*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

PU VC felicitates Employees for Commendable Work

Chandigarh January 9, 2021

The Vice Chancellor Panjab University Chandigarh,Prof Raj Kumar today felicitated employees for commendable  contribution , in addition to their own seats, towards efficient and smooth functioning of the University. The names of employees were finalised to give honour/incentive for suitably awarding them on The Independence Day,2020 but due to Covid19 , it was postponed.

For Detailed News-

A small ceremony was organised today at the VC office following all Covid norms. PU VC congratulated all these employees for their dedication and hardwork and encouraged them to continue doing so in future assignments also.Mr Vikram Nayyar, Finance and Development Officer and officiating Registrar also extended his heartiest congratulations to all awardees and urged them to carry on with the same spirit so that others are inspired too.

https://propertyliquid.com

The Commendation Certificates (3 nos.) and cheques (3 nos.) were given to the following employees:

1. Sh. Jagtar Singh, Supdt. R & S Branch (Cheque Rs. 2100/2. Mr. Balram Sooden, Programmer, Dr. A.P.J. Abdul Kalam Computer Centre (Cheque Rs. 2100/-)

3. Sh. Ankur Kukreja, Programmer, Dr. A.P.J. Abdul Kalam Computer Centre (Cheque Rs. 2100/-)

The letter of Appreciation is also to be awarded to the following employees of the University:

1. Mr. Hans Raj Sr. Astt. (Retd.) Boys Hostel No. 4

2. Mr. Chirag Kaushal Sr. Technician G-II, Dr. A.P.J. Abdul Kalam Computer Centre.

3. Sh. Vinod Singh, Personal Assistant , Legal Cell 4. Mr. Ramjatan Singh, Sweeper (Daily wages Basis ) PURC Kauni Muktsar

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिले के 2 पोल्ट्री फार्म में बर्ड-फ्लू पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।

पंचकूला, 8 जनवरी- जिले के 2 पोल्ट्री फार्म में बर्ड-फ्लू पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने डिस्ट्रीक टाॅस्क फोर्स की टीम का गठन किया है।उपायुक्त की अध्यक्षता में डिस्ट्रीक टाॅस्क फोर्स टीम का गठन किया गया है।

For Detailed News-


टीम में स्वयं डीसी मुकेश कुमार आहूजा, एडीसी मोहम्मद इमरान रजा, नगर निगम कमीशनर आर के सिंह, एसडीएम पंचकूला एवं कालका, सचिव आरटीए, सीएमओ, डिप्टी डेरेक्टर एनिमल अस्बेंडरी एंड डायरी डिपार्टमेंट, पिंजौर और मोरनी के डिविजनल फोस्र्ट अधिकारी, महापं्रंधक रोडवेज, एक्ज्यूक्यूटिव इंजीनियर बी एंड आर प्रो डिविजनल, डिस्ट्रीक वाईल्ड लाईफ आॅफिसर, डीपीआरओ, तहसीलदार रायपुरानी, नायब तहसीलदार बरवाला और बीडीपीओ बरवाला और रायपुररानी पंचकूला की टीम का गठन किया गया है। ये टीम जिले में बर्ड-फ्लू से निपटने को सभी जरूरी दवाइयां के साथ युद्ध स्तर पर काम करेगी। बर्ड-फ्लू से ग्रसित इन पोल्ट्री फार्मों के बर्डस को  सीएमओ और पशु पालन एवं डेयरी विभाग की टीम मिलकर मिट्टी में दबाने का काम करेंगे।

https://propertyliquid.com


सिद्धार्थ खेड़ी रायपुररानी, नेचर फार्म खनोली रायपुररानी बर्ड फ्ल्यू  पॉजिटिव पाया गया ।

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

मनोहर लाल का सपना वनाच्छादित हरियाणा को साकार करने की पहल

पंचकूला,

For Detailed News-

हरियाणा के प्राथमिक विद्यालय से लेकर विश्व विद्यालय तक के विद्यार्थियों के लिए प्रकृति शिक्षा के अध्याय को साकार करने के लिए वन विभाग हरियाणा विशेष कार्य योजना तैयार किया है। इस अभियान के तहत शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण शिविर, विद्यार्थियों के लिए शैक्षिणिक भ्रमण कार्यक्रम नागरिकों के लिए वृक्ष खेती से आत्मनिर्भर भारत की और, जन संचार के विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण पत्रकारिता विषय पर कार्यशाला जैसी गतिविधियों के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को प्रकृति रक्षा का सहयात्री बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल जी की प्रेरणा से वन-वन्यप्राणी एवं शिक्षा मंत्री हरियाणा श्री कंवरपाल जी के मार्गदर्शन में वनाच्छादित हरियाणा का मार्ग शिक्षा के मंदिरों से ही निकलेगा। इसलिए विद्यार्थियों को वृक्षदूत बनने की शिक्षा प्रदान करनी होगी। प्रधान मुख्य वनसंरक्षक हरियाणा  श्री वी. एस. तंवर ने कहा की हरियाणा के समस्त विभागों की संयुक्त कार्यसंस्कृति विकसित करते हुए पौधारोपण ही नहीं पूर्व में लगाये गये पौधों को वृक्ष बनने तक के नैतिक दायित्व के संस्कार से जोड़ा जाएगा। उन्होने कहा कि सर्दी कम होते ही फरवरी माह में खाली पड़ी ज़मीनो पर सामुदायिक हिस्सेदारी से पौध संस्कृति को जीवन जीने का आधार बनाया जाएगा। बागवानी संस्कृति हर घर आंगन में नज़र आये इसके लिए विशेष कार्य योजना तैयार की जाएगी।

https://propertyliquid.com

नेश्नल पार्क कलेसर यमुनानगर हर्बल पार्क चुहड़पूर नेचर कैंप थापली पंचकुला, पक्षी बिहार भिंडावास झज्जर, पक्षी बिहार सुल्तानपुर गुरूग्राम को समाज के लिए प्रकृति दर्शन केन्द्र के रूप में विकसित किया गया है। इसके अतिरिक्त सभी चिड़िया घरों एवं प्रकृति संर्वर्द्धन केन्द्रों को भी रचनात्मक स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। फरवरी माह में हमारी नदियां जीवन धारा है अभियान के तहत यमुना नदी के किनारे सभी पंचायतों में विशेष अभियान आयोजित किया जाएगा। सभी हर्बल पार्क में औषधीय पौधों के महत्व को बताने के लिए पर्यावरण मडंप स्थापित किया जाएगा। एन.जी.टी. की गाईड लाईन को पत्येक विद्यार्थियों तक पहुँचाने के लिए पर्यावरण साहित्य वितरित किया जाएगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अतिरिक्त उपायुक्त एवं ई-आॅफिस के नोडल अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने ई-आॅफिस की रिव्यू बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए।

For Detailed News-

पंचकूला, 7 जनवरी- अतिरिक्त उपायुक्त एवं ई-आॅफिस के नोडल अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने ई-आॅफिस की रिव्यू मीटिंग को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में जिले के विभिन्न विभागों की बैठक की। बैठक में उन्होंने बताया कि ई-आॅफिस मुख्यमंत्री जी का ड्रीम प्रोजैक्ट है, और मुख्यमंत्री स्वयं इस प्रोजैक्ट की मोनेटरिंग कर रहे है। इस काम को सभी विभागों के अधिकारी गंभीरता से लेते हुए काम में तेजी लाये और सभी विभाग ई-आॅफिस से जल्दी से जल्दी जुड़े।

https://propertyliquid.com


उन्होंने आगे कहा कि सरकार का उद्देश्य है, सभी विभागों को ई-आॅफिस से जोड़कर कागजी कार्य को खत्म करना है और पर्यावरण को बचाना है। कई बार देखा गया है कि जरूरी फाईल एक अधिकारी व कर्मचारी के पास लंबे समय तक पड़ी रहती है और जरूरतमंद व्यक्ति को इसकी वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ई-आॅफिस से प्रत्येक अधिकारी की जिम्मेदारी तय होगी और किस अधिकारी ने कितने लंबे समय तक फाईल को रोका है, ये प्रथा भी खत्म हो जायेगी और काम समय पर तेजी से हो सकेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि ई-आॅफिस के काम में लापरवाही बर्दाशत नहीं जायेगी। उन्होंने बैठक में कई विभागों के हैड नहीं आने पर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अगली मीटिंग में सभी विभागों के हैड आॅफ दी डिपार्टमैंट जरूर ई-आॅफिस की मीटिंग अटेंड करें और ई-आॅफिस को लेकर अपने अपने विभागों की प्रोग्रेस रिपोर्ट बताये।


बैठक में एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, नगराधीश सिमरनजीत कौर, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सैलेट, टाउन कंट्री प्लानिंग विभाग, स्पोर्टस, हैल्थ, एजुकेशन, डीपीआरओ, पुलिस ट्रांसपोर्ट, लेबर, एनिमल हजबेंडरी, माईंस एवं जियोलाॅजी, काॅपरेशन डिपार्टमेंट, होर्टिकल्चर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

पंचकूला में बनेगा स्टेट ऑफ आर्ट पार्क

पंचकूला, 6 जनवरी

कई फीचर ऐसे होंगे जो दुनिया में अभी तक कहीं भी नहीं

24 एकड़ भूमि चिह्नित, 6 एकड़ में बनेगा मैरिज पैलेस, 18 एकड़ में विश्व स्तरीय पार्क

ज्ञान चंद गुप्ता बोले- पंचकूला आने वाला हर शख्स इसे जरूर देखेगा

पंचकूला में ऐसा पार्क विकसित होने जा रहा है जो सिर्फ भारत बल्कि विश्व स्तर पर सुंदरता और विशिष्टता के लिए जाना जाएगा। पार्क के अंदर ध्यान की गहराइयों में उतारने वाला मेडिटेशन गार्डन होगा तो एडवेंचर की सैर कराता संकन गार्डन अपनी गहराई के लिए विख्यात होगा। इसमें ऐसा टोपेरी गार्डन भी होगा जो अभी तक किसी भी देश में नहीं है। यहां विकसित होने वाला सस्पेंस फाउंटेन किसी भी आयु वर्ग के लोगों के लिए काेतूहल का विषय रहेगा। पार्क में स्थापित किया जा रहा भूलभुलैया पंचकूला में पर्यटन का केंद्र बन सकता है। प्रदेश सरकार ने इसे विकसित करने की जिम्मेदारी टाउन एंड कंटरी प्लानिंग विभाग को सौंपी है। पार्क की विस्तृत योजना बनाने के लिए हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बुधवार को विभाग के प्रधान सचिव अपूर्व कुमार सिंह समेत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में लैंडस्केपिंग एवं बागवानी विशेषज्ञ डॉ. सतीश नरूला ने ‘स्टेट ऑफ आर्ट पार्क’ पर प्रस्तुति दी।

For Detailed News-

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला को देश का सुदंरतम शहर बनाने के लिए कमर कस ली है। उनका सपना है कि यहां ऐसा पार्क विकसित हो जिसे पंचकूला आने वाला हर शख्स देखने के लिए जाए। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से ‘स्टेट ऑफ आर्ट पार्क’ मंजूर करवाया है। इसके लिए सेक्टर 23 में 24 एकड़ भूमि चिह्नित कर ली गई है। इसमें से 6 एकड़ भूमि पर मैरिज पैलेस बनेगा जबकि 18 एकड़ में विश्व स्तरीय पार्क विकसित किया जाएगा। मैरिज पैलेस और स्टेट ऑफ आर्ट पार्क की पार्किंग साझी होगी।

https://propertyliquid.com

‘स्टेट ऑफ आर्ट पार्क’ का डिजाइन तैयार कर रहे लैंडस्केपिंग एवं बागवानी विशेषज्ञ डॉ. सतीश नरूला ने बताया कि इस पार्क में पूरी तरह से नए कॉन्सेप्ट का टोपेरी गार्डन विकसित किया जाएगा। यहां स्थापित होने वाला सस्पेंस फाउंटेन नवीनतम तकनीक पर आधारित होगा। यह गुरुग्राम के म्यूजिकल फाउंटेन से काफी एडवांस होगा। उन्होंने बताया कि फाउंटेन में रंग-बिरंगी लाइटों और वन्य जीवों की आकृतियों से निकलने वाला पानी आकर्षण का केंद्र बनेगा। इसके साथ ही पार्क में आने वालों के लिए खाना और स्नेक्स के विशेष प्रबंध होंगे। इसके लिए पार्क के भीतर की रेस्टोरेंट का निर्माण किया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम की छटा बिखेरने के लिए ओपर एयर थियेटर भी पूरी तरह से हट कर होगा। इसके साथ ही पार्क में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करता ‘गार्डन ऑफ 5 सेंसिज’ होगा। इसके लिए जादुई दीवार होगी, जिसे छूकर लोग अपनी ज्ञानेंद्रियों की क्षमता को माप सकेंगे। संकन गार्डन और भूलभुलैया एक साथ होंगे। इसके लिए पार्क में तलहटीनुमा जगह विकसित होगी। इस जगह की गहराई और उसमें बना भूलभुलैया रोमांच और साहसिक गतिविधियों के लिए प्रयोग होगा। पार्क के बीच में सेंट्रल स्पॉट होगा, जहां पहुंचने पर पर्यटकों को शांति का अहसास होगा। बैठक में टाउन एंड कंटरी प्लानिंग विभाग के प्रधान सचिव
अपूर्व कुमार सिंह, प्रशासक महावीर कौशिक, ईओ अनिल दून, मुख्य वास्तुकार एचआर यादव, सीटीपी एन मेहतानी, एसई संजीव चौपड़ा, हरदीप सिंह, एक्सईएन अशोक राणा, यजेश मोहन मेहरा समेत अधिकारी मौजूद रहे।

अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी तैयार होंगे

विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि ‘स्टेट ऑफ आर्ट पार्क’ में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुरूप साइकिल ट्रैक विकसित किया जाएगा। इसका उद्देश्य शहर में साइकिलिंग का अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों के लिए उचित वातावरण उपलब्ध करवाना है। इसके साथ ही पार्क में स्केटिंग रिंग भी तैयार होगा। यह भी खिलाड़ियों की जरूरतों के मुताबिक तैयार होगा। इसके साथ ही व्यायाम के लिए फिटनेस टूल्स के साथ ओपन जिम भी पार्क में विकसित किया जाएगा।

पंजाब जा रहा हरियाणा का रेवेन्यु, मैरिज पैलेस बनाकर रोकेंगे

गत दिनों पंचकूला के दौरे पर आए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पाया कि पंचकूला के लोग शादी समारोह के लिए जीरकपुर स्थित मैरिज पैलेसों का प्रयोग करते हैं। इससे बड़ी मात्रा में हरियाणा का राजस्व पंजाब में चला जाता है। मुख्यमंत्री चाहते हैं कि पंचकूला में शादियों के लिए बड़ी जगह तैयार की जाए, जिससे शहर वासियों को सुविधा हो और प्रदेश सरकार की आमदनी बढ़ाई जा सके। इसी उद्देश्य से सेक्टर 23 में बनने वाले ‘स्टेट ऑफ आर्ट पार्क’ के साथ ही 6 एकड़ भूमि पर मैरिज पैलेस तैयार होगा। यह मैरिज पैलेस काफी विशाल तथा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। बड़ा मैरिज पैलेस और स्टेट ऑफ आर्ट पार्क एक साथ विकसित होने से इस प्रोजेक्ट उपयोगिता काफी बढ़ जाएगी। सरकार इसे जन उपयोगी और पर्यटन के केंद्र के रूप में विकसित करना चाहती है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

PU allows Hostel Stay for Research Scholars

Chandigarh January 6, 2021

For Detailed News-

The Panjab University has allowed stay in the Hostels  of Sector 14 Campus for all the eligible research scholars only, who have experimental work in the laboratories and have completed 2 years after enrolment/registration and who were staying in the hostels in the session 2019-20, with the consent of their respective supervisor, informed Prof Sukhbir Kaur, Dean Student Welfare(W).  Research Scholars of hostels of Sector-25 will be adjusted in Sector-14 hostels. She added that the residents will have to follow the following conditions:

https://propertyliquid.com

a)           Covid-19 test is must for research scholars, done within a week prior to joining hostel accommodation.

b)    An undertaking will have to be submitted by the research scholars to the Warden of the hostel forwarded through the concerned Chairperson of the Department that they will follow SOPs.

c)           All the residents are also advised to go through SOPs provided in the hostels and to adhere strictly.

d)          Food will be served through tiffin (lunch box) on cash payment basis.  Residents are advised to bring two tiffins to take precautions during the present situation of Covid-19.

e)           Guests/visitors entry is not allowed till further orders.

f)            Minimum number of messes/canteens will be opened and the residents have to collect their tiffin from Contractors.

g)           Facilities of shops (barber/beauty parlour, tailor, tuck-shops, washer man/washer woman etc.) will not be provided for the time being till further orders.

The research scholars who have completed more than five years after enrolment be allowed to avail hostel facility on daily charges.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Charge of SVC given to Prof. Devinder Singh

Chandigarh January 6, 2021

For Detailed News-

Prof. Devinder Singh, Department of Laws, Panjab University, Chandigarh will look after the work of Secretary to Vice Chancellor in addition to his own duties with immediate effect during leave period of Dr. Muneeshwar Joshi. 

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सिन को लेकर 7 जनवरी को तीन शहरी तथा तीन ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिला के 6 स्वास्थ्य केन्द्रों पर ड्राई रन का आयोजन किया जाएगा।

पंचकूला  6 जनवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सिन को लेकर 7 जनवरी को तीन शहरी तथा तीन ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिला के 6 स्वास्थ्य केन्द्रों पर ड्राई रन का आयोजन किया जाएगा।  

For Detailed News-


उपायुक्त नेे बताया कि कालका, पिंजौर व बरवाला, सैक्टर 16, 21 व सैक्टर 26 की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोना वैक्सिन का ड्राई रन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचकूला में जिला व उपमण्डल स्तर पर वैक्सिन के रखरखाव बारे सभी आवश्यक कार्रवाई की जा चुकी है तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि हैल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाईन वर्कर के अलावा 50 से ऊपर की आयु तथा इससे कम आयु के लोगों को प्राथमिकता अनुसार कोरोना वैक्सिन दी जाएगी।

https://propertyliquid.com


सिविल सर्जन डा. जसजीत कौरजिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. मीनू शासन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास आरू वशिष्ठ सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पल्स पोलियो एवं ईसंजीवनी ओपीडी को लेकर आयोजित चिकित्सकों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला  6 जनवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि   जिला के नागरिकों को घर बैठे ही ई-संजीवनी ओपीडी का लाभ बेहतरीन ढंग से सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सकों को पूरी तन्मयता से कार्य करना चाहिए।

For Detailed News-


उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में ई-संजीवनी ओपीडी की समीक्षात्मक  बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ई-संजीवनी ओपीडी बेहतरीन योजना है। इसके लिए अस्पताल में हैल्पडेस्क भी बनाया गया है जिससे रोगी को पूरी जानकारी देने के साथ साथ परामर्श देकर मानसिक रूप से भी सशक्त बनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ईसंजीवनी के माध्यम से नागरिकों को अब हर छोटी समस्या के लिए हस्पताल आने की आवश्यकता नहीं। इसके लिए दवा हेतू ई-पर्ची प्राप्त करें और संबधित डाक्टर से स्वास्थ्य संबधी परामर्श लें। विभाग द्वारा सुबह 10 से दोपहर एक बजे तथा सांय 3 से 5 बजे तक सोमवार से शनिवार लगातार ई-संजीवनी ओपीडी कार्यक्रम शुरू किया है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने कहा कि विभाग द्वारा ईसंजीवनी एप भी बनाया गया है। इसलिए ईसंजीवनी एप डाउनलोड करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़े ओर यह एप डाउनलोड करवाएं। इसके लिए बाल सदन, रैडक्रास, बाल कल्याण परिषद एवं अन्य वैल्फेयर एसोसिएशनों को भी एप से जोड़ा जाए ताकि ईंसंजीवनी ओपीडी के माध्यम से अधिक से अधिक नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके। उन्होनंे कहा कि जिला के हैल्थ वैल्नेस सेंन्टर एवं आयुवेर्दिक अस्पतालों के चिकित्सकों को भी इसमें शामिल किया जाए।


बैठक में सिविल सर्जन ने बताया कि अब तक जिला में 200 से अधिक चिकित्सकों को रजिस्टर्ड किया गया है। सभी नागरिकों तक पहंुच सुनिश्चित करने के लिए ईसंजीवनी एप के माध्यम से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

जिला में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 17 से 19 जनवरी तक जिला के 71 हजार 483 से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

पंचकूला 6 जनवरी- जिला में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 17 से 19 जनवरी तक जिला के 71 हजार 483 से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

For Detailed News-


यह जानकारी उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में देते हुए बताया कि यह राष्ट्रीय कार्यक्रम हर साल चलाया जाता है। इसके अलावा दो सब राउण्ड भी चलाए जाते है। उन्होंने बताया कि भारत देश पोलियो मुक्त हो चुका है लेकिन पड़ोसी देशों से आने वाले नागरिकों के कारण यह रोग न फैल सके। इसके लिए विभाग द्वारा पोलियो उन्मूलन अभियान जारी किया जा रहा है।


उपायुक्त ने बताया कि जिला में पोलियो उन्मूलन की दवा पिलाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के 42665 तथा शहरी क्षेत्र के 28828 बच्चे शामिल किए गए है। इनके लिए 339 ग्रामीण क्षेत्र, 169 शहरी क्षेत्र में पोलियो बूथ बनाए गए है। इसके अलावा 24-24 ट्रांजिट एवं मोबाईल टीमें भी बनाई गई है जो विशेषकर ईंट, भटठों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, औद्योगिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले मजदूरों के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य करेंगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं 1564 कर्मचारियों को पोलियो खुराक पिलाने के लिए तैनात किया गया है तथा 67 सुपरवाईजर निगरानी के लिए नियुक्त किये है जिसमें 47 ग्रामीण व 20 शहरी क्षे़त्रों मंे तैनात किए गए है। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले इस नैशनल पल्स पोलियो अभियान के तहत पहले दिन बूथों तथा दूसरे व तीसरे दिन घर घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।


बैठक में एसडीएम रिचा राठी, नगराधीश सिमरनजीत कौर, सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. मीनू शासन, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह, जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल, एसीपी नुपूर बिश्नोई, सचिव रैडक्रास सविता अग्रवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी आरू वशिष्ठ सहित संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।