*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

महामारी को लेकर आमजन में जागरूकता लाने में मीडिया की अहम भूमिका : एसडीएम दिलबाग सिंह

सिरसा, 21 मई।

For Detailed News-


सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्थानीय मीडिया सेंटर में दो दिवसीय वैक्सीनेशन कैंप में 300 से अधिक मीडिया बंधुओं ने कोरोना वैक्सीजन का टीका लगवाया। शुक्रवार को 150 के करीब पत्रकारों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। दो दिवसीय टीकाकरण कैंप के समापन अवसर पर ऐलनाबाद एसडीएम दिलबाग सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने मीडिया टीकाकरण प्रक्रिया का निरीक्षण करते हुए वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी ली और मीडिया बंधुओं के लिए वैक्सीन टीकाकरण कैंप की सराहना की।


एसडीएम ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम व आमजन को जागरूक करने में मीडिया की अहम भूमिका है। अपनी जान की परवाह किए बिना मीडिया बंधुओं ने महामारी को लेकर लोगों तक सकारात्मक जानकारी पहुंचाने का काम किया हैं। इसके साथ ही आमजन की बातों को सरकार व प्रशासन तक पहुंचाने में एक कड़ी का काम करते हैं। महामारी में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका के चलते प्रदेश सरकार ने पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल किया है। उन्होंने कहा पत्रकारों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत उनका वैक्सीनेशन करवाने के लिए टीकाकरण कैंप का आयोजन सराहनीय कदम है।

https://propertyliquid.com
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन सभी के लिए बहुत जरूरी है। पहले लोगों में वैक्सीन को लेकर जो झिझक थी, वो अब नहीं है। आमजन स्वयं वैक्सीन के लिए आगे आ रहे हैं। इसी प्रकार कोरोना संक्रमण के प्रभाव व इसकी गंभीरता को लेकर भी लोग सतर्क हुए हैं और बचाव उपायों का अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना स्थिति में काफी हद तक सुधार हुआ है और निरंतर कोरोना मामले कम हो रहे हैं। रिकवरी रेट भी बढा है, वहीं पोजिटीव रेट में कमी आई है। उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना महामारी का पूर्ण खात्मा नहीं हो जाता है, तब तक हमें मास्क, उचित दूरी बनाकर रहने तथा सेनेटाइज आदि बचाव उपायों की कड़ाई से पालना करनी है। इस कोरोना महामारी को सतर्कता व सजगता से ही हराया जा सकता है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पतंजलि का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर 1 माह का ऑनलाइन योग प्रशिक्षण शिविर शुरू।

For Detailed News-

पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ के तत्वाधान और युवा भारत चंडीगढ़ के सौजन्य से सहायक योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 21 मई से 21 जून तक किया जा रहा है इस योग शिविर में लगभग 65 भाई बहन प्रतिभागीता कर रहे हैं। इस योग शिविर में अष्टांग योग, प्राकृतिक चिकित्सा, मुद्रा ज्ञान, शारीरिक रचना, आयुर्वेद आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी।

https://propertyliquid.com


सोशल मीडिया राज्य प्रभारी तेजपाल सिंगल ने ओर अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस योग शिविर को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के मध्य नजर भी प्रतिभागियों को तैयार किया जा रहा है जो कि लगभग 1 माह तक योग प्रशिक्षण प्राप्त कर आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में अहम भूमिका अदा करेंगे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

SAIF, PU Presents Molekule Air Purifiers to AIIMS Bhatinda

Chandigarh May 21, 2021

For Detailed News-

Today at SAIF, Panjab University, Chandigarh, Prof. V.R. Sinha, Dean of University Instructions and Prof. Anuradha, Internal Quality Assurance Cell on behalf of Vice Chancellor, PU and Molekule USA handed over 20 Air purifiers to AIIMS, Bathinda. These Air purifiers are donated by USA based company Molekule Inc. and SAIF PU is distributing these units amongst various hospitals in India.

As India is going through a very Challenging time amidst the second wave of deadly coronavirus and this virus is known to be transmitted from person to person by exposure to aerosolized respiratory droplets. This makes adequate indoor air purification and ventilation extremely critical. Prof. G.R. Chaudhary, Director, SAIF and Dr. Rajeev Kumar from Environment Studies demonstrated the working of these Air Purifiers.

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

PU Office Timings to be from 9am to 2pm Till 31st May

Chandigarh May 20, 2021

For Detailed News-

In order to review the status of COVID-19 cases in Panjab University, on the basis of information received through Online Portal launched for the purpose, from different departments/branches/offices of the University and to suggest measures to contain the further spread of corona cases, it has been decided after a threadbare discussion in an online meeting, on the matter, held today, to implement the following measures with effect from 21.05.2021: –

       1.   The Office timings of the University may be observed from 9.00 a.m. to 2.00 p.m. with 50% staff strength. The roster for the same shall be prepared by the concerned Controlling Officer. However, Officers of the level of Office Superintendent and above shall attend the office on a daily basis.

2.     The remaining non-attending 50% staff shall work from home under the instructions of their Controlling Officers.

3.     No staff shall leave the station without the prior sanction of the Controlling Officer.

4.     In order to attend to the urgent and time-bound assignments and also to the matters concerning students/research scholars requiring immediate intervention, the concerned Controlling Officers shall attend the office with concerned subordinate staff, if required, beyond 2.00 p.m. also.

5.     There shall not be any public dealing up to 31.05.2021 except with the prior appointment of the concerned HOD that too for urgent issues only.

https://propertyliquid.com

6.     With respect to Field Workers, the concerned Heads of the Department/Office may take a decision to stagger their timings/strength, if required, keeping in view the COVID-19 protocols.

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

Mayor launches month long special sanitation drives in all over city under Swachh Bharat Mission

Chandigarh, May 20:- Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh today launched month long special sanitation drive under Swachh Bharat Mission from Sector 22, Chandigarh. These type of joint drives will be conducted throughout city on daily bases till 19th June, 2021.

For Detailed News-

While sharing information, the Mayor said that this time the sanitation drives will be carried out jointly by the all wings of MCC including Sanitation department for cleaning the whole area, Horticulture department for pruning of trees and cutting grass from parks and road berms, Public Health department for cleaning road gullies and chambers etc. and B&R wing for removing accumulated malba from road berms and other open areas.

During the drive special emphasis will be given on cleaning parks, road berms, streets and backlanes of houses and back side of Market places all over city. He said that underpasses, main roads, repair of existing dustbins, painting of children play equipments and railing etc. will be done during the cleanliness drives. Special emphasis will also be given for the cleanliness of public toilets and community toilets throughout city, mentioned the Mayor.

The Mayor said that during the drives in all over the city garbage will be removed from different areas including horticulture waste, garbage mixed with malba removed, accumulated garbage/malba from open/vacant spaces, cleaning of road berms, repair & cleaning of road gullies and cleaning of parks, pruning of trees, removal of shrubs etc. in open areas.

https://propertyliquid.com

During the cleanliness drive, workers and manpower from different wings of MCC such as Medical officer of Health, Roads Wing, Horticulture Wing and Public Health wing have cleaned sector 22. The Mayor also distributed gloves, masks and vitamin D3 to all the sanitation workers.

Sh. Shailender Singh, Chief Engineer, Dr. Amrit Pal Singh Warring, Medical Officer of Health, Sh. Krishan Pal Singh, SE, Horticulture, all concerned Executive Engineers and nodal officers, appointed to monitor the month long special sanitation drive throughout city were present on the occasion.

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

दुर्गा शक्ति पुलिस पंचकूला की टीम नें पुलिस नाकों पर बाटे खानें पीनें की वस्तुए

पंचकूला:

For Detailed News-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि जिला पंचकूला में श्री मोहित हांडा (IPS) उपायुक्त पुलिस पंचकूला के दिशा निर्देशो के तहत इस लाकडाऊन के दौरान पुलिस कर्मचारी लाकडाऊन की पालना तैनात पुलिस कर्मचारियो को कोरोना के बजाव हेतु हैण्डसैनेटाईज व मास्क इत्यादि प्रदान किए जा रहे है । इसके साथ पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस) के द्वारा वाकी टाकी सैट के जरिए पुलिस कर्मचारियो को इस कोरोना महामारी के बचनें के लिए एडवाईजरी जारी करते हुए कहा कि इस कोरोना महामारी के सक्रंमण से बचकर रहें हाथो को समय समय पर सैनेटाईज करके रखें व अपनें आसपास की सफाई रखें । समय पर खाना व आराम भी करें ।

https://propertyliquid.com

इसी के साथ ग्रीफ काऊसलर श्री मति रेणु माथूर व ए.एस.आई शिवानी महिला थाना पंचकूला दुर्गा शक्ति टीम के साथ सभी पुलिस थाना नाकों पर फल,जुस,व कोकोनेट वाटर,फ्रुटी पैकेट इत्यादि वितरित किया जा रहा है तथा विटामिन टेबलेट किट भी समय समय पर दी जा रही है ताकि पुलिस कर्मचारी की इम्युनिटि बनी रहे व कोरोना के इस सक्रमण से बच कर रहें । इसी के साथ पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें अपील करते हुए कहा कि घर पर रहें स्वस्थ रहें । बेवजह घर से बाहर ना निकलें ।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

PU VC holds meeting of Covid Task Force

Chandigarh May 19, 2021

For Detailed News-

A meeting  of the Covid Task Force constituted by Prof Raj Kumar,Vice Chancellor, Panjab University as per the UGC guidelines was held today .  PU VC expressed his concern towards Panjab University fraternity for COVID-19.  He urged all to strictly follow the SOPs issued by the Ministry of Health and Family Welfare and now to be followed at a war footing level.  He also advised the DUI and the Registrar to monitor  adherence of the same through various committees under their direct supervision . 

The Vice Chancellor also suggested exploring the possibility  of establishing COVID care Centre at the University level for the welfare and wellbeing of the PU employees. Also, isolation centre for Home quarantined patients was discussed to be set up on priority basis.

The Registrar suggested that a certain number of beds in the University COVID Care Centre which exists in the  International Hostel being used by the UT Administration should be earmarked for the University fraternity in case of emergency. The  Vice Chancellor assured to  have a personal word with the concerned authorities and asked the Registrar and DUI to follow it up officially too.

https://propertyliquid.com

He also urged the CMO and Principle of Dental College to look for different ways and talk to the authorities for early vaccination for PU employees and their faculty.  Various members of the Committee were asked to train volunteers with the help of NSS, NCC for extending help for mental counseling, mental health, psychosocial support and wellbeing of the stakeholders.

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

होम डिलीवरी आॅक्सीजन के लिये करें आॅनलाईन अप्लाई- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 18 मई- जिला रेडक्राॅस सोसायटी पंचकूला द्वारा कोविड-19 के रोगियों के लिये जिले में डोर-टू-डोर आॅक्सीजन की होम डिलीवरी की जा रही है। जिला को कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति आॅक्सीजन की होम डिलीवरी के लिये आॅनलाईन आवेदन कर सकता है।


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिलावासियों से अपील करते हुये कहा कि आॅक्सीजन की होम डिलीवरी के लिये कोई भी कोविड रोगी या  अन्य जरूरतमंद व्यक्ति और उनके परिवार का सदस्य पोर्टल  http://oxygenhry.in   पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। पोर्टल पर रोगी के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी ताकि सूचना मिलते ही शीघ्र ही घर पर आॅक्सीजन पंहुचाई जा सके।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि अब डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल की सुविधा की 9 मई से लगातार जिले में चल रही है। इसके शुरु होने से रोगियों को काफी हद तक लाभ मिल रहा है और गंभीर रोगियों को समय पर आॅक्सीजन मिलने से डाॅक्टरों द्वारा उनकी जान बचाई जा रही है। अब रोगियों को लंबी कतार में खड़े होने और इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

पंचकूला में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला के कई एनजीओ और प्राईवेट संस्थायें कोविड-19 रोगियों की मदद के लिये आगे आ रही है।

For Detailed News-

पंचकूला, 18 मई- पंचकूला में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला के कई एनजीओ और प्राईवेट संस्थायें कोविड-19 रोगियों की मदद के लिये आगे आ रही है। इस कड़ी में आज एसडीएम पंचकूला श्रीमती ऋचा राठी को महाराजा अग्रसेन रजिस्ट्रर्ड वेलफेयर ट्रस्ट पंचकूला ने 200 आॅक्सीमीटर दान स्वरूप भेंट किये।


श्रीमती राठी ने बताया कि महाराजा अग्रसेन रजिस्ट्रर्ड वेलफेयर ट्रस्ट ने कोविड-19 के दौर में पिछले वर्ष भी जरूरतमंद रोगियों के लिये भोजन व दवाइयांे से सहायता की थी। अब भी यह संस्था कोविड रोगियों की बढ़चढ़कर मदद कर रही है। इन 200 आॅक्सीमीटर के आ जाने से रोगियों की आक्सीजन की जांच भलीभांति की जा सकेंगी।


श्रीमती राठी ने ये 200 आॅक्सीमीटर जिला रेडक्राॅस सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल को रोगियों की मदद के लिये सौंप दिये।

https://propertyliquid.com


विब केयर फार्मा कंपनी के पदाधिकारी श्री सिद्धार्थ सिंगल और सुधांशू सिंगल ने श्रीमती ऋचा राठी व रेडक्राॅस सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल को 50 पैरा आॅक्सीमीटर कोविड-19 रोगियों की मदद के लिये दान स्वरूप भेंट किये।


इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन रजिस्ट्रर्ड वेलफेयर ट्रस्ट के प्रधान जगमोहन गर्ग, खजांची अनिल गोयल, ट्रस्ट के पैटर्न बाल किशन बंसल, पदाधिकारी अजय गर्ग, विकास गर्ग, मुकेश गोयल, जेआर गोयल और अरूण सिंगल भी उपस्थित थे।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

उपायुक्त- जिले के 8 राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को कोविड-19 रोगियों के लिये छोटे होम आईसोलेशन सेंटर बनाने के आदेश जारी किये

For Detailed News-

पंचकूला, 18 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर जिले में कोरोना के बढ़ते हुये मामलों के उछाल को देखते हुये जिले के 8 राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को कोविड-19 रोगियों के लिये छोटे होम आईसोलेशन सेंटर बनाने के आदेश जारी किये है।


जारी आदेशानुसार राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मल्लाह पिंजौर, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरवाला, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायपुररानी, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल  मोरनी, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल थापली, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामगढ़ नगर निगम एरिया पंचकूला, राजकीय स्कूल गांव टिपरा कालका, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिंजौर को कोविड-19 रोगियों की इलाज व देखभाल के लिये छोटे होम आईसोलेशन सेंटर बनाना घोषित किया है।


इन कोविड सेंटरों के भलीभांति संचालन के लिये पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा को आवश्यक सुरक्षा के सभी प्रबंध सुनिश्चित करने के आदेश जारी किये है।

https://propertyliquid.com


सिविल सर्जन डाॅ. जसजीत कौर इन छोटे होम आईसोलेशन सेंटरों में कोविड-19 के रोगियों की जांच के लिये स्वास्थ्य विभाग की टीम और आवश्यक स्वास्थ्य सुविधायें जुटाने का प्रबंध सुनिश्चित करेंगी।
खंड प्रभारी होम आईसोलेशन के आवास रख रखाव, भोजन और रोगियों के आने जाने की सारी जानकारी रखेंगे।


नगर निगम पंचकूला व कालका के कार्यकारी अभियंता इन होम आईसोलशन सेंटरों को सेनिटाईज करवाना और बायो मेडिकल कचरे का सही तरीके से निपटान करवाना सुनिश्चित करेंगे।