*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

Mayor inaugurates green belt at Mauli Jagran

For Detailed News-

Chandigarh, April 27:- Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh inaugurated rejuvenated green belt at village Hallomajra, here today in presence of Sh. Bharat Kumar, area councilor, Haji Mohd. Khurshid Ali, councilor, Sh. Jangsher Singh, Executive Engineer, Horticulture and other concerned officers of MCC.

https://propertyliquid.com

While sharing information about the green belt, the Mayor said that this green belt having 1 acre of area has been rejuvenated at a cost of Rs. 10 lacs. Iron railing, footpath, landscaping by providing grass, decorative plants and flowering shrubs etc. have been provided in this green belt.

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

पंचकूला को बनाया गया यूएचबीवीएन का नया (आॅपरेशन) सर्कल- गुप्ता

-ओ.पी डिविजन पिंजौर भी अब ओ.पी सर्कल पंचकूला के अधीन कार्य करेगा- गुप्ता
– श्री ज्ञानचंद गुप्ता लंबे समय से पंचकूला को नया ओ.पी सर्कल बनाने के लिये थे प्रयासरत
-पंचकूला के नया ओ.पी सर्कल बनने से पंचकूलावासियों की सभी बिजली संबंधित शिकायतों का निवारण प्रमुखता के आधार पर हो सकेगा।

For Detailed News-

पंचकूला, 26 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के अथक प्रयासों के फलस्वरूप पंचकूला को नया (आॅपरेशन) सर्कल बनाया गया हैं और ओ.पी डिविजन पिंजौर भी अब ओ.पी सर्कल पंचकूला के अधीन कार्य करेगा। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) ने इस संबंध में आदेश जारी किये है। अभी तक पंचकूला एससी आॅपरेशन सर्कल अंबाला के अधीन कार्यरत था।


श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि वे लंबे समय से पंचकूला को नया ओ.पी सर्कल बनाने के लिये प्रयासरत थे ताकि पंचकूलावासियों की सभी बिजली संबंधित शिकायतों का निवारण पंचकूला में ही प्रमुखता के आधार पर हो सके। पंचकूला में नया सर्कल बनने के पश्चात यूएचबीवीएन के कुल आॅपरेशन सर्कलों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।


उन्होंने कहा कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा कार्यकारी अभियंता श्री एच.सी. पंत को कार्यकारी अभियंता एससी आॅपरेशन सर्कल पंचकूला नियुक्त किया गया है। पंचकूला के नया ओ.पी. सर्कल बनने के पश्चात अब पंचकूलाविसियों को अपनी बिजली संबंधित शिकायतों के निवारण के लिये लंबा इंतजार नहीं करना पडे़गा क्योंकि अब सभी आवश्यक कार्रवाही अंबाला की बजाय पंचकूला में ही पूरी की जायेंगी। इससे समय की बचत तो होगी ही साथ ही शिकायतों की बेहतर तरीके से माॅनिटरिंग संभव हो पायेगी।


उन्होंने बताया कि ओ.पी. डिविजन पंचकूला में चार सब-डिविजन जबकि ओ.पी. डिविजन पिंजौर में पंाच सब-डिविजन शामिल है। ओ.पी. डिविजन पंचकूला में सब-डिविजन सीटी पंचकूला, सब-डिविजन मदनपुर, सब-डिविजन पंचकूला और सब-डिविजन माता मनसा देवी शामिल है। इसी प्रकार ओ.पी. डिविजन पिंजौर में सब-डिविजन कालका, सब-डिविजन पिंजौर, सब-डिविजन अमरावती, सब-डिविजन बरवाला और सब-डिविजन रायपुररानी शामिल है।


उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की ’म्हारा गांव जगमग गांव’ योजना के अंतर्गत जिला पंचकूला में 24 घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जा रही हैं। इस योजना के अंतर्गत गांवों में पुरानी बिजली की तारों की जगह नई एरियल बंच केबल लगाई गई है तथा पुराने व खराब मीटरों को बदला गया है। इसके अलावा आवश्यकतानुसार नये बिजली के पोल भी लगाये गये है।


https://propertyliquid.com

श्री गुप्ता ने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा प्रदेश में व्यापार प्रक्रिया को सरल बनाने और उपभोक्ताओं को नया बिजली कनैक्शन देने की प्रक्रिया को और भी आसान कर दिया गया है। अब 20 किलोवाॅट की जगह 50 किलोवाॅट का बिजली कनैक्शन लेने पर किसी प्रकार की टेस्ट रिपोर्ट देने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि सभी श्रेणी के उपभोक्ता 50 किलोवाॅट तक के लोड वाले आवेदकों को अपने परिसर की विद्युत स्थापना के लिये लाईसेंस प्राप्त ठेकेदार या किसी भी स्व-प्रमाणन हस्ताक्षरित दस्तावेज से कोई परिक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिये आवेदनकर्ता द्वारा आॅन लाईन आवेदन करते समय स्व-घोषणा के माध्यम से बताना होगा कि ’इस परिसर की आंतरिक तारों का परिक्षण एवं निषपादन सरकार के लाईंसेंसधारी विद्युत काॅंट्रेक्टर/नामित अधिकारी द्वारा करवाया गया हैं और परिक्षण प्रमाण पत्र आवेदन के पास उपलब्ध है।’

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

स्थानीय बिल्डर या काॅलोनाईजर द्वारा शहर में बसी अवैध काॅलोनियों में बुनियादी सुविधाओं की कमी की जानकारी उपलब्ध करवाने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10.05.2021 कर दी गई है।

For Detailed News-

पंचकूला, 26 अप्रैल- उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन / स्थानीय बिल्डर या काॅलोनाईजर द्वारा शहर में बसी अवैध काॅलोनियों में बुनियादी सुविधाओं की कमी की जानकारी उपलब्ध करवाने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10.05.2021  कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि यह जानकारी वैब पोर्टल  http://tcpharyana.gov.in/uac    पर अपलोड की जा सकती है।


श्री मुकुल कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अवैध काॅलोनियों में मूलभूत सुविधाओं की कमी की जानकारी जुटाने के लिये एक नया वेब पोर्टल शुरू किया गया है। इस वेब पोर्टल की शुरूआत मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा चंडीगढ से की गई थी ताकि रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन और स्थानीय बिल्डर या काॅलोनाईजर अपनी काॅलोनिज में मूलभूत सुविधायें जैसे बिजली, पानी, सड़क, सीवरलाईन आदि कमी की जानकारी सांझा कर सके।


  उन्होंने बताया कि यह जानकारी सरकार को न केवल पाॅलिसी निर्णय लेने के लिये सहायता करेंगी बल्कि अवैध काॅलोनियों में मूलभूत सुविधायें प्रदान करने में भी उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन और स्थानीय बिल्डर या काॅलोनाईजर अवैध काॅलोनियों में मूलभूत सुविधाओं की कमी से संबंधित डाटा अगामी मई 10, 2021 तक मुहैया करवा सकते है।

https://propertyliquid.com

श्री मुकुल कुमार ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे शीघ्र अतिशीघ्र उपरोक्त वेबसाईट पर अपना डाटा अपलोड करें ताकि सरकार द्वारा इस पर उचित निर्णय लिया जा सके। इस बारे में अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला नगर योजनाकार, पंचकूला कमरा नंबर 330 दूसरी मंजिल लघु सचिवालय सेक्टर-1 पंचकूला, दूरभाष नंबर 0172-2561112 से संपर्क किया जा सकता है।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

PU Registrar bereaved

Chandigarh April 25, 2021

For Detailed News-

Surinder Mohan Nayyar father of CA Vikram Nayyar, officiating Registrar, and father-in-law of Professor Chanchal Narang, University Institute of Legal Studies, left for his heavenly abode due to Covid 19 on 25.4.2021. He was 77 years of age, resident of Khanna and survived by his wife, two sons- CA Vikram Nayyar and Nitin Nayyar, daughter in Laws, Daughter, Son in Law and Grand Children. The cremation is held today at Khanna under strict Covid protocols.

https://propertyliquid.com

          Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh expressed grief and shock on the demise of father of CA Vikram Nayyar.

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

कोविड-19 महामारी के रोकथाम के लिए जिलाधीश श्री मुकुल कुमार ने किए अतिरिक्त दिशानिर्देश जारी

-आईटी/आईटीईएस इकाइयां और कॉर्पोरेट कार्यालय आगामी 3 मई, 2021 प्रात: 9:00 बजे तक घर से ही करेंगें कार्यालय संचालित-
 

– सामाजिक / शैक्षणिक / खेल / मनोरंजन / सांस्कृतिक / धार्मिक / राजनीतिक कार्य और अन्य मण्डल सभाओं के लिए दिनांक 17 अप्रैल, 2021 को जारी आदेशों में संशोधन –

पंचकूला 25 अप्रैल- जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन  प्राधिकरण के चेयरमैन श्री मुकुल कुमार  ने तत्काल प्रभाव से जिला पंचकूला में कोविड-19 महामारी के रोकथाम के लिए अतिरिक्त दिशानिर्देश जारी किए हैं। 

For Detailed News-


इन आदेशो के अनुसार जिला की सभी आईटी / आईटीईएस इकाइयां और कॉर्पोरेट कार्यालय आगामी 3 मई, 2021 प्रात: 9:00 बजे तक घर से ही अपने कार्यालय संचालित करेंगे।  सरकारी कार्यालयों के लिए, दिनांक 16 अप्रैल, 2021 को मुख्य सचिव द्वारा जारी किए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। इसी प्रकार, दिनांक 23 अप्रैल, 2021 को शाम 06:00 बजे के बाद दुकानों को बंद करने के संबंध में आदेश जारी रहेंगें।  *-सामाजिक / शैक्षणिक / खेल / मनोरंजन / सांस्कृतिक / धार्मिक / राजनीतिक कार्य और अन्य मण्डल सभाओं के लिए दिनांक 17 अप्रैल, 2021 को जारी आदेशों में संशोधन-* 
सामाजिक / शैक्षणिक / खेल / मनोरंजन / सांस्कृतिक / धार्मिक / राजनीतिक कार्य और अन्य मण्डल सभाओं के लिए दिनांक 17 अप्रैल, 2021 को जारी आदेशों के संशोधन के अंतर्गत सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्य और राज्य में अन्य सभाओं को कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों में केवल उचित कोविड-19 व्यवहार के कड़ाई से पालन के साथ अनुमति दी जाएगी जिसमे सोशल डिस्टनसिंग मानदंड, फेस मास्क पहनना, सेनिटेशन, हाथ की सफाई और थर्मल स्कैनिंग के लिए प्रावधान इत्यादि शामिल है।  इसी तरह,  इनडोर स्थानों में, 30 व्यक्तियों तक की छत के साथ हॉल की क्षमता का अधिकतम 50 प्रतिशत की अनुमति दी जाएगी।  इसमें सभी सिनेमा / थियेटर / मल्टीप्लेक्स / बार / होटल / क्लब / जिम शामिल होंगे।  इनडोर स्थानों की क्षमता शहरी स्थानीय निकाय / संबंधित विभाग द्वारा निर्दिष्ट की जाएगी, जो कुर्सियों / बैठने या खड़े होने की क्षमता और वर्ग गज  में कवर किए गए क्षेत्र के बीच एक गणना संबंध को ध्यान में रखते हुए होगी। ऐसे ही, खुले स्थानों में, 50 व्यक्तियों तक की छत के साथ सभाओं की अनुमति होगी।  आदेशों के अनुसार अंत्येष्टि और दाह संस्कार के लिए, भागीदारी अधिकतम 20 व्यक्तियों तक सीमित होगी। इन आदेशों में निर्देशित किया गया है कि सामाजिक / शैक्षणिक / खेल / मनोरंजन / सांस्कृतिक / धार्मिक / राजनीतिक कार्यों और अन्य मण्डली सभाओं के आयोजन के लिए संबंधित (एस. डी.एम) की पूर्व अनुमति लेनी होगी।  (एस. डी.एम) संबंधित विभागों से आवश्यक एनओसी प्राप्त करने के बाद ही अनुमति जारी करेंगे। वहीँ, जनता को ‘कोरोना कर्फ्यू’ के आरंभ के समय भीड़ / यातायात की भीड़ से बचने के लिए केवल दिन के समय विवाह और अन्य कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए । 


आदेशों के अर्तगर्त कमीशनर नगर निगम पचंकूला, पुलिस उपायुकत पंचकूला, संबंधित एसडीएम, सभी एसएचओ, ईओ, एमसी कालका और डयूटी मजिस्ट्रेट -एवं-इंसिडेंट कमांडर इन निर्देशों को कडाई से लागू करेगें ।

https://propertyliquid.com


इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60 के प्रावधानों व आईपीसी की धारा 188 और लागू अन्य कानूनी प्रावधानो के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

ग्रामीण क्षेत्र के नव निर्माण में पंचायती राज की अहम भूमिका – एडीसी

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर स्वामित्व योजना के तहत जिला के 4645 पात्रों को समर्पित किए उनकी संपत्ति के मालिकाना हक के दस्तावेज

पचंकूला, 24 अप्रैल- अतिरिक्त उपायुक्त मोहमद इमरान रजा ने कहा कि ग्रामीण भारत के नव निर्माण में पचांयती राज की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष आज का दिन राष्ट्रीय पचांयती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्ेश्य ग्रामीण विकास को केंद्रित करते हुए हर पहलू पर सर्वांगीण विकास की ओर सरकार की योजनाओं को क्रियांवित करना है।

For Detailed News-


एडीसी शनिवार को लघु सचिवालय सभागार में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित वीडियो कांफ्रेंस उपरांत बोल रहे थे।


आज स्वामित्व योजना के तहत जिला के 44 गांव के 4645 लाभार्थियों को उनकी जमीनों का मालिकाना हक देते हुये रजस्ट्री के दस्तावेज प्रदान किये गये। अतिरिक्त उपायुक्त मोहमद इमरान रजा ने बरवाला और रायपुररानी ब्लाक की दो ग्राम पचंायतों नामतः नयागांव और कजंामपुर के 5-5 लाभपात्रों को रजस्ट्री के दस्तावेज देकर उनकी संपत्ति का मालिकाना हक दिया।


इससे पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर राष्ट्र के ग्रामीण परिवेश के लोगों तक अपना संदेश दिया। कोरोना महामारी से बचाव के मद्देनजर कार्यक्रम पूर्ण रूप से निर्धारित गाइडलाइन अनुसार आयोजित हुआ।


अतिरिक्त उपायुक्त मोहमद इमरान रजा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने ग्रामीण विकास के लिय अनेक योजनाए एवं कार्यक्रम लागू किये है। उन्होंने कहा और जिला प्रशासन पचंकूला इन योजनाओं और कार्यक्रमों को धरातल पर लागू कर अपनी उल्लेखनीय भागीदारी निभा रहा है। उन्होंनेे कहा की 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य पंचायती राज संस्थाओं को और अधिक मजबूत बनाना है ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ गांव स्तर पर पहुंचाकर आमजन को भी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके और उनके जीवन स्तर को सुधारा जा सके।
इस अवसर पर जिलाधीश श्री मति सिमरनजीत कौर, बीडीपीओ बरवाला, श्री विशाल पराशर, बीडीपीओ रायपुररानी श्री विकास कुमार डीडीपीओ कार्यलय से सुरेन्द्र सागवान, नयागांव और कजंामपुर गांव के सरंपच और लाभार्थी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

Lecture Series by deptt of Ancient History, PU

Chandigarh April 23, 2021

For Detailed News-

The Department of Ancient Indian History Culture and Archaeology, Panjab University, as part of its ongoing series of specialised lectures, invited Professor Susmita Basu Majumdar from University of Calcutta to speak on “Reading Silence, Whisper and Voices : Readings through the Epigraphic Lens”. 


As a renowned epigraphist and numismatist she spoke at length about how epigraphs
can help us decipher history. About 100 postgraduate students, research
scholars and faculty members attended the lecture. An interactive session followed.

https://propertyliquid.com


Chairperson of the Department Dr Paru Bal Sidhu is organising the series of special
lectures on Ancient history, Culture & Archaeology in the hope that this will
popularise this discipline and benefit students, researchers & public at large. She informed that Professor Basu Majumdar is an accomplished and erudite scholar.

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता स्वास्तिक विहार मार्केेंट में सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण के कार्य का विधिवत शुभारंभ करते हुए।

पंचकूला, 23 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के विकास को और गति देते हुए आज एमडीसी सेक्टर-5 से  1.15 करोड़ से अधिक राशि की पांच विकास परियोजनाओं के कार्यों का शुभारंभ किया।

For Detailed News-


श्री गुप्ता ने जिन विकास परियोजनाओं के कार्य का शुभारंभ किया उनमें ग्रुप हाउसिंग सोसायटी एमडीसी सेक्टर-5 में लगभग 25.92 लाख रुपये की लागत से बरसाती पानी के ड्रेनज का प्रावधान, स्वास्तिक विहार मार्केेंट वार्ड-2 में लगभग 27.42 लाख रुपये की लागत से सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण, वार्ड-2 सेक्टर-6 पंचकूला में लगभग 2.47 लाख रुपये की लागत से इंटरलोकिंग टाईल बिछाने का काम, लगभग 49 लाख रुपये की लागत से सेक्टर-1 व 6 की डिवाईडिंग पर रोड  सुदृढीकरण का कार्य तथा लगभग 11 लाख रुपये की लागत से सेक्टर-6 में बिजली के पोल लगाने का कार्य शामिल है।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि आज उन्होंने पंचकूला के विकास को और गति देते हुए 1.15 करोड़ रुपये से अधिक के जनहित के कार्यों का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि ग्रुप हाउसिंग सोसायटी एमडीसी सेक्टर-5 पंचकूला के लोगों की बरसाती पानी की निकासी को लेकर लंबे समय से मांग चली आ रही थी। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में पानी इक्ट्ठा होने के कारण पानी घरों में चला जाता था, जिससे लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या से निजात दिलाने के लिये यहां बरसाती पानी की निकासी का प्रावधान किया जा रहा है और इस कार्य की शुरूआत आज कर दी गई है।


श्री गुप्ता ने कहा कि इसी प्रकार स्वास्तिक विहार मार्केेंट में सार्वजनिक शौचालय बनाने के लिये लोग लंबे समय से मांग करते आ रहे थे। उन्होंने कहा कि मार्केंट में दो सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया जायेगा। इसके अलावा सेक्टर-1 व 6 की डिवाईडिंग रोड के सुदृढीकरण के कार्य की शुरूआत भी आज की गई है, जिस पर 47 लाख रुपये की राशि खर्च की जायेगी, जिससे शहरवासियों को आवागमन में सुविधा रहेगी।

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने कहा कि उनका शुरू से प्रयास रहा है कि पंचकूला विकास की दृष्टि से किसी भी तरह से पीछे न रहे। श्री गुप्ता ने कहा कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान का बिड़ा जो उन्होंने उठाया है, उसी कड़ी में आज उन्होंने इन विकास परियोजनाओं के कार्यों का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने विकास की अनेक बड़ी परियोजनायें शुरू करवाई हैं, जिसका लाभ पंचकूला की जनता को मिल रहा है।


श्री गुप्ता ने आज शुरू हुए विकास कार्यों के लिये मेयर कुलभूषण गोयल व  संबंधित पार्षदों का बधाई दी।


इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आर.के. सिंह, अधीक्षक अभियंता विजय कुमार, कार्यकारी अभियंता अंकित लोहान, बीजेपी जिला प्रधान अजय शर्मा, पार्षद जय कौशिक, नरेंद्र लुबाना, सोनिया सूद,  बीजेपी पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

केंद्रीय जल शक्ति और सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने कोविड टेसिं्टग कैंप में शिरकत की और बताया की केन्द्र सरकार हमेशा ही सुप्रीमकोर्ट द्वारा संज्ञान में लाये गए सभी विषयों पर गंभीरतापूर्वक काम करती है।

पंचकूला, 23 अप्रैल- केंद्रीय जल शक्ति और सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने कोविड टेसिं्टग कैंप में शिरकत की और बताया की केन्द्र सरकार हमेशा ही सुप्रीमकोर्ट द्वारा संज्ञान में लाये गए सभी विषयों पर गंभीरतापूर्वक काम करती है। 139 करोड़ जनता तक वैक्सीन की सुविधा पंहुचाना कोई आसान काम नहीं हैं, इसमें थोड़ा समय लगेगा। केन्द्र सरकार वैक्सीन की उत्पादन क्षमता लगातार बढा रही हैं, जिसे सरकारी तंत्र, राज्य सरकारों व निजि सहयोग से सभी तक पंहुचाया जायेगा।

For Detailed News-


कटारिया ने कहा कि मोदी जितना देश के संघात्मक ढांचे को महत्व देते हुए कोऑपरेटिव फेडरेलिज्म की ओर ध्यान देते हैं, परिणामस्वरूप राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ 1 वर्ष में प्रधानमंत्री कई बैठक बुला चुके हैं। प्रधानमंत्री राज्यों को ऑक्सीजन सप्लाई,  वेंटिलेटर सप्लाई,  मास्क सप्लाई व दवाइयां सप्लाई करने को लेकर खुद समीक्षा कर रहे हैं। देश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं हैं। ऑक्सीजन पंहुचाने में जो दिक्कत आ रही है, उसके लिए रेल मंत्रालय, ऑक्सीजन रेल के माध्यम से व एयर फ़ोर्स, ऑक्सीजन टैंकरो की लिफिं्टग के माध्यम से कार्य कर रहे हैं। यह दर्शाता है की प्रधानमंत्री इस महामारी से कितनी कड़ाई के साथ मुकाबला कर रहे हैं।


कटारिया ने आज सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी पर करारा व तेज प्रहार करते हुए कहा की जिन-जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है और जहां जहां कांग्रेस समर्थित सरकार है, उन राज्यों में कोविड-19 के मामले दिन रात बढ़ रहे हैं। अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार पर दोषारोपण कर रही है, जबकि महाराष्ट्र ने जैसी  असंवेदनशीलता दिखाई है उसका नतीजा है कि आज लगभग 40 से 50 प्रतिशत मामले एक ही राज्य में आ रहे हैं, क्या यह हकीकत नहीं है कि पंजाब, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की सरकार ने प्रेस रिलीज जारी कहां था कि हम कोरोना वैक्सीन नहीं लेंगे।
कटारिया ने कहा हरियाणा में कोविड-19 के लगातार बढ़ते हुये मामलों को देखतो हुये, हरियाणा सरकार ने राज्य स्तर पर मोनिटरिंग कामेटी का गठन किया व नागरिको की सुविधा के लिए 30 हेल्पलाइन जारी करी हैं।

https://propertyliquid.com


कटारिया ने कहा आईसीएमआर के मुताबिक जो लोग कोविड वैक्सीन की डोज ले रहे हैं, उनमें संक्रमण की दर बहुत कम है। इसलिए अधिक से अधिक लोग कोरोना कि वैक्सीन लगवाए और इस महामारी को दूर भगाने के लिए सरकार का साथ दें। दो गज़ दूरी, मास्क है जरुरी के मंत्र के साथ साथ अनावश्यक भीड़-भाड व गैर जरुरी कामो से परहेज करें और सरकार द्वारा बनाये गए नियमो का पालन करे।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

Webinar on Anjum Ansari’s contribution to Urdu journalism

Chandigarh April 23, 2021

For Detailed News-

A webinar on Anjum Ansari contribution to Urdu journalism in India was organised by the Department of Urdu, Panjab University, Chandigarh, here today.

            Dr.Ali Abbas coordinator Department of Urdu, in his speech highlighted  the  important role  of journalists  during the freedom struggle.

            Mohd Moosa  a research scholar, in his research paper said that maulana anjum Ansari exhorted the muslims to plunge in the freedom struggle. He also highlighted  the pitiable conditions of Muslims in the country in his newspaper ‘Al- Hilal’.

https://propertyliquid.com

            Prof.Rehana Parween (Retd) Department of Evening Studies presided over the webinar.

            Dr.Zulfiqar Ali also spoke.