*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

पतंजलि योग समिति चण्डीगढ़ राज्य की ओर से योग को घर-घर पहुंचाने हेतु।

चण्डीगढ़:

For Detailed News-

पतंजलि योग समिति चण्डीगढ़ राज्य की ओर से योग को घर-घर पहुंचाने हेतु। 100 सह-योग शिक्षक बनाने का निर्णय लिया गया  है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए 1 अगस्त 2020 से ऑनलाइन प्रशिक्षण देने के लिए तैयारीयां चल रही है।  जिसमें समाज के सभी  वर्गों के भाई-बहन भाग ले सकेंगे। यह प्रशिक्षण  प्रातः  05 बजे से 6.30 व सायं 7 बजे से 8 बजे तक होगा। यह प्रशिक्षण कुल 100 घंटे का होगा व योग से संबंधित सभी विषयों की जानकारी पतंजलि के जाने-माने योग शिक्षक, चिकित्सक,  प्रोफेसर, हरिद्वार से पुज्य शिक्षकगण प्रशिक्षण देंगे।


इस प्रशिक्षण के लिए सभी सदस्यों को 1099 रु की सहयोग राशि ऑन-लाइन जमा करानी होगी। सदस्यों की सुविधा के लिए  संगठन की ओर से  विशेष विषयों से संबंधित पुस्तकें निशुल्क दी जाएंगी।

https://propertyliquid.com/

पतंजलि के मुख्य प्रभारी विनोद भारद्वाज ने बताया कि यह प्रशिक्षण अपने ज्ञान विज्ञान को बढाने व अपने शारीरिक मानसिक व आध्यात्मिक स्तर को ऊंचा उठाने में लाभदायक होगा ।
प्रशिक्षण शिविर से संबंधित सभी जानकारीयां निम्नलिखित मोबाइल  नंबरो पर उपलब्ध होगी। 9779450651-65

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 50 कोरोना के नए मरीज पाए गए

पंचकूला 29 जुलाई,। उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 50 कोरोना के नए मरीज पाए गए है। इनमे 46 पंचकूला तथा 4 मामले सोलन, चण्डीगढ, बद्दी व सोनीपत से सबंधित है। पंचकूला के टेपरियां गांव में 7, नंवानगर में 8, मंढावाला में 6 तथा मोलीवाली में 4 मामले आए है। इसी प्रकार ढण्ढारडू में एक, सैक्टर 7 में 2, विराटनगर में 2, चरनियां में एक, सैक्टर 21 में एक, सैक्टर 8 में 2, चण्डींमंदिर में 2, सैक्टर 12 ए में एक, सैक्टर 19 में एक, सैक्टर 2 में एक, मंटावाला में एक, एमडीसी में एक, कालका में एक तथा आईटीबीपी में एक मामला आया है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटनमेट एवम् आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 637 पॉजिटिव मामले आए है। इनमें 498 पंचकूला तथा 112 मामले बाहर के है। इनमे से 241 ठीक हो गए है तथा अब जिला में 255 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 18641 नमूने लिए गए है। इनमे 17722 नमूने नेगेटिव पाए गए तथा 281 नमूनों के परिणाम आने बाकी है।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री ओमप्रकाश सैक्टर 1 पंचकूला के साकेत अस्पताल में बन रहे कृत्रिम अंगों का जायजा लेते हुए एवं रोगियों का हालचाल जानते हुए।

पंचकूला, 29 जुलाई- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव ने मदर टेरेसा साकेत ओर्थोपेडिक अस्पताल सेक्टर-1 पंचकूला और साकेत फिजियोथेरेपी महाविद्यालय व पुनर्वास केंद्र चण्डीमंदिर का दौरा कर वहां की सुविधाओं का जायजा लिया।


श्री यादव ने अस्पताल में बनाए जा रहेे कृत्रिम अंगों के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली और अस्पताल में दाखिल मरीजों से उनका हालचाल भी जाना। इस दौरान चिकित्सकों ने राज्य मंत्री को बताया कि यहां पर अलग-अलग तरह कृत्रिम अंग बनाए जाते हैं। ये बहुत कम दामों पर मरीजों को दिए जाते हैं। अस्पताल के डायरेक्टर ने मंत्री को अवगत कराया कि यहां पर नई तकनीक की मशीनों और वर्कशाप के लिए नई बिल्ंिडग की जरूरत है।

For Detailed News-


राज्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सकों से सलाह कर प्रोस्थेटिक और ऑर्थोटिक वर्कशाप के लिए नई बिल्ंिडग और नई तकनीक की मशीनों व आवश्यक सामान के लिए प्रपोजल बनाकर सरकार को भिजवाएं ताकि जल्द से जल्द मरीजों को ज्यादा सुविधाएं प्रदान की जा सके।


श्री यादव को बताया कि साकेत अस्पताल 30 बैड का है और यहां पर प्रतिदिन 400 की संख्या तक ओ.पी.डी. पहुंच जाती हंै। इसके अलावा यहां पर एक्स-रे, ओपरेशन थिएटर, प्लास्टर व ड्रेसिंग रूम, प्रोस्थेटिक और ऑर्थोटिक कार्यशाला इत्यादि हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक 78 मरीजों का ईलाज मुफ्त में किया गया है।

https://propertyliquid.com/


मंत्री ने कहा कि आज का दिन देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा और सेना को अधिक शक्ति मिलेगी व दुश्मनों के हौसले परास्त हो जाएंगे। उन्होंने राफेल के भारत में आने पर सैनिकों के साथ-साथ देश व प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ज्वाइट डायरेक्टर श्रीमति अलका यादव व साकेत अस्पताल के डायरेक्टर श्रीमति डॉ. अपराजिता सोंध भी मौजूद थी।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

For Detailed News-

पंचकूला 29 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 की धारा 33 के तहत तुरंत प्रभाव से किसी प्रकार के घग्गर व इसकी सहायक नदियों में बरसाती पानी के उफान आने से किसी प्रकार अप्रिय घटनाओं को रोकने एवं प्रभावी कदम उठाने के आदेश जारी किए है।


उपायुक्त राजस्व एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संबधित पंचायतें ठीकरी पहरा लगाएं ताकि किसी प्रकार की जान व माल की हानि न हो। उन्होंने विशेषकर बुर्जकोटिया, कौशल्या डैम व माजरी चैक घग्गर नदी में पुलिस पैट्रोलिंग डयूटी लगाने के भी निर्देश दिए। कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग ने बताया कि बुर्जकोटिया में जेसीबी से खुदाई करके रास्ता बंद कर दिया गया है ताकि कोई नहाने के लिए न जा सके।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त के आदेशानुसार पुलिस उपायुक्त जिला में विशेषकर जलभराव वाले खतरनाक स्थानों पर प्रर्याप्त संख्या में पुलिस की तैनाती सुनिश्चित करेंगें। इसके अलावा सिंचाई विभाग के अधिकारी चिहिन्त किए गए ऐसे स्थानों पर चेतावनी संकेत बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें ताकि बरसात के दिनों में घग्गर एवं इसकी सहायक नदियों में बरसात से ज्यादा पानी आने पर किसी प्रकार की दुर्घटना न घटित हो सके। इसके अलावा पानी के उच्च बहाव की भी सूचना भी देना सुनिश्चित करेंगेें ताकि कोई भी व्यक्ति उच्च बहाव वाले पानी के नजदीक न जाए। इसके अलावा सिंचाई विभाग के अधिकारी कौशल्या डैम पर नाव एवं बाढ बचाव के अन्य आवश्यक उपकरण एवं तेल आदि का उचित प्रबंध करें।


आदेशानुसार एसडीएम पंचकूला व एसडीएम कालका संबधित क्षेत्रों के ओवर आल इंचार्ज होंगें ओर किसी प्रकार की जान व माल के नुकसान को रोकने व आपदा से निपटने के लिए तत्पर रहेंगें। इसके अलावा पुलिस एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी 24 घण्टें ऐसे स्थानों की सख्ती से निगरानी रखेंगें। इसके अलावा कालका में आईटीबीपी क्षेत्र का पानी उनकी दिवार के साथ साथ कच्चा नाला खोदकर एक स्थान पर आउटलेट के माध्यम से पानी निकालने के बारे भी विचार विमर्श किया गया ताकि सीधे रूप से पानी सड़क पर आकर परेशानी न डाले।


बैठक में नगराधीश धीरज चहल, एसडीएम कालका राकेश संधु, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपायुक्त ने बताया कि किसान एवं कृषि विभाग किसानों की लागत व मूल्य बढाकर वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कृषि योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है।

पंचकूला 29 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि किसान एवं कृषि विभाग किसानों की लागत व मूल्य बढाकर वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कृषि योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा बागवानी, सब्जी, नकदी फसलों, डेयरी व दूध उत्पादक, मशरूम की खेती, मधुमक्खी पालन, कृषि प्रणाली व जैविक खाद उत्पादन की विविधिकरण की एकीकृत योजना, खारे पानी में मत्स्य पालन योजनाएं, रसायन मुक्त खेती अपनाने जैसी अनुठी एवं कारगर योजनाएं व्यापक स्तर पर क्रियान्वित की जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ जिला के प्रत्येक किसान को ग्रासरूट पर मिले ताकि वास्तव में किसान आर्थिक रूप से सशक्त एवं मजबूत बन कर उभर सके।

https://propertyliquid.com/


जिन किसानों ने किन्हीं कारणों से धान, मक्का, बाजरा और कपास जैसी अपनी खरीफ फसलों का बीमा नहीं करवाया है, वे अब भी 31 जुलाई तक अवश्य बीमा करवा सकते हैं। इसके लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा गांव स्तर पर शिविरों का आयोजन कर किसानों को फसल बीमा योजना की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि खरीफ फसलों का बीमा भी किसानों से बहुत ही कम प्रीमियम में किया जा रहा है तथा ओलावृष्टि, सूखा, बाढ जैसी विषम परिस्थितियों में किसानों को पर्याप्त मात्रा में मुआवजा मिलेगा। उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारी भीे समय-समय पर शिविरों व किसान गोष्ठियों के तहत किसानों को नई-नई योजनाओं की जानकारी पहुंचा रहें ताकि किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सकें।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

MCC Panel meets over generation of revenue

Chandigarh, July 29:- A meeting of committee constituted by Smt. Raj Bala Malik, Mayor, Chandigarh to enhance revenue sources of the Municipal Corporation Chandigarh was held here today in the conference room of MCC, which was attended by member councilors namely Sh. Rajesh Kumar, Sh. Mahesh Inder Singh Siddhu, Sh. Davesh Moudgil, Sh. Anil Kumar Garg, Additional Commissioner, Sh. Sorabh Arora, Joint Commissioner, and other senior officers of Municipal Corporation Chandigarh.

During the meeting the financial status and sources to enhance the income of Municipal Corporation and following issues were discussed in detail:

For Detailed News-

·          Possibilities be explored to allow petrol limit instead providing separate vehicles to the officers excluding senior officers in the Corporation to avoid expenditure of maintenance and services etc.

·         Detail of vacant properties in the rural area & urban area maintained with estate branch and building branch be prepared and tabled in the next meeting.

·          Proposal be prepared to allow advertisement in all the vehicles of Municipal Corporation to generate revenue.

·         Proposal be prepared to collect charges for garbage collection in 13 villages and commercial shops.

·         Permission be given to Dhabas and eating joints to allow table and chairs outside and corners besides their premises for the lunch and dinner on rent bases.

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिला में परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए विभिन्न सरकारी कर्मचारियों द्वारा घर घर सर्वेक्षण का कार्य किया

पंचकूला 28 जुलाई- अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिला में परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए विभिन्न सरकारी कर्मचारियों द्वारा घर घर सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में शहर के नागरिकों को इन कर्मचारियों का डाटा एकत्र करने में पूरा सहयोग करना चाहिए।

For Detailed News-


अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इस सर्वेक्षण का उद्वेश्य सरकारी सेवाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिकों तक सही तरीके से पहुंचाया जाना है। यदि सही डाटा एकत्र होगा तो नागरिकों के लिए बेहतर एवं स्टीक योजनाएं बनाने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि जिला से सही डाटा प्राप्त करके आधार नम्बर के माध्यम से हर परिवार को एक अलग पहचान नम्बर दिया जाएगा। इस पहचान नम्बर से अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को जोड़ा जाएगा ताकि प्रत्येक व्यक्ति को उनका लाभ सुगमता से उपलब्ध हो सके। इसके अलावा कर्मचारियों द्वारा तैयार किया गया डाटा पूर्ण रूप से सुरक्षित और गोपनीय रखा जाएगा।


उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के लिए मोबाईल नम्बर व आधार देना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि सभी नागरिक अन्य सेवाओं के लिए भी मोबाईल नम्बर दे रहे हैं। इसलिए उन्हें परिवार पहचान पत्र के लिए मोबाईल व आधार नम्बर देने में हिचकिचाना नहीं चाहिए। इससे उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत पेश नहीं आएगी। इसलिए जिला के नागरिकों को इन कर्मचारियों का डाटा एकत्र करने में सहयोग करना चाहिए ताकि सर्वेक्षण का कार्य शीघ्र पूरा किया जा सके।

https://propertyliquid.com/


अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सैक्टरों की रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ शीघ्र ही बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा करेंगें और रेजिडेंस वैल्फेयर पदाधिकारियों से परिवार पहचान पत्र सर्वेक्षण के कार्य में सहयोग देने का अनुरोध किया जाएगां। उन्होंने परिवार पहचान पत्र के कार्य मंे लगे हुए कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे नागरिकों का सही डाटा एकत्र करने के कार्य को जल्द से जल्द से पूरा करें और किसी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही न करें।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

सकेतड़ी में लगाया कानूनी जागरूकता शिविर – सीजेएम

पंचकूला 28 जुलाई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर कोरोना महामारी के चलते लाॅक डाउन के दौरान जिला के लोगों को कानूनी जानकारी देने हेतू सकेतड़ी में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन कर कार्य करने वाले मजदूरों के साथ साथ गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को हैडमेट मास्क बांटे।

For Detailed News-


इस संबध में जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव सम्प्रीत कौर ने बताया कि सकेतडी में कार्य करने वाले लोगों को व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने एवं बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया गया। इसके अलावा घर से निकलते ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग करने तथा सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर प्रतिबंध बारे भी जानकारी दी जा रही है। व्यक्तिगत स्तर पर मास्क का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। यदि कोई मास्क का उपयोग नहीं करेगा तोे उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।

https://propertyliquid.com/


सचिव ने बताया कि इन शिविरों में लोगों को हरियाणा सरकार द्वारा क्रियान्वित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जाता है ताकि जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को मोबाईल सेतू अपलोड करने के लिए भी प्रेरित किया जाता है ओर उसे समय समय अपडेट करने के लिए भी अवगत करवाया जाता है ताकि कोविड की जानकारी उन्हें समय पर मिल सके।


उन्होेंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद लोगों के लिए 0172-2585566 तथा 1800-180-2057 हैल्पलाईन भी 24 घण्टें क्रियान्वित की जा रही है। इन पर कोई भी नागरिक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकता है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद्व लोगों के मामलों की पैरवी करने के लिए निशुल्क अधिवक्ताओं की भी नियुक्ति की जाती है।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

रक्षा मंत्री को बधाई देते हुए केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया।

रक्षा मंत्री को बधाई देते हुए केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया।

पंचकूला 28 जुलाई- केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री रत्नलाल कटारिया ने कल अंबाला पहुंच रहे पांच रफैल विमानों की बधाई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी को दी ।


उन्होने रक्षा मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे समय में जब चीन और पाकिस्तान दोनों के साथ सरहदों पर तनाव का सामना करना पड़ रहा है, तब भारतीय वायुसेना को अंबाला में राफेल लड़ाकू विमान के शामिल होने से बड़ी ताकत मिलेगी । इससे हवाई युद्ध क्षमताओं में देश की फायर पावर में बढ़ोतरी होगी।


श्री कटारिया ने बताया कि दुश्मन के विमानों को 150 किलोमीटर से अधिक दूरी पर ही मार गिराने की क्षमता इस विमान में हैं । राफेल अपनी बहुक्षमताओं के साथ दुश्मन के किसी भी विमान पर आसानी से हवा में निशाना लगा सकता है ।


केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि देश मोदी जी के कुशल नेतृत्व में सुरक्षित है हमारे किसी भी पड़ोसी देश की हिम्मत नहीं कि हमें आंख उठा कर देख सके जब भी किसी ने हमारी सीमा की तरफ कदम बढ़ाने की कोशिश की तो उसको मुंह की खानी पड़ी है ।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 15 कोरोना के नए मरीज पाए गए

For Detailed News-

पंचकूला 28 जुलाई,। उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 15 कोरोना के नए मरीज पाए गए है। इनमे 14 पंचकूला तथा एक मोहाली से सबंधित है। पंचकूला के महेशपुर में 3, सेक्टर 23, सुरजपुर, कालका, बीड घग्गर में से 1- 1 पॉजिटिव मामला पाया गया है। इसके अलावा 4 मामले आईटीबीपी में आए है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटनमेट एवम् आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 587 पॉजिटिव मामले आए है। इनमें 452 पंचकूला तथा 108 मामले बाहर के है। इनमे से 222 ठीक हो गए है तथा अब जिला में 228 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 180286 नमूने लिए गए है। इनमे 17425 नमूने नेगेटिव पाए गए तथा 273 नमूनों के परिणाम आने बाकी है।