अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

UIPS Expert Talk Series by UIPS, PU

Chandigarh January 2, 2021

MHRD Institution’s Innovation Council & Placement cell of University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS), Panjab University, Chandigarh  organized a webinar under UIPS Expert Talk Series on the topic “Administrative requirements for generic drug filing with Food and Drug Administration(FDA)” by Dr Bobby George, Vice President and Group Head, Regulatory Affairs, Reliance Life Sciences Pt. Ltd., Mumbai, today.

For Detailed News-

Professor Indu Pal Kaur, Chairperson & Head Placement Cell UIPS, extended a warm welcome to everyone and introduced the speaker, Dr Bobby George who is a proud alumnus of UIPS, Panjab University with an industrial experience of more than 23 years. He worked in Dabur Research Foundation, Sahibabad (5 years) in clinical research division for oncology drugs.

Dr George highlighted about the fundamental mission of the FDA, which is to protect the public health, by collecting information which is then used for important activities such as post-market surveillance, inspection of drug manufacturing and processing facilities, and monitoring of drug products imported into the U.S. He then touched upon few of the administrative requirements associated with generic drug filing including establishment registration; drug listing; NDC number, DUNS number, user fees; self-

https://propertyliquid.com

identification; their submission timelines and implications for non-compliance.

He stressed upon the critical need of comprehensive, accurate, and up-to-date information required in conducting these activities with efficiency and effectiveness.

 The talk was followed by an extensive Q&A session and was concluded successfully with a note of thanks by the Chairperson, Professor Indu Pal Kaur. Around 210 participants joined the webinar which included students, researchers, UIPS faculty and distinguished guests.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नगर निगम चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों के ध्यान में लाया जाता है, जो महापौर एवं सदस्य की सीट के लिए आम चुनाव लड़े और उन्हें विभिन्न मदों पर किए गए कुल व्यय का खुलासा चुनाव घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर करना अनिवार्य है।

पंचकूला  2 जनवरी – नगर निगम चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों के ध्यान में लाया जाता है, जो महापौर एवं सदस्य की सीट के लिए आम चुनाव लड़े और उन्हें  विभिन्न मदों पर किए गए कुल व्यय का खुलासा चुनाव घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर करना अनिवार्य है। नोडल अधिकारी चुनावी व्यय संजीव राठी ने बताया कि ऐसे उम्मीदवारों को रजिस्टर (साथ में) जमा करना होगा मूल), अनुलग्नक तीन में सार कथन (डुप्लिकेट में) अटैचमेंट अथॉरिटी के समक्ष विधिवत शपथ पत्र  1 सेंट क्लास और शपथ आयुक्त या नोटरी पब्लिक में मजिस्ट्रेट द्वारा जारी प्रोफार्मा (ओं) में फार्म अनुबंध चार (एफिडेविट) संबंधित वेबसाइट www.secharyana.gov.in जो नामांकन के समय उम्मीदवार ने दिया है सभी अवश्य जमा करवा देें।
किसी भी अधिकारी द्वारा रिटर्निंग अधिकारी से प्राप्त नहीं किया गया है  उम्मीदवार विधिवत रूप से प्रोफार्मा तीन (डुप्लिकेट में)  व्यय निगरानी प्रकोष्ठ के समक्ष प्रस्तुत किया जाना चाहिए जो कमरा नंबर 309, दूसरी मंजिल, मिनी सचिवालय (पुराना), सेक्टर -1,  परिणाम घोषित होने के बाद जल्द से जल्द जमा करवा दें। किसी भी जांच के लिए  नोडल अधिकारी, दलबीर सिंह, मो.नं.-9417194239  भरतवीर शर्मा मो .9.9417738195 सदस्य, व्यय मॉनिटरिंग सेल, एम.सी., इलेक्शन से संपर्क कर सकते हैं।

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

New Director Takes Charge of Centre for IAS, PU

Chandigarh January 1, 2021

Dr. Sonal Chalwla, Professor, Department of Computer Science and Applications, Panjab
University, Chandigarh has taken over as Honorary Director of the Centre for IAS and
Other Competitive Examinations.

For Detailed News-


Centre for IAS and Other Competitive Examinations at PU aims to help the aspirants who
compete in various national and state level competitive examinations including UPSC,
State Judicial Services and UGC-NET. Dr. Sonal Chawla said her priority as Director is
to strengthen the Centre for IAS and Other Competitive Examinations and make it vibrant
so that the aspirants of the region in general and PU in particular are benefitted from
the courses at the IAS Centre.

https://propertyliquid.com


Prof Sonal Chawla has been an active researcher and a proficient academician with over
30 Research Publications in International and National Journals.. She has carried out
various research projects by National Agencies like UGC, AICTE etc.


She has been conferred the Career Award for Young Teachers. Her Contributions as
Chairperson, Department of Computer Science and Applications and Co-ordinator of
Chandigarh Science Congress have been well lauded.

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय जल शक्ति एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा की वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन की स्थापना 1 नवंबर 1967 को हुई

पंचकूला  1 जनवरी-  हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय जल शक्ति एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा की वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन की स्थापना 1 नवंबर 1967 को हुई, जब इसकी शुरुआत हुई उस समय कॉरपोरेशन के पास केवल 7000 मैट्रिक टन क्षमता के ही गोदाम थे। वर्तमान में कॉर्पोरेशन के पास 111 वेयर हाउस है, जिनकी क्षमता 19.77 लाख मैट्रिक टन है।

For Detailed News-


 उन्होंने बताया कि वेयरहाउस कॉरपोरेशन अपने उन्नत कार्य के लिए हरियाणा भर में अपनी पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा जब वह वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमैन नियुक्त हुए तब कॉरपोरेशन का मुनाफा 8 करोड रुपए सालाना था जिसे बढ़ाकर उन्होंने अपने कार्यकाल में 35 करोड तक किया और वर्तमान में वेयरहाउसिंग का मुनाफा बढ़कर के लगभग 95 करोड हो गया है।


कटारिया ने अपने अनुभवों को सांझा करते हुए बताया कि जब वह कॉरपोरेशन के चेयरमैन बने तब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने गए तो अटल जी ने उन्हें कहा था कि आपको यह दायित्व जनता की सेवा करने के लिए दिया गया है। आप अपने निजी हितों को दरकिनार कर जनता की सेवा में अपना समय लगाएं। श्री कटारिया ने कहा कि तब से लेकर आज तक उन्होंने जीवन में किसी भी प्रकार का अपना निजी व्यवसाय ना खड़ा कर अपना संपूर्ण जीवन जनता की सेवा में लगा दिया।

https://propertyliquid.com


 इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को नव वर्ष 2021 की शुभकामनाएं भी दी व यह भी बताया कि 2020 अपने खट्टे और मीठे अनुभवों के साथ समाप्त हुआ हैं। उन्होंने बताया कि 2020 में विश्व के ऊपर एक वैश्विक महामारी कोरोना ने सब देशों को हिला कर रख दिया, परंतु मोदी सरकार ने अपने अथक प्रयत्नों से इस पर अंकुश लगाने में काफी हद तक सफलता प्राप्त की है।  


उन्होंने कहा कि देशभर में 2 जनवरी से सभी लोगों को कोविड-19 का वैक्सीन लगना भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया की 2020 में ही मेरी लोकसभा का अंबाला विश्व मैं गूगल के ऊपर सबसे अधिक सर्च किया गया। भारत सरकार ने जो राफेल विमान फ्रांस की सरकार से खरीदे थे उनकी तैनाती अंबाला में की गई, जिससे अंबाला व देश का गौरव विश्व भर में बढ़ा है। इससे आने वाले समय में हम चीन जैसी ताकतों का मुकाबला करने के लिए आत्मनिर्भर हुए हैं।


इस अवसर पर उन्होंने वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन की प्रगति पर भी अधिकारियों से चर्चा की और कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन प्रतिदिन नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने वेयर हाउस पर तैयार की गई वीडियो प्रजेंटेंशन भी देखी और विभाग द्वारा बनाए गए कलैण्डर व डायरी का विमोचन भी किया। इस अवसर पर हरियाणा वेयरहाउसिंग के चेयरमैन श्री नयन पाल, एमडी राजीव रतन, विनीत चावला, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया, पुलकित कटारिया, दिलबाग रांगरे, विकास अत्री, सतीश सहित विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया।

पंचकूला  1 जनवरी- खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों के परिणाम जारी किए गए है।

For Detailed News-


जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि म्यूजिक क्लासिकल वाॅकल सोलो में पंचकूला की प्रीति तिवारी ने पहला, कालका की चन्द्र कांत ने दूसरा तथा पंचकूला की ज्योति ने तीसरा स्थान पाया। म्यूजिकल वाॅकल सोलो सितार में शुभम प्रथम, निलेश द्वितीय तथा हार्दिक ने तीसरा स्थान पाया। म्यूजिकल साॅंग ग्रुप में ज्योति चैहान समूह प्रथम स्थान पर रहा। इंडियन म्यूजिक बैण्ड ग्रुप में शुभम ग्रुप ने पहला व योगेश ग्रुप ने दूसरा स्थान पाया। इसी प्रकार क्लासिकल डांस भरतनाट्यम में महक कटारिया प्रथम, मुनश्रेया द्वितीय तथा भारत गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे।


जिला स्तरीय प्रतियोगिता के कथक क्लासिकल डांस में बबीता ने पहला तथा चन्द्रकांत ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार डांस कथकली में भारत गुप्ता प्रथम रहे। विज्यूवल आर्ट वाटर पेंटिंग में शुभम प्रथम व नेहा द्वितीय स्थान पर रही। गिटार में तेजस्वी मंयक, तबला में संदीप, हारमोनियम में शुभम पहले व योगेश दूसरे स्थान पर रहे।

https://propertyliquid.com


इसमें प्रतिभागियों ने अलग अलग विद्याओं की फोटो अपलोड किए जिनका अवलोकन करने उपरांत परिणाम घोषित किए गए है। इनमें संगीत, नृत्य, क्षेत्रीय पोशाक, थियेटर, दृश्य कला, अभिव्यक्ति कला के विभिन्न विषयों सहित 21 प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया। प्रतिभागियों को नियमों अनुसार युवाओं ने विद्या का चयन करते हुए प्रदर्शन की वीडियो विभागीय वैबसाईट पर अपलोड की गई। इन विद्याओं का कमेटी के माध्यम से चयन करवाया गया जिसकी प्रति अपलोड कर दी गई है। विजेता प्रतिभागी परिणाम विभागीय वैबसाईट zilayuvamahotsav2020.in पर देख सकते है।

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

जिला में सिंचाई विभाग द्वारा 411.24 लाख रुपए की 13 बाढ बचाव परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जो देह आबादी को बरसात के दिनों में बाढ से भरने वाले पानी से सुरक्षित रखने में कारगर होंगी।

पंचकूला  1 जनवरी- जिला में सिंचाई विभाग द्वारा 411.24 लाख रुपए की 13 बाढ बचाव परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जो देह आबादी को बरसात के दिनों में बाढ से भरने वाले पानी से सुरक्षित रखने में कारगर होंगी।

For Detailed News-


यह जानकारी उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित अधिकारियों की बैठक में देते हुए बताया कि इन विकास परियोजनाओं के बन जाने से किसी भी आबादी को जलभराव से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि इन विकास परियोजनाओं पर चल रहे कार्याे की समीक्षा करने के बाद संबधित एसडीएम को इन परियोजनाओं का मौका देखकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गत वर्ष लगभग 6 करोड़ की 17 विकास परियोजनाएं स्वीकृत की गई थी जो लगभग बनकर तैयार हो चुकी है।


उपायुक्त ने कहा कि इन विकास परियोजनाओं में  8 सब डिविजन कालका व 5 सब डिविजन पंचकूला में आती है। इसलिए संबधित अधिकारी इन योजनाओं का मौके का मुआयना कर रिपोर्ट दें। उन्होंने बताया कि गांव रज्जीपुर में झाझड़ा नदी पर 752 फीट डबल टायर स्टेनिंग बनाई जाएगी। इस पर 38 लाख रुपए की लागत आएगी। इसी प्रकार गांव खेड़ा सीताराम आॅरियन नदी पर बनाई जाने वाली 784 फीट डबल टायर स्टेनिंग पर 39.60 लाख रुपए की लागत आएगी। इसके अलावा मंढावाला नदी पर 13.20 लाख रुपए की लागत से 304 फीट लम्बी, गांव गरीडंा में 400 फीट लम्बा 20.26 लाख रुपए की लागत से गुरूद्वारा एवं आबादी की सुरक्षा के लिए डबल टायर स्टेनिंग बनाई जाएगी।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि गांव मान्क्या नानकचंद में भी झाझड़ा नदी पर 248 फीट लम्बा दिवार पर 12.27 लाख रुपए खर्च किए जाएगें। इसी  प्रकार गांव बसोवल में पाईप क्लवर्ट पर पक्की सड़क के निर्माण पर 39.30 लाख रुपए तथा गांव मगनीवाला, मस्जिदवाला व जोहडीवाला में बेरघाटी नदी पर पककी सड़क के निर्माण पर 66.82  लाख रुपए एवं सुरजपुर में नदी के साथ शमशानघाट की आरसीसी की दिवार बनाने पर 52 लाख रुपए की राशि व्यय की जाएगीं इसके अलावा गांव टोडा में टांगरी नदी पर कृषि भूमि के बचाव हेतू डबल टायर बेड बनाने के लिए 19.68 लाख रुपए की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि गांव मान्क्या में नदी पर 424 फीट लम्बे डबल टायर स्टेनिंग पर 22.90 लाख रुपए तथा गांव अलीपुर में पावर हाउस के साथ 224 फीट लम्बाई की डबल टायर स्टेनिंग बनाई जाएगी जिस पर 30.63 लाख रुपए की लागत आएगी।
उपायुक्त ने बताय कि विभाग द्वारा गांव नगल में नदी पर 352 फीट लम्बाई के डबल टायर स्टेनिंग पर 19.03 लाख रुपए तथा गांव बेलवाली में  400 फीट लम्बे थ्री टायर स्टेनिंग पर 37.55 लाख रुपए की लागत आएगी। इस प्रकार इन बाढ बचाव कार्यो पर शीघ्र ही कार्य शुरू किया जाएगा।


बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह, तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा सहित सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप सिंह सहित संबधित विभागों के कई अधिकारी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Result May /September-2020

Chandigarh December 31, 2020


This is to inform that the result / evaluation sheet of examination May /September,
2020 of the following courses have been declared/made public today.

For Detailed News-


1.      Master of Arts(Sociology)-2nd Semester,May-2020
2.      Master of Arts(English)-2nd Semester,May-2020
3.      Master of Arts(Political Science)-2nd Semester,May-2020
4.      B.Sc-Nursing(4Year Annual System)-3rd Year,October-2020

https://propertyliquid.com

The same can be seen at the respective Departments/Colleges or Panjab University
website.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

4 से 7 जनवरी तक होगी लड़कियों की क्रिकेट प्रतियोगिता-अध्यक्ष

पंचकूला 31 दिसंबर-   हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के नागरिकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस वर्ष पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेमस का आयोजन करवाया जाएगा। इन खेलों के आयोजन से जिला में इन्फ्रास्ट्रक्चर बढेगा और खिलाड़ियों को उसका लाभ मिलेगा।
श्री गुप्ता शहीद भगत हरियाणा स्पोर्टस वेल्फेयर एसोसिएशन द्वारा 4 से 7 जनवरी तक ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में आयोजित तीसरे सीनियर गल्र्स क्रिकेट टूर्नामेेंट के लिए ट्राफी का अनावरण करते हुए पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंचकूला खेलों के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ रहा है। इन खेलों के बाद ओर अधिक गति मिलेगी और जिला के हर घर से युवा खेलों की ओर रूझान होगा। इसके साथ ही पंचकूला से राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलने शुरू हो जाएगों।   उन्होंने अपने ऐच्छिक कोष से एसोसिएशन को 1.50 लाख रुपए देने की घोषणा की।

For Detailed News-


ग्रेकोंब  कप लडकियो सीनियर का लीग कप नाक आउट क्रिकेट 20.20 प्रतियोगिता का आयोजन 4 जनवरी से  7 जनवरी तक पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम मे आयोजित किया जाएगा। ट्रॉफी का अनावरण होटल रेड बिशाप, पंचकूला में अध्यक्ष हरियाणा विधानसभा ज्ञान चंद गुप्ता, पवन गोयल डायरेक्टर आॅफ ग्रेकोब लि. द्वारा किया गया।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर जूनियर सलैक्टर आॅफ यू.टी.सी.ए.,चण्डीगढ़ आर.पी. सिंह, सलैक्टर आॅफ यू.टी.सी.ए., चण्डीगढ़, रविन्द्र नैन, रविन्द्र चोपड़ा, अनिल आर्य, बलवीर सिंह, अश्विनी कुमार तथा  अमरजीत कुमार भी उपस्थित थे। अमरजीत कुमार ने प्रैस को बताया कि उतर क्षेत्र की चार टीमे चडीगढ क्रिकेट अकादमी, चैपियन क्रिकेट अकादमी खरड़, विक्टोरिया क्रिकेट अकादमी ए पंजाब व रायल क्रिकेट अकादमी चंडीगढ भाग लेगी।


प्रतियोगिता की चैयरपर्सन लातिका शर्मा एवं सचिव अमरजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लडकियो की सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढाओ की भारत सरकार की तर्ज पर बेटी खिलाओ का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के सभी मैच ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम पंचकूला में आयोजित किए जाएगे। इस ग्रीकोब कप प्रतियोगिता मे वैमून आफ द मैच ट्राफी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर, सर्वश्रेष्ठ फिल्डर और सर्वश्रेष्ठ आल राउड का पुरस्कार ट्राफियो के अतिरिक्त क्रिकेट किट देकर सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता मे सभी मैच कलर ड्रैस व सफेद गेंद से खेले जाएगे। प्रतियोगिता मे सभी टीमे तीन तीन लीग मैच खेलगी व फाइनल मैच 7 जनवरी को खेलेगी। इस लडकियो सीनियर की ग्रीकोब कप प्रतियोगिता के सभी मैच की आनलाइन स्कोरिग क्रिक हीरो वेबसाइट पर और बीसीसीआई के क्वालीफाई एंपायर व स्कोर द्वारा की जाएगी। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह 7 जनवरी को सांय 4.30 बजे ताऊ देवी लाल स्टेडियम पंचकूला मे आयोजित किया जाएगा।

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

Induction Lecture on “How to Access A.C. Joshi Library, P.U.”

Chandigarh December 30, 2020

The office of  The Dean, International Students on behalf of Professor Anju Suri, the Dean organized an Induction Lecture on “How to Access A.C. Joshi Library, P.U.” delivered by Dr. Jivesh Bansal, Chief Librarian, Panjab University, Chandigarh.

For Detailed News-

The Lecture was especially organized in view of the concern of International Students seeking guidance in the matter as they had been facing serious difficulties with regard to the access of e-resources available in the prestigious International A.C. Joshi Library, Panjab University, which is rich repository housing a wide range of books and literature including rare books, periodicals and manuscripts

Dr. Jivesh Bansal  shared information about the ancient rich history of the Library, library structure and services as well as the Library timings including the timing and working of the digital library section.  He delved on accessing Library sources through simple search and advanced search and apprised the audience as to how they may be accessed.  He also underlined the facts about JAWS software and Zoom extra facility provided in the Library for visually impaired and disabled students and scholars, book drop facility available 24×7, My Info facility for self check out of the scholars, search catalogue record facility etc.  The session was highly informative and interactive.  The lecture was followed by questions and queries of the participants which were answered by the speaker.

https://propertyliquid.com

The session facilitated the participants in addressing their concerns and clearing their doubts about the access of the Library. Along with International Students, the National Students and Scholars also joined the session for the said purpose in large numbers taking its total to 460 participants.

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

PU Professor admitted as Fellow of Royal Society of Chemistry

Chandigarh December 30, 2020

For Detailed News-

Dr. Sushil Kumar Kansal, Professor at Dr. SS Bhatnagar University Institute of Chemical Engg. & Tech., Panjab University, Chandigarh, has been admitted as Fellow of Royal Society of Chemistry (FRSC),a learned society(professional association) in the United Kingdom with the goal of “advancing the Chemical Sciences”. Recently, he has also been awarded with Fellow of Institution of Engineers (FEI), India.

https://propertyliquid.com

Dr. Kansal has more than 20 years of teaching as well as research experience in Chemical Sciences and Engg./Environmental Engg. He has many fellowships and awards in his credit. He is a regular Reviewer of about 30 International and National journals. Professor Kansal’s total publications are 129, out of which 114 are in international Journals, and 15 are Book chapters. He has an h-index of 35 and more than4300 citations. He has also been awarded with prestigious awards like Smt. Prem Lata Jain Best Researcher Award (2017), “The Think of Ecology” Award, and was named in the list of World Ranking of Top 2% Indian Scientists.He has mentored the first start-up of Dr. SSB UICET. He is also the evaluator of projects of International funding agencies.