*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

जिला सचिवालय स्थित जिला रोजगार कार्यालय के प्रांगण में रोजगार दरबार का आयोजन किया गया।

पंचकूला 24 अगस्त- जिला सचिवालय स्थित जिला रोजगार कार्यालय के प्रांगण में रोजगार दरबार का आयोजन किया गया। दरबार में कंसलटेसी कंपनी ने पंचकुला के युवाओं को 15000 रुपए मासिक वेतन पर युवाओं को नौकरी का आॅफर किया है।

For Detailed News-


जिला रोजगार अधिकारी श्रीमति ममता बूरा ने बताया कि उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में आयोजित प्लेसमेंट ड्राईव रोजगार दरबार में जिला के 119 युवाओं ने भाग लिया। मौके पर ही कपनी प्रतिनिधियों ने उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया तथा 73 युवाओं को शार्ट लिस्ट किया गया। इस दौरान कोरोना के चलते सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सभी प्रतिभागियों ने मास्क एवं सेनीटाईजर का उपयोग किया।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा समय समय आयोजित रोजगार दरबार युवाओं की सरकारी जाॅब की जानकारी देने के साथ साथ निजी क्षेत्र में प्लेसमेंट करवाने में कारगर भूमिका निभा रहे हैं। इसलिए युवाओ को इनका लाभ उठना चाहिए।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

सरकार ने ओलंपिक व पैरालंपिक्स खेलों में क्वालीफाई होने वाले खिलाडियों को पूर्व तैयारी के लिए पांच लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि एडवांस देने की योजना को स्वीकृति प्रदान की है।

पंचकूला 24 अगस्त- सरकार ने ओलंपिक व पैरालंपिक्स खेलों में क्वालीफाई होने वाले खिलाडियों को पूर्व तैयारी के लिए पांच लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि एडवांस देने की योजना को स्वीकृति प्रदान की है। इस योजना को मंजूरी दिए जाने के बाद ओलंपिक खेलों की तैयारी कर रहे खिलाडियों में खासा उत्साह है।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले ओलंपिक व पैरालंपिक्स खेलने के बाद खिलाडियों को 15 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा दी जाती थी। उन्होंने बताया कि ओलंपिक व पैरालंपिक्स की तैयारी कर रहे खिलाडियों को तैयारी के समय प्रोत्साहन राशि की बेहद जरूरत होती है। उन्होंने बताया कि ऐसे समय में खिलाड़ी को डाइट व अन्य कई तरह के सामान की जरूरत होती है। जिस पर काफी खर्च आता है। उन्होंने बताया कि खिलाडियों के ओलंपिक व पैरालंपिक्स में क्वालीफाई करने वाले खिलाडियों को पांच लाख रुपये एडवांस प्रोत्साहन राशि के रूप में देने की योजना को स्वीकृति प्रदान की है। जबकि बकाया राशि उन्हें ओलंपिक खेलने के बाद उपलब्ध करवाई जाएगी।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

Research Possibilities in a Multilingual Environment

Chandigarh August 24, 2020

Department of English and Cultural Studies, Panjab University, Chandigarh organised a WebEx webinar on Research Possibilities in a Multilingual Environment here today. Professor Pushpender Syal was invited as the speaker for presenting her views on this topic. The webinar witnessed a huge turnout from faculty members, scholars and students.

For Detailed News-

Professor Syal enlightened the audience with importance of discovering the complexities of the contemporary multilingual environment and rediscover the importance of other vernacular languages and the subsequent dialects. She further intimated the audience with the rampant pitfalls of the English language teaching in the Indian classrooms from primary level to higher level of education. Finally a strong emphasis was laid on the importance of research work on languages other than English and various methods in which such research can be conducted by future scholars and researchers to change the scenario of language learning. The talk was followed by a substantial discussion on the topic. Overall the webinar was successfully conducted and proved to be highly worthwhile for aspiring researchers.

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

F&CC meeting of MCC held

Chandigarh, August 24:- A meeting of Finance & Contract Committee, Municipal Corporation Chandigarh was held here today under the chairpersonship of Smt. Raj Bala Malik and attended by Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Smt. Chanderwati Shukla, Sh. Rajesh Kumar Gupta, Smt. Ravinder Kaur Gujral, Sh. Vinod Aggarwal, Sh. S.K. Jain and Sh. Anil Kumar Garg, Additional Commissioners, Sh. Shailender Singh, Chief Engineer, Sh. Sanjay Arora, SE B&R, Sh. K.P. Singh, SE Horticulture & Electricity and other senior officers of MCC were present during the meeting.

The members of committee discussed various important agenda items in detail and accorded approval for the following:

·        The committee accorded approval to licensing out the office space at 3rd floor, new over bridge, sector 17, Chandigarh.

For Detailed News-

·        The F&CC approved the remaining nursery sites at village Mauli Jagran, Chandigarh through auction.

·        The members accorded approval to sale out of pruned or pollard branches (fuel wood) on ‘as is where is’ basis. The members also asked the concerned officers to dispose off the waste material and items lying in the community centres, stores and offices falling under the jurisdiction of MCC on priority bases till December, 2020 and monthly report regarding the disposal be tabled before the F&CC every month.

·        The committee accorded approval to increase the monthly rent of sheds situated at Rehri Market, Sector 23-C, Chandigarh @ Rs. 17000/- plus 18% GST and annual increase of license fee from Rs. 100 to 500 and increase in late fee from Rs. 50 to Rs. 100 per day. The members also decided that the rent and license fee will be reviewed after 3 years.

https://propertyliquid.com/

·        The committee also accorded approval to call Expression of Interest for Multi Level Parking at Manimajra near Rana Ki Haveli.

·        The members asked the concerned officers to explore possibility to levy entry tax on private water tankers into Chandigarh.

·        The members asked the concerned engineers to coordinate with the Chandigarh Administration for proper maintenance and cleaning of Patiala Ki Rao and joint inspection will be conducted with the engineers of Administration to avoid any kind of situation of water accumulation near the houses of Khudda Lahora Colony.

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सरकार ने प्रदेश के अन्नदाता किसान की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कृषि क्षेत्र में कई योजनाएं क्रियान्वित की है।

पंचकूला 24 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सरकार ने प्रदेश के अन्नदाता किसान की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कृषि क्षेत्र में कई योजनाएं क्रियान्वित की है। इनमें फसल विविधिकरण योजना किसानों के लिए बेहतर कारगर है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान में किसानों के लिए फसल विविधिकरण करना बेहद जरूरी है। जिला का किसान फसल विविधिकरण को अपनाएगा तभी किसान की आर्थिक स्थित मजबूत होगी। यदि किसान खुशहाल, आत्मनिर्भर और समृद्व होगा तो प्रदेश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि ऑनलाइन किसान-कृषि वैज्ञानिक संवाद के माध्यम से भी किसानों को समय समय फसल विविधिकरण की जानकारी दी जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य ही कृषि विविधिकरण और उन्नत तकनीकों के माध्यम से किसानों की आमदनी बढ़ाना है।


उपायुक्त ने बताया कि फसल विविधिकरण, कृषि व इससे जुड़े व्यवसाय, उन्नत किस्मों के बीज और आधुनिक तकनीक अपनाकर किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही, जैविक खेती, फसल अवशेष प्रबन्धन, समन्वित कीट एवं उर्वरक प्रबन्धन, जल संरक्षण, प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग कर खेती में होने वाले खर्च को कम करने के साथ-साथ किसान भूमि की उर्वरा शक्ति को भी बढ़ा भूमि को ओर अधिक उपजाऊ बना सकते हैं।


उपायुक्त ने बताया कि किसानों के लिए मार्केटिंग की भी पूरी जानकारी होनी चाहिए। किसान मार्केटिंग में निपुणता हासिल करके और किसान उत्पाद समूह गठित करके भी कृषि योजनाआंे का लाभ उठा सकते हैं। इनके माध्यम से किसानों को सही समय पर आसानी से सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि रविवार को पंचकूला में 47 मामले पोजिटिव आए।

पंचकूला 23 अगस्त – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि रविवार को पंचकूला में 47 मामले पोजिटिव आए। इनमें अम्बाला के 3,, चण्डीगढ के 2, बल्टाना व जीरकपुर के 7 मामले भी शामिल है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला के 40 मामले आए हैं इनमें सैक्टर एमडीसी 4 के 6, पिंजौर व कालका के 5-5, सैक्टर 21 के 4, सैक्टर 10 के 3, सैक्टर 4 हरीपुर, सैक्टर 25, 29, अभयपुर व राजीव कालोनी के 2-2 तथा सैक्टर 7, 15, 16, 19, 20, 26, पुलिस हैडक्र्वाटर में भी एक एक मामला पोजिटिव आया है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 29295 व्यक्तियों के नमूने लिए गए जिनमें से 226587 मामले नेगेटिव पाए गए तथा 748 के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि अब तक 1000 रोगी ठीक हो चुके हैं तथा जिला में 545 पोजिटिव मामले रह गए है जिनका स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है। अब तक जिला में कुल 1960 मामले आए हैं जिनमें से 364 मामले बाहरी राज्यों से जिलों से संबधित है। इस प्रकार जिला में 1776 पोजिटिव मामले आए है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हैप्पी फैमिली हॉस्पिटल सेक्टर 5 पंचकूला के प्रांगण में लगा रक्तदान शिविर

51 रक्तदानियों ने किया अपनी स्वेच्छा से रक्तदान जिनमें 10 महिलांए


पंचकूला 23 अगस्त- भारत विकास परिषद व परमहंस दयाल सत्संग सभा ने कोरोना महामारी व गर्मी के प्रकोप के चलते अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने हेतू रविवार को रक्तदान शिविर लगाया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ हरियाणा विधान सभा के ज्ञान चंद गुप्ता ने विडीओ कॉन्फ्रेंस के जरिए किया। यह शिविर हैप्पी फॅमिली हॉस्पिटल, एम डी सी सेक्टर 5 पंचकूला के प्रांगण में लगाया गया। यह रक्तदान शिविर श्री स्वामी गुरुशरणानंद महराज के निर्वाण दिवस पर आयोजित किया गया। इसमे श्री परमहंस दयाल सत्संग सभा के अध्यक्ष सुभाष बत्रा के साथ कैलाश सरदाना, गुरुप्रसाद धीमान, बृजेश वर्मा व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

For Detailed News-


उन्होंने सभा के कार्यों के प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनाएँ सभा के सदस्यों व कार्यकारिणी को दी। रक्तदान कैम्प की शुरुआत भारत विकास परिषद के प्रान्तीय पर्यावरण पर्यवेक्षक डॉ. पिन्केश वर्मा जी ने 86वीं बार रक्तदान कर किया। इस कार्यक्रम मुख्य रूप से भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष संजीव सौंधी के साथ शिवानन्द मिश्रा, महासचिव बताया की यह शिविर सुबह 930 बजे शुरू हुआ और दोपहर 200 बजे तक चला। रक्त एकत्रित करने के लिए नागरिक अस्पताल ब्लड बैंक पंचकूला के डॉ मनोज त्यागी व टीम ने सहयोग किया। जिसमें 70 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। शिविर में कुल 51 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। जिनमें 10 महिलाएँ भी शामिल थी।

https://propertyliquid.com/


इस मौके पर हाउस ओनर वेलफेयर फेडरेशन सेक्टर 17 पंचकुला के महासचिव आर एन वर्मा, फाइनैन्स सचिव मनीष नय्यर भी उपस्थित रहे। श्रीमती गीता टण्डन शिविर में आये सभी रक्तदाताओ का धन्यवाद किया और बताया की कैंप को सफल बनाने के लिए सबसे इस दौरान कोविड – 19 से बचाव के लिए सभी एहतिआतों का खास ध्यान रखा गया। रक्तदान की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, बैज, श्री तुलसी जी का गमले सहित पौधे व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पंचकूला के गांव बुढ़नपुर में देर रात हुई भारी बारिश के कारण नाले के गंदे पानी ने मचाई भयंकर तबाही।

पंचकूला:

कई घरों और दुकानों में तो 3 से 4 फीट तक घुसा पानी।

गांव बडनपुर के साथ-साथ राजीव कॉलोनी व इंदिरा कॉलोनी में भी नाले के गंदे पानी ने मचाया हाहाकार।

पूरी रात इन इलाकों के लोग घरों में घुसे कई फुट तक पानी के चलते रहे परेशान।

इन इलाकों में पूरी रात बिजली भी रही गुल।

For Detailed News-

गरीब लोगों और दुकानदारों का हुआ लाखों का नुकसान।

लोगों के बिस्तर तक पानी में बह गए।

चारों तरफ़ सिर्फ़ कीचड़ ही कीचड़।

https://propertyliquid.com/

कई वर्षों से इस बारे में प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन सोया हुआ।

प्रशासन की अनदेखी व लापरवाही के चलते स्थानीय लोगों में नाराजगी।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

Enrolments for PU’s online Course on Digital Marketing Crossed 10000

Chandigarh August 22, 2020

The enrollments for Panjab University’s highly successful and popular course on Digital Marketing have crossed the mark of 10000 for July-Nov 2020 semester. This course is available on MHRD’s SWAYAM platform and there is no enrollment fee for this course. 

Dr Tejinderpal Singh, Associate Professor from University Business School is offering this course for the second time on SWAYAM platform and the curriculum is based on the industry practices and standards. According to Dr. Singh, anyone who wants to hone digital marketing skills may join this course on SWAYAM platform. 

For Detailed News-

This course is following application-based   teaching-learning pedagogy where learners will be exposed to various tools, platform and techniques of digital marketing such as WordPress, Google Ads, Email Marketing, Social Media Marketing, Google Analytics etc. 

https://propertyliquid.com/

The course has 40 online modules spreading over 3 months and the final examination will be conducted by the SWAYAM to certify the successful learners. Last year, this course was ranked amongst top 15 online courses world-wide by the ClassCentral, a directory of online courses. 

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला मे कुल 92 कोरोना के नए मरीज और आए है।

पंचकूला 22 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला मे कुल 92 कोरोना के नए मरीज और आए है। इनमे चंडीगढ़ के 5, मोहाली व अंबाला के 2-2 , कैथल के 3, कुरुक्षेत्र और करनाल का एक एक मामले सहित 14 बाहर के भी शामिल है। उन्होंने बताया कि पंचकुला के 66 मामलों में सेक्टर 21 के 4, पिंजौर के 10, पुराना पंचकुला के 8, सेक्टर 4 के 11, राजीव कॉलोनी, एम डी सी कॉम्प्लेक्स के 3 -3, गांव कोट, सुरजपुर, बरवाला, सेक्टर 15, 12 ए, 11, 23 , सेक्टर 12 एवम् सी एम रेजिडेंस के 2 मामले शामिल है। इसी प्रकार सेक्टर 2, 9, 10, 16, 18, 26, औद्योगिक एरिया फेस 1, कालका, नानकपुर में भी एक एक मामला आया है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटनमेट एवम् आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 1893 पॉजिटिव मामले आए है जिनमे पंचकूला के 1536 तथा 345 मामले बाहर के है। इनमे से 987 ठीक हो गए है तथा अब जिला में 539 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 28160 नमूने लिए गए है। इनमे 26101 नमूने नेगेटिव पाए गए तथा 166 नमूनों के परिणाम आने बाकी है।