मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर तीन दिवसीय जिला स्तररीय खेल दिवस का हो रहा आयोजन

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिला में परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य युद्वस्तर पर किया जा रहा है

पंचकूला 25 अगस्त। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिला में परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य युद्वस्तर पर किया जा रहा है ताकि निर्धारित अवधि में सभी परिवारों के पहचान पत्र बनाकर लाभान्वित किया जा सके।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए 348 कमेटियों का गठन किया गया है। यह कमेटियां संबधित क्षेत्र में परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए स्कूल की छात्राओं के अभिभावक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15, पंचकूला में पहुंच रहे हैं। इनके दस्तावेज जांचने का कार्य अध्यापकों व प्राध्यापक द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा सभी अभिभावकांे का तापमान जांच यंत्र के द्वारा चेक किया गया तथा सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है। इसके अलावा हाथों को संक्रमण रहित करवाने के लिए सेनीटाईज का उपयोग किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि कमेटियों द्वारा कार्य संपूर्ण करने की प्रक्रिया स्कूल स्तर पर नियुक्त सिम सविता कंप्यूटर शिक्षक अनुपमा, सोनिया, जयबीर सिंह और लैब सहायक सुनीता के द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा अभिभावक अपने साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मतदान पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र आदि लेकर नहीं पहुंच रहे हैं उन अभिभावकों से सभी दस्तावेजों के साथ आने के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है।


उन्हांेने बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम कुमार की देखरेख मे स्कूल स्तर पर गठित कमेटी वरिष्ठ प्राध्यापक नैनाशील, गुणमती, बसंत, जयवीर सिंह, कुलदीप सिंह, लीला, प्रीति और दिनेश परिवार पहचान पत्र जारी करने का कार्य 2 सितंबर तक हर संभव प्रयास से संपन्न करवाने का कार्य करेगी।

मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर तीन दिवसीय जिला स्तररीय खेल दिवस का हो रहा आयोजन

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि एचएमटी में 12 एकड भूमि पर एपल मार्केट का निर्माण किया

पंचकूला 25 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि एचएमटी में 12 एकड भूमि पर एपल मार्केट का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा नैशनल इंस्टीच्यूट आफ फैशन डिजाईन एवं टैक्नोलोजी का भवन एवं कालका में खेल स्टेडियम बन कर तैयार हो चुका है।


उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में विकास से जुडे़ हुए अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में चार पुलों का निर्माण करवाया जाएगा। इनमें हंगोली से भावली नदी पर लगभग 326 लाख रुपए की लागत, कांसला देवी मंदिर हेतू भूड से मंदिर तक 265 लाख रुपए की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा ताकि आसपास के गांवों का बेहतर आवागमन हो सके।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि गांव इस्सरनगर से बक्सीवाला तक भोरिया नदी पर पुल का निर्माण किया जाएगा। इस पुल पर 497 लाख रुपए की लागत आएगी। इसी प्रकार बेरघाटी नदी पर पिंजौर मल्लाह रोडत्र पर 379 लाख रुपए की लागत से पुल बनाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों के लिंक रास्तों पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि लोगांे को आने जाने में दिक्क्तें पेश न आए। उन्होंने पिंजौर व नानकपुर में पीएचसी के अपग्रेडेशन बारे भी विस्तार से जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन कार्यों में तेजी लाएं।


श्री आहूजा ने कहा कि पंचकूला को उत्तर भारत के इकोनोमिक हब के रूप में विकसित किया जाए। इसके लिए अधिकारी विशेषतौर पर कार्यवाही करें ताकि आर्थिक रूप से विकसित करने में कोई दिक्कत पेश न आए। उन्होंने बताया कि उतर हरियाणा बिजली निगम के कार्यालय भवन का 70 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है जिसे आगामी दो-तीन माह में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कालका में 2.73 लाख रुपए की लागत से स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने मार्केटिंग बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, शहरी विकास प्राधिकरण विभाग के अधिकारियों को जिला की सभी सड़क कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि रोड़ नेटवर्क बारे विस्तृत रिपोर्ट बनाकर दें। इनमें निर्माण कार्य, लम्बाई, एवं पोजिशन की पूरी जानकारी होनी चाहिए।


बैठक में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह सहित संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर तीन दिवसीय जिला स्तररीय खेल दिवस का हो रहा आयोजन

नीली कं्रान्ति को बढावा देने के लिए सम्पदा योजना कारगर-उपायुक्त

मछली पालन व्यवसाय की पंचकूला में अपार सम्भावनाएं

पंचकूला 25 अगस्त- जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय कमेटी के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने की। बैठक में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना वर्ष 2020-21 को लेकर विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा की गई।

For Detailed News-


उपायुक्त ने कहा कि पंचकूला जिला में मत्स्य पालन को लेकर व्यापक स्तर पर सम्भावनाएं है। इसके लिए अधिकारी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें ओर मछली मार्केट के लिए भी स्थल का चयन करें ताकि किसानों को नीली कं्रान्ति की ओर अग्रसर करके आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाया जा सके। उन्होंने जिला मत्स्य अधिकारी पवन कुमार को निर्देश दिए कि वे मत्स्य पालन व्यवसाय के बारे में किसानों व युवाओं को जागरूक करें ताकि इसका लोग इसे व्यवासाय के रूप में अपना सकें।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने कहा कि विशेषकर कालका, मोरनी, पिंजौर, रायपुर रानी क्षेत्र में मत्स्य पालन व्यवसाय को अपनाया जा सकता है। इस व्यवसाय को अपनाने के लिए अनुसूचित जाति के किसानों व महिलाओं को 60 प्रतिशत सबसिडी प्रदान की जाती है। इसके अलावा सामान्य वर्ग के किसानों एवं युवाओं को 40 प्रतिशत सबसिडी का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना में मोटर साईकिल व साईकिल पर बाॅक्स रखकर युवाओं को मार्केटिंग करने के लिए भी अनुदान दिया जाता है।


बैठक में जिला विकास एवं पचंायत अधिकारी कवंर दमन सिंह, जिला मत्स्य अधिकारी पवन कुमार, लीड बैंक प्रबंधक बृजेश सिंह के अलावा कृषि, बागवानी, सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर तीन दिवसीय जिला स्तररीय खेल दिवस का हो रहा आयोजन

उपायुक्त ने बताया कि युवाओं को सरकारी व निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्वेश्य से रोजगार विभाग के कार्यालय में 15 सितंबर 2020 को आनलाईन रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

पंचकूला 25 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि युवाओं को सरकारी व निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्वेश्य से रोजगार विभाग के कार्यालय में 15 सितंबर 2020 को आनलाईन रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसकेे लिए इच्छुक युवाओं को आनलाईन पंजीकरण करना अनिवार्य है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा समय समय रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन मेलों के माध्यम से युवाओं को सरकारी क्षेत्र में आवेदन करने के लिए जानकारी देने के साथ साथ निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि आनलाईन रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को रोजगार विभाग की वैबसाईट ीतमगण्हवअण्पद पर जोबसीकर्स सैक्शन में जाकर नियोक्ता को इम्पलायर्स सैक्शन में पंजीकरण करवाना है। इसमें नियोक्ता अपने इम्पलायर आईडी, पासवर्ड इज हरेक्स वैबसाईट पर लोगिन करके जाॅब फेयर सैक्शन में रिक्तियाॅ अपलोड कर सकते है। इस प्रकार निजी व सरकारी क्षेत्र में नौकरी पाने के इच्छुक युवा अपनी जोबसीकर आई डी पासवर्ड से लोगिन करके अपनी योग्यतानुसार रिक्तियाॅ देखकर आनलाईन आवेदन कर सकते है।

मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर तीन दिवसीय जिला स्तररीय खेल दिवस का हो रहा आयोजन

MCC to conduct open auction of Fish Market sector 41 on August 26

Chandigarh, August 25:- The Municipal Corporation Chandigarh is going to conduct open auction of Fish, Meat & Poultry products Market, Sector 41, Chandigarh on 26th August 2020 at 11.00 am.

For Detailed News-

Interested participants, who deposit EMD of Rs. 50 thousand before start of auction at site shall be eligible for participation in the auction. 24 Booths having area of 21.21 Sq. mtr. @ Minimum reserve prize Rs. 12000/- monthly license fee, 5 booths having area 19.02 Sq. mtr. @ Minimum reserve prize Rs. 10000/- monthly license fee, 2 booths for whole sale having area 39.51 Sq. mtr. @ Minimum reserve prize Rs. 15000/- monthly license fee and 1 chill room having area 35.31 Sq. mtr. @ Minimum reserve prize Rs. 10000/- monthly license fee will be auctioned. These booths will be given initially for a period of 5 years extendable upto another 5 years i.e. maximum 10 years.

https://propertyliquid.com/

In addition to that eating joints at Shanti Kunj, Sector 16 having plot area 976.96 Sq. ft. @ Minimum reserve prize Rs. 30000/- plus GST as applicable monthly license fee and 4 shops at Terraced Garden, Sector 33, Chandigarh @ Minimum reserve prize Rs. 3500/- plus GST as applicable monthly license fee will be auctioned through open auction in the conference room, MCC building, Sector 17, Chandigarh on 27th August.

मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर तीन दिवसीय जिला स्तररीय खेल दिवस का हो रहा आयोजन

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सोमवार 24 अगस्त को पंचकूला में 97 मामले पोजिटिव आए।

पंचकूला 24 अगस्त – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सोमवार 24 अगस्त को पंचकूला में 97 मामले पोजिटिव आए। इनमें चण्डीगढ के 12, पंजाब व कुरूक्षेत्र के 2-2, अम्बाला व यमुनानगर के 1-1 मामले सहित 18 बाहर के मामले शामिल है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला के 61 मामले आए हैं इनमें सैक्टर अभयपुर के 14, सैक्टर 8, 19 व पिंजौर में 5-5, इंदिरा कालोनी, सैक्टर 4, 5 ,6 में तीन-तीन, सैक्टर 15 में 4, सैक्टर 9, 10 व 20 में 2-2 तथा सैक्टर 2, 11, 12, 12 ए, 16, एमडीसी, कालका, राजीव कालोनी, औद्योगिक क्षेत्र, पुरानी पंचकूला व चण्डीमंदिर में भी एक-एक मामला पोजिटिव आया है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 29423 व्यक्तियों के नमूने लिए गए जिनमें से 27056 मामले नेगेटिव पाए गए तथा 320 के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि अब तक 1037 रोगी ठीक हो चुके हैं तथा जिला में 588 पोजिटिव मामले रह गए है जिनका स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है। अब तक जिला में कुल 2047 मामले आए हैं जिनमें से 392 मामले बाहरी राज्यों से जिलों से संबधित है। इस प्रकार जिला में 1637 पोजिटिव मामले आए है।

मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर तीन दिवसीय जिला स्तररीय खेल दिवस का हो रहा आयोजन

उपायुक्त ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा जिला की पंचकूला व कालका विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 25 सितम्बर को किया जाएगा।

पंचकूला 24 अगस्त- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा जिला की पंचकूला कालका विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 25 सितम्बर को किया जाएगा। इसके लिए प्राप्त दावे एवं आपतियों का निपटारा 27 अगस्त को किया जाना है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि दोनो विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को एक जनवरी 2020 की क्वालिफाईंग तिथि मानकर किया जा रहा है। इन मतदाता सूचियों का सभी प्रकाशन स्थलों व मतदान केन्द्रों पर निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों के माध्यम से करवाया जाना निर्धारित किया गया है। इस दौरान कार्यालय में प्राप्त मतदाता सूची से सबंधित फार्म न0 6, 7, 8 व 8 ए में प्राप्त दावे एवं आपतियांे का निपटारा 27 अगस्त तक किया जाना है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि निश्चित तिथि तक प्राप्त दावे एवं आपतियों का निपटान सुनिश्चित करने के बाद सभी पैरामिटरों की चैंिकंग कर 7 सितम्बर को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 18 सितम्बर को डाटा बेस अपडेट कर सप्लीमेंट प्रकाशन 18 सितम्बर तथा फाईनल प्रकाशन 25 सितम्बर 2020 को किया जाएगा। इसकी प्रति खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर, बरवाला, रायपुर रानी तथा मोरनी एंव कार्यकारी अधिकारी नगर निगम को भेजकर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए है।

मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर तीन दिवसीय जिला स्तररीय खेल दिवस का हो रहा आयोजन

जिला सचिवालय स्थित जिला रोजगार कार्यालय के प्रांगण में रोजगार दरबार का आयोजन किया गया।

पंचकूला 24 अगस्त- जिला सचिवालय स्थित जिला रोजगार कार्यालय के प्रांगण में रोजगार दरबार का आयोजन किया गया। दरबार में कंसलटेसी कंपनी ने पंचकुला के युवाओं को 15000 रुपए मासिक वेतन पर युवाओं को नौकरी का आॅफर किया है।

For Detailed News-


जिला रोजगार अधिकारी श्रीमति ममता बूरा ने बताया कि उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में आयोजित प्लेसमेंट ड्राईव रोजगार दरबार में जिला के 119 युवाओं ने भाग लिया। मौके पर ही कपनी प्रतिनिधियों ने उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया तथा 73 युवाओं को शार्ट लिस्ट किया गया। इस दौरान कोरोना के चलते सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सभी प्रतिभागियों ने मास्क एवं सेनीटाईजर का उपयोग किया।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा समय समय आयोजित रोजगार दरबार युवाओं की सरकारी जाॅब की जानकारी देने के साथ साथ निजी क्षेत्र में प्लेसमेंट करवाने में कारगर भूमिका निभा रहे हैं। इसलिए युवाओ को इनका लाभ उठना चाहिए।

मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर तीन दिवसीय जिला स्तररीय खेल दिवस का हो रहा आयोजन

सरकार ने ओलंपिक व पैरालंपिक्स खेलों में क्वालीफाई होने वाले खिलाडियों को पूर्व तैयारी के लिए पांच लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि एडवांस देने की योजना को स्वीकृति प्रदान की है।

पंचकूला 24 अगस्त- सरकार ने ओलंपिक व पैरालंपिक्स खेलों में क्वालीफाई होने वाले खिलाडियों को पूर्व तैयारी के लिए पांच लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि एडवांस देने की योजना को स्वीकृति प्रदान की है। इस योजना को मंजूरी दिए जाने के बाद ओलंपिक खेलों की तैयारी कर रहे खिलाडियों में खासा उत्साह है।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले ओलंपिक व पैरालंपिक्स खेलने के बाद खिलाडियों को 15 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा दी जाती थी। उन्होंने बताया कि ओलंपिक व पैरालंपिक्स की तैयारी कर रहे खिलाडियों को तैयारी के समय प्रोत्साहन राशि की बेहद जरूरत होती है। उन्होंने बताया कि ऐसे समय में खिलाड़ी को डाइट व अन्य कई तरह के सामान की जरूरत होती है। जिस पर काफी खर्च आता है। उन्होंने बताया कि खिलाडियों के ओलंपिक व पैरालंपिक्स में क्वालीफाई करने वाले खिलाडियों को पांच लाख रुपये एडवांस प्रोत्साहन राशि के रूप में देने की योजना को स्वीकृति प्रदान की है। जबकि बकाया राशि उन्हें ओलंपिक खेलने के बाद उपलब्ध करवाई जाएगी।

https://propertyliquid.com/

मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर तीन दिवसीय जिला स्तररीय खेल दिवस का हो रहा आयोजन

Research Possibilities in a Multilingual Environment

Chandigarh August 24, 2020

Department of English and Cultural Studies, Panjab University, Chandigarh organised a WebEx webinar on Research Possibilities in a Multilingual Environment here today. Professor Pushpender Syal was invited as the speaker for presenting her views on this topic. The webinar witnessed a huge turnout from faculty members, scholars and students.

For Detailed News-

Professor Syal enlightened the audience with importance of discovering the complexities of the contemporary multilingual environment and rediscover the importance of other vernacular languages and the subsequent dialects. She further intimated the audience with the rampant pitfalls of the English language teaching in the Indian classrooms from primary level to higher level of education. Finally a strong emphasis was laid on the importance of research work on languages other than English and various methods in which such research can be conducted by future scholars and researchers to change the scenario of language learning. The talk was followed by a substantial discussion on the topic. Overall the webinar was successfully conducted and proved to be highly worthwhile for aspiring researchers.

https://propertyliquid.com/