पंचकूला 23 जुलाई- जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयुष विभाग द्वारा कंटेंनमेंट जोन में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए चिकत्सकों की टीम के माध्यम से जिला के कंटनेमंेट जोन में आयुष क्वाथ एवं गुडुची घनवटी का वितरण करवाया गया।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिला पंचकूला में बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुए त्वरित गति से आयुष क्वाथ का वितरण करने के लिए टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें जिला के कंटेनमेंट क्षेत्रों में विशेषकर बुजुर्गो को आयुष क्वाथ आयुर्वेदिक औषधियों का वितरिण कर रहे है। इन टीमों ने शिव कॉलोनी, विश्वकर्मा कॉलोनी पिंजौर, जसपुर, मौली, बरवाला, रथपुर कॉलोनी पिंजौर,सेक्टर 10, 9, 16 सहित अन्य स्थानों के कंटोनमेंट जॉन में आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण किया।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि डाॅ तरुण प्रेमी , वसुधा, मोनिका, रिधी, अमृत, डा. शिल्पा चावला, सुमन,आशीष व जतिंदर की टीमों ने कनटेंन्मैंट जोन में नागरिकों व नागरिकों को आयुष कवाथ एवं गुडुची घनवटी का वितरण किया गया। नागरिकों एंव वरिष्ठ नागरिकों की रोगों से लडने की क्षमता को बढाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व हलदी मिले हुए गोल्डन मिल्क के सेवन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एंव योेगाभ्यास के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। इन औषधियों के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी।
पंचकूला 23 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए नमूनों के आधार पर जिला में अब तक 489 पॉजिटिव मामले आए है जिनमें पंचकूला के 369 तथा 92 बाहरी जिलों व राज्यों के है।
उन्होंने बताया कि जिला में आज कुल 25 पॉजिटिव मामले पाए गए है जिनमे 12 बाहर से संबंधित है। इनमे सेक्टर 25, 7, 21, सकेतड़ी में एक एक मामला तथा सेक्टर 20 में 2 पॉजिटिव व पिंजौर में 6 पॉजिटिव आए है तथा एक मामले के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। बाहर से आए मामलों में डेराबसी, जीरकपुर, ढकोली, चंडीगढ़ से एक एक तथा खरर व गुरदासपुर से 4-4 पॉजिटिव आए है। अब जिला में 222 एक्टिव मामले है ।
उन्होंने बताया कि जिला में अब तक आए पॉजिटिव में से 147 कोरोना पोजिटीव ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-23 17:17:562020-07-23 17:17:59उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए नमूनों के आधार पर जिला में अब तक 489 पॉजिटिव मामले आए
पंचकूला 23 जुलाई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर कोरोना महामारी के चलते लाॅक डाउन के दौरान जिला के लोगों को कानूनी जानकारी देने हेतू जिला के गांव नाडा में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन कर जागरूक करने के साथ साथ गरीब, जरूरतमंद लोगों को हैडमेट मास्क बांटे। इसके साथ ही रेडक्रॉस व शिक्षा विभाग के सहयोग से डी ए वी स्कूल सेक्टर 11 में वर्चुअल कानूनी शिवर का आयोजन कर शिक्षकों व विधार्थियो को जागरुक किया गया।
इस संबध में जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव सम्प्रीत कौर ने बताया कि डीएलएसए द्वारा कार्य करने वाले लोगों को व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने एवं बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया गया। इसके अलावा घर से निकलते ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग करने तथा सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर प्रतिबंध बारे भी जानकारी दी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति मास्क का प्रयोग न करते पाया जाता है तो उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। इस बारे भी लोगो को सचेत किया जा रहा है।
सचिव ने बताया कि इन शिविरों में लोगों को हरियाणा सरकार द्वारा क्रियान्वित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जाता है ताकि जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को मोबाईल सेतू अपलोड करने के लिए भी प्रेरित किया जाता है ओर उसे समय समय अपडेट करने के लिए भी अवगत करवाया जाता है ताकि कोविड की जानकारी उन्हें समय पर मिल सके।
उन्होेंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद लोगों के लिए 0172-2585566 तथा 1800-180-2057 हैल्पलाईन भी 24 घण्टें क्रियान्वित की जा रही है। इन पर कोई भी नागरिक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकता है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद्व लोगों के मामलों की पैरवी करने के लिए निशुल्क अधिवक्ताओं की भी नियुक्ति की जाती है। उन्होंने बताया कि स्कूल में विधार्थियो को आपदा पीड़ितो की मदद करने के लिए भी अवगत करवाया गया। इस शिविर में 94 स्टूडेंट व 20 शिक्षकों ने भाग लिया।
While extending warm wishes to all the women of the city, the Mayor said the life of all women be full of happiness and surroundings be full of positivity. May Lord Shiva and Goddess Parvati bless all with health and prosperity and protect from the evil.
The Mayor took part in a ceremonial “Peengh” in a neighbourhood park in the city accompanied by Ms. Shipra Bansal, Chairperson, Art & Culture committee, MCC.
A Plantation Drive was undertaken today by the Department of Ancient Indian History, Culture and Archaeology, Panjab University. Total number of 30 saplings of ficus plants were planted in a row outside the Departmental Museum,informed Dr. Paru Bal Sidhu, Chairperson . The Horticulture staff and JE Mr. Singla provided all necessary help and support for this endeavour undertaken by the department.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-21 16:13:302020-07-21 16:13:34Plantation Drive at PU
पंचकूला 21 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 15854 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 15337 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 102 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि आज जिला में 47 पोजिटिव मामले आए है इनमे 13 पंचकूला, 16 आई टी बी पी व 18 सी आर पी एफ के मामले पोजिटिव आए है। पिंजौर के 7, खेरावली के 2, महेशपुर 3 व सेक्टर 15 का एक मामला आया है।
इन स्थानों को कंटेनमेंट किया गया है। अब तक 327 पोजिटिव आए इनमे 80 बाहर के राज्यो व जिलों के है तथा कुल एक्टिव मामले 189 है । उन्होंने बताया कि जिला में अब तक आए नमूनों में से 138 कोरोना पोजिटीव ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के 954 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया हैं। इसके अलावा विदेश से आने वाले 13 व्यक्तियों में से 7 पार्क रॉयल, 3 सिराज होटल सैक्टर 10 व 3 व्यक्तियों को सूद भवन में कावर्टाइन किया गया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-21 16:06:352020-07-21 16:06:38उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 15854 व्यक्तियों के नमने लिए गए
पंचकूला 21, जुलाई- जिला एवं सत्र न्यायधीश और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला सुभाष मेहला के दिशा-निर्देशानुसार कोरोना महामारी के चलते लाॅक डाउन के दौरान लोगों को कानूनी जानकारी देने हेतू माजरी गाँव, पंचकूला में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन करने के साथ साथ गरीब, जरूरतमंद लोगों को हाथ से बनाये गए मास्क बांटे।
इस संबध में जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव सम्प्रीत कौर ने बताया कि माजरी गाँव में कार्य करने वाले लोगों को व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने एवं बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया गया। इसके अलावा घर से निकलते ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग करने तथा सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर प्रतिबंध बारे भी जानकारी दी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति मास्क का प्रयोग न करते पाया जाता है तो उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।
उन्होेंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद लोगों के लिए 0172-2585566 तथा 1800-180-2057 हैल्पलाईन भी 24 घण्टें क्रियान्वित की जा रही है। इन पर कोई भी नागरिक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकता है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद्व लोगों के मामलों की पैरवी करने के लिए निशुल्क अधिवक्ताओं की भी नियुक्ति की जाती है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-21 15:54:392020-07-21 15:54:41माजरी गाँव में कानूनी जागरूकता शिविर सम्पन्न – सीजेएम
With the initiatives of Ministry of Human Resource and Development, under the aegis of Pandit Madan Mohan Malaviya National Mission on Teachers and Teaching, the Center for Academic Leadership and Education Management (CALEM) running in Panjab University Chandigarh took an initiative to arrange an online seven days Faculty Development Programme from July 15-20, 2020 on the theme of “Technology and Instructional Reforms with reference to Online Teaching, Learning and Evaluation”.
The course was coordinated by Dr Vishal Sharma,Coordinator, Swayam, Dr Kanwalpreet Kaur ,Chairperson, IETVE, Prof. Kirandeep Singh ,Chairperson, Deptt. of Education; Prof. Jatinder Grover ,Coordinator CALEM and Dean, Faculty of Education, Panjab University, Chandigarh.
Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor, Panjab University, Chandigarh welcomed all the dignitaries and participants. He shared that the main objective of this faculty development programme is to train the faculty participants and fully prepare and equip them with online teaching-learning tools. Learning of these tools and techniques will help the faculty members to design their own online courses as well as E-content for the online teaching, learning and evaluation. He said that our teachers have to use this opportunity to refine their skills for managing instructions in the virtual classroom.
Prof. S.P. Bansal, Honourable Vice-Chancellor, Himachal Pradesh Technical university, Hamirpur (H.P.) was the Chief guest in the valedictory session of this one week workshop. He highlighted that the lockdown has provided enough space as well as an opportunity to the faculty for learning and practicing the various tools and techniques necessary for managing online teaching. The need is to train the teachers about using the technology tools to supplement and complement the learning. He further stress upon the use of various digital learning initiatives of Government of India in the online teaching and learning.
Prof. Jatinder Grover, Dean Faculty of education and Coordinator CALEM shared that Centre for academic Leadership and Educational Management read the report of this one week Faculty development program. He told that more than 700 participants from 35 universities from India got registered for this workshop and successfully completed the same. Various resource persons from different national institutes delivered their lectures and conducted training in workshop mode. In these sessions all the participants performed the hands on training on different tools and techniques and also submitted their assignments. They have been told about the best practices to be followed in online teaching, best virtual learning platforms and use of open education resources in their teaching. Dr. Kanwalpreet Kaur, proposed vote of thanks to all dignitaries and participants.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-21 15:38:052020-07-21 15:38:08700 participated from 35 Universities from India in one week FDP
पंचकूला,21 जुलाई- आज हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग कर जनता को पारदर्शी व सहज तरीके से नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराने की सुशासन संकल्प की अपनी प्रतिबद्धता में आज एक और अध्याय जोड़ते हुए https://esachivalaya.edisha.gov.in पोर्टल को लॉन्च किया।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिले के लोगों के लिए करोनो माहमारी के चलते जिला सचिवालय मे भीड़-भाड़ से बचने के लिए डीसी, डीसीपी, एडीसी, एसीपी, एसडीएम, सीटीएम व अन्य अधिकारियों से मिलने के लिए जनता कोhttps://esachivalaya.edisha.gov.in पोर्टल का प्रयोग कर अपनी नियुक्ती ले सकते है, पोर्टल पर नियुक्ती लेने के लिए अपनी परिवार आईडी व आधाकार्ड के साथ अपना प्राथना पत्र सल्ंग्न करना आवश्यक है। वर्चयुल वीसी के लिए संबंधित अधिकारी आपके बताये हुए तिथि व समय को कंम्फ्रम कर आपको 24 घंटे में बातचीत करने के समय की जानकारी दी जाएगीं।
उन्होंने बताया कि यदि समय पर कोई अधिकारी मौजूद नहीं हैं उसका अगला समय व तिथि की भी जानकारी प्रार्थी को संदेश द्वारा दी जाएगी। इससे जिला के नागरिक करोनो रूपी माहामारी से भी बच पाएगें और उनकी धन व समय की भी बचत होगी। इस पोर्टल पर प्रार्थी अपनी नियुक्ती का स्टे्टस भी चैक कर सकता है और दी गई समय और तिथि पर वीसी के माध्यम से संबंधित अधिकारी से अपनी समस्या बता कर उसका निदान करवा सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-21 15:37:322020-07-21 15:37:34हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग कर जनता को पारदर्शी व सहज तरीके से नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराने की सुशासन संकल्प की अपनी प्रतिबद्धता में आज एक और अध्याय जोड़ते हुए https://esachivalaya.edisha.gov.in पोर्टल को लॉन्च किया।
सिरसा,21 जुलाई……..जिला की थाना शहर सिरसा पुलिस ने महत्वपुर्ण सुराग जुटाते हुए बीती 16 जुलाई 2020 को शहर को किर्ती नगर क्षेत्र में एक कार सवार व्यक्ति से पिस्टल प्वाइंट पर 3250 रुपये की नगदी लूटने की घटना के दो और आरोपियों को काबू कर लिया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना शहर सिरसा प्रभारी सुखबीर सिंह ने बाताया कि लूट की इस वारदात में एक आरोपी को शहर थाना पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त गाडी बरामद कर ली थी। उन्होने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान कृष्ण कुमार उर्फ के.आर. पुत्र छबीलदास निवासी प्रेम नगर सिरसा व इशू कुमार उर्फ काली पुत्र बृजमोहन निवासी अग्रसेन कालोनी सिरसा के रुप में हुई है । पकड़े गए आरोपियों को रिमाण्ड़ पर लिया जाएगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान आरोपियों की निशान देही पर लूट की वारदात में प्रयुक्त स्कूटी व हथियार बरामद किये जाएगें । थाना प्रभारी ने बताया की इस संबधं में उमेश पुत्र सुरेश कुमार निवासी शक्ति नगर की शिकायत पर थाना शहर सिरसा में लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । उन्होने बताया कि थाना शहर सिरसा की पुलिस टीम घटना के समय से ही आरोपियों की धर-पकड के लिए लगातार दबिश दे रही थी ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-21 09:26:462020-07-21 09:30:13लूट की घटना के दो और आरोपी गिरफ्तार