*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Water Supply shut down

Chandigarh, August 18:- An urgent repair work of the intake chamber under GMADA at Water Works Kajauli has to be carried out by GMADA from 9.00 AM to 5.00 PM on 19.8.2020. During this period, there will be no pumping from Water Works Kajauli to Water Works sector 39. Also the connection of 1000mm dia MS pipeline for supplying clear water from Water Works sector 39 to Water Works sector 32 and 52 will be done during the shutdown period and there will be no pumping from Water Works sector 39 to Water Works sector 52. So the timing of water supply for the whole city shall be as under:

For Detailed News-

Date: 19.8.2020

DescriptionSector 44,45,46,47,48 to 56, sec. 61 & 63Rest of the city
Morning supply3.30 AM to 9.00 AMNormal supply3.30 AM to 9.00 AMNormal supply
Noon supply12.30 PM to 2.00 PMNo supply12.30 PM to 2.00 PMNo supply
Evening supply5.30 PM to 8.30 PMNo supply5.30 PM to 8.30 PMWater supply at low pressure

Date: 20.8.2020

https://propertyliquid.com/

DescriptionSector 44,45,46,47,48 to 56, sec. 61 & 63Rest of the city
Morning supply3.30 AM to 9.00 AMNormal supply3.30 AM to 9.00 AMNormal supply

Residents are advised to store adequate water in the morning of 19.8.2020 as per requirement as there will be no noon supply and also low pressure water supply in the evening as mentioned on above dates. Inconvenience caused is highly regretted. Residents are requested to bear with MCC.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

IGNOU extends Admission up to 31st August, 2020

Chandigarh:

The Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has extended the last date of submission of online Fresh & RR admission of all Masters, Bachelor, Diplomas & Certificates programmes up to 31st August, 2020 for the July-2020 session. Details of the IGNOU academic programmes for the July, 2020 session can be accessed from the link https://ignouadmission.samarth.edu.in/. The prospective learners can apply for Masters/Bachelor/Diploma/Certificate programmes of the University on the official website, informed The Regional Director of IGNOU Regional centre Chandigarh Dr. A.K.Dimri. Last date of submission of ‘online’ admission form for July session was earlier fixed for July 31. 

For Detailed News-

For all those candidates, who have been planning to get admission in any of the IGNOU courses can apply for the same online. Firstly the candidate has to register themselves (if not registered) on the official website i.e https://ignouadmission.samarth.edu.in/. Whereas those who have already registered can simply login with the id- password and fill up the application form for the admission in the July session at Indira Gandhi National Open University for 2020. Also, before filling up the IGNOU admission form, candidates must go through the general instructions, eligibility criteria, fee details, duration, etc . on the official website. Applicants can also download the complete details of the programmes from the IGNOU website.

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला में दिव्यांगजन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली संस्थाए व केन्द्र एवं पंचायतों को अवार्ड प्रदान करने के लिए 31 अगस्त तक आवेदन मांगे गए है।

पंचकूला 17 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला में दिव्यांगजन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली संस्थाए व केन्द्र एवं पंचायतों को अवार्ड प्रदान करने के लिए 31 अगस्त तक आवेदन मांगे गए है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि हर वर्ष 3 दिसम्बर को अंतराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके लिए दिव्यंागजनों के क्षेत्र में सराहनीय उनके सशक्तिकरण के लिए कार्य करने वाली संस्थाओं, केन्द्रों व पंचायतों को अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक मंत्रालय की वैबसाईटwww.disabilityaffairs.gov.in पर जानकारी लेकर आवेदन कर सकते है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजन के क्षेत्रों में कार्य करने वालों को 15 अलग अलग कैटेगरी में अवार्ड प्रदान किए जाएगें।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा 29 अगस्त को राज्य में इलैक्ट्रोनिक्स प्लेटफार्म के माध्यम से ई- लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा।

पंचकूला 17 अगस्त- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा 29 अगस्त को राज्य में इलैक्ट्रोनिक्स प्लेटफार्म के माध्यम से ई- लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा। इन लोक अदालतों में अधिक से अधिक विवादों का निपटारा किया जाएगा।

For Detailed News-


प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सम्प्रीत कौर ने बताया कि ई लोक अदालत में बैंक रिकवरी, सिविल, अपराधिक एवं वैवाहिक विवादों का निपटारा किया जाएगा। इसके लिए पंचकूला जिला न्यायालय में पांच व पीएलए में एक बैंच तथा कालका सब डिविजन में भी एक बैंच का आयोजन किया जाएगा। इस प्रकार जिला में 7 बैंच लगाकर अधिक से अधिक विवादों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि न्यायिक अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में बैंच स्थापित लगाने ओर विवादों का चयन करने के निर्देश दिए गए है।

https://propertyliquid.com/


प्राधिकरण की सचिव ने बताया कि ई लोक अदालत के माध्यम से जनता के विवादों का निपटारा करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है ताकि इस लोक अदालत में विवादों को रखकर उनका निपटारा सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने बताया कि ई लोक अदालत के माध्यम से लोगों के समय व धन की बचत होगी ओर दोनों पक्षों की सहमति से ही विवादों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोक अदालतों का निर्णय अहम होता है तथा बहुत ही सरल तरीके से उनका निपटारा किया जाता है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

मॉस्क न पहनने वालों के चालान कार्य में और लाएं तेजी : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान

सिरसा 17 अगस्त।

चालान अभियान तथा सोशल डिस्टेंसिंग की गंभीरता से पालना के लिए दस टीमें गठित


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि सिरसा में कोरोना के फैलाव को रोकने के मद्देनजर मॉस्क न लगाने वालों के खिलाफ गंभीरता से निपटा जाएगा। बिना मॉस्क के लोगों का चालान के लिए एसडीएम व डीएसपी दस टीमों का गठन कर निरंतर शहर के विभिन्न क्षेत्र व बाजारों में गश्त कर बिना मॉस्क पहने व्यक्तियों के चालान करने के साथ-साथ बाजार व अन्य में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाना सुनिश्चित करें।

For Detailed News-


उपायुक्त सोमवार को लघुसचिवालय के वीडियो कॉफ्रेंस हाल में कोरोना को लेकर मुख्य सचिव हरियाणा श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा की वीडियो कॉफ्रेंस उपरांत जिला में कोरोना की स्थिति को नियंत्रित करने के मद्देनजर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। इस अवसर पर डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अरूण सिंह, नगर परिषद कमिश्नर संगीता तेतरवाल, एसडीएम जयवीर यादव, सीएमओ सुरेंद्र नैन, डिप्टी सीएमओ डा. वीरेश भूषण उपस्थित थे।


उपायुक्त ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में कोरोना के बढते मामले चिंता का विषय है, चूंकि जिला में कोरोना के फैलाव का मुख्य कारण बाहर से आने वाले व्यक्तियों का रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि सैंपलिंग कार्य में और अधिक तेजी लाई जाए और कॉट्र्रेक्ट ट्रेसिंग कार्य भी तेज किया जाए, ताकि कोरोना मामलों अंकुश लग सके। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मिलने वाले क्षेत्रों की सौ प्रतिशत सैंपलिंग करें। इसके अलावा रेहड़ी चालकों व उनके परिवारों की भी सैंपलिंग करवाई जाए। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जिन बैंकों में कोरोना संक्रमित के केस मिले हैं, उन बैंकों के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को सैंपलिंग करवाएं व बैंक को पूरी तरह से सेनेटाइज करवाया जाए। बैंक में आने वाले सभी के लिए मॉस्क पहनें होनो व सेनेटाइज होना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन में अधिक भीड़ जमा न हो, इसके लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएं और धरना प्रदर्शन में भाग लेने वाले लोगों की सैंपलिंग करवाएं और उन्हें कोरोना के प्रति सावधानियों बारे जागरूक करें।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि जिला में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए कोरोना बचाव संबंधी उपायों व सावधानियों की गंभीरता से अनुपालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि विशेषकर बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। बाजार व सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग व मॉस्क आदि कोरोना बचाव संबंधी सावधानियों व उपायों की अनुपालना करवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बिना मॉस्क वालों के खिलाफ कड़ाई से निपटने के लिए पुलिस व प्रशासन आपसी तालमेल के साथ कार्य करें। एसडीएम व डीएसपी चालान के लिए जिन टीमों का गठन करें, वे टीमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों व बाजार में गश्त करते हुए बिना मॉस्क वालों का तुरंत चालान करें।


इससे पहले उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा को जिला में कोरोना स्थिति बारे अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। प्रतिदिन सैंपलिंग कार्य में तेजी के साथ-साथ मॉस्क न पहनने वालों के चालान भी किए जा रहे हैं। कोविड-19 के हिदायतों की पालना के तहत एसडीएम व डीएसपी के नेतृत्व में दस टीमों को गठन के निर्देश दिए गए हैं। ये टीमें मॉस्क न पहनने वालों के खिलाफ चालान करने कार्य में तेजी लाएगी और सोशल डिस्टेेंसिंग की अनुुपालना करवाना भी सुनिश्चित करेंगे। ये टीमें मॉस्क न पहनने वालों के चालान करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने की जिम्मेवारी भी निभाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में आज तक कोरोना संंक्रमण के मामलों की संख्या 782 हो गई है। अभी तक 417 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार जिला में कोरोना संक्रमण के 357 मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक कुल 289 कंटोनमेंट जोन बनें हैं। इनमें से 183 को नियमानुसार कंटनेमेंट मुक्त किया जा चुका है। अब जिला में 106 कंटनेमेंट जोन एक्टिव हैं। एक्टिव कंटोनमेंट जोन में कोविड-19 की हिदायतों की गंभीरता से पालना की जा रही है और कंटेनमेंट जोन में लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

रविवार को कोरोना के आए 5 मामले, स्वस्थ होने पर 26 को किया डिस्चार्ज

सिरसा, 16 अगस्त।

For Detailed News-


सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि रविवार को सिरसा में 5 नये कोरोना मामले आए हैं तथा 26 को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 765 हो गई है, इनमें से 413 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 344 मामले एक्टिव हैं। जिला में अभी तक कोरोना संक्रमण से 8 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 30 हजार 310 के सैंपल लिए गए हैं।

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता मंत्री Rattan lal कटारिया ने बताया कि ड्रग की लत देश में एक गंभीर समस्या बनकर उभर रही है

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता मंत्री Rattan lal कटारिया ने बताया कि ड्रग की लत देश में एक गंभीर समस्या बनकर उभर रही है

पंचकूला 16 अगस्त- केंद्रीय सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता मंत्री rattan lal कटारिया ने बताया कि ड्रग की लत देश में एक गंभीर समस्या बनकर उभर रही है, जो न केवल ड्रग्स का उपयोग करने वाले व्यक्ति के लिए खरतनाक है , बलिक बड़े पैमाने पर परिवार और समाज पर भी है ! इस समस्या का मुकाबला करने के लिए रोकथाम सबसे प्रभावी रणनीति साबित हुई है! सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ड्रग डिमांड रिडक्शन के लिए नोडल मंत्रालय है , जो कई हस्तक्षेपो का समन्वय, क्रियान्वयन और निगरानी करता है, जिसमे समस्या की रोकथाम, मूल्यांकन, उपयोगकर्ताओ के उपचार और पुनर्वास, सुचना और जनता के बीच जगरुकता का प्रसार शामिल है ! देश में पदार्थ के उपयोग की समस्या की भयावहता का आंकलन करने के लिए , मंत्रालय ने विभिन्न पदार्थो का उपयोग करने वाले भारतीय जनसंख्या के अनुपात और पदार्थो के उपयोग से होने वाले विकारों का पता लगाने के लिए एक व्यापक राष्ट्रीय सर्वेक्षण किया है! राष्ट्रीय सर्वेक्षण के निष्कर्ष वर्ष 2019 में प्रकाशित हुए थे और इसे http://socialjustice.nic.in/writereaddata/UploadFile/AAP_Nasha_Mukt_Bharat_2020_21.pdf पर देखा जा सकता है!


सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीयों द्वारा उपयोग किया जाने वाला शराब सबसे आम साइकोएक्टिव पदार्थ है, और इसके बाद कैनाबिस और ओपियोइड उपयोग होते है! हमारे देश में लगभग 16 करोड़ व्यक्ति शराब का सेवन करते है, 3.1 करोड़ व्यक्ति भांग उत्पादों का उपयोग करते है और 2.26 करोड़ लोग ओपियोइड का उपयोग करते है !

For Detailed News-


इस संदर्भ में मंत्रालय ने ड्रग डिमांड रिडक्शन (NAPDDR) के लिए एक राष्ट्रीय कार्य योजना तैयार की है जिसमे निवारक शिक्षा और जागरूकता सृजन, क्षमता निर्माण, उपचार और पुनर्वास के लिए घटक शामिल है, इसके अतिरिक्त गुणवत्ता मानकों की स्थापना, कमजोर क्षेत्रों में कुशल हस्तक्षेप, कोशल नशा मुक्ति, सर्वेक्षण, अध्ययन, मूल्यांकन और अनुसंधान के विकास, व्यावसायिक प्रशिक्षण और आजीविका समर्थन आदि ! देश में ड्रग डिमांड रिडक्शन की दिशा में परियोजनाओं और योजनाओं को कार्यान्वित करने के लिए वित् पोषित किया जाता है, भारत सरकार, राज्य/केंद्रशासित प्रदेश सरकारों के माध्यम से किया जाता है, जैसे कार्यान्वयन एजेंसियां गैर सरकारी संगठन, ट्रस्ट और स्वायत्त संगठन, तकनिकी मंच, अस्पताल और जेल प्रशासन आदि
वर्ष 2020-21 के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने 272 जिलो में एक वार्षिक कार्य योजना ’नशा मुक्त भारत’ लागू की है, जो ड्रग्स के उपयोग के संदर्भ में सर्वाधिक असुरक्षित है ! इन 272 जिलो की पहचान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से प्राप्त इनपुट और मंत्रालय द्वारा किये गए व्यापक सर्वेक्षण के निष्कर्षो के आधार पर की गई है !

https://propertyliquid.com/


नशा मुक्त भारत अभियान, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, आउटरीच और जागरूकता और डिमांड रिडक्शन प्रयास द्वारा सामाजिक न्याय और अधिकारिता और स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से उपचार पर, आपूर्ति पर अंकुश लगने वाला एक प्रमुख हमला है! कार्य योजना में निम्नलिखित घटक है:
जागरूकता सृजन कार्यकम उच्च शिक्षा संस्थानों, विश्वविद्यालय परिसरों और स्कूलों पर ध्यान दे समुदाय में पहुचना और आश्रित जनसंख्या की पहचान करना अस्पतालों और पुनर्वास केन्द्रों में परामर्श और उपचार सुविधाओं पर ध्यान दे सेवा प्रदाताओं के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम मंत्रालय द्वारा प्रति जिले को रू.10 लाख की राशि अनुदान के रूप में दी जायेगी, नगरपालिका या उप-जिला अभियान समितियों का गठन किया जा सकता है और कार्यो को जिला कलेक्टर द्वारा तदनुसार परिभाषित किया जायेगा ! शीर्ष -3 जिला अभियान और शीर्ष -3 राज्य अभियान राष्ट्रीय पुरस्कार और मान्यता के लिए चुने जायगे ! यह अभियान 15 अगस्त 2020 से शरू होगा और 31 मार्च 2021 तक चलेगा !

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अटलजी की पुण्यतिथि पर बुद्धिजीवी विचार मंच ने त्रिवेणी के पौधे लगाए

पंचकूला, 16 अगस्त। बुद्धिजीवी विचार मंच ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण किया, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सेक्टर 15 और हरियाणा लोक सेवा आयोग में त्रिवेणी के पौधे लगाए। उलेखनीय है कि बुद्धिजीवी विचार मंच (हरियाणा) द्वारा करनाल ,तरावड़ी ,समालखा, रोहतक, झज्जर , फतेहाबाद और पंचकूला में त्रिवेणी रोपण का कार्यक्रम चलाया गया । त्रिवेणी रोपण करने के बाद बुद्धिजीवी विचार मंच की अध्यक्ष मीना गहलावत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर देश के इस महान नेता को वृक्षारोपण करके याद किया गया है, अटल बिहारी वाजपेयी जैसी महान शख्सियत को नमन करते हैं।

For Detailed News-

बुद्धिजीवी विचार मंच की टीम ने पहले अपने-अपने स्थानों पर त्रिवेणी रोपण किया, फिर बाद में वीडियो कॉलिंग करके आपस में विचार सांझा किए। मंच की अध्यक्ष मीना गहलावत ने सभी का उत्साहवर्धन किया । उन्होंने मंच के सदस्यों का आह्वान करते हुए और अधिक वृक्षारोपण करने का आग्रह किया। वहीं, मीना गहलावत ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सेक्टर 15 स्कूल में त्रिवेणी का पौधा लगाया। उधर, हरियाणा लोक सेवा आयोग के सदस्य सुरेंद्र गहलावत ने एचपीएससी के बाहर त्रिवेणी का पौधा लगाया। इस अवसर पर उनके साथ प्रेम कुमार, प्रधानाचार्य, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पंचकूला, गुणवती ,प्राध्यापिका हिंदी, सविता तेजस्वी, प्राध्यापिका पंजाबी, सुदेश, सुनीता ,प्रदीप मलिक, उपनिदेशक , हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग, डॉक्टर मीनल गहलावत ,जनता टीवी के हरियाणा ब्यूरो चीफ पवन सिंवर तथा रविंद्र कुमार सहित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पंचकूला का पूरा शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ तथा बुद्धिजीवी विचार मंच के अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

स्वतंत्रता दिवस की 74वी वर्षगांठ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 में पूरी निष्ठा और उल्लास के साथ मनाई गई।

For Detailed News-

पंचकूला 16 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस की 74वी वर्षगांठ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 में पूरी निष्ठा और उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में बोर्ड की परीक्षा 10वीं और 12वीं में प्रथम स्थान पाने वाली छात्राओं जूली और रोशनी ने ध्वजारोहण में प्रधानाचार्य प्रेम कुमार का साथ दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य के द्वारा विद्यालय की परंपरा के अनुसार विशेष रूप से स्मृति चिन्ह प्रदान कर दोनों मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के कर्मठ अध्यापक जयवीर सिंह को बतौर नोडल ऑफिसर कोविड शेल्टर होम के लिए अच्छी सेवा प्रदान करने के लिए व डॉ शमशेर सिंह को उनके कोविड ड्यूटी में हाउसहोल्ड सर्वे के काम को निष्ठा व लगन के साथ पूरा करने के लिए प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रेम कुमार ने अपने व्याख्यान में स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों को याद करते हुए विद्यार्थियों का आवाहन किया की वे अपने देश की आन बान शान के लिए देश में अमन चयन के लिए धार्मिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाए रखने का काम करें। कोविड महामारी के कारण विद्यार्थियों को विद्यालय में नहीं बुलाया गया लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से विद्यालय ने स्कूल की छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और अपना संदेश दिया। महामारी के कारण पैदा हुई विशेष परिस्थितियों के कारण शिक्षा को सुचारू रूप से किए जाने के लिए विद्यार्थियों व सभी अध्यापकों से और ज्यादा लगन और चुनौती के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।

https://propertyliquid.com/


विद्यालय के मीडिया इंचार्ज जयवीर सिंह ने यह भी बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब की एक शाखा इनरव्हील के प्रधान वीना सिंगला व अन्य सदस्यों द्वारा विद्यालय में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर वीना ने अपने वक्तव्य में स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा की देश की आजादी खैरात में नहीं मिली है इसलिए इस आजादी की रक्षा के लिए और देश के सर्वांगीण विकास के। चाहिए।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

“म्हारा हरियाणा हराभरा हरियाणा” मुहिम के तहत आज भारत रतन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि के अवसर पर माता मनसा देवी प्रांगण में त्रिवेणी का पोधा लगाया ।

पंचकूला 16 अगस्त- “म्हारा हरियाणा हराभरा हरियाणा” मुहिम के तहत आज भारत रतन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम् प्रकाश धनखड़ और हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द ने माता मनसा देवी प्रांगण में त्रिवेणी का पोधा लगाया ।

For Detailed News-

उन्होंने पोधा लगाकर रक्षा सूत्र बांधकर पोधो की परवरिश का दायित्व भी लिया ताकि बड़े होने तक भाली भांति सुरक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि लगातार चलाए गए अभियान के तहत हर जिला स्तर पर मंडल अध्यक्षों के माध्यम से पोधा बांटने का कार्य किया गया ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके। इसके साथ ही प्रदेश का वातावरण भी हरा भरा बनाया जा सके। इस प्रकार प्रदेश में 15 लाख से अधिक पेड़ लगाए गए है। इससे प्रदेश का वन क्षेत्र भी बढ़ा है और हरियाली भी बढ़ेगी। जिस क्षेत्र में अधिक पेड़ होंगे वहां पर बरसात भी ज्यादा होगी। इसीलिए लोगो को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया और पेड़ भी बांटे।

https://propertyliquid.com/


इस मौके पर तिरवेनी कि महत्ता पर भी विस्तार से प्रकाश डाला l नीम, बड़, पीपल हमे शुद्ध हवा देते है और हमें अनेक व्याधियों से भी निजात मिलती है। इसलिए बरसात के दिनों में ही नहीं हमे विशेष जन्म दिन एवम् अन्य विवाह के अवसरों पर भी पेड़ लगाने चाहिए। इस अवसर पर पार्टी के कई पदाधिकारी भी मौजूद थे।