पंचकूला 10 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में धान फसल की कटाई की ज्यादातर कटाई कम्बाईन हारवेस्टर से की जाती है। जिसके फलस्वरूप फसल का कुछ अवशेष बच जाते हैं। इस फसल अवशेष को प्रायः किसानों द्वारा जला दिया जाता हैं। फसल अवशेष जलाने से भूमि में मौजूद आवश्यक कार्बन तत्व, सूक्ष्म पोषक तत्व व जीवाणु नष्ट हो जाते हैं। जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति नष्ट हो जाती है। आग लगाने से उत्पन्न धुऐं से लोगांे में दिल व फेंफड़ों की बीमारियों की सम्भावना बनी रहती है जिससे अस्थमा इत्यादि बीमारी हो जाती है। आग से पर्यावरण में मौजूद आॅक्सीजन की कमी भी जो जाती है। प्रायः कई बार देखने में आया है कि आग से जान व माल का भारी नुकसान भी हो जाता हैं।
उपायुक्त ने बताया कि फसल अवशेष को किसान पशुओं के चारे के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। कृषि विभाग द्वारा फसल अवशेष के निपटान हेतू व भूमि की शक्ति बनाऐं रखने हेतू विभिन्न प्रकार के कृषि यन्त्रों स्ट्रा रीपर, स्ट्रा बेलर, रीपर बाईण्डर एण्ड जीरो ड्रील, हैपी सीडर, मल्चर, रिवर्सीबल प्लाॅ, स्ट्रा चोपर, स्ट्रा श्रेडर इत्यादि पर सबसिडी दी जाती है। इन कृषि यन्त्रों के प्रयोग से किसान फसल अवशेषों को जमीन में गलाकर उर्वरा शक्ति बढाने के अलावा अन्य उचित प्रयोग कर सकते हैं। स्ट्रा बेलर मशीन से गाठें बना कर व गाठों को बिक्री करके किसान अतिरिक्त कमाई भी कर सकते हैं जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और पर्यावरण भी दूषित नहीं होगा।
उपायुक्त ने बताया कि फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों को देखते हुए न्यायालय व ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार यदि कोई किसान फसल अवशेष जलाए पाए जाते हैं तो उनसे जुर्माने के रूप में 15000/-रू तक की राशि वसूली जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि फसल अवशेष न जलाने के बारे में कृषि विभाग द्वारा खण्ड बरवाला व रायपुरानी में एक विशेष अभियान चलाया गया जिसमें किसानों को जागरूक एवं प्रेरित किया गया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-10 16:34:562020-10-10 16:34:58जिला के 11 गंावों के लोगों को मिलेगा मालिकाना हक-उपायुक्त
पंचकूला 10 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 को जन आन्दोलन अभियान के रूप में शुरू करने के लिए 12 अक्तूबर को 11 बजे हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को आॅनलाईन प्रतिज्ञा करवाएगें।
उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 जन आंन्दोलन शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देशभर के कर्मचारियों व अधिकारियों को संकल्प करवाएगें। हरियाणा में कोविड को जन आन्दोलन अभियान बनाने के लिए मुख्यमंत्री वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रतिज्ञा करवाएगें। इसी कड़ी में जिला के अधिकारियों व कर्मचारियों को जिला सचिवालय के सभागार में प्रतिज्ञा करवाई जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-10 16:29:362020-10-10 16:29:40उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 को जन आन्दोलन अभियान के रूप में शुरू करने के लिए 12 अक्तूबर को 11 बजे हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को आॅनलाईन प्रतिज्ञा करवाएगें।
पंचकूला 10 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में धान फसल की कटाई की ज्यादातर कटाई कम्बाईन हारवेस्टर से की जाती है। जिसके फलस्वरूप फसल का कुछ अवशेष बच जाते हैं। इस फसल अवशेष को प्रायः किसानों द्वारा जला दिया जाता हैं। फसल अवशेष जलाने से भूमि में मौजूद आवश्यक कार्बन तत्व, सूक्ष्म पोषक तत्व व जीवाणु नष्ट हो जाते हैं। जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति नष्ट हो जाती है। आग लगाने से उत्पन्न धुऐं से लोगांे में दिल व फेंफड़ों की बीमारियों की सम्भावना बनी रहती है जिससे अस्थमा इत्यादि बीमारी हो जाती है। आग से पर्यावरण में मौजूद आॅक्सीजन की कमी भी जो जाती है। प्रायः कई बार देखने में आया है कि आग से जान व माल का भारी नुकसान भी हो जाता हैं।
उपायुक्त ने बताया कि फसल अवशेष को किसान पशुओं के चारे के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। कृषि विभाग द्वारा फसल अवशेष के निपटान हेतू व भूमि की शक्ति बनाऐं रखने हेतू विभिन्न प्रकार के कृषि यन्त्रों स्ट्रा रीपर, स्ट्रा बेलर, रीपर बाईण्डर एण्ड जीरो ड्रील, हैपी सीडर, मल्चर, रिवर्सीबल प्लाॅ, स्ट्रा चोपर, स्ट्रा श्रेडर इत्यादि पर सबसिडी दी जाती है। इन कृषि यन्त्रों के प्रयोग से किसान फसल अवशेषों को जमीन में गलाकर उर्वरा शक्ति बढाने के अलावा अन्य उचित प्रयोग कर सकते हैं। स्ट्रा बेलर मशीन से गाठें बना कर व गाठों को बिक्री करके किसान अतिरिक्त कमाई भी कर सकते हैं जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और पर्यावरण भी दूषित नहीं होगा।
उपायुक्त ने बताया कि फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों को देखते हुए न्यायालय व ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार यदि कोई किसान फसल अवशेष जलाए पाए जाते हैं तो उनसे जुर्माने के रूप में 15000/-रू तक की राशि वसूली जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि फसल अवशेष न जलाने के बारे में कृषि विभाग द्वारा खण्ड बरवाला व रायपुरानी में एक विशेष अभियान चलाया गया जिसमें किसानों को जागरूक एवं प्रेरित किया गया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-10 16:24:202020-10-10 16:24:23उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में धान फसल की कटाई की ज्यादातर कटाई कम्बाईन हारवेस्टर से की जाती है। जिसके फलस्वरूप फसल का कुछ अवशेष बच जाते हैं।
Chandigarh, October 10:- Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh-cum-CEO, Chandigarh Smart City Ltd. today launched free cycle workshop campaign from the new underpass, Sector 17. Sh. Anil Kumar Garg, Additional Commissioner, office bearers from RWA’s (CRAWFED & FOSWAC), officials of CSCL and various bicycling groups of the city were also present during the workshop.
While briefing about the campaign, the Commissioner said that the objective of the workshop is to make the participants aware about the progress of the city for the Cycle for change challenge. He said that month long campaign was launched from today during which free cycle repair workshops will be conducted sectorwise in coordination with NGOs and RWAs to promote cycling in the city. He said that as a part of this a cycle rally will be organised at New lake, sector 42 on 11th October at 7.00 am onwards.
In this regard, a presentation was made by the CSCL official and explained about the citizen’s engagements being done so far and handlebar survey identifying the pain points for the cyclist. Also the analysis of the feedback of the citizen’s surveys was told by the officials. It was also informed that the Chandigarh shall soon be gearing up for launch for pilot project with 10 docking station at prominent locations and 100 bicycles.
In the workshop, 2 sessions were undertaken. In one of the session, the participant was disseminated with information related to respiratory recovery. This useful session was taken by Dr. Anish Garg (Member, CRAWFED). The objective of the session was to make people aware on how their body react during cycling and how to manage it without any external help. Effective breathing vis-à-vis respiratory function of the body is very important during longer run on the bicycle. By adopting of the techniques as discussed in the workshop, people will be able to undertake longer run on their cycle and contribute to the society and also to their health.
Second session was undertaken by a bicycling enthusiast, who shared is experience in under water bicycling and climbing Mount Everest. The presenter was Mr. Daljinder Singh (Punjab Police), also a Limca Book of Record among other distinctions. The session was an inspiration to the participants and go a long way towards achieving the objective of the city.
Further, the city has announced Best Photo & Video Challenge for the citizens of Chandigarh to participate and showcase their creativeness. The details are available on social media platform such as CSCL website, Facebook, Instagram, Twitter page. The residents are encouraged to participate and show their spirit.
पंचकूला 9 अक्तूबर- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 13 अक्तूबर को पंचकूला सैक्टर 1 लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के सभागार मंे वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मान समारोह में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवंर पाल प्रतिभावन विद्यार्थियों एवं स्कूलों को पारितोषिक वितरण करेंगे। इस संबध में जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की उपस्थिति में आयोजित वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह में अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा विभाग डा. महाबीर सिंह बतौर विशिष्ठ अतिथि शिरकत करेंगें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-09 17:40:292020-10-09 17:40:32शिक्षा बोर्ड का वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित- राजीव
पंचकूला 9 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला की रायपुररानी, बरवाला व पंचकूला सहित तीनों मंण्डियों में अब तक किसानों के 30240 मिट्रिक टन धान की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है।
उपायुक्त ने बताया कि किसानों का धान खरीदते समय कोविड 19 का पूरा ध्यान रखा जा रहा है तथा सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया जा रहा है। इसके अलावा मण्डी में आने वाले किसानों की थर्मोस्केनिंग करने के साथ साथ सेनीटाईजर का भी उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता के साथ किसानों का धान खरीदने के निर्देश दिए गए है ताकि किसानों को किसानों को किसी प्रकार की दिक्कते पेश न आएं। उन्होंने बताया कि मण्डियों की निगरानी के लिए उच्च अधिकारियों को भी जिम्मेवारी सौंपी गई है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला की रायपुररानी व पंचकूला मंडी मे ंहरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन व हैफेड द्वारा किसानों की धान की फसल खरीदी जा रही है। इसके अलावा बरवाला मण्डी में हैफेड द्वारा किसानों की फसल की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि पंचकूला में 2710 मिट्रिक टन, रायपुररानी में 16660 मिट्रिक टन व बरवाला में 10930 मिट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। अब तक हैफेड ने 27040 मिट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउस द्वारा 3200 मिट्रिक टन धान की खरीद की है।
उपायुक्त ने बताया कि हैफेड द्वारा एक दिन में 2950 मिट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 823 मिट्रिक टन तथा कुल 3773 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए व्यापक स्तर पर धान का उठान भी जारी है। अब तक खरीदे गए धान में से 17955 मिट्रिक टन का उठान किया गया जबकि एक दिन में 2980 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया है तथा शेष धान का उठान कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।
पंचकूला 9 अक्तूबर- जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से बाल दिवस के अवसर पर 10 से 30 अक्तूबर तक आॅनलाईन बाल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा। इसके लिए इच्छुक विद्यार्थी घर बैठेwww childwelfareharyana.com/balmahotsav में लिंक कर सकते है और अपनी वीडियो एवं फोटो अपलोड कर सकते है।
उपायुक्त ने बताया कि बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इन प्रतियोगिताओं के लिए चार समूह बनाएं गए है। ग्रुप ए में कक्षा 5वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकते है। ग्रुप बी में कक्षा 6 से 8वीं तथा ग्रुप सी में कक्षा 9वीं से 10वीं तक तथा ग्रुप डी में 11 से 12वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकते है। प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों की आयु 18 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में नृत्य गान, कार्ड मेकिंग, फैन्सी ड्रैस, बेस्ट ड्रामेबाज, क्ले माॅडलिंग, दिया/मोमबती सजावट, स्कैचिंग, पोस्टिंर मेकिंग प्रतियोगिता, प्रश्नोतरी, थाली प्रतियोगिता, कलश सजावट, फन गेमस, रंगोली, फेस पैंटिंग तथा बेबी शो इत्यादि आयोजित करवाई जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि यह लिंक 24 घण्टें खुला रहेगा तथा नियम व शर्ते भी लिंक के माध्यम से देख सकते है ओर विद्यार्थी किसी भी समय अपनी फोटो एवं वीडियो अपलोड कर सकते है। इन प्रतियोगिताओं का परिणाम बाल दिवस पर 14 नवम्बर को निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी किसी प्रकार की जानकारी के लिए बाल भवन कार्यालय के दूरभाष न0 0172-2586554 पर सम्पर्क कर सकते है।
जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह दलाल ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों को इन प्रतियोगिताअेां में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। एक विद्यार्थी अपनी आयु अनुसार एक से अधिक प्रतियोगिता में भी भाग ले सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-09 17:31:362020-10-09 17:31:40जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से बाल दिवस के अवसर पर 10 से 30 अक्तूबर तक आॅनलाईन बाल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा।
पंचकूला 9 अक्तूबर- जिला रैडक्रास शाखा द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के चैथे दिन गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, बहलों मोरनी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर युवाओं को नशे की प्रवृति से गुरेज रहने के लिए प्रेरित किया।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के आदेश अनुसार जिला रेडक्रॉस सचिव श्रीमती सविता अग्रवाल के देखरेख में जिला में लगातार 4 दिन तक विभिन्न क्षेत्रों में नशा जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया।
सचिव जिला रेडक्रॉस श्रीमती सविता अग्रवाल ने बताया कि इन शिविरों पिंजोर, बरवाला, पंचकूला मोरनी सहित प्रत्येक खण्ड में आम नागरिकों ने ट्रक ड्राइवर, बस कंडक्टर, स्कूल के विद्यार्थी, स्कूलों के अध्यापक, गांव के पंच सरपंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, योग शिक्षकों और अन्य सेवक स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
उन्होेंने बताया कि शिविरों में विजय कुमार , चन्द्रपाल, गम्भीर सिहं ने नशा मुक्ति के बारे मे लोगो को समाज मे फैल रहे मादक पदार्थ धुम्रपान जरदा, गुटका, गांजा, चरस, अफीम, हशीश हेरोइन, शराब आदि के बारे मे विशेष रूप से युवा पीढी को जागरूक किया गया। यह शिविर भारतीय रैडक्रास समिति हरियाणा राज्य शाखा चडीगढ के सहयोग से लगाए गए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-09 17:27:002020-10-09 17:27:02जिला रैडक्रास शाखा द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के चैथे दिन गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, बहलों मोरनी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर युवाओं को नशे की प्रवृति से गुरेज रहने के लिए प्रेरित किया।
सौंदर्यीकरण और मूलभूत ढांचे के विकास के साथ आगे बढ़ रहे पंचकूला शहर में नए प्रोजेक्टों का अंकुरण होने लगा है। देश के विशिष्ट शहर के तौर विकसित करने के लिए यहां अनेक बड़े प्रोजेक्ट मूर्त रूप लेने वाले हैं। जल्द ही दिल्ली की तर्ज पर क्लाउड फ्लाईओवर नजर आएंगे तो प्रत्येक सेक्टर में मल्टी पार्किंग का सपना भी साकार हो सकता है। ऐसा होने से शहरवासियों को पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी। शहर के समग्र विकास की योजना को मूर्त रूप देने के लिए शुक्रवार को विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण समिति की बैठक में अनेक बड़े प्रोजेक्टों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में समिति पदाधिकारियों, नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने चालू विकास कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया तथा भविष्य में स्थापित किए जा सकने वाले प्रोजेक्टों की संभावना तलाशी गई।
शहरवासियों को कार पार्किंग की समस्या को विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने गंभीरता से उठाया। उन्होंने कहा कि यह हर घर की समस्या बन गई है। इसके समाधान के लिए उन्होंने कहा कि प्रत्येक सेक्टर में बहुमंजिले पार्किंग क्षेत्र विकसित किए जाने चाहिए। इसके लिए नगर निगम और एचएसवीपी के अधिकारियों को मिलकर योजना तैयार करनी चाहिए। सुझाव आया कि इसके लिए खाली जगहों अथवा पार्कों की जगह का भी प्रयोग किया जा सकता है।
सेक्टर 20-21 को घग्गर पार के सेक्टरों से जोड़ने के लिए बड़े पुल का रास्ता भी साफ हो गया है। गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में उनकी मुख्यमंत्री मनोहर लाल से चर्चा हुई है। पंजाब के अधिकारियों से बात कर पुल निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर कर लिया गया है। पीरमुच्छला से होते हुए यह रास्ता चंडीगढ़ एयरपोर्ट को निकलेगा, जिससे पंचकूला शहर की एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी सुगम होगी।
जीरकपुर कालका रोड से सेक्टर 12 और 12ए और इंडस्ट्रियल एरिया में प्रवेश के लिए होने वाले दिक्कतों की तरफ भी ध्यान इंगित करवाया गया। ज्ञान चंद गुप्ता ने जानकारी दी कि एयरपोर्ट से आने वाली सड़क इस रोड में ही मिलेगी। यहां फ्लाईओवर की डिजाइनिंग इस प्रकार होगी कि इन सेक्टरों के दोनों तरफ के लोगों की समस्या का समाधान हो जाएगा।
शहर में विचरण करने वाले लावारिस पशुओं की समस्या पर विधान सभा अध्यक्ष तल्ख नजर आए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों के सख्त निर्देश दिए कि इसके लिए विशेष अभियान चलाएं जाएं। नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह ने बताया कि सड़कों से पशुओं को हटाने के लिए अलसुबह से लेकर रात तक अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने दुधारू पशुओं को सड़कों पर छोड़ देते हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए वे पुलिस की मदद ले रहे हैं और पांच पांच हजार रूपए का जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है। विधान सभा अध्यक्ष ने पंचकूला में बढ़ रहे अतिक्रमण पर तुरंत बड़ी कार्रवाई करने और उसमे निरंतरता रखने के भी निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने एचएसवीपी के ईओ और नगर निगम के ईओ की जिम्मेदारी लगाई।
सेक्टर 19 समेत अनेक क्षेत्रों में बरसाती पानी के ठहराव की समस्या भी बैठक में उठी। सेक्टर 19 में गत वर्ष स्थापित रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रोजेक्ट पर विधान सभा अध्यक्ष ने रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने लाखों रुपये खर्च करके ये प्रोजेक्ट स्थापित करवाए है, इसलिए इनका समुचित लाभ सेक्टरवासियों को मिलना चाहिए। शहर की मुख्य सड़कों के सौंदर्यीकरण पर बैठक में विस्तृत चर्चा हुई। सभी सड़कों पर जल्द कर्व चैनल लगाए जाएंगे। इसके साथ ही सड़कों पर लाइटिंग की समुचित व्यवस्था करने के लिए भी निर्देश जारी किए गए। सार्वजनिक स्थानों पर बने शौचालयों के रखरखाव पर जानकारी लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने इन पर सर्वे रिपोर्ट मांगी है। ये सभी कार्य समयबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिए। उन्होंने बस क्यू शेल्टरों का निर्माण पूरा न होने और उसकी गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने एचएसवीपी अधिकारियों को सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। बिजली की तारों को भूमिगत करने में आ रही बाधा पर अध्यक्ष ने जानकारी मांगी। बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक महावीर कौशिक, संपदा अधिकारी अनिल कुमार दून,मुख्य अभियंन्ता वाईएम मेहरा, अधीक्षक अभियन्ता संजीव चोपड़ा, नगर निगम के आयुक्त महावीर सिंह, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह,संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण समिति के समन्वयक डीपी सोनी, डीपी सिंघल, सदस्य रमाकान्त भारद्वाज, एसके चड्ढा, आरपी मल्होत्रा, स्वाति आनन्द, प्रीत मोहन, एके सिंह आदि मौजूद रहे।
कूड़ा संग्रहण का नया मॉडल, शहरवासियों से सहयोग की अपील
पंचकूला के घरों से कूड़ा संग्रहण का नया मॉडल विकसित किया जा रहा है। नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह ने बताया कि एक स्वयंसेवी संस्था शहरवासियों को चार प्रकार के कूड़ादानों में कूड़ा डालने के लिए जागरूक कर रही है। इस कूड़ा को स्थानीय कूड़ा उठाने वालों से के माध्यम से एकत्रित किया जा रहा है। इसके बाद विशेष मशीनों से कूड़े का निस्तारण होता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था से शहरवासियों को काफी लाभ होगा। यह प्रक्रिया पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी काफी फायदेमंद होगी। पायलेट प्रोजेक्ट के आधार पर यह योजना फिलहाल सेक्टर 12, 12ए, 11, 14और 15 में चलाई जा रही है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-09 17:13:312020-10-09 17:15:11पंचकूला के सभी सेक्टरों में बनेगी मल्टी स्टोरी पार्किंग
Chandigarh, October 9:- Smt. Raj Bala Malik, Mayor, Chandigarh today called a meeting at her residence here today of Chief Sanitary Inspectors and Enforcement Inspectors of the Municipal Corporation, Chandigarh to review the sanitation work and proper enforcement in the city. Sh. Sorabh Arora, Joint Commissioner also attended the meeting.
During the meeting the Mayor reviewed preparedness of Swachh Survekshan-2021 and Swachh Ward Competition in city. She instructed the CSIs to coordinate with all the team members at ward level and improve the sanitation works at field level.
She instructed to monitor sanitation works strictly and area wise report be submitted weekly.
The enforcement inspectors apprised the Mayor that last month total 2400 violators have been challaned and recovered 20 lacs from the violators. She also reviewed the field level inspection of enforcement inspectors and instructed to remove illegal encroachments from the city by carrying out intensive drives.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-09 16:40:442020-10-09 16:40:46Mayor reviews sanitation work and proper enforcement in city