*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

PU Urges Shopkeepers of Campus Market to follow Covid Protocols

Chandigarh March 18, 2021

For Detailed News-

In lieu of rising cases of Covid-19 in the city, Prof. V.R. Sinha, Dean University Instructions and officiating Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh instructed Sh. Vikram Singh, Chief of University Security (CUS), PU to check and pass on instructions to various shopkeepers of Sector 14 PU Campus Market to strictly follow the Covid 19 protocols. 

https://propertyliquid.com

            The CUS after taking round of the market urged the shop owners to make the customers aware for wearing masks and maintain social distance while shopping in the market.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

UIFT ORGANISES “TRASH TO TRENDS: AN APPROACH TOWARDS SUSTAINABILITY”

Chandigarh March 17, 2021

In order to sensitize the youth towards sustainability and motivating them to
contribute towards society with the help of their designing skills, University
Institute of Fashion Technology & Vocational Development, Panjab University
Chandigarh organized a competition “Trash To Trends: An Approach Towards
Sustainability”.

For Detailed News-


Students pursuing Bachelors and Masters in Fashion and Lifestyle technology
enthusiastically participated in the event. They designed Wall Hangings, Pen Pots,
Table Runners, Coasters, Flip Flops, Tops, Dresses, Skirts, Pouches, Tote Bags, and
Sling Bags out of household textile waste to have a minimal negative effect on the
global or local climate. Not only designing but creative photoshoot of the products
was undertaken by the students. Participants also described the steps they took to
design their products in detail. The entries were judged by Design and Environment
experts.


Kritika from M.Sc. 1st sem. and Amanpreet from B.Sc. 1st sem. bagged First position,
which was followed by Nitika (M.Sc. 1st sem.)  at second and Yukta (B.Sc. 1st sem.)
at third position.


Appreciating efforts and the creative designing of the students, Dr Anu H. Gupta,
Chairperson,  remarked that such initiatives on sustainability will educate youth
about their environmental responsibilities and prepare them for a better lifestyle.

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

मुख्यमंत्री की घोषणा से छंटे अनिश्चितता के बादल कॉलोनियों से हटाया अवैध का ठप्पा

पंचकूला 17 मार्च-

सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पोर्टल तैयार, भविष्य में नहीं बन सकेंगे अवैध कॉलोनियां


विधान सभा अध्यक्ष का आभार प्रकट कर रहे लोग गुप्ता बोले-यह सीएम की दरियादिली

For Detailed News-


खून.पसीने की कमाई से आशियाना बनाने वाले लोगों की आखिरकार सरकार ने भी सुध ले ली है। शहर के आसपास बनी कॉलोनियों पर लगा अवैध का ठप्पा प्रदेश की मनोहर सरकार ने हटा दिया है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अभी तक अवैध मानी जानी वाली अनेक पुरानी कॉलोनियों के लिए मूलभूत सुविधाएं देने का भी ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री की इस घोषणा की जानकारी पंचकूला में तेजी से फैली और विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को आभार प्रकट करने वालों के फोन आने शुरू हो गए। ज्ञान चंद गुप्ता ने इस घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इससे पंचकूला में हजारों परिवारों के भविष्य से अनिश्चितता के बादल छंटेंगे। इसके साथ ही प्रशासन भविष्य में अवैध कॉलोनियों के निर्माण पर सख्ती से रोक भी लगाएगा।


ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार आम आदमी के हितों से सीधे सरोकार रखती है। मध्यम वर्ग के लोग जीवन भर की कमाई का पाई-पाई जोड़कर अपना घर बनाते हैं। इनमें से अनेक लोग शहर में पॉश इलाकों में घर नहीं ले पाते तो आसपास की कॉलोनियों में परिवार के लिए छत का प्रबंध करते हैं। जिले में अनेक कॉलोनियों को अवैध घोषित कर उन्होंने मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों की पीड़ा और जरूरत को समझते हुए यहां मूलभूत सुविधाएं देने का ऐलान किया है। अब यहां किसी भी परिवार को बिजलीए पानीए सड़क और सीवरलाइन जैसी सुविधाओं के लिए तरसना नहीं पड़ेगा। गुप्ता ने लोगों से आह्वान भी किया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की अवैध कॉलोनियों के निर्माण को प्रोत्साहन न दें। इससे शहर का विकास प्रभावित होता है।


मुख्यमंत्री की घोषणा के तुरंत बाद विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि इन घोषणाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार का विलंब न किया जाए। इसके बाद जिला प्रशासन विशेषकर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग भी सक्रिय हो गया और वेब पॉर्टल तैयार कर लोगों से उनकी जरूरत पूछनी शुरू दी। पंचकूला में इतनी तेजी से कार्रवाई होती देख लोगों की खुशी दोगुना बढ़ गई।

https://propertyliquid.com

प्रशासन ने तुरंत निर्धारित मापदडों के अनुसार विकसित हो चुकी कालोनियों में बिजली पानी सड़क सीवरलाइन आदि मूलभूत सविधाओं का डाटा तैयार करने का निर्णय लिया। शहर की रैजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन, स्थानीय बिल्डर या कालोनाइजर्स से शहर में बसी ऐसी कॉलोनियों में बुनियादी सविधाओं की कमी के बारे में जानकारी मांगी जा रही है। उपायुक्त ने लोगों से वेबसाइट पर अपना डाटा अपलोड करने का आह्वान किया ताकि उन्हें जल्द से जल्द सुविधाएं पहुंचाई जा सके।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने आज अपने कार्यालय में संभावित कालका उपचुनाव के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

For Detailed News-

पंचकूला 17 मार्च –                          भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने आज अपने कार्यालय में संभावित कालका उपचुनाव के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।बैठक में कोविड-19  के चलते  एक हजार से ज्यादा मतदाता वाले 81 मतदान केंद्रों पर  सहायक मतदान केंद्र बनाने और 11 मतदान केंद्रों के परिवर्तन करने को लेकर चर्चा हुई।


बैठक में बीजेपी कांग्रेस जे जे पी, सी पी एम्, बी एस पी और आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 81 सहायक मतदान केंद, 11 मतदान केंद्रों के परिवर्तन पर सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति जताई।

https://propertyliquid.com


बैठक में एसडीएम कालका राकेश संधू, सीटीएम शरणजीत कौर, तहसीलदार  विक्रम सिंह, डीडीपीओ विकास और विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पंचकूला के उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अवैध व पुरानी कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की कवायत शुरू

पंचकूला, 17 मार्च- पंचकूला के उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अवैध पुरानी कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की कवायत शुरू कर दी है और निर्धारित मापदडों के अनुसार विकसित हो चुकी कालोनियों में लोगों को बिजली, पानी, सड़क, सीवरलाईन आदि मूलभूत सुविधाओं को देने के लिए  डाटा तैयार करने का निर्णय लिया गया है । 

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए सरकार व नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग द्वारा http://tcpharyana.gov.in/uac पोर्टल तैयार किया गया है ताकि ऐसी कॉलोनियों में लोगों की क्या – क्या जरूरतें है या उन्हें क्या – क्या सूविधाएं चाहिए, उसका विवरण पोर्टल पर अपलोड किया जा सकें । शहर की रैजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन, स्थानीय बिल्डर या कालोनाईजर शहर में बसी ऐसी कॉलोनियों में बुनियादी सविधाओं की कमी के बारे में जानकारी इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके अपलोड कर सकते है । 


उपायुक्त ने सर्व साधारण से अनुरोध करते हुए कहा  कि शीघ्र अति शीघ्र उपरोक्त वैबसाईट पर अपना डाटा अपलोड करें ताकि सकरार द्वारा इस पर उचित निर्णय लिया जा सकें । नई अवैध कॉलोनियों में बन रहें निर्माण के खिलाफ तोड़ – फोड़ की कार्यवाही जारी रहेगी । 

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने आम जन से अपील करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों में प्लाट खरीदकर अपनी मेहनत की कमाई को बर्बाद न करे और कॉलोनाइजर भी अवैध कॉलोनियों में प्लाट न बेचे, क्योकि अवैध कॉलोनियों को विकसित करने के कारण अर्बन एरिया एक्ट 1975 की धारा 7 ( i ) की उल्लंघना बनती है, जिसमें कम से कम तीन साल की सजा व जुर्माने का प्रवधान है । इसके अलावा, विभाग द्वारा तोड़ – फोड की कार्यवाही का खर्चा अवैध निर्माण करने वाले से वसूल किया जाऐगा । इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला नगर योजनाकार, दूसरी मंजिल, लघु सचिवालय सैक्टर -1 पंचकूला में सम्पर्क करें ।

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

हरियाणा को एयरोस्पेस व डिफेंस क्षेत्र के उद्योगों का भी हब बनाया जाएगा, इसके लिए एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी बनाई जा रही है।

पंचकूला 16  मार्च-                         हरियाणा को एयरोस्पेस व डिफेंस क्षेत्र के उद्योगों का भी हब बनाया जाएगा, इसके लिए एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी बनाई जा रही है। यह जानकारी आज हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने आज शाम हरियाणा नागरिक उड्डायन विभाग तथा पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा संयुक्त रूप से पंचकुला के लोक निर्माण विभाग के रैस्ट हाऊस में स्टेकहोल्डर्स की कान्फ्रैंस के बाद दी। उन्होंने बताया कि पॉलिसी बनाने के लिए हरियाणा के नागरिक उड्डायन विभाग के महानिदेशक डॉ साकेत कुमार की अध्यक्षता में नागरिक उड्डायन विभाग एमएसएमई विभाग उद्योग विभाग के निदेशक तथा पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों की एक कमेटी बनाई जाएगी जो अगले 15-20 दिन में स्टेकहोल्डर्स से सुझाव लेकर पॉलिसी का ड्रॉफ्ट तैयार करेगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की कोशिश रहेगी कि एक मई 2021 को एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी बनकर तैयार हो जाए।

For Detailed News-


डिप्टी सीएम जिनके पास नागरिक उड्डायन विभाग का प्रभार भी है, ने इससे पूर्व एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी गठित करने के लिए सुझाव लेने हेतु स्टेकहोल्डर्स की आयोजित की गई कान्फ्रैंस की अध्यक्षता की। देशभर से एयरोस्पेस एंड डिफेंस के क्षेत्र में नामी कंपनियों से आए प्रतिनिधियों के सुझाव लेने व चर्चा करने के बाद श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने स्टेकहोल्डर्स से कई राऊंड की चर्चा करके एक ऐसी अद्वितीय नीति हरियाणा उद्योग एवं रोजगार नीति-2020 बनाई है जिसकी पूरे देश में प्रशंसा हो रही है, यही नहीं कई राज्यों ने तो हरियाणा सरकार की इस नीति का अनुकरण भी किया है।
श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ऑटो सैक्टर में तो हरियाणा राज्य पहले से ही अग्रणी है,अब एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी बनाकर राज्य में एयरोस्पेस तथा डिफेंस से जुड़े अधिक से अधिक उद्योगों को आमंत्रित करना चाहते हैं ताकि हरियाणा इन क्षेत्रों में भी हब बन सके। उन्होंने बताया कि हिसार में जो एविएशन.हब तैयार हो रहा है उससे एयरोस्पेस तथा डिफेंस क्षेत्र के अन्य उद्योगों को भी आने का अवसर मिलेगा।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर विशिष्ट  अतिथि के तौर पर नागरिक उड्डायन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल ने स्टेकहोल्डर्स द्वारा दिए गए सुझावों को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि राज्य सरकार इन सुझावों को शामिल करके एक डाइनेमिक व कंप्रीहैंसिव पॉलिसी बनाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एयरोस्पेस तथा डिफेंस के क्षेत्र में निवेश करने वाले उद्योगों को विशेष रियायतें दी जाएंगी।
नागरिक उड्डड्ढयन  विभाग के महानिदेशक डॉ साकेत कुमार ने विभाग के प्रदेश में चल रहे प्रोजेक्टस की विस्तार से जानकारी देते हुए स्टेकहोल्डर्स का स्वागत किया।
इस अवसर पर कान्फ्रैंस में जहां नामी उद्योगों के प्रतिनिधि आज पंचकुला में जुटे वहीं विदेशों से भी कई बड़ी कंपनियों के चेयरमैन व सीईओ भी वचुअली तौर पर जुड़े।

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

PU Portal for Stakeholders made Active

Chandigarh March 15, 2021

For Detailed News-

Panjab University, Chandigarh has made Live, its designated portal for inviting inputs from all stakeholders today, informed Sh. Vikram Nayyar, Registrar and Member Secretary, of the Committee constituted for PU Governance Reforms.

https://propertyliquid.com

            He further added that the portal will remain active till 19th March, 2021. The same can be accessed through the link: https://pugovernancereforms.puchd.ac.in.

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

उपायुक्त ने बताया कि जिले में पोषण अभियान के तहत 16 मार्च से 31 मार्च 2021 तक पोषण पखवाड़ा मनाया जायेगा।

For Detailed News-

पंचकूला, 15 मार्च- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिले में पोषण अभियान के तहत 16 मार्च से 31 मार्च 2021 तक पोषण पखवाड़ा मनाया जायेगा। इस पखवाड़े के तहत 0 से 6 वर्ष के बच्चों का भोजन, हाईट और उनकी डाईट, गर्भवती माताओं को एनिमिया मुक्त करने, कीचन गार्डन और प्लांटेशन ड्राईव पर फोक्स रहेगा।

https://propertyliquid.com


महिला एवं बाल विकास अधिकारी आरू वशिष्ट ने बताया कि कोविड-19 के चलते मार्च 2020 से सभी आंगनवाॅडी केंद्रों को बंद कर दिया गया था। आज कोविड-19 के प्रोटोकाॅल व सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार के निर्देशानुसार आंगनवाॅडी सेंटरों को एसओपी के अनुसार खोला गया है। आंगनवाॅडी केंद्रों पर 5 और 6 वर्ष के बच्चों को छोटे छोटे समूहों में बांटकर आंगनवाॅडी भवन की जगह अनुसार पूर्व स्कूली शिक्षा शुरू की जा रही है। जो बच्चें आंगनवाॅडी केंद्रों में नहीं आ सकते उनको व्हट्सअप के माध्यम से पढ़ाया जायेगा।  

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

ई-अपॉइंटमेंट मोबाईल एप से मिलेगी सरल केन्द्र की अपॉइंटमेंट- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 15 मार्च- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने ई-अपॉइंटमेंट मोबाईल एप लॉंच की। इसके माध्यम से सरल केन्द्र पंचकूला में किसी भी प्रकार की सेवाएं प्राप्त करने के लिए व अपॉइंटमेंट बुक करने हेतू इस एप का इस्तेमाल कर सकते है। यह एप एंड्रायड फोन को सपोर्ट करती है। आने वाले समय में इसे आईओएस के लिए भी बनाया जाएगा। कोविड-19 के चलते यह एप लोगों को घर बैठे और बिना उपायुक्त कार्यालय के चक्कर काटे अपनी अपॉइंटमेंट बुक कराने की सुविधा प्रदान करती है। लोगों को अब सरल केन्द्र पंचकूला के चक्कर न काट कर अपनी अपॉइंटमेंट अपनी सुविधा अनुसार बुक करवा सकते हैं। इस एप के माध्यम से पंचकूला के नागरिकों को रोजाना की 400 अपॉइंटमेंट भिन्न-भिन्न स्लॉट में बुक कराने की सुविधा प्रदान की गई है। ताकि सरल केन्द्र के बाहर सेवा लेने वालों की भीड न लगे। उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 के चलते यह एप नागरिकों के लिए काफी लाभदायक साबित होगी।

https://propertyliquid.com


जिला सूचना प्रोद्योगिकी अधिकारी श्री सतपाल शर्मा ने ई-अपॉइंटमेंट एप के बारे में बताया कि यह एप कोविड-19 के चलते न केवल लोगों को घर बैठ सुविधा प्रदान करेगी अपितु यह सरल केन्द्र पर अनावश्यक भीड को नियंत्रण में लाएगी। प्रत्येक नागरिक प्रति माह पांच अपॉइंटमेंट बुक करवा सकता है। इस एप के माध्यम से आप अपनी बुक की गई एप को कैन्सल करवा सकते हैं और आपनी बुक की गई सूची देख सकते हैं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

टैगोर थिएटर चंडीगढ़ में 25 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम किशोर कुमार नाइट के ऑडिशन रविवार को पंचकूला पीर मुछल्ला स्थित होटल मिड टाउन में आयोजित किए गए।

For Detailed News-

चंडीगढ़। टैगोर थिएटर चंडीगढ़ में 25 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम किशोर कुमार नाइट के ऑडिशन रविवार को पंचकूला पीर मुछल्ला स्थित होटल मिड टाउन में आयोजित किए गए। इस दौरान हरियाणा पंजाब और चंडीगढ़ के गायकों ने अपने हुनर का जलवा बिखेरा।

पिछले लंबे समय से संगीत और गायकी के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को तराशने वाली संस्था सुर संगम के अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि रविवार को होटल में मिड टाउन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लगभग 60 उम्मीदवारों अपने आवाज का जादू बिखेरा।

https://propertyliquid.com

डॉक्टर भारद्वाज ने बताया कि संस्था लंबे समय से क्षेत्र में काम कर रही है। विभिन्न फील्ड में काम करने वाले डॉक्टरों इंजीनियर और तमाम फील्ड में काम करने वाले लोगों को गायकी के हुनर को मंच पर लाया जा रहा है। रविवार को डॉक्टर प्रदीप भारद्वाज ने परिचित आवाज के साथ किशोर के गीतों से शानदार आगाज किया। इनमें चला जाता हूं और मुसाफिर हूं यारों गीत की शानदार प्रस्तुति के बाद कार्यक्रम श्रोताओं के लिए यादगार रहा। इस दौरान अंबाला से राजेश किशोर भारतवंशी राजीव वर्मा रानी सुमन शिवानी अभिजीत शर्मा बाल कलाकार के अलावा मुक्तेश दीवान ने अपनी मधुर आवाज के साथ किशोर कुमार के गाने सुनाएं। इसके पहले भी लोग तो बहुत बहुत अपनी संस्था के बैनर तले किशोर कुमार नायक कर चुके हैं। श्री भारद्वाज ने बताया कि कुल मिलाकर 20 गायकों को फाइनल के लिए चुना जाएगा। टैगोर थियेटर में 25 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम में मुंबई से संगीत निदेशक दिलीप सेन आएंगे। इस कार्यक्रम में हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज मुख्य अतिथि होंगे।