*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

India’s 75 years of Independence celebrated by DLLL&E, PU

Chandigarh March 12, 2021

The Department of Life Long Learning & Extension, Panjab University, Chandigarh organized an online Webinar to celebrate the India’s 75 years of Independence “Azadi Ka Amrut Mahotsav”, today.

For Detailed News-

             Dr. Parmjit Singh Kang, Chairperson, told the participants that this pious event is being celebrated all over the country and abroad.  Today, Hon’ble Prime Minister of India Sh. Narendra Damodardas Modi inaugurated the series of events at Sabarmati Ashram, Ahmadabad, Gujarat. 

             Dr. Kang discussed the history of Freedom Movement of India with First Battle of Independence in 1857. During this long process, thousands of Indians from all walks of life sacrificed their lives, millions of Indians willingly participated, hundreds of leaders directed and led the movement which ultimately culminated in independence for India on 15th August, 1947.  Dr. Kang said according to Mahatma Gandhi, this was political freedom and we have to achieve economic and social freedom also. For this Constituent Assembly drafted Constitution for India which came into being on 26th January 1950.  It is a very comprehensive document covering the entire gamut of governance.

            Dr. Kang appealed to all the participants to do everything possible to preserve the constitution follow its provisions & principles in letter and spirit particularly Fundamental Right and adhere to National Duties.

            The faculty members, Members of Alumni Association of Department, students of Certificate Course in Computer Application, students of Diploma in Pre-School Education and staff members of Department of Life Long Learning attended the webinar. 

https://propertyliquid.com

            All corona protocols were observed by wearing masks and maintaining social distancing. 

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

पंजाब के इन शहरों में भी लगा नाइट कर्फ्यू

For Detailed News-

पटियाला। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच पंजाब के पटियाला में शुक्रवार से नाइट कर्फ्यू लागू होगा। जिला मजिस्ट्रेट कुमार अमित ने बताया कि अगले आदेश तक 12 मार्च से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू लागू रहेगा। पंजाब में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी आई है।

हालांकि, ड्यूटी पर तैनात पुलिस और सेना के अधिकारी, सरकारी अधिकारी / कर्मचारी, आवश्यक सेवाएं / चिकित्सा, आपातकाल और सार्वजनिक / संपत्ति की सुरक्षा से संबंधित किसी भी अन्य इमरजेंसी सेवाओं को इन आदेशों के दायरे से बाहर रखा जाएगा।

गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने पहले होशियारपुर, जालंधर, कपूरथाला, नवांशहर के बाद वीरवार को पटियाला व लुधियाना में भी बढ़ते कोरोना के केसों को लेकर नाईट कफ्र्यू लगाने के आदेश जारी कर दिए है।

https://propertyliquid.com

बता दें कि कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के नए मामलों में तेजी आई है। पंजाब भी इन्हीं चंद राज्यों में शामिल है। पंजाब में बीते दिन 880 कोरोना के नए मामले मिले थे, जिसके बाद एक्टिव मरीजों संख्या बढ़कर 9402 हो गई थी। अब तक राज्य में 1,76,660 मरीज मिल चुके हैं। वहीं, मृतकों का आंकड़ा 5978 पहुंच चुका है।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

महाशिवरात्रि पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला में महापर्व मनाया गया।

For Detailed News-

पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला

इस साल 11 मार्च गुरुवार को यह महापर्व मनाया जाएगा।

हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का त्यौहार बेहद श्रध्दा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। भगवान भोलेनाथ की भक्ति के लिए यह दिन बेहद खास माना जाता है। महाशिवरात्रि हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर मनाई जाती है।

भगवान भोलेनाथ के प्रसन्न होने पर भक्तों को सभी सुख समृद्धि और सौभाग्य प्राप्त हो जाते है साथ ही भगवान भोलेनाथ की भक्ति से हमे मन कि शांति भी प्राप्त होती है और हमारे सभी पाप कष्ट मिट जाते है ।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

पचंकूला पुलिस- लोगो को ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे किया जागरुक ।

पुलिस कमिश्नरेट पचंकूला ।                   

पचंकूला पुलिस नें परिवहन विभाग के साथ मन्सा देवी में सडक सुरक्षा संस्कार यात्रा 2021 के तहत आनें वाले श्रदालुओ से एक कार्यक्रम की प्रस्तुति करके लोगो को ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे किया जागरुक ।     

For Detailed News-

                              पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज 11 मार्च मनसा देवी काम्पलैक्स  में आने वाले श्रदालुओ  व अन्य लोगो को सडक सुरक्षा संस्कार यात्रा पर एक कार्यक्रम आयोजित करके ट्रेफिक के नियमों की पालन करनें बारे जागरुक किया जा रहा है । जिस कार्यक्रम की शुरुआत दिनाक 10.03.2021 को आई.टी.आई. सैक्टर 14 से पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हाडा (IPS) के द्वारा की गई थी । जो यह सडक सुरक्षा संस्कार यात्रा दिनाक आज से शुरु होकर 21 मार्च तक चलाई जायेगी । जो इस यात्रा के तहत पचंकूला क्षेत्र में अलग अलग स्थानो पर जाकर इस कार्यक्रम के तहत प्रस्तुति के तहत ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे जागरुक किया जायेगा । 

इस यात्रा पर निरिक्षक ट्रैफिक सुखदेव सिह नें पहुँचकर ट्रैफिक के बार जागरुकता की गई । इसके अलावा परिवहन विभाग पचंकूला के अधिकारी श्री राजीव रन्जन  नें कहा कि मनुष्य जीवन एक अनमोल है इसे सडक हादसो में गवाए । सडक सुरक्षा सस्कार यात्रा के तहत यही सन्देश दिया जा रहा है कि सडक हादसो की वजह है कि हम ट्रैफिक के नियमो की पालना नही करते है जिसकी वजह से हर वर्ष सडक हादसो में सैकडो जाने जाती है । इस लिए ट्रैफिक के नियमों की पालना करके अपनी व दुसरो की जान बचाँए व अपनें परिवार को बचायें । यहा सस्कार यात्रा कल दिनाक 12.03.2021 को पुलिस पब्लिक स्कुल पुलिस लाईन पचंकूला में आयोजि की जायेगी इसके अलावा 13 मार्ज को नर्सीग सस्थान पचंकूला, 14 मार्च को आई टी आई कालका, 15 मार्च आई टी आई मोरनी, 16 मार्च को बी एच ई एल पंचकूला, 17 मार्च को प्रशिक्षण केन्द्र पिंजौर, 18 मार्च को पोलीटैक्निक कालेज पंचकूला , 19 मार्च को न्यायिक परिसर पंचकूला ,20 मार्च को राज्यकीय महाविद्यालय, सेक्टर-1 पंचकूला ,21 मार्च को टाऊन पार्क,सेक्टर-5 में आयोजित कि जायेगी । इस अवसर पर प्रस्तुति करनें वाले छात्र रविन्द्र, सोहन, राम, विशाल, विवेक,सरिता,नेहा,रेणु आदि शामिल रहें ।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया जी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोविड महामारी के काल में देश.दुनिया को दिए गए उनके कुशल नेतृत्व की तारीफ की।

For Detailed News-

पंचकूला 11 मार्च –                   राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया जी ने प्रधानमंत्री श्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा कोविड महामारी के काल में देश.दुनिया को दिए गए उनके कुशल नेतृत्व की तारीफ की।
श्री कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा समय रहते लिए गए कड़े फैसलों का ही परिणाम है कि भारत आज इस महामारी पर विजय पाने के करीब है। पिछले साल जब कोरोना आया तभी प्रधानमंत्री मोदी जी ने आपातकालीन बैठक बुलाकर इस महामारी पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठाते हुए लॉकडाउन लगाया जो बहुत बड़ा फैसला था। जिससे देशभर में कोविड महामारी के प्रसार को रोका जा सका एवं इसके साथ ही लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं तथा खाद्यान्न की पहुंच भी सुनिश्चित की जिससे लोगों के जीवन को बचाया जा सका।  श्री कटारिया जी ने कहा कि कोरोना के इस कठिन दौर ने आम जनमानस के मन में सिद्ध किया है कि आज देश का नेतृत्व नरेन्द्र मोदी जी के सुरक्षित हाथों में हैं जो कठिन से कठिन लड़ाई में देश का नेतृत्व बेहद कुशलता के साथ करने में पूरी तरह से सक्षम हैं !


श्री कटारिया ने अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर बोलते हुए कहा कि लॉकडाउन के कारण एक समय पर देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ने का संकट मंडराने लगा था लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अर्थव्यवस्था को इस संकट के दौर से निकलने के प्रयासों में लगे रहे और लगातार सुधारवादी निर्णय लेते रहे। यही कारण है कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से पटरी पर आ रही है। आत्मनिर्भर भारत का संकल्प रखकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महामारी से निकले भारत की आत्मशक्ति को नए लक्ष्य दिए हैं। मईए 2020 में एक बड़े पैकेज की बात जरूर की जा रही थी लेकिन यह पैकेज 20 लाख करोड़ रुपये का होगा इसका अनुमान तब किसी को नहीं था। प्रधानमंत्री जी की अपील का ही असर है कि वोकल फॉर लोकल की भावना देश में बढ़ी है और यह देश की अर्थव्यवस्था के विकास के लिए ऐतिहासिक कदम होगा।

श्री कटारिया ने भारत द्वारा विकसित की गई कोविड वैक्सीन के प्रयासों की सराहना करते हुए बताया कि आज भारत ने कोविड वैक्सीन कार्यक्रम में बड़ी सफलता प्राप्त की है तथा आज विश्व भर के देशों में कोविड की वैक्सीन हमारे देश से सप्लाई की जा रही है जो अपने आप में गर्व करने वाली बात है।  आगे श्री कटारिया ने कहा कि भारत में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से भारत में 20 लाख लोगों को प्रतिदिन वैक्सीन लगाई जा रही है उससे कुछ महीनों में भारत की वैक्सीनेशन संख्या विश्व भर की वैक्सीनेशन संख्या से अधिक होगी। श्री कटारिया ने कहा कि कोविड पर काबू पाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना केवल हम ही नहीं बल्कि विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO के चेयरपर्सन ने भी की है। भारत ने कोविड वैक्सीन निर्माण के मामले में दुनिया भर के देशों में एक महत्वपूर्ण बढ़त बनाई है तथा विश्व भर के सामने उभरते भारत की तस्वीर स्थापित की है।


कटारिया जी ने भारत के सैकड़ों करोड़ों लोगों की ओर से मोदी जी को बहुत बहुत धन्यवाद किया जिन्होंने भारत को इस महामारी से बचाया है। श्री कटारिया ने बताया कि आने वाले समय में वो दिन दूर नहीं जब हम इस कोरोना की महामारी  का भारत से पूरी तरह से सफाया करने में कामयाब होंगे।


श्री रतनलाल कटारिया जी ने कोरोना महामारी के दौरान कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों की भूमिका पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब पूरा देश इस संकट के समय मोदी जी के नेतृत्व में एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ युद्ध लड़ रहा था तब ये विपक्षी पार्टियां अपने निज स्वार्थ के लिए लोगों के बीच हताशा पैदा करने वाली झूठी बातों का दुष्प्रचार करने में लगे हुए थे।


श्री कटारिया ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा कोविड महामारी के युद्ध में किए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि:-.
बजट 2021-22 में टीकाकरण अभियान के लिए 35,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।


कोरोना काल के दौरान मोदी सरकार ने मिनी बजट्स के तौर पर जरूरी कदम उठाए जिसका असर है कि फौरी तौर पर इन तमाम चुनौतियों से देश खुद को बाहर निकाल सका।
लॉकडाउन की घोषणा के 48 घंटों के भीतर 2.76 लाख करोड़ के गरीब कल्याण योजना की घोषणा केन्द्र सरकार द्वारा की गई। इस योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को पूरे कोविड काल में अनाज व दाल जैसी जरूरी खाद्यान्न की सुविधा मुफ्त में प्रदान की गई।

https://propertyliquid.com


8 करोड़ परिवारों को 3 गैस सिलेण्डर मुफ्त उपलब्ध कराए गए तो वहीं 20 करोड़ महिला जन.धन खातों में 500-500 रूपये की 3 किश्तें भेजी गईं।
दिव्यांगों विधवाओं और बुजुर्गों को लॉकडाउन  के दौरान 1000 रुपए की आर्थिक सहायता दी गई तो किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 2 किस्तें दी गईं।
जून 2020 में प्रवासी मजदूरों के रोजगार के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना शुरू की गई।


दूसरी तरफ अचानक से पैदा हुई स्वास्थ्य उपकरणों की जरूरतों जैसे पीपीई किट्स, टेस्टिंग, किट्स मास्क, वेंटिलेटर आदि की कमी भी नहीं होने दी और ये हमारी सरकार के प्रयासों का ही नतीजा है कि आज हमारा देश इन उपकरणों का दूसरे देशों को निर्यात करने की स्थिति में है।


एक नई केंद्रीय योजनाएं पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की घोषणा की। इस योजना में सभी जिलों में एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं की स्थापना और 11 राज्यों में 3382 सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाइयों को स्थापित करना है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

महाशिवरात्रि इस साल 11 मार्च गुरुवार को यह महापर्व मनाया जाएगा।

महाशिवरात्रि 2021:

Panchkula:

For Detailed News-

इस साल 11 मार्च गुरुवार को यह महापर्व मनाया जाएगा।

हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का त्यौहार बेहद श्रध्दा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। भगवान भोलेनाथ की भक्ति के लिए यह दिन बेहद खास माना जाता है। महाशिवरात्रि हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर मनाई जाती है।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Beti Bachao, Beti Padhao Week at PU

Chandigarh March 10, 2021

For Detailed News-

The Centre for Police Administration, Panjab University, Chandigarh in collaboration with the Women Police Station, Sector 17, Chandigarh Police celebrated the “Beti Bachao, Beti Padhao Week (8th March, 2021-12th March, 2021)” to mark the occasion of the International Women’s Day.  

            Dr. Emanual Nahar, Chairman, Punjab State Minority Commission, Special Guest, talked about the significance of International Women’s Day, Constitutional rights of women, enhanced allocation of budget for women development and the role of current socio-economic and political factors for women development.

            Dr. Kuldeep Singh, Chairperson introduced the theme of the programme and talked about the significance of women development and changing role of women in current times.

            The other panelists of the programme: Mr. Rajeshwar Singh, Law Officer, State Legal Authority, Chandigarh provided information regarding the provision of free legal aid services for women and children. Ms. Sonal Kalia, Senior Supervisor & Ms. Navneet Kaur, Supervisor, Women and Child Helpline, Chandigarh Administration elaborated about the helpline services provided by the Chandigarh Administration to women and children in need.

            Dr.Sonia Gandhi & Dr. Ajinder Singh, Nutritionist, Fortis Hospital, highlighted the importance of healthy and balance diet for women and children, in present times, for both physical and mental well-being.

https://propertyliquid.com

            The empowerment of women was highlighted through the cultural events i.e. Self-defence skills were demonstrated by the members of Swayam team of Chandigarh Police to impart skill to women to protect themselves during untoward circumstances. To create awareness regarding the abolishment of female foeticide, a skit was presented by members of the Smwad Theatre group. The children from Babu Dham colony also presented a group dance “Bhangra”.

            Dr. Sanjeev Ranjan, Dr. M. Sanjeev Singh, Ms. Satnam Singh, staff members of the Centre for Police Administration, NCC Cadets and other members also attended the event. Ms. Pravesh Kumari, SHO, Women Police Station, Sector 17, Chandigarh Police proposed the vote of thanks.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Webinar on Union Budget-2021-22 by UILS, PU

Chandigarh March 10, 2021

For Detailed News-

University Institute of Legal Studies(UILS), Panjab University, Chandigarh,
organized a webinar on, “Union Budget-2021-22”, today for the students of B.Com LLB.


        Dr. Meenu Saihjpal, Coordinator of the webinar, introduced the speaker,
Prof. Lakhwinder Singh, Former Professor and Head, Department of Economics, and
Coordinator of Centre for Development Economics and Innovation Studies of Punjabi
University, Patiala.  A renowned economist, Prof. Singh has 68 research publications
in many national and international journals. He has completed many research
projects.  Prof. Lakhwinder Singh first highlighted the significance of fiscal
policy specifically during the pandemic times. Initially, he elucidated the
different provisions under the budget for the different segments of the economy and,
the different allocations for the different heads. He also elaborated the different
pillars of the budget. He also highlighted the relevance of the increased allocation
for the health sector and its impact on the economy. The role of direct and indirect
taxes along with their implications was also well captured.


        Earlier, Prof. Rajinder Kaur, Director, UILS, welcomed the speaker and
highlighted the relationship of Economic policies with Law. She also talked about
the significance of budget for Commerce students.

https://propertyliquid.com

        The session was followed by an interaction with the students where the
queries of the students were very well addressed. It was a very informative and
enlightening talk.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

First Meeting of High Level Committee held Online at PU

Chandigarh March 10, 2021

For Detailed News-

The first meeting of high level committee of experts headed by Prof. R.P. Tiwari, Vice Chancellor, Central University of Punjab, Bathinda to examine various facets of the existing governance structure of Panjab University and to recommend  the way forward was held today in online mode with all the members present except Prof. Nagarajan Ramamoorthy, Director, (IIM) Amritsar.

            The committee held a pre-dominant opinion to go for governance reforms by having a lean and efficient governance structure based on the best governance practices within the State and outside. Further, the committee has decided to seek inputs from all stakeholders of Panjab University for which a designated portal will be made functional for a period of 7 days.

            Those present included Prof. P.K. Raina, Director, lIT, Ropar, Prof. K.N. Pathak, former Vice Chancellor, PU, Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, PU, Prof. V.S. Chauhan, Chairman, Executive Committee, National Assessment and Accreditation Council (NAAC]- Nominee of Chairman, UGC Member, Dr.Jaspal Singh Sandhu, Vice-Chancellor, Guru Nanak Dev University, Amritsar- Nominee of the Chief Minister, Punjab, Shri S. Paramjit Singh, DPI (Colleges), Government of Punjab, Shri Rubinderjit Singh Brar, Director (Higher Education) Chandigarh Administration, Shri Satya Pal rain, Additional Solicitor General of India- Nominee of the Chancellor, Panjab University and Sh. Vikram Nayyar, Registrar, PU, Member Secretary.

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Around 28800 students took Online Exam by PU, today

Chandigarh March 10, 2021

For Detailed News-

Dr. Jagat Bhushan, Controller of Examination, Panjab University informed that around 28800 students of Undergraduate/Postgraduate/Other Professional Courses including USOL/Private have appeared today  in online examination being conducted by Panjab University. He informed that total exams in Slot 1 and Slot 2 were 30 and 42 respectively.

https://propertyliquid.com