*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 19370 व्यक्तियों के नमूने लिए गए जिनमे से 18415 नगेटिव पाए गए

पंचकूला 31 जुलाई उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 19370 व्यक्तियों के नमूने लिए गए जिनमे से 18415 नगेटिव पाए गए है। इसके अलावा 247 व्यक्तियों को नमूनों के परिणाम आने बाकी है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 708 पॉजिटिव मामले आ चुके है इनमे से पंचकूला के 561 तथा 120 बाहर के जिलों व राज्यो से संबंधित है। जिला में 294 एक्टिव मामले है तथा इनमे से 265 रोगी ठीक हो चुके है। उन्होंने बताया कि आज कुल 34 मामले पॉजिटिव आए है इनमे पंचकूला के 29 तथा जीरकपुर, व चण्डीगढ के एक एक तथा तीन दिल्ली सहित 5 बाहर के मामले आये है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला में सी आर पी एफ के 1 मामले आए है। इसके साथ ही सैक्टर 8 में 6, सैक्टर 12 ए में एक, सैक्टर 21 में 5 षाहपुर में 6, मंढावाला , धर्मपुर, कालका, विष्वकर्मा कालोनी कालका, सैक्टर 19, सैक्टर 20 व सैक्टर 4 तथा हाउसिंग बोर्ड सैक्टर 19 में एक एक मामला आया है। इसके अलावा सैक्टर 2 में भी दो मामले पोजिटिव पाए गए है।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपायुक्त ने आदेष जारी कर कैलाष नर्सिंग इंस्टीच्यूट नजदीक अमरावती एन्कलेव चण्डीकोटला व युथ होस्टल सैक्टर 3 पंचकूला को पूर्ण रूप से कोविड केयर सैंटर के रूप में कार्य करने के लिए नोटिफाईड किया है।

पंचकूला 31 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेष जारी कर कैलाष नर्सिंग इंस्टीच्यूट नजदीक अमरावती एन्कलेव चण्डीकोटला युथ होस्टल सैक्टर 3 पंचकूला को पूर्ण रूप से कोविड केयर सैंटर के रूप में कार्य करने के लिए नोटिफाईड किया है।

For Detailed News-


आदेषानुसार इन केन्द्रों को नियमित रूप से चलाने एंव आवष्यक सुविधाओं के लिए डा. अनुज बिष्नोई, विषाल सैनी, इंसीडेंट कमाण्डर व नगर निगम के कार्यकारी अधिकरी जरनैल सिंह को सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर इन केन्द्रों की नियमित बैठक लेकर सभी कार्यो की समीक्षात्मक रिपोर्ट जिला प्रषासन को सौंपेंगी।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

कंटेनमेंट जोन में आयुर्वेदिक औषधियां बांटने का चलाया जा रहा अभियान- मिश्रा

पंचकूला 31 जुलाई- जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयुष विभाग कंटेंनमेंट जोन में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए चलाएय जा रहे विशेष अभियान के तहत कंटनेमंेट जोन में आयुष क्वाथ एवं गुडुची घनवटी का वितरण किया जा रहा है। आयुर्वेदिक औषधियां कारगर साबित हो रही है। इसलिए लोगों को इनका प्रयोग करना चाहिए।

For Detailed News-


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिला पंचकूला में बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुए त्वरित गति से आयुष क्वाथ का वितरण करने के लिए टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें जिला के कंटेनमेंट क्षेत्रों में विशेषकर बुजुर्गो को आयुष क्वाथ आयुर्वेदिक औषधियों का वितरिण कर रहे है।

https://propertyliquid.com/


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि डा. नमिता घई, निर्मल देवी, प्रदीप, अभिषेक की टीमों ने कनटेंन्मैंट जोन में नागरिकों व नागरिकों को आयुष कवाथ एवं गुडुची घनवटी का वितरण किया गया। नागरिकों एंव वरिष्ठ नागरिकों की रोगों से लडने की क्षमता को बढाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व हलदी मिले हुए गोल्डन मिल्क के सेवन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एंव योेगाभ्यास के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। इन औषधियों के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विभाग की ओर से जिला की गौषालाओं को, संस्थाओं एवं डेयरियों में संस्थागत बायोगैस प्लांट लगाने के लिए 40 प्रतिषत तक अनुदान दिया जा रहा

पंचकूला 31 जुलाई. नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विभाग की ओर से जिला की गौषालाओं को, संस्थाओं एवं डेयरियों में संस्थागत बायोगैस प्लांट लगाने के लिए 40 प्रतिषत तक अनुदान दिया जा रहा है। इसके लिए इच्छुक संस्थाओं, डेयरियों से शीध्र आवेदन मांगे जा रहे है।

For Detailed News-

अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक ने बताया कि विभाग द्वारा 25 क्यूबिक मीटर का बायोगैस प्लांट लगाने के लिए 70 से 80 पशुओं वाली गौशालाएं, संस्थाएं ओर डेयरियां आवेदन कर सकती है। इसी प्रकार 35 क्यूबिक मीटर के लिए 100 से 110 पशु रखने वाली तथा 45 क्यूबिक मीटर का बायोगैस प्लांट के लिए 125 से 140 पशु रखने वाली गौशालाएं, डेयरियां, एवं संस्थाएं आवेदन कर सकती है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 60 मीटर क्यूबिक मीटर का बायोगैस प्लांट 175 से 180 पशु रखने वाली गौशालाएं, संस्थाएं और डेयरियां ही संस्थागत बायोगैस प्लांट के लिए आवेदन कर सकती है। इसी प्रकार 85 मीटर क्यूबिक मीटर के बायोगैस प्लंाट के लिए 250 से 270 पशुओं को रखने वाली संस्थागत बायोगैस प्लांट लगाए जा सकते है। उन्होंने बताया कि गौशालाओं में रखे जाने पशुओं से प्राप्त होने वाले गोबर से बेहतरीन संस्थागत बायोगैस प्लांट लगाए जा सकते है। इसलिए जिला की गौशालाओं, संस्थाओं एवं डेयरियों में संस्थागत बायोगैस प्लांट लगवाने के लिए सरकार की अनुदान योजना का लाभ उठाना चाहिए।

https://propertyliquid.com/


अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि बायोगैस प्लांट पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने में कारगर होते हैं इसके अलावा बायो खेती के लिए भी आर्गेनिक खाद तैयार करने में बायोगैस प्लांट को प्रयोग में लाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बायोगैस प्लांट बहुत ही लाभकारी होते है। इनसे निकलने वाली गैस का प्रयेाग खाना बनाने के साथ साथ घरेलू बिजली उत्पादन के लिए भी प्रयोग में लाया जा सकता है। बायोगैस प्लांट से निकलने वाली वेस्ट का प्रयोग आर्गेनिक खाद के रूप में खेतों में लाया जा सकता है जिससे जमीन उपजाऊ होने के साथ शुद्व एवं उच्च गुणवता युक्त खाद्यान्न मिलेगा। इस प्रकार गौशालाएं आर्गेनिक खाद की बिक्री करके आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होगी।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

जरूरतमंदों को मास्क के साथ साबुन, टूथब्रुष बांटे – सीजेएम

पंचकूला 31 जुलाई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर कोरोना महामारी के चलते लाॅक डाउन के दौरान जिला के लोगों को कानूनी जानकारी देने हेतू सैक्टर 5 में कानूनी जागरूकता षिविर का आयोजन कर कार्य करने वाले मजदूरों के साथ साथ गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को हैडमेट मास्क, टुथपेस्ट, टूथब्रुष एवं साबुन बांटे।

For Detailed News-


इस संबध में जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव सम्प्रीत कौर ने बताया कि सैक्टर 5 में कार्य करने वाले लोगों को व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने एवं बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया गया। इसके अलावा घर से निकलते ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग करने तथा सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर प्रतिबंध बारे भी जानकारी दी जा रही है। व्यक्तिगत स्तर पर मास्क का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। यदि कोई मास्क का उपयोग नहीं करेगा तोे उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।

https://propertyliquid.com/


सचिव ने बताया कि इन शिविरों में लोगों को हरियाणा सरकार द्वारा क्रियान्वित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जाता है ताकि जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को मोबाईल सेतू अपलोड करने के लिए भी प्रेरित किया जाता है ओर उसे समय समय अपडेट करने के लिए भी अवगत करवाया जाता है ताकि कोविड की जानकारी उन्हें समय पर मिल सके।


उन्होेंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद लोगों के लिए 0172-2585566 तथा 1800-180-2057 हैल्पलाईन भी 24 घण्टें क्रियान्वित की जा रही है। इन पर कोई भी नागरिक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकता है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद्व लोगों के मामलों की पैरवी करने के लिए निशुल्क अधिवक्ताओं की भी नियुक्ति की जाती है।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

Mayor & Commissioner starts tree plantation on V3 road

For Detailed News-

Chandigarh, July 31:- Smt. Raj Bala Malik, Mayor and Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh started green activity programme under National Clean Air Programme on V-3 road dividing, sector 7 and 26 towards Sector 7 side, here today in presence of Sh. Mahesh Inder Singh Sidhu, area councilor, Sh. K.P. Singh, SE, Horticulture wing, MCC and other concerned officers.

https://propertyliquid.com/

During the drive total 100 saplings were planted including Hibiscus, Flowering and shrubs.

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 18960 व्यक्तियों के नमूने लिए गए जिनमे से 17931 नगेटिव पाए गए

पंचकूला 30 जुलाई उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 18960 व्यक्तियों के नमूने लिए गए जिनमे से 17931 नगेटिव पाए गए है। इसके अलावा 355 व्यक्तियों को नमूनों के परिणाम आने बाकी है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 537 पॉजिटिव मामले आ चुके है इनमे से 115 बाहर के जिलों व राज्यो से संबंधित है। जिला में 277 एक्टिव मामले है तथा इनमे से 253 रोगी ठीक हो चुके है।


उन्होंने बताया कि आज कुल 37 मामले पॉजिटिव आए है इनमे पंचकूला के 34 तथा पीर मुछाला ढकोलि ब अंबाला से भी एक एक मामला आया है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला में सी आर पी एफ के 13 मामले आए है। इसके साथ ही रेली में एक, रामगढ़ में 1, सेक्टर 15 में 2, सेक्टर 7 में 2, सेक्टर 5 में एक, हाउसिंग बोर्ड कॉम्प्लेक्स सेक्टर 14 में 3, सेक्टर 9 में 2, सेक्टर 26 में एक, वी क़ कॉलोनी कालका में 5, धोबी मोहला कालका, तागरा हंसो कालका व शांति नगर कालका में भी एक एक मामला पॉजिटिव आया है।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता अपने एक दिवसीय जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के तहत 5 अगस्त को जिला के विभिन्न गावों में करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

पंचकूला 30 जुलाई। हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता अपने एक दिवसीय जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के तहत 5 अगस्त को जिला के विभिन्न गावों में करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि विधान सभा अध्यक्ष 5 अगस्त को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए गांव भानु व अश्रेवाली बने हुएमें कल्वर्ट ब्रिज का उद्घाटन करेंगे तथा बतोड व बिल्ला में नवनिर्मित सामुदायिक भवनों को जनता को समर्पित करेंगे। इसके अलावा श्री गुप्ता गांव अलीपुर टोंग में राष्ट्रीय राजमार्ग 73 से गांव तक पेवर ब्लॉक से बनाए गए संपर्क सड़क मार्ग का भी लोकार्पण करेंगे।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

संपत्‍ति कर नोटिसों की जांच होगी

पंचकूला, 30 जुलाई

विधान सभा अध्‍यक्ष ने दिखाई सख्‍ती, अफसरों को तलब कर दिए जांच के आदेश

For Detailed News-

पंचकूला वासियों को अनाप शनाप आ रहे संपत्‍ति कर के नोटिसों पर हरियाणा विधान सभा अध्‍यक्ष ज्ञान चंद गुप्‍ता ने सख्‍ती दिखाई है। बृहस्‍पतिवार को उन्‍होंने शहरी निकाय विभाग के महानिदेशक अमित अग्रवाल को विधान सभा सचिवालय बुलाया और मामला उनके संज्ञान में लाया। गुप्‍ता ने कहा कि संपत्‍ति कर की अदायगी के बावजूद शहरवासियों को नोटिस थमाए जा रहे हैं। यह मामला गंभीर अनियमितताओं की ओर से संकेत करता है, जिसकी उपयुक्‍त अधिकारियों से जांच करवाई जाए। इसके साथ ही उन्‍होंने संपत्‍ति कर की अदायगी में दो माह की छूट और देने के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम का राजस्‍व बढ़ाने के लिए सार्वजनिक स्‍थानों के लिए विज्ञापन दरें संशोधित करने के आदेश भी दिए।

हरियाणा विधान सभा अध्‍यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्‍ता ने बताया कि शहरवासियों से शिकायत मिली है कि शहरी निकाय विभाग की ओर से संपत्‍ति कर की अदायगी के बावजूद लोगों को नोटिस थमाए जा रहे हैं। अनेक ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिनमें संपत्‍ति मालिक अदायगी की रसीद लेकर विभाग के कार्यालय जाते हैं तो वहां कोई रिकॉर्ड नहीं मिलता। कर्मचारी इस पर कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दे पाते।

गुप्‍ता ने कहा कि आशियाना फ्लैट में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को भी संपत्‍ति कर के नोटिस थमाए जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने 50 वर्ग गज तक की संपत्‍ति को करमुक्‍त किया है। ऐसे में 30 गज के फ्लैट में रहने वाले लोगों से संपत्‍ति कर मांगना, विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है।

गुप्‍ता ने शहरी निकाय विभाग के महानिदेशक अमित अग्रवाल को शहर के सार्वजनिक स्‍थानों पर लगने वाले विज्ञापन की दरों में संशोधन करने को भी कहा। उन्‍होंने कहा है विज्ञापन की दरें ज्यादा होने के कारण कारोबारी इनमें रूचि नहीं ले रहे, जिस कारण अधिकतर स्थान खाली पड़े हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला में विज्ञापन की दरें दिल्ली और गुरुग्राम जैसे मेट्रोपॉलिटन शहरों की तर्ज पर निर्धारित की गई है, जो तर्कसंगत नहीं है। विज्ञापन दरें तर्कसंगत की जानी चाहिए, जिससे कि नगर निगम को आमदनी हो सके।

https://propertyliquid.com/

काउटंर पर नकदी जमा करवाने वालों को ज्‍यादा दिक्‍कत

शहरी निकाय विभाग को संपत्‍ति कर की अदायगी तीन प्रकार से की जाती हैं। ज्‍यादातर लोग विभाग के कार्यालय में नकदी या बैंक में कर की राशि जमा करवाते हैं। अब कुछ लोगों ने ऑनलाइन पेमेंट करनी भी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दिक्‍कत विभाग के कार्यालय में नगदी जमा करवाने वालों को ज्‍यादा हो रही है। आशंका है कि वहां मौजूद कर्मचारियों ने नगदी लेने के बाद उसका रिकॉर्ड नहीं संभाला। इस वजह से लोगों को दोबारा नोटिस दिए जा रहे हैं।

कंपनी की कार्यशैली पर संदेह, जांच के आदेश

पंचकूला में संपत्‍ति कर के संग्रहण के लिए शहरी निकाय विभाग ने एक कंपनी से अनुबंध किया था। इसके बदले विभाग कंपनी को मोटी अदायगी भी कर चुका है। अब विधान सभा अध्‍यक्ष का कहना है कि कंपनी के काम में इतनी खामी थी तो उसे अदायगी कैसे कर दी गई। उन्‍होंने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। गुप्‍ता का कहना है कि इससे जहां लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है, वहीं आर्थिक नुकसान का भी अंदेशा है। उन्‍होंने कहा कि पंचकूला में बड़ी संख्‍या में वरिष्‍ठ नागरिक रहते हैं और कर्मचारियों की इस प्रकार की कार्यशैली से उन्‍हें काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

Chandigarh registers for the India Cycles4Change Challenge

Chandigarh, July 30:- Chandigarh is one of the 95 cities to have registered for the India Cycles4Change Challenge, an initiative of Smart Cities Mission, Ministry of Housing and Urban Affairs, Government of India. The India programme of the Institute for Transportation and Development Policy (ITDP) is the knowledge partner of the Smart Cities Mission in conducting this challenge and guiding cities through it.

For Detailed News-

While sharing information regarding the challenge, Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner Municipal Corporation Chandigarh-cum-CEO, Chandigarh Smart City Ltd. said here today that through this challenge, the registered cities will implement quick interventions to create a safe and cycling-friendly city. To ensure this transformation, Chandigarh is committed to working with its citizens as it develops and implements the proposals. Community engagement is a key component of the initiative, and with the support of citizens this programme will be a success. The City Beautiful, Chandigarh envision citizens to participate in its effort to achieve zero-carbon mobility.

The Commissioner said that the motto of the programme is ‘Pedal your Bicycles and ride towards your good health.’ He said that the India Cycles4Change Challenge was announced recently, by Shri Hardeep Singh Puri, Hon’ble Minister of State (Independent Charge), MoHUA at the 5th Anniversary Celebrations of the Smart Cities Mission.

https://propertyliquid.com/

He said that it aims to inspire and support the cities to implement quick cycling-friendly initiatives in response to COVID-19. The Challenge will run in two stages. Stage 1 will run until October, where cities will pilot initiatives such as pop-up cycle lanes, host public consultations, conduct surveys and hold campaigns to promote cycling, which will help develop a scale-up strategy. Based on the pilots and the city-wide proposals submitted, 11 cities will be shortlisted in October for stage 2. In this stage, they will be awarded Rs. 1 Crore and will be guided by national and international exports to scale-up the initiatives. This stage will extend till May 2021.

During the course of the Challenge, cities will be guided through online workshops, technical knowledge material and peer-to-peer learning discussions with fellow cities. This will help cities to strategize and implement pilots, while also developing their scale-up proposal.

He said that “The COVID-19 pandemic is an opportunity for cities to reinvent themselves. Cycling offers us a healthy, affordable and COVID-safe solution for a green recovery. Through this challenge, cities will have to create a shared vision with their citizens. Every citizen should come together to ignite a cycling transformation in Chandigarh.”

He said that interested citizens can volunteer/Mobilize volunteers for the initiatives, spread the word through social networks and may sponsor or bring in sponsors.

The Commissioner said thatChandigarh has already attended workshop 1 of the Challenge that focused on the technical, community engagement and communications components of cycling initiatives. Now the city has rolled out a survey to understand citizens’ perception of cycling. The survey aims to identify the barriers to cycling in Chandigarh and inform the design process. The city urges all the consultants, corporates or concerned citizens to support the city in Cycles4Change Challenge by filling in survey form using the link https://forms.gle/6L4hDySrzHEz7btH9.