*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपायुक्त ने जिला में बढते कोरोना रोगियों को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से मोनिटरिंग करने, कोविड केयर सेंटरों में प्रबंधन के अलावा नागरिकों को संवेदनशील एवं सचेत करने के साथ साथ कंटेनमेंट जोन को सेनीटाईज करने के निर्देश दिए।

पंचकूला 20 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में बढते कोरोना रोगियों को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से मोनिटरिंग करने, कोविड केयर सेंटरों में प्रबंधन के अलावा नागरिकों को संवेदनशील एवं सचेत करने के साथ साथ कंटेनमेंट जोन को सेनीटाईज करने के निर्देश दिए।

For Detailed News-


उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में नोडल अधिकारियों एवं इंसीडेंट कमाण्डर की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, उन्होंने कहा कि अधिकारी पूर्ण रूप से सक्रिय होकर कार्य करें ताकि कोविड की रोकथाम की जा सके। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी मेहनत से जिला में बढते हुए कोविड रोगियों को रोक सकती है। इसके लिए लोगों को जागरूक एवं सचेत करने के साथ साथ स्वास्थ्य सेवाओं में भी बढौतरी की जा रही है।


उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर घर हैल्थ सर्वे किया जाएगा। इसके साथ जिला के सभी सीएचसी, पीएचसी सहित 19 स्थानों पर सैम्पलिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है। इससे पहले केवल 9 स्थानों पर ही नमूने लिए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि विभाग का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा नमूने लिए जाऐं। इसके अलावा सर्विलेंस प्लान के तहत जिला स्तरीय मोनिटरिंग व्हाटसअप कोविड गु्रप बनाया गया है। इसकी नियमित रूप से निगरानी करें।

https://propertyliquid.com/


श्री आहूजा ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में पूरी निगरानी रखने, बायो मैडिकल वेस्ट का डिस्पोजल करने पर विशेष बल दिया जाए। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी पीले व हरे रंग के बैग उपलब्ध करवाए जाएगें ताकि अलग अलग कूडे़ को आसानी से एकत्र कर सही निस्पादन किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिला में कंट्रेक्ट रेसिंग के लिए 13 टीमों का गठन किया गया है ताकि रोगी के सम्पर्क में आने वाले अधिक से अधिक व्यक्तियों की कंट्रेक्ट रेंसिंगकी जा सके। इस कार्य में आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के साथ साथ शिक्षकों का भी सहयोग लिया जाएगा।


उपायुक्त ने बताया कि सेनीटेशन कार्य भी पूरी तन्मयता के साथ किया जाएगा। इसके लिए इंसीडेंट कमाण्डर पूरी निगरानी रखेंगें और निगम के अधिकारियों के साथ तालमेल कर समय पर सेनीटाईज करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा होम आईसोलेशन पर पूरी निगरानी रखी जाए और पीड़ित से लगातर सम्पर्क स्थापित किया जाए। उन्होंने होम आईसोलेन के लिए लगाए गए पोस्टर भी लगे होने चाहिए। अधिकांश लोग इन पोस्टरों को हटा देते है। उन्होंने जिला में रेपिड एक्शन टीम का गठन करने, कोविड केयर सैंटर, बैड मैनेजमेंट, डाटा इंट्री, लैब मैनेजमेंट आदि पर विस्तार से जानकारी ली और उनमें सुविधाओं के बारे निर्देश दिए।
बैठक में नगर निगम आयुक्त महावीर सिंह, एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु, नगराधीश धीरज चहल, निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, जिला परिषद की सीईओ निशु सिंगल, सिविल सर्जन डा. सयंम गर्ग, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह सहित सभी नोडल अधिकारी एवं इंसीडेंट कमाण्डर मौजूद थे।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

Chandigarh rising towards Cycling: K K Yadav

Chandigarh, August 20:- Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh and Chief Executive Officer, Chandigarh Smart City Ltd. said that the people of Chandigarh are adopting cycling very fast these days and appeals the citizens to participate in Cycle for Change Challenge, which aims at to make city dwellers cycling friendly and to increase the “Zero Carbon Mobility” so that the environment can be protected.

For Detailed News-

            While sharing key points about the challenge, he said that this challenge has been started under the Smart City Mission of the Ministry of Housing and Urban Development, Government of India which aims at promotion of more cycling in the country.

https://propertyliquid.com/

            He said that in this pandemic period, the craze of the cycling is increasing in Chandigarh. Be it doctors, officers, professors or professionals or the general public, all kinds of people go cycling on these days which is proving to be very effective not only for their good health but also for the environment in city.

            He said instead of using public transport, people can help in maintaining social distancing by bringing bicycle in their daily routine. They can commute regularly through bicycle if their office is within 2 to 3 km of the house, and if it is up to 5 km, they can use a bicycle to go to the office on alternate days. Apart from this, people can also use the bicycle to go to any nearby store or park.

nbf

            He said that the average Air Quality Index (AQI) of Chandigarh reached the level of 39 in a complete lockdown of 40 days which is now running beyond 100. One reason for the Air Quality Index to be better was decrease in the vehicles on the roads. So to make Chandigarh’s climate cleaner and better, we need to adopt cycles.

            By taking part in the survey, people can also bring Chandigarh city to better cities for cycling. Citizen can fill in the online form on our link https://forms.gle/bTUCLjcjfq5uiziq5. There are a number of feedbacks asked that you have to answer, like how you used to travel before Covid-19, what problems you have to face while cycling in the city and so on. This feedback form can improve things in the city which somehow got ignored.

            He said that today there is heavy traffic inside the city, but having dedicated cycle track of about 190 km inside the city. Hardly any other city would be having such a long dedicated bicycle track. Most of the tracks are newly made out of which more than 95 percent dedicated tracks are in good condition and the rest will be made in good condition shortly. In North India, cycling becomes very difficult in summers, but another important feature of Chandigarh is that most of the tracks are under the shade of trees, which are easily accessible even during summer, added Mr. Yadav.

            He said that cycling is a better exercise, which keeps users physically fit. After Covid-19, the number of people running cycles in the city increased significantly. Citizens will keep themselves fit by cycling, as well as they can save money of petrol or diesel and also protect the environment.

            He further said that Chandigarh Smart City is coming up with a project of “Public Bicycle Sharing”, in which 617 Cycling stations are to be built in the city that would have more than 5000 cycles, which will be made available in every corner of the city. City residents can take a bicycle from any place and can leave it at other stations and for this, very low rent will have to be paid. This project will be based on Public Private Partnership (PPP) model. We hope that more and more people will like this project and will participate in India Cycle for Change Challenge, he added.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा केन्द्र सरकार ने किसानों के लिए नए अध्यादेश लागू किए है, इन अध्यादेशों के लागू होने से किसानों को काफी फायदा होगा।

पंचकूला 18 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा केन्द्र सरकार ने किसानों के लिए नए अध्यादेश लागू किए है, इन अध्यादेशों के लागू होने से किसानों को काफी फायदा होगा। अब वन नेशन वन मार्केट की तर्ज पर किसानों को अपनी उपज किसी भी राज्य में ले जाकर बेचने की आजादी होगी। इससे कृषि उपज का बाधा मुक्त अंतर-राज्य व्यापार संभव हो सकेगा। अहम पहलू यह है कि किसानों को अपना उत्पाद मंडी तक ले जाने की बाध्यता नहीं होगी और इससे एक देश एक बाजार की संकल्पना को बढ़ावा मिलेगा।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि केन्द्र सरकार के इन अध्यादेशों से किसानों की आय में इजाफा होगा और वह अपनी फसल पूरे देश में कहीं भी बेच सकेंगे। उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तु अधिनियम 1956 में संशोधन कर अनाज, दलहन, तिलहन, खाद्य तेलों, प्याज और आलू जैसी वस्तुओं को आवश्यक वस्तुओं की सूची से हटाने का फैसला किया गया है। इस फैसले से उत्पादन, भंडारण, ढुलाई और वितरण करने की आजादी से व्यापक स्तर पर उत्पादन करना संभव होगा। सिर्फ अकाल, प्राकृतिक आपदा, युद्ध और कीमतों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी जैसी हालात में ही इन कृषि उपजों की कीमतों को नियंत्रित किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com/


श्री आहूजा ने कहा कि इसके साथ-साथ केन्द्र सरकार ने मूल्य आश्वासन पर किसान (बंदोबस्ती और सुरक्षा) समझौता और कृषि सेवा अध्यादेश 2020 को भी स्वीकृति दे दी है। यह अध्यादेश किसानों को शोषण के भय के बिना समानता के आधार पर सामानों की खरीद बिक्री की आजादी देगा। उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादों के लिए एक देश एक बाजार की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। केन्द्र सरकार के तीन अध्यादेशों के जरिए लाए गए इन कानूनों से किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य मिल सकेगा। देश में किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य मिले और वो देश में कहीं भी जाकर अपनी उपज बेच सके, इसके लिए केन्द्र सरकार ने अध्यादेशों पर मुहर लगा दी है।


उपायुक्त ने कहा कि कृषि उपज वाणिज्य एवं व्यापार (संवर्धन एवं सुविधा) अध्यादेश 2020 किसानों को उनकी उपज देश में किसी भी व्यक्ति या संस्था को बेचने की इजाजत देता है। अब यह सचमुच वन नेशन वन मार्केट होगा। किसान अपना प्रोडक्ट खेत में या व्यापारिक प्लेटफॉर्म पर देश में कहीं भी बेच सकते हैं इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है कि किसानों की आय को दौगुना की जाए। इस लक्ष्य को लेकर सरकार नीतियों को लागू कर रही है। इन नीतियों को हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशानुसार अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इन नीतियों से किसानों को सीधा फायदा होगा और किसान अपनी इच्छा से किसी भी राज्य के अच्छे बाजारों में जहां उनकी फसल के उंचे दाम मिलते हो, वहां पर अपनी फसलों को बेचने में सक्षम होंगे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला सचिवालय के सभागार में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बैठक लेकर जिला में चल रहे विकास कार्यो की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पंचकूला 19 अगस्त- जिला सचिवालय के सभागार में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बैठक लेकर जिला में चल रहे विकास कार्यो की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

For Detailed News-


उपायुक्त ने डी प्लान, रूअर्बन, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा सहित कई विकास योजनाओं का बारिकी से जानकारी ली। उन्होंने जिला विकास एवं पचंायत अधिकारी को निर्देश दिए कि वे पंचायत स्तर पर हुए विकास कार्यो की सूची तैयार करें ताकि उनमें हुए विकास कार्यो की पूरी तरह से समीक्षा एवं निगरानी की जा सके। उन्होंने कहा कि जिला में विशेषकर एनआरएम योजना में ग्रामीण स्तर पर 50, खण्ड स्तर पर 65 एवं जिला स्तर पर 70 प्रतिशत कार्य का लक्ष्य निर्धारित किया जाए।
उपायुक्त ने मोरनी, पिंजौर, कालका, रायपुररानी खण्ड स्तर पर बारीकी से विकास कार्यो बारे जानकारी लेते हुए कहा कि अब तक हुए विकास कार्यो का निरीक्षण करने के लिए रोस्टर बनाया जाए। इसके तहत संबधित एसडीओ की डयूटी लगाई जाए ताकि खण्ड स्तर पर हुए कार्यो की पूरी जांच सम्भव हो सके। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो की सही जांच होने चाहिए ओर इसमें विशेषकर गुणवता का भी पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि वे स्वंय भी विकास कार्यो की जाचं करेंगें।

https://propertyliquid.com/


बैठक में पंचायती राज की कार्यकारी अधिकारी निशु सिंगला, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह सहित विकास कार्यो से जुडे़ हुए अधिकारी भी मौजद थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

संचार और कनैक्टविटी अवसरंचना नीति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा। 

पंचकूला 19 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि अधिकारी जिला मंें विशेषकर सुरक्षा की दृष्टि से ओवर हैड केबल लाईन को हटवाने बारे कार्यवाही अमल में लाएं।


उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में संचार और कनैक्टविटी अवसरंचना नीति का उल्लंघन विषय पर आयोजित जिला स्तरीय कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

For Detailed News-


उन्हांेने कहा कि अधिकांश क्षेत्रों में आपरेटरों ने स्ट्रीट लाईट एवं बिजली के खम्भों पर केबल लाईनें लगाई हुई हैं जो सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं है। इसलिए इन्हें हटवाने बारे कार्यवाई की जाऐं। इसके लिए संबधित अधिकारी केबल आॅपरेटरों को 10 दिन का कारण बताओ नोटिस जारी करें। यदि कोई संबधित फर्म या आपरेटर आगामी 10 दिन में नोटिस पर कार्यवाई नहीं करते तो उन पर कार्यवाई की जाए।


उपायुक्त ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार ओवर हैड केबल नेटवर्क को समाप्त करना है ताकि किसी प्रकार की जान व माल का नुकसान न हो सके। उन्होंने कार्यकारी अभियंता बिजली निगम को निर्देश दिए कि वे बिजली के खम्भों पर लगी हुई केबल वायर को हटाने बारे तत्काल कार्यवाई अमल में लाए।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि कई फर्म एवं कम्पनियां बिजली के खम्भों के नजदीक केबल टीवी नेटवर्क, इंटरनेट वायर, ओएफसी केबल आदि लगा लेतेे हैं जिसमें वे बिजली सुरक्षा से संबधित ओर बिजली सप्लाई रेगूलेशन 2010 के पैमाने को पूरे नहीं करते। उन्होंने कहा कि केबल नेटवर्क का जाल बिजली सप्लाई सिस्टम में भी बाधा बनते हैं और उनके कारण किसी भी तरह की दुर्घटनाएं भी हो सकती है।


उपायुक्त ने संबधित केबल फर्मो से अनुरोध किया है कि वे तत्काल प्रभाव से ओवर हेड केबल को हटाने बारे कार्यवाई करें। अन्यथा संबधित विभागों द्वारा उनके खिलाफ संचार और कनैक्टविटी अवसरंचना नीति का उल्लंघन करने बारे कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने निगम के अधिकारियों को भी इस बारे संज्ञान लेने के निर्देश दिए।
बैठक में नगर निगम आयुक्त महावीर सिंह के अलावा शहरी विकास प्राधिकरण, बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव सिवाच, जनरैल सिंह, सहायक संजय खन्ना सहित कई कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।


*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Tree Plantation at PU

Chandigarh August 19, 2020

For Detailed News-

Tree plantation drive was organised by Music Department Panjab University Chandigarh. Professor Neelam Paul Chairperson of the Department informed that this tree plantation drive has been launched not only to beautify the environment but also to spread awareness among younger generation in order to achieve sustainable drive and in the light of global warming organisation we need to grow more and more trees so that future generation could breathe in healthy environment.

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Web Lecture on NEP at PU

Chandigarh August 18, 2020

The Interdisciplinary Center for Swami Vivekananda Studies,Panjab University organized a Web lecture on the Salient Features of NEP 2020  by Prof.Chaman Lal Gupta, Vice -Chairman, Governing Body Institute of  Advanced Study,Rashtrapati Nivas, Shimla.

Vice Chancellor Prof.Raj Kumar welcomed the speaker and highlighted the main features of NEP 2020. The NEP 2020 aims at that the learning should be holistic, integrated, enjoyable and encouraging. This policy envisions an education system rooted in Indian ethos that will contribute to transform our country into a global knowledge superpower. He categorically stated that while implementing the provisions care should be taken of the infrastructure in place.Thus the implementation cannot be same for all. The clear road map with identified priorities will help us to achieve our goals

For Detailed News-

 Prof Chaman Lal Gupta in his presentation threw light on the main features of NEP 2020.In his view this policy will prove as a game changer and benefit us all in understanding our cultural traditions will help us to connect to our roots. The teaching in local languages will help us to bring forth rare manuscripts which are lying unattended.The young students will not suffer in schools because of less number of teachers available but the school clusters will take care of them.The teachers are at the centre of the fundamental reforms in the education system.

https://propertyliquid.com/

The new education policy must help re-establish teachers, at all levels, as the most respected and essential members of our society, because they truly shape our next generation of citizens. It must do everything to empower teachers and help them to do their job as effectively as possible. The new education policy must help recruit the very best and brightest to enter the teaching profession at all levels.The new education policy proposes to  provide to all students, irrespective of their place of residence, a quality education system, with particular focus on historically marginalized, disadvantaged, and underrepresented group. SCZ  special zones will be created for them to meet their requirement. All curriculum and pedagogy, from the foundational stage onwards, will be redesigned to be strongly rooted in the Indian and local context and ethos in terms of culture, traditions, heritage, customs, language, philosophy, geography, ancient and contemporary knowledge, societal and scientific needs, indigenous and traditional ways of learning etc. – in order to ensure that education is maximally relatable, relevant, interesting, and effective for our students. Stories, arts, games, sports, examples, problems, etc. will be chosen as much as possible to be rooted in the Indian and local geographic context. It must prepare students for more meaningful and satisfying lives and work roles and enable economic independence.For the purpose of developing holistic individuals, it is essential that an identified set of skills and values will be incorporated at each stage of learning, from pre-school to higher education.

  Higher education must form the basis for knowledge creation and innovation thereby contributing to a growing national economy. The purpose of quality higher education is, therefore, more than the creation of greater opportunities for individual employment. The main thrust of this policy regarding higher education is to end the fragmentation of higher education by transforming higher education institutions into large multidisciplinary universities. Such a holistic education shall be, in the long term, the approach of all undergraduate programmes, including those in professional, technical, and vocational disciplines. This policy aims to overcome the social status hierarchy associated with vocational education and requires integration of vocational education programmes into mainstream education in all education institutions in a phased manner. Beginning with vocational exposure at early ages in middle and secondary school, quality vocational education will be integrated smoothly into higher education. It will ensure that every child learns at least one vocation and is exposed to several more. This would lead to emphasizing the dignity of labour and importance of various vocations involving /Indian arts and artisanship.

nbf

The participants interacted with the speaker. The interactive was moderated by Dr.Vishal Sharma. Dr.Monika Aggarwal conducted the proceedings and Dr.Renu Thakur, Coordinator ICSVS proposed the vote of thanks.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि मंगलवार को पंचकूला में 75 मामले पोजिटिव आए।

पंचकूला 18 अगस्त – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि मंगलवार को पंचकूला में 75 मामले पोजिटिव आए। इनमें 13 बाहर के शामिल है। चण्डीगढ हिमाचल प्रदेश के 2-2, पंजाब के 7, नारनौल व कुरूक्षेत्र का एक-एक मामला आया है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला के सैक्टर 8 में 4, सैक्टर 19, 20, 21, सैक्टर 9, 10 व पिंजौर एवं आईटीबीपी में तीन-तीन एवं सैक्टर 15 में भी 9 मामले आए है। इसी प्रकार सैक्टर 25, सैक्टर 2, एमडीसी सैक्टर 4 व 5, कुण्डी, सैक्टर 4, कालका, सैक्टर 27 व सैक्टर 17 में भी एक एक मामला पोजिटिव आया है।


उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जिला के 26152 व्यक्तियों के नमूने लिए गए। इनमें 24143 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए और 477 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। जिला में अब तक 1531 मामले पोजिटिव पाए गए हैं इनमें पंचकूला के 1267 व 244 बाहरी राज्यों व जिलों से सबंधित है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब 861 पोजिटिव केस ठीक हो गए है तथा 398 मामले एक्टिव हैं तथा शेष रोगियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पंचकूला के शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में 14 सितम्बर तक फौगिंग करने का अभियान जारी किया – उपायुक्त

पंचकूला ्र 18 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेषकर गर्मी एवं बरसात के मौसम में मलेरिया, चिकनगुनिया डेंगू की रोकथाम के लिए पंचकूला के शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में 14 सितम्बर तक फौगिंग करने का अभियान जारी किया है। इस अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में बडी वाहन मशीन एवं ग्रामीण क्षेत्र में छोटी मशीनों के माध्यम से लगातार फोगिंग की जाएगी।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र का अलग अलग फौगिंग का शैडयूल बनाया गया है। इसमें वाहन मशीन से शहरी क्षेत्र एवं छोटी मशीनों से ग्रामीण क्षेत्रों में फौगिंग अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान लगातार सितम्बर माह तक चलेगा। उन्होंने बताया कि 19 अगस्त को नगर निगम क्षेत्र एमडीसी सैक्टर 6 तथा गांव माजरी तथा 20 अगस्त को एमडीसी सैक्टर एक व दो तथा गांव देवी नगर में वाहन में लगी हुई मशीनों एवं छोटी मशीनों से फौगिंग की जाएगी। इसी प्रकार 21 अगस्त को सैक्टर 4 तथा 22 अगस्त को सैक्टर 5 व 6 एवं देवीनगर एवं 23 अगस्त को सैक्टर 7 और हरिपुर में तथा 24 अगस्त को सैक्टर 8 व गांव हरिपुर में फौगिंग का कार्य किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि 25 अगस्त को सैटर 9 व गांव हरिपुर में 26 अगस्त को सैक्टर 10 व रैला में 27 अगस्त को सैक्टर 11 व गांव रैली में, 28 अगस्त को सैक्टर 12 व रैली में 29 अगस्त को सैक्टर 12 ए व रैली में मलेरिया, चिकनगुनिया एवं डेंगू से बचाव के लिए फौगिंग की जाएगी। इसी प्रकार 30 अगस्त को सैक्टर 14 व बुढनपुर में, 31 अगस्त को सैक्टर 15 व गांव बुढनपुर में भी फौगिंग अभियान चलाया जाएगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में वन क्षेत्र बढाने के लिए पायलट प्रोजैक्ट के आधार पर 51 गांवों में कोविड वाटिका स्थापित की जाएगी

पंचकूला 18 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में वन क्षेत्र बढाने के लिए पायलट प्रोजैक्ट के आधार पर 51 गांवों में कोविड वाटिका स्थापित की जाएगी जिसके माध्यम के तहत अधिकांश गांवों में पौधारोपण अभियान चलाया गया है। इस अभियान के दौरान जिला में लगभग 7 लाख पौधे लगाए जाएगें।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि जिला में तीन वर्षों में वन एवं वृक्षों के तहत क्षेत्र को 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके तहत पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर जिला के इन गांवों में ‘कोविड वाटिका’ के माध्यम से गांवों के स्कूल, सार्वजनिक स्थल, पंचायती खाली भूमि पर पौधारोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के वन महोत्सव के दौरान जिला में 7 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय हरित ट्रिब्यून के निर्देशानुसार जिला में नदी परियोजनाओं को लक्षित करते हुए प्रदेश में वनों के अधीन क्षेत्र को बढ़ाने का भी विजन शुरू किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से शहरी क्षेत्र में नगर वन स्थापित करना, स्कूल नर्सरी स्कीम, 20-सूत्रीय कार्यक्रम के तहत पौधारोपण, नदियों का वनों के माध्यम से संरक्षण, मृदा नमी संरक्षण के लिए लिडार टैक्नोलोजी का उपयोग तथा किसानों को लकड़ी बचाने के लिए राष्ट्रीय ट्रांजिट परमिट शामिल हैं।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि नदी संरक्षण के तहत घग्गर नदी के किनारों पर भी पौधे लगाए जाएंगे जिनमें विशेषकर मोरनी हिल्स, पंचकूला को कवर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्कूल नर्सरी कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को पौधारोपण कर उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित करने की योजना के तहत ऐप लॉच किया गया है, जिस पर विद्यार्थी पौधे के साथ अपनी फोटो अपलोड कर सकता है। इसके हर 6 महीने के बाद उसको प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है।


श्री आहूजा ने बताया कि पर्यावरण को बनाए रखने के लिए गिद्धों की जनसंख्या को बढ़ाने के लिए भारत का पहला ‘गिद्ध संरक्षण एवं प्रजनन केन्द्र’ पंचकूला के पिंजौर में स्थापित किया गया है। इसी प्रकार मोरनी स्थित ‘फिजैंट प्रजनन केन्द्र’ में लाल जंगली मुर्गा प्रजाति का सफलापूर्वक प्रजनन करवाया जा रहा है।