*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

“UIAMS launches Project CICERONE- The mentorship program”

Chandigarh October 19, 2020

Placement Cell, UIAMS successfully launched its mentorship program “CICERONE 1.0” in an online mode which was convened by Rashi Vats (student). The occasion was graced by the presence of Prof. Upasna Joshi Sethi, Director, UIAMS and Dr. Amandeep Singh Marwaha, Training and Placement Officer, the faculty members, and several alumni members from the passed out batches.

For Detailed News-

“CICERONE 1.0” is a mentorship program designed to bridge the gap between student life and the corporate world. The aim of the program is to clear the fear in students’ minds and to give a first-hand experience of the corporate world. The project is an initiative of students from the college’s placement cell and the team consists of – Saloni (Project co-ordinator), Rashi Vats (Content Creator), Rohit (Creative head), Sushmita Aggarwal (Digital Marketing Head), and Dr. Amandeep Singh Marwaha (Public Relations).

Prof. Upasna declared the Project CICERONE open. She appreciated the initiative and was elated by the efforts shown by the team to officially launch this project. She advised the students to exploit this opportunity to its fullest.

CICERONE began as a pilot project with a batch of 6 students and a 4 session mentorship was provided to them by ArpitUppal (2011-2013), Harsimran Kaur (2010-2012), DhruvVashisht (2014-2016), and Kautaq Singh Cheema (2017-2019). The pilot project was successful which lead the team to launch the project officially. The mentor in this program will be the college alumni who are industry experts, educational gurus, specific domain experts, and entrepreneurs, all from different walks of life.

https://propertyliquid.com

Dr Amandeep Singh Marwaha told that UIAMS has a history of 10 glorious passed out batches. The students will be divided into different batches of six students each. Each batch will be provided with a mentor. It is a month-long program. Team CICERONE aims to carry out this project as an ongoing event in the future.

Nitish Chawla, an alumnus batch (2013-2015) said,” I, thank you all for this initiative. I am nostalgic about my college days, how the guidance of our teacher has helped us do better in life”. The occasion was further graced by Kautaq Cheema (2017-19), Shivam Kaisha (2017-2019), Nikhil Dhingra (2011-2013), Lovepreet Singh Sidhu (2016-2018), all alumni of the college.

The faculty members present during the event which included Dr. Nishi Sharma, Dr. Anupreet Kaur Mavi, Dr. Manjushri Sharma and Dr. Rachita Sambyal wished the team great success for the initiative. The students who were present thanked the Placement Cell and Team CICERONE for their efforts for this initiative.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Adhiraj Narang ji को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ।

News 7 World :

Chandigarh: 19-10-2020

Adhiraj Narang ji को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ।

For Detailed News-

Adhiraj Narang ji को न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

भगवान परषुराम भवन सैक्टर 12 ए में रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया।

For Detailed News-

पंचकूला 18 अक्तूबर- भगवान परषुराम भवन सैक्टर 12 ए में रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया। इस षिविर का उदघाटन हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने किया। सभा के प्रधान एम पी ष्षर्मा भी इस मौके पर उपस्थि रहे। जागृत ब्राहण सभा द्वारा आयोजित रक्तदान षिवर में 47 रक्तदातों ने स्वैच्छा से रक्तदान किया। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया ओर सभा को 11 लाख रुपए की राषि देने की घोषणा की। इस मौके पर उपप्रधान एम एल बक्षी, महासचिव विजय भारद्वाज, संयुक्त सचिव विनोदषर्मा, सहित कई पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभा के प्रधान एम पीषर्मा ने सभा गतिविधियों पर प्रकाष डाला। इस अवसर आयुर्वेदिक षिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 38 रोगियों की जांच की गई ओर उन्हें दवाईयां वितरित की।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित एवं प्रंषस्ति पत्र प्रदान कर पुुरस्कृत करते हुुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता।

पंचकूला 18 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसैन समाजवाद के प्रणेता रहे। उन्होंने समाज के प्रत्येक व्यक्ति को समान बनाने की दिषा में कार्य किया। उनका यह संदेष आज भी प्रसांगिक है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी उनके संदेष समता मूलक समाज के सिद्वांत को लेकर कार्य कर रहे है ताकि 2022 तक प्रत्येक व्यक्ति को रहने के लिए घर मिल सके।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष महाराजा अग्रसैन की 5144 वीं जंयती के पावन अवसर पर सैक्टर 16 स्थित अग्रवाल भवन में आयोजित रक्तदान षिविर एवं समाज के मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वैष्य समुदाय महाराजा अग्रसेन की प्रेरणा से ही समाज हित के कार्य करने के लिए तत्पर रहता है ओर समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की भलाई का कार्य निरंतर करता रहता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में समाज ने लोगों की भलाई के कार्य को सर्वोपरि माना और जरूरतमंद एवं गरीब व्यक्ति तक भोजन मुहैया करवाया।


श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसी मानना है कि अग्रवाल समुदाय खून से डरता है। आज युवा रक्तदान करने में आगे रहे और मनको की माला के समान 108 व्यक्तियों ने स्वैच्छा से रक्तदान करके यह साबित कर दिया कि अग्रवाल समाज रक्तदान में भी सबसे अग्रणीय है। उन्होंने कहा कि देष की आजादी में भी समुदाय का विषेष योगदान रहा है। लाला लाजपतराय ने अंग्रेजों की लांठिया खाई जो अंग्रेजों के लिए कफन साबित हुई। हमें ऐसे लोगों पर फक्र एवं गौरव है जिन्होंने देष के लिए षहादत दी। इसके अलावा षिक्षा, सरकारी सेवा में भी अग्रवाल समुदाय के व्यक्ति बढचढ कर आगे आ रहे है। देष की सेना में भी हमारे समाज के युवा पीछे नहीं है ओर सीमाओं के सजग प्रहरी बन कर सेवा कर रहे है।

For Detailed News-


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अग्रवाल समाज के युवा हर क्षेत्र में अपनी मेहनत ओर बुद्धि के बल पर आगे आते है ओर क्रिकेट जगत में भी मंयक अग्रवाल जैसे खिलाड़ी अन्य युवाओं को आगे बढने के लिए प्रेरित कर रहे है। उन्होंने कहा कि अन्य लोगों को महाराजा अग्रसेन की नीतियों का संदेष मिलता रहे ओर आने वाली पीढी भी उनसे लाभान्वित होती रहे ओर उनके संदेष को अपनाती रहे, यही हमारी उन्नति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भी ऐसे पुनीत कार्यो को करने के लिए निरंतर समाजहित के निर्णय ले रही है ताकि गरीब व्यक्तियों को सरकार की क्रियान्वित योजनाआंे का लाभ मिले ओर वे सषक्त बन सकें।

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने सराहनीय कार्य करने वाली संस्थाओं, सेवा करने चिकित्सकों, रक्तदान करने वाले युवाओं को सम्मानित किया। उन्होंने 106वीं बार रक्तदान करने वाले अजय गुप्ता को भी सम्मानित किया। इसके अलावा मेधावी छात्रों को भी पुरस्कृत किया। उन्होंने रक्तदाताओं को महान बताते हुए उनका बैज लगातर अभिनन्दन किया।


इस अवसर पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, भाजपा के जिला प्रधान अजय षर्मा, अग्रवाल सभा के प्रधान बाल किषन, उमेष सूद, सी बी गोयल, रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल, सभा के कन्वीनर अमित जिन्दल, मोतीलाल जिन्दल, बी बी गोयल, बृजलाल, मेधराज, ष्याम लाल बंसल सहित कई सभा के प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Webinar on Participatory Community Building

Chandigarh October 18, 2020

On very auspicious day of First ‘Navratra’ and Maharaja Agarsen Jayanti’,  Agarsen Vichar Manch and Panjab University, Chandigarh organized a webinar on “Participatory Community Building: Ideas of Maharaja Agarsen” under the patron ship of, Prof. Raj Kumar, Vice chancellor, Panjab University. 

For Detailed News-

Sh Gian Chand Gupta, Hon’ble Speaker, Haryana Vidhan Sabha graced the occasion as Chief Guest and informed the participants about the teachings of Maharaja Agarsen Ji. The keynote address of the event was given by Dr. Nand Kishore Garg , chancellor, Maharaja Agarsen University, Baddi. In his keynote address, he informed about his efforts of compilation of work done by Maharaja Agarsen Ji. 

The event was hosted by Prof. Harish Kumar and he explained the different tasks and events organized by ‘Agarsen Vichar Manch’ since its inception in 2015. 

Sh. Salil Kumar highlighted how Agarsen Vichar Manch is encouraging school students and the youth in the various communities of the Panjab University by supporting them financially and socially.

The event was well attended by many distinguished faculty members and other participants through different social media channels.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

रैडक्रास सोसायटी, षिव कांवड संघ एवं माता मनसा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में माता मनसा देवी मंदिर परिसर नजदीक यज्ञषाला में रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया।

पंचकूला 17 अक्तूबर- रैडक्रास सोसायटी, षिव कांवड संघ एवं माता मनसा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में माता मनसा देवी मंदिर परिसर नजदीक यज्ञषाला में रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया। इस षिविर में स्वैच्छा से श्रद्वालु रक्तदान कर रहे है। यह षिविर लगातार 24 अक्तूबर तक चलेगा।

For Detailed News-


उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैडक्रास मुकेष कुमार आहूजा के मार्गदर्षन में आयोजित इस रक्तदान षिविर का उदघाटन रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल ने किया। उन्होंने रक्तदाताओं का बैज लगाकर सम्मानित किया और उन्हें विषेष भेंट भी प्रदान की। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस साल भी कोरोना काल में रैडक्रास सोसायटी द्वारा लोगों को कोविड-19 के प्रति सचेत एवं जागरूक करने के साथ साथ रक्तदान के प्रति सेचत एवं जागरूक किया जा रहा है ताकि युवा स्वैच्छा से रक्तदान कर लोगों को जीवनदान दे सके।


सचिव ने बताया कि कोविड के प्रति जागरूक करने के लिए प्रदर्षनी भी लगाई गई है जिसके माध्यम से पूरी जानकारी दी जा रही है। नवरात्र में रक्तदान करना बहुत ही पूण्य का कार्य है। इसलिए युवाओं को अवष्य ही रक्तदान करना चाहिए जिससे वे किसी अनजान व्यक्ति का जीवन बचाने में सहयोग कर रहे है।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में श्ी षहरों के समान मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने प्रयास किए जा रहे है ताकि ग्रामीण लोगों को बिजली, पानी, सिवरेज, सड़के, षिक्षा जैसी आवष्यक सेवाएं सुलभ हो सके।

पंचकूला 17 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में श्ी षहरों के समान मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने प्रयास किए जा रहे है ताकि ग्रामीण लोगों को बिजली, पानी, सिवरेज, सड़के, षिक्षा जैसी आवष्यक सेवाएं सुलभ हो सके।


श्री गुप्ता जिला के गांव खटौली में लगभग सवा करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित दो मंजिला सामुदायिक भवन का लोकार्पण करने के बाद लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने गांव में सती माता मंदिर तक सड़क कार्य का भी षिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने जय माता युवा क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित किया।


उन्होंने कहा कि निगम द्वारा हलके 11 गांवों में 47 करोड़ रुपए की लागत से सिवरेज व्यवस्था डलवाई जा रही है। सिवरेज सिस्टम से गांव भी षहरों में तबदील हो जाते है ओर इसके बाद इन गांवों में षहरों की तरह अधिकतर सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगी।

श्री गुप्ता ने कहा कि जितना गांवों का विकास होगा, उतना ही लोगों में समृद्धि एवं खुषहाली आएगी और लोगांें को गांवों में भी कार्य आसानी से सुुलभ होंगे। उन्हांेने कहा कि सरकार का प्रयास है कि गांव षिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रणीय बनें ताकि बच्चों को षहरों की ओर षिक्षा के लिए न जाना पड़े। इसलिए संस्कृति स्कूलों को बढावा मिला है। उन्होंने कहा कि हाॅल ही जिला को 38 नए संस्कृति स्कूल विषेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में ही मिलें है। इनमें खटौली का स्कूल भी षामिल है। यह हमारे लिए बड़ी ही षौभाग्य की बात है।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला के अधिकंाष गांवों मंे बड़े स्तर के सामुदायिक केन्द्र बनाए गए है। बरवाला व ष्यामटू के बाद खटौली में तीसरा बड़ा सामुदायिक केन्द्र बना है जिसे आस पास के ग्रामीण भी लाभ उठा सकेगें। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास को लेकर विकास कार्यो को करवा कर रही है। उन्होंने सामुदायिक भवन में पौधारोपण भी किया।

https://propertyliquid.com

नगर निगम आयुक्त महावीर सिंह ने बताया कि गंाव खटौली में सिवरेज ट्रिटमेंट प्लांट भी बनाया जा रहा है। इसके अलावा तालाब का सौंदर्यकरण एवं षमषान घाट का भी नवीनीकरण किया जा रहा है। इसके अलावा रिहोड सडक का कार्य भी किया जा रहा है। इन कार्यो पर लगभग एक करोड़ रुपए तक की राषि व्यय की जा रही है। इस अवसर पर भाजपा के जिला प्रधान अजय षर्मा, संयुक्त आयुक्त नगर निगम संयग गर्ग, अधीक्षक अभियंता गोयल, उमेष सूद, पूर्व प्रधान दीपक षर्मा, बलसिंह राणा, अषोक षर्मा, गौतम राणा, सुनील तलवार, पूर्व सरंपच नत्थूराम सहित कई पार्टी पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जय भारती युवा क्लब खटौली द्वारा आयोजित सिंगल क्रिकेट प्रतियोगिता का स्वंय खेल कर षुभारम्भ किया। उन्होंने मण्डल अध्यक्ष उमेष सूद की पहली ही बोल पर बाउंण्ड्री पार चैका लगाया। इस प्रकार खेल प्रेमियों में उत्साह का माहोल था और सभी ने विधानसभा अध्यक्ष को बेहतरीन खिलाड़ी समझा ओर कहा कि अध्यक्ष महोदय पंचकूला प्रोमोषन सोसायटी के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर खेलों का आयोजन करवाकर युवाओं को खेलों की ओर प्रोत्साहित कर रहे है। उन्होंने क्लब को 11 हजार रुपए की राषि देने की घोषणा की।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अष्विन नवरात्रे के पहले दिन प्रदेषवासियों की खुषहाली व सुखमय जीवन के लिए माता मनसा देवी मंदिर स्थित यज्ञषाला मंे कोरोना मुक्ति यज्ञ किया और इस महामारी के खात्मे की कामना की।

पंचकूला 17 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने अष्विन नवरात्रे के पहले दिन प्रदेषवासियों की खुषहाली व सुखमय जीवन के लिए माता मनसा देवी मंदिर स्थित यज्ञषाला मंे कोरोना मुक्ति यज्ञ किया और इस महामारी के खात्मे की कामना की।


पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि वे जब जब माता के दरबार में मन्नत मांगने आए हैं वह हमेषा पूरी हुई है। इस बार वे प्रदेष व देष एवं विष्व से कोरोना महामारी से निजात दिलाने की कामना करते है। उन्हें आषा है नवरात्रों के बाद यह बीमारी अवष्य खत्म हो जाएगी। उन्होंने माता के दरबार में षीष नवाया और नागरिकों की खुषहाली की मन्नत मांगी।


विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना काल में नवरात्रों के दौरान उचित दूरी का पालन करते हुए ओर मास्क का प्रयोग करते हुए परिवार सहित कोरोना यज्ञ करवाया। उन्होंने कहा कि जिला प्रषासन की ओर अष्विन नवरात्रे मेले को व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए है। मंदिर को बार बार सेनीटाईज किया जा रहा है तथा श्रद्धालुओं के लिए कोरोना टैस्ट का भी प्रबंध किया गया हैं।


इस मौके पर उपायुक्त मुकेष कुमार आहूजा, विधानसभा अध्यक्ष की धर्मपत्नी श्रीमती बिमला देवी, भाजपा के जिला प्रधान अजय षर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, पूर्व प्रधान दीपक षर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम एस यादव, सचिव षारदा प्रजापति, वीरेन्द्र राणा, कमल अवस्थी, बी बी सिंगल, सौरभ बसंल, सुरेष वर्मा, सुरेन्द्र मनचंदा, संदीप यादव, वन्दना गुप्ता, योगेष ष्षर्मा, रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल, ष्यामलाल बंसल, विषाल सेठ, बलकेष वत्स, जय कौषिक सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Webinar at UIFT, PU

Chandigarh October 17, 2020

For Detailed News-

University Institute of Fashion Technology & Vocational Development (UIFT&VD), Panjab University, Chandigarh, conducted a Webinar titled – From Lakmé Fashion Week to London Fashion Platform on Friday 16th, 2020. It was attended by 100 participants including faculty members, research scholars and students of Fashion Technology. Chairperson of UIFT&VD, Dr. Prabhdip Brar, gave an introductory note, welcoming the speaker, Mr. Armaan Randhawa from United Kingdom, a creative and visionary fashion designer and fashion stylist with 8 successful years of producing exceptional minimal clothing lines for fashion house, buying house and Lakme fashion week. He believes that, to be a successful designer one has to have his/her own signature style. Highly versatile with in-depth knowledge of current trends, strong budgeting and marketing, the speaker explained how the garment presentation being sent to qualify for a Fashion Week carries only 20% weightage while the rest 80% includes story board, mood board, colour palette, styling, photoshoot among others

https://propertyliquid.com

The importance of books for research over social media platforms in creating an original artwork and creating a story was discussed. Also, the designer advised the curious fashion students that they should make commercial merchandise rather than avant-garde. Also, the styling done by the designer is minimal with less make up and not much accessories. This session would definitely help the young, budding fashion designers, fashion photographers, fashion stylists, fashion editors in the making, to apply for various fashion weeks and establish themselves in the fashion industry.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

चेतावनी सायरन प्रशिक्षण 17 अक्तूबर -उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला 16 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि उपायुक्त एवं नियंत्रक सुरक्षा पंचकूला द्वारा जिला के सभी नागरिकों, सरकारी कार्यालयों एवं गैर सरकारी कार्यालयों में विशेषतौर पर हवाई हमलों की चेतावनी व प्राकृतिक आपदा के दौरान चेतावनी देने के लिए प्रयोग किये जाने वाले सायरन का 17 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे चैक प्रशिक्षण किया जाएगा। चैक प्रशिक्षण लगातार 30 सैकेण्ड तक के लिए किया जाएगा। इसके लिए नागरिकों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।

https://propertyliquid.com