*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

First meeting of Interdisciplinary Task Force Held

Chandigarh June 15, 2021

For Detailed News-

The first meeting of the newly constituted Interdisciplinary Task Force was held today under the Chairmanship of Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh. While addressing, PU VC strongly expressed that the thrust areas in the interest of PU be listed out with the interest of society, global perspective and government priority in mind. He informed that he will be integrating all the lab facilities available in PU and urged all to focus on industry oriented research, patents and citations. He further added that the task force  has been constituted  mainly to enhance the global image of PU and to increase outputs for research/teaching for enhancing PU rankings. 

 He urged for enhanced interdepartmental communication to fill the gaps for the research going on in various labs of PU. The need of the hour is to collaborate and work out modalities where Centre for Industry Institute Partnership Programme (CIIPP),Management and Industrial links come to the help of departments.

During discussions, it was also felt that the industry be involved in the Board of Studies and Board of Controls for making of the syllabi and teaching to prioritize the research areas which will enable students to be industry ready.

It was strongly felt that more and more scientists should be encouraged for patenting their research work. For this, PU VC informed that a nodal officer has been appointed for encouraging the writing for getting the patents. For this, hiring a professional patent agent  was also suggested apart from exploring options of  Govt agencies who give free services for filing the patents.

There was a suggestion that under the Corporate Social Responsibility programme, the industry be tapped for funding the research projects. For this, CIIPP and Management can help the departments.

https://propertyliquid.com

PU VC urged for more and more collaborations with the industry for the visibility of PU. It was  to have interdisciplinary research on environment, health,disaster management, public health and public policy. The industrial feedback will be taken for good research work . There was also a suggestion to have a Science & Technology hub on PU website with thrust areas mentioned therein under which, the links for the faculty to be provided for better coordination.

Prof. Prince Sharma, Microbiology coordinated the meeting. Those present included Dr. Hemant Batra,  Principal, Dental College, Dr. Rupinder Kaur, Chief Medical Officer, Prof. Indu Pal Kaur, Chair, University Institute of Pharmaceutical Sciences, Dr. DK Rahi, Chair, Microbiology, Prof. Navneet Agnihotri, Chair, Biochemistry, Dr. Kashmir Singh, Chair, Biotechnology, Dr. Rohit Sharma, Chair, Microbial Biotechnology, Prof. Rajinder Kaur, Director, University Institute of Legal Studies, Prof. Neena Capalash, Biotechnology, Dr. Kewal Krishan, Anthropology, Prof. Ganga Ram, CIL, Dr Monika Munjial, Chair, Social Work, Prof. Manu Sharma, UIET, CIIPP, Dr. Y P Verma, University Institute of Engineering and Technology (UIET), Prof. Harish Kumar, UIET, Prof Sarabjeet,UIET and Ms. Renuka B. Salwan, Director, Public Relations

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा सरकार ने हर वर्ष की तरह इस साल भी राज्य के अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभाशाली खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिये नकद पुरस्कार देने का निर्णय लिया है।

For Detailed News-

पंचकूला, 15 जून- हरियाणा सरकार ने हर वर्ष की तरह इस साल भी राज्य के अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभाशाली खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिये नकद पुरस्कार देने का निर्णय लिया है। हरियाणा राज्य के सभी जिलों द्वारा इस संदर्भ में आवेदन आमंत्रित किये गये हैं । ये आवेदन खिलाड़ियों को 25 जुलाई 2021 तक कार्य दिवस वाले दिन जमा करवाने होंगे।

https://propertyliquid.com


इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला खेल अधिकारी राजेंद्र पाल गुप्ता ने बताया कि हर जिले का खिलाड़ी संबंधित जिले में ही आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि पंचकूला में आवेदन के लिये वो खिलाड़ी ही पात्र होंगे, जिनके पास रिहायशी प्रमाण पत्र जिला पंचकूला का हो। ये खिलाड़ी अपने आवेदन का नमूना विभाग की वेबसाईट www.haryana.sports.gov.in     से डाउनलोड कर सकते है। अंतिम तिथि के बाद किसी भी खिलाड़ी के आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

मनसा देवी काम्पलैक्स सेक्टर-1 से राजीव व इंदिरा काॅलोनी पंचकूला तक नाले परिसर के सौंदर्यकरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया शिलान्यास- गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 15 जून- शहर को स्वच्छ और हरा भरा बनाने की दिशा में एक ओर कदम बढ़ाते हुये हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज मनसा देवी काम्पलैक्स सेक्टर-1 से राजीव व इंदिरा काॅलोनी पंचकूला तक नाले परिसर के सौंदर्यकरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का शिलान्यास किया।
सौंदर्यकरण का यह कार्य हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा। यह कार्य अगले 6 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सौंदर्यकरण की दृष्टि से नाले के साथ साथ 100 बैंच, 651 अशोका व नीम के पेड़, 648 पलमेरिया और आम के पेड़ तथा 2598 शरबस लगाये जायेंगे। इसके अलावा 3.25 एकड़ पर ग्रासी लाॅन बनाया जायेगा।


इस अवसर पर संबोधित करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि यह विशेषकर एमडीसी सेक्टर-1 और 4 के नागरिकों की बहुत पुरानी मांग थी। उन्होंने कहा कि यहां से गुजरने वाले प्राकृतिक नाले की वजह से लोगों को गंदगी व घासफूस खड़े होने के कारण कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि इस समस्या का समाधान करते हुये हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से एमडीसी सेक्टर-1 पंचकूला से राजीव व इंदिरा काॅलोनी पंचकूला तक के 4 किलोमीटर स्ट्रेच के सौंदर्यकरण के लिये अशोका और नीम के पेड़ और अन्य पौधे इस नाले के बर्म के उपर और फुटपाथ के आस पास लगाये जायेंगे। यह कार्य आगामी 6 महीने में पूरा किया जायेगा।


श्री गुप्ता ने कहा कि हमने अपने विधानसभा तथा नगर निगम दोनों के घोषणा पत्र मे वायदा किया था कि सेक्टर-2 व 4 की तरफ व सेक्टर-1 से राजीव व इंदिरा काॅलोनी तक दोनों नालों का सौंदर्यकरण किया जायेगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इसके अलावा शहर में लोगों की सुविधा के लिये फूड स्ट्रीट या नाईट फूड स्ट्रीट शुरू करने के लिये उपयुक्त स्थान पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि वे चाहते है कि यहां अच्छे वेंडर आये और पंचकूला एक पिकनिक स्पाॅट के रूप में विकसित हो।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा पंचकूला को मैट्रापोलिटन सिटी बनाने की घोषणा शहर के लिये वरदान सिद्ध होने जा रही है। उन्होंने कहा कि बहुत से नामी निजी विश्वविद्यालयों  ने यहां स्थापित होने वाली एजुकेशन सिटी में अपना संस्थान खोलने में रूचि दिखाई है। इसके अलावा दो बड़े अस्पताल भी यहां स्थापित होंगे, जिससे शहरवासियों को और अधिक बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध होगी। फिल्म सिटी का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि पंचकूला हिमाचल की तलहटी में बसा हैं और यह फिल्म इंडस्ट्री के लिये बेस कैंप का काम करेगा।


श्री गुप्ता ने कहा कि वे मोरनी को टूरिस्ट हब बनाना चाहते है। इस दिशा में आगामी 20 जून को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मोरनी में ट्रेकिंग, पैरागलाईडिंग व हाॅटबैलून का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि पंचकूला के विकास के लिये अनेक कदम उठाये जा रहे है और उन्हें विश्वास है कि आने वाले दो तीन सालों में पंचकूला की एक नई तस्वीर उभर कर सामने आयेगी और पंचकूला राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतर्राष्टीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनायेंगा।


इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, एचएसवीपी के प्रशासक धमेंद्र सिंह, अधीक्षक अभियंता संजीव चैपड़ा, चीफ इंजीनियर योगेश मोहन मेहता, कार्यकारी अभियंता एन के पायल, कार्यकारी अभियंता निधि भारद्वाज, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, जिला महासचिव परमजीत कौर, माता मनसा देवी मंडलाध्यक्ष युवराज कौशिक, प्रमोद वत्स, जिला सचिव सुरेंद्र मनचंदा, युवा महामंत्री अमरेंद्र व अछरसिंह, युवा मोर्चा सचिव बिंद्र गुर्जर, सेक्टर-4 के पार्षद सुरेश वर्मा व भाजपा के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Webinar on Gender Manthan at Social Work, PU

Chandigarh June 15, 2021

Centre for Social Work and Department of Ancient Indian History Culture & Archaeology, Panjab University organized a webinar under the Series titled “Gender Manthan” today.

For Detailed News-

The idea behind Gender Manthan is  to sensitize students about Gender related issues. The distinguished speaker of the webinar was Professor Chander Shekhar from the International Institute for Population Sciences, Mumbai, under the Ministry of Health and Family welfare, Government of India.

Professor Chander Shekhar spoke on “ Declining Fertility Desire and Changing Sex Preference for Children in Punjab: Demographic and Gender Role Implications”.

The welcome address was delivered by Professor Paru Bal Sidhu, Chairperson, Department of Ancient Indian History Culture & Archaeology, Panjab University.

https://propertyliquid.com

The webinar was attended by 100 participants including students and faculty from University of Mumbai & Guwahati.

The vote of thanks was given by Professor Monica Munjial, Chairperson.

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

अतिरक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि कल 15 जून को सेक्टर-3 स्थित ताउ देवी लाल खेल परिसर के बहुउद्देशीय सभागार में प्रातः 8 से सायं 4 बजे तक वैक्सीनेशन आॅन व्हील के तीसरे चरण का आयोजन किया जायेगा।

For Detailed News-

पंचकूला, 14 जून- अतिरक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि कल 15 जून को सेक्टर-3 स्थित ताउ देवी लाल खेल परिसर के बहुउद्देशीय सभागार में प्रातः 8 से सायं 4 बजे तक वैक्सीनेशन आॅन व्हील के तीसरे चरण का आयोजन किया जायेगा।


उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिला का 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी नागरिक कोविड-19 का टीका लगवाने से वंचित न रहे, इसके लिये जिले में व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा व टीकाकरण के सुगम संचालन के लिये विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई है। कालका के एसडीएम राकेश संधु को इस अभियान के लिये प्रभारी नियुक्त किया गया है तथा परियोजना अधिकारी सुनील जाखड इनको सहयोग करेंगे।


इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग से डाॅक्टर विकास व डाॅक्टर अनुज वैक्सीनेशन  लगवाने आ रहे लोगों की वैरीफिकेशन करेंगे। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) रमेश गुलिया को टीकाकरण के लिये आ रहे वाहनों के नियंत्रण व पार्किंग की व्यवस्था करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है।


लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अधीक्षक अमित मलिक को एसएचओ ट्रैफिक के साथ तालमेल कर उचित बेरिकेटिंग सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी दी गई है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि जिला रेडक्राॅस सोसायटी की सचिव सविता मलिक को भी जिम्मेवारी दी है कि वे रेडक्राॅस का पर्याप्त स्टाफ वैक्सीनेशन के लिये उपलब्ध करवाये। इसके अलावा प्रशिक्षणाधीन तहसीलदार आदित्य व निखिल कार्यालय के दिनेश व गगन के साथ टीकाकरण अभियान के सफल आयोजन के लिये नोडल अधिकारी को सहयोग करेंगे। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी विनय वत्स टीकाकरण के आयोजन स्थल पर माईंक व्यवस्था सुनिश्चित करवायंगे और मैडिकल टीम का टीकाकरण में सूचनाओं के आदान प्रदान में सहयोग करेंगे।


अतिरक्त उपायुक्त ने कहा कि टीका लगवाने के लिये आने वाले व्यक्तियों को टीकाकरण के लिये किये गये प्री-रजिस्ट्रेशन नंबर तथा आईडी प्रूफ लाना होगा ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।
अतिरक्त उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि कोविड महामारी से लड़ने में सर्तकता व टीकाकरण ही उपाय है इसलिये लोगों को अपना सहयोग देना चाहिये और जहां तक संभव हो घर से बाहर तभी निकले जब अति आवश्यक हो।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में 22 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित लिफ्ट का उद्घाटन।

– भवन में लिफ्ट की मांग लंबे समय से चली आ रही थी जो आज पूरी हुई – गुप्ता
-इस लिफ्ट के निर्माण से विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों को होगी सुविधा- कटारिया

For Detailed News-

पंचकूला, 14 जून- हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने अग्रवाल भवन सेक्टर-16 को तोफ्हा देते हुये आज भवन में 22 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित लिफ्ट का विधिवत उद्घाटन किया। इस लिफ्ट के लगने से भवन में आने वाले लोगों को विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों को काफी सुविधा होगी। इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय जलशक्ति एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रतनलाल कटारिया भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने किया था 11 लाख रुपये का योगदान
उल्लेखनीय है कि श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अग्रवाल भवन सेक्टर-16 के नवीनीकरण के लिये अग्रवाल सभा को अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशि दी थी। इस लिफ्ट का निर्माण स्वर्गीय लाला बिरखा राम जिंदल की स्मृति में किया गया है।


इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि इस भवन में लिफ्ट की मांग लंबे समय से चली आ रही थी जो आज पूरी हुई है। उन्होंने इस लिफ्ट के निर्माण के लिये स्वर्गीय लाला बिरखा राम जिंदल के पुत्र व अग्रवाल सभा के संयोजक श्री अमित जिंदल को बधाई दी।


श्री गुप्ता ने कहा कि आज के समय में लिफ्ट एक सुखसाधन नहीं बल्कि एक आवश्यकता बन गई है। उन्होंने कहा कि अगर आज हम किसी बहुमंजली भवन का अधिकतम प्रयोग करना चाहते है तो बुजुर्गों व माताओं व बहनों के लिये लिफ्ट की काफी आवश्यकता पड़ती है। उन्होंने कहा कि इस लिफ्ट के निर्माण से भविष्य में भवन के और अधिक विस्तार में सुविधा होगी और इस दिशा में आने वाली बाधायें दूर होगी।

https://propertyliquid.com


अग्रवाल भवन पर प्रकाश डालते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि पिछले 30-35 वर्षों से सभी धर्मों व वर्गों के लोग यहां अनेक सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करते आ रहे है। इसमें अग्रवाल सभा की ओर से गरीब परिवारों को अनेक प्रकार की रियायतेें भी दी जाती है। इसके अलावा अग्रवाल समाज, समाज सेवा में भी बढ़चढ़कर अपना योगदान देता रहा है। कोविड काल के दौरान भी सभी अग्रवाल बंधुओं ने सरकार व प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना की रोकथाम के लिये अनेक प्रयास किये है।


पीएमडीए के गठन से मिलेगी पंचकूला के विकास को और गति

पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण (पीएमडीए) के गठन पर जिलावासियों को बधाई देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला मैट्रोपोलिटन सिटी बनने जा रहा है। पीएमडीए के बनने से पंचकूला के विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कंपनी का एक मानदंड होता है कि उनका कार्यालय मैट्रोपोलिटन सिटीज में हो। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पंचकूला के विकास के लिये करोड़ो रुपयों की परियोजनायें घोषित की है जोकि शहर के विकास के लिये मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि मोरनी को टूरिस्ट हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। पर्यटक पंचकूला से होते हुये मोरनी जायेंगे, जिससे पंचकूला का और विकास होगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सरकार के प्रयासों व जनता के सहयोग से पंचकूला विकास के नये आयाम स्थापित करेगा।
कटारिया ने अग्रवाल सभा को एमपी लैड फंड से दिये 11 लाख रुपये


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये केंद्रीय जलशक्ति एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रतनलाल कटारिया ने अग्रवाल सभा को बधाई दी और कहा कि अग्रवाल भवन में दो मंजिले है और भविष्य में और मंजिल बनाने की भी योजना हैं। मुख्य रूप से वरिष्ठ नागरिकों को इसका बहुत अधिक लाभ मिलेगा। इस दृष्टि से यह लिफ्ट लाभदायक रहेगी। इस अवसर पर उन्होंने अग्रवाल सभा को अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि यह भवन समाज के सभी वर्गों को अपनी सेवायें दे रहा हैं, जिससे लोगों को सहुलियत मिल रही है। उन्होंने समाज सेवा की दिशा में किये जा रहे कार्यों के लिये अग्रवाल सभा को बधाई व शुभकामनायें दी और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी सभा इसी तरह बढ़चढ़कर समाज सेवा के कार्य करती रहेगी।


उन्होंने कहा कि सौभाग्य की बात है कि पंचकूला मैट्रापोलिटन सिटी बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से जनप्रतिनिधियों को जनता की सेवा करने की प्ररेणा और होंसला मिलता है।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल ने कहा कि अग्रवाल भवन में लिफ्ट के निर्माण के लिये लंबे समय से मांग की जा रही थी जो आज पूरी हुई है। उन्होंने अग्रवाल सभा से आग्रह किया कि भवन के बेसमेंट के साथ साथ 22 कमरों के नवीनीकरण का जो कार्य किया जाना है उसे शीघ्र पूरा करवायें ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके।


इस अवसर पर अग्रवाल सभा के संयोजक अमित जिंदल, सहसंयोजक मोती लाल जिंदल व सीबी गोयल, सभा के सदस्य ब्रिज लाल गर्ग, कुसुम कुमार गुप्ता, कैलाश मित्तल, सतीश जिंदल, भारत बंसल, बलदेव, तेजपाल गुप्ता, अशोक जिंदल सहित सभा के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

अम्बाला में मुस्लिम समाज मे कोविड वैक्सीन के प्रति जागरूकता देख कटारिया ने जताई प्रसन्नता

For Detailed News-

पंचकूला जून 13: आज केंद्रीय जल शक्ति एवं समाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने अंबाला (शहर) घल रोड मदरसे में कोविड वैक्सीनेशन कैंप में शिरकत की, मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध जनों के आग्रह पर अम्बाला विधायक असीम गोयल जी की इस पहल की केंद्रीय मंत्री ने सराहना की तथा ओर भी मदरसा केंद्रों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने के लिये प्रोत्साहित किया, उन्होंने आह्वान किया कि जिन लोगो को वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है वो सरकार द्वारा तय समय सीमा में दूसरी डोज़ जरूर लगवाए।

कटारिया ने अम्बाला प्रशासन के अधिकारियों को भो इस पहल के लिये बधाई दी वैक्सीन के प्रति कुछ लोगो द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों दूर करने का प्रयास उन्होंने किया है।

कटारिया ने बताया प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार 18 वर्ष से ऊपर सभी नागरिकों को मुफ्त वैक्सीनेशन का कार्य 21 जून से प्रारंभ हो जाएगा, अब तक भारत में 25 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज़ लग चुकी है, केंद्र ने 44 करोड़ वैक्सीन डोज़ का नया आर्डर अभी दिया है।


कटारिया ने कहा उनके मंत्रालय ने वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगों को उनके घर के पास ही वैक्सीन लगे इस संबंध में सभी राज्य सरकारों को एडवाइजरी जारी की है, हरियाणा सरकार ने इस पर पहल करते हुए दिव्यांगों को घर से वैक्सीन सेन्टर तक सुविधा की घोषणा की है जो बहुत सराहनीय है।

https://propertyliquid.com


इस अवसर उनके साथ अम्बाला शहर विधायक असीम गोयल, गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया की डायरेक्टर बंतो कटारिया, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, मौलाना जावेद नदवी प्रिंसिपल, संदीप सचदेवा भी साथ रहे।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

UIPS organized a popular talk on “COVID-19 Prevention and Control”

Chandigarh June 13, 2021

For Detailed News-

University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS), Panjab University, Chandigarh  organized a popular talk under UIPS Expert Talk Series on “COVID-19 Prevention and Control” .

The event was spearheaded by Professor Indu Pal Kaur, Chairperson, UIPS and Professor Poonam Piplani, Convener, Lecture Organising Team of UIPS.

The Chief Guest of the occasion Dr Gurinder Bir Singh, Director Health Services (DHS) Punjab shared his views on the down trending graph of the 2nd wave and the number of lives lost, but he appreciated the strength shown by everyone during these tough times and urged people to keep following COVID protocols to prevent the third and consecutive waves.

Professor Mini P Singh,Department of Virology, PGIMER gave an explicit overview of COVID 19, covering key points like, when and how to mask; proper ways of wearing masks; prone exercise; home care for people with suspected and confirmed infections, busting myths about vaccination. She said that masks with exhalable valves are not good whereas cloth plus surgical masks provide 85% protection. She also covered public dealing during pandemic and protocols to be followed when entering house.

 Professor Mini P Singh is the part of the rapid response team of the UT administration and coronavirus committee of the PGIMER, Chandigarh. 

 Professor Pankaj Malhotra, Professor In-charge of Clinical Haematology, Department of Internal Medicine PGIMER

elaborated disease course of COVID 19, high risk factors and pre-emptive strategies to be followed during infection. He reiterated to strictly prohibit use of steroids, blood tests and CT scans in case of mild illness and educated about LONG COVID (when symptoms remain more than 4 weeks), post COVID complications, coronosomnia and mucormycosis. 

https://propertyliquid.com

The talk was followed by an extensive Q&A session and was concluded successfully with a vote of thanks by the Chairperson Professor Indu Pal Kaur and Professor Poonam Piplani. Around 200 participants joined the webinar which included students, researchers, UIPS faculty and distinguished guests

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

E-YUVA centre at Panjab University Gets Rs. 2.36 crore

Chandigarh June 12, 2021

For Detailed News-

An amount of Rs. 2.36 crore has been sanctioned for three years with Dr. Rohit Sharma, Microbial Biotechnology, Panjab University Chandigarh ,designated as the Project Investigator for Empowering Youth for Undertaking Value Added Innovative Translational Research (E-YUVA) scheme.

This aims to inculcate and promote research and society oriented entrepreneurial innovation among young students and researchers. Under this scheme the E-YUVA Centres (EYCs) provides pre-incubation to innovators along with financial support. The pre-incubation (UIC) has been upgraded to E-YUVA centre.

This centre will provide pre-incubation/incubation, financial and mentoring support to innovators and inculcate entrepreneurial culture. 

Incubation centre EYC has been in alliance with the vision of the  Vice Chancellor, Prof. Raj Kumar. He has been focusing on the importance of entrepreneurial set up that is going to shape a new India and that we will have to move ahead, taking young and the old together in this initiative. His vison is to integrate and consolidate different verticals of science under an umbrella of research and innovation. He emphasizes on the importance of innovation and entrepreneurship in the ever-dynamic global scenario.

Dr. Rohit Sharma considers this as a key step in empowering and nurturing young entrepreneurs in multidisciplinary areas of work in the northern region of the country. This centre will not only focus on the Entrepreneurs from the University and R &D institutions but also bring on board teams of Innovators from colleges or other graduation institutions. He successfully led the pre-incubation and incubation that was established in the year 2016 with generous funding support received from BIRAC. The pre-incubation has which now has been upgraded to E-YUVA Centre. 

https://propertyliquid.com

Since its inception, the pre-incubation and incubation, has been successful in having more than a score of Innovators on board as resident startups and/or entrepreneurs. It has multiple other success stories with respect to patents, awards and honors, funding, publications, a number of Proof of Concept (POCs), prototypes, products and large number of Innovators transforming to successful start ups, tie ups with industry and multiple follow up funding. EYC-PU, Chandigarh will keep up the good work and strive toward creation and hosting many more successful entrepreneurial ventures. 

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिला का 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी नागरिक कोविड-19 का टीका लगवाने से वंचित न रहे, इसके लिये जिले में व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।

For Detailed News-

पंचकूला, 12 जून- पंचकूला उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिला का 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी नागरिक कोविड-19 का टीका लगवाने से वंचित न रहे, इसके लिये जिले में व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।


उपायुक्त ने कहा कि इस कड़ी में 15 जून को सेक्टर-3 स्थित ताउ देवी लाल खेल परिसर के बहुउद्देशीय सभागार में प्रातः 8 से सायं 4 बजे तक वैक्सीनेशन आॅन व्हील के तीसरे चरण का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा व टीकाकरण के सुगम संचालन के लिये विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई है। उन्होंने बताया कि कालका के एसडीएम राकेश संधु को इस अभियान के लिये प्रभारी नियुक्त किया गया है तथा परियोजना अधिकारी सुनील जाखड इनको सहयोग करेंगे।


इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग से डाॅक्टर विकास व डाॅक्टर अनुज वैक्सीनेशन  लगवाने आ रहे लोगों की वैरीफिकेशन करेंगे। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) रमेश गुलिया को टीकाकरण के लिये आ रहे वाहनों के नियंत्रण व पार्किंग की व्यवस्था करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है।


लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अधीक्षक अमित मलिक को एसएचओ ट्रैफिक के साथ तालमेल कर उचित बेरिकेटिंग सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी दी गई है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि जिला रेडक्राॅस सोसायटी की सचिव सविता मलिक को भी जिम्मेवारी दी है कि वे रेडक्राॅस का पर्याप्त स्टाफ वैक्सीनेशन के लिये उपलब्ध करवाये। इसके अलावा प्रशिक्षणाधीन तहसीलदार आदित्य व निखिल कार्यालय के दिनेश व गगन के साथ टीकाकरण अभियान के सफल आयोजन के लिये नोडल अधिकारी को सहयोग करेंगे। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी विनय वत्स टीकाकरण के आयोजन स्थल पर माईंक व्यवस्था सुनिश्चित करवायंगे और मैडिकल टीम का टीकाकरण में सूचनाओं के आदान प्रदान में सहयोग करेंगे।


उपायुक्त ने कहा कि टीका लगवाने के लिये आने वाले व्यक्तियों को टीकाकरण के लिये किये गये प्री-रजिस्ट्रेशन नंबर तथा आईडी प्रूफ लाना होगा ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि कोविड महामारी से लड़ने में सर्तकता व टीकाकरण ही उपाय है इसलिये लोगों को अपना सहयोग देना चाहिये और जहां तक संभव हो घर से बाहर तभी निकले जब अति आवश्यक हो।