अपनी जिम्मेदारी लेने से ही आप दूसरों की सहायता कर सकते हो ।
ये शब्द राजकीय महाविद्यालय सेक्टर -1 में महाविद्यालय की महिला परकोष्ठ और स्वामी विवेकानंद क्लब द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित किये गये मोटिवेशनल व्याख्यान में मोटिवेशनल स्पीकर, डॉ भावना गर्ग ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहे । उन्होंने कहा कि जब तक हम अपने आप काम नहीं करते,तब तक आपका कोई भी सही मार्ग दर्शन नहीं कर सकता है। डॉ भावना ने विद्याथियों को उत्प्रेरक उदाहरण और विभिन्न गतिविधियाँ के माध्यम से समझाया।
इस अवसर पर प्राचार्य यशपाल सिंह ने कहा कि समाज ने यदि हम विकास और बदलाव देखना चाहते हैं तो हमे बेटियों के प्रति अपना नज़रिया बदलना होगा।
महिला परकोष्ठ की मुखिया डॉ अपराजिता ने कहा कि बालिकाओं का विकास और समृद्घि उनके सक्षम और आत्मनिर्भर होने में ही है। सरकार द्वारा चलाये गये अभियान बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ से उनकी स्थिति में सुधार आया है, जैसे कि आँकड़े भी बताते है।
इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की सदस्या डॉ पूजा,डॉ चित्रा सिंह और विवेकानंद क्लब की सदस्या डॉ वीणा, डॉ रेखा पुनिया भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन स्वामी विवेकानंद क्लब की आयोजक प्राध्यापिका कुसुम रानी ने किया। व्याख्यान के दौरान महाविद्यालय का सेमिनार हॉल उत्साहित विद्यार्थियों से खचाखच भरा हुआ था । कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र में विद्यार्थियों ने अपनी समस्याएं और शंकाएं डॉ भावना से साझा की, जिनका उन्होंने बाखूबी निराकरण किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-24 16:37:372024-01-24 16:37:45सेक्टर -1 महाविद्यालय में अभिप्रेरक भाषण का आयोजन*
पंचकूला, 24 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानंचद गुप्ता ने आज पिंजौर के गांव नानकपुर में लगभग 30 लाख रूपये की लागत से बने अमृत सरोवर का उदघाटन कर ग्रामीणों को संमर्पित किया।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री सुशील सारवान, हरेडा के चैयरमेन स्वतंत्र सिंगला व कालका की पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा भी मौजूद थे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से फतेहाबाद के दुलट गांव से 9 जिलों में 60 अमृत सरोवरों का उद्घाटन किया।
श्री गुप्ता ने गांव नानकपुर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की मंशा है कि गांव को भी शहरों की तर्ज पर विकसित किया जाए। इस कडी में गावं नानकपुर में विकास के नये नये आयाम स्थापित किए गये। पीएचसी को 20 बेड वाली सीएचसी में अपग्रेड किया गया, है। इसके अलावा 132 केवी का पावर स्टेशन स्थापित व सामुदायिक के्रद्र का निर्माण तथा अन्य विकास कार्य किए गए।
उन्होने कहा कि प्रधानंमत्री श्री नरेद्र मोदी द्वारा विशेषतौर पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगेां की समस्याओं के निवारण के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पूरे देशभर में शुरू की गई। प्रधानंमत्री श्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि सरकारी सेवाओं का लाभ पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक पहंुचे। श्री गुप्ता ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में एक समान विकास कार्य किए है और पंचकूला पर मुख्यमंत्री की विशेष कृपा रही है। आज पंचकूला में 5 हजार करोड रूपये से ज्यादा के विकास कार्य हुए हैं और जिला के लोगों को सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, डिप्टी सीईओ मार्टिना महाजन, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी अनुकूल त्रिपाठी, सरंपच भूपेद्र सिंह, राम दयाल नेगी, मंडल अध्यक्ष भूवनजीत, धर्मपाल नेगी, पूर्व सरपंच संदीप तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-24 16:31:322024-01-24 16:33:23हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने लगभग 30 लाख रूपये की लागत से बने अमृत सरोवर का किया उदघाटन
*Chandigarh, January 24:-* Taking serious note of the illegal encroachments in Krishna market, sector 41 and the incident between the shopkeepers/vendors and enforcement officials on duty, the Municipal Corporation Chandigarh has warned the violators and shopkeepers to avoid creating any kind of hurdle while performing official duty or else criminal action/FIR shall be registered against him/her.
Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh directed the concerned officers of enforcement wing to act tough against the encroachments and register FIRs against violators, who create hurdles in performance of official duty.
She also warned the violators to follow the norms of vending in future or else face the legal action as per law.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-24 16:19:432024-01-24 16:19:51MCC takes serious note of incident took place during anti encroachment drive at Krishna Market sector 41*
पंचकूला, 23 जनवरी : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे जबकि नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल कालका में आयोजित उपमण्डल स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि होंगे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम से पूर्व कल 24 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में फुल ड्रेस फाईनल रिर्हसल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उपायुक्त श्री सुशील सारवान ध्वजारोहण कर भव्य मार्चपास्ट की सलामी लेंगे।
फुल ड्रेस फाईनल रिर्हसल के दौरान जिला पुलिस, जिला महिला पुलिस, हरियाणा गृह रक्षी, आईटीबीपी, एन.सी.सी सीनियर विंग, एन.सी.सी जुनियर विंग, एन.सी.सी जुनियर डिवीजन के साथ-साथ विद्यार्थियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट किया प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-23 16:30:282024-01-23 16:30:40*26 जनवरी को पंचकूला में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता करेंगे ध्वजारोहण*
कालका-पिंजौर रेलवे फाटक पर बन रहे आरयूबी के साथ लगते सर्विस लेन का कार्य रुकने पर विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कड़ा संज्ञान लिया है। इस कार्य प्रगति की समीक्षा के लिए उन्होंने मंगलवार को लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग, पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती भी मौजूद रहे।
विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने अधिकारियों से पूछा कि आरयूबी के साथ लगते सर्विस लेन किन कारणों से बाधित हुआ। इस पर अधिकारियों ने जानकारी दी अंबाला स्थित वन विभाग के मुख्य संरक्षक से पेड़ काटने की अनुमति लेने में समय लगा है। इस पर विस अध्यक्ष ने इस संबंध में फाइल की टाइमलाइन मांगी। इसके साथ ही विस अध्यक्ष ने बुधवार को पिंजौर पहुंच साइट का मुआयना करेंगे।
अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि खनन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस पर विस अध्यक्ष ने खनन विभाग के अधिकारियों को भी जल्द आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक के.सी. मीणा, हरियाणा वन विभाग के सचिव डॉ. टी.आर. सिंह, जिला वन अधिकारी बी.एस. राघव, रेंज ऑफिसर राजा राम सिंह, पीडब्ल्यूडी एंड बी आर के मुख्य अभियंता राजीव यादव, एसई अभिषेक जटियान आदि मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-23 16:22:412024-01-23 16:22:52पिंजौर रेलवे फाटक : लेन कार्य रुकने पर विस अध्यक्ष ने लिया संज्ञान
पंचकूला, 23 जनवरी- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज गैस एजेंसियां को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि गैस एजेंसियाँ सुनिश्चित करें कि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को डोमेस्टिक गैस सिंलेडर की सप्लाई न हो।
श्री सुशील सारवान आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला की विभिन्न गैस एजंेसियों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उपायुक्त ने कहा कि यह देखने में आया है कि रेस्टोरेंट, ढाबों और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा घरेलू गैस सिंलेडर का प्रयोग किया जा रहा है। गैस एजेंसी यह सुनिश्चित करें कि रेस्टोरेंट, ढाबों में केवल कमर्शियल सिलेंडर की ही सप्लाई की जाए। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में प्रयोग किया जाने वाला सिलंेडर अंडरवेट न हो। उन्होने कहा कि यदि कोई भी गैस एजेंसी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में डोमेस्टिक गैस सिलंेडर की सप्लाई करती पाई गई तो उसके खिलाफ कारवाई की जाएगी।
श्री सारवान ने कहा कि संबंधित गैस एजेंसी गैस सिलेंडरों की सप्लाई करने वाले कर्मचारियों को इस संबंध में सख्त निर्देश जारी करे ताकि इस तरीके की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को लागू करने में गैस एजेंसियों का अहम योगदान है और इसलिए उनकी जिम्मेदारी और बढ जाती है। समाज कल्याण की दिशा में गैस एजंेसियां बेहतर कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि सभी गैस एजेंसियाँ वितरण प्रणाली को और सुदृढ करे ताकि उपभोक्ताओं का विश्वास और बढे।
इस अवसर पर डीएफएसओ नरेश कुमार और खाद्य एवं आपूर्ति निरिक्षक निर्मल सिंह भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-23 16:15:542024-01-23 16:16:08*उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने गैस एजेंसियांे के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता*
पंचकूला, 23 जनवरी- अंत्योदय के सपने को साकार करती हुई विकसित भारत जनसंकल्प यात्रा जनसंवाद आज राजकीय स्कूल, सुभाष नगर सूरजपुर पंहुची जहां लोगों में खूब उत्साह दिखाई दिया। कार्यक्रम में कालका की पूर्व विधायिका एवं राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅलस का निरीक्षण किया और विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत कर फीडबैक भी लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पिछले लगभग साढे 9 वर्षों में ंदेश व प्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदली है। पहले उन परिवारों को बी.पी.एल. में शामिल किया गया था, जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 20 हजार रुपये से कम थी। सरकार ने यह आय सीमा बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार रुपये वार्षिक कर दी। गरीब लोग धन के अभाव में उपचार से वंचित न रहें, इसके लिए आयुष्मान भारत-चिरायु योजना चलाई जा रही है। इसमंे अत्यंोदय परिवार को 5 लाख रुपये तक का सालाना निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि सबको स्वस्थ रखने की दिशा में एक अन्य पहल ‘निरोगी हरियाणा योजना’ के रूप में की गई है। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश की सम्पूर्ण जनसंख्या की 2 साल में कम से कम एक बार सम्पूर्ण स्वास्थ्य जांच करना है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं को परिवार पहचान पत्र से जोड़कर घर बैठे पेंशन लगाने का काम किया गया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी 1000 रुपये से बढ़ाकर 2750 रुपये मासिक की है, जो जनवरी, 2024 से बढ़ाकर 3000 रुपये मासिक दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के बच्चों को मान्यता प्राप्त प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ने का समान अवसर मुहैया करवाने के उद्देश्य से ‘चिराग’ के नाम से एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। गरीब से गरीब व्यक्ति के पास भी रहने के लिए कम से कम एक ठीक-ठाक मकान अवश्य होना चाहिए। इसलिए मकान की मरम्मत के लिए ‘डाॅ बी.आर. अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना‘ चलाई जा रही है। इस योजना का दायरा बढ़ाकर इसमें उन सभी वर्गों के परिवारों को शामिल किया है, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक है।
इस अवसर पर उन्होंने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इसके अलावा उन्होने उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई।
इस अवसर पर नगर परिषद के चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा और पार्षद मनिन्द्र कौर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-23 16:07:562024-01-23 16:08:15अंत्योदय के सपने को साकार कर रही है विकसित भारत जनसंकल्प यात्रा जनसंवाद-लतिका शर्मा
पंचकूला जनवरी 22: यवनिका टाऊन पार्क सैक्टर-5 पंचकूला में आयोजित द्वितीय पंचकूला पुस्तक मेला के समापन दिवस पर ‘म्हारा हरा भरा हरियाणाा’’ विषय पर विमर्श का आयोजन किया गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कहा कि किताबें मनुष्य की ऐसी दोस्त है जो उसे कभी अकेला नहीं करती। उन्होने कहा कि पुस्तक संस्कृति के उत्थान में पुस्तक मेले की ऐतिहासिक भूमिका है। इस तरह का मेला विद्यार्थियों में पढ़ने की ललक पैदा करता है। मेले की महत्ता को बताते हुए उन्होंने कहा कि यह पुस्तक मेला सिर्फ शहरों में नहीं बल्कि गांवों में भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा किताबों के करीब रहना चाहिए तभी हम जिंदगी मे सही रास्तें पर चलेंगे। हमें किताबों से ही पता चलाता है कि क्या सही है क्या गलत। किताबे पढ़ने से ही हम समाज अपने देश को तरक्की पर ले जा सकते हैं।
हरियाणा पॉवर यूटिलिटीज़ के अध्यक्ष श्री पी के दास ने कि किताबें मनुष्य को एक बेहतर नागरिक बनाती है। बेहतर तथा विकसित राष्ट्र बने, इसके लिए नयी पीढ़ी को अपने महापुरूषों की किताबें पढ़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि बचपन में किताबों का संस्कार सपने देखने की आदत डालता है और सपना ही जीवन में मूर्त होता है।
एच पी जी सी एल के प्रबंध निदेशक श्री मोहम्मद शाईन जी ने कहा कि अच्छी किताबें मनुष्य को हमेशा सही फैसला लेने में मदद करती है।
उत्तर हरियाणा के प्रबंध निदेशक डा. साकेत कुमार ने कहा कि आज भी किताबों का कोई विकल्प नही हैं। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के आविष्कार के बाद भी किताबें का वजूद कभी घट नहीं सकता।
समापन समारोह में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए पंचकूला के उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने कहा कि पिछले वर्ष से जारी यह पुस्तक मेला भविष्य में ऐसे ही जारी रहेगा, मैं आयोजको को यही शुभकामना देता हूँ। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में किताबों को लेकर एक नये तरह का रोमांच है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपयुक्त वर्षा खाँगवाल भी उपस्थित थी। मुख्य अतिथि द्वारा सभी आये हुए अतिथियों एवं विद्यार्थियों, शिक्षकों को पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजीवरंजन ने कहा कि किताबें जिंदगी को बेहतर मार्ग सिखाती हैं। मेले के सफल संयोजन में ओ एस डी सचिन गोयल, रीता राय, दीपा, ऋचा, शिवानी, विकल्प रंजन, अमित, उद्भव रंजन राय , ज्योति, जितेन्द्र एवं राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 14 की अंजली, लक्षिता, तनीषा, प्रिया, रोहित, हर्ष इसी का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस अवसर पर यूएचबीवीएन के निदेशक एके रहेजा, मनमोहन माटा, मनोजकुमार वत्स, एस सी योगेश गुप्ता, एस डी जो सचिन गोयल, मुख्य अभियंता चंदन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
समापन अवसर पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग से डा. रोहताश, अक्षय ऊर्जा विभाग से डा. प्रदीप नौटियाल और डा. सुखचैन, महिला एवं बाल विकास विभाग से आरू वशिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, कला एवं संस्कृति विभाग हरियाणा से रेणु हुड्डा एवं बिजल विभाग के चारों कम्पनियों के पदाधिकारियों को पुस्तक मेले में दिये गये महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-22 17:21:312024-01-22 17:21:46अगले वर्ष आने के वादे के साथ हुआ पंचकूला पुस्तक मेले का समापन
पंचकूला, 22 जनवरी- अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पर पिंजौर के यादविंद्रा गार्डन में अनेक भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने धर्मपत्नी श्रीमती सोनिया सुशील सारवान के साथ भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लाईव देखा। श्री सारवान ने जिलावासियों को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा पर बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायिका एवं राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ जय श्री राम के जयकारे के साथ यादविंद्रा गार्डन में प्रवेश किया और कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखा। श्रीमती लतिका शर्मा ने कार्यकर्ताओं में लड्डू बाटकर खुशी मनाई और रामलला की रथ यात्रा के साथ जय श्री राम के नारे लगाते हुए आगे बढ़े। यादविंद्रा गार्डन से काली माता मंदिर कालका तक यात्रा जयघोष करती हुई आगे बढी। रास्तें में श्री राम श्रद्धालुओं ने जगह-जगह लंगर लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद व कड़ी चावल वितरित किए। इस अवसर पर कालका का बाजार जय श्री राम के नारों से राममयी हो गया। हर कोई गले में श्री राम का पटका पहन और पगडी पहन राममयी नजर आया। लोगों में एक अनूठा जोश था। श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि लगभग 550 वर्ष के पश्चात श्री राम लला अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजमान हुए है और यह हम सबके लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि आज का पावन दिन देश के इतिहास का सबसे बड़ा दिन है। उन्होंने कहा कि श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से देश ही नहीं पूरी दुनिया में खुशी का माहौल हैं और इस उपलक्ष्य में हर जगह मिठाई व भंडारे लगाकर खुशी मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली है कि हमें भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को अपने जीवन काल में देखने का अवसर प्राप्त हुआ हैं।
रथ यात्रा के साथ कालकावासियों ने पूर्व विधायिका का फूलों की वर्षा कर व माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व विधायिका ने प्रसाद ग्रहण कर राम भक्तों के साथ भजनों पर थिरकी और कार्यकर्ता भी भजनों पर नाचे। उन्होंने कालका व पिंजौरवासियों से आज का दिन दीवाली त्यौहार की तरह मनाने की अपील की और अपने-अपने घरों में कम से कम पंाच दीए अवश्य जलाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर कालका की एसडीएम श्रीमती निशा यादव, नगर परिषद के चेयरमैन श्री कृष्ण लांबा, बीडीपीओ श्रीमती मारर्टीना महाजन, सीईओ जिला परिषद श्री गगनदीप सिंह, तहसीलदार कालका श्री विवेक गोयल सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने श्री राम के नारे लगाकर श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-22 17:11:122024-01-22 17:11:23अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का पिंजौर के यादविंद्रा गार्डन में हुआ लाईव प्रसारण
पंचकूला, 22 जनवरी: अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पंचकूला में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने वर्षों बाद भगवान श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या में भगवान श्री राम के विराजमान होने की खुशी में लड्डू बांटे और भगवान श्री राम के भजनों पर खूब थिरके।
श्री गुप्ता ने कहा कि लगभग 550 वर्ष के पश्चात श्री राम लला अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजमान हुए है और यह देश के सभी 140 करोड लोगों के लिए गौरव की बात है।
श्री गुप्ता ने 5-5 दीए भी भेंट कर आह्वान किया कि लोग इस दिन को दीपोत्सव के रूप में मनाए
श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-16 स्थित लेबर चौंक के समीप लड्डू बांटकर लोगों के साथ खुशी सांझा की। उन्होंने सभी को 5-5 दीए भी भेंट कर आह्वान किया कि वे इस दिन को दीपोत्सव के रूप में मनाए। इस अवसर पर श्री गुप्ता राम भजन ’’मेरी झोंपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आऐंगे’’ पर अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाए और लोगों के साथ खूब झूमे। भारी संख्या में उपस्थित महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों ने जय श्री राम के जयकारे के साथ वातावरण को राममयी बना दिया। श्री गुप्ता ने राजीव काॅलोनी में पूर्व पार्षद प्रेम मलिक द्वारा आयोजित भंडारे में पंहुचकर लोगों को खीर बांटी और मुंह मीठा करवाया।
भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से अभिभूत श्री गुप्ता राम भजनों पर खूब झूमे
श्री ज्ञानचंद गुप्ता अयोध्या में भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बने। उन्होंने अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में प्राण प्रतिष्ठा का लाईव प्रसारण देखा। इससे पूर्व श्री गुप्ता ने भवन में स्थित महाराजा अग्रसेन मंदिर में माथा टेक आशीर्वाद लिया। भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से अभिभूत श्री गुप्ता अपने आप को नहीं रोक पाए और लोगों के साथ राम भजनों पर खूब झूमे। इस ऐतिहासिक मौके पर उन्होंने अग्रवाल सभा पंचकूला द्वारा नवनिर्मित राम सदन का रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन किया। सभी सुविधाओं से सुसज्जित इस भवन का निर्माण 45 लाख रुपये की लागत से किया गया हैं। इस भवन में बैठक कक्ष के अलावा 10 कमरों की व्यवस्था हैं। अग्रवाल सभा के प्रधान श्री अमित जिंदल ने कहा कि इस भवन के उद्घाटन के लिए आज से बडा दिन नहीं हो सकता था।
हम सब सौभाग्यशाली है कि हमें भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को अपने जीवन काल में देखने का अवसर प्राप्त हुआ
इस मौके पर संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि आज का पावन दिन देश के इतिहास का सबसे बड़ा दिन है। लगभग 550 वर्षों के पश्चात भगवान श्री राम अयोध्या के भव्य राम मंदिर में विराजमान हुए है और यह देश के प्रत्येक नागरिक के लिए गौरव की बात है। इस दिन को देखने के लिए लाखों लोगों ने अपना बलिदान दिया हैं। उन्होंने कहा कि श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से देश ही नहीं पूरी दुनिया में खुशी का माहौल हैं और इस उपलक्ष्य में हर जगह मिठाई बांटी जा रही है और अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब सौभाग्यशाली है कि हमें भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को अपने जीवन काल में देखने का अवसर प्राप्त हुआ हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों से आह्वान किया कि वे आज अपने-अपने घरों में कम से कम पांच दीए अवश्य जलाए और इस दिन को एक त्यौहार के रूप में मनाए। उन्होने कहा कि आज पूरा पंचकूला राममय हो गया है और सभी राम नाम में डूबकी लगा रहे है।
श्री गुप्ता ने श्री सालासर सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित डेंटल डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया
इसके उपरांत श्री गुप्ता ने संकट मोचन श्री बाला जी धाम सेक्टर-12ए में पंहुचकर माथा टेक आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने श्री सालासर सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित डेंटल डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया। श्री गुप्ता ने एमडीसी-5 माता मनसा देवी काॅम्पलैक्स स्थित श्री गणेश मंदिर में आयोजित भंडारा कार्यक्रम में शिरकत की और उपस्थित लोगों को अपने हाथों से प्रसाद वितरित किया। श्री गुप्ता ने माता मनसा देवी मंदिर बसस्टैंड पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और लोगों को भंडारा वितरित किया। इसके उपरांत श्री गुप्ता ने बीजेपी कार्यालय के सामने राम मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया और आयोजित सुंदर कांड के पाठ में भाग लिया।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर हरियाणा शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवी नगर, बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, माता मनसा देवी मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, युवराज कौशिक, पार्षद सोनिया सूद, जय कौशिक, सुनित सिंगला, सुरेश वर्मा, पूर्व पार्षद प्रेम मलिक, जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सदस्य नवीन गर्ग और विशाल सेठ, सत्यनारायण शर्मा, कर्म सिंह बेदी, राजिंद्र लौहट, अग्रवाल सभा के प्रधान अमित जिन्दल, पैट्रन ब्रिजलाल गर्ग, कैलाशचंद मित्तल, श्यामलाल बंसल, बीबी सिंघल, सुदेश गुप्ता , संजय आहुजा, राकेश जगोटा, मनमोहन, दीपक सब्रवाल सहित भारी संख्या में पंचकूलावासी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2024-01-22 16:55:532024-01-22 16:56:05रामभक्ति में डूब, राम भजनों पर खूब थिरके विधानसभा अध्यक्ष