*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 13 अगस्त।

For Detailed News-

कोरोना केस प्रभावित क्षेत्रों को बनाया गया कंटेनमेंट व बफर जोन


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि बुधवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।


नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :

For Detailed News-


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर 14 नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में वार्ड नंबर 3 बरनाला रोड़ पुलिस लाइन (01666-247300), वार्ड नंबर 7 एमसी कॉलोनी गली सवेरा वाली (94162-47987), वार्ड नंबर 8 खन्ना कॉलोनी गली पुरानी पुलिस चौकी वाली (93557-96000), हुड्डïा पार्ट-2 सैक्टर-20 व हुड्डïा पार्ट-2 सैक्टर-20 गली कम्यूनिटी सैक्टर वाली (01666-247135), डबवाली रोड़ गली आरएसडी सीनियर सैकेंडरी स्कूल वाली (01666-220613), रेलवे ओवरब्रिज के नीचे गली डा. फैक्टो वाली (01666-220525), शाह सतनाम सिंह चौक कंगनपुर रोड़ (01666-246248), मुल्तानी कॉलोनी (01666-220613), नजदीक वाल्मीकि चौक (01666-240624), नजदीक मिनरवा हाई स्कूल रानियां रोड़ (01666-240624), मंडी कालांवाली वार्ड नंबर 4 नजदीक मस्जिद (01696-222018), खंड नाथूसरी चौपटा के गांव रंधावा वार्ड नंबर 1 (सरपंच 94681-02142, ग्राम सचिव 94161-42887) तथा गांव नुहियांवाली के वार्ड नंबर 1 व 22 (सरपंच 94161-11239, ग्राम सचिव 98126-06333) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com/


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

रैडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित सैक्टर 15 के वृद्वाश्रम में जन्म अष्टमी पर्व पर बुजुर्गो ने रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल, पंतजलि शिक्षक मुकेश अग्रवाल, विजय गम्भीर सहित कई पदाधिकारियों के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनाया ओर बजुर्गो में खुशिंया बांटी।

पंचकूला 12 अगस्त- रैडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित सैक्टर 15 के वृद्वाश्रम में जन्म अष्टमी पर्व पर बुजुर्गो ने रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल, पंतजलि शिक्षक मुकेश अग्रवाल, विजय गम्भीर सहित कई पदाधिकारियों के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनाया ओर बजुर्गो में खुशिंया बांटी।

For Detailed News-


रैडक्रास सचिव ने बताया कि उपायुक्त एवं रैडक्रास के अध्यक्ष मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में वृद्वाश्रम मंे रहने वाले बुजुर्गो को अकेलेपन का एहसास न हो इसके लिए सोसायटी समय समय पर कोई न कोई आयोजन करती रहती है ताकि बुजुर्गो का जीवन खुशियों से भरपूर हो सके। रैडक्रास सोसायटी इन बुजुर्गो को सदैव अपने साथ जोडकर भरपूर सेवा करती है जिसके कारण बुजुर्गो की दिनचर्या भी बनी रहती है। पंतजलि के सहयोग से जन्म अष्टमी के पावन पर्व पर वृद्वाश्रम के अन्दर ही भव्य मंदिर बनाकर बुजुर्गो ने अपने हाथों से सजाया ओर फिर श्रीकृष्ण महिमा का गुणगान किया।

https://propertyliquid.com/


इस चन्द्रपाल, मधु, सुरेन्द्र राणा, रीतु, कमलेश रोडिया, दिनेश पुरी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

परेड ग्राउण्ड में फाईनल रिहर्सल की तैयारियों का अवलोकन करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

परेड ग्राउण्ड में फाईनल रिहर्सल की तैयारियों का अवलोकन करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला 12 अगस्त- परेड ग्राउण्ड सैक्टर 5 में 13 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस समारोह की फाईनल रिहर्सल का आयेाजन किया जाएगा। इसके लिए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने मौके पर परेड का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष स्वतन्त्रा दिवस समारोह में 15 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल राष्ट्रीय ध्वज फहराएगें और परेड की सलामी लेंगे। पंचकूला वासियों के लिए समारोह का लाईव प्रदर्शन वेबपोर्टल चंदबीानसंण्दपबण्पद पर लाईन दिखाया जाएगा। स्वतन्त्रा दिवस समारोह पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए तथा मास्क का उपयोग करते हुए मार्च पास्ट का आयोजन होगा। मार्च पास्ट में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुलिस की ओर से एक जैसे मास्क उपलब्ध करवाए जाएगें। परेड में पुलिस विभाग की ओर से बैण्ड की मधुर धून बजाई जाएगी।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज से पहले सैक्टर 12 ए स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्वाजंलि दी जाएगी। इसके साथ ही शहीदों की स्मृति में पौधारोपण भी किया जाएगा।

nbf


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम रिचा राठी, नगराधीश धीरज चहल सहित विभिन्न अधिकारी भी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा पंजीकृत कृषक सोसायटियों, कोआपरेटिव सोसायटियों, पंचायतों व एफपीओ को कस्टम हायरिंग सैंटर स्थापना हेतू कृषि यंत्र 80 प्रतिशत तक अनुदान पर देने के लिए विभागीय पोर्टल आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है।

प्ंाचकूला 12 अगस्त- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा पंजीकृत कृषक सोसायटियों, कोआपरेटिव सोसायटियों, पंचायतों एफपीओ को कस्टम हायरिंग सैंटर स्थापना हेतू कृषि यंत्र 80 प्रतिशत तक अनुदान पर देने के लिए विभागीय पोर्टल पर आॅन लाईन विभागीय पोर्टल ूूूण्ंहतपींतलंदंबतउण्बवउ पर 21 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सरकार की इन सिटू क्र्राॅप रेजिडयू मैनेजमेंट स्कीम के तहत राज्य में विभिन्न फसल अवशेष प्रबंधन यंत्र जैसे सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम, हैपी सीडर, पेडी स्ट्रा चोपर, शेडर, मल्वर, शर्ब मास्टर, रोटरी स्लेसर, रिवर्सिबल एम बी प्लो, सुपर सीडर, जीरो टिल ड्रिल मशीन, बेलर और रेक आदि अनुदान पर देने के लिए आवेदन आंमत्रित मांगे जा रहे है। इसके अलावा क्राॅप रीपर जो ट्रैक्टर चलित व स्वयं चलित, रीपर कम बाईडर भी अनुदान पर दिए जा रहे है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि लक्ष्यों से अधिक आवेदन आने के बाद ड्रा के माध्यम से लाभार्थियों का चयन लाटरी व ड्रा के माध्यम से किया जाएगा। एक किसान अधिकतम तीन विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र पर पात्र होगा। इन उपकरणों की खरीद विभाग द्वारा निर्धारित अधिकृत व सूचीबद्व कृषि यंत्र निर्माताओं से करनी होगी। स्कीम की अधिक जानकारी के लिए विभागीय पोर्टल पर ली जा सकती है। इसके अलावा उप कृषि निदेशक व सहायक कृषि अभियंता के टोल फ्री नम्बर 18001802117 एवं कार्यालय दूरभाष पर 0172-2521900 पर ली जा सकती है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

14 अगस्त को पंजाब विश्वविद्यालय द्वारा द्वितीय बलरामजी दास टंडन मैमोरियल लैक्चर का आयोजन

जे.पी. नड्डा जी करेगें उदबोदन।

बलरामजी दास टंडन एक ऐसा नाम है पुरे भारत और खासकर उत्तर भारत में लोगो के दिलों -दिमाग में बसा हुआ है। करुणा एवं सेवा को ही अपना धर्म मानने वाली शख्शियत स्व. श्री बलरामजी दास टंडन का मुख्य कार्य श्रेत्र उत्तर भारत रहा। उत्तर भारत के लोगों द्वारा आज भी इनका नाम गर्व एवं सम्मान से लिया जाता है।  

For Detailed News-

बलरामजी दास टंडन 13 साल तक नगर निगम अमृतसर के काॅउसलर के पद पर कार्यरत रहे। आरएसएस के प्रचारक होने के साथ-साथ बलरामजी दस टंडन भारतीय जनसंघ पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे।

 तत्पश्चात बलरामजी टंडन लगभग 24 साल तक विधायक रहे, एवं 09 वर्ष तक मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री रहे। जीवन के अंतिम क्षणों मे वह वर्ष 2014 से 2018 तक छत्तीसगढ राज्य के राज्यपाल के पद पर पदस्थ रहे।

14 अगस्त 2018 को उनके देहवसान से सारे देश में शोक की लहर छा गई। उनके सामाजिक जीवन एवं कार्यशैली के माध्यम से आम जनता और नई पीढी के मार्गदर्शन हेतु, पंजाब विश्वविद्यालय एवं उनके पुत्र संजय टंडन द्वारा प्रारंभ की गई बलरामजी दास टंडन चैरिटेबल फाॅउडेशन प्रति वर्ष उनकी बरसी के दिन बलरामजी दास टंडन मैमोरियल लैक्चर आयोजित करने का करार किया है।

https://propertyliquid.com/

इसी के अंतगर्त बलरामजी दास टंडन की पहली बरसी पर दिनांक 14.08.2019 को पंजाब विश्वविद्यालय के लाॅ आॅडिटोरयिम में प्रथम बलरामजी दास टंडन मैमोरियल लैक्चर का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथी के रुप में माननीय उपराष्ट्रपति एम. वैकेया नायडू जी ने  ‘honesty in public life’ पर अपना व्याख्यान दिया था।

इस क्रम को आगे बढाते हुए आने वाली 14 अगस्त को, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय श्री जे. पी. नड्डा जी  वरचूउल रुप से मुख्य अतिथी एवं मुख्य वक्ता के रुप में द्वितीय बलरामजी दास टंडन मैमोरियल लैक्चर में उदबोधन कर इस कार्यक्रम की शोभा बढायेगें।

 जिसका सीधा प्रसारण टंडन परिवार एवं पंजाब विश्वविद्यालय के सभी सोशल मीडिया के प्रोफाईल/अकाउंटस पर किया जायेगा। 

ऐसे व्याख्यान आम जनता को प्रेरित करते है कि किस तरह से एक व्यक्ति जीवन की मुश्किलों से गुजरते हुए भी अपने विश्वास और दृढ निश्चय से जीवन की मुश्किलों को खत्म कर, अपने आने वाले पीढी को सुन्दर एवं संदृड भविष्य दे सकता है।

 समाज के लिए,  बलरामजी दास टंडन जी का जीवन एक प्ररेणा स्त्रोत है, जिसके माध्यम से पंजाब विश्वविद्यालय एवं बलरामजी दास टंडन चैरिटेबल फाॅउडेशन हमेशा समाज को प्रेरित एवं जागरुक करने के लिये प्रतिबंधित है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

बुधवार को कोरोना के आए 11 मामले, स्वस्थ होने पर 6 किया डिस्चार्ज

सिरसा, 12 अगस्त।

For Detailed News-


सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि बुधवार को सिरसा में 11 नये कोरोना मामले आए हैं तथा 6 को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 686 हो गई है, इनमें से 344 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 336 मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 27 हजार 504 के सैंपल लिए गए हैं।

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

चंडीगढ़ में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से 26वीं मौत हो गई

चंडीगढ़:

For Detailed News-

चंडीगढ़ में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से 26वीं मौत हो गई है। 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला सेक्टर 43 चंडीगढ़ की रहने वाली थीं। वहीं 75 नए मामले सामने आए हैं। इनमें रैपिड एंटीजन टेस्ट से 28 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा 11 मरीजों को आज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। नए मरीजों को मिलाकर अब चंडीगढ़ में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1670 हो गया है और जल्द 1700 पार कर जाएगा।

https://propertyliquid.com/

वर्तमान में चंडीगढ़ में 628 मरीज एक्टिव हैं और 1015 कुल मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण से अब तक 26 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

पंचकूला में कोरोना संक्रमण के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार देर रात से मंगलवार शाम तक पंचकूला में कुल 38 मामले आए जिसमें 26 मरीज पंचकूला से हैं। इनमें सेक्टर-10 स्थित एक्सिस बैंक के 7 कर्मचारी भी शामिल हैं। इनके अलावा दो मरीज अभयपुर,एक पपलाेहा,सेक्टर-4 से चार मरीज, सूरजपुर और बीड़ घग्गर से तीन,सेक्टर 15, सेक्टर-14 से तीन मरीज, सेक्टर 9 से छह मरीज,सेक्टर-8 से पांच और सेक्टर-20 व कालका से दो मरीज काेराेना पाॅजिटिव आए हैं। इसके अलावा आज पंचकूला में सेक्टर 4 के रहने वाले 72 साल के बुजुर्ग की माैत हो गई।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना रोगियों को दी जा रही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से अब तक जिला के 615 रोगी ठीक हो चुके हैं।

पंचकूला 11 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना रोगियों को दी जा रही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से अब तक जिला के 615 रोगी ठीक हो चुके हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि मगंलवार को 38 पोजिटिव मामले आए हैं जिनमें पंचकूला के 26 तथा 12 मामले बाहर के जिलों व राज्यों के आए है। इनमें चण्डीगढ के 7, बल्टाना के 3 तथा जीरकपुर व मोहाली का एक एक मामला शामिल है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि अब तक विभाग द्वारा 23889 नमूनें लिए गए हैं इनमें से 22080 नेगेटिव पाए गए हैं तथा 600 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि अब तक जिला में 1209 नमूने पोजिटिव आए हैं इनमें 1024 पंचकूला तथा 185 बाहर के जिलों व राज्यों के शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक आए रोगियों में से 405 एक्टिव मामले रह गए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।


उपायुक्त ने बताया कि मंगलवार को आए मामलों में अभयपुर व सुरजपुर के 2-2, सैक्टर 4 के 4, सैक्टर 8 के 5 व सैक्टर 9 के 6 पोजिटिव शामिल है। इसी प्रकार गांव पपलोहा, बीड़ घग्गर, सैक्टर 14, 15, 20, रैली व कालका से भी एक एक मामला आया है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

स्वतन्त्रता दिवस समारोह लाईव दिखाया जाएगा-उपायुक्त

पंचकूला 11 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इस बार कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 15 अगस्त स्वतऩ्त्रता दिवस समारोह पर स्थानीय परेड ग्राउण्ड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। पंचकूला के नागरिकों को इस राष्ट्रीय पर्व का लाईव प्रसारण दिखाया जाएगा।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस समारोह का लाईव प्रसारण पंचकूला की बेवसाईट panchkula.nic.in पर दिखाया जाएगा। इसके लिए नागरिकों को लिंक उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि नागरिक राष्ट्रीय पर्व को घर बैठे ही देख सके। उन्होंने बताया कि समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ध्वजा रोहण कर परेड की सलामी लेंगे। परेड में पुलिस, महिला पुलिस, गृह रक्षी व एनसीसी की प्लाटूनें भाग लेंगी हैं। प्लाटून में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी के लिए मास्क पहनना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों को समारोह स्थल व आसपास के क्षेत्र को सेनीटाईज करवाने के अलावा शहर के मुख्य चैराहों को सुन्दर ढंग सेे सजाने का कार्य करेंगें।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जन्म अष्ठमी पर मंदिरों में एक समय में केवल 5 श्रद्वालुओं का प्रवेश-उपायुक्त

पंचकूला,11 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोरोना के चलते 12 अगस्त जन्माष्टमी पर्व के दौरान जिला के मंदिरों को सेनेटाइज करवाने, दो गज की दूरी सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन करने, मास्क का उपयोग करने के अलावा सरकार के दिशा निर्देशानुसार मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थलों में किसी तरह के प्रसाद, लंगर, एवं पवित्र जल के वितरण की अनुमति नहीं होगी।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि कोरोना माहामारी के चलते जन्माष्टमी के पावन पर्व पर किसी भी प्रकार की प्रभातफेरी, झांकी, नृत्य व सांस्कृतिक कार्याक्रमों पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा पूजा, प्रार्थना के समय में मंदिर में 5 से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर पर भी प्रतिंबध लगाया गया है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि जन्म अष्ठमी के पर्व पर मंदिरों मे केवल आरती अनुमति दी गई है। इस दौरान किसी प्रकार की सभाए एवं प्रार्थना आदि के लिए एकत्र होने पर मनाही की गई। इसके लिए संबधित इंसीडेंट कमाण्डरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे मंदिर कमेटियों के पदाधिकारियों से मिलकर सरकार के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें। उन्हेांने श्रृद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जन्म अष्ठमी का पर्व मनाएं।