End….

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

हरियाणा अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम द्वारा वित वर्ष 2019-20 में जुलाई मास तक 21 गरीब परिवारों को आजीविका के लिये 14.50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई है।

पंचकूला, 5 अगस्त-   

हरियाणा अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम द्वारा वित वर्ष 2019-20 में जुलाई मास तक 21 गरीब परिवारों को आजीविका के लिये 14.50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई है। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम द्वारा गरीब लोगों को पशु पालन, सूक्ष्म उद्योग, व्यापार व आजीविका के अन्य कार्यों के लिये अनुदान दिया जाता है और बैंकों से ऋण सुविधा उपलब्ध करवाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि जुलाई मास के अंत तक 21 गरीब परिवारों को 14.50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है। इस आर्थिक सहायता में 1.35 लाख रुपये का अनुदान, 45 हजार रुपये की सीमांत राशि तथा 3.70 लाख रुपये का बैंक ऋण शामिल है। 

उन्होंने बताया कि इस अवधि में व्यवसाय आरंभ करने के लिये 15 गरीब परिवारों को 4.50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा चुकी है। इसी प्रकार लघु व्यवसाय योजना के तहत चार गरीब परिवारों को 9 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है। 2 गरीब परिवारों को दुधारू पशु खरीदने के लिये एक लाख रुपये का ऋण व अनुदान उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने बताया कि यह निगम अनुसूचित जाति के गरीब परिवारों के जीवन स्तर को सुधारने के लिये विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सहयोग करता है। उन्होंने जिला के गरीब परिवारों से इस निगम की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करके, उनका लाभ हासिल करने का अनुरोध किया है। 

Watch This Video Till End….

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

Breaking News: Jammu Kashmir से धारा 370 खत्म, राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पास, पक्ष में पड़े 125 वोट

आज सुबह पीएम आवास पर मोदी कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया गया।

बैठक खत्म होने के तुरंत बाद गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे और राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की सिफारिश की।

Jammu Kashmir से धारा 370 खत्म, राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पास, पक्ष में पड़े 125 वोट

जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बांटने वाला विधेयक जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा से पारित करवा कर मोदी सरकार ने इतिहास रच दिया है।

हालांकि, अभी लोकसभा में इस विधेयक का पास होना बाकी है, मगर लोकसभा में नंबर को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि वहां भी यह बिल आसानी से पास हो जाएगा।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त करने, जम्मू कश्मीर को विधायिका वाला केंद्र शासित क्षेत्र और लद्दाख को बिना विधायिका वाला केंद्र शासित क्षेत्र बनाने संबंधी सरकार के दो ”साहसिक एवं जोखिम भरे संकल्पों एवं दो संबंधित विधेयकों को सोमवार को राज्यसभा की मंजूरी मिल गई।

एक धारा को छोड़ सभी धाराओं को संशोधन किया गया। सरकार के इस फैसले को राष्ट्रपति ने भी अपनी मंजूरी दे दी।

इस दौरान राज्यसभा में अमित शाह के बयान के बाद विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया।

इसको लेकर भारत सरकार का राजपत्र भी जारी हो गया है। मोदी सरकार के इस फैसले से कई विपक्षी दल नाराज है तो कई ने इस फैसले का स्वागत किया है।

Watch This Video Till End….

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

पंचकुला : बंधन लाइफस्टाइल एवं होम डेकोर प्रदर्शनी के साथ तीज त्यौहार को भी मनाया

पंचकुला :

पंचकुला सेक्टर 5 स्थित बेलाविस्टा होटल में तीज के अवसर पर दुसरे दिन “ बंधन लाइफस्टाइल एवं  होम डेकोर ” प्रदर्शनी के साथ तीज त्यौहार को भी मनाया । प्रदर्शनी में तीज त्यौहार और रक्षा बंधन की ख़ुशी को नाच गा कर ज़ाहिर किया ।

For Sale

प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण फुलकारी दुपट्टे, जुत्ती और रक्षा बंधन की राखी रहा । प्रदर्शनी के आयोजक अंजलि राकेश मकीं ने आगे बताया की प्रदर्शनी में कुल 40 स्टाल लगाये गये है ।

इस प्रदर्शनी का उद्घाटन  सुधा भरद्वाज सिनिअर वाईस प्रेसिडेंट एचपीएमसी ने किया । प्रदर्शनी में महिलाओं की पसंद को लेकर पंजाबी सूट, सजावटी सामान, ब्रास के बने ज़ेवरात, अम्बाला केंट का चटनी – आचार, क्रोसिया वर्क और हाथ से बने डिज़ाइनर कुर्ती रहे । 

Watch This Video Till End….

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

Ms. Simranpreet Kaur Bhalla topped Anthropology Examination

Chandigarh 4TH August 2019


 Ms. Simranpreet  Kaur Bhalla stood first in the MSc (Hons. School) Anthropology 2019 examination conducted by Panjab University. She has got 1799 marks out of 2000 in the examination. She will be awarded “Dewan Bahadur Wali Ram Taneja Gold Medal for standing first in this examination. According to Dr. Kewal Krishan, Chairperson of the Department, Ms Bhalla had also topped in the BSc (Hons. School) in the year 2017 and was awarded SRK Chopra Gold Medal in the recently held University convocation.  She has been one of the most promising students and always performed every academic and extracurricular activities of the department.

For Sale

The second and the third positions were achieved by Ms. Muskan and Ms. Shweta Malhotra respectively. Dr Krishan wishes them all the best for their future endeavours.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

A special interactive session of Post-Doctoral Fellows (PDFs) of Panjab University, Chandigarh

 Chandigarh 4TH August 2019


 A special interactive session of Post-Doctoral Fellows (PDFs) of Panjab University, Chandigarh was held today with Sh. Ajay Gupta, Director (Research), ICSSR, New Delhi. He discussed and highlighted various schemes of ICSSR where several grants worth lacs are available to faculty members and research scholars of universities.

            A presentation given by Sh. Gupta revealed that the rejection rate of Post-Doctoral Fellowships, Doctoral Fellowships and other national Fellowships offered by ICSSR is very high because the emphasis is on approving high quality research work by the body.

For Sale

  “Our aim is that more and more researchers and teaching faculty can make use of the grants and schemes offered by ICSSR. There are new schemes and projects that can be applied for and our website is extremely friendly,” said Sh. Gupta.

The Dean of University Instructions (DUI) and officiating Vice Chancellor, Prof. Shankarji Jha, Dean of Student Welfare (DSW) Prof Emanual Nahar were present at the occasion.

“I am immensely happy to see that the PDF forum in PU is doing great work and organising constructive activities for welfare of all researchers,” said Prof. Emanuel.

 Seminar Convenor Dr. Pulakes Purkait, Department of Anthropology thanked the PDFs and University officials for supporting the activities of forum.

Other Professors present at the seminar included Prof. Devinder Singh, Prof. Sanjay Kaushik, Prof. Sanjeev Sharma and Dr. Prabhdip Brar.

The session was attended by PDFs, PhDs and other students of PU campus and was organised by PDF Academic Forum and UIFT.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

Tree plantation camp organised at Boys Hostel no. 2

Chandigarh 4TH August 2019

Tree plantation camp organised at Boys Hostel no. 2. Chief guest of the  event : Mr J. Sanjeev  Kaushik: Chairman CAT CHD. Guests of honor : Mr Rakesh Kumar Popli: PCS, Additional Excise and Taxation Commissioner, Chd. Prof Emanual Nahar, Dean Student Welfare and Dr. Sanjeev Gautam.

For Sale

Watch This Video Till End….

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

teej celebration at ramdarbar colony by kamlesh exmayor

today  teej festival was celebrated at Ramdarbar colony phase 2even BJP  made not allow us to celebrate this festival community centre EVEN THEN THERE IS NO FUNCTION ONTHIS DAY IT WAS FREE but we celebrate at on road   many women and children participate in this festival children dance and mehndi competition organised   by kamlesh ex mayor &RESPECT WOMEN PROTECT WOMEN

Watch This Video Till End….

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

सक्षम उत्कृष्ट सम्मान समारोह, पिंजौर

पंचकूला, 3 जुलाई –

पंचकूला के पिंजौर खण्ड के सक्षम होने पर खण्ड के उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान समारोह सेक्टर 11 स्थित मानव मंगल स्कूल में आयोजित किया गया।इस समारोह में पंचकूला के उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने पिंजौर खण्ड के शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस समारोह में खण्ड के तीसरी, पांचवीं व सातवीं के 661 अध्यापक, अध्यापिकाओं, विद्यालय मुखियों व हेड मास्टर एवम सक्षम योजना में सहयोग देने वाले पीजीटी को उनके योगदान के लिए सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने अध्यापकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि जिस प्रकार उन सब ने मेहनत व लग्न से विद्यार्थियों को हिंदी व गणित विषय में सक्षम किया है । इसी तरह अब वो सभी शिक्षकों को ज़िले को सक्षम प्लस करने में भी पूर्ण सहयोग देकर पंचकूला सक्षम प्लस बनाना है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों द्वारा आज की मेहनत से प्रदेश की भावी पीढ़ी और अधिक शिक्षित, सुदृढ़ व मजबूत आधार वाली होगी ।

Watch This Video Till End….


इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एच0एस0सैनी ने कहा कि ज़िले को सक्षम करने के लिए शिक्षकों ने छुट्टी वाले दिन भी कक्षाएं ली, जिसके लिए शिक्षक बधाई के पात्र हैं।


इस अवसर पर उप ज़िला शिक्षा अधिकारी सुनीता नैन, ज़िला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती निरुपमा, डाइट प्रिंसिपल सुजाता राणा, खंड शिक्षा अधिकारी पिंजौर, अजीत सिंह चुघ, खंड शिक्षा अधिकारी, मोरनी, अंजू ग्रोवर , श्रीमती इंदुबाला, श्री पुष्पिंदर सहित एबीआरसी उपस्थित रहे।


इस अवसर पर सक्षम के ज़िला नोडल अधिकारी असिन्दर कुमार ने पी0पी0टी के द्वारा सक्षम सम्बन्धी जानकारी दी।

Watch This Video Till End….

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

Delegation of IAS officers from different states visits Chandigarh

Chandigarh, August 3:- A delegation of 17 IAS officers from different states led by Sh. Jairam, senior IAS visited Chandigarh today. The delegation was on its induction programme to different states and UTs of the country. The team met with Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh in the office.

For Sale

Sh. Sanjay Arora, S.E. (B&R), MCC welcomed the delegation and gave detailed presentation to the delegation regarding various developmental projects of MC including water supply system, sewerage disposal system, roads, solid waste management,  sanitation system and beautification of the city.

The team was on its study tour to study local administration, various reforms undertaken in Chandigarh and major projects of Municipal Corporation Chandigarh. The delegation also took round of city roads and big parks including Rose Garden, Sector 16, Japanese Garden, Sector 31, Fragrance Garden, Sector 36, Terraced Garden, Sector 33 etc.

The team took round of city parks including construction & demolition waste plant at industrial area, Ph-I and appreciated the projects under the management of Municipal Corporation Chandigarh and lauded the maintenance of roundabouts, Green parks, green belts and neat and clean roads of city.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….