*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

वैक्सीनेशन आॅन व्हील के पश्चात दुकानदारों के टीकाकरण की नई पहल- ज्ञानचंद गुप्ता

-दुकानदार अपने सेक्टर की व साथ लगती डिस्पेंसरी में करवा सकेंगे टीकाकरण- गुप्ता
-अगले चरण में ओद्योगिक क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मचारियों और वर्कर्स का होगा टीकाकरण-गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 12 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा पंचकूला के सेक्टर-5 के परेड ग्राउंड से वैक्सीनेशन आॅन व्हील की शुरूआत करने के पश्चात आज पंचकूला के दुकानदारों व उनके स्टाफ के लिये कोविड-19 टीकाकरण अभियान की नई पहल की है।


विधानसभा अध्यक्ष ने इस अभियान की शुरूआत सेक्टर-8 की डिस्पेंसरी से की जहां पर दुकानदारों व उनके स्टाफ को श्री गुप्ता की उपस्थिति में टीका लगाया गया।


श्री गुप्ता ने कहा कि उनका मकसद है कि जिला के 18 साल से अधिक आयु के सभी नागरिको का कोविड टीकाकरण किया जाये ताकि कोविड जैसी गंभीर बीमारी से उनका बचाव हो सके।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि पंचकूला में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य काफी लंबी समय से चल रहा है। इसके लिये अलग-अलग गु्रपस की पहचान करके नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब पंचकूला की सभी मार्केंटस के दुकानदारों और स्टाफ का टीकाकरण के कार्य की आज शुरूआत की गई है। इस अभियान के अंतर्गत दुकानदारों व उनके स्टाफ का टीकाकरण मार्केंट के साथ लगती डिस्पेंसरी में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जायेगा।
श्री गुप्ता ने कहा कि क्योंकि अधिकतर ऐसे दुकानदार और स्टाफ मेंबर है, जिनको कोविड का पहला टीका लगाया जाना है इसलिये उनका टीकाकरण होने के पश्चात उनकी दुकानों के बाहर एक आईडेंटीफिकेशन मार्क चस्पा किया जायेगा, जिसमें यह बताया जायेगा कि इस दुकान के सभी सदस्यों को कोविड की पहली डोज लग चुकी है और यह दुकान पूर्ण रूप से सेनिटाईज्ड है ताकि ग्राहकों को संतुष्टि हो सके कि वे जिस दुकान से सामान खरीद रहे है, वह उनके लिये सुरक्षित है और वहां कोविड का कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि यह टीकाकरण अभियान सीएमओ श्री जसजीत कौर तथा उनकी टीम के द्वारा चलाया जा रहा है और एक सप्ताह के भीतर पंचकूला से सभी दुकानदारों व उनके स्टाफ का कोविड टीकाकरण पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।


श्री गुप्ता ने बताया कि दुकानदारों का टीकाकरण करने के पश्चात अगले चरण में ओद्योगिक क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मचारियों का भी टीकाकरण किया जायेगा। इस संदर्भ में उद्यमियों द्वारा लगातार मांग की जा रही है, जिसे देखते हुये हर उद्योग का अलग-अलग समूह बनाकर उनके कर्मचारियों के टीकाकरण का कार्यक्रम बनाया जायेगा।


इस अवसर पर उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि कोविड अभी कम हुआ खत्म नहीं हुआ है, इसलिये सभी नागरिक पिछले दो महीने से ली जा रही कोविड-19 की सावधानियों को जारी रखें तथा समय समय पर जारी एसओपी का दृढ़ता से पालन करें। उन्होंने कहा कि वे घर से बाहर जाते समय मास्क का प्रयोग करें व दो गज की दूरी बनाये रखें क्योंकि सावधानी में ही सुरक्षा है।


इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, सिविल सर्जन जसजीत कौर, बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा तथा परमजीत कौर, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, एसपी गुप्ता, पार्षद जय कौशिक व सोनिया सूद, जिला सचिव सुरेंद्र मनचंदा, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रोहित सेन, भाजपा के वरिष्ठ नेता बीबी सिंघल व सेक्टर-8 के दुकानदार व उनके कर्मचारी उपस्थित थे।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में दीप प्रज्जवलित कर कृषि कार्यशाला का शुभारंभ करते हुये।

For Detailed News-

पंचकूला, 11 जून-            हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि हमें क्वांटिटी के साथ साथ क्वालिटी पर ध्यान देते हुए खेती करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह समय की मांग है और वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत हमें क्वालिटी का चैलेंज स्वीकार करके कृषि क्षेत्र में आगे बढना होगा। आमदनी बढानी है तो प्राकृतिक खेती की ओर जाना ही पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ने यह बात आज पंचकूला में आयोजित एक दिवसीय कृषि कार्यशाला में उपस्थित प्रदेश भर से आए प्रगतिशील किसानों को सम्बोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर खुशहाल बागवानी पोर्टल एवं फसल तुड़ाई के बाद प्रबंधन संबंधी जानकारी से युक्त पुस्तिका का लोकार्पण भी किया।


कृषि विभाग द्वारा किसानों की आमदनी दोगुनी करने एवं फसल विविधिकरण को लेकर आयोजित इस कार्यशाला में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, हरियाणा के बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह और राज्य के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे पी दलाल भी उपस्थित रहे।


प्रधानमंत्री द्वारा 17 खरीफ फसलों की एमएसपी घोषित करने के लिए उनका आभार जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रगतिशील किसान सम्मान हर जिला अनुसार एवं प्रदेश स्तर पर भी प्रदान किए जाएगें। उन्होंने प्रगतिशील किसानों का आह्वान किया कि वे हर वर्ष 10-10 और किसानों को ट्रेनिंग दें। इससेे दो से तीन सालों में ही प्रगतिशील किसानों की संख्या कई गुणा बढ जाएगी। उन्होंने कहा कि खेती है तो उद्योग हैं और तभी सर्विस सैैक्टर है। खेती एवं खनिजों के उत्पादन में जितनी अच्छी क्वालिटी होगी उतना ही समाज के लिए लाभदायक होगा। इससे कृषि क्षेत्र में नई क्रांति आएगी और किसान लोगों को स्वास्थ्य बढाने में मुख्य भूमिका अदा करेंगे।

https://propertyliquid.com


मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें किसानों की आमदनी बढाने की योजनाओं पर फोकस करना है। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि प्रगतिशील किसानों के छोटे छोटे ग्रुप बनाकर उन्हें ट्रेनिंग दे और यह क्रम लगातार चलाएं। इससे कृषि क्षेत्र मंे अमूलचूल बदलाव आएगा।  छोटे जोत के किसानों की आमदनी बढाने के अन्य स्त्रोत कैसे विकसित किए जाएं, इस पर फोकस करना है। उन्होंने वर्टिकल फार्मिंग को भी इस दिशा में उपयोगी बताते हुए इस पर ओर अधिक जागरूकता के लिए अधिकारियों को काम करने को कहा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय था जब हरित क्रांति की आवश्यकता हुई तो हमने खाद्यान्न उत्पादन में नए आयाम स्थापित किए लेकिन इसके साथ साथ  रासायनिक खाद एवं पेस्टीसाईड का प्रयोग करके जमीन की उर्वरा शक्ति को कम कर लिया। वर्तमान समय के अनुसार हमें बदलना होगा, इसके लिए न केवल कृषि भूमि की उपजाऊ शक्ति बढानी होगी बल्कि जल संरक्षण के प्रति भी जागरूक होना होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए हर एकड़ की फसल का डाटा अपडेट करने के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना लागू की गई है।


उन्होंने कहा कि पानी का उचित प्रबंधन किस प्रकार हो, इस पर फोकस करते हुए मेरा पानी मेरी विरासत योजना चलाई जा रही है। इसके लिए द्विवार्षिक जल प्रबंधन योजना की बजट भाषण में भी चर्चा की गई थी। इसके तहत धान की बजाय अन्य फसलों की बिजाई करने वाले किसानों को प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। इस बार इस योजना में दो और आयाम जोड़े गए हैं जिसमें खेत खाली रखने पर भी प्रोत्साहन राशि दिया जाना तय किया गया है। इसके अलावा जो किसान एग्रो फोरेस्ट्री अपनाएगा उन्हें भी प्रति एकड़ तीन साल तक दस हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इससे तीन वर्ष में लकड़ी की पूर्ति होगी और जंगल भी बचेंगे।


मुख्यमंत्री ने कहा कि चूंकि हर वर्ष जलस्तर एक मीटर से भी ज्यादा नीचे जा रहा है। इसलिए इस संकट के दृष्टिगत हमें प्रबंध करने हांेगे। हमें आने वाली पीढी को क्या सोंप कर जाना है, यह ध्यान में रखते हुए पानी का समुचित प्रबंधन एवं उपयोग करने की आवश्यकता है। टयूबवैल कनैक्शनों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमें माईक्रो सिंचाई प्रबंधन की ओर बढना होगा। इस दिशा में किसान सोचंे। इसके लिए 85 प्रतिशत खर्च सबसिडी के रूप में सरकार की ओर से दिया जाता है। हर खेत की मिट्टी की जांच के लिए सरकार ने व्यापक योजना बनाई है। इस योजना में हर एकड़ का साॅयल हेल्थ कार्ड बनेगा। इसमें विद्यार्थी लर्निंग के साथ अर्निंग कर पाएगें। विद्यार्थियों को सैम्पल एकत्र करने के लिए प्रति सैम्पल 40 रुपए प्रदान किए जाएगें।


प्राकृतिक खेती की तकनीक बताई आचार्य देवव्रत-


कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने प्राकृतिक खेती की उपयोगिता पर बल देते हुए कहा कि एक देशी गाय का पालन करने से हम 30 एकड़ कृषि भूमि पर प्राकृतिक खेती कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती करने से उत्पादन घटने का सवाल ही पैदा नहीं होता। उन्होंने कुरुक्षेत्र गुरुकुल के 200 एकड़ के फार्म में की जा रही प्राकृतिक खेती का उदाहरण देते हुए कहा कि इससे न केवल उत्पादन बढा बल्कि मार्केट के मुकाबले अधिक दाम भी मिल रहें है। उन्होंने कहा कि फर्टिलाईजर व पेस्टिसाईड का इस्तेमाल करने वाले किसानों के खेतों की आर्गेनिक कार्बन का स्तर 0.3 से 0.4 से अधिक नहीं है जबकि हमारे गुरुकुल में यह स्तर 0.8 से ऊपर है। यह केवल प्राकृतिक खेती करने से ही सम्भव हो पाया है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती से पानी, जमीन व पर्यावरण इन सभी का सरंक्षण किसान की आमदनी बढना भी सम्भव है। इसके साथ प्राकृतिक खेती से उपजी फसलों का उपयोग करने से लोगों का जीवन भी स्वस्थ होगा। उन्होंने 100 किसानों को   प्राकृतिक खेती की तकनीक की जानकारी से युक्त स्वयं द्वारा लिखिल पुस्तक भी निशुल्क प्रदान की।  


किसानों के सच्चे हितैषी हैं मुख्यमंत्रीः दलाल


हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे पी दलाल ने मुख्यमंत्री को किसानों का सच्चा हितैषी बताते हुए कहा कि सरकार ने किसान के हक में नीतियां बनाकर किसानों का जीवन बदलने का लक्ष्य बनाया है। किसानों के लिए जीरो बजट की खेती मुख्यमंत्री का विजन है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हर समय किसानों की आर्थिक हालत सुधारने बारे सोचते रहते हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उर्वरकों की कीमतें बढने के बावजूद केन्द्र सरकार ने खाद के दाम नहीं बढने दिए। इससे बड़ा किसान हितैषी निर्णय नहीं हो सकता।


उन्होंने कहा कि सरकार ने बिना जोत वाले पशु पालकांे के भी 56 हजार पशु किसान के्रडिट कार्ड प्रदान कर बड़ा काम किया है। इसके तहत 4 प्रतिशत ब्याज की दर से इन किसानों को भी ऋण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना स्वैच्छिक है लेकिन फिर भी पहले से ज्यादा किसानों को लाभ मिला है। सरकार ने बिजली के रेट कभी नहीं बढाए और  बिजली की गुणवता बढाकर किसानों को भरपूर बिजली प्रदान की। फसलों के भाव दिलाने के लिए एफपीओ बनाए। उन्होंने कहा कि किसानों की उपज का भुगतान सीधा उनके खाते में करने का कार्य किया।


कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुमिता मिश्रा ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यशाला की उपयोगिता बारे में जानकारी दी।


 कार्यशाला में महानिदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरदीप सिंह, उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, बागवानी विभाग के महानिदेशक अर्जुन सैनी, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, कृषि एवं बागवानी विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने आज यहां बताया कि कोविड-19 के मामलों में कमी को देखते हुये सरल केंद्र पंचकूला में पब्लिक डिलिंग का कार्य 14 जून 2021 से फिर से आरंभ किया जा रहा है।

For Detailed News-

पंचकूला, 11 जून- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने आज यहां बताया कि कोविड-19 के मामलों में कमी को देखते हुये सरल केंद्र पंचकूला में पब्लिक डिलिंग का कार्य 14 जून 2021 से फिर से आरंभ किया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि 3 मई 2021 को लाॅकडाउन लगने के कारण सरल केंद्र पंचकूला में पब्ल्कि डिलिंग का कार्य बंद कर दिया गया था।


उन्होंने बताया कि मई मास में जो भी अपाइंटमेंट दी गई थी, उनको व्यवस्थित कर दिया गया है और उन्हें 21 जून 2021 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।  जून 23, 2021 से फिर से नई अपाइंटमेंट आरंभ कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि अपाइंटमेंट जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई ई-अपाइंटमेंट सिस्टम ऐप पर ली जा सकेगी। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और इसका लिंक जिला प्रशासन की वेबसाईट चंदबीानसंण्दपबण्पद पर भी उपलब्ध है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुये कहा कि वे अपने मोबाईल पर प्राप्त किये गये मैसेज के स्केडूल अनुसार सरल केंद्र पर आकर अपना कार्य करवायें। उन्होंने आग्रह किया कि केवल आवेदनकर्ता ही सरल केंद्र में अपने कार्य के लिये आये ताकि वहां पर ज्यादा भीड़ इक्क्ठी न हो और कोरोना के नियमों का भी पालन किया जा सके।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

A Roadmap to the Career Options In Biophysics Discussed at PU

Chandigarh June 11, 2021

For Detailed News-

The Placement Cell of the Department of Biophysics, Panjab University, Chandigarh, organized today a virtual outreach program, ‘A Roadmap to the Career Options In Biophysics’  to spread awareness and generate interest in the field of Biophysics. 

The virtual meet was convened by Dr. Avneet Saini ,Chairperson and Dr. Naveen Kaushal ,Assistant Professor; Placement and Outreach Incharge of the Biophysics Department. Over 110 students from different colleges attended the Outreach Program. 

Prof. Meena Sharma, Honorary Director, Central Placement Cell, PU presided over the virtual meet . In her opening remarks, she appreciated the time and efforts invested by the organizers in making this outreach program a reality. She emphasized the need of organizing such programs to guide students in making informed decisions about their future.

Dr. Avneet Saini introduced the students to biophysics as an interdisciplinary arena that bridges the gap between biological and physical sciences. 

Dr. Naveen Kaushal gave a presentation on the topic ‘Outreach and Placement’ and made the students aware of the scope and various career opportunities that the students can pursue after doing a course in Biophysics. Highly distinguished alumni of the Department gave their testimonials to the students about how Biophysics helped shape their careers. 

Dr. Pooja Khanna shared her journey of becoming a Data Scientist at Green Shield, Canada, and how she chose her passion for the same stemming from Biophysics. Ms. Sonika Sharma, Senior Manager, Medical Writer, Paraxel, Mohali shared her learning and experiences on her path from Biophysics to Parexel. Dr. Preeti Bhardwaj, Scientific Officer B, NCBS, TIFR, Bangalore, and Dr. Rishi Bhardwaj, Post-Doctoral Fellow, Yale University, USA, narrated their stories from being a Ph.D. student at the Department to follow their dreams in their respective careers.

https://propertyliquid.com

Dr. Naveen Kaushal thanked all the speakers and the participants for making the virtual meet success and hoped for a new beginning for relationship building  

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

Delegation of grain market association met with Mayor

Chandigarh, June 10:- A delegation of Grain Market Association, Chandigarh met with Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh today to discuss the grievances of traders.

For Detailed News-

The representatives of Association raised their demand to the Mayor for timely uplifting of collected garbage, regular sweeping of the roads and auction platrorm, removing encroachments of vendors on roads, maintaining sanitation at the Market.

They further demanded that the roads needs to be repaired immediately before the onset of monsoons and re carpeting of roads to be undertaken at the earliest. They also requested to get the faulty street lights repaired to avoid untoward incidents.

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण (पीएमडीए) के गठन की घोषणा पंचकूला के विकास की दृष्टि से एक ऐतिहासिक कदम- ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 10 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण (पीएमडीए) के गठन की घोषणा पंचकूला के विकास की दृष्टि से एक ऐतिहासिक कदम है और यह पंचकूला को राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी नई पहचान दिलाने में सहायक सिद्ध होगा।


श्री गुप्ता आज सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस मंे पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न जिलों में 1100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करने पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया।


उन्होंने कहा कि पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण (पीएमडीए) के गठन की घोषणा एक दिन में ही नहीं हुई है बल्कि इस पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं तीन महीने से गंभीरता से कार्य कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वायदा किया था कि पंचकूला को मैट्रोपोलिटन सिटी घोषित करवायेंगे और पीएमडीए की घोषणा के बाद हमने यह वायदा पूरा किया है।


श्री गुप्ता ने कहा कि पीएमडीए के गठन के उपरांत अब पंचकूला में मैडिसिटी, फिल्मसिटी, एजुसिटी जैसी परियोजनाओं के स्थापित होने का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि बहुत सी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कंपनियां मैट्रापोलिटन सिटीज में अपनी यूनिट स्थापित करने की इच्छुक रहती है। यहीं कारण है कि बहुत सी आईटी कंपनिज ने गुरुग्राम और फरीदाबाद में अपने यूनिट व कार्यालय स्थापित किये है। उन्होंने कहा कि ट्राईसिटी का हिस्सा होने के नाते पंचकूला को चंडीगढ़ का फायदा भी मिलेगा।


श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सपना रहा है कि पंचकूला चंडीगढ़ और मौहाली से भी आगे निकले। इसके लिये मुख्यमंत्री ने अनेक घोषणायें भी की है। एफएआर को बढ़ाया है और ईडी/आईडी को 1/8 तक कम किया है। साथ ही रिहायशी इलाकों के लिये भी अनेक रियायते दी है। इसके अलावा पंचकूला के उद्योग विकास के लिये भी अनेक घोषणायें की है।


उन्होंने कहा कि मोरनी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के उद्देश्य से यहां पैरागलाईडिंग, ट्रेकिंग तथा दूसरे एडवेंचर्स स्पोर्टस शुरू करने की घोषणा की गई है। इसके अलावा थापली को भी पीपीपी मोड में विकसित किया जायेगा और पंचकूला में फिल्म सिटी, एजुसिटी व मैडिसिटी स्थापित करने की योजना तैयार कर ली गई है।


श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन में पंचकूला के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पिछले सात साल के कार्यकाल में लगभग छह हजार करोड़ से अधिक से विकास के कार्य जिला में करवायें गये है और ये सभी कार्य जमीनी स्तर पर भी दिखाई दें रहे है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि उन्हें अफसोस है कि विपक्ष के कुछ लोगों को पंचकूला का विकास रास नहीं आ रहा और वह केवल पंचकूला के लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि दूसरों की निंदा करने की बजाय, वह बताये की अपने कार्याकाल में उन्होंने पंचकूला के विकास के लिये क्या किया? उन्होंने साफ किया कि वह विकास के मामले में खुली बहस करने के लिये भी तैयार है।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह, महापौर कुलभूषण गोयल व एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी भी उपस्थित थे।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज पंचकूलावासियों को दी नई विकास परियोजनाओं की सौगात

For Detailed News-

– चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला पंचकूला के लिये 155.15 करोड़ से अधिक राशि की चार विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास।
-विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने दिल खोलकर किया मुख्यमंत्री का धन्यवाद।
-एक दिन पहले ही दी है पंचकूला को महानगरीय विकास प्राधिकरण (पीएमडीए) की सौगात- गुप्ता

पंचकूला, 10 जून- जिलावासियों को विकास की नई सौगात देते हुये आज हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा निवास, चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला पंचकूला के लिये 155.15 करोड़ से अधिक राशि की चार विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इसमें 5.18 करोड़ रुपये की एक परियोजना का उद्घाटन किया व 149.97 करोड़ रुपये की 3 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।


श्री मनोहर लाल ने आज विभिन्न जिलों के लिये 1100 करोड़ रुपये से अधिक राशि की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।


जिला पंचकूला को विकास की सौगात-


मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 5.18 करोड़ से अधिक राशि से सेक्टर-2 में नवनिर्मित कल्याण भवन का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने 93.97 करोड़ रुपये की लागत से नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला के परिसर में बनने वाले मातृ एवं बाल स्वास्थ्य ब्लाॅक और सर्विस ब्लाॅक, 7.03 करोड़ रुपये की लागत से नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला के परिसर में बनने वाले मलेरिया कार्यालय की इमारत और 48.97 करोड़ रुपये की लागत से मौली चैक-रायपुररानी- भूरेवाला सड़क का चैड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्यों का शिलान्यास किया।

https://propertyliquid.com


मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की ओर से हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में इन परियोजनाओं का विधिवत शिलान्यास व उद्घाटन किया। इस अवसर पर हरियाणा अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम के चेयरमैन श्री पवन कुमार खरखोदा, महापौर कुलभूषण गोयल, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की महानिदेशक श्रीमती रेणू एस फुलिया व उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।


विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने श्री मनोहर लाल का पंचकूलावासियों को विकास की नई परियोजनायें समर्पित करने पर धन्यवाद व आभार प्रकट करते हुये कहा कि आज का दिन पंचकूला के लिये विकास की दृष्टि से बहुत अहम है। उन्होंने कहा कि एक दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री ने इसी सभागार में पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण (पीएमडीए) के गठन की घोषणा की थी, जिससे पंचकूला में एजुसिटी, मैडिसिटी, फिल्मसिटी बनने का रास्ता प्रशस्त हुआ है।  इसके अलावा उन्होंने पंचकूला जिला के विकास के लिये अनेक अन्य घोषणायें भी की थी, जिसमें पर्यटन की दृष्टि से मोरनी में एडवेंचर्स स्पोर्ट की शुरूआत व सड़कों का सुदृढ़ीकरण भी शामिल है।


श्री गुप्ता ने कहा कि यह पंचकूला के लिये सौभाग्य की बात है कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा आज सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में 200 अतिरिक्त बैड की क्षमता वाले मातृ एवं बाल स्वास्थ्य ब्लाॅक का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि अब इस ब्लाॅक की क्षमता बढ़कर 500 बैड की हो जायेगी। उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य सुविधाओं की दृष्टि से पंचकूला के लिये एक प्रमुख उपलब्धि है क्योंकि संभवत पंचकूला प्रदेश का ऐसा पहला जिला है जहां 500 बैड क्षमता वाला मातृ एवं बाल स्वास्थ्य ब्लाॅक होगा।


श्री गुप्ता ने बताया कि मातृ एवं बाल स्वास्थ्य ब्लाॅक का निर्माण लगभग 94 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा और यह कार्य 2 साल के अंदर पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य ब्लाॅक 11 मंजिली होगा जोकि पंचकूला के साथ-साथ ट्राईसिटी की सबसे ऊंची बिल्डिंग होगी। उन्होंने कहा कि इसमें 3 बेसमेंट व 8 फ्लोर होंगो। इसके अलावा यहां 4 मंजिल के सर्विस ब्लाॅक का निर्माण भी किया जायेगा।


 श्री गुप्ता ने कहा कि इसके अलावा तीन और विकास परियोजनाओं का आज उद्घाटन व लोकार्पण किया गया है, जिसमें सेक्टर-2 में नवनिर्मित कल्याण भवन का उद्घाटन तथा नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला के परिसर में बनने वाले मलेरिया कार्यालय की इमारत और मौली चैक-रायपुररानी- भूरेवाला सड़क का चैड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण शामिल है। श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि इन कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाये और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का हमेशा से ही यह प्रयास रहा है कि जनता को एक पारदर्शी व भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन उपलब्ध हो। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि हम सब मिलजुल कर इसमें अपना सहयोग दें।


कोरोना का जिक्र करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रयासों के फलस्वरूप व जनता के सहयोग से कोरोना के मामलों में काफी कमी आई हैं। बावजूद इसके हमें कोरोना को हल्के में नहीं लेना है और केंद्र व राज्य सरकार द्वारा समय समय पर जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जब भी घर से निकले मास्क का प्रयोग करें तथा दो गज की दूरी बना कर रखें।


इससे पूर्व अपने स्वागतीय भाषण में उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने कार्यक्रम के मुख्यातिथि विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता तथा अन्य अतिथियों का स्वागत किया और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा जिला पंचकूला को दी गई विकास की नई परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम ऋचा राठी, सिविल सर्जन जसजीत कौर, बीजेपी के जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, पार्षद व उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक, पार्षद जय कौशिक, वरिष्ठ कार्यकर्ता श्यामलाल बंसल व बीजेपी मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

PU Resumes full day Working wef 10th June

Chandigarh June 9, 2021

Panjab University, Chandigarh, after reviewing the status of COVID-19 cases in the campus and on the basis of recommendations of the Committee, constituted for this purpose, the Competent Authority  has resumed the office timings of the University  from 9.00 a.m. to 5.00 p.m. with full strength wef 10th June,2021.

For Detailed News-

The competent authority has approved following measures to contain the spread of ongoing Corona pandemic, to be observed by all the offices of the Panjab University: –  

1. The Office timings of the University shall be resumed to normal working hours, i.e. from 9.00 a.m. to 5.00 p.m. with full strength.  However, depending upon the staffing pattern and laydown of the office space, etc. if the Head of the Office/Department is of the view that staggering of timings/attendance is required to ensure proper compliance of COVID – 19 protocols, then he/she may stagger the timings and attendance of staff by issuing proper office orders giving appropriate justification for the same, subject to the condition that the normal day to day work as well as time bound assignments relating to the offices may not get affected.   

2. There shall not be any public dealing up to 25.06.2021 except with the prior appointment of the concerned HOD that too for urgent issues only. 

3. The Office staff shall avoid community lunch and any kind of get together to ensure proper physical distancing.   

4. All staff must ensure appropriate COVID-19 compliant behavior, i.e., proper wearing of masks (covering both mouth and nose), proper physical distance, regular handwashing/sanitization, etc. 

5. The entry and exit points shall be properly regulated to avoid any crowding.  

6. The lifts shall work with the capacity of only two passengers and one operator. 

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा कि जिला में कोरोना के मामलों में काॅफी कमी आई है और कोविड की दूसरी वेव लगभग समाप्ति की ओर है।

For Detailed News-

पंचकूला, 9 जून- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा कि जिला में कोरोना के मामलों में काॅफी कमी आई है और कोविड की दूसरी वेव लगभग समाप्ति की ओर है। उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि फिर भी वे सतर्क रहे और किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही ना बरते। इसके साथ साथ वे सामाजिक दूरी का पालन कर मास्क और सेनिटाईजर का प्रयोग अवश्य करें।


उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना से प्रभावी ढंग से निपटने के लिये कोविड टीकाकरण के साथ साथ आईसीएमआर, भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा समय समय पर जारी की गई हिदयतों व दिशा निर्देशों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित की जा रही है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि इसी के मद्देनजर लघु सचिवालय के प्रथम मंजिल पर कोविड-19 के रोगियों की सहायता के लिये एक नियंत्रण कक्ष कार्य कर रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य जिला में कोरोना से संक्रमित रोगियों को समय पर दवाइयां, बिस्तर उपलब्ध करवाना और उनको अस्पताल में दाखिल करवाना है। उन्होंने कहा कि जिला का कोई भी नागरिक इस नियंत्रण कक्ष में हैल्प लाईन नंबर 0172-2590000 और 0172-2930222 पर काॅल करके मदद प्राप्त कर सकता हैं। यह हैल्प लाईन जिलावासियों की सेवा में 24×7 काम कर रही है।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उपायुक्त ने हरियाणा सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत पेंशन प्राप्त करने वाले जिला के सभी लाभपात्रों से आग्रह किया है कि वह शीघ्रातिशीघ्र अपना परिवार पहचान पत्र बनवायें

For Detailed News-

पंचकूला, 9 जून- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने हरियाणा सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत पेंशन प्राप्त करने वाले जिला के सभी लाभपात्रों से आग्रह किया है कि वह शीघ्रातिशीघ्र अपना परिवार पहचान पत्र बनवायें ताकि उन्हें पेंशन प्राप्त करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करने पड़ें।


उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पेंशन प्राप्त करने वाले सभी लाभपात्रों के लिये परिवार पहचान पत्र आवश्यक कर दिया गया है। लाभपात्र पेंशन के लिये तभी आवेदन कर सकता है जब उसका परिवार पहचान पत्र बना होगा। इसलिये सभी लाभपात्र पेंशन का आवेदन करने से पहले अपने क्षेत्र के नजदीकी सीएससी सेंटर व अटल सेवा केंद्र में जाकर परिवार पहचान पत्र बनवाये।


उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जन कल्याण के लिये विभिन्न योजनायें चलाई जा रही है, जिनमें वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा/निराश्रित महिलाओं को वित्तीय सहायता, दिव्यांग पेंशन, लाडली सुरक्षा भत्ता, बोना भत्ता, मंदबुद्धि बच्चों को वित्तीय सहायता इत्यादि शामिल है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि जो लाभपात्र उपरोक्त पेंशन योजनाओं का लाभ ले रहे है वह सभी लाभपात्र शीघ्रातिशीघ्र अपने क्षेत्र के नजदीकी सीएससी सेंटर व अटल सेवा केंद्र में जाकर परिवार पहचान पत्र बनवाये और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाये।