*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

मोबाईल सेतू एप अपलोड करने हेतू किया जागरूक- सीजेएम

पंचकूला 16 जुलाई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर कोरोना महामारी के चलते लाॅक डाउन के दौरान जिला के लोगों को कानूनी जानकारी देने हेतू पुराना पंचकूला में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन कर जागरूक करने के साथ साथ गरीब, जरूरतमंद लोगों को हैडमेट मास्क बांटे।

For Detailed News-


इस संबध में जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव डीएलएसए द्वारा बीड़ घग्गर में कार्य करने वाले लोगों को व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने एवं बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया गया। इसके अलावा घर से निकलते ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग करने तथा सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर प्रतिबंध बारे भी जानकारी दी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति मास्क का प्रयोग न करते पाया जाता है तो उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।


सचिव ने बताया कि इन शिविरों में लोगों को हरियाणा सरकार द्वारा क्रियान्वित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जाता है ताकि जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को मोबाईल सेतू अपलोड करने के लिए भी प्रेरित किया जाता है ओर उसे समय समय अपडेट करने के लिए भी अवगत करवाया जाता है ताकि कोविड की जानकारी उन्हें समय पर मिल सके।

https://propertyliquid.com/


उन्होेंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद लोगों के लिए 0172-2585566 तथा 1800-180-2057 हैल्पलाईन भी 24 घण्टें क्रियान्वित की जा रही है। इन पर कोई भी नागरिक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकता है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद्व लोगों के मामलों की पैरवी करने के लिए निशुल्क अधिवक्ताओं की भी नियुक्ति की जाती है।

Watch This Video Till End….


*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

श्री मनोहर लाल आज पंचकूला के सेक्टर-14 में लगभग 9.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रोजगार भवन का उद्घाटन किया

श्री मनोहर लाल आज पंचकूला के सेक्टर-14 में लगभग 9.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रोजगार भवन का उद्घाटन  किया

पंचकूला 15 जुलाई –विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आज हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राज्य के युवाओं को लेकर उनके कौशल विकास के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए एक विजन के साथ कार्य कर रही है कि राज्य में कोई भी युवा बेरोजगार न रहे।


श्री मनोहर लाल आज पंचकूला के सेक्टर-14 में लगभग 9.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रोजगार भवन का उद्घाटन करने के उपरांत बोल रहे थे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया, विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री श्री मूलचंद शर्मा और रोजगार राज्य मंत्री श्री अनूप धानक भी उपस्थित थे।

For Detailed News-


इस अवसर पर उन्होंने रोजगार विभाग के रोजगार पोर्टल एवं कॉल सेंटर का अनावरण किया और कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के ‘मिस्त्री हरियाणा’ ऐप को लॉन्च किया। उन्होंने अपरेंटिस एक्ट 1961 के तहत पांच प्रतिशत से अधिक प्रशिक्षुओं को काम पर लगाने के लिए सात निजी प्रतिष्ठानों को ‘सक्षम साथी पुरस्कार’ से सम्मानित भी किया।


इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने सम्पर्क सडक़ बडयाल से निम्बूवाला तक रून नदी पर नवनिर्मित पुल का उद्घाटन किया। इस पुल का निर्माण 8.23 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है और इससे हरियाणा के 14 गाँव और हिमाचल प्रदेश के 12 गाँव लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के अलावा उनके कौशल विकास पर भी विशेष बल दे रही है ताकि उन्हें रोजगार योग्यबनाया जा सके। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए योजनाएं भी तैयार की जानी चाहिए कि युवा सरकारी क्षेत्र के अलावा निजी क्षेत्र में भी नौकरियों की ओर आकर्षित हों। राज्य सरकार ने निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत रोजगार प्रदेश के युवाओं को उपलब्ध करवाने का कानूनी प्रावधान करने के लिए मसौदा तैयार करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हालांकि, यदि औद्योगिक प्रतिष्ठान राज्य के युवाओं को अधिक रोजगार प्रदान करते हैं तो सरकार ऐसी इकाइयों को प्रोत्साहित करने के लिए तैयार है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए युवाओं का कौशल विकास बहुत जरूरी है। इसे मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार ने कौशल विकास मिशन की स्थापना करने के अलावा जिला पलवल के गाँव दुधौला में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की है। उन्होंने कहा कि कौशल विकास कोर्स न केवल विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में शामिल किये गये हैं, बल्कि सरकारी एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में भी इन्हें पढ़ाया जा रहा है। वर्तमान में राज्य में 700 से अधिक सरकारी एवं निजी आईटीआई हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए राज्य में सक्षम युवा योजना शुरू की गई है, जिसके तहत एक माह में 100 घंटे के काम के बदले स्नातकोत्तर युवाओं को 9000 रुपये और स्नातक युवाओं को 7500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि निजी उद्योगों को भी सक्षम युवा योजना के प्लेसमेंट सेल की सुविधा दी जानी चाहिए ताकि वे अपनी आवश्यकतानुसार युवाओं को नौकरी पर रख सकें।


मुख्यमंत्री ने आज लोकार्पण किए गए ‘रोजगार पोर्टल’ का उल्लेख करते हुए कहा कि यह पोर्टल सरकार के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने में मददगार साबित होगा क्योंकि निजी एग्रीगेटर्स को भी इस पोर्टल के साथ जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर पंजीकृत आईटीआई के सक्षम युवाओं को सरकारी एवं निजी क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के विभिन्न अवसरों की जानकारी भी दी जाएगी। इसी प्रकार, राज्य के सभी 22 जिलों के 7000 से अधिक आईटीआई पासआउट युवाओं ने ‘मिस्त्री ऐप’ पर अपना पंजीकरण किया है। आरंभ में इस ऐप की मदद से छ: ट्रेडस नामत: इलेक्ट्रीशियन, रेफ्रिजरेशन एवं मैकेनिक, प्लंबर, ब्यूटीशियन, वायरमैन और कारपेंटर की सेवाएं ली जा सकेगी।


इससे पूर्व, रोजगार विभाग ने राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए छ: निजी एग्रीगेटरों के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर भी किए। इनमें ए.वी. ग्रोथ स्किल प्राइवेट लिमिटेड, बन्धु सोल्यूशन ऑफ सर्विसज ऑफ प्राइवेट लिमिटेड, ग्लोबल विजन टेक्नोलॉजीज, टीम लीज सर्विसेज लिमिटेड, एक्सम वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और क्वेस कॉर्प शामिल हैं।


इस अवसर पर बोलते हुए उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कौशल विकास और बेहतर बुनियादी सुविधाओं के माध्यम से हम राज्य के युवाओं को अधिकतम रोजगार उपलब्ध करवा सकते हैं। उन्होंने राज्य में ऐसे कुशल युवाओं को तैयार करने की आवश्यकता पर बल दिया जो न केवल उद्योगों को फलने-फूलने में मदद करें बल्कि अपने संस्थान को उच्च स्तर तक ले जाने में भी मदद कर सकें। उन्होंने कहा कि राज्य में 66 रोजगार कार्यालय हैं और उन्हें युवाओं को रोजगार के अधिकतम अवसर प्रदान करने के लिए हर तीन महीने में रोजगार मेले आयोजित करने के लिए कहा गया है। उन्होंने हरियाणा के युवाओं को निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत नौकरियां प्रदान करने का मसौदा तैयार करने के राज्य मंत्रिमंडल के फैसले को ऐतिहासिक बताया।


केंद्रीय जल शक्ति तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि राज्य सरकार की सक्षम युवा योजना युवाओं के लिए एक गेम चेंजर साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि रोजगार भवन एवं रोजगार पोर्टल का उद्घाटन राज्य के युवाओं को और अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।


विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विजन को साकार करने के लिए युवाओं का कौशल विकास महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान पंचकूला की हमेशा उपेक्षा की जाती रही है, लेकिन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार ने ही इसका चहुंमुखी विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में बहुतकनीकी एवं बहु कौशल प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण कार्य 28 करोड़ रुपये की लागत से लगभग पूरा हो चुका है। इस केंद्र में लगभग 150 पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।


कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री श्री मूल चंद शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के कौशल विकास को सुनिश्चित करने के लिए कार्य कर रही है, ताकि न केवल भारत बल्कि अन्य देशों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भी पर्याप्त मानवशक्ति तैयार की जा सके। उन्होंने कहा कि विभाग के लिए गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 152 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में 26 नए आईटीआईज़ के निर्माण का कार्य चल रहा है।


रोजगार राज्य मंत्री श्री अनूप धानक ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने युवाओं के सशक्तिकरण की दिशा में कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019-2020 के दौरान 26,592 लाभार्थियों को 24.69 करोड़ रुपये का बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया गया है।


रोजगार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी.सी. गुप्ता, रोजगार विभाग के महानिदेशक एवं एसडीआईटी डॉ. राकेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उन्हें विभाग की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों से अवगत करवाया।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Safe lab Work with SARS-CoV-2 Lab Operations Discussed at Indo-US Webinar at PU

Chandigarh July 11, 2020

For Detailed News-

The Department of Biotechnology, Panjab University and Sandia National Laboratory, USA collaborated to organize INDO-US webinar on the issues covering how to strategize the responses to lab emergency situations while working with SARS-CoV-2, risk communication to tackle infodemics, and ways to transport virus samples safely across research labs and national and international borders.  The Series is being organised under the MoU between PU and Sandia National Lab.

https://propertyliquid.com/

Around 100 participants from the northern Indian region participated. This was the second webinar in the series on Bio-Risk Management of SARS-CoV-2 Lab Operations. The series has been based on courselets  designed by Sandia National Laboratory,  specially to address safe lab work with SARS-CoV-2. The courselets also included proper use of PPE, decontamination, waste disposal, good lab work practices. “This series will help faculty, research scholars, health workers in universities and research institutions design safer ways of working with pathogens so that they and the community are not exposed to the biological risks,” said the organizers Prof. Neena Capalash and Prof. Prince Sharma.

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

डंपिंग ग्राउंग की जगह नजर आएगा खूबसूरत पार्क

पंचकूला, 11 जुलाई

अफसरों के अमले के साथ ज्ञान चंद गुप्‍ता ने लिया प्रोजेक्‍ट का जायजा

शहर के घग्‍गर पार के बाशिंदों को सेक्‍टर 23 स्‍थित डंपिंग ग्राउंड की बदबू और गैसों से जल्‍द छुटकारा मिलने वाला है। हरियाणा विधानसभा अध्‍यक्ष एवं स्‍थानीय विधायक ज्ञान चंद गुप्‍ता शनिवार को नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ डंपिंग ग्राउंड में होने वाले कचरा निष्‍पादन कार्यों का जायजा लेने पहुंचे। कार्य में हो रही देरी पर जवाबदेही तय करने के लिए संबंधित ठेकेदार को भी मौके पर बुलाया गया। ज्ञान चंद गुप्‍ता ने कहा कि इस डंपिंग ग्राउंड में कचरा निष्‍पादन का प्रोजेक्‍ट उनकी सर्वोच्‍च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसलिए इस कार्य में ढिलाई बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी।

For Detailed News-

गत 16 वर्षों से परेशानी का सबब बना है सेक्‍टर 23 के डंपिंग ग्राउंड

मौके पर उपस्‍थित अधिकारियों ने ज्ञान चंद गुप्‍ता को बताया कि इस प्लांट का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। शीघ्र ही सेग्रिगेशन का कार्य शुरू कर खाद बनाने की प्रक्रिया आरम्भ हो जाएगी। उन्होंने बताया कि आगामी बरसात के दिनों में डम्पिंग ग्रांउण्ड में पौधारोपण कर इसे हरा भरा बना दिया जाएगा। साथ ही इसके आसपास के सेक्‍टरों में रहने वाले लोगों को बदबू और गैस की समस्‍या से भी निजात मिल सकेगी। इसके साथ यहां इस प्‍लांट के सौंदर्यीकरण का काम भी शुरू कर दिया गया है।

ठेकेदार को कड़े निर्देश, कहा-निर्धारित समयावधि में पूरा करें काम

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि काम शुरू होने के एक वर्ष के भीतर यहां मौजूद पूरे कचरे का निष्‍तारण कर दिया जाएगा। इसके यहां पार्क बना दिया जाएगा। बता दें शहर के लोग पिछले 16 वर्षों से इस समस्‍या का सामना कर रहे हैं। ज्ञान चंद गुप्‍ता ने अपने पहले विधायक कार्यकाल के दौरान इस प्रोजेक्‍ट को मंजूरी दिलाई थी।

https://propertyliquid.com/

बॉयो माइनिंग प्रोजेक्ट से यहां रोजाना 2 से 3 हजार टन कचरे की माइनिंग कर खाद तैयार किया जाएगा। कचरे से निकलने वाले ड्राई वेस्ट को सीमेंट फैक्ट्री भेजा जाएगा। उसके अलावा कुछ ऐसे वेस्ट हैं जो किसी के लिए भी इस्तेमाल नहीं होता है उन्‍हें इकट्ठा कर उठा लिया जाएगा।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Samarth Bhardwaj from Little Flower Convent School has scored 95.4% in ICSE boards

Panchkula:

News 7 World:

For Detailed News-

Samarth Bhardwaj from Little Flower Convent School has scored 95.4% in ICSE boards.He has given credit for his success to his family and his devotion to studies.

https://propertyliquid.com/


He added that your complete devotion to any sphere of life will make you stand apart from the crowd….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Webinar organized by Department of History of eminent academician, Prof. (Dr.) Heeraman Tiwari

Chandigarh July 9, 2020

For Detailed News-

Webinar organized by Department of History of eminent academician, Prof. (Dr.) Heeraman Tiwari

The Department of History, Panjab University, Chandigarh organized a Webinar and Lecture with eminent academician, historian and linguist expert, Dr. Heeraman Tiwari on 08 July, 2020 on the theme  ‘Language of History and Language in History: An Intellectual Tradition of Ancient India’. 

The Chief patron of the lecture, Vice-Chancellor, Professor Raj Kumar conveyed his overwhelming appreciation of the consistent efforts of the Department of History in perpetuating academic efforts even in the times of the Corona Pandemic by inviting such eminent academicians and thinkers to address the students, research scholars and faculty members. 

https://propertyliquid.com/

Professor S. K. Tomar, the Dean Students’ Welfare and Honorary Director of Human Resource Development Centre, Panjab University, Chandigarh in his welcome address highlighted how every successive step in the domain of knowledge makes him feel more humbled and eager to learn more. Dr. Anju Suri, Professor and Chairperson of the Department of History, Director of the event, apprised the almost 90 strong audience comprising faculty members from PU and other universities, students and researchers about the Speaker and the theme.  

Professor Heeraman Tiwari who is a Professor in Centre for Historical Studies School of Social Sciences, JNU, New Delhi, has pursued his higher studies from Oxford University and is an established author of several books and research articles on various aspects of language, history and academia. Prof. Tiwari began by delving on the importance and vitality of using the right language and descriptive words in history so as to convey the intended meaning explicitly and with minimal chance of misinterpretation.  

Prof. Tiwari expounded on how Patanjali in the ancient Sanskrit treatises has demonstrated the correct usage of language to explain and deduce meanings. The speaker highlighted the tradition of knowledge gaining and writing in ancient India which aimed to understand and contextualize the past. Language was praised because it was the only vehicle which could transmit the records of the past to the present. However, there was strict adherence to its adoption. Patanjali elaborated how one needed to understand meaning, context and channel of communication before going into the study of grammar. To Panini, anyone who is recording the past must have no self-interest to serve. Indian intellect considered knowledge a humbling experience.  

Quoting examples from Sanskrit texts, he spoke about how language ought to be used, which words to use and which to avoid. The aim of language is to convey and protect culture and also contextualize knowledge. The greatest seeking starts while taking mundane subjects in the beginning and delves into the highest complexities of knowledge in the forms of questions and answers. The best example is the Bhagwat Gita in which the conversation between Arjun and Krishna is relatable even today. Arjuna, a warrior prince accepted his inability to unravel the greatest mysteries and decided to approach Lord Krishna as a layman even amidst a battle zone. The speaker stressed on the importance and role of the memory which is like a fish hook having direct connection with the present. According to him, time is relevant to look into Indic traditions of knowledge seeking and history writing which were earlier dismissed as children stories and abstract philosophies. 

Professor Renu Thakur, Coordinator, Interdisciplinary Centre for Swami Vivekananda Studies and a Senior Professor in her summary comments congratulated the speaker on an excellent lecture and invited him to conduct a webinar again.  

Dr. Priyatosh Sharma, the Associate Professor, Department of History and the convenor of the Webinar conducted Question and Answer Session and Dr. Ashish Kumar of the Department and the co-convenor, made preparations for the event. Dr. Jasbir Singh of the Department, delivered the vote of thanks.  The lecture was joined by experts from academic, scientists, researchers, students and faculty members from various diverse Departments and universities across India.

Watch This Video Till End….

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

PUAA celebrates the talent of Authors

Chandigarh July 8, 2020


In continuation with  series of stories by Panjab University Alumna, Ms Mansi Jawrani , next story ‘A devoted son’ by famous author ‘Anita Desai’ was discussed, shared Prof. Deepti Gupta, Dean, Alumni Relations, Panjab  University

YouTube Link of the story is:

https://www.youtube.com/watch?v=jB3xjsyhz6I&feature=youtu.be

Novelist, short-story writer and children’s author Anita Desai was born in 1937 in Mussoorie, India. She was educated at Delhi University.

For Detailed News-

Her novels include Fire on the Mountain (1977), which won the Winifred Holtby Memorial Prize, and Clear Light of Day (1980), In Custody (1984) and Fasting, Feasting (1999), each of which was shortlisted for the Booker Prize.

https://propertyliquid.com/

Her short story , ” A Devoted Son ” depicts how the son of a humble and undistinguished family becomes a successful doctor , marries and raises a family , prospers in his career  and looks after his ailing father till his last days

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

आयुष्मान खुराना ने पंचकूला के सैक्टर-6 को अपने आशियाने के रूप में चुना

पंचकुला:

For Detailed News-

आयुष्मान खुराना ने पंचकूला के सैक्टर-6 को अपने आशियाने के रूप में चुना

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने पंचकूला के सैक्टर-6 को अपने आशियाने के रूप में चुना है। आयुष्मान खुराना मूल रूप से चंडीगढ़ के रहने वाले हैं।

MTv रोड़ीज के माध्यम से फिल्मी पर्दे पर आने वाले आयुष्मान खुराना अब तक करीब एक दर्जन फिल्मों के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। अपनी मौलिक शिक्षा और लंबा समय चंडीगढ़ में व्यतीत करने वाले आयुष्मान खुराना ने पंचकूला को अपने आशियाने के रूप में चुना है।

जिसके चलते खुराना सोमवार को सेक्टर 6 के मकान नंबर 21 की रजिस्ट्रेशन के लिए पंचकूला तहसील कार्यालय पहुंचे। आयुष्मान खुराना ने करीब 9 करोड़ में पंचकूला में यह घर खरीदा है। आयुष्मान खुराना के साथ उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप भी मौजूद रही।

https://propertyliquid.com/

आयुष्मान खुराना ने जो कोठी खरीदी है वह 869.50 स्केयर मीटर है। यह कोठी नौ करोड़ रुपये में खरीदी है, जिसमें से उन्होंने 6 करोड़ 72 लाख रुपये एरनेस्ट मनी के तौर पर दी थी और 6 लाख 75 हजार रुपये टीडीएस दिया। रजिस्ट्री के समय 2 करोड़ 21 लाख 25 हजार रुपये दिए।

आयुष्मान खुराना के पिता वीरेंद्र खुराना मकान नंबर-1109 सेक्टर-2 पंचकूला में रहते हैं। आयुष्मान और ताहिरा सेक्टर-2 में रुके थे और यहीं से वह सीधे तहसीलदार कार्यालय पहुंचे। उनके सभी दस्तावेजों की कार्रवाई ज्ञान सिंह ने सेक्टर-8 में डाक्यूमेंट सेंटर से पूरी की गई।

तहसील कार्यालय के बाहर आयुष्मान खुराना के फैन्स का जमावड़ा लग गया। अपने पसंदीदा अभिनेता की एक झलक पाने को शहर से लोग उमड़े पड़े। आयुष्मान खुराना करीब एक घंटे तक तहसील कार्यालय में रहे और कागजी कार्रवाई पूरी की। बाहर आकर उन्होंने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि उनका घर है। बचपन से वह पंचकूला या इसके आसपास रहना चाहते थे। जिसके चलते उन्होंने पंचकूला में घर खरीदा है।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अब हिमाचल प्रदेश में इंटर-स्टेट मूवमेंट चालू

हिमाचल प्रदेश:

हिमाचल प्रदेश सरकार ने शनिवार को सभी के लिए इंटर-स्टेट मूवमेंट चालू कर दी गयी है। अब कोई भी हिमाचल आ जा सकता है। हालांकि, राज्य में प्रवेश करने वालो को पहले कोविद ई-पास पोर्टल पर 48 घंटे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 

अब जिला उपायुक्तों से मंजूरी लेना जरूरी नहीं है।

For Detailed News-

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 29 जून को Unlock 2 दिशानिर्देश जारी कर सभी राज्यों से कहा था की फ्री इंटर-स्टेट मूवमेंट चालू की जाये।

लेकिन हिमाचल सरकार ने बढ़ते COVID-19 मामलों के चलते राज्य में इंटर-स्टेट मूवमेंट को बंद रखने की अनुमति मांगी थी। जिसे केंद्र ने अनुमति देने से इनकार कर दिया।

https://propertyliquid.com/

हिमाचल घूमने जा रहे है तो होटल की बुकिंग और COVID-19 लैब टेस्ट होना ज़रूरी

हिमाचल सरकार ने निर्देश जारी कर कहा है कि अगर कोई भी टूरिस्ट राज्य में आ रहा है तो उसके पास कम से कम पाँच दिन की वैलिड होटल बुकिंग होनी चाहिए। साथ ही Indian Council of Medical Research (ICMR) द्वारा मान्यता प्राप्त लबे से COVID-19 की नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए, जोकि 72 घंटे से पुरानी ना हो। नहीं तो उसे मैंडेटरी क्वारंटाइन किया जायेगा।

अगर कोई व्यक्ति हिमाचल आ रहा है तो उसको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना ज़रूरी है। फिर चाहे वो कोई भी समय सीमा के लिए आये। सेल्फ जेनरेटेड डाॅक्यूमेंट के लिए चंडीगढ़ प्रशासन की वेबसाइट covid19epass.hp.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद डाॅक्यूमेंट जेनरेट होगा, ताकि बाहर से आने वाले लोगों का रिकाॅर्ड प्रशासन के पास रहे।

बसे नहीं चलेगी, Taxi के लिए डीसी से लेनी होगी पर्मिशन

इंटर-स्टेट मूवमेंट के लिए बसे चालू नहीं की गई है। और टैक्सी से आने वालो को पहले डीसी से पर्मिशन लेनी पड़ेगी।

Watch This Video Till End….

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

चण्डीगढ ट्राईसिटी ट्रंांसपोर्ट डायरेक्ट्री का विमोचन हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने उनके कार्यालय में किया।

For Detailed News-

पंचकूला 2 जुलाई- ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन चण्डीगढ व सम्पर्क मीडिया सोल्युशंस द्वारा तैयार की गई चण्डीगढ ट्राईसिटी ट्रंांसपोर्ट डायरेक्ट्री का विमोचन हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने उनके कार्यालय में किया। यह डायरेक्ट्री का दूसरा अंक है।

https://propertyliquid.com/


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस डायरेक्ट्री में ट्रांसपोर्टस का विवरण तथा उनके सभी सदस्यों की विस्तृत जानकारी दी गई है। इसके अतिरिक्त इसमे ट्रांसपोर्टस से सबंधित चण्डीगढ, पंजाब, हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेश के सरकारी कार्यालयों व अधिकारियों का विवरण दिया गया है।


उन्होंने कहा कि यह डायरेक्ट्री ट्रांसपोर्ट व उद्योगों के बीच एक कड़ी का कार्य करेगी। इस डायरेक्ट्री को प्रकाशित करने में भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया, हिन्दुस्तान पैट्रोलियम, इंडियन आयल, तथा नेशनल इंश्योरेंस का सहयोग रहा है। विमोचन समारोह के अवसर पर एसोसिएशन के जरनल सैक्रेटरी बजंरगलाल शर्मा, रामकुमार शर्मा, मीडिया सोल्युशंस के डायरेक्टर राकेश शर्मा व सीईओ भागलाल यादव, एसबीआई के चीफ मैनेजर हर्षद व शिवानी रजत शर्मा तथा नेशनल इंश्योरेंस के एसडीएम परनाब सेन भी उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….