बरवाला में महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित करने पर चंडीगढ़ स्थित विधान सभा अध्यक्ष के आवास पर आभार व्यक्त करने पहुंचे क्षेत्रवासी।
पंचकूला, 2 फरवरी- पंचकूला जिले की औद्योगिक नगरी बरवाला अब महाराणा प्रताप के पराक्रम की साक्षी बनने जा रही है। यहां लोगों की मांग पर हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने महाराणा प्रताप की भव्य मूर्ति स्थापित करवाई है। 14 फरवरी को गुप्ता इस मूर्ति का अनावरण करेंगे। क्षेत्रवासियों की चिरलंबित इस मांग को पूरा करने पर मंगलवार को राजपूत समाज और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने विधान सभा अध्यक्ष के आवास पर पहुंच कर उनका आभार व्यक्त किया।
महाराणा प्रताप को इतिहास में विदेशी आक्रांताओं से लोहा लेने और भारत के स्वाभिमान की लड़ाई के लिए विशेष रूप से याद किया जा जाता है। बरवाला और आसपास के लोग अरसे से यहां महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने की मांग करते रहे हैं। उनकी मांग पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने अपने विशेष अनुदान से 20 लाख रुपये दिए।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि महाराणा प्रताप देश व धर्म की रक्षा के लिए लड़े। उन्होंने हिंदू धर्म की आन-बान-शान के लिए अपने प्राण न्योच्छावर कर दिए। महाराणा की यह प्रतिमा उनके द्वारा दिए गए बलिदान का स्मरण करवाती रहेगी। उन्होंने चुनाव के दौरान क्षेत्र वासियों से वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद बरवाला के बस स्टैंड के सामने चैक पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करवा दी जाएगी। अब इस मूर्ति के स्थापित होने पर उन्होंने अपार हर्ष हो रहा है।
इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुशील सिंगला, भाजपा के मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, मंडल महामंत्री सुभाष शर्मा, पंचकूला मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, मार्केट कमेटी बरवाला के पूर्व चेयरमैन बल सिंह राणा, बरवाला गांव के सरपंच बलजिंदर गोयल, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन रविंद्र राणा, गांव खटोली के पूर्व सरपंच नत्थू सिंह राणा, बरवाला मंडल के भाजयुमो अध्यक्ष परमजीत राणा, एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमरीक सिंह, किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष जसवीर राणा बतौड़, भाजपा के वार्ड नंबर 20 के प्रत्याशी रहे सतवीर चैधरी, राजवीर राणा, काका राणा समेत सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-02-02 17:04:182021-02-02 17:04:21भव्य मूर्ति स्थापित, 14 फरवरी को विधान सभा अध्यक्ष करेंगे अनावरण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को आम बजट पेश किया। सरकार ने पेट्रोल पर 2.5 रुपए और डीजल पर 4 रुपए एग्री सेस का प्रस्ताव रखा है। यह 2 फरवरी से लागू हो जाएगा। हालांकि, वित्त मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि इसका बोझ आम आदमी पर नहीं आने दिया जाएगा।
इसके लिए बेसिक एक्साइज ड्यूटी और स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी घटा दी गई है। साथ ही इंश्योरेंस सेक्टर में FDI की लिमिट 49% से बढ़ाकर 74% कर दी गई है। बजट में मिडिल क्लास खाली हाथ ही रहा। सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया, न ही कोई छूट दी। हालांकि, किफायती घर खरीदने वालों को ब्याज में 1.5 लाख रुपए की एक्स्ट्रा छूट का समय एक साल बढ़ाकर मार्च 2022 तक कर दिया। वहीं 75 साल से ज्यादा उम्र वाले पेंशनर्स को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से छूट भी दी है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-02-01 17:27:332021-02-01 17:27:35वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को आम बजट पेश किया।
उद्योग, रोजगार, कृषि, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि को मजबूती प्रदान करेगा बजट – दुष्यंत चौटाला
चंडीगढ़, 1 फरवरी। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज केंद्र सरकार द्वारा पेश किए आम बजट का स्वागत करते हुए इसे रोजगार के नए अवसर पैदा करने, शिक्षा के क्षेत्र में उत्थान, स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी, कृषि व ग्रामीण क्षेत्र में बेहतरी और देश के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने वाला बजट बताया है। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में यह पहला डिजिटल बजट पेश हुआ जिसमें केंद्र सरकार ने कोरोना काल की चुनौतियों के बावजूद हरेक वर्ग का ध्यान रखते हुए ‘आत्मनिर्भर भारत’ की नींव रखने वाला बजट देश की जनता को दिया है।
वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते डिप्टी सीएम ने कहा कि कोरोना के कारण चुनौती बनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से जो भविष्य की रूपरेखा तैयार की गई है उसमें इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर पूरा फोकस किया गया है, जिससे कि इस क्षेत्र में मजबूती के साथ-साथ युवाओं के रोजगार के नए-नए अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि इस साल 11,000 किलोमीटर सड़क निर्माण पूरा करने के लक्ष्य तथा 8,500 किलोमीटर की नई सड़क परियोजनाओं को मंजूरी देने से देश का बुनियादी ढांचा और बेहतर होगा, वहीं राज्यों में चल रहे पब्लिक प्रोजेक्ट्स में भी युवाओं को नौकरी दी जाएगी।
दुष्यंत चौटाला ने देश में कपड़ा उद्योग के उत्पादन और निर्यात के लिए सात मेगा टेक्सटाइल पार्क बनाए जाने के कदम का स्वागत करते हुए कहा कि टेक्सटाइल क्षेत्र में निवेश से जहां कपड़ा उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, वहीं ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) सेक्टर के लिए पहले से दोगुना बजट आवंटित किया गया है, इससे राज्य के नए एमएसएमई निदेशालय के जरिये सभी जिलों में कलस्टर स्थापित करने की योजना को और अधिक बल मिलेगा। इसी तरह स्क्रैपिंग पॉलिसी से बड़े निवेश के साथ-साथ हजारों नई नौकरियां पैदा होंगी। नई एजुकेशन पॉलिसी, स्वरोजगार योजना जैसी तमाम स्कीमें रोजगार को बढ़ावा देगी।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि और ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए बजट में खासा ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि किसानों को अधिक से अधिक सहूलियत मिले और उनकी आमदनी बढ़े, हर रोगी का अस्पतालों में बेहतर इलाज और प्रत्येक बच्चे को शिक्षण संस्थानों में अच्छी शिक्षा मिले, इस पर जोर दिया गया है। इसके लिए कृषि क्षेत्र में 75 हज़ार करोड़ का प्रावधान, एक हजार और मंडियों को इलेक्ट्रॉनिक राष्ट्रीय बाजार से जोडऩे, कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रूपए, स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट को करीब 135 फीसदी तक बढ़ाने, करीब 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन देने की व्यवस्था, 100 नए सैनिक स्कूल बनाने आदि महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने बिना ग्राहकों पर असर डाले पेट्रोल व डीजल पर कृषि सेस लगाया है, इससे कृषि क्षेत्र के विकास के लिए और ज्यादा बजट प्राप्त होगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-02-01 17:20:172021-02-01 17:20:20केंद्र सरकार ने आम बजट में रखा सबका ख्याल – डिप्टी सीएम
विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को संतुलित और विकासोन्मुखी बताया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र पर विशेष फोकस किया गया है, जिसका हरियाणा को विशेष लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वास्थ्य भारत मिशन योजना पर 64184 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से अलग है। इसलिए इसका खर्च भी अलग होगा। इसमें हर जिले में पब्लिक हेल्थ यूनिट लगाई जाएंगी।
गुप्ता ने कहा कि 2021-22 का बजट 6 स्तंभों पर टिका है। इसका पहला स्तंभ स्वास्थ्य और कल्याण, दूसरा-भौतिक और वित्तीय पूंजी और अवसंरचना, तीसरा-अकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, चौथा मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना, पांचवां-नवाचार और अनुसंधान और विकास, छठा स्तंभ न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बजट में 137 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है और अकेले कोविड वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का फंड दिया गया। स्वास्थ्य क्षेत्र का बजट 94000 करोड़ से बढ़कर दो लाख 22 हजार करोड़ कर दिया है। यह वर्तमान हालातों में लिए जरूरी था। इससे कोरोना काल में अर्थव्यवस्था को गति देने में मदद मिलेगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-02-01 17:16:012021-02-01 17:16:04संतुलित बजट, विकास की रफ्तार होगी तेज : गुप्ता
Prof. V.R.Sinha, University Institute of Pharmaceutical Sciences, Panjab University, Chandigarh, took over charge of Dean of University Instructions from Prof. R.K. Singla, Computer Centre, here today for a period of one year. Dean of University Instructions is the academic head of PU.
Similarly, Prof. Rajesh Gill, Department of Sociology, took over the charge of Dean Research from Prof. V.R.Sinha, here today for a period of one year or till she attains the age of 60 years or whichever is earlier. Dean Research will look after all activities related to research in PU.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-02-01 17:11:502021-02-01 17:11:53DUI and Dean Research Assumes Charges at PU
– बजट में सामाजिक और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में खर्च के बीच सही संतुलन रखा गया है – 2.87 लाख करोड़ के बजट के साथ जल जीवन मिशन (शहरी) की घोषणा – 2.33 लाख करोड़ के आवंटन के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र के आवंटन में 130ः तक वृद्धि – उज्जवला योजना का विस्तार 1 करोड़ अतिरिक्त लाभार्थियों तक किया जाएगा – पूंजीगत व्यय को बढ़ाने के लिए राज्यों और स्वायत्त निकायों को प्रोत्साहन – केन्द्र सरकार हमेशा से किसान समर्थक है और भविष्य में भी रहेगी – बजट में राष्ट्र की नब्ज को समझा गया है
पंचकूला 1 फरवरी- केन्द्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया ने वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पेश बजट की सराहना की। उन्होंने बजट को आशावादी और भारत की 130 करोड़ जनता की आकांक्षाओं का प्रतीक बताया, जिसके द्वारा पूरे राष्ट्र की नब्ज को पहचाना गया है। उन्होंने कहा कि बजट में सामाजिक क्षेत्र के साथ-साथ पूंजीगत व्यय के बीच एक अच्छा संतुलन रखा गया है और यह बजट कोविड काल के पश्चात् विश्व व्यवस्था में भारत को आर्थिक मंच पर एक वैश्विक नेता के रूप में बढ़ाने में मददगार होगा।
जलशक्ति एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री ने कहा कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में स्वास्थ्य, बुनियादी ढ़ाँचा, समावेशी विकास, मानवीय संपदा, अनुसंधान और विकास और इनोवेशन के 6 स्तम्भ मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की नींव साबित होंगे।
श्री कटारिया ने जल जीवन मिशन (शहरी) की घोषणा का स्वागत किया जिससे 2.87 लाख करोड़ रूपये के आवंटन के साथ पूरे देश में 4,378 शहरी स्थानीय निकायों में 2.86 करोड़ परिवारों को कवर करने का प्रस्ताव किया गया है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से साल 2019 तक ग्रामीण परिवारों को प्रदान किए गए कुल 3.43 करोड़ घरेलू नल कनेक्शनों के मुकाबले अपनी शुरुआत के पहले ही वर्ष में तीन करोड़ से अधिक ग्रामीण घरों में पाइप द्वारा जल कनेक्शन प्रदान करके, जल जीवन मिशन ने एक अभूतपूर्व प्रगति की है। यह मिशन अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की बस्तियों को प्राथमिकता प्रदान करता है और इनमें श्जीवन की सहजता और जीवन की गरिमाश् सुनिश्चित करता है। श्री कटारिया ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए पिछले वर्ष की तुलना में बजटीय आवंटन में 130ः से अधिक की वृद्धि का स्वागत किया। बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए वर्ष 2020-21 में आवंटित 94 हजार करोड़ के मुकाबले वर्ष 2021-22 में 2.23 लाख करोड़ के आवंटन का प्रस्ताव है। जिसमें ब्व्टप्क् वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़ रूपये का आवंटन शामिल है। प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक स्तर पर मौजूदा स्वास्थ्य संस्थानों को मजबूत करने और नए संस्थान स्थापित करने पर भी बजट में जोर दिया गया है। इस उद्देश्य के लिए, सरकार ने 64,180 करोड़ रूपये के आवंटन के साथ एक नई “पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना” शुरू करने की घोषणा की है। सरकार समुद्र में और प्रमुख प्रवेश बंदरगाहों पर भी स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करना चाहती है। बजट में भविष्य में ऐसी किसी भी महामारी से निपटने के लिए देश को तैयार करने के लिए सभी जिलों में सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं की स्थापना के साथ-साथ देश में 4 राष्ट्रीय स्तर के नए वायरोलॉजी केंद्रों की स्थापना के लिए प्रावधान की प्रशंसा करते हुए श्री कटारिया ने इन उपायों को दूरदर्शी कहा है जो निकट भविष्य में देश के स्वास्थ्य क्षेत्र को बदल देंगे।
श्री कटारिया ने राज्यों और स्वायत्त निकायों को पूंजी व्यय बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने के प्रावधानों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के लिए 1.18 लाख करोड़ रूपये के आवंटन, रेलवे के लिए 1.07 लाख करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए 15,700 करोड़ रूपये के आवंटन के अलावा पावर क्षेत्र में डिस्कॉम की दक्षता के लिए 3,05,089 करोड़ रूपये की नई योजना तथा बस परिवहन सेवाओं के विस्तार के लिए 18,000 करोड़ रुपये की नई योजना बुनियादी ढ़ांचे के विस्तार के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी और इससे घरेलू मांग के साथ-साथ रोजगार सृजन के लिए नया रास्ता तैयार होगा।
कृषि क्षेत्र के विषय में राज्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार हमेशा से किसान समर्थक है और भविष्य में भी रहेगी। सरकार ने सभी कृषि उत्पादों पर लागत मूल्य के लगभग 1.5 गुना पर न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया है। सरकार द्वारा की गई फसल खरीद के विषय पर उन्होंने कहा कि 2013-14 में गेहूँ खरीद के लिए 33,874 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया था जो 2019-20 में बढ़कर 62,802 करोड़ रूपये तथा 2020-21 में 75,060 करोड़ रूपये हो गया था। इसी प्रकार चावल की खरीद के लिए भी 2013-14 के 63,928 करोड़ से बढ़कर 2019-20 में 1,41,930 करोड़ रूपये तथा 2020-21 में 1,72,750 करोड़ रूपये का भुगतान किया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-02-01 17:04:032021-02-01 17:04:06बजट 2021 के 6 स्तम्भ आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव हैं- रतन लाल कटारिया
पंचकूला 1 फरवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर पशु संक्रामक एवं संक्रामक रोगों की रोकथाम अधिनियम 2009 के तहत जिला के गांव खटौली में महाराजा पोल्ट्री फार्म, तारा पोल्ट्री फार्म -1 व 2 बतौड़ तथा सिंगला पोल्ट्री फार्म मौली को एवियन इन्फलूएंजा एच5एन8 से प्रभावित घोषित किया है। इसके अलावा इन उपकेन्द्रों की एक किलोमीटर आने वाले पोल्ट्री फार्म को प्रभावित जाॅन तथा इनसे आगे 1-10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले उपकेन्द्रोें को अलर्ट जाॅन सर्विलांस जाॅन में घोषित किया है।
उपायुक्त ने आदेश जारी कर पोल्ट्री फार्म परिसर में व्यक्तिगत वाहनों को छोडकर इन उपकेन्द्रों के दायरे में किसी वाहन के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। इस क्षेत्र व अलर्ट जाॅन में अण्डा, मृत शव, खाद, इस्तेमाल किए कूडे़, फार्म मशीनरी, उपकरण या अन्य मैटिरियल के ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इनमें कार्य करने वाले अपनी सुरक्षा के लिए पूरा समय फार्म के अंदर मास्क, दस्ताने, गमबूटस आदि पहने रहेंगे। फार्म से निकलते समय सुरक्षा कपड़ों को फार्म में ही रखेंगें और उन्हें कीटाणुनाशक करने का कार्य करेंगें। संदिग्ध फार्मो से लोगांे का आवागमन वर्जित रहेगा।
जारी आदेशानुसार फाम में इंटर सैक्शनल आवागमन में व्यक्तिगत स्तर आना जाना प्रतिबंधत रहेगा। वे अन्य पोल्ट्री फार्म, बर्ड संक्चूरी आदि पर न जाएंगें। परिसर में प्रवेश करते समय कीटाणुनाशाक प्रक्रियाओं में 2 प्रतिशत एनएओएच या केएमएनओ4 का पूर्ण उपयोग होना चाहिए। वर्तमान में रखे गए बर्डस का पूरा रिकाॅर्ड होना चाहिए। पोल्ट्री के खुले में कुक्कड पालन नहीं होना चाहिए। इन उपायों को लागू करने के लिए पुलिस सुरक्षा एवं सहायता लागू की गई है।
आदेशानुसार उपनिदेशक पशुपालन अनिल बनवाला को नोडल आफिसर तैनात किया गया है। सर्वे के दौरान मेडिकेशन ओर वर्कर को ले जाने की गतिविधियां सिविल सर्जन की निगरानी में होगी तथा पुरूष जनसंख्या वाले क्षेत्रों में भी सर्वे करवाएंगी। खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी रायपुररानी क्वारंटाईन सेंटर तक वर्करों को ले जाने व लाने की सुविधा उपलब्ध्ध करवाएगें। तहसीलदार रायपुररानी व नायब तहसीलदार बरवाला को इस क्षेत्र में सुपरवाईजरी आफिसर तैनात किया गया है। इसके अलावा नगर निगम, महाप्रबंधक, जिला औषध नियंत्रक, जिला खाद्व एवं आपूर्ति निंयत्रंक, कार्यकारी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, सचिव मार्केट कमेटी पंचकूला, बरवाला, रायपुररानी इस कार्य में पशुपालन विभाग का सहयोग करेंगे।
उपायुक्त के आदेशानुसार एवियन इन्फ्ल्यूएंजा स्थिति के मध्येनजर खटौली, बतौड़ व मौली क्षेत्र में पोल्ट्री बीमारी हेतू राजकीय प्राईमरी स्कूल एवं सामुदायिक केन्द्र मौली को नियंत्रण एवं क्वांरटाईन सैंटर बनाया गया है। खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी रायपुररानी विकास कुमार को इन क्वारंटाईन सैंटर पर आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाने की जिम्मेवारी सौंपी गई है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-02-01 16:59:202021-02-01 16:59:23जिला के गांव खटौली में महाराजा पोल्ट्री फार्म, तारा पोल्ट्री फार्म -1 व 2 बतौड़ तथा सिंगला पोल्ट्री फार्म मौली को एवियन इन्फलूएंजा एच5एन8 से प्रभावित घोषित किया है।
Minister of State Sh Rattan lal kataria termed that women have an instrumental role to play in the economic growth of India in the 21st century. Mr kataria was speaking at the foundation day of the National Commission of Women. Mr Kataria informed that as per estimates, the participation of women in labour force stands around 25% as against global average of 48%. An Increase of 10% participation would add $700 billion in the GDP.
He added “ Imagine the enormous potential that can be tapped by leveraging the strength of over 40 Crore women in rural areas”.
Mr Kataria honored the female frontline warriors who offered distinguished service during the Covid induced lockdown. He congratulated each one of them for their invaluable service. He mentioned that women have been conferred a status of Goddesses in our rich cultural heritage, however, they have had to face certain challenges due to scathing attack launched on the social fabric by the foreign forces. Mr Kataria highlighted the efforts of social reformers like Raja Ram Mohan Roy and Swami Vivekananda who relentlessly worked for their empowerment.
Mr Kataria informed that under the leadership of Prime Minister Sh Narendra Modi, the Government is tirelessly working towards the empowerment of women through flagship programmes like Beti Bachao Beti Padao which is achieving overwhelming response. Mr Kataria also stated that for the first time, women leaders have been given key portfolios like Defence, Finance, etc under the Modi Government.
The Foundation day programme was attended by the Union Cabinet Minister Sh Prakash Javadekar, Chairperson National Commission of Women Smt Rekha Sharma, Member Secretary NCW, Secretary Women and Child Development.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-01-31 16:31:482021-01-31 16:31:52Women have an instrumental role in achieving target of $5 trillion economy
पंचकूला 31 जनवरी- प्र्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में जिला के गांव बतौड़ में ग्रामीणो द्वारा की जा रही सिंचाई कार्यक्रम की जमकर सराहना की । उन्होंने कहा कि बतौड़ के लोगों ने इस गंदे पानी से खेतों में सिंचाई करके धन सर्जन करने का बेहतर कार्य किया है।
प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात कार्यक्रम के तहत नागरिकों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत बतौड़ क्षेत्र में गंदे पानी की समस्या विकराल बन रही थी। गांव का गंदा पानी इधर-उधर फैल कर बीमारी फैलाने का कार्य करता था। इसके बाद पंचायत ने पूरे गांव से आने वाले गंदे पानी को तालाब बनाकर एक जगह एकत्र करने ओर फिल्टर कर उसका उपयोग सिंचाई के लिए करने का निर्णय लिया।
उन्होंने कहा कि अब गांव के किसान इस पानी का खेतों में सिंचाई के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे प्रदूषण, गंदगी और संक्रामक बीमारियों से भी छुटकारा मिला है और खेतों मेें सिचंाई की पर्याप्त सुविधा भी मिली है। ग्राम पंचायत ने यह प्रेरणादायी कमाल करके दिखाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बतौड़ ग्राम पंचायत का यह निर्णय पूरे प्रदेशवासियों के लिए राॅल माॅडल के रूप में विख्यात हो गया है।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने गांव बतौड़ का दौरा कर ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे उत्साही और प्रेरणादायी कार्यक्रमों से किसानों की उन्नति के द्वार खुलते हैं। प्रधानमंत्री भी देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सार्थक प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ग्रामीणों द्वारा इस प्रकार के सराहनीय प्रयासों से किसान पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर होगा और प्रदेश व देश तरक्की की ओर अग्रसर होगा।
श्री गुप्ता ने पंचकूला जिले के छोटे से गांव बतौड़ को देश व दूनिया के नक्षे पर लाने पर प्रधानमंत्री का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि गंाव के अंदर खुली जगह न होने के कारण पांच तालाबों के चारों ओर ग्रामीणों को संाय व सुबह के समय सैर करने के लिए उपयुक्त स्थान मिल गया है। इस प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में गंाव का तालाब एक रमणीक स्थल बन गया है। इसके चारों ओर का स्थल हरा-भरा बनाने के लिए ग्रामीणों ने फूल एवं छायादार पौधे भी लगाए है। तालाब की पगडण्डी व फुटपाथ को भव्य रूप देने के लिए पंचायत द्वारा बैठने के लिए बैंच लगाए गए है। इसके अलावा तालाब को मछली पालन के लिए देने से पंचायत को 30 हजार रूपए वार्षिक आमदनी भी हो रही है। यह पंचायत की अतिरिक्त आय का भी स्त्रोत हो गया है। इस प्रकार प्रतिस्पर्धा युग में ऐसे प्रेरणादायी कार्य करना ग्रामीणों के लिए अति आवष्यक है ताकि आने वाली पीढियां उनके द्वारा किए गए कार्यो से परिचित हो सके।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने ग्रामीणों द्वारा गंदे पानी को तालाब में एकत्र करने और उसके बाद फिल्टरयुक्त पानी का उपयोग खेतों में सिंचाई के लिए करने वाले सिंचाई कार्यक्रम का विस्तार से अवलोकन किया और इसकी सराहना की। इस अवसर पर उनके साथ गांव के सरंपच सहित कई ग्रामीण भी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-01-31 16:26:452021-01-31 16:26:53प्र्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में जिला के गांव बतौड़ में ग्रामीणो द्वारा की जा रही सिंचाई कार्यक्रम की जमकर सराहना की ।
पंचकूला विधान सभा क्षेत्र के गांव बतौड़ का नाम रविवार को जैसे ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की जुबां पर आया तो हलका वासियों को गौरव का अनुभव हुआ। बतौड़ गांव में तो जश्न का माहौल बन गया। गांववासियों के इस जश्न में शामिल होने के लिए विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता भी पहुंच गए तो खुशी दोगुना हो गई। विधान सभा अध्यक्ष ने गांववासियों की मेहनत और स्वयं प्रेरणा से किए जा रहे नये प्रयोगों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बतौड़ वासियों ने उनके हलके के साथ-साथ हरियाणा प्रदेश का भी नाम रोशन किया है।
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पंचकूला जिले के गांव बतौड़ में हुए अभिनव प्रयोग की जमकर सराहना की है। यहां गांव में आबादी के बीच स्थित गंदे पानी का तालाब परेशानी का सबब बना हुआ था। खराब पानी आसपास के घरों में घुस जाता था और इसकी बदबू से ग्रामीण काफी परेशान थे। 2016 में सरपंच बने लच्छम दास ने इस समस्या के निराकरण का बीड़ा उठाया। इसके लिए उन्होंने गांववासियों को तैयार किया। गांववासियों ने सामूहिकता की भावना का परिचय देते हुए ऐसी मिसाल पेश की कि प्रधान मंत्री ने उनकी दिल खोल कर तारीफ की।
सरपंच लच्छम दास बताते हैं कि तालाब के गंदे पानी को साफ करने के लिए इसे पांच भागों में बांटा गया है। गंदा पानी पहले भाग में आता है, जहां इसकी गाद जम जाती है और इसके बाद पानी दूसरे भाग में डाल दिया जाता है। पांचों में भागों में यही क्रम दोहराया जाता है। पांचवें हिस्से में जाने बाद पानी पूरी तरह से साफ हो जाता है, जिसे किसानों को खेती के लिए उपलब्ध करवा दिया जाता है। लोग पंप-इंजन में अपने खर्च पर डीजल डालकर खेतों की सिंचाई करते हैं। सरपंच बताते हैं कि जब इस काम को शुरू किया तो विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने उनका उत्साह वर्धन किया था। इतना ही नहीं गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक अनुदान से इस प्रोजेक्ट के लिए आर्थिक मदद भी की थी।
गांव के पंच प्रेम चंद बताते हैं कि इस प्रयोग का लाभ गांव की व्यायाम शाला को भी मिल रहा है। इस तालाब से साफ होने वाले पानी को व्यायाम शाला तक पहुंचाया जाता है, जहां उससे पौधों की सिंचाई की जाती है। प्रेम चंद के अनुसार यह व्यायाम शाला भी गांव के युवकों के लिए प्रदेश सरकार की तरफ सौगात साबित हो रही है।
चंडीगढ़ परिवहन विभाग से सेवानिवृत्त बतौड़ निवासी हेम सिंह बताते हैं प्रधान मंत्री ने मन की बात में उनके गांव का जिक्र दुनिया भर में गांववासियों का सम्मान बढ़ाया है। इससे गांव के युवा वर्ग में आगे और काम करने की प्रेरणा जगी है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह गांव इस क्षेत्र के लिए आदर्श स्थापित करेगा।
पंचकूला जिला अदालत में अधिवक्ता बतौड़ निवासी मोना ठाकुर बताती हैं कि प्रधान मंत्री ने आज जिस प्रकार से गांववासियों की सराहना की है, उससे यहां उत्साह का वातावरण बना है। गांव की अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए भी अब लोग प्रयत्न करेंगे। उन्होंने कहा कि जब गांव के लोग स्वयं प्रेरणा से काम शुरू कर देते हैं तो प्रशासन भी सहयोग करने लगता है।
बतौड़ निवासी मुकेश कुमार पंडित कहते हैं कि ‘मन की बात’ में गांव का जिक्र होने से उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है। यह तालाब सांपों का घर हो चुका है, जिससे आसपास के लोगों में डर का माहौल रहता था। गांव की पंचायत और स्थानीय लोगों ने मिलकर इस समस्या का समाधान निकाला है। अब यह पानी खेती के लिए लाभकारी हो गया है। समस्या का निराकरण होने के साथ-साथ किसानी में भी फायदा हो गया है।
महिला पंच नेहा बताती हैं कि इस तालाब के सुधार से जहां गंदे पानी की समस्या का निराकरण हुआ है वहीं अब यहां हो रहा मछली पालन पंचायत की आमदनी का स्रोत भी बन गया है। इसके लिए उन्होंने सरपंच के प्रयास और विधायक ज्ञान चंद गुप्ता के सहयोग की भी सराहना की।
कोट्स ….. ‘‘देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जब हरियाणा के प्रभारी थे तब पांच वर्ष तक पंचकूला में रहे थे। उन्होंने जिले के प्रत्येक गांव का स्वयं भ्रमण किया हुआ है। उन्होंने पंचकूला को विकसित होते हुए भी देखा है। आज जिस प्रकार गांव बतौड़ की पंचायत व गांववासियों ने सरपंच लक्षमण दास के नेतृत्व में पांच तालाबों का निर्माण करके गंदे पानी को साफ करके खेतों में सिंचाई के लिए प्रयोग किया जा रहा है। यह एक अति सराहनीय प्रयास है। इससे गांव के साथ-साथ किसानों की खुशहाली के भी नए आयाम स्थापित होंगे। इसके साथ-साथ तालाब में मछली पालन का भी ठेका दिया है, जिससे गांव की आय का सजृन भी हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात से दुनिया भर में इस गांव की पहचान स्थापित कर दी है। इसके लिए प्रधान मंत्री का आभार’’।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-01-31 16:21:442021-01-31 16:22:29‘मन की बात’ से बतौड़ बाग-बाग