*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में मंगलवार को 218 मामले पोजिटिव आए।

For Detailed News-

पंचकूला 8 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में मंगलवार को 218 मामले पोजिटिव आए। इनमें 169 पंचकूला के है। अब तक जिला में कुल 4292 मामले आए हैं जिनमें से 3315 पंचकूला के हैं। इनमें से 2039 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 1240 मामले एक्टिव रह गए है और 47057 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि जिला के गांव अभयपुर, भैंसा टिबा, चण्डीमंदिर, इंदिरा कालोनी, कोट, सैक्टर 3, 6, 7, 12, 22, लोहगढ, महेशपुर, मानकुपर, अमरावती एंन्क्लेव, सुरजपुर, टागरा हाकीमपुर, में एक एक, औद्योगिक क्षेत्र फेज-1, अब्दुलापुर, कर्णपुर, रायपुररानी, राजीव कालोनी, टिपरा, सैक्टर 2, 28, में 2-2, रामगढ, बरवाला, मंढावाला, मोगीनन्द, सैक्टर 12 ए, सैक्टर 17, में 3-3, एमडीसी सैक्टर 5, 26 में 4, सैक्टर 4, 10, 11, 25, 27 में 5, बाना, सैक्टर 20, 21, में 6, भैरांे की सेर, सैक्टर 14, 16, 19 में 7-7, सैक्टर 15 में 8, पिंजौर में 14, कालका में 18 मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में नगर निगम के आरक्षित वार्डो का ड्रा निकालते हुए।

पंचकूला 8 सितम्बर – जिला सचिवालय के सभागार में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में नगर निगम के वार्डो को आरक्षित करने कार्य किया गया। ड्रा के माध्यम से वार्ड न0 7 व 12 को अनुसूचित जाति की महिलाओं एवं वार्ड 3, 4, 10, 11 व 19 को सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया। वार्ड कमेटी की सदस्य लिली बावा ने ड्रा में महिलाओं के लिए आरक्षित वार्डो की पर्ची निकाली।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि नगर निगम अधिनियम की धारा 11 के तहत अनुसूचित जाति के लिए अधिक जनंसख्या वाले वार्डो को आरक्षित किया जाता है। इसलिए वार्ड न 6, 7, 12 व 16 को अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड न0 6 में 16712 की जनसंख्या में 11085 अनुसूचित जाति, वार्ड न0 7 में 15614 की जनसंख्या में अनुसूचित जाति के 9246, वार्ड न0 12 में 17995 की जनसंख्या में अनुसूचित जाति के 6729 तथा वार्ड न0 16 में 14510 की जनसंख्या में 7230 अनुसूचित जाति के मतदाता है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि पिछडे वर्ग के लिए भी वार्ड 15 व 20 को आरक्षित किया गया है जिसमें वार्ड न. 15 की कुल जनसंख्या 13895 में से बीसी वर्ग की 5427 जनसंख्या है। इसी प्रकार वार्ड न. 20 मेें 15608 की जनसंख्या में 5844 पिछडे वर्ग से संबधित है। उन्होंने बताया कि नगर निगम के कुल 20 वार्ड है। सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए शेष 14 वार्डो में से 5 वार्ड महिलाओं के आरक्षित किए गए है।


उपायुक्त ने बताया कि वार्ड न0 6 राजीव कालोनी, वार्ड न0 7 राजीव कालोनी व इंदिरा कालोनी तथा वार्ड 12 में सैक्टर 5 का पार्ट, सैक्टर 2, एक, व खड़क मंगोली का क्षेत्र शामिल है। इसी प्रकार वार्ड न 16 में चण्डीमंदिर, चैकी, नाडा साहेब व बीड़ घग्गर का क्षेत्र आता है। उन्होंने बताया कि पिछडे वर्ग के लिए आरक्षित में वार्ड 15 में सैक्टर 20 का पार्ट व वार्ड न0 20 में सुखदर्शनपुर, खटौली, नग्गल आदि का एरिया शामिल है।


बैठक में नगराधीश धीरज चहल, संयुक्त निदेशक नगर निगम संयम गर्ग, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, कार्यकारी अभियंता अंकित लोहान, अधीक्षक कृष्ण कुमार, सहायक संजय खन्ना, सदस्य हरेन्द्र मलिक, बी बी सिंगल, सी बी गोयल, लिली बावा भी उपस्थित रही।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपायुक्त ने कहा कि सुक्षम एवं लघु उद्योग व्यवसाय को बढावा देने के लिए आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत बैंक जिला के उद्यमियों को लाभ देना सुनिश्चित करें ताकि इस योजना का लाभ लेकर उद्यमी अपने व्यवसाय को गति प्रदान कर सके।

पंचकूला 8 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि सुक्षम एवं लघु उद्योग व्यवसाय को बढावा देने के लिए आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत बैंक जिला के उद्यमियों को लाभ देना सुनिश्चित करें ताकि इस योजना का लाभ लेकर उद्यमी अपने व्यवसाय को गति प्रदान कर सके।

For Detailed News-


उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में आत्मनिर्भर भारत योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एमएसएमई योजना में कोरोना के दौरान उद्यमियों के कार्य में कमी आने के लिए लाभान्वित किया जाना है। इस योजना के तहत अब तक 4963 उद्यमियों ने आवेदन किया जिसमें से 4736 उद्यमियों को अतिरिक्त लाभ देने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि इनमें से 3766 उद्यमियों को केन्द्र सरकार की गारंटी में शामिल कर लाभान्वित किया गया है। उन्होंने एलडीएम बृजेश को निर्देश दिए कि वे इस योजना की विस्तार से रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करें ताकि योजना की विस्तार से समीक्षा की जा सके।


बैठक में एलडीएम बृजेश सहित उद्योग विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

जिला सचिवालय के सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला 8 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि जिला प्रशासन का कोरोना को सामुदायिक रूप से फैलने से रोकना ही मुख्य ध्येय है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेपिड एंटीजन टैस्ट जिला के विभिन्न स्थानों पर शुरू किए गए है।

For Detailed News-


उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में स्कूल प्राचार्यो के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना पोजिटिव रोगियों की तत्काल स्वास्थ्य लाभ सुनिश्चित करने एवं प्रशासन का सहयोग करने के लिए 21 कोविड टैस्टिंग केन्द्रों पर स्कूलों के मुखिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा किए जाने वाले रेपिड ऐंटीजन टैस्ट के माध्यम से रिर्पोट उसी दिन प्राप्त हो जाती है। इसलिए कोविड टैस्ट के बाद नोडल अधिकारी उनसे तालमेल कर एम्बुलेंस आने तक टैस्ट सैंटर में ही रहना सुनिश्चित करेंगें।

https://propertyliquid.com/


उपाय ुक्त ने कहा कि यदि कोविड पीड़ित सैंटर से घर पर चला जाता है तो उनसे समुदायिक फैलने का खतरा अधिक बना रहता है। इसलिए ऐसे रोगियांे को होम आईसोलेशन करने के अलावा स्वास्थ्य लाभ समय पर देकर राहत पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी सोशल डिस्टेंस का पालन व मास्क का उपयोग करते हुए उनसे सम्पर्क बनाए और स्वंय को सुरक्षित रखें और चिकित्सकों की मदद करें।


उपायुक्त ने कहा कि सर्वे के दौरान क्रोनिकल बीमारियों से ग्रस्त तथा 60 वर्ष की आयु से ऊपर के लोगों की अलग से सूची तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि कम लक्षण वाले रोगियों को होम आईसोलेशन एवं अधिक संक्रमित रोगियों को अस्पताल में लेकर आना अनिवार्य है। इसलिए नोडल अधिकारी पूरी सक्रियता से कार्य करें ताकि रोगियों को सही समय पर स्वास्थ्य लाभ मिल सके।


बैठक में नगराधीश धीरज चहल, डा. सरिता, व डा. मीनू सहित विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में कोताही बर्दाश्त नहीं – दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़, 8 सितंबर।


हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जमीनों की ऑनलाइन रजिस्ट्रियों के मामले में आ रही दिक्कतों को यथाशीघ्र दूर करें ताकि लोगों का तत्काल कार्य हो सके। उन्होंने कार्य में सुस्ती दिखाने वाले अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि अगर वे अपनी जिम्मेदारियों के प्रति गंभीर नहीं हुए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को वे चंडीग? स्थित हरियाणा निवास में ‘रजिस्ट्रेशन डीडÓ से संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

For Detailed News-


उपमुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि जमीनों की रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमैंट लेने की प्रक्रिया शुरू की गई थी परंतु कुछ स्थानों पर कलेक्टर रेट का चयन करने में परेशानी आई है, इस मामले में उपायुक्तों को हिदायतें दी जा रही हैं। बैठक में पोर्टल लिंक, कन्वीयन्स-डीड, औद्योगिक क्षेत्रों में अलॉटी-आई.डी, कंट्रोल्ड एरिया में 7-ए का नोटिफिकेशन तथा नगर एवं आयोजना विभाग की वेबसाइट पर आ रही कुछ परेशानियों के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।


बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि ‘रजिस्ट्रेशन डीडÓ ऑनलाइन कैसे की जाए, इस बारे में लोगों को समझाने के लिए एक वीडियो तैयार की जाएगी जिससे कि रजिस्ट्री करवाने की पूरी प्रक्रिया समझ में आ जाए। यह वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड की जाएगी। इसके अलावा, यह बताया गया कि रजिस्ट्री के लिए उपायुक्त व जिला राजस्व अधिकारियों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो कि वे आगे प्रोपर्टी डीलरों को प्रशिक्षित करेंगे ताकि पात्र लोगों को रजिस्ट्री करवाने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

https://propertyliquid.com/


डिप्टी सीएम ने ऑनलाइन ‘रजिस्ट्रेशन डीडÓ में आ रही समस्याओं को सुनने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करने के लिए एक समर्पित-टीम की जिम्मेवारी लगाएं ताकि लोगों को सुविधा हो व सिस्टम में पारदर्शिता आए।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

A National Webinar on “Prospects of National Education Policy-2020 in Higher Education” Organized by Department of Zoology, Panjab University

Chandigarh:

Department of Zoology, Panjab University organized a national webinar on “Prospects of National Education Policy-2020 in higher education”which was presided by Vice Chancellor, Prof. Raj Kumar , today.He emphasized the need to incorporate basic sciences like Zoology with the industry and enhance the employability of the students.

For Detailed News-

 Dr Leena Chandran Wadia, senior fellow at Observer Research Foundation, Mumbai was the speaker of the event and she spoke on the topic “NEP-2020: A New Dawn for Higher Education in India?” She started her talk by stating the aim of NEP to build character, make productive, contributable citizens for making an equitable society.  She pointed out the main features of NEP 2020 like the need of liberal education, vocational education and multidisciplinary approach as the pillars of this policy. She reflected that providing autonomy and institutional governance to higher educational institutions would drive the education system. Further, she said that empowering the faculty would play an important role in the success of NEP in higher education.

https://propertyliquid.com/

In the end she clarified the doubts of the participants and emphasized that these reforms would help in fulfilling the aim of education.

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

मुख्यमंत्री ने 1.5 किलोमीटर की सैर की, नियमित व्यायाम किया और उन्हें अच्छी भूख लगी -डॉ. ए.के. दुबे

चंडीगढ़, 7 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, जो 25 अगस्त, 2020 को मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे, जहां उनका कोविड-19 का इलाज चल रहा है। पिछले कुछ दिनों से उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। उनकी पल्स रेट, श्वसन और रक्तचाप सामान्य हैं।

For Detailed News-


        आज अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए.के. दुबे ने बताया कि श्री मनोहर लाल आराम करते हैं और उनके लिए निर्धारित दिनचर्या का पूरा पालन करते हैं।


        उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री ने 1.5 किलोमीटर की सैर की, नियमित व्यायाम किया और उन्हें अच्छी भूख लगी  

https://propertyliquid.com/

 
        उन्होंने बताया कि श्री मनोहर लाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और टेलीफोन कॉल के माध्यम से आवश्यक कार्य कर रहे हैं।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

हिसार एयरपोर्ट पर टैक्सी-वे का काम शुरू, रन-वे एक्सटेंशन का कार्य भी जल्द होगा आरंभ – दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़, 7 सितंबर। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हिसार एयरपोर्ट पर टैक्सी-वे का काम शुरू हो गया है तथा जल्द ही रन-वे एक्सटेंशन के लिए भी कार्य शुरू हो जाएगा। वे सोमवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में प्रदेश के नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों की मीटिंग की अध्यक्षता करने के बाद मीडिया से रूबरू हो रहे थे।

For Detailed News-

बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री ने बताया कि हिसार एयरपोर्ट को लेकर पर्यावरण विभाग की एनओसी इसी माह मिलने की उम्मीद है। इस मुद्दे को लेकर जल्द ही केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ मीटिंग होगी और एनओसी मिलने की सारी अड़चनें दूर हो जाएंगी।

https://propertyliquid.com/

डिप्टी सीएम ने बताया कि हिसार एयरपोर्ट पर टैक्सी-वे का काम शुरू हो गया है। उन्होंने आगे जानकारी दी कि रन-वे एक्सटेंशन का कार्य भी शीघ्र ही शुरू हो जाएगा, इसके लिए हालांकि एनओसी आनी बाकी है, लेकिन सरकार ने काम करने वाली एजेंसी को मशीनें रखने की इजाजत दे दी है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एनओसी मिलते ही रन-वे एक्सटेंशन का काम तत्काल शुरू हो जाएगा और उसके बाद टर्मिनल बनाना भी आरंभ कर दिया जाएगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कंटेनमेंट जोन में आयुष क्वाथ का वितरण-डा. दलीप मिश्रा

पंचकूला 7 सितम्बर – कोरोना वैश्विक महामारी के चलते पंचकूला में कोरोना के बढते हुए प्रभाव को देखते हुए, आयुष विभाग द्वारा कन्टेनमेन्ट जोन में सक्रमंण्.ा को रोकने के लिए 372 रोगियों को त्वरित गति से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली दवाईयों का वितरण करवा जा रहा है।

For Detailed News-


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा ने बताया कि आयुष क्वाथ जिसमें दालचीनी, सोठ, कालीमीर्च तथा तुलसी हैं, लोगो को काढ़ा बनाकर पीने के लिए बताया जा रहा है। इसके अलावा गिलोय की टेबलेट भी बांटी जा रही है। इसी क्रम में कोरोना से बचाव हेतु चिकित्सकों द्वारा गरम पानी का सेवन तथा पुदीने का भाप लेने को भी बताया जा रहा है। घर से बाहर जाने पर मास्क लगाने तथा दो गज की दूरी बना, रखने हेतू जागरूक किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


डा. मिश्रा ने बताया कि कोविड केयर सैन्टर में कोरोना मरीजों को आनलाइन योगा तथा आनलाइन काउन्सलिंग आयुष चिकित्सकों के माध्यम से करवाई जा रहा है ताकि रोगी मानसिक रूप से सशक्त एवं मजबूत रह सके। जिससे रोगी इस बिमारी से भयभीत ना हो।


डाॅ0 दिलीप कुमार मिश्रा, जिला आयुर्वेद अधिकारी, पंचकूला की अध्यक्षता में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए 186 आयुष क्वाथ व 190 घुडुची घनवटी का वितरण किया गया।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला में चैथा सर्वे अभियान शुरू-उपायुक्त

पंचकूला 7 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से निजात दिलाने के लिए चलाए जा रहे चतुर्थ विशेष सर्वे अभियान के तहत एक लाख 33 हजार 276 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।


उपायुक्त ने बताया कि स्क्रीनिंग के दौरान 12024 व्यक्ति हाई रिस्क ग्रुप में पाए गए हैं जिनमें 345 व्यक्तियों का आईएलआई मामलों का पता चला है तथा 17 व्यक्तियों में सारी के लक्ष्ण पाए गए है। उन्होंने बताया कि सर्वे के दौरान 1286 व्यक्तियों के नमूने लिए गए जिनमें 171 पोजिटिव मामले पाए गए है।


उपायुक्त ने बताया कि विशेष सर्वे किया जा रहा है जिनमें टीमों का गठन कर घर घर जाकर आई एल आई व सारी श्ंवास एवं फलु संबधी रोगियों की समय पर जाचं सुनिश्चित की जा रही है ताकि उन्हें आईसोलेशन में समय पर स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके।


उपायुक्त ने बताया कि जिला बाल कल्याण अधिकारी एवं एएनएम के सुपरविजन में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, आशा द्वारा जिला में सर्वे का चैथा राउण्ड किया जा रहा है। टीमों यह निर्देश दिए गए हैं कि सर्वे पूरी पारदर्शिता के साथ हो और कोई भी संदिग्ध व्यक्तिय छूटे नहीं। उन्होंने बताया कि आई एल आई रोगियों की जांच करते समय टीमों को पर्याप्त मात्रा में आॅक्सीजन की संतृप्ति उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके साथ सर्वे के बाद संदिग्ध पोजिटिव रोगियों की सैम्पलिंग कर उन्हें आईसोलेट किया जा रहा है तथा उनके सम्पर्क में आने वालों की भी पहचान का कार्य भी पूरी जिम्मेवारी के साथ किया जा रहा है।


उपायुक्त ने बताया कि रोगियों के सम्पर्क में आने वालों की कंटैक्ट ट्रैसिंग बेहतर सुनियोजित ढंग से की जा रही है ताकि कोई भी ऐसा व्यक्ति जांच से वंचित न पाए। उन्होंने बताया कि यह कंटैक्ट ट्रैसिंग स्वास्थ्य विभाग की टीमों को विशेषकर स्लम एरिया में कोरोना रोगियों की पहचान करने में सहायक एवं कारगर साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग जागरूता के अभाव में समय पर अपना ईलाज नहीं करवा पाते। इसके लिए अभियान पूरी सक्रियता के साथ चलाया जा रहा है और लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।