*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

KK Yadav distributes prizes to winners of Cyclegiri rangoli competition

Chandigarh, November 8:- Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh-cum-CEO, Chandigarh Smart City Ltd. today distributed prizes to the winners of Cyclegiri rangoli competition, held at Plaza, Sector 17, here today.

For Detailed News-

The rangoli competition was organized by Cycle giri group, Chandigarh in coordination with Chandigarh Smart City Ltd. today to celebrate Green Diwali at Sector 17 Plaza.

While sharing his views, Sh. Yadav said that this rangoli competition was organized to promote cycling in the city as well as to convey the message of a clean and healthy Diwali to the people of city. He said that all the participants swore that they would celebrate pollution free Diwali and make cycling an integral part of  their lives. He encouraged the participants and honoured the winners with mementoes.

https://propertyliquid.com

The children gathered in plaza sector 17 with great enthusiasm to make Rangoli on Cycling in city. People made beautiful rangolis, keeping the bicycle theme on mind. Total 50 contestants took part in the competition. Dr. Pooja Sharma, Professor and head of department fine arts, MCM college and Dr. O.P. Parameshweran, Associate Professor, fine arts, GCG were among the judging panel.

The winners were:

1st Ms. Eshita & Dhruvika

2nd Mr. Nikhil Panchal & Ms. Pratibha

3rd Ms. Nikita & Mr. Puneet

          In addition to that 4 consolation prizes were also given to the winners. The Cyclegiri group officials informed that the winners will make big rangoli in the central plaza area on coming Wednesday with the message of Green Diwali.

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

65 YEARS OLD OPERATED SUCCESSFULLY AT FORTIS HOSPITAL, MOHALI FOR BRAIN CLOT

–Neuronavigation proves to be game changer for brain, spine surgeries – Dr. Anupam Jindal

–Increases life expectancy, surgery accuracy and decreases complication rate

For Detailed News-

Solan, November 7, Recently a 65 years old lady, Mrs. Surinder Kaur with a brain clot, located deep inside the brain, was operated upon successfully at Fortis Hospital Mohali. The clot had been pressing vital structures leading to an unconscious state. She was operated on in an emergency and recovered almost completely and was discharged in a conscious state.

Sharing this Dr. Anupam Jindal, Additional Director Neurosurgery, Fortis Hospital Mohali said that the elderly was operated upon using a neuro-navigation technique which has come up as a game-changer for brain and spine surgeries – the most delicate and complicated organs – increasing the life expectancy of patients by 20 years and better quality of life. 

He said that the incidence and prevalence of brain Tumors are growing rapidly in India. Every year several thousand people are diagnosed with a brain Tumor which reduces life expectancy by 20 years. Brain Tumors can be and are often, operated upon while awake so that they can assist the surgeon by moving a part of the body or speaking during surgery.

https://propertyliquid.com

Brain Tumors are devastating lesions that affect the nerve centre of the body. All our functions, from eating to speaking to walking, etc., and all our emotions, from love to hate, are controlled by the brain, the spinal cord, and nerves that are intimately connected. The brain is housed in a rigid shell (skull) and the body maintains a rather homogenous atmosphere, air-conditioned & shockproof, inside the skull. 

Unlike the widespread perception of a brain Tumor, many patients of the disease can be cured with current advances in technology and early detection. The diseases affecting these are becoming more common as our aging population is increasing. 

Dr. Jindal added that Fortis Hospital, Mohali is now equipped with neuro-navigation and neuro-monitoring systems to enhance patient safety during operations.

Explaining the technique, he added that brain Tumors, when located deep inside the brain or when found near critical structures, require special methods so that function of nearby areas can be preserved and damage can be minimized. Neuro-navigation identifies these structures and guides neurosurgeon to go through a path of least trauma. Spinal cord surgery especially when placement of screws and rods we required pauses a similar challenge. The neuro-monitoring system detects if a screw is placed too close to a nerve and hence the placement of screws can be corrected right at the time of surgery-making the surgery less risky.

Symptoms of brain Tumor

—Recurrent headaches, giddiness, vomiting, loss of memory, fits, etc. In a scenario when every year brain Tumor patients are being diagnosed in India, these symptoms are alarming enough.

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

Online counselling for M.Sc. I for CSBB, PU

Chandigarh November 6, 2020

For Detailed News-

Dr Ashok Kumar, Chairperson, Head of the Department, Centre for Systems Biology & Bioinformatics(CSBB), Panjab University, will be conducting the online counselling for admissions in M.Sc. I,  for the Session 2020-21 on 7th November, 2020 via Google Meet Link https://meet.google.com/ifo-vcvq-bmr for the invited candidates based on the provisional merit list uploaded on 2nd November 2020, informed Dr. Ashok Kumar, Chairman.

The invited students must join the Google Meet group at the beginning of the allotted time and leave the group after their counselling. This will be the preferred mode. As an alternative, the candidate must also be prepared for Whatsapp communication in case the situation arises, with the same mobile number as provided in the Application form.

https://propertyliquid.com

TIME SLOTS

1.  1-30 RANK :- 10:00 -11:30 A.M

2.  All categories candidates:- 11:30 -12:30 P.M

3.  All other candidates left :-12:30 -1:30 P.M

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

Webinar on “Women and Workplace: Peculiar Issues and Coping Strategies”

Chandigarh November 6, 2020

University School of Open Learning, Panjab University Chandigarh organized a Webinar on “Women and Workplace: Peculiar Issues and Coping Strategies”.

For Detailed News-

Prof. Madhurima Verma, Chairperson, USOL, welcomed the speakers and deliberated on the theme of the webinar. Dr. Rajni Kumar introduced Prof. Rajesh Gill,  Dept. Of Sociology who focussed on breaking stereotypes related to working women. She argued that working women are not taken seriously by family and their work is usually considered subsidiary to men. Moreover, women juggle between work and home, and it is extremely difficult to balance the two. Prof. Gill suggested that there is a need for working women to develop competency at work, become professional,learn new skills and to be independent.

https://propertyliquid.com

Prof. ReichaTanwar, Former Director, Centre of Women Studies, Kurukshetra University, Haryana deliberated upon the issue of sexual harassment at workplace. She pointed out that the term sexual harassment is often misunderstood and explained that harassment can be verbal, non-verbal, or physical. She argued that women should be aware of their rights.

Prof. Neeru, USOL proposed a vote of thanks. The webinar was attended by both teaching and non-teaching staff, and students of the department.

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

Online counselling for M.Sc. I for CSBB, PU

Chandigarh November 5, 2020

For Detailed News-

Dr Ashok Kumar, Chairperson, Head of the Department, Centre for Systems Biology & Bioinformatics(CSBB), Panjab University, will be conducting the online counselling for admissions in M.Sc. I,  for the Session 2020-21 on 7th November, 2020 via Google Meet Link https://meet.google.com/ifo-vcvq-bmr for the invited candidates based on the provisional merit list uploaded on 2nd November 2020, informed Dr. Ashok Kumar, Chairman.

The invited students must join the Google Meet group at the beginning of the allotted time and leave the group after their counselling. This will be the preferred mode. As an alternative, the candidate must also be prepared for Whatsapp communication in case the situation arises, with the same mobile number as provided in the Application form.

https://propertyliquid.com

TIME SLOTS

1.  1-30 RANK :- 10:00 -11:30 A.M

2.  All categories candidates:- 11:30 -12:30 P.M

3.  All other candidates left :-12:30 -1:30 P.M

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद ईमरान रजा के आदेशानुसार जिला में परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाने और उचित मार्गदर्शन के लिए सामुदायिक केन्द्र सैक्टर 12 ए में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पंचकूला 5 नवम्बर- अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद ईमरान रजा के आदेशानुसार जिला में परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाने और उचित मार्गदर्शन के लिए सामुदायिक केन्द्र सैक्टर 12 ए में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिला योजना अधिकारी सुनील जाखड एवं निगम के कार्यकारी अभियंता जरनैल सिंह ने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी दी।

For Detailed News-


उन्हांेने बताया कि शहरी क्षेत्र में परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य करने के लिए 20 से अधिक स्थानों का चिहिन्त किया गया है। इन पर आपरेटरों की डयूटी लगाई गई है। इसके अलावा वार्ड वाईज कनिष्ठ अभियंताओं को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जो इस कार्य को करने के लिए डाटा एंट्री आपरेटरों का मदद करेंगेे। उन्होंने बताया कि पंचकूला के शहरी क्षेत्र में वार्ड न0 1, 2, 4, 8, 10, 11, 13, 15, 17, 18 में परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए सामुदायिक केन्द्रों में डाटा एंट्री आपरेटरों की तैनाती की गई है।


https://propertyliquid.com

उन्होंने बताया कि इसके अलावा वार्ड न0 3, 5, 6, 7, 14, 16, 19 व 20 के सरकारी स्कूलों में परिवार पहचान पत्र बनाने के केन्द्र खोले गए है। उन्होंने बताया कि वार्ड न0 12 व 9 के राजकीय महाविद्यालयों में परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य किया जाएगा। परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य में रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन एवं पूर्व पार्षदों का भी भरपूर सहयोग लिया जाएगा ताकि जिला में फेमिली आई डी बनाने का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।


अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद ईमरान रजा ने बताया कि परिवार पहचान पत्र सभी नागरिकों के लिए अनिवार्य है। सरकार की सभी योजनाएं इस पहचान पत्र के माध्यम से जोड़ी गई हैं। उन्होंने बताया कि पात्र व्यक्तियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपने परिवार पहचान पत्र तुरंत बनवा लेने चाहिए ताकि कोई भी जरूरतमंद्व व्यक्ति सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रह सके। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनाने का बहुत ही अच्छा ओर सराहनीय कार्य है। इस कार्ड के बन जाने के बाद उन्हें सरकार की योजनाओं को लाभ आसानी से मिलेगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त के निर्देशानुसार दीपावली के पावन अवसर पर जिला नागरिकांे को मिलावट रहित खाद्य सामग्री मुहैया करवाने के लिए विशेष निरीक्षण अभियान चलाया हुआ है।

पंचकूला 5 नवम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के निर्देशानुसार दीपावली के पावन अवसर पर जिला नागरिकांे को मिलावट रहित खाद्य सामग्री मुहैया करवाने के लिए विशेष निरीक्षण अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत रायपुररानी स्थित खाद्य सामग्री की दूकानों का निरीक्षण किया गया ओर 7 खाद्य सामग्री के नमूने लिए गए।

For Detailed News-


खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि सीएम फ्लाईंग के साथ रायपुररानी में मिठाई, घी की दूकानों के साथ साथ दूध की डेयरी एवं पनीर निर्माता दूकानों का निरीक्षा किया ओर उनके सैम्पल लिए गए ओर 340 किलोग्राम मिठाईयां जब्त की जो कि लगभग 41600 रुपए की कीमत की थी। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के अनुसार लिए गए नमूनों को विशलेषण हेतू करनाल लैबेरेटरी में भेजा गया है।


उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान खुले में रखी गई मिठाईयां जो खाने योग्य नहीं थी उन्हें मौके पर ही नष्ट करवाया गया। इसके अलावा दूकानदारों को ताजा और शुद्ध मिठाईयां बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि कोई भी दूकानदार बासी व मिलावट की खाद्य सामग्री बेचते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

https://propertyliquid.com


खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि रायपुररानी में निरीक्षण के दौरान जब्त खाद्य सामग्री में कलाकंद, बेसन लडडू, मिल्क केक, डोडा बर्फी, बुंदी लडडु, बर्फी बतीसा आदि शामिल है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त ने बताया जिला की रायपुररानी, बरवाला व पंचकूला सहित तीनों मंण्डियों में धान की आवक तेजी से जारी है अब तक किसानों के 1 लाख 14 हजार 929 मिट्रिक टन धान की खरीद जा चुकी है।

पंचकूला 4 नवम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया जिला की रायपुररानी, बरवाला पंचकूला सहित तीनों मंण्डियों में धान की आवक तेजी से जारी है अब तक किसानों के 1 लाख 14 हजार 929 मिट्रिक टन धान की खरीद जा चुकी है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला में 23365 मिट्रिक टन, रायपुररानी में 35114 मिट्रिक टन व बरवाला में 56450 मिट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए व्यापक स्तर पर धान का उठान एवं खरीद का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए पुख्ता प्रबंध किए गए है। अब तक खरीदे गए धान में से एक लाख 10 हजार 154 मिट्रिक टन का उठान किया गया तथा शेष धान का उठान कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उचित दूरी का पालन करते हुए जिला की इन मण्डियों में धान की खरीद युद्ध स्तर पर की जा रही है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नगर निगम, पंचकूला द्वारा शहर की सभी स्ट्रीट लाइटों को बदल कर एल.ई.डी लाइटें लगाई जाएगीं। इसके लिए सर्वे अभियान युद्व स्तर पर जारी है।

पंचकूला 4 नवम्बर- नगर निगम, पंचकूला द्वारा शहर की सभी स्ट्रीट लाइटों को बदल कर एल.ई.डी लाइटें लगाई जाएगीं। इसके लिए सर्वे अभियान युद्व स्तर पर जारी है।

For Detailed News-


नगर निगम आयुक्त आर के सिंह ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि इस दिशा में शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक एंड इंडस्ट्री लिमिटेड जयपुर को वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पंचकूला नगर निगम क्षेत्र में इस फर्म द्वारा 4 नवम्बर से सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। फर्म एलईडी लाईटें लगाने के सर्वे कार्य को 25 नवम्बर तक पूर्ण करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। फर्म द्वारा सर्वे कार्य पूरा करने के उपरांत स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य की डीपीआर तैयार की जाएगी।


निगम आयुक्त ने बताया कि डीपीआर की जांच करने के बाद टैंडर कार्य का प्रोसेस पूरा किया जाएगा। इस प्रकार नए साल के जनवरी 2021 के पहले सप्ताह में निगम दायरे में एलईडी लाइटों को बदले जाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के पुर्नरीक्षण का कार्य सुचारू ढंग से सम्पन्न करने एवं बीएलए की नियुक्ति करने में सहयोग करने के लिए 10 नवम्बर को जिला के सभी राजनैतिक पार्टियांे के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है।

पंचकूला 4 नवम्बर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेष कुमार आहूजा ने बताया कि कालका पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के पुर्नरीक्षण का कार्य सुचारू ढंग से सम्पन्न करने एवं बीएलए की नियुक्ति करने में सहयोग करने के लिए 10 नवम्बर को जिला के सभी राजनैतिक पार्टियांे के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक में स्पेषन समरी रिवीजन 2021 कार्य एक जनवरी 2021 को अर्हक तिथि मानकर 16 नवम्बर से 12 दिसम्बर तक किया जाएगा। इस बारे विस्तार से चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के इस कार्य के प्रचार प्रसार व सहयोग के लिए राजनैतिक पार्टियों द्वारा बीएलए नियुक्त किए जाने है। इसके लिए जिला स्तरीय प्रधानों, सचिवों की बैठक बुलाई गई है। बैठक में उनके सुझाव भी लिए जाएगें।

https://propertyliquid.com

उन्होंने बताया कि रिविजन कार्य के तहत 15 नवम्बर तक एक से 8 नम्बर तक फोरमेट व सप्लीमेंट ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। इसके बाद 16 नवम्बर से मतदाता सूचियों का ड्राफ्ट प्रकाषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रकाषित ड्राफ्ट के विरूद्व 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक दावे एवं आपतिंया दर्ज की जाएगी। इनमें 28 व 29 नवम्बर एवं 12 व 13 दिसम्बर को मतदाताओं के वोट बूथ लेवल पर बनाने का स्पेषल अभियान चलाया जाएगा।


उपायुक्त ने बताया कि 5 जनवरी तक दावे एवं आपतिंयों का निपटारा किया जाएगा तथा 15 जनवरी 2021 को पंचकूला व कालका विधानसभा की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाषन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 79 हजार 56 मतदाता है जिनमें 94455 पुरुष एवं 84582 महिलाएं षामिल है। इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 11 हजार 780 पुरुष एवं 99 हजार 267 महिलाओं सहित दो लाख 11 हजार 70 मतदाता है। इस प्रकार दोनों हलकों मंे 3 लाख 90 हजार 126 मतदाता है जिनमें दो लाख 6 हजार 235 पुरुष एवं एक लाख 83 हजार 849 महिला मतदाता है।