MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

PU Library Science celebrates International Museum Day

Chandigarh May 18, 2021

For Detailed News-

The Department of Library & Information Science, Panjab University, Chandigarh celebrated International Museum Day 2021 today through online mode .

The Theme of the event was “The Future of Museums: Recover and Reimagine”. The event commenced with a brief introduction, history and significance about this day. It is coordinated by the International Council of Museums (ICOM) since 1977 to raise awareness about the significance of Museums with respect to culture exchange, enrichment of cultures and fostering creativity, imagination & respect for diversity. ICOM is based at Paris.

All the faculty members of the department presented their views on the relevance of museums in the society. They emphasized that museums are not just repositories of objects and artefacts but they hold up a mirror to society about tangible and intangible heritage of humanity. 

https://propertyliquid.com

Students took part in various activities like showcasing the 3-D virtual tour of the eminent museums of the world and shared their viewpoints regarding sustaining the museums in the future through innovative solutions. 

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

जिला सचिवालय में उपायुक्त के आदेशानुसार आनॅलाईन राज्य स्तरीय ग्रीष्मकालीन शिविर का जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने उद्घोष किया।

For Detailed News-

पंचकूला, 17 मई- जिला सचिवालय में उपायुक्त के आदेशानुसार आनॅलाईन राज्य स्तरीय ग्रीष्मकालीन शिविर का जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने उद्घोष किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद कोविड-19 संकट के दौरान 17 मई से 6 जून के बीच ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन  शिविर 2021 का आयोजन करने जा रही है जिसके माध्यम से विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं सभी बच्चे अपनी-अपनी प्रतिभा अनुसार फोटो या वीडियो   summervacationcamp.in  लिंक पर अपलोड कर  सकते हैं जोकि परिषद की वेबसाइट childwelfareharyana-com  पर उपलब्ध रहेगा। इन प्रतियोगिताओं में पेंटिंग, स्केचिंग, एक लोक नृत्य, एक लोक गायन, एकल देश भक्ति गीत, बेबी शो जैसी कई गतिविधियों के माध्यम से बच्चे ऑनलाइन अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

https://propertyliquid.com


उन्होंने जिला पंचकूला के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों को इस ग्रीष्मकालीन शिविर की गतिविधियों में भाग लेने के लिए आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा’’आॅक्सीजन आॅन व्हील्स’’ का शुभारम्भ।

पंचकूला, 16 मई महामारी के दौरान आमजन तक पहुंचने और वर्तमान संकट को दूर करने के लिए एक और पहल में माननीय न्यायमूर्ति श्री राजन गुप्ता, न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने हालसा के प्रशासनिक भवन से ’’आॅक्सीजन आॅन व्हील्स ’’ का उद्घाटन किया। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने रोटरी मिडटाउन चण्डीगढ़ और बडी कैब्स के सहयोग से जरूरतमंद व्यक्तियों को आवश्यक राहत प्रदान करने के उद्देश्य से इस परियोजना की शुरूआत की है।

For Detailed News-


इस अवसर पर माननीय न्यायमूर्ति ने अपनी लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से मीडिया को संबोधित करते हुए समाज के सभी वर्गों से कोविड राहत कार्य में अपनी क्षमता के अनुसार अधिकतम योगदान देने का आह्वान किया। कोविड-19 महामारी ने हमारे जीवन को इस तरह से प्रभावित किया है जो हमारी पीढ़ी के लिए अज्ञात है। कोविड-19 की दूसरी लहर के आने से नागरिकों के जीवन की हानि और दुखों का विस्तार असहनीय एवं परेशान करने वाला हैं। हालाॅंकि, कोविड-19 को भी हराया जा सकता है यदि हम सब संयुक्त रूप से कार्य करें और संयुक्त लड़ाई लड़कर एवं प्रभावी रणनीति बनाकर चुनौतियों का सामना करें। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि काॅर्पोरेट क्षेत्रों को कोविड राहत कार्यों के लिए ब्वतचवतंजम ैवबपंस त्मेचवदेपइपसपजल ;ब्ैत्द्ध थ्नदके का उदारतापूर्वक उपयोग करना चाहिए। रोटरी क्लब और ऐसे अन्य गैर सरकारी संगठनों और उनके सदस्यों को संकट के इस समय में समाज का समर्थन करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि वे इस महामारी को हराने के लिए डाॅक्टर की सलाह के तहत कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें और अपनी चिकित्सा शर्तों के अधीन टीकाकरण के लिए जाएं।


26 मार्च, 2021 को माननीय न्यायमूर्ति श्री राजन गुप्ता, न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय तथा कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने हरियाणा राज्य भर में नागरिकों के बीच मास्क शिष्टाचार विकसित करने, मास्क पहनने, हाथों की सफाई आदि स्वास्थ्य प्रोटोकाॅल के उचित कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए एक कोविड जागरूकता परियोजना ’’मत जा नजदीक, खुद को रखे ठीक, उनपे रहे आँख, ढके ना जो मुँह और नाक’’ की शुरूआत की थी। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुए रोटरी मिडटाउन चण्डीगढ़ और बडी कैब्स के सहयोग से ’’आॅक्सीजन आॅफ व्हील्स’’ परियोजना शुरू की ताकि आॅक्सीजन की सख्त जरूरत वाले कोविड रोगी की मदद की जा सके।


किसी मरीज को उचित इलाज मिलने से पहले यह परियोजना फस्र्ट माइल कनेक्टिविटी देगी। इस परियोजना के तहत, सभी कोविड सुरक्षा प्रोटोकाॅल के साथ, आॅक्सीजन सिलेण्डर युक्त कैब कोविड रोगियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए विशेष रूप से उन्हें आॅक्सीजन बैकअप के साथ अस्पतालों में परिवहन करके या उनके दरवाजे तक आॅक्सीजन प्रदान करने हेतु ट्राईसिटी में चलेंगी। ये कैब उन अस्पतालों की भी मदद करेंगी, जहां मरीजांे को लेने और छोड़ने मंें भारी परेशानी आ रही हैं और कम आपातकालीन वाहन हैं। इन कैब के ड्राईवरों को विनम्र होने के लिए प्रशिक्षित किया गया है और परिवहन या डोर स्टेप की सेवा के दौरान जरूरतमंद मरीजों को तत्काल आॅक्सीजन की आपूर्ति प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। ट्राईसिटी के निवासियों के लिए ये सेवाएं निःशुल्क हैं।


माननीय न्यायमूर्ति ने टीकाकरण को बढ़ाने और सभी उपयुक्त साधनों का उपयोग करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया, जिसमें ड्राईव इन वैक्सीनेशन कार्यक्रम शामिल है, जिसमें चिकित्सा कर्मचारियों के साथ-साथ टीकाकरण का विकल्प चुनने वाले व्यक्ति के सम्पर्क में आए बिना टीकाकरण की सुविधा है। यह ड्राईव इन वैक्सीनेशन कार्यक्रम उन सभी नागरिकों की मदद करेगा जो संक्रमण होने के कारणों के लिए अस्पतालों का दौरा करने से डरते है। यह अभियान स्वैच्छिक आधार पर होगा।


विधिक सेवा प्राधिकरण कोविड के बारें में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ पीड़ितों को कोविड राहत प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। विधिक सेवा प्राधिकरण उचित कानूनी सेवाएं और साथ ही कानूनी सेवाओं के माध्यम से आपदाओं के शिकार लोगों को कानूनी सेवाएं, नालसा योजना का क्रियान्वयन एवं प्रसार कर रहे हैं।


पिछले साल लाॅकडाउन के दौरान, विधिक सेवा प्राधिकरणों ने समाज के किसी भी वर्ग को अछूता नहीं छोड़ा है और कोविड-19 के दौरान हर सम्भव सहायता प्रदान की है।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से हालसा ने जिला प्रशासन और गैर सरकारी संगठनों के समन्वय से पारगमन और भोजन के सम्बन्ध में 3,50,000 प्रवासियों को सहायता प्रदान की, कोविड के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 4000 से अधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें 4,40,000 से अधिक व्यक्तियों ने भाग लिया, 2,00,000 मास्क और सैनिटाईजर वितरित किए गए, 2700 को चिकित्सा सहायता प्रदान की गयी, 20,000 से अधिक सैनेटरी नैपकिन वितरित किए गए, 8121 को आश्रय रूपी सहायता प्रदान की गई, 20,103 को गृह राज्यों या गृह जिलों की यात्रा के संबंध में सहायता प्रदान की गयी, 1100 फंसें मजदूरों को आवाजाही पास के लिए सहायता प्रदान की गयी।

https://propertyliquid.com


इस कार्यक्रम में श्री दीपक गुप्ता, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पंचकुला, श्री प्रमोद गोयल, सदस्य सचिव, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री मुकेश कुमार आहुजा, उपायुक्त, पंचकुला, श्री मोहित हांडा, पुलिस उपायुक्त, पंचकुला, श्री सलिल बाली, पूर्व अध्यक्ष, रोटरी क्लब मिडटाउन, चण्डीगढ़, रोटरियंन्स उपस्थित रहे। इसके अलावा वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट्स/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पैनल अधिवक्तागण, पैरा लीगल वाॅलिन्टियर्स, गैर सरकारी संगठन एवं स्वयंसेवक भी लाइव उपस्थित हुए।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

International webinar on the Culture of Learning and Teaching

Chandigarh May 16, 2021

For Detailed News-

The office of Dean International Students in collaboration with Department of Sociology ,Panjab University ,Chandigarh organized an international webinar on “The Culture of Learning and Teaching : The Case of India and Hungary ” by Professor Janos Gyori, Professor of Education at Faculty of Education and Psychology, Eotvos Lorand University, Budapest, Hungary, as part of the 75th celebration of India’s Independence ‘Amrut Mahotsav ‘.

https://propertyliquid.com

 Prof Anju Suri, Dean International Students , welcomed the guests and highlighted the significance of education and learning in an independent India and how good learning can bring a positive change in our society. 

Prof Rani Mehta, Chairperson, Department of Sociology , introduced the Vice Chancellor Prof Raj Kumar and the key speaker Prof Janos Gyori who has an illustrious career in formal education, multi and intercultural education and knowledge management .

 Prof Raj Kumar in his inaugural address focused on the significance of culture of learning through cultural values and how cultural uniqueness of each country can strengthen humanity especially during these critical pandemic times  by solving the psychological issues of the academic fraternity. 

Professor Janos Gyori elaborated on the importance of culture in understanding the outside physical, social environment as well as the inner cognitive psychological environment. He emphasized that the customs, behaviour, ideas and beliefs are able to shape the cultural teaching of individuals and illustrated the concept of cultural acquisition by giving examples of countries like Japan and Canada. He also mentioned the differences in educational set up between India and Hungary such as India being multicultural in nature while Hungary having more western traditions and comparatively being less traditional in approach. India is also a multi Linguistic society with influence of various languages on the culture of education while Hungary has one common language spoken by everybody. He also elaborated on the system of education given by Tagore and Gandhi in India which is based on the spirit of freedom in choice of subjects and teachers .

 The vote of Thanks was given by Prof Rani Mehta, Chairperson, Sociology Department in which she mentioned in concluding remarks  about the sayings of Swami Vivekananda and Swami Sivananda on true education which emphasized on character building ,morality and expanded intellect. 

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा और पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने आज सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन को लेकर दौरा कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया।

For Detailed News-

पंचकूला, 15 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा और पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने आज सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन को लेकर दौरा कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया।


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा और पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा और सिविल सर्जन डाॅ. जसजीत कौर ने धापली गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल और मल्लाह गांव में राजकीय प्राइमरी स्कूल का भी दौरा किया। उन्होंने इस दोनों जगहों को कोविड कम्युनिटी होम फाॅर आईसोलेशन सेंटर बनाने को लेकर दौरा किया। उन्होंने बताया कि जल्द ही इन दोनों जगहों पर कोविड केयर सेंटर बनाया जायेगा और इन आईसोलेशन सेंटर में कोविड रोगियों को आॅक्सीजन सहित अन्य सुविधायें उपलब्ध करवाई जायेंगी ताकि आस पास के गांव के रोगियों को बिना समय गवायें इलाज मिल सके और लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाया जा सके।

https://propertyliquid.com


पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था को लेकर स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस सर्तकता से अपना कत्र्तव्य निभा रही है। इस दौरान बिना किसी कारण इधर उधर घूमने और लाॅकडाउन व कोविड-19 के नियमों का पालन न करने वाले लोगों का चालान किया जा रहा है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

आॅक्सीजन होम डिलीवरी के लिये एंबुलेंस सेवा शुरू- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 15 मई- आज उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में कोविड-19 के बढ़ते हुये संक्रमण को देखते हुये जिला रेडक्राॅस को हरियाणा पुलिस विभाग द्वारा एक इनोवा गाड़ी एंबुलेंस सेवा के लिये सौंपी। ये गाड़ी जिला में कोविड-19 के जरूरतमंद रोगियों को आॅक्सीजन की होम डिलीवरी करने के लिये प्रयोग की जायेगी।


श्री आहूजा ने कहा है कि सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन और संकट के इस समय में, सभी को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति लोगों को उनके घर पर उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि घरों में आइसोलेट कोविड रोगियों के अलावा, बुजुर्गं और अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोग भी हैं जिन्हें लगातार ऑक्सीजन और अन्य चीजों की आवश्यकता होती है। डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल सुविधा की शुरुआत होने से, ऐसे रोगियों को काफी हद तक लाभ होगा क्योंकि रोगियों या उनके परिजनो को सिलेंडर रिफिल  करने के लिए लंबी कतार में इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा, इस सेवा से ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी भी कम होगी।

https://propertyliquid.com


जिला रेड क्रॉस सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि लोगों को डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल सुविधा जिला पंचकूला में 9 मई से चल रही है। इस कड़ी में जिला रेड क्राॅस सोसायटी की टीम ने अब तक दिनरात 20 कोविड रोगियों के घर-घर जाकर आॅक्सीजन डिलीवरी करने का काम किया है। उन्होंने बताया कि किसी कोविड रोगी या अन्य व्यक्ति को आॅक्सीजन की जरूरत है वो या उनके परिवार के सदस्यों को पोर्टल  http://oxygenhry.in  पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पोर्टल पर सूचना मिलते ही हम शीघ्र ही घर पर आॅक्सीजन पंहुचाने का काम करेंगे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

271 Molekule Air Purifiers received at PU from Molekule USA

Chandigarh May 15, 2021

For Detailed News-

Molekule Inc. USA in partnership with the Panjab University to get Molekule air purifiers to COVID wards and ICUs at various hospitals in Chandigarh and Punjab, including makeshift COVID hospital at the Panjab University. Today,  Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor, Prof. Ganga Ram Chaudhary, Director SAIF/CIL and Dr. Rajeev Kumar from Environment Studies received 271 Molekule Air purifier units at SAIF/CIL, Panjab University.

Dr. Jaspreet Singh Dhau Panjab University’s distinguished Alumni and Head of R&D at Molekule Inc. USA demonstrated assembling Air Purifier to the technical staff members of SAIF/CIL through online mode. 

Dr. Jaspreet Singh Dhau, is spearheading the campaign to provide Molekule Air purifiers to various hospitals in India. He said, “Molekule is with India in its fight against coronavirus. Together we can and will defeat this dreaded virus.

Molekule’s founders, who are of Indian origin, and many of its employees have a deep connection and love for India. We are thinking of all affected and send courage to those helping with the effort to battle the current wave.COVID-19 is known to be transmitted from person to person by exposure to aerosolized respiratory droplets. This makes adequate indoor air purification and ventilation extremely critical. We hope that these Molekule devices will add an extra layer of protection for the air in hospitals, clinics, and health centers in India.

https://propertyliquid.com

Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor, appreciated the joint venture of Molekule and PU and stated that this will help in fighting with the Corona Virus. He has set up a team of volunteers to coordinate the donation of these units to the hospitals. A team of Prof. Ganga Ram Chaudhary, SAIF/CIL employees and PU students will be helping in assembling and setting up these air purifiers at emergency wards, ICUs, COVID wards, and even waiting rooms to prevent the transmission of coronavirus. Students and staff members are enthusiastically volunteering for this noble cause.

Given the deepening COVID-19 crisis in India and the increasing threat to the health of citizens and healthcare workers, Molekule is donating 2,000 air purifiers, worth more than 7.5 crore rupees, to hospitals across the country to help aid in the battle against the virus and provide patients, doctors, and staff with much needed clean air.

Background on Molekule 

  • Molekule’s core technology (PECO) is designed to destroy airborne pollutants like viruses, bacteria, mold, or chemicals in the air known as VOCs. PECO utilizes photocatalysis to speed up oxidation, breaking down pollutants at the molecular level. Each one of Molekule devices leverages PECO technology to destroy pollutants 1000 times smaller than the HEPA standard tests for.
  • For more information on 3rd party testing, go to molekule.com/in-en/papers. Our tests on PECO indicate:
    • Up to 99.99% inactivation of coronavirus strains (porcine & bovine) and H1N1 flu virus. *Testing completed with the University of Minnesota, USA in 2020
    • Up to 95% destruction of VOCs and ozone (airborne chemicals). *Testing completed with Lawrence Berkeley National Labs, USA in 2019
    • Up to 99.9% destruction of bacteria, mold, and viruses in the air. *Testing completed with Aerosol Research & Engineering Labs (ARE), USA in 2020
  • Molekule Air Mini & Air Mini+ are designed for smaller rooms and can destroy indoor air pollutants, like viruses, mold, and allergens. 
  • Molekule Air Pro RX was originally designed for medical purposes in the United States. It is optimized for air purification in multipurpose facilities such as hospitals, offices, department stores, and schools.

For further details, please contact Prof. Ganga Ram Chaudhary- 9501007323

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

हरियाणाः कोरोना संकट के बीच लोगों के लिए मददगार साबित हो रही खाकी घर-घर पहुंचा रही आॅक्सीजन सिलेंडर

For Detailed News-

चंडीगढ, 14 मई – हरियाणा पुलिस कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में लोगों की बढ चढ़कर सहायता कर रही है। पुलिस के ’कर्मवीरों’ द्वारा सांस की किल्लत से जूझ रहे होम आइसोलेट कोरोना संक्रमितों को लगातार ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवा कर उनकी जान बचाने में मदद की जा रही है।


हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि पुलिस द्वारा यह कार्य सिविल प्रशासन के साथ मिलकर किया जा रहा है। oxygenhry.in पोर्टल पर आवेदन करने के बाद पुलिस की पीसीआर व अन्य वाहनों में जरूरतमंदो को तुरंत घर-घर आॅक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए जा रहे हैं। महामारी की दूसरी लहर में सभी विभाग मिल कर आमजन का जीवन बचाने में लगे हैं। आक्सीजन की इस होम डिलीवरी से कोरोना मरीजों को नया जीवन दान मिल रहा है।


इससे पहले भी कोरोना संक्रमितों के लिए पुलिस ने आगे आकर पहल की है। पुलिस की 440 इनोवा गाड़िया जरूरतमंद संक्रमितों को निःशुल्क घर से अस्पताल और वापिस घर ले जाने के लिए सभी जिलों में दी गई हैं। ये वाहन संक्रमितों की सेवा में काफी मददगार साबित हो रहे हैं। इसके अतिरिक्त, आॅक्सीजन सिलेंडर व कोरोना दवाओं की कालाबाजारी करने वालों पर पुलिस का डंडा लगातार चल रहा है।
लोगों के दिलों में जगह बना खाकी अब जैसे ही राज्य सरकार के निर्देश पर सिविल प्रशासन द्वारा घर-घर आक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने का काम शुरू किया गया है, तो पुलिस के ये ’कर्मवीर’ बिना किसी डर के अंग्रिम पंक्ति में रहकर समर्पण भाव से जनता की सेवा में लगे हैं। प्रशासन की ओर से जहां भी आक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने के लिए निर्देश मिलते हैं, पुलिस पीसीआर व अन्य वाहनों से सिलेंडर जरूरतमंद मरीजों के घर पहुंचाए जा रहे हैं। अक्सर शिकायतों से घिरी रहने वाली खाकी लोगों के दिलों में जगह बना रही है।

https://propertyliquid.com


उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा जरूरतमंद बीमार व्यक्तियों तक घर-घर आक्सीजन के सिलेंडर पहुंचाने के लिये oxygenhry.in पोर्टल बनाया गया है जिस पर जरूरतमन्द व्यक्ति अपना पूरा ब्यौरा देकर सिलैन्डर घर पर मँगवा सकता है।


कोविड महामारी मे एक तरफ जहाँ पुलिस सडकों पर दिन रात डयूटी करके लॉकडाउन के नियमों की पालना करवाने मे लगी है वहीं इस कठिन समय मे पुलिस के वाहन जरूरतमन्दो तक सांसे पहुंचाने में लगे हैं। राज्य पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने सहित नियमित कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जरूरी संसाधनों की व्यवस्था करने में नागरिक प्रशासन को भी पूरा सहयोग दिया जा रहा है।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

Mayor honoured Corona Warriors at ward No.13

Chandigarh:

For Detailed News-

Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh today honoured the Corona fighter officers and officials of various departments at a programme held at community centre, sector 50 in presence of Smt. Heera Negi, area councilor, ward No.13.

The Mayor honoured the officials those who are working for providing medical kits, involved in Covid testing, collecting garbage from the houses of COVID positive patients  and taking care of their families in sector 49, 50, 51 and 63.

The honoured officials were among Sh. Gaurav Sharma, JE, Public Health, Sh. Anwar Rahi, JE, Mr. Vishal Sharma, SEM of kits distribution, Mr. Karan, Nodal officer, Mr.Sanjeev Nayyar, Nodal Officer, Mr Vikas Goel and Sh. Parmod Sharma, SEMs, Mr. Harman, Mr. Vishal Sharma, Mr. Amandeep, Harmandeep and Narender, Drivers, Mr. Vickey, Sanjay and Pardeep, Helpers of MCC.

Mr. V.K. Bali, Mr. Ramesh Kaul, Mr. Rajesh Sharma, Mr. Rakesh Raina, Mr. Narinder Kumar and Mr. N.K.Shahi.

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

विधान सभा सचिवालय में पंचकूला जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता।

For Detailed News-

पंचकूला, 13 मई- पंचकूला जिले में कोरोना महामारी को काबू करने के लिए विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने प्रशासन पर सख्ती बरतने के साथ-साथ स्वैच्छिक कोष से 50 लाख रुपये की राशि उपलब्ध करवाई है। इस अनुदान से स्वास्थ्य विभाग को कोविड स्पेशिफिक ढांचा विकसित करने और आवश्यक उपकरण खरीदने में मदद मिलेगी। गुप्ता ने विधान सभा सचिवालय में पंचकूला जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया तथा कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए दिशा-निर्देश दिए। बैठक में दवाओं और आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता तथा उनके दामों पर विस्तार से चर्चा हुई। अस्पतालों में उपलब्ध बिस्तरों, ऑक्सीजन सिलेंडरों और मेडिकल सुविधाओं का भी ब्योरा लिया गया। लॉकडाउन के बावजूद शराब की बिक्री करने वाले ठेकों को सील करने के निर्देश भी दिए गए।


ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि उन्हें शिकायतें मिल रही हैं कि लॉकडाउन के बावजूद कुछ ठेकों पर शराब की बिक्री हो रही है। उन्होंने पुलिस एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों को सख्ती बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि ठेकों के भीतर जितने भी सेल्समैन मौजूद हैं उन्हें बाहर निकाल कर ठेकों को तत्काल प्रभाव से सील किया जाए। बैठक के बाद पुलिस ने ठेकों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी। इस सिलसिले में पुलिस ने जिले के गांव मट्टेवाला में एक शराब के ठेके की खिड़कियों को वेल्ड कर सील कर दिया। इसके अलावा अवैध रूप से शराब बेचने वाले छह लोगों के खिलाफ पंजाब आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किए गए।


विधान सभा अध्यक्ष ने आवश्यक वस्तुओं को निर्धारित दामों से अधिक पर बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने उदाहरण दिया कि नारियल की मांग बढ़ने के कारण अनाप-शनाप दाम वसूले जा रहे हैं। ऐसा करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। अध्यक्ष ने कहा कि जो बीपीएल कार्डधारक होम आइसोलेशन में रह रहे हैं उन्हें सरकार की ओर से मुफ्त मेडिकल किट प्रदान की जा रही है। उन्होंने इस कार्य में तेजी लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस किट में बेहतर परिणाम के लिए मेडिकल उपकरण अच्छी गुणवत्ता वाले होने चाहिए।

https://propertyliquid.com


ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला के डीसी मुकेश आहुजा से जिले में कोरोना बैड्स, ऑक्सीजन बैड्स, वेंटीलेटर बैड्स, निजी अस्पतालों में कोरोना के लिए आरक्षित बिस्तरों और ऑक्सीजन की उपलब्धता आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की। स्पीकर ने निजी अस्पतालों में भर्ती सरकारी कर्मचारियों के मनमाने बिल बनाने का मामला भी अधिकारियों के संज्ञान में लाया। ऐसी कारगुजारियों को रोकने के लिए गठित कमेटी को कार्रवाई तेज करनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निजी अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता और उनके द्वारा काटे जा रहे बिलों आदि की रैंडम चैकिंग की जाए।
इस दौरान अस्पतालों में भर्ती मरीजों से मिलने आ रहे परिचितों को रोकने के लिए भी हिदायत दी गई। ज्ञान चंद गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि आवागमन कम से कम हो ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए पर्याप्त प्रबंध करते हुए एक समय निर्धारित करना चाहिए जिससे कि तय खुले स्थान पर तीमारदार अपने मरीज से मिल सकें। इससे अभिभावकों की चिंता भी दूर होगी और एक व्यवस्था भी बनी रहेगी। बैठक में जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एसीपी विजय कुमार नेहरा, डीईटीसी प्रदीप यादव समेत अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।
बॉक्स
जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं
पंचकूला के डीसी मुकेश आहुजा ने बताया कि जिले में फिलहाल 368 नॉन ऑक्सीजन बैड्स, 351 ऑक्सीजन बैड्स, 110 आईसीयू बैड्स हैं। इसके साथ ही 10 आईसीयू बैड्स बढ़ाने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। उन्होंने बताया कि जिले में ऑक्सीजन बैड्स पर्याप्त संख्या में हैं। ऑक्सीजन की सप्लाई पर नजर रखने के लिए डीसी दिन में स्वयं 3-4 बार मॉनीटर करते हैं। सिविल सर्जन जसजीत कौर ने बताया कि विधान सभा अध्यक्ष ने स्वैच्छिक कोटे से जो 50 लाख रुपये की राशि स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवाई है उससे पंचकूला में प्रशिक्षित स्टाफ आएगा और वेंटिलेटर का सामान खरीदा जाएगा। इस रकम से होम आइसोलेशन वाले मरीजों के लिए भी उपकरण खरीदे जाएंगे।