हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

Result May /September-2020

Chandigarh December 30, 2020

This is to inform that the result / evaluation sheet of examination May /September, 2020 of the following courses have been declared/made public today.

For Detailed News-

1.      M.Tech(Material Science & Technology)-2nd Semester,May-2020

2.      Master of Journalism & Mass Communication-4th Semester,September-2020

3.      Bachelor of Engineering (Computer Science & Engg.,)-8th Semester(Special Chance)-Nov-19

4.      Post Graduate Diploma in Marketing Management-2nd Semester,May-2020

The same can be seen at the respective Departments/Colleges or Panjab University website.

https://propertyliquid.com

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

केंद्रीय जल शक्ति और सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया बुधवार को अरूणाचल प्रदेश के पासीघाट शहर में ब्रह्मपुत्र आमंत्रण अभियान के राफ्टिंग कार्यक्रम में शामिल हुए।

पंचकूला 30 दिसम्बर- केंद्रीय जल शक्ति और सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया बुधवार को अरूणाचल प्रदेश के पासीघाट शहर में ब्रह्मपुत्र आमंत्रण अभियान के राफ्टिंग कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री कटारिया ने ब्रह्मपुत्र आमंत्रण अभियान में शामिल होते हुए अरूणाचल प्रदेश सरकार तथा पर्यटन विभाग का आभार व्यक्त किया। ब्रह्मपुत्र आमंत्रण अभियान का आयोजन 23 दिसम्बर 2020 से 20 जनवरी 2021 तक अरूणाचल और आसाम से होकर बहने वाली नदी ब्रह्मपुत्र में राफ्टिंग करते हुए ‘नदी के साथ जीवन’ पर जन जागरूकता के लिए किया जा रहा है। अरूणाचल प्रदेश के बाद यह अभियान आसाम में प्रवेश कर जाएगा, जहाँ से यह 20 जनवरी को आसाम के आसामेरालगा में समाप्त हो जाएगा।


जल शक्ति मंत्री ने बताया कि सरकार 2014 से जल से जुड़े मुद्दों पर लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि ब्रह्मपुत्र नदी पर 23 दिसंबर 2020 से 20 जनवरी 2021 तक चलाया जा रहा यह राफ्टिंग कार्यक्रम पिछले साल 2019 में गंगा नदी पर गंगा आमंत्रण कार्यक्रम के उत्साहवर्धक परिणामों से प्रेरणा लेकर शुरू किया गया है। उन्होने जल शक्ति मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे ‘नमामि गंगे कार्यक्रम’ तथा ब्रह्मपुत्र नदी से जुड़े मुद्दों के लिए गठित किए गए ब्रह्मपत्र बोर्ड द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से नदी किनारे बसी आबादी में नदी के प्रति जागरूकता का भाव बढ़ेगा।


जल शक्ति मंत्री रतनलाल कटारिया ने नदियों तथा मानव समाज के ऐतिहासिक संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि नदियाँ हमेशा से जीवनदायिनी रही हैं। इसी कारण पुराने समय में सभ्यताएं नदियों के किनारे ही विकसित हुई थी। श्री कटारिया ने आधुनिकता के युग में बढ़ती आबादी तथा ओद्योगिकीकरण से नदियों में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और अतिक्रमण की समस्या पर भी विचार रखे तथा आने वाली पीढ़ियों के लिए जल की महत्ता और जरूरत को ध्यान में रखते हुए नदियों की अविरलता और निर्मलता को सुनिश्चित करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन पर बल दिया।


कार्यक्रम में श्री कटारिया ने राफ्टिंग दल में शामिल वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, विद्यार्थियों तथा युवाओं का उत्साहवर्धन किया तथा अभियान के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया।
इस अभियान में एनडीआरएफ के राफ्टिंग दल के सदस्य सीआईएसआरआई गुवाहाटी, आई आई टी गुवाहाटी नोर्थ इस्र्टन स्पेस एपलीकेशन सेंटर शिलांग, केंद्रीय जल आयोग, भारतीय मौसम विभाग गुवाहाटी तथा अन्य शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थीगण एवं शिक्षकगण तथा युवा भाग ले रहे हैं।


इस अवसर पर ब्रह्मपुत्र बोर्ड के अध्यक्ष राजीव यादव, सचिव  वी.डी.राय, राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन के अधिकारी, केन्द्रीय जलशक्ति मंत्रालय के अधिकारी और पासीघाट जिले तथा आसपास के लोग उपस्थित थे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

कोरोना महामारी के चलते आमजन को घर बैठे परामर्श सेवाएं मिल सके।

पंचकूला   30 दिसम्बर- स्वास्थ्य विभाग पंचकुला की सिवल सजन डॉ जसजीत कौर ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते आमजन को घर बैठे परामर्श सेवाएं मिल सके।  इसको लेकर सरकार ने पूरे देश मई-संजीवनी ओपीडी सेवा शुल्क है जिसको लेकर मंगलवार को विडियो कॉल्स के जरिए स्वास्थय विभाग हरयाणा राज्य ई-संजीवनी ओपीडी के विस्तार  हेतु बैठक ली गई।

For Detailed News-


उन्होंने बताया के इसका लाभ किस तरह से मरीज उठा सकते है और देश के सभी  सिवल सर्जनों से इसे सुदृढ करने के लिए विस्तार से निर्देश जारी कए है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग, ने अपताल बंधन व डॉक्टर के साथ मिलकर बुधवार को अपनी मींिटग आयोिजत करवाई जिसमें जिले ई-संजीवनी ओपीडी के विस्तार को सुदृढ करने के लिए आवश्यक निर्णय लिए। उन्होंने बताया कि एएनएम व आशा के माध्यम से मरीज तक इस एप को डाउनलोड करने के बारे मिशन दिया जाएगा और हर मास की 9 तारीख को मनाए जाने वाले अभियान से गर्भवती महिलाओं को यह एप डाऊनलोड करने बारे प्रेरित किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि इसी तरह अपताल में मौजूद कंसलर भी अस्पताल ओपीडी में आने वाले मरीज को एप डाउनलोड करवाने में सहायता प्रदान करेगें। जिससे अपताल में भीड ़नियंत्रण  कर कोरोना के खतरे को कम किया जा सके। इससे आमजन को आसानी से परामर्श सेवा मिल सके। मरीज की सहायता के लिए सिविल अपताल, पंचकुला में विशेष ई-संजीवनी हेप डेस्क स्थािपत किया गया है। सीएमओ ने बताया ई संजीवनी ओपीडी सेवा को सुदृढ़ करने के लिए जिले मे विशेष चिकित्सक जनरल मेिडिसन, गायनोकोलॉजी, बाल रोग, मनोचिकित्सा को शािमल किया जाएगा । इन डॉक्टर को मरीज को अटेंड करने के बारे प्रशिक्षण दिया जाएगा ।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि इस सेवा के शुरू होने से अस्पताल में ओपीडी मरीज का बोझ कम होगा । लोगों को सामान्य बीमारी के लिए अस्पताल के चक्र नही लगाने पड़गे। घर बैठे तकनीक के जरिए अपने मर्ज का आसानी से इलाज करा सकेंगे।  इस सेवा का लाभ लेने के लिए मरीज को अपने स्माट फोन पर एप को डाउनलोड करना होगा, जिसके बाद रिजेक्शन पर क्लिक करना है । जहां मरीज को अपनी जानकारी और मोबाइल नंबर दर्ज करवाने होंगे। इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। जिसे सेव करना होगा। एप में मरीज को अपने मोबाइल नंबर और उसे मिले टोकन नंबर डालकर लॉगइन करेगा और लगभग 5-10 मिनट के अंदर मरीज को परामर्श मिल जाएगा । मरीज को अटेण्ड करने वाला डॉक्टर उनके मोबाइल पर तत्काल दवा की पर्ची भी उपलध कराएगा। मरीज इस सुिवधा का लाभ कम्प्यूटर, लैपटॉप के साथ वेब कैमरा, माइक, स्पीकर और इंटरनेट कनेक्शन की सहायता सेव एंनड्रायड मोबाइल से ले सकता है।  वृद्वाश्रम, शेटर होम, होम में रहे मरीज इस सुिवधा का लाभ ज्यादा से ज्यादा उठाएँ  यह सुिवधा  सोमवार से शनिवार को सुबह 10.00 से 1.00ऽ बजे तथा सांय 3.00 से 5.00 बजे तक रहेगी। मरीज को सिर्फ ई संजीवनी मोबाइल एप डाउनलोड कर इस सुिवधा का लाभ उठा सकते है।  अधिक जानकारी व एप डाउनलोड करने के लिए में esanjeevaniopd-in  पर लॉगइन कर । या है ई-संजीवनी सुिवधा ? कोवड महामार के दौरान मरिज अपनी सामान्य बीमारी से संबधित समयाओं के लिए घर बैठे ही डॉक्टर से ऑनलाइन सलाह व उपचार ले सकते है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

नगर निगम चुनाव में भाजपा के कुलभूषण गोयल ने 49860 मत प्राप्त कर मेयर पर जीत लिया।

पंचकूला  30 दिसम्बर- जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि नगर निगम चुनाव में भाजपा के कुलभूषण गोयल ने 49860 मत प्राप्त कर मेयर पर जीत लिया। उन्हांेने अपने कांग्रेसी प्रतिद्वंदी उपिन्द्र कौर आहलुवालिया को 2057 मतो से हराया जिन्हें 47803 मत मिले।

For Detailed News-


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पार्षद चुनाव में  वार्ड 1 से भाजपा के नरेन्द्र लुबाना ने 1673 वोट लेकर आजाद उम्मीदवार सुखदेव सिंह को 49 मतो से हराया। सुखदेव सिंह को 1624 मत मिले। इसी प्रकार वार्ड 2 से भाजपा के सुरेश कुमार वर्मा ने 1813 कांग्रेस के अमन दत शर्मा को 598 वोटों से हराया। अमनदत को 1215 वोट मिले। उन्होंने बताया कि वार्ड 3 भाजपा उम्मीदवार ने कांग्रेस की रीतु को 401 मतों से हराया। रीतु को 2540 मत मिले। उन्होंने बताया कि वार्ड से सोनिया सूद 3301 मत लेकर कांग्रेस की प्रियंका को 1149 मतो से हराया। प्रियकां को 2152 वोट मिले। इसी प्रकार वार्ड 5 से भाजपा के जय कुमार कौशिक ने 2011 वोट लेकर कांग्रेस के नरेश कुमार रावल को 513 वोटों से हराया। नरेश कुमार रावल को 1498 वोट मिले।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड 6 से कांग्रेस के पंकज ने 1623 वोटे लेकर जजपा की कविता 568 मतो से हराया। कविता को 1055 वोट प्राप्त हुए। इसी प्रकार वार्ड 7 से कांग्रेस की उषा रानी ने भाजपा की नीलम को 1508 मतो से हराया। उषा रानी को 3650 वोट मिले जबकि नीलम रानी को 2142 वोट मिले। उन्होंने बताया कि वार्ड 8 से भाजपा के हरिन्द्र मलिक ने 2549 वोट हासिल कर कांग्रेस के रविकांत स्वामी को 995 वोटों से हराया। रविकांत को 1554 वोट मिले। वार्ड 9 में जजा के राजेश कुमार ने 1854 वोट लेकर कांगे्रस के ओमकार शुक्ला को 485 मतो से हराया। कांग्रेस उम्मीदवार को 1069 वोट मिले। वार्ड 10 में कांग्रेस की गुरमैल कौर ने 2941 वोट लेकर भाजपा की डिम्पल लुम्बा को 744 वोटों से हराया। भाजपा उम्मीदवार को 2197 वोट मिले।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि वार्ड 11 से आजाद उम्मीदवार ओमवती पूनिया ने 2438 वोट लेकर भाजपा उम्मीदवार वैशाली कंसल को 331 मतो से हराया। भाजपा उम्मीदवार को 2107 वोट मिले। वार्ड 12 से भाजपा की सोनू ने 323 मतो से चुनाव जीता। सोनू को 2354 व कांग्रेस की सुनीता देवी को 2031 मत हासिल हुए। वार्ड 13 में बीजेपी की सुनीत कौर 2301 वोट लेकर 629 मतो जीती। कांगे्रस उम्मीदवार नवीन बसंल को   1673 वोट मिले। वार्ड 14 से जजपा के सुशील गर्ग 378 वोटो से विजयी हुए। सुशील गर्ग को 1886 तथा कांग्रेस के योगेन्द्र क्वात्रा को 1508 वोट मिले। इसी प्रकार वार्ड 15 से कांग्रेसी उम्मीदवार गौतम प्रसाद ने 1292 वोट हासिल कर बीजेपी के संजय कुमार को 276 मतो से हराया। संजय कुमार को 1016 वोट मिले।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड 16 में बीजेपी के उम्मीदवार 2013 वोट लेकर 164 मतो से विजयी हुए। आजाद उम्मीदवार सलगीराम को 1849 मिले।  वार्ड 17 से कांगे्रस के अक्षय को 1945 तथा बीजेपी के जगजीत कुमार को 1755 वोट मिले। अक्षय ने 190 मतो के अंतर से चुनाव जीता। वार्ड 18 से कांग्रेस से संदीप सिंह 1420 वोटों से विजयी हुए। संदीप ंिसंह को 2650 तथा जजपा के अमरीन्द्र सिंह को 1230 वोट मिले। इसी  प्रकार वार्ड 19 से आजाद उम्मीदवार परमजीत कौर 691 मतो से विजयी हुई। उन्हें 2456 तथा बीजेपी की विजय रानी को 1765 वोट मिले। वार्ड 20 से कांग्रेस के सलीम ने 3782 वोट लेकर बीजेपी के सतबीर को 718 वोटों से हराया। बीजेपी उम्मीदवार को 3064 वोट मिले।

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

14 day workshop on Yoga Concludes at PU

Chandigarh December 26, 2020

For Detailed News-

A 14 day workshop organised by the Centre for Swami Vivekananda Studies Panjab University Chandigarh concluded today. Prof.V.R.Sinha ,Dean research Panjab University, in his address, highlighted the benefits of yoga for both physical and mental health. He appreciated the efforts of the Centre for organizing a very important and successful workshop. Practicing yogic exercises help the vital organs of the body and improves our health he concluded. 

Prof. Renu Thakur Coordinator ICSVS presented the report of the 14 day workshop. She highlighted the importance of yoga in the life of each  and every individual. The prominent Yoga teachers and practitioners delivered lectures during the workshop.These include Prof. G.D. Sharma, former Chairman department of Yoga, Himachal Pradesh University, Shimla, Dr. Laxminarayan Joshi, Head and Dean Students Welfare, Uttarakhand Sanskrit University, Haridwar, Shri Parvinder Singh ji Punjabi University Patiala, Dr. Arpita Negi, Dept.of Yoga, Himachal Pradesh University, Mr Mohit, Mr Balvinder and Mr Prashant.There were total 12 sessions on yoga for healthy spine, for managing constipation, for thyroid problems, for obesity, for diabetes management and for ensuring good mental health .The research scholars from different universities participated and demonstrated their skill and expertise in the field of yoga.

https://propertyliquid.com

 A large number of participants shared their experiences of this 14 day workshop and highlighted that the workshop has provided them with very important information on the benefits of yoga.The vote of thanks was proposed by Prof. Renu Thakur, Coordinator, ICSVS. 

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

New Principal of Dental College, PU

Chandigarh December 26, 2020

For Detailed News-

Dr. Hemant Batra, Professor & Head, Oral and Maxillofacial Surgery has taken over as Principal of Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences & Hospital, Panjab University Chandigarh, today forenoon following the completion of tenure of Dr. Jagat Bhushan.   Prof. Hemant Batra has more than 23 years of experience in the field of Oral & Maxillofacial Surgery.

https://propertyliquid.com

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

राजकीय स्नातकोतर महिला महाविद्यालय 14 में पोलिंग पार्टियों को चुनावी सामग्री वितरित कर मतदान के लिए रवाना किया गया।

पंचकूला  26 दिसम्बर- राजकीय स्नातकोतर महिला महाविद्यालय 14 में पोलिंग पार्टियों को चुनावी सामग्री वितरित कर मतदान के लिए रवाना किया गया।  इसके लिए प्रत्येक वार्ड के मतदान केन्द्रों अनुसार अलग अलग 20 पण्डाल लगाए गए। हर वार्ड की पोलिंग पार्टियों को कोविड-19 के दिशा निर्देशानुसार चुनावी सामग्री वितरित की गई।

For Detailed News-


जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोविड की सुरक्षा के मध्येनजर मास्क, ग्लब्ज, फेस शील्ड के अलावा पीपीटी किट भी मुहैया करवाई गई है। मतदान केन्द्रों को मतदान से पहले सेनीटाईज किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर थर्मल स्कैनिंग का भी प्रबंध किया गया है। इसके अलावा दिव्यांग, सीनियर सिटीजन, गर्भवती महिलाओं के लिए वोट डालने के  उचित प्रबंध किए गए है।


उन्होंने बताया कि 275 पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री वितरित कर मतदान केन्द्रो ंपर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि चुनाव सम्पन्न होने के बाद सभी चुनावी पार्टियां सैक्टर 14 स्थित राजकीय स्नातकोतर महिला महाविद्यालय में मतपेटियां जमा करवाएंगी। इसके बाद 30 दिसम्बर को मतगणना करवाई जाएगी तथा उसके बाद मेयर व पार्षद के परिणाम घोषित किए जाएगे।

https://propertyliquid.com


निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद ईमरान रजा, प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम राकेश संधु, जिला राजस्व अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह के अलावा तहसीलदार जोगन्द्र सिंह, पुण्यदीप शर्मा एवं चुनाव से जुड़े हुए अधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे।    

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी एवं बिना भय के चुनाव सम्पन्न करवाना अधिकारियों एवं कर्मचारियों का दायित्व ही नहीं बल्कि जिम्मेवारी भी है।

पंचकूला  26 दिसम्बर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी एवं बिना भय के चुनाव सम्पन्न करवाना अधिकारियों एवं कर्मचारियों का दायित्व ही नहीं बल्कि जिम्मेवारी भी है। इसलिए सभी पोलिंग पार्टियां अपना नैतिक कर्तव्य समझते हुए नगर निगम चुनाव के दौरान अपनी डयूटी निभाएं।

For Detailed News-


जिला निर्वाचन अधिकारी राजकीय स्नातकोतर महिला महाविद्यालय सैक्टर 14 में पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री वितरण करने से पूर्व आयोजित तीसरे प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग पार्टियां 8.30 बजे से संाय 5.30 बजे मतदान प्रक्रिया सुचारू बनाए रखें। सांय 4.30 बजे से 5.30 बजे तक एक घण्टा कोरोना रोगियों के मतदान के लिए निर्धारित किया गया है। इस दौरान सामान्य व्यक्ति भी मतदान करेंगें। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियां प्रातःकाल के समय मतदान शुरू करने से पहले पोलिंग एजेंट के सामने माॅक पाॅल प्रक्रिया पूरी करें। पोलिंग एजेंट व मतदाता के लिए बूथ पर मोबाईल लेकर जाना वर्जित किया गया है।

https://propertyliquid.com


 उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियां चुनावी सामग्री की सही जांच एवं निरीक्षण करके लेकर जाए। इसके अलावा प्रत्येक फार्म को भी सही भरनें का कार्य करें। उन्होंने कहा कि सुपरवाईजर एवं मास्टर ट्रेनर का भी सहयोग लिया जा सकता है।  प्रशासन द्वारा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए 20 वार्डो में सुपरवाईजर नियुक्त किए गए है। इस प्रकार प्रत्येक वार्ड में एक एक सुपरवाईजर एवं 12 डयूटी मैजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए है। इसके अलावा 16 पैट्रोलिंग पार्टियां भी निरंतर चुनावी डयूटी में लगी रहेंगी। चुनाव आॅब्र्जवर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी चुनाव पर पूर्ण निगरानी रखेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 5-5 मतदान कर्मचारियों के अलावा दो से तीन पुलिस एवं होम गार्ड कर्मचारी भी तैनात किए गए है। नागरिकों की सुविधा के लिए 275 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं तथा एक हजार से अधिक किसी भी मतदान केन्द्र पर वोट नहीं है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर निगम में कुल 127 संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र बनाए गए है। इनमें 98 अतिसंवेदनशील तथा 29 संवेदनशील केन्द्र शामिल है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पोलिंग पार्टियों के लिए ठहरने व खाने का उचित प्रबंध किया गया है। नगर निगम चुनाव में एक लाख 85 हजार 707 वोटर अपने मतों का  प्रयोग करेंगे। इस अवसर  पर पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने भी पुलिस प्रशासन की ओर से किए गए आवश्यक एवं पुख्ता प्रबंध बारे जानकारी दी। निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद ईमरान रजा, प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम राकेश संधु, जिला राजस्व अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह के अलावा तहसीलदार जोगन्द्र सिंह, पुण्यदीप शर्मा एवं चुनाव से जुड़े हुए अधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे।    

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

वुडबरी वल्र्ड स्कूल में ऑनलाइन मनाया गया क्रिसमस का त्योहार

मुकेरियां,25 दिसंबर: वुडबरी वल्र्ड स्कूल में क्रिसमस का त्यौहार ऑनलाइन बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।

For Detailed News-

स्कूल के बच्चों ने क्रिसमस ट्री तैयार करके अपने शिक्षकों के साथ अपनी कला को साझा किया। कुछ बच्चों ने सांता बन कर भी अपनी फोटो साझा की। स्कूल की प्रबंधक कमेटी और प्रधानाचार्या ने सभी अभिभावकों शिक्षकों और छात्राओं को क्रिसमस की खूब बधाई दी। स्कूल के सभी सदस्यों और छात्राओं ने बहुत ही खुशी से यह त्योहार मनाया।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया ने अनुसूचित जातियों के लिए पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना में संशोधन के लिए कैबिनेट की हाल की मंजूरी को ऐतिहासिक और पथप्रदर्शक करार दिया।

पंचकूला 25 दिसंबर- केंद्रीय राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया ने अनुसूचित जातियों के लिए पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना में संशोधन के लिए कैबिनेट की हाल की मंजूरी को ऐतिहासिक और पथप्रदर्शक करार दिया। यह योजना 59,000 करोड़ के स्वीकृत निवेश के साथ अगले 5 वर्षों की अवधि में 4 Cr अनुसूचित जाति के छात्रों को लाभ देने के लिए निर्धारित है।

For Detailed News-


माननीय पीएम की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने इस योजना में केंद्रीय सहायता को 60% पर निर्धारित करके मौजूदा “प्रतिबद्ध दायित्व” प्रणाली को बदलने की अनुमति दी। इससे केंद्र सरकार की भागीदारी बढ़ेगी और उन पर वित्तीय बोझ कम करने के संदर्भ में राज्य सरकारों को महत्वपूर्ण राहत मिलेगी।


अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए वर्ष 1944 में पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई थी। यह सामाजिक न्याय विभाग की तथा भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है। यह एससी छात्रों की पोस्ट मैट्रिक शिक्षा के लिए पूर्ण ट्यूशन फीस और रखरखाव भत्ता प्रदान करता है, जिनकी पैतृक आय 2.5 लाख रुपये प्रतिवर्ष से कम है। इन वर्षों में, SC छात्रों का नामांकन वर्ष 2002-03 में 19.94 लाख से बढ़कर 2017-18 में 59.25 लाख हो गया था। “प्रतिबद्ध दायित्व” फार्मूले ने राज्यों के लिए वित्तीय तनाव को बढ़ा दिया था क्योंकि राज्य के अपने संसाधनों से फंड आवश्यकताओं में अचानक वृद्धि हुई थी। 12 वीं योजना अवधि के बाद परिदृश्य चिंताजनक हो गया था क्योंकि 2017-18 से 2019-20 की अवधि के लिए 10 राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रों के लिए कोई केंद्रीय हिस्सा नहीं बन पाया जबकि 6 राज्यों के लिए, इसी अवधि के दौरान केंद्रीय हिस्सेदारी 15% से अधिक थी।

https://propertyliquid.com


मंत्रिमंडल के इस ऐतिहासिक निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, श्री कटारिया ने बताया कि यह सात दशक पुरानी योजना के पुनर्गठन, पुनर्जीवित करने और पुनर्निर्धारण की दिशा में एक स्वागत योग्य कदम है, जिसका उद्देश्य उच्च शिक्षा में एससी छात्रों का जीईआर बढ़ाना है।


मोदी सरकार में एक प्रमुख दलित नेता तथा दलित अधिकारों के प्रमुख विचारक श्री कटारिया, ने राज्य सरकारों के मंत्रियों के साथ और इस योजना में संरचनात्मक मुद्दों के समाधान के लिए माननीय प्रधान मंत्री के साथ अपनी बैठकों को याद किया।


उन्होंने पीएम मोदी के विजन की सराहना की और उन्हें इस योजना में सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने स्वीकार किया कि माननीय पीएम ने लाभार्थियों को निर्बाध तरीके से लाभ सुनिश्चित करने के लिए बहुमूल्य सुझाव और मार्गदर्शन प्रदान किया। सबसे कमजोर वर्ग के हित को सुरक्षित करने के लिए, पीएम मोदी ने सुझाव दिया कि सबसे गरीब एससी छात्रों को लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले एक दृष्टिकोण होना चाहिए – कोई भी पीछे नहीं रहना चाहिए। यह अनुमान है कि 1.36 करोड़ ऐसे छात्र, जो कक्षा 10 वीं से आगे नहीं बढ़ पाए, अगले 5 वर्षों में लाभान्वित होंगे। उन्होंने योजना की प्रभावी निगरानी के लिए एक मजबूत केंद्रीय डेटाबेस प्रणाली विकसित करने और सेवा वितरण में पारदर्शिता, जवाबदेही और दक्षता सुनिश्चित करने की भी सलाह दी।


श्री कटारिया ने कहा कि इस योजना में नवीनतम संशोधनों से बजट अनुमान की सुनिश्चितता, बेहतर योजना और अधिक सटीकता होगी और इसके परिणामस्वरूप राज्यों द्वारा अधिक जवाबदेह कार्यान्वयन के लिए बेहतर प्रतिक्रिया होगी। इससे योजना अवधि में राज्यों को केंद्र का सहयोग बढ़ेगा। श्री कटारिया ने टिप्पणी की कि केंद्र की इस योजना में संशोधन से सहकारी संघवाद की भावना को बल मिला है।