*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

परिवार पहचान पत्र को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में रिव्यू बैठक हुई।

पंचकूला, 23 नवंबर- परिवार पहचान पत्र को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में रिव्यू बैठक हुई। इस संयुक्त बैठक की अध्यक्षता आईसीएएस क्रीड सोफिया दहिया ने और मुख्यमंत्री के सलाहाकार मोहित सोनी ने की। परिवार पहचान पत्र को लेकर सोफिया दहिया ने अधिकारियों को जिले की पब्लिक से पकड़ मजबूत करना का और काम में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल का यह ड्रीम प्रोजैक्ट हैं, सीएम इस प्रोजैक्ट की स्वयं मोनेटरिंग कर रहे है। उनका उद्देश्य पब्लिक को सरल व पारदर्शी सिस्टम देना है ताकि जनता को अधिकारियों व कार्यालयों के चक्कर काटने की बजाय उनका कार्य आसानी से हो जाये।

For Detailed News-


उन्होंने अधिकारियों को कहा कि अतिरिक्त उपायुक्त ने मुख्यमंत्री जी को काम पूरा होने का 30 दिसंबर तक का समय दिया हैं और आज जिले में पीपीपी को लेकर ज्यादा प्रोग्रेस नजर नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जिला की जनता से जुड़ने और उन्हें पीपीपी के बारे में बताने की जरूरत है ताकि जनता पीपीपी को समझकर अपने आप ही परिवार पहचान पत्र को बनाने के लिये आगे आये। इसके लिये चाहे आॅप्रेटर की संख्या बढ़ाये या सक्षम युवा को इस कार्य में लगाये और इस काम में तेजी लाये ताकि ज्यादा से ज्यादा जिले की जनता अपने पीपीपी बनवाये। जिला योजना अधिकारी सुनील जाखड़ ने बताया परिवार पहचान पत्र काम में कोताई करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

https://propertyliquid.com


बैठक में नगर निगम, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला एलीमैंटरी अधिकारी, फूड सप्लाई, जिला इंफोरमैंशन अधिकारी, ब्लाॅक विकास एवं पंचायत आॅफिसर पिंजौर, बरवाला, रायपुररानी और बीईओ मोरनी, डीएसईओ पंचकूला ने भाग लिया।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिले के गांव सकेतड़ी में आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने 3 करोड़ रुपये से बनने वाले तीन ट्यूब्वलों की बोरिंग का काम हवन एवं जलाभिषेक करके इसका शुभारंभ किया।

For Detailed News-

पंचकूला, 23 नवंबर- जिले के गांव सकेतड़ी में आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने 3 करोड़ रुपये से बनने वाले तीन ट्यूब्वलों की बोरिंग का काम हवन एवं जलाभिषेक करके इसका शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस कार्य से साकेतड़ी के लोगों की पीने के पानी की समस्या का निदान हो जायेगा। उन्होंने बताया कि जल बिना जीवन अधूरा है। जल बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। पीने के लिये साफ पानी उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। केंद्र व हरियाणा सरकार की योजना हर घर में जल व हर घर में नल को धरातल पर लाकर हर घर तक जल पंहुचाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता भी है।

https://propertyliquid.com


नगर निगम के एक्शन अंकित ने बताया कि इस कार्य को पूरा होने में लगभग चार महीने का समय लगेगा। इन तीनो बोरिंग से लोगों को चार महीने बाद पीने का पानी मुहैया करवाया जा सकेगा। इस प्रोजैक्ट में 700 किलोलीटर का क्लीयर वाॅटर रिजर्वर भी बनेगा और पानी को साकेतड़ी के लोगों तक पंहुचाने के लिये पांच किलोमीटर लंबी पाईप लाईन भी बिछाई जायेगी। तीन करोड़ से बनने वाले इस प्रोजैक्ट को हम प्राथमिकता के आधार पर तैयार करवायेंगे।


इस अवसर पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, एक्शन अंकित, भाजपा के जिला प्रधान अजय शर्मा, पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्मा, पंकज सूद एवं अन्य भाजपा के नेता मौजूद थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Result May /September-2020

Chandigarh November 23, 2020

For Detailed News-

This is to inform that the result / evaluation sheet of examination May /September, 2020 of the following courses have been declared/made public today.

1.      M.Sc-Home Science(Human Development & family Relations)-4th Semester,May-2020

2.      Bachelor of Commerce-2nd Semester,May-2020

3.      Certificate Course in Tibetan,September-2020

4.      Diploma Course in Tibetan,September-2020

https://propertyliquid.com

The same can be seen at the respective Departments/Colleges or Panjab University website.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Mayor called meeting to review different projects

Chandigarh, November 23:- Smt. Raj Bala Malik, Mayor, Chandigarh today called a meeting of senior engineers to review various ongoing projects of the Municipal Corporation Chandigarh.

For Detailed News-

During the meeting, the engineers apprised the Mayor about the road recarpeting works including carpeting road at sector 38, sector 38/40 and sector 37, carpeting at parking lot at sector 30 along V-4 road, carpeting at sector 36 and carpeting of Truck parking, sector 26.

https://propertyliquid.com

Sh. Sanjay Arora, SE (B&R), Sh. Ravinder Sharma and Sh. Ajay Garg Executive Engineers, B&R wing, MCC were present during the review meeting.

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

आमजन के सहयोग से ही होगा जिला नशा व कोरोना मुक्त : उपायुक्त

सिरसा, 23 नवंबर।


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि इस समय जिला में नशा व कोरोना का फैलाव दो प्रमुख चुनौतियां हैं। इन दोनों ही चुनौतियों के समाधान व जिला को इनसे मुक्त करने की दिशा में प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है। ये दोनों समस्याएं सामाजिक सरोकार से जुड़ी हैं, इसलिए सभी के सहयोग से ही इनसे निपटा जा सकता है।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि सिरसा जिला पंजाब व राजस्थान की सीमाओं से लगा होने के कारण यहां पर नशा तस्करी को बढावा मिला है। इसके चलते जिला नशा की ग्रस्त में चलता गया। प्रशासन व पुलिस के आपसी कार्रवाईयों के चलते नशा पर काफी हद तक पहले की अपेक्षा अंकुश लगा है। लेकिन इस समस्या को जड़मूल से खत्म करना होगा और इसके लिए सभी को प्रशासन का सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि जब तक लोग नशा तस्करों व इस काले धंधे में व्याप्त लोगों खिलाफ एकजुट नहीं होंगे, इन पर काबू पाना मुश्किल है। किसी भी व्यक्ति के आपसपास नशा से जुड़े लोगों की जानकारी मिलती है, उसकी सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की सूचना आमजन बेझिझक होकर दें। सूचना देने वालों के नाम उजागर नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशामुक्ति को लेकर 15 अगस्त से नशा मुक्त भारत अभियान की शुरूआत सरकार द्वारा की गई थी। इसी कड़ी में प्रशासन की ओर से विभिन्न विभागों के माध्यम से लोगों को अलग-अलग गतिविधियां आयोजित कर लोगों को नशा न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
उपायुक्त ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान से सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को भी जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति नशा मुक्ति अभियान से जुड़े, ताकि लोगों में नशा को लेकर जागरूकता बढे और जिला नशा मुक्त हो। उन्होंने कहा कि युवाओं में किसी भी कार्य को सफलतापूर्वक करने की असीम ऊर्जा होती है। युवा अपनी इस ऊर्जा से सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों को करने में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि युवा नशे से दूर रहकर कोई न कोई लक्ष्य निर्धारित करते हुए जीवन में आगे बढें। इसी प्रकार नशा के साथ-साथ कोरोना से निपटना भी हमारे लिए बड़ी चुनौती है। कोरोना को भी हम सबको मिलकर हराना है। हर व्यक्ति मॉस्क लगाने को यदि आदत बना लें, तो कोरोना के फैलाव को रोका जा सकता है। प्रशासन द्वारा कोरोना को लेकर नियमें व हिदायतें जारी की गई हैं। जिला का हर नागरिक  पूरी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ इन नियमों व हिदायतों का पालन करके प्रशासन का सहयोग करें, ताकि इस वैश्विक महामारी पर काबू पाया जा सकते।

https://propertyliquid.com


गीतों-भजनों से किया जा रहा कोरोना व नशा को लेकर जागरूक :


जिला को नशा व कोरोना से मुक्ति के लिए हर विभाग उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा-निर्देश में कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडलियां गीतों व भजनों के माध्यम से लोगों को नशा न करने व कोविड-19 के नियमों की पालना करने के लिए जागरूक कर रही हैं। भजन मंडलियां गांव-गांव जाकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 नियमों की पालना की जा रही है और लोगों को भी नियमों की पालना के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

रात भर पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान

पचंकूला:

रात भर पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान, 39 नाकें व 3 ड्रंकन ड्राईविंग के नाके लगाकर , 1296 वाहन जांचे तथा  03 आरोपीयो गिरफ्तार किया ।    

For Detailed News-

माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार चलाये गये नाईटडोमिनेशन अभियान के तहत जिला पचंकूला मे श्री  सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला व श्री मोहित हाण्डा उपायुक्त पुलिस पंचकूला के दिशा निर्देशो पर जिला पचंकूला मे की गई नाकाबन्दी व चैंकिग ।   

जिला पुलिस पचंकूला के द्वारा शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक दिनांक (21/11/2020 व 22/11/2020 की रात्रि) सुबह तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने इलाकों में गश्त की । साथ ही विभिन्न स्थानों का चयन कर नाकेबंदी तथा पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, सराये, ढाबों व अन्य ठहरने वाले स्थानों तथा बैकं ए.टी.एम को भी चैक किया गया । इस दौरान नाकों से गुजरने वाले वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चैंकिग की गई । जिला पुलिस उपायुक्त पंचकुला श्री मोहित हांडा ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा व श्री  सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार स्पैशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया, जिसमें जिला पुलिस को काफी सफलताएं मिलीं । डोमिनेशन के दौरान जिला में 37 स्थानों पर नाकेबंदी कर वाहनों की गहनता से जांच की गई । नाइट डोमिनेशन के दौरान महिला पुलिस ने भी गश्त व नाकेबंदी कर अभियान में शामिल थी । उपायुक्त पुलिस पंचकूला ने जिला में नाइट डोमिनेशन के लिए लगाई गई अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी को भी चैक किया । इस रात्रि नाइट डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने 02 अलग-अलग मामलों में 03 आरोपियो को गिरफ्तार किया ।           

    जिला पचंकूला में पुलिस नें नाईट डोमिनेशन के दौरान के दौरान कुल 1296 वाहनों को चैक किया गया । जिनमे 315 टूव्हीलर, 559 फोरव्हीलर, 213 एल0सी0वी0तथा 209 एच0सी0वी0 शामिल थे । जिनमे 42 वाहनों का चालान, एक व्हीकल को इम्पाऊण्ड करके , 03 आरोपियान के खिलाफ अलग अलग धाराओ के तहत कार्यवाही करके गिरफ्तार किया गया  । नाईट डोमिनेशन के दौरान आयुक्तालय पंचकुला मे ड्रंकन ड्राईविंग के 3 नाके लगाकर कुल 02 चालान किये गये ।   

https://propertyliquid.com  

  जिला पचंकूला में पुलिस नें  नाईट डोमिनेशन नाका चैंकिग के दौरान 01 आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार करके अवैध 9 बोतल देस्सी शराब बरामद की गई ।     

 जिला पचंकूला में पुलिस ने नाईट डोमिनेशन नाका चैकिंग के दौरान 02 आरोपी को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने जुआ अधिनियम के तहत 1440 रुपये सहित गिरफ्तार किया गया ।पचंकूला पुलिस ने नाईट डोमिनेशन के दौरान मास्क न पहनने वाले व्यक्तियो पर भी कार्यवाही की । जिस दौरान 28 लोगो पर बिना मास्क के जुर्माना लगाया गया है जो इसके पचंकूला पुलिस अभी तक 14903 लोगो पर मास्क ना पहनने वालो पर जुर्माना कर चुकी है । ताकि इस बढते कोरोना सक्रंमण पर काबू किया जा सके ।   

पचंकूला पुलिस ने नाईट डोमिनेशन के दौरान ग्रामीण इलाकों में लगाये गये ठीकरी पहरो पर निगरानी व चैकिगं की गई ।   

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कामधेनु गौशाला सोसायटी पिंजौर में आज गोपाष्टमी महोत्सव मनाया गया महोत्सव में हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता मुख्यअतिथि थे।

For Detailed News-

पंचकूला 22 नवंबर-   कामधेनु गौशाला सोसायटी पिंजौर में आज गोपाष्टमी महोत्सव मनाया गया महोत्सव में हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता मुख्यअतिथि थे। श्री ग़ुप्ता ने कार्यकर्म में  बोलते हुए कहा कि गो-सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है, गो-सेवा करने से देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है। श्री गुप्ता ने कामधेनु गौशाला पिंजौर को अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख का अनुदान देने की घोषणा की । उन्होंने कहा की सीएम मनोहर लाल की मंसा है हरियाणा में कोई गाय सड़क पर न घूमे कई बार सड़क पर घूम रही गाय से दुर्घटना भी हो जाती जिसमे किसी आदमी की जान भी चली जाती, ऐसी गायों को गौशाला पहुँचाना आम आदमी का भी कर्त्तव्य है। उन्होंने कहा कि गाय को बासी चारे और खाने के बासी  सामान से भी बचाने की भी जरुरत है, गाय के हरे चारे को खुला रखना चाहिए और हर खाने की चीज़ को जाँच कर गाय को खिलानी चाहिए ताकि कोई हादसा न हो। कामधेनु गौशाला न केवल गाय की सेवा बल्कि घायल गायों  को सड़क से ला कर उनका इलाज भी करती है। गो-सेवा में लगे सभी लोग बधाई के पात्र है।   

 इनर व्हील क्लब की टीम ने विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की मौजूदगी में कामधेनु सोसायटी को मशीन भेंट की जो गाय के गोबर से डंडिया बनाएगी जो हवन और धूंणी में काम आएगी, बाकि वेस्ट से खाद बनेगी। ये डंडिया धार्मिक काम हवन, यज्ज के लिए सोसायटी  फ्री देगी।    

https://propertyliquid.com

  कामधेनु सोसायटी के चीफ पेट्रन बालमुकंद बंसल  ने बताया कि हमने सोलह साल पहले गौशाला शुरू की थी आज हमारे पास पंद्रह सौ गाय  है, हमारी गौशाला में सिर्फ 50 गाय ही दूध देती है बाकि हमारे पास घायल गाय है जो सड़क पर घायल होने पर लोग और नगर निगम  हमारी गौशाला   में छोड़ जाते है, हमने 15 इ-दिशा यूनिट चलाई है जो घर-घर जा कर रोज 20 क्विंटल चारा रोज इकठ्ठा कर लाते है, उन्होंने बताया कि हिन्दू परिवारों में खाना बनाते समय पहली रोटी गाय की निकालते है हमारी यूनिट घर-घर जाकर गायों  की लिए हजारो ताजा  रोटियां  रोज इकठ्ठा करके लाती है। गौशाला में तीनसौ दानी  सदस्य है, हमारे तीनसौ दानियों  और हम सभी ने मिलकर ढाई करोड़ रूपए इकठ्ठा किया जिससे हम धर्म का कार्य गौशाला में गौ-सेवा करके करते है।    

इस अवसर पर कामधेनु गौशाला सोसायटी के प्रधान नरेश अग्रवाल, चेयरमैन अशोक अग्रवाल, प्रेस सचिव तरसेम गर्ग, सचिव सज्जन जिंदल, नवराज धीर, इंदरजीत गुप्ता और इनर व्हील क्लब की सुनंदा सूद, मीनाक्षी, बीना, कांता, वसुंद्रा सूद मौजूद रहे।

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिले के गांव सुखदर्शनपुर में निर्माणाधीन गऊशाला और डाॅग पोंड का निरीक्षण किया।

For Detailed News-

पंचकूला, 21 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिले के गांव सुखदर्शनपुर में निर्माणाधीन गऊशाला और डाॅग पोंड का निरीक्षण किया। श्री गुप्ता ने काम पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताई, अधिकारियों को सवा महीने का समय और दिया और कहा 30 दिसंबर तक डॉग पोंड और गौशाला बन कर तैयार हो जाना चाहिए मै जनवरी 2021 के पहले सप्ताह में इसका उद्घाटन करुंगा,
निर्माणाधीन इस गौशाला में एक हजार गायों को रखने की व्यवस्था की जायेगी। इसी प्रकार डाॅग पोंड में भी एक हजार के करीब कुतों को रखा जा सकेगा। इनमें 850 स्टे डाॅग व 150 पेट डाॅग को इसमें रखा जा सकेगा।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा आईएएस, नगर निगम ज्वाइंट कमिशनर संयम गर्ग,ऐक्शन अंकित सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

कोविड-19 मन्दी और मंहगाई के दौर में जहां एक लड़की की शादी के बारे में परिवार को सोचना पड़ता है शादी कैसे की जायेगी वहीं कलगीधर मानव सेवा मिशन संस्था ने आज नाडा साहिब गुरूद्वारे में 14 जरूरतमन्द व गरीब लड़कियों की शादी करवाकर एक उदाहरण पेश किया।

पंचकूला, 21 नवम्बर कोविड-19 मन्दी और मंहगाई के दौर में जहां एक लड़की की शादी के बारे में परिवार को सोचना पड़ता है शादी कैसे की जायेगी वहीं कलगीधर मानव सेवा मिशन संस्था ने आज नाडा साहिब गुरूद्वारे में 14 जरूरतमन्द व गरीब लड़कियों की शादी करवाकर एक उदाहरण पेश किया। महानिदेशक, जनसम्पर्क विभाग, हरियाणा में चेयरमैन पब्लिसिटी राॅकी मित्तल मुख्य अतिथि के रूप में पहंुचे थे। श्री मित्तल ने मौके पर पहुंच कर 14 विवाहित जोड़ो को अपना आर्शीवाद दिया।

For Detailed News-


उन्होंने कहाकि प्रधानमन्त्री मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को आगे बढ़ाते हुए कलगीधर मानव सेवा मिशन संस्था ने 14 कन्याओं का विवाह करवाकर महादान किया है। उन्होंने कहाकि आज लोग बेटियों को बोझ मानते हैं और समाज में भू्रण हत्या जैसे महापाप हो रहे हैं वहीं कलगीधर मानव सेवा मिशन ने पिछले कई सालों से सामूहिक विवाह करवाकर एक रिकार्ड कायम किया। आज इन विवाहों में हरियाणा, पंजाब व हिमाचल की जरूरतमन्द और गरीब कन्याये शामिल हैं। इन विवाहों में जरूरत का साजो सामान जैसे डबल बैड, सौफा, अलमारी, फ्रिज, टी.वी. व सिलाई मशीन आदि कन्यादान के रूप में इन कन्याओं को दिया गया है। श्री मित्तल ने आगे कहा कि प्रदेश की अन्य समाज सेवी संस्थायें, एन.जी.ओ. को भी आगे आकर इस तरह के समाजिक कार्यों में बढ-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। यह एक बहुत बड़ा पुण्य का काम है। इस कार्य में योगदान करने से बड़ा पुण्य का कार्य कोई नहीं हो सकता।

https://propertyliquid.com


कलगीधर मानव सेवा मिशन के संस्थापक डाॅ हरनेक सिंह हरि ने बताया कि हर साल हमारी संस्था 14 कन्याओं का विवाह करती है। गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी का इन विवाहों में योगदान रहा है। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए हमने हर परिवार से पाँच-पाँच लोग बुलाये हैं। सामाजिक दूरी व मास्क का विशेष पालन किया गया है। पिछले कई सालों से हमारी यह संस्था राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रही है। हमारी संस्था एक टीम के रूप में मिलजुल कर काम करते हैं और कई सालो से इस तरह के सामूहिक विवाह करते आ रहे हैं।


इस मौके पर गुरूद्वारे साहिब के हैड ग्रन्थी श्री जगजीत सिंह, मैनेजर जागीर सिंह, कार सेवा प्रमुख बाबा सुक्खा सिंह, गुरू संगत वेलफेयर सोसाईटी की प्रधान बीबी बलविन्द्र कौर, सरदार अमरजीत सिंह, जगतार सिंह तारा, सुरेन्द्र सिंह, सी.टी.यू., बलजीत सिंह, ककराली, प्रीतम सिंह, मलविन्द्र सिंह बिल्ला कार सेवा वाले, दर्शन सिंह, अकाली दल प्रधान स0 भुपिन्द्र सिंह बरमी, जससिमरन हरि आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

PU VC Visits Labs

Chandigarh November 21, 2020

Professor Raj Kumar Vice Chancellor, Punjab University, Chandigarh along with Professor R K Singla, Dean of University instruction  visited the labs  of Botany Department and University institute of  Pharmacy  to oversee the upkeep and on-going research activities in these laboratories.

For Detailed News-

During his visit, the Vice Chancellor interacted with the research scholars and showed his keen interest in their research projects. He assured them all possible help for the promotion of quality research on the University campus and stated that there will be no dearth of resources and money for the same.

https://propertyliquid.com