Chandigarh, August 26:- The Municipal Corporation Chandigarh successfully auctioned the fish and Meat market, Sector 41, Chandigarh through conducting open auction of total 33 booths on monthly license fee basis for 5 years. The MCC fetched Rs. 16.50 lacs as EMD (earnest money) from open auction and will get license fee of Rs. 5.42 lacs plus GST as applicable per month approximately against reserve price of Rs. 3.88 lacs.The auction was conducted in presence of committee members Sh. Ajay Garg, Executive Engineer, Sh. Gulshan Mehta, Chief Accounts Officer, Dr. M.S. Kamboj, Superintendent Slaughter House, Sh. Hardeep Singh and Sh. Satish Kumar Kainth, councillors as observers.
Prof. Sanjay Chhibber, who is the senior most professor in the Department of Microbiology, Panjab University, Chandigarh has been appointed by Indian Council of Medical Research as ICMR Emeritus Scientist in its meeting held on 7th, August, 2020.He is the only one from Universities of India to find a place in the list of 11 selected scientists for this award.
The duration of appointment initially is for a period of three years in the first instance. Further extension upto a maximum period of two more years may be granted by the agency depending on the progress of research work.He shall be working on a project entitled “Alternative Roles for CRISPR- Cas System in Bacterial Virulence: Beyond Adaptive Immunity”.
Prof. Chhibber has been associated with teaching undergraduate and postgraduate students of Microbiology (Hons, School) at Panjab University for more than 42 years. During these years he has been actively engaged in research and many post graduate and doctoral students have completed their research projects under his guidance. He has published more than 250 research papers in scientific journals of repute in India and abroad.
His main work in recent years has been on finding alternative strategies to curb drug resistant bacterial infections. During the past more than one decade he has concentrated on bacteriophage therapy and anti-virulence approach to control antimicrobial resistant pathogens using in-vitro and animal models. In recent years bacteria have developed resistance towards commonly used antibiotics and as a result bacteria fail to respond to them. Many times clinicians find it difficult to treat such infections. Bacteriophages are viruses of bacteria that have the ability to kill bacteria. Recent studies have shown that they have the ability to lyse with antibiotic resistant bacteria. Therefore this approach is being explored to treat such infections as an alternate strategy. With more than 60 publications in this area, he is one of the Indian scientists who have made tremendous contributions in this field at the international platform.
At present he is the president of the Society for Bacteriophage Research and Therapy (SBRT). Bacteriophages which are viruses of bacteria are finding many applications in diverse areas and this society is a platform to promote these scientists.Last year, he was honoured by the Society of Microbiologists with “Life time Devotion Award” for his contribution in the field of Medical Microbiology. He is also a member of the central council of Association of Microbiologists of India.
पंचकूला 25 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता समेत कई कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सूचना, जनसम्पर्क भाषा विभाग की पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन रॉकी मित्तल ने मंगलवार को कालका मंदिर में जाकर सभी के पूर्ण स्वास्थ्य लाभ के लिए हवन किया और मां के चरणों में मंगल कामना मांगी।
रॉकी मित्तल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने की खबर है। कालका मंदिर के प्रांगण में सभी के अच्छे स्वास्थ्य और जल्द ठीक हो जाने के लिए हवन कराया जा रहा है। मंदिर के मुख्य पुजारी पं0 शिव कुमार ने हवन करवाकर कोरोना वायरस से निजात दिलाने की मन्नतें मांगी। श्री काली माता मंदिर के सचिव पृथ्वीराज भी इस मौके पर उपस्थित रहे। इस कोरोना संकट के समय में जहां एक तरफ डॉक्टर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ रॉकी मित्तल ने हवन करके वैदिक मंत्रों के माध्यम से सभी के जल्द से जल्द ठीक होने के कामना मांगी। गौरतलब है कि रॉकी मित्तल काली माता का भक्त हैं। पहले भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की जीत के लिये वह हवन पूजा अर्चना करवाते रहे हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी के पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद भी रॉकी मित्तल ने हवन कराया था।
राॅकी मित्तल ने कालका में काली माता के मदिंर में हवन कराया और सीएम मनोहर लाल जी के स्वास्थ्य की कामना की, हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र की दुआएं सीएम मनोहर लाल के साथ हैं क्योंकि मनोहर लाल ने हरियाणा की जनता के लिए सैकड़ों योजनाओं शुरू की और पूरे राज्य में विकास से जुड़े कार्य करवाये। उन सभी की दुआएं सीएम मनोहर लाल के साथ जुड़ी हुई हैं। मनोहर लाल एक ईमानदार और जुझारु व्यक्ति हैं जो पूरे हरियाणा को अपना परिवार समझते हैं।
उन्होंने कहा कि हम सभी सीएम मनोहर लाल, स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और अन्य सभी कोरोना पॉजिटिव विधायकों को जल्द स्वस्थ्य होने की ईश्वरीय कामना करते हैं। रॉकी मित्तल ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस हवन के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उनके मंत्रीमंडल के लोग बहुत जल्द स्वस्थ्य होकर राज्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना शुरु कर देंगे। इस समय रॉकी मित्तल हरियाणा पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन का पदभार संभाल रहे हैं। इस महत्वूपर्ण जिम्मेदारी मिलने के बाद रॉकी मित्तल ने हरियाणा पब्लिसिटी के कई आयामों में सक्रीय भूमिका निभाई है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-25 17:46:582020-08-25 17:47:00रॉकी मित्तल पहुंचे मां के दर, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्ण स्वस्थ्य होने के लिए कराया हवन
पंचकूला 25 अगस्त। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिला में परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य युद्वस्तर पर किया जा रहा है ताकि निर्धारित अवधि में सभी परिवारों के पहचान पत्र बनाकर लाभान्वित किया जा सके।
उपायुक्त ने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए 348 कमेटियों का गठन किया गया है। यह कमेटियां संबधित क्षेत्र में परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए स्कूल की छात्राओं के अभिभावक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15, पंचकूला में पहुंच रहे हैं। इनके दस्तावेज जांचने का कार्य अध्यापकों व प्राध्यापक द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा सभी अभिभावकांे का तापमान जांच यंत्र के द्वारा चेक किया गया तथा सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है। इसके अलावा हाथों को संक्रमण रहित करवाने के लिए सेनीटाईज का उपयोग किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि कमेटियों द्वारा कार्य संपूर्ण करने की प्रक्रिया स्कूल स्तर पर नियुक्त सिम सविता कंप्यूटर शिक्षक अनुपमा, सोनिया, जयबीर सिंह और लैब सहायक सुनीता के द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा अभिभावक अपने साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मतदान पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र आदि लेकर नहीं पहुंच रहे हैं उन अभिभावकों से सभी दस्तावेजों के साथ आने के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है।
उन्हांेने बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम कुमार की देखरेख मे स्कूल स्तर पर गठित कमेटी वरिष्ठ प्राध्यापक नैनाशील, गुणमती, बसंत, जयवीर सिंह, कुलदीप सिंह, लीला, प्रीति और दिनेश परिवार पहचान पत्र जारी करने का कार्य 2 सितंबर तक हर संभव प्रयास से संपन्न करवाने का कार्य करेगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-25 17:41:152020-08-25 17:41:18उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिला में परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य युद्वस्तर पर किया जा रहा है
पंचकूला 25 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि एचएमटी में 12 एकड भूमि पर एपल मार्केट का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा नैशनल इंस्टीच्यूट आफ फैशन डिजाईन एवं टैक्नोलोजी का भवन एवं कालका में खेल स्टेडियम बन कर तैयार हो चुका है।
उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में विकास से जुडे़ हुए अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में चार पुलों का निर्माण करवाया जाएगा। इनमें हंगोली से भावली नदी पर लगभग 326 लाख रुपए की लागत, कांसला देवी मंदिर हेतू भूड से मंदिर तक 265 लाख रुपए की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा ताकि आसपास के गांवों का बेहतर आवागमन हो सके।
उपायुक्त ने बताया कि गांव इस्सरनगर से बक्सीवाला तक भोरिया नदी पर पुल का निर्माण किया जाएगा। इस पुल पर 497 लाख रुपए की लागत आएगी। इसी प्रकार बेरघाटी नदी पर पिंजौर मल्लाह रोडत्र पर 379 लाख रुपए की लागत से पुल बनाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों के लिंक रास्तों पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि लोगांे को आने जाने में दिक्क्तें पेश न आए। उन्होंने पिंजौर व नानकपुर में पीएचसी के अपग्रेडेशन बारे भी विस्तार से जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन कार्यों में तेजी लाएं।
श्री आहूजा ने कहा कि पंचकूला को उत्तर भारत के इकोनोमिक हब के रूप में विकसित किया जाए। इसके लिए अधिकारी विशेषतौर पर कार्यवाही करें ताकि आर्थिक रूप से विकसित करने में कोई दिक्कत पेश न आए। उन्होंने बताया कि उतर हरियाणा बिजली निगम के कार्यालय भवन का 70 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है जिसे आगामी दो-तीन माह में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कालका में 2.73 लाख रुपए की लागत से स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है।
उपायुक्त ने मार्केटिंग बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, शहरी विकास प्राधिकरण विभाग के अधिकारियों को जिला की सभी सड़क कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि रोड़ नेटवर्क बारे विस्तृत रिपोर्ट बनाकर दें। इनमें निर्माण कार्य, लम्बाई, एवं पोजिशन की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
बैठक में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह सहित संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-25 17:37:322020-08-25 17:37:35उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि एचएमटी में 12 एकड भूमि पर एपल मार्केट का निर्माण किया
पंचकूला 25 अगस्त- जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय कमेटी के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने की। बैठक में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना वर्ष 2020-21 को लेकर विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने कहा कि पंचकूला जिला में मत्स्य पालन को लेकर व्यापक स्तर पर सम्भावनाएं है। इसके लिए अधिकारी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें ओर मछली मार्केट के लिए भी स्थल का चयन करें ताकि किसानों को नीली कं्रान्ति की ओर अग्रसर करके आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाया जा सके। उन्होंने जिला मत्स्य अधिकारी पवन कुमार को निर्देश दिए कि वे मत्स्य पालन व्यवसाय के बारे में किसानों व युवाओं को जागरूक करें ताकि इसका लोग इसे व्यवासाय के रूप में अपना सकें।
उपायुक्त ने कहा कि विशेषकर कालका, मोरनी, पिंजौर, रायपुर रानी क्षेत्र में मत्स्य पालन व्यवसाय को अपनाया जा सकता है। इस व्यवसाय को अपनाने के लिए अनुसूचित जाति के किसानों व महिलाओं को 60 प्रतिशत सबसिडी प्रदान की जाती है। इसके अलावा सामान्य वर्ग के किसानों एवं युवाओं को 40 प्रतिशत सबसिडी का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना में मोटर साईकिल व साईकिल पर बाॅक्स रखकर युवाओं को मार्केटिंग करने के लिए भी अनुदान दिया जाता है।
बैठक में जिला विकास एवं पचंायत अधिकारी कवंर दमन सिंह, जिला मत्स्य अधिकारी पवन कुमार, लीड बैंक प्रबंधक बृजेश सिंह के अलावा कृषि, बागवानी, सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-25 17:32:502020-08-25 17:32:52नीली कं्रान्ति को बढावा देने के लिए सम्पदा योजना कारगर-उपायुक्त
पंचकूला 25 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि युवाओं को सरकारी व निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्वेश्य से रोजगार विभाग के कार्यालय में 15 सितंबर 2020 को आनलाईन रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसकेे लिए इच्छुक युवाओं को आनलाईन पंजीकरण करना अनिवार्य है।
उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा समय समय रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन मेलों के माध्यम से युवाओं को सरकारी क्षेत्र में आवेदन करने के लिए जानकारी देने के साथ साथ निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे है।
उपायुक्त ने बताया कि आनलाईन रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को रोजगार विभाग की वैबसाईट ीतमगण्हवअण्पद पर जोबसीकर्स सैक्शन में जाकर नियोक्ता को इम्पलायर्स सैक्शन में पंजीकरण करवाना है। इसमें नियोक्ता अपने इम्पलायर आईडी, पासवर्ड इज हरेक्स वैबसाईट पर लोगिन करके जाॅब फेयर सैक्शन में रिक्तियाॅ अपलोड कर सकते है। इस प्रकार निजी व सरकारी क्षेत्र में नौकरी पाने के इच्छुक युवा अपनी जोबसीकर आई डी पासवर्ड से लोगिन करके अपनी योग्यतानुसार रिक्तियाॅ देखकर आनलाईन आवेदन कर सकते है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-25 17:29:312020-08-25 17:29:34उपायुक्त ने बताया कि युवाओं को सरकारी व निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्वेश्य से रोजगार विभाग के कार्यालय में 15 सितंबर 2020 को आनलाईन रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
Chandigarh, August 25:- The Municipal Corporation Chandigarh is going to conduct open auction of Fish, Meat & Poultry products Market, Sector 41, Chandigarh on 26th August 2020 at 11.00 am.
Interested participants, who deposit EMD of Rs. 50 thousand before start of auction at site shall be eligible for participation in the auction. 24 Booths having area of 21.21 Sq. mtr. @ Minimum reserve prize Rs. 12000/- monthly license fee, 5 booths having area 19.02 Sq. mtr. @ Minimum reserve prize Rs. 10000/- monthly license fee, 2 booths for whole sale having area 39.51 Sq. mtr. @ Minimum reserve prize Rs. 15000/- monthly license fee and 1 chill room having area 35.31 Sq. mtr. @ Minimum reserve prize Rs. 10000/- monthly license fee will be auctioned. These booths will be given initially for a period of 5 years extendable upto another 5 years i.e. maximum 10 years.
In addition to that eating joints at Shanti Kunj, Sector 16 having plot area 976.96 Sq. ft. @ Minimum reserve prize Rs. 30000/- plus GST as applicable monthly license fee and 4 shops at Terraced Garden, Sector 33, Chandigarh @ Minimum reserve prize Rs. 3500/- plus GST as applicable monthly license fee will be auctioned through open auction in the conference room, MCC building, Sector 17, Chandigarh on 27th August.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-25 17:09:512020-08-25 17:09:54MCC to conduct open auction of Fish Market sector 41 on August 26
पंचकूला 24 अगस्त – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सोमवार 24 अगस्त को पंचकूला में 97 मामले पोजिटिव आए। इनमें चण्डीगढ के 12, पंजाब व कुरूक्षेत्र के 2-2, अम्बाला व यमुनानगर के 1-1 मामले सहित 18 बाहर के मामले शामिल है।
उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला के 61 मामले आए हैं इनमें सैक्टर अभयपुर के 14, सैक्टर 8, 19 व पिंजौर में 5-5, इंदिरा कालोनी, सैक्टर 4, 5 ,6 में तीन-तीन, सैक्टर 15 में 4, सैक्टर 9, 10 व 20 में 2-2 तथा सैक्टर 2, 11, 12, 12 ए, 16, एमडीसी, कालका, राजीव कालोनी, औद्योगिक क्षेत्र, पुरानी पंचकूला व चण्डीमंदिर में भी एक-एक मामला पोजिटिव आया है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 29423 व्यक्तियों के नमूने लिए गए जिनमें से 27056 मामले नेगेटिव पाए गए तथा 320 के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि अब तक 1037 रोगी ठीक हो चुके हैं तथा जिला में 588 पोजिटिव मामले रह गए है जिनका स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है। अब तक जिला में कुल 2047 मामले आए हैं जिनमें से 392 मामले बाहरी राज्यों से जिलों से संबधित है। इस प्रकार जिला में 1637 पोजिटिव मामले आए है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-24 18:13:022020-08-24 18:13:05उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सोमवार 24 अगस्त को पंचकूला में 97 मामले पोजिटिव आए।
पंचकूला 24 अगस्त- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा जिला की पंचकूला व कालका विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 25 सितम्बर को किया जाएगा। इसके लिए प्राप्त दावे एवं आपतियों का निपटारा 27 अगस्त को किया जाना है।
उपायुक्त ने बताया कि दोनो विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को एक जनवरी 2020 की क्वालिफाईंग तिथि मानकर किया जा रहा है। इन मतदाता सूचियों का सभी प्रकाशन स्थलों व मतदान केन्द्रों पर निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों के माध्यम से करवाया जाना निर्धारित किया गया है। इस दौरान कार्यालय में प्राप्त मतदाता सूची से सबंधित फार्म न0 6, 7, 8 व 8 ए में प्राप्त दावे एवं आपतियांे का निपटारा 27 अगस्त तक किया जाना है।
उपायुक्त ने बताया कि निश्चित तिथि तक प्राप्त दावे एवं आपतियों का निपटान सुनिश्चित करने के बाद सभी पैरामिटरों की चैंिकंग कर 7 सितम्बर को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 18 सितम्बर को डाटा बेस अपडेट कर सप्लीमेंट प्रकाशन 18 सितम्बर तथा फाईनल प्रकाशन 25 सितम्बर 2020 को किया जाएगा। इसकी प्रति खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर, बरवाला, रायपुर रानी तथा मोरनी एंव कार्यकारी अधिकारी नगर निगम को भेजकर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-24 18:06:002020-08-24 18:06:03उपायुक्त ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा जिला की पंचकूला व कालका विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 25 सितम्बर को किया जाएगा।