पंचकूला 11 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना रोगियों को दी जा रही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से अब तक जिला के 615 रोगी ठीक हो चुके हैं।
उपायुक्त ने बताया कि मगंलवार को 38 पोजिटिव मामले आए हैं जिनमें पंचकूला के 26 तथा 12 मामले बाहर के जिलों व राज्यों के आए है। इनमें चण्डीगढ के 7, बल्टाना के 3 तथा जीरकपुर व मोहाली का एक एक मामला शामिल है।
उपायुक्त ने बताया कि अब तक विभाग द्वारा 23889 नमूनें लिए गए हैं इनमें से 22080 नेगेटिव पाए गए हैं तथा 600 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि अब तक जिला में 1209 नमूने पोजिटिव आए हैं इनमें 1024 पंचकूला तथा 185 बाहर के जिलों व राज्यों के शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक आए रोगियों में से 405 एक्टिव मामले रह गए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि मंगलवार को आए मामलों में अभयपुर व सुरजपुर के 2-2, सैक्टर 4 के 4, सैक्टर 8 के 5 व सैक्टर 9 के 6 पोजिटिव शामिल है। इसी प्रकार गांव पपलोहा, बीड़ घग्गर, सैक्टर 14, 15, 20, रैली व कालका से भी एक एक मामला आया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-11 17:15:282020-08-11 17:15:32उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना रोगियों को दी जा रही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से अब तक जिला के 615 रोगी ठीक हो चुके हैं।
पंचकूला 11 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इस बार कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 15 अगस्त स्वतऩ्त्रता दिवस समारोह पर स्थानीय परेड ग्राउण्ड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। पंचकूला के नागरिकों को इस राष्ट्रीय पर्व का लाईव प्रसारण दिखाया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस समारोह का लाईव प्रसारण पंचकूला की बेवसाईट panchkula.nic.in पर दिखाया जाएगा। इसके लिए नागरिकों को लिंक उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि नागरिक राष्ट्रीय पर्व को घर बैठे ही देख सके। उन्होंने बताया कि समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ध्वजा रोहण कर परेड की सलामी लेंगे। परेड में पुलिस, महिला पुलिस, गृह रक्षी व एनसीसी की प्लाटूनें भाग लेंगी हैं। प्लाटून में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी के लिए मास्क पहनना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।
उपायुक्त ने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों को समारोह स्थल व आसपास के क्षेत्र को सेनीटाईज करवाने के अलावा शहर के मुख्य चैराहों को सुन्दर ढंग सेे सजाने का कार्य करेंगें।
पंचकूला,11 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोरोना के चलते 12 अगस्त जन्माष्टमी पर्व के दौरान जिला के मंदिरों को सेनेटाइज करवाने, दो गज की दूरी सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन करने, मास्क का उपयोग करने के अलावा सरकार के दिशा निर्देशानुसार मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थलों में किसी तरह के प्रसाद, लंगर, एवं पवित्र जल के वितरण की अनुमति नहीं होगी।
उपायुक्त ने बताया कि कोरोना माहामारी के चलते जन्माष्टमी के पावन पर्व पर किसी भी प्रकार की प्रभातफेरी, झांकी, नृत्य व सांस्कृतिक कार्याक्रमों पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा पूजा, प्रार्थना के समय में मंदिर में 5 से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर पर भी प्रतिंबध लगाया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि जन्म अष्ठमी के पर्व पर मंदिरों मे केवल आरती अनुमति दी गई है। इस दौरान किसी प्रकार की सभाए एवं प्रार्थना आदि के लिए एकत्र होने पर मनाही की गई। इसके लिए संबधित इंसीडेंट कमाण्डरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे मंदिर कमेटियों के पदाधिकारियों से मिलकर सरकार के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें। उन्हेांने श्रृद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जन्म अष्ठमी का पर्व मनाएं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-11 17:05:472020-08-11 17:05:49जन्म अष्ठमी पर मंदिरों में एक समय में केवल 5 श्रद्वालुओं का प्रवेश-उपायुक्त
पंचकूला 11 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी प्रीतम कालोनी, मंढावला, सकेतड़ी, सैक्टर 4, 15, 8, 12 ए, सैक्टर 9, 2, नानकपुर कालका, एमडीसी सैक्टर 5, अभयपुर, सैक्टर 1, लोहगढ, बलौटी, राजीव कालोनी, अब्दुलापुर, खेड़ा सीताराम, रायपुररानी, बडौना कलंा, खंगेसरा, प्रसांत विहार सहित कई घरों में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इनके साथ लगते क्षेत्र बफर जोन में रहेगें।
उपायुक्त के आदेशानुसार रायपूररानर के गांवों में एसडीएम पंचकूला ओवरआल इंचार्ज व तहसीलदार जोगेन्द्र शर्मा उनकी सहायता करेगें। निगम क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन के शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ओवर आल इंचार्ज व एसडीई राजेश खुराना उनकी सहायता करेंगे। इसी प्रकार नगर परिषद कालका में एसडीएम कालका रोकेश संधु एवं तहसीलदार वीरेन्द्र गिल, को जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसके अलावा सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।
जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त इस कंटेनमेंट क्षेत्र को सेनीटाईज करवाने के ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों को सेनीटाईज करवाना सुनिनिषचत करेंगें। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-11 17:00:332020-08-11 17:00:37प्रसांत विहार सहित कई घरों में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया
Social reformer ,Avinash Rai Khanna presented his books titled Samaj Chintan and Anubhav to Professor Raj Kumar, Vice Chancellor, Punjab University ,Chandigarh, here today. His book Samaj Chintan focuses on improving the basic fabric of the society and is equally useful for all classes of readers. Avinash Rai Khanna is a former member of Rajya Sabha and Lok Sabha and also National Vice President of BJP, he is also BJP incharge of of Jammu Kashmir, Rajasthan and Goa.This book reflects the real life experiences which are valuable and awakening for readers and also it suggest solutions to the diverse problems. The book Anubhav includes all his experiences when he was associated with Punjab Human Rights from jails, hospitals and police stations. He has also discussed about human duties along with changes to be brought in with time, in his book.
Admission to Panjab University CET-UG courses under NRI/Foreign Nationals category seats is as per details below,informed Prof Prince Sharma,Dean Sciences :
· Admission form will be available from 14.08.2020 at http://cetug.puchd.ac.in for the NRI / Foreign National candidates who were not in India during the period of registration for admission. Those who were in India shall register himself / herself to make him / her eligible for filling the admission form.
· After filling the Admission Form, complete in all respect, the candidate is required to send the printout of the admission form along with relevant documents to [email protected].
· In case of ward of Foreign National / NRI, the candidate has to submit an Affidavit and Undertaking from the Guardian, which is available at Annexure A & B.
· NRI / Foreign Nationals shall compete amongst themselves for admission to various courses. Their inter-se merit shall be determined on basis of the score obtained in SAT- II (Scholastic Aptitude Test-II) with permissible combination of subjects, conducted by the Education Testing Servicefrom Princeton, USA. In case of Foreign Nationals (non English speaking states), TOEFL / IELTS score should also be produced.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-11 16:50:582020-08-11 16:51:01Admission to PU-CET (UG) courses under NRI / Foreign Nationals Category in PU commences on 14th August
स्नेहलता चौटाला की प्रथम पुण्यतिथि पर डिप्टी सीएम हाउस में हवन-यज्ञ कर त्रिवेणी लगा श्रद्घांजलि दी
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अपनी दादी श्रीमती स्नेहलता चौटाला जी की प्रथम पुण्यतिथि पर आज उस समय भावुक हो गए जब हवन-यज्ञ के बाद स्वर्गीय स्नेहलता से जुड़े संस्मरण सांझा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वे अपनी दादी की गोद में खेले हुए पलों को कभी नहीं भुला सकते।
आज चंडीगढ़ स्थित उपमुख्यमंत्री आवास पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के अलावा श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक, विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा, जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला, डॉ. केसी बांगड़, रणधीर सिंह समेत अन्य नेताओं व कार्यकताओं ने भी स्वर्गीय स्नेहलता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्घांजलि दी। डिप्टी सीएम ने कहा कि बेशक दादी स्नेहलता आज उनके बीच में नहीं हैं लेकिन उनका आशीर्वाद हमेशा साथ है। दादी जी का आशीर्वाद हमेशा छाया की तरह तथा संस्कार फल की भांति होते हैं।
दादी की याद में चौटाला गांव में बन रहे इंडोर स्टेडियम के लिए 37 लाख की ग्रांट जारी
श्री दुष्यंत चौटाला ने अपनी दादी की प्रथम पुण्य तिथि पर बताया कि गांव चौटाला में बनने वाले स्टेडियम का नाम ‘श्रीमती स्नेहलता चौटाला स्टेडियमÓ रखा जाएगा। इसके लिए ग्राम पंचायत का प्रस्ताव भी आ चुका है। उन्होंने बताया कि इसके लिए 37 लाख रूपए की ग्रांट भी जारी की जा चुकी है तथा जल्द ही इंडोर स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी दादी एक समाजसेवी व धार्मिक विचारों वाली महिला थी। उनका चौटाला गांव के साथ-साथ आस-पड़ौस के 5-6 गांवों की महिलाओं के साथ विशेष अवसरों पर आना-जाना रहता था। इसलिए गांव चौटाला के साथ ही आसाखेड़ा, तेजाखेड़ा, भारुखेड़ा, सिखों वाली ढाणी को महाग्राम योजना में शामिल करके वहां सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी तथा एक सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट लगाया जाएगा। इस कार्य के पूर्ण होने के बाद इन पांचों गांवो में सफाई के मामले में रोल मॉडल साबित होंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-11 16:38:102020-08-11 16:38:13दादी जी को याद कर भावुक हुए दुष्यंत चौटाला
पंचकूला,10 अगस्त- लघु सचिवालय के सभागार में 12 अगस्त जन्माष्टमी पर्व को लेकर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कोरोना के चलते जिला के मंदिरों की मनेजमैंट कमेटियों को निर्देश दिए कि वे मंदिरों को सेनेटाइज करवाने व सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह पालन करें।
उपायुक्त ने कहा कि इस पर्व पर पूजारी मंदिर मे सिर्फ आरती ही करवा सकते हैं और आरती हाॅल में 10 से 15 श्रृद्धालुओं को आरती मे शामिल होने की अनुमति दी जाएगीं। उन्होंने कोरोना माहामारी के चलते जन्माष्टमी के पावन पर्व पर प्रभातफेरी, झांकी, नृत्य व सांस्कृतिक कार्याक्रमों पर रोक लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा मंदिरों के अंदर प्रसाद को लेकर भी उन्होंने कहा कि प्रसाद को खुली जगह में मेज पर रखे ताकि इस पर्व पर आने वाले श्रृद्धालु स्वंय ही प्रशाद ले सकें। इससे कोरोना वायरस को फैलने से भी रोका जा सकेगा।
उन्होंने श्रृद्धालुओं से अपील की है कि हमारा सामाजिक एवं नैतिक कर्तव्य है मंदिरों मे व्यवस्था का पूरी तरह से पालन करे और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जन्म अष्ठमी का पर्व मनाएं। जन्माष्टमी के पर्व पर मंदिरों के सभी प्रबंधो के लिए मंदिर मनेजमैंट कमेटी ही उत्तरदायी होगी।
बैठक में नगराधीश धीरज चहल, एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधू, एमडीसी के सीईओ एमएस यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-10 17:55:192020-08-10 17:55:22उपायुक्त ने कोरोना के चलते जिला के मंदिरों की मनेजमैंट कमेटियों को निर्देश दिए कि वे मंदिरों को सेनेटाइज करवाने व सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह पालन करें।
पंचकूला 10 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर जिला के स्वामी देवी दयाल इंजीनियरिंग काॅलेज मौली व बीआरएस डेंटल काॅलेज एण्ड जनरल होस्पीटल सुलतानपुर को पूर्ण रूप से कोविड केयर सैंटर के रूप में कार्य करने के लिए नोटिफाईड किया है।
उपायुक्त ने आदेश जारी कर स्वामी देवी दयाल इंजीनियरिंग काॅलेज मौली में बिजली, पानी, सिवरेज जैसी आवश्यक सेवाओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज विभाग के कनिष्ठ अभियंता विकास खुराना को सुपरवाईजर नियुक्त किया है। इसी प्रकार बीआरएस डेंटल काॅलेज एण्ड जनरल होस्पीटल सुलतानपुर में नायब तहसीलदार आनन्द रावल को आवश्यक सेवाओं के सुपरविजन के लिए नियुक्त किया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-10 17:48:052020-08-10 17:48:10उपायुक्त ने आदेश जारी कर जिला के स्वामी देवी दयाल इंजीनियरिंग काॅलेज मौली व बीआरएस डेंटल काॅलेज एण्ड जनरल होस्पीटल सुलतानपुर को पूर्ण रूप से कोविड केयर सैंटर के रूप में कार्य करने के लिए नोटिफाईड किया है।
बरवाला/पंचकूला 10 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला हलके के हर गांवों में बेहतरीन स्तर के सामुदायिक भवनों का निर्माण करवाया गया है। बड़े गांवों में कई साम ुदायिक भवन बनाए गए हैं ताकि लोगों को विवाह आदि बडे़ आयोजन करने में किसी प्रकार की दिक्कतें न उठानी पडे।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष जिला के कई गांवों में ग्रामीणों को विकास कार्यो की सौगात दे रहे थे। उन्होंने गांव भानू में लगभग 42 लाख रुपए की लागत से नदी पर पुल का लोकार्पण किया। इसके अलावा गांव बिल्ला व बतौड में लगभग 52 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन जनता को समर्पित किए। उन्होंने गांव आसरेवाली में लगभग 88 लाख रुपए की लागत से नदी पर बने पुल का उदघाटन किया और गांव अलीपुर में एनएस-73 से गांव तक सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास किया। इस सम्पर्क मार्ग पर लगभग 11.50 लाख रुपए की लागत आएगी।
श्री गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए अलीपुर के इस सम्पर्क मार्ग के साथ दिवार का भी निर्माण किया जाए ताकि इसके किनारे मजबूत रह सके। इस प्रकार उन्होंने लगभग दो करोड़ रुपए की विकास परियोजनाएं जनता को सौंपी। उन्होंने कहा कि गांव बतौड में चार सामुदायिक भवन पहले बनाए गए हैं तथा 5वां सामुदायिक केन्द्र अब बनाकर नागरिकों के सुपर्द किया गया है। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में हलको का पूर्ण रूप से चहुंमुखी विकास करवाया जाएगा ओर पंचकूला में इतना विकास करवाया जा रहा है कि पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में उपेक्षित हलके के लोगों में खुशी की लहर छाई हुई है।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बरवाला में पुराने एन एच को शीघ्र ही सीसी का बनाया जाएगा। इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। आगामी माह मेें इसे शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके आसपास जलभराव की समस्या आती थी जिसके लिए लगभग 2 किलोमीटर लम्बी ड्रैनेज का निर्माण करवाया गया है। अब इस क्षेत्र की जलभराव की समस्या का भी समाधान कर दिया गया है।
उन्होंने गांवों में लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका समाधान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने गांव अलीपुर में खिलाड़ियों को खेलों का सामान मुहैया करवाने, सम्पर्क मार्ग के बीच में आने वाले बिजली के पोल हटाने, शमशन घाट का रास्ता बनाने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष सोनू सूद, पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, बलसिंह राणा, गौतम राणा, सरपंच बलजिन्द्र सिंह, लक्ष्मणदास हसंराज, राहूल राणा, राजबीर, स्वर्ण सिंह, सोहनलाल, पवन कुमार, विक्की सैनी, मामराज, बहादुर सैनी, सुशील सिंगला, अमरीक, बलबीर शर्मा, सरावर अली सहित गणमान्य नागरिक, सिंचाई, नगर निगम व कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-10 17:40:092020-08-10 17:40:17भानू व आसरेवाली में नदी पर बने पुल का लोकार्पण करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता।